रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। एकता के प्रतिक पटेल जी को स्मरण करते हुए शपथ एवं विशाल रन फॉर यूनिटी के साथ रैली आयोजित की गई। प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि पटेल साहब ने 500 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल का दृढ़ संकल्प और नेतृत्व अद्वितीय था आज भी देश के लिए प्रेरणादायक है। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस विद्यार्थियों ने युवा प्रेरणा स्रोत सरदार पटेल को स्मरण करते हुए शानदार रंगोली बनाए ,पोस्टर बनाकर देश के प्रति उनके योगदान को युवाओं तक पहुंचाए द्यभारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी ,अधिवक्ता ,विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा ना हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो और यही उपलब्धि पटेल साहब की लोकप्रियता की आधारशिला बनी। आज का आयोजन युवाओं में उनके साहस ,दूरदर्शिता और निर्णय निर्माण, क्षमता को युवा शक्ति और प्रेरणा बनाने में सहयोग प्रदान करेगी द्य ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करने में देश के प्रति देशभक्ति का भाव जागृत करने में सहायता मिलेगी रैली में गगनचुंबी नारों के साथ देश के दूरदर्शिता रहे पटेल साहब को स्मरण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्रों को शपथ दिलवाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभागअध्यक्ष प्रीति इंदौर कर एवं बीएड के शिक्षक राधेलाल देवांगन और श्रीवास्तव मैडम की उपस्थिति रही।
Adv