बड़ी खबर
क्षेत्रीय तनाव के बीच Pakistan, अफगानिस्तान चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे
18-May-2025

क्षेत्रीय तनाव के बीच Pakistan, अफगानिस्तान चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार सोमवार को चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मिलने बीजिंग जाएंगे । एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भी 20 मई को चीन पहुंचेंगे। एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि इशाक डार चीनी प्रधानमंत्री के साथ वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा, बीजिंग में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की एक त्रिपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है ।  
मंत्रियों के बीच मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आपसी व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। ये कूटनीतिक प्रयास 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ने के बाद किए गए हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। जवाब में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया। जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी कथित तौर पर मारे गए।
आतंकी ढाँचे पर भारत के अभियान के बाद, पाकिस्तान ने मौजूदा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों का प्रयास किया। जवाब में, भारत ने समन्वित हमले किए, रडार सिस्टम, संचार केंद्रों को निष्क्रिय कर दिया और 11 पाकिस्तानी एयरबेसों को भारी नुकसान पहुँचाया।10 मई को दोनों पक्ष शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हो गये। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में एक दुर्लभ सार्वजनिक स्वीकारोक्ति में स्वीकार किया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें सुबह करीब 2:30 बजे हमलों के बारे में सूचित किया।


Read More

राजनीति


  • पप्पू यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे

    06-Jun-2024

    पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीतने वाले पप्पू यादव ने आज एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और अगर एनडीए गठबंधन की सरकार बनती भी है तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे। ये बयान पप्पू यादव ने गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में स्वागत समारोह में कही। साथ ही माफिया बने डॉक्टरों को चेतावनी भी दे डाली।

     
    पप्पू यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार अगर बनती भी है तो नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। और इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी। और कहा कि  नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा गांधीवादी विचारधारा पर चले हैं। अंबेडकरवादी हैं, ये हमेशा सेक्युलर रहे हैं।  सामाजिक न्याय की बात करते हैं। नीतीश कुमार पर देश को तब गर्व होगा जब वो आज देश के लिए खड़े होंगे। चंद्रबाबू नायडू से भी मुझे उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
     
    मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो भी माफिया टाइप या दलाल डॉक्टर हैं। वह अभी से सुधर जाएं नहीं तो उनके क्लीनिक में ताला लगवा दूंगा। मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं, वह भी कानून के दायरे में रहकर काम करें। मैं हर दिन मिलता हूं, मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं। तीन डॉक्टर मेरे परिवार और रिश्तेदार हैं, मेरे परिवार से जुडे हैं। ऐसे डॉक्टर जो खुद को माफिया कहते हैं और राजनीति करते है मैं ऐसे डॉक्टर से कभी वोट नहीं मांगूंगा।
     
    पप्पू यादव ने कहा, हम एक सजग जनप्रतिनिधि के रूप में आए हैं। बेटा के साथ सेवक भी हैं।  न्याय के लिए आए हैं, हर परिवार को न्याय देना मेरा काम है।  ऐसे नर्सिंग होम जो सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है, गलत तरीके से आम जनता को फंसाकर भर्ती कराता है मैं उसके खिलाफ हूं। मैंने कह दिया बाउंसर मत रखिए, सदर अस्पताल में कह दिया कि पेशेंट के अटेंडेंट को पिटवाते हैं यह मत करिए, सुधार लाइए।
     
    आपको बता दें पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने लड़ा था। और 23 हजार से ज्यादा वोटों से जीता है। आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुमार को मात दी। महागठबंधन के सीट बंटवारे में ये सीट आरजेडी के पास चली गई थी।
  • ईवे बिल की अनिवार्यता सरकार का तानाशाही कदम – उमेश पटेल

    30-May-2024

    रायपुर 30 मई 2024। पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल ने ईवे बिल की छूट को समाप्त करने को भाजपा सरकार की तानाशाही बताया है। उन्होंने कहा कि 24 मई को नया सर्कुलर जारी हुआ है, जिसमें ई वे बिल को अनिवार्य कर दिया गया है और इससे इंस्पेक्टर राज चालू हो जायेगा। सर्कुलर में स्पष्ट है कि कनसाईमेंट को जांच करने का अधिकार हो जायेगा और पहले बार्डर पर चेंकिंग होती थी। अब कनसाईमेंट में चेंकिंग शुरू हो जायेगी तो इससे इंस्पेक्टर राज वापस होगा और सभी व्यापारी इससे प्रताड़ित होंगे। दूसरी बात यह है कि जो छोटे व्यापारी है जो गल्ला दुकान वाले, जो साड़ी का दुकान चलाते है, गांव में कोई जूते का दुकान चलाता है उनके लिये बड़ी समस्या होगी।  उनको हर बार ईवे बिल जनरेट करने की अनिर्वायता है। अगर ई वे बिल जनरेट नहीं करते है तो पेनाल्टी भी बहुत ज्यादा होता है। जो ये सर्कुलर है लंबे समय में छत्तीसगढ़ व्यापार को बहुत नुकसान करेगा। जिस तरह से लोगो का रिवेन्यू बढ़ रहा है और सरकार से मांग करता हूं कि सर्कुलर को जल्द से जल्द वापस ले। यह आदेश छत्तीसगढ़ के लिये बहुत नुकसान दायक है।

    पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार 2018 में इस सर्कुलर को लायी गयी थी कुछ 15 सामान है उसको छोड़कर ताकि ई वे बिल की आवश्यकता नहीं है। अगर ई वे बिल लेना पड़ेगा तो लोगो को मैन पावर बढ़ाना पड़ेगा, कास्ट बढ़ाना पड़ेगा और जो हितग्राही है जो सामान खरीदने वाला है उसके जेब में असर पड़ेगा और बिजनेस में बहुत इम्पेक्ट पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की इकोनामी भी कहीं न कहीं डाउन होगी। सरकार व्यापारियों से बात करें और व्यापारियों की जो समस्या है उसको हल करें और सार्थक चर्चा के बाद जारी करें।
    पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार जब से बनी है सरकार आम आदमी के साथ व्यापार और उद्योग के खिलाफ निर्णय ले रही है कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।
  • साय के मंत्रियों की गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग फिजूल की कवायद – कांग्रेस

    30-May-2024

    भाजपा सरकार के मंत्री कहीं भी प्रशिक्षण ले ले कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग नहीं छोड़ सकते

    5 महीने में साय सरकार की सुशासन की पोल खुल गई मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग देना पड़ रहा
     
    रायपुर 30 मई 2024। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग पर तंज कसते हुए कहा कि साय के मंत्रियों की गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग फिजूल की कवायद है। 5 महीने में ही साय सरकार की सुशासन की पोल खुल गई। भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं के आम जनता के साथ दुर्व्यवहार जग जाहिर हो गया है, गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेने यह कहीं भी जाएं लेकिन भाजपा में मिले कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करने की प्रशिक्षण को छोड़ नहीं सकते हैं। भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं को तो सबसे पहले भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की अपनी आदत को छोड़ना होगा और आम जनता के मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना होगा। उनकी बुनियादी जरूरत को पूरा करना होगा और झूठ बोलना छोड़ना होगा, तभी गुड गवर्नेंस की सोच पूरा होगी।
     
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों में गरीब असहाय मजबूर जनता की सेवा करना नहीं है। चंद्र पूंजीपतियों के आगे पीछे पूरी इनकी सरकार चलती है। 15 साल के रमन भाजपा सरकार के दौरान भी प्रदेश की जनता प्रशासनिक अराजकता, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी से हताश और परेशान रही है। हर विभाग में वसूली होता था, गरीबों के लिए योजनाएं बनती थी और उसका लाभ कुछ लोगों को मिलता था। भाजपा की कथनी और करनी में यही अंतर रहता है।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पूरे प्रदेश में जनता खुशहाल थी, समय पर सरकारी दफ्तरों में जनता की समस्याओं का निराकरण होता था, किसानों को उनकी उपज का सही कीमत मिलता था, युवाओं को रोजगार मिलता था, हर वर्ग के लिए सरकार योजना बनाकर काम की थी। 5 महीने में उसे गुड गवर्नेंस को भाजपा की सरकार ने पूरी तरीका से निरस्त नाबूत कर दिया और 5 महीने में ही भाजपा सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर होने लगे हैं।

वीडियो

लाइफस्टाइल

  • दिवाली पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
    02-Nov-2023

    दिवाली पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

    ज्योतिष न्यूज़ : सनातन धर्म में दिवाली को सबसे अधिक महत्वपूर्ण बताया गया है। जो पूरे पांच दिनों तक चलता है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और समापन भाई दूज पर होता है। दिवाली को रोशनी और दीपकों का त्योहार माना जाता है इस दिन को लोग बड़ी ही भव्यता के साथ मनाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है।

     
     
    इस दिन लक्ष्मी गणेश की विशेष पूजा का विधान होता है। मान्यता है कि दिवाली की रात माता लक्ष्मी धरती पर आती है और अपने भक्तों के घरों में वास करती है जिससे घर में सुख शांति समृद्ध और सकारात्मकता आती है। इस साल दिवाली का पावन पर्व 12 नवंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा। दिवाली के दिन पूजा पाठ के साथ साथ अगर कुछ विशेष उपायों को भी किया जाए तो लक्ष्मी कृपा बरसती है जिससे व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि दिवाली की रात आप किन उपायों को आजमा सकते हैं।
     
    दिवाली की रात करें ये उपाय—
    दिवाली का दिन माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है ऐसे में हर कोई देवी को प्रसन्न करने की कोशिश में लगा रहता है ऐसे में अगर आप भी माता लक्ष्मी की अपार कृपा चाहते हैं तो ऐसे में दिवाली की रात माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करें साथ ही देवी मां के चरणों में कमल के पुष्प अर्पित करें
     
    ऐसा करने से माता शीघ्र प्रसन्न हो जाती है और भक्तों पर धन वर्षा करती है इसके अलावा धन लाभ की इच्छा रखने वाले लोग दिवाली की रात पूजन में माता को केसर युक्त खीर का भोग लगाएंं ऐसा करने से देवी मां की कृपा बरसती है जिससे धन संकट दूर हो जाता है और अड़चनों से भी मुक्ति मिलती है।
    सैलून, होटल और पार्क में हो रहा है वायरस से बचाव
    27-Jun-2020

    सैलून, होटल और पार्क में हो रहा है वायरस से बचाव

                नई दिल्ली : देश-दुनिया में लॉकडाउन खत्म हो चुका है और ज्यादातर चीजें खुलने लगी हैं, लेकिन नए नियमों के साथ। खासकर उन जगहों पर ज्यादा सावधानी बरती जा रही है, जहां लोगों के एकत्रित होने की ज्यादा संभावना होती है, जैसे, सैलून, होटल और पार्क आदि। आइए जानते हैं कि इन जगहों पर वायरस से बचने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही हमारे और दूसरे मुल्कों में इन जगहों पर संक्रमण रोकने के लिए क्या-क्या विशेष नियम बनाए गए हैं। देश-विदेश के इन नियमों को जानकर और समझकर आप खुद को कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से सुरक्षित रख पाएंगे। 

                ब्रिटेन में चार जुलाई से होटल, हॉस्टल, थीम पार्क, सैलून, पब आदि खुल रहे हैं। यहां पर सैलून को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। जैसे सैलून को अपने क्लाइंट के नाम और कांटैक्ट डिटेल का डाटा जुटाना पड़ेगा और कम के कम 21 दिन तक उन्हें सुरक्षित रखना पड़ेगा। कस्टर के सैलून में आते ही हैंड सैनेटाइजर से उनका हाथ सैनेटाइज कराना होगा। दुकान में ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टैंसिंग के नियम का पालन कराना होगा। हेयर ड्रेसर का चेहरा फेस कवर से ढंका होना चाहिए। वहीं कस्टमर को पूरी सेवा के दौरान डिस्पोजेबल गाउन पहनना होगा। वहीं ऐसे प्रोसिजनर जिसमें चेहरे आमने-सामने आते हैं, जैसे आईलेस बनवाना से बचने की सलाह दी गई है। वहीं हमारे देश के कई राज्यों में भी सैलून खुल गए हैं। इन सैलून के लिए कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जैसे-
                -सैलून की दुकान पर आने वाले ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
                -दुकानदारों को हाथों में ग्लब्स और मुंह पर मास्क लगाना होगा।
                -साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
                -सिर्फ 2 सीट पर ही कटिंग की इजाजत है।
                -कटिंग में यूज एंड थ्रो टॉवल का इस्तेमाल करना होगा।
                -एक कटिंग के बाद सभी समानों को सैनिटाइज करना होगा |
    होटल
                ब्रिटेन में बने नियमों के मुताबिक, कस्टमर को कॉरिडोर और लिफ्ट में मास्क पहनना होगा। रूम सर्विस को कमरे के दरवाजे पर ही छोड़ना होगा। अगर बाथरूम कॉमन है तो कस्टमर के शॉवर टाइम को रिजर्व किया जाएगा। चेक-इन और चेक-आउट के वक्त फिजिक्ल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा।
                भारतीय नियमों के मुताबिक, होटल में एक रूम ऐसा होना चाहिए, जहां कोरोना मरीज को आइसोलेट किया जा सके, ताकि एकाएक कोई मरीज मिल जाए तो उसका बचाव किया जा सके। साथ ही तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने को कहा गया है।
    रेस्टोरेंट
                ब्रिटेन के नए नियमों के मुताबिक, सैलून की तरह रेस्टोरेंट को भी ग्राहकों का डाटा 21 दिन तक रखना होगा। रेस्टोरेंट को कोई लाइव परफार्मेंस ड्रामा, कॉमेडी, डांस और म्यूजिक नहीं होगा। म्यूजिक नहीं चलेगा, ताकि किसी को बातचीत के लिए जोर-जोर से चिल्लाना न पड़े (नए शोध के मुताबिक, बातचीत के दौरान भी प्रति मिनट 1000 ड्रॉपलेट निकलती हैं)। अगर संभव हो तो रेस्टोरेंट में ज्यादा टेबल बाहर रखी जाएं। यह तय होना चाहिए कि रेस्टोंरेंट में अधिकतम कितने लोग एक साथ आ सकते हैं, ताकि फिजिकल डिस्टैंसिंग के नियमों का आसानी से पालन हो सके। रेस्टोरेंट में हैंड सैनेटाइजर और फिजिकल डिस्टैंसिंग के लिए मार्किंग होनी चाहिए। भुगतान कांटैक्ट लेस होना चाहिए। हमारे देश में भी बार और रेस्टोरेंट के लिए कई गाइडलाइंस जारी की गई है, जैसे ग्लास को गर्म पानी से धोने को कहा गया है। वहीं, एस्केलेटर्स पर एक सीढ़ी छोड़कर ही लोगों को चलने की सलाह दी गई है।
                वहीं एलिवेटर के बटन, रेलिंग, वाशरूम, सर्विस एरिया और दरवाजे के हैंडल को सैनेटाइज करने को कहा गया है। साथ ही एसी का तापमान 24 से 3 डिग्री के बीच रखने पर ह्यूमिडिटी लेवल सामान्य रहेगा। वहीं बारिश होने पर रेस्टोरेंट के भीतर न जाने की सलाह दी गई है। कुर्सी, टेबल और काउंटर सैनेटाइज होने चाहिए।
    पार्क और थीम पार्क
                कस्टमर को हैंड सैनेटाइजर मिलना चाहिए। कोशिश की जानी चाहिए कि कोई जोर-जोर से न बोले। एक गार्ड सिर्फ फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए होना चाहिए। पार्क में वन-वे सिस्टम होना चाहिए। सभी कस्टमर्स का रिकार्ड 21 दिन तक रखना चाहिए। 
satta
Top