जगदलपुर, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हो रहे राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण करवाएं। साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से करवाने की पहल की जाए। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार की शाम समय-सीमा की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में ली। बैठक में कलेक्टर ने पालक-शिक्षक मेगा बैठक की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन का मॉनीटरिंग, छात्रों की उपस्थिति, टीचर की उपस्थिति, छुट्टी हेतु ऑनलाईन आवेदन, स्कूल के मरम्मत की स्थिति, शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों की स्थिति का भी आगामी पालक-शिक्षक की बैठक में शामिल होने वाले जिला स्तरीय अधिकारी जांच करेंगे। उन्होंने जिला स्तर के अन्य अधिकारियों को भी स्कूल निरीक्षण के दायित्व देने के निर्देश दिए।
जगदलपुर, भारतीय सैन्य अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 का कम्प्यूटर जनित परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। कम्प्यूटर जनित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का कौशल परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला रायगढ़ में संभावित है।
जगदलपुर, बस्तर संभाग के अंतर्गत सड़कों में आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए तैयार कार्ययोजना के अनुसार गौशाला एवं कांजी हाऊस में रखे जाने के साथ ही समुचित कार्यवाही सम्बन्धित विभागों के द्वारा समन्वित रूप से सुनिश्चित किया जाए। वहीं ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण हेतु डीजे लगे वाहनों की जप्ती सहित राजसात की कार्यवाही किया जाए। उक्त निर्देश कमिश्नर बस्तर श्री डोमनसिंह ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के कार्यान्वयन प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
जगदलपुर। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम कैंप में तैनात 15वीं बटालियन के डी कंपनी में तैनात आरक्षक ने गुरुवार सुबह करीब तीन बजे के लगभग एक्स कैलिबर हथियार को जबड़े में लगाकर गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौर्चे पर पहुंचे। घायल पड़े आरक्षक को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। लेकिन मौसम खराब होने के कारण चौपर जा न सका और जवान की हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जवान के जबड़े में टांका लगाने के बाद स्टेबल करने के लिए वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
जगदलपुर। रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक ट्रेलर का केबिन शार्ट सर्किट के चलते जल गया। आग निकलता देख ड्राइवर अपने सामानों को लेकर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच वाहन को बुझाने में जुट गई, जहाँ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि ट्रेलर का ड्राइवर केबिन जो कि गुजरात पासिंग था, ओडिशा की ओर से रायपुर जाने के लिए निकला हुआ था, जैसे ही वाहन आसना से पहले पहुंची कि अचानक गाड़ी से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेलर के सिर को सडक़ किनारे खड़ा करते हुए अपना सामान निकाल कर सडक़ पर आ गया। जिसके बाद वाहन पूरी तरह से जल रहा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस से लेकर सडक़ पर जा रहे लोगों का जाम लग गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इस जलते हुए ट्रेलर का वीडियो भी बनाने लगे। यातायात पुलिस सडक़ के दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को रोकने में जुट गई। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से गाड़ी को जला दिया था। ज्ञात हो कि करीब दो सप्ताह पहले एलआईसी कालोनी के पास चलती हुई एक थार वाहन भी शॉर्ट सर्किट के चलते जल गई थी, जहां पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे भी बुझाने में सफलता हासिल की थी।
जगदलपुर। जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में दोहरे हत्याकांड में अब तक पुलिस ने 12 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वहीं इस हत्या में ग्रामीणों ने बड़े भाई को तीर भी मारा था, जिसका छोटे भाई ने वीडियो भी बनाया था गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले में छोटे को भी मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की अलग- अलग टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 11 जून को ग्राम इरिकपाल में जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 12 व्यक्ति आपस में मिलकर योजना बनाकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ 11 जून को मामला दर्ज कर लिया गया था। चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागड़े, मोतीलाल गागड़े,पंकज गागड़े , धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागडे।
कुशवाहा ट्रेवल्स संचालक की सामने आई अमानवीयता
जगदलपुर। जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही. यह घटना जगदलपुर से लगे गांव इरिकपाल की है. मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि जान से मारने की स्थिति आ गई. टंगिया और फरसा से खेत में दौड़ा-दौड़ा कर दो सगे भाई चंद्रशेखर और योगेश कश्यप को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में 15 से 20 लोग शामिल थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सरकारी क्वार्टर में मिला पुराना फोन, पोस्टर भी जब्त
जगदलपुर। शहर के दलपत सागर वार्ड संस्कार स्कूल के बाजू गली में बीती रात आवारा कुत्तों के झुंड ने सड़क पर खेल रहे एक मासूम को अपना शिकार बनाया। मासूम की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाया। बच्चे को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को परिजन घर ले गए। बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर के अलग-अलग मोहल्लों में काफी संख्या में आवारा कुत्तों का झुंड देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मोहल्ले में आने-जाने के दौरान कुत्तों के द्वारा उन्हें दौड़ाने के साथ ही हमला भी करते हैं।
अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, कई गांवों में बिजली गुल
जगदलपुर। शहर के मेन रोड में स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई. आग की लपटे इतनी तेज थी की आस पास की दुकानें में आग के चपेट में आने लगी. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जगदलपुर। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम है विरोध करना। वहीं झीरम जांच मामले पर कहा कि कांग्रेसी जेब में सबूत लेकर घूमते थे। लेकिन अपने कार्यकाल में कभी इन सबूतों को पेश नहीं किया। मुठभेड़ से नक्सलवाद का समाधान नहीं निकलेगा। शांति वार्ता के जरिए सरकार समाधान तलाशेगी। फेक एनकाउंटर का आरोप लगाकर विपक्ष सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहे हैं। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का पुराना रिकॉर्ड था। पूर्व में भी नक्सलियों ने माना था उनके साथी मारे गए थे। दरअसल, 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था। इस मामले में कांग्रेस जांच दल के नेताओं ने बीजापुर के गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी में पीडिया के पीड़ितों से मुलाकात की थी और पूरे मामले की जांच की मांग की है।
बस्तर। जिले में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से नगरनार गया हुआ था । वहीं तेज गर्मी से राहत पाने के लिए वह दोपहर में नहाने के लिए तालाब में उतर गया था। जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। अब SDRF की टीम ने युवक का शव निकाल लिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम बलराम बघेल (35) है, जो जगदलपुर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड का निवासी था। यह किसी काम के सिलसिले से शनिवार को नगरनार गांव गया हुआ था। तेज धूप और गर्मी की वजह से हलाकान हो गया था। वहीं दोपहर में नहाने के लिए गांव के ही तालाब चला गया था। इसने अपने कपड़े और चप्पल तालाब के बाहर रखे थे। वहीं गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से इसकी मौत हो गई। शाम के समय इलाके के ही कुछ ग्रामीण तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। जिन्होंने युवक के कपड़े और चप्पल देखे। उन्हें आशंका हुई कि कोई व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा है और वह डूब गया है। संदेह के आधार पर ही ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने SDRF की टीम को बुलाया। इसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आज SDRF की टीम ने शव को ढूंढ निकाला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। वे छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है।
बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में सरिया के पास ग्राम पोरथ में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक मेला आयोजित किया गया है। बीएमओ बरमकेला डॉ अवधेश पाणीग्राही से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेला में शामिल होने के लिए पिकअप गाड़ी में महाराजपुर के लोग जा रहे थे।
अंबिकापुर। नौ दिन पूर्व अम्बिकापुर पुलिस लाईन से चोरी हुई बाईक की रिपोर्ट आरक्षक द्वारा गुरुवार को थाने में करने पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी व एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव अपनी होंडा यूनीकार्न बाईक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9818 को 16 नवम्बर के सुबह 10 से 17 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक अम्बिकापुर पुलिस लाईन के ब्लॉक नं. 7 के पार्किंग मे खड़ा करके चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग वाहन पर ड्यूटी करता रहा। मतदान समाप्ति के बाद ड्यूटी समाप्त होने पर जब आरक्षक अपनी बाईक लेने के लिए पुलिस लाईन पहुंचा तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। कुछ दिनों तक अपने स्तर पर पतासाजी करने के उपरांत भी जब उसकी बाईक नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।
जगदलपुर। नगरनार जिले की पुलिस ने 12.300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के चारों ओर घेराबंदी की गई और आरोपी आदर्श ठाकुर, उसके पिता प्रशांत सिंह ठाकुर, निवासी मध्य प्रदेश और एक 16 वर्षीय अपचारी लड़के के कब्जे में रुपये थे। 12.300 किलो मादक पदार्थ, गांजा और एक मोबाइल फोन।
जगदलपुर। महारानी अस्पताल में 3 वर्ष से एनेस्थीसिया विभाग में सेवा दे रहे डॉक्टर की गुरुवार सुबह अपने ही फ्लैट में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा महारानी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है।
जगदलपुर। धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई एक अल्टो गाड़ी दिखाई दी, कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के नाम जगन्नाथ राजू और एस चंदमौली है।
बस्तर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में रेलवे और सडक़ क्षेत्र की कई परियोजनाओं के साथ-साथ बस्तर जिले के नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक के एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का समर्पण शामिल है। उन्होंने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी झंडी दिखाई।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में लग्जरी गाड़ी से तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, इनके पास से बस्तर पुलिस ने 98 किलो गांजा समेत 9 लाख 81 हजार रुपये जप्त किया है। तस्करी करने वाले सभी आरोपी सुकमा से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच पुलिस को देख जंगल की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। यह पूरा मामला बस्तर जिले की दरभा थाने का है।
जगदलपुर। जगदलपुर से ओडिशा के लिए निकली यात्री बस का टायर बोरीगुमा के पास फट गया, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस जलकर खाक हो गई। इस घटना में सबसे खास बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री भाग कर सुरक्षित हो गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि गुरुवार की सुबह गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी, बस में 45 यात्री सवार थे। सुबह करीब 8 बजे के लगभग बोरिगुमा के पास चलती बस का टायर फटने से आग लग गई। घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर सहित बस में सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकाल कर जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मी तत्काल पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाई। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन मंडल में पांच हाथियों का समूह एक बार फिर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. पांच हाथियों का यह दल मरवाही के दानीकुंडी गांव में पहुंचा है. जहां इन हाथियों ने किसानों खड़ी फसलों को रौंद डाला है. वहीं जंगल के अंदर गांव के मकानों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर आम लोगों को हाथी से दूर रहने की हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रात के समय जंगल की तरफ ना जाने की बात ग्रामीणों को बताई जा रही है। बता दें कि, हाथियों के द्वारा पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में फसलों और जान माल का काफी नुकसान किया जा चुका है। भोजन की तलाश में अक्सर हाथियों का समूह इंसानी आबादी के बेहद करीब पहुंच जा रहा है, जो कि बेहद चिंतनीय है. मरवाही वन मंडल में हाथी मूवमेंट काफी तेजी के साथ बढ़ा है. हाथियों का ये दल फिलहाल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी के जंगलों में बना हुआ है. वहीं कुम्हारी के किसान भीमसेन के घर में हाथी ने किया तोडफ़ोड़ कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गरीब किसान की खड़ी फसल को यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हुए दिख रहे हैं. वन विभाग लगातार इन हाथियों के ऊपर नजर तो बनाए रखा हुआ है, लेकिन किसी नुकसान को रोकने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है. फिलहाल मरवाही वन मंडल में बीते 4 दिनों से सीमावर्ती जिला अनूपपुर से पहुंचे. यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान कर रहे हैं. हाथियों को रोकने का कोई विशेष योजना जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है।
Adv