बड़ी खबर

Bastar

  • तालाब में मौत, नहाते वक्त डूबा युवक

    28-Apr-2024

    बस्तर। जिले में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से नगरनार गया हुआ था । वहीं तेज गर्मी से राहत पाने के लिए वह दोपहर में नहाने के लिए तालाब में उतर गया था। जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। अब SDRF की टीम ने युवक का शव निकाल लिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम बलराम बघेल (35) है, जो जगदलपुर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड का निवासी था। यह किसी काम के सिलसिले से शनिवार को नगरनार गांव गया हुआ था। तेज धूप और गर्मी की वजह से हलाकान हो गया था। वहीं दोपहर में नहाने के लिए गांव के ही तालाब चला गया था। इसने अपने कपड़े और चप्पल तालाब के बाहर रखे थे। वहीं गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से इसकी मौत हो गई। शाम के समय इलाके के ही कुछ ग्रामीण तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। जिन्होंने युवक के कपड़े और चप्पल देखे। उन्हें आशंका हुई कि कोई व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा है और वह डूब गया है। संदेह के आधार पर ही ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने SDRF की टीम को बुलाया। इसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आज SDRF की टीम ने शव को ढूंढ निकाला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

  • मोदी गरीब का बेटा है, लाठी से सिर फोड़ने की धमकी से डरने वाला नहीं

    08-Apr-2024

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। वे छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है।

    यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। . मैंने 3 करोड़ बहने को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है। 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा।
    मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है। यहां के पूरे परिवार को विकसित बनाना है। छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। परिवार से मेरा राम-राम कहना।
  • आमाबाल सभा मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

    08-Apr-2024

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।

    बता दें कि इससे पहले आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की नई सरकार के गठन के समय छत्तीसगढ़ आए थे। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी आखिरी सभा 13 नवंबर 2023 को महासमुंद में हुई थी। मोदी इससे पहले 3 अक्टूबर को जगदलपुर और 2 नवंबर को कांकेर में भी चुनावी रैली कर चुके थे।
  • पिकअप पलटा, मेला जा रहे 13 लोग हुए घायल

    15-Jan-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में सरिया के पास ग्राम पोरथ में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक मेला आयोजित किया गया है। बीएमओ बरमकेला डॉ अवधेश पाणीग्राही से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेला में शामिल होने के लिए पिकअप गाड़ी में महाराजपुर के लोग जा रहे थे।

    रानीडीह के पास पिकअप पलट गया। 13 लोग चोटिल हुए, जिसमें से 3 का सरिया में और 6 का बरमकेला के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती किया गया और 3 को रायगढ़ रिफर किया गया। सभी खतरे से बाहर है।

     

  • सिपाही की बाइक चोरी, केस दर्ज

    26-Nov-2023

    अंबिकापुर। नौ दिन पूर्व अम्बिकापुर पुलिस लाईन से चोरी हुई बाईक की रिपोर्ट आरक्षक द्वारा गुरुवार को थाने में करने पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी व एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव अपनी होंडा यूनीकार्न बाईक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9818 को 16 नवम्बर के सुबह 10 से 17 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक अम्बिकापुर पुलिस लाईन के ब्लॉक नं. 7 के पार्किंग मे खड़ा करके चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग वाहन पर ड्यूटी करता रहा। मतदान समाप्ति के बाद ड्यूटी समाप्त होने पर जब आरक्षक अपनी बाईक लेने के लिए पुलिस लाईन पहुंचा तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। कुछ दिनों तक अपने स्तर पर पतासाजी करने के उपरांत भी जब उसकी बाईक नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।

  • 12 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

    05-Nov-2023

    जगदलपुर। नगरनार जिले की पुलिस ने 12.300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के चारों ओर घेराबंदी की गई और आरोपी आदर्श ठाकुर, उसके पिता प्रशांत सिंह ठाकुर, निवासी मध्य प्रदेश और एक 16 वर्षीय अपचारी लड़के के कब्जे में रुपये थे। 12.300 किलो मादक पदार्थ, गांजा और एक मोबाइल फोन।

     
     
    आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा अपराध के अंतर्गत घटित हुआ। पाए जाने के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और निवारक हिरासत में ट्रिब्यूनल में भेज दिया गया। नाबालिग अपराधी को इस रविवार को जुडगाडो डी मेनोरेस के समक्ष पेश किया गया है।
  • डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

    02-Nov-2023

    जगदलपुर। महारानी अस्पताल में 3 वर्ष से एनेस्थीसिया विभाग में सेवा दे रहे डॉक्टर की गुरुवार सुबह अपने ही फ्लैट में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा महारानी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है।

     
    सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि मूलत: विशाखापत्तनम में रहने वाले डॉ. रवि चंद्रा ने करीब 3 वर्ष पहले महारानी अस्पताल में एनेस्थीसिया विभाग में अपनी सेवा देने शुरू किया था, जिसके बाद से लगातार सेवा दे रहे थे। गुरुवार की सुबह उनके धरमपुरा स्थित अविनाश रेसीडेंस में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आने से उनकी पत्नी उन्हें उपचार के लिए महारानी अस्पताल लेकर आई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही उनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है।
  • अल्टो गाड़ी से कैश बरामद, पुलिस को मिले 11 लाख 22 हजार रूपये

    13-Oct-2023

    जगदलपुर। धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई एक अल्टो गाड़ी दिखाई दी, कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के नाम जगन्नाथ राजू और एस चंदमौली है।

     
    जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में चेकिंग के दौरान एक कार से 11 लाख 22 हजार रूपये जप्त किये गए हैं। कैश के संबंध में पूछे जाने पर दोनों युवको ने गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया और कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए। इतनी बड़ी मात्रा में कैश को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।कहीं इनका इस्तेमाल आगामी चुनाव में तो नहीं किया जाना था। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।
     
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई एक अल्टो गाड़ी दिखाई दी, कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के नाम जगन्नाथ राजू और एस चंदमौली है। कार की तलाशी तलाशी के दौरान 11 लाख 22 हजार 50 रुपए को मिला। पैसों के संबंध में जब इनसे पूछताछ की गयी तो इन्होने कोई भी संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दिया और कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए जिस पर पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
     
    यह पहला वाकया नहीं है जब कार में इस तरह की नकदी बरामद की गयी है. कुछ दिनों पूर्व एक कार से करोड़ रुपयों की बरामदगी की गयी थी। राज्य में आचार संहिता लागु हो गयी है और चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं की इतना सारा कैश कहां और क्यों जा रहा था। कहीं इनका इस्तेमाल आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए नहीं किया जाना था। फीलहाल अब तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है।
  • तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा शुरू

    03-Oct-2023

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में रेलवे और सडक़ क्षेत्र की कई परियोजनाओं के साथ-साथ बस्तर जिले के नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक के एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का समर्पण शामिल है। उन्होंने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी झंडी दिखाई। 

    प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर राज्य, हर जिला और हर गांव विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने रेल, सडक़, हवाई अड्डे, बिजली परियोजनाओं, परिवहन, गरीबों के लिए घरों और शैक्षणिक और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों की परियोजनाओं में इस्पात के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने देश को इस्पात उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों में अनेक कदम उठाए हैं। श्री मोदी ने कहा, बस्तर में उत्पादित स्टील रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टील प्लांट बस्तर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 50,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
    कनेक्टिविटी पर केंद्र सरकार के फोकस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक गलियारे और आधुनिक राजमार्गों का जिक्र किया. उन्होंने यह भी बताया कि 2014 की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट लगभग 20 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद तारोकी को नई रेलवे लाइन का तोहफा मिल रहा है। एक नई डेमू ट्रेन ने तारोकी को देश के रेलवे मानचित्र पर जोड़ दिया है जिससे राजधानी रायपुर तक यात्रा करना आसान हो जाएगा। जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना से लॉजिस्टिक लागत कम होगी और यात्रा में आसानी होगी।
    प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ ने रेलवे ट्रैक के 100 फीसदी विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है. राज्य में वंदे भारत ट्रेन भी चल रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है। जिनमें से 7 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास पहले ही हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन के साथ, आज जगदलपुर स्टेशन को भी इस सूची में जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन शहर का मुख्य केंद्र बनेगा और यहां यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में, राज्य के 120 से अधिक स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है। प्रधान मंत्री ने बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी। नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट प्लांट के साथ-साथ सहायक और डाउनस्ट्रीम उद्योगों में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र पर स्थापित करेगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। पूरे देश में रेल बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, कार्यक्रम के दौरान कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया और राष्ट्र को समर्पित की गईं। प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ और तारोकी के बीच एक नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच एक रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी झंडी दिखाई। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। बेहतर रेल बुनियादी ढांचे और नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
  • लाखों का गांजा सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

    25-Aug-2023

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में लग्जरी गाड़ी से तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, इनके पास से बस्तर पुलिस ने 98 किलो गांजा समेत 9 लाख 81 हजार रुपये जप्त किया है। तस्करी करने वाले सभी आरोपी सुकमा से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच पुलिस को देख जंगल की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। यह पूरा मामला बस्तर जिले की दरभा थाने का है।

  • टायर फटने से बस में लगी आग, सवार थे 45 यात्री

    24-Aug-2023

    जगदलपुर। जगदलपुर से ओडिशा के लिए निकली यात्री बस का टायर बोरीगुमा के पास फट गया, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस जलकर खाक हो गई। इस घटना में सबसे खास बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री भाग कर सुरक्षित हो गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि गुरुवार की सुबह गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी, बस में 45 यात्री सवार थे। सुबह करीब 8 बजे के लगभग बोरिगुमा के पास चलती बस का टायर फटने से आग लग गई। घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर सहित बस में सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकाल कर जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मी तत्काल पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाई। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। 

  • हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    17-Aug-2023

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन मंडल में पांच हाथियों का समूह एक बार फिर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. पांच हाथियों का यह दल मरवाही के दानीकुंडी गांव में पहुंचा है. जहां इन हाथियों ने किसानों खड़ी फसलों को रौंद डाला है. वहीं जंगल के अंदर गांव के मकानों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर आम लोगों को हाथी से दूर रहने की हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रात के समय जंगल की तरफ ना जाने की बात ग्रामीणों को बताई जा रही है। बता दें कि, हाथियों के द्वारा पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में फसलों और जान माल का काफी नुकसान किया जा चुका है। भोजन की तलाश में अक्सर हाथियों का समूह इंसानी आबादी के बेहद करीब पहुंच जा रहा है, जो कि बेहद चिंतनीय है. मरवाही वन मंडल में हाथी मूवमेंट काफी तेजी के साथ बढ़ा है. हाथियों का ये दल फिलहाल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी के जंगलों में बना हुआ है. वहीं कुम्हारी के किसान भीमसेन के घर में हाथी ने किया तोडफ़ोड़ कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गरीब किसान की खड़ी फसल को यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हुए दिख रहे हैं. वन विभाग लगातार इन हाथियों के ऊपर नजर तो बनाए रखा हुआ है, लेकिन किसी नुकसान को रोकने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है. फिलहाल मरवाही वन मंडल में बीते 4 दिनों से सीमावर्ती जिला अनूपपुर से पहुंचे. यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान कर रहे हैं. हाथियों को रोकने का कोई विशेष योजना जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है।

  • आदिवासी दिवस रैली में शामिल होकर वापस लौट रही पिकअप बीच सडक़ पर पलटी, कई लोग घायल

    09-Aug-2023

    जगदलपुर। आदिवासी दिवस रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है. आदिवासी ग्रामीण कार्यक्रम के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर वापस अपने घर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया. यह हादसा परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। 

  • नाला पार करते समय बह गए मां और बेटे, दोनों की लाश बरामद

    30-Jul-2023

    बस्तर। बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिन में 3 मौतें भी हो गईं हैं। बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते समय मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है।

    उधर, बीजापुर जिले का धर्माराम गांव में करीब 3 से 4 फीट तक बारिश का पानी भर गया है। जहां बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई है। वहीं सडक़ें जलमग्न हो गईं हैं। लोग जान जोखिम में डालकर सडक़ें पार कर रहे हैं। दरअसल, बस्तर जिले के दरभा में मुनगा नाला उफान पर है। वहीं शनिवार को उसी इलाके की रहने वाली फूलों माड़वी (38) अपने बच्चे को लेकर नाला पार करने की कोशिश की। इसी बीच पानी के तेज बहाव के साथ मां-बेटा दोनों बह गए।
    बताया जा रहा है कि, उस समय वहां उनकी सास भी मौजूद थी। बहू और पोते को डूबते देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगी। मौके पर इलाके के कुछ और ग्रामीण भी पहुंचे। जिन्होंने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। लेकिन जब तक उनको बाहर निकाले, तब तक उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पखनार चौकी के जवान पहुंचे। जिन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। बताया जा रहा है कि, आज दोनों के शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  • शिविरों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधा: संभागायुक्त

    26-Jul-2023

    अम्बिकापुर। सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सम्भाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पूर्व तैयारियों के संबंध में जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों की स्थिति से निपटने लगातार जिलों में शिविर आयोजित किया जाए, मुख्य रूप से दूरस्थ पहुँचविहीन क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखें, ताकि ऐसे क्षेत्रों में लोगों तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में महामारी नियंत्रण व उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का भंडारण सुनिश्चित करें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत उपाय किया जा सके। जिले में इसके लिए जिला रोग निगरानी समिति का गठन किया जाए।

    इस दौरान शिखा ने कहा कि वर्षा ऋतु के समय पूरे संभाग में सर्पदंश के प्रकरणों में मृत्यु की घटनाएं होती हैं, इसके लिए सभी जिलों में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए। लोगों तक बचाव व उपचार के उपायों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सर्पदंश के मामले में लोगों को जागरूक करें, कि अंधविश्वास अथवा बैगा गुनिया से उपचार के चक्कर में ना पड़ें। सिकलसेल की जांच व उपचार की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सिकलसेल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करें, पीडि़त मरीजों की पहचान कर उपचार व समय-समय पर फॉलोअप लें। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने पर सरगुजा जिले की सराहना की और इस प्रगति को निरंतर बनाए रखने प्रोत्साहित किया। उन्होंने योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि शत प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित करें। जिलेवार समीक्षा के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जशपुर जिले की भी प्रशंसा की। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों से पहुंची स्वास्थ्य टीम को लोगों के हित में कार्य करने प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी व आईपीडी समयानुसार हो, चिकित्सकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करें, सभी अपना दायित्व समझें और आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • ईडीसी व एमडीवी के माध्यम से विकासखंडों में किया जा रहा मतदाता जागरूकता

    26-Jul-2023

    अम्बिकापुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें ईडीसी व एमडीवी के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ईडीसी का संचालन जिला मुख्यालय व समस्त अनुविभागीय कार्यालयों में मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से ईवीएम प्रदर्शन समस्त मतदान केन्द्रों, हाट बाजारों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है, इन प्रदर्शन केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग ई.व्ही.एम व वी.वी.पैट मशीन के कार्यपद्धति के अवलोकन के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इन केन्द्रों में जाकर नागरिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग में बटन दबाकर वोट डालने व वीवीपैट प्रयोग की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) गिरीश गुप्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत् विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विकासखण्ड बतौली व अम्बिकापुर में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी और सुपरवाइजर के निर्वाचन प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की ओर से दिया गया। साथ ही विकासखण्ड लखनपुर के शा.उ.मा.वि. (बालक) लखनपुर में छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को जागरूक करने में हायर सेकेण्डरी स्कूल के भावी मतदाता भी संकल्प लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

  • हाईटेंशन तार खेत में गिरी, किसान और मवेशियों की मौत

    26-Jul-2023

    अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा में किसान धान रोपाई करने के लिए खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरे 11000 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से मवेशी सहित किसान की मौके पर मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने तत्कालीन सहायता राशि प्रदान किया. बता दें कि सरगुजा जिले में विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है. मगर विद्युत विभाग की लापरवाही सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा में देखने को मिला, जहां धान रोपाई के लिए खेत की जुताई कर रहे किसान मंजू खलखो और उसके मवेशी पर खेत के ऊपर से गुजरे 11000 केवी का तार गिर गया, इससे किसान और मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सडक़ पर चक्का जाम कर दिया. वहीं आनन-फानन में सीतापुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तत्कालीन सहायता राशि के तौर पर 25,000 रुपए पीडि़त परिवार को दिया गया. साथ ही मुवावजे की राशि 15 दिनों के अंदर में देने की बात कही गई है. मृतक के परिवार में चार बेटियों के अलावा पत्नी है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। 

  • मंत्री के सामने खोल दी अफसरों की पोल, बुजुर्ग की बात सुनकर हैरान हुए टीएस सिंहदेव

    26-Jul-2023

    अंबिकापुर। अधिकारी सुनते नहीं, आपके प्रतिनिधि को कोई समस्या बताए तो कहते हैं, कि बाबा को बताइए अब आप लोग ही नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा बाबा..? सरकारी सिस्टम की असलियत सरकारी अफसरों और सरकार के सामने जाहिर करने का ये वीडियो तब का है जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे हुए थे।

    उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें जन चौपाल में हाथों में लोटा लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति की इतनी खरी-खोटी सुननी पड़ेगी। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में लोटा लिए सरकारी तंत्र के फैलियर होने की बात कहते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा वार्डों में किए गए जा रहे कार्यों की पोल खोल कर रख दी। इधर उपमुख्यमंत्री बुजुर्ग व्यक्ति को आश्वासन देते हुए नजर आए तो वहीं उपमुख्यमंत्री के जवाबों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति के सवालों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • प्राधिकरण के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करें जल्द पूर्ण

    13-Jul-2023

    कमिश्नर ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

    जगदलपुर। कमिश्नर  श्याम धावड़े ने कहा कि बस्तर संभाग के इतिहास में कई वीर-वीरांगना हुए हैं, उन वीरों के स्मृति को चिरायु बनाने के लिए प्राधिकरण के माध्यम से मूर्ति स्थापना और बस्तर की जनजातीय संस्कृति व रीति-रिवाजों को पुस्तकों के द्वारा सहेजने का कार्य किया जा रहा है। इन विकास कार्यों को प्राथमिकता से जल्द पूर्ण करें। 
    कमिश्नर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लिया। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त और जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से देवगुड़ी-मातागुड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के विकास कार्यों, मुख्यमंत्री के संभाग में भ्रमण के दौरान किए गए घोषणा के क्रियान्वयन, देवगुड़ी को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा सहित एकलव्य व प्रयास आवासीय विद्यालय की समीक्षा की। साथ ही देवगुड़ी-मातागुड़ी के जीर्णोद्वार कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखें। उन्होंने बस्तर संभाग में वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय हेतु पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य करने के लिए सभी जिलों की सराहना की साथ ही देवगुड़ी-मातागुड़ी के लिए जमीन संरक्षित कर सामुदायिक वनाधिकार पट्टा देने के लिए तारीफ की। श्री धावड़े ने सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में विशेष प्रयास  कर एफआरए का बेहतर क्रियान्वयन किए जाने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में पुरखौती कागजात बुक के संबंध में चर्चाकर आवश्यक दस्तावेज और देवगुड़ी के महत्व को भी रेखांकित करने की जानकारी देने कहा गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बी एस सिदार, माधुरी सोम, संयुक्त कलेक्टर दिनेश नाग सहित सभी जिलों के सहायक आयुक्त, संभाग के सभी जनपदों के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, आरईएस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
     
  • चोरी के शक में आदिवासी युवक को जेसीबी से बांधा, चप्पल में थूक लगाकर रात भर पीटा

    12-Jul-2023

    अम्बिकापुर 12 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में सडक़ निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को देखने गए एक आदिवासी युवक को ठेकेदार के गुर्गों ने चोरी का आरोप लगा जेसीबी में बांधकर रातभर पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें युवक ने बताया है कि चप्पल पर थूक-थूककर ठेकेदार के गुर्गों ने पूरी रात उसकी पिटाई की गई। घटना से प्रतापपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित है। मामले की भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और सर्व आदिवासी समाज ने कड़ी निंदा की है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कछरिया गोंड़ (35) सोमवार को घर से 4000 रुपए लेकर धान का बीज खरीदने गया था। शाम को वह घूमते-घूमते ग्राम मायापुर पहुंच गया, जहां पर प्रतापपुर से चंदौरा तक सडक़ निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन और अन्य बड़े-बड़े उपकरण और वाहन खड़े थे। वह उत्सुकता से सडक़ किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा। आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गों ने मशीन देख रहे आदिवासी युवक को पूरी रात भर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और गाड़ी में बांधकर रखा गया। मामले की जानकारी सुबह उसके घरवालों को मिली तो उसे किसी तरह छुड़ाकर लाया गया।

    आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद में पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोग ठेकेदार के गुर्गों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं भाजपा से लेकर कांग्रेस के नेता सहित अन्य समाज के नेताओं ने मामले की निंदा की है। इस मामले में पूर्ण रूप से जांच करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना को लेकर युवक के परिजन सहमे हुए हैं। ठेकेदार के गुर्गों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो जान से पूरे परिवार सहित मरवा देंगे।
    पुलिस बोली पीडि़त को मिलेगा न्याय
    आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने कहा कि शाम तक मामले की शिकायत नहीं पहुंची है। वीडियो संज्ञान में आया है। मामला काफी गंभीर है। पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा। उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मामले में जांच की जाएगी।
  • रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान: तेज बारिश के चलते पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

    11-Jul-2023

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से ये रेल मार्ग 12 जुलाई तक बंद हो गया है। सोमवार रात से अफसर ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे हैं। किरंदुल से जगदलपुर होते हुए विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कोत्तावालसा-किरंदुल रेल लाइन रेल लाइन पर दौडऩे वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है।

    रेलवे के अफसरों ने बताया कि, अरकू रेलवे स्टेशन के नजदीक चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु के बीच लैंडस्लाइड हुआ है। सोमवार की देर शाम बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर पटरी पर गिर गई। जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अफसर खुद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे। रात से ही मार्ग बहाल करने का काम किया जा रहा है। अफसरों की मानें तो इस काम में 24 घंटे का वक्त लग सकता है।
    बस्तर को विशाखापट्टनम से जोडऩे वाला यह इकलौता रेलवे मार्ग है। यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक केवल 2 यात्री ट्रेनें चलती हैं। एक किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस और एक किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन है। इसके अलावा हर दिन करीब 15 से ज्यादा मालगाडिय़ों की आवाजाही होती है।
    लैंडस्लाइड होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही इस मार्ग पर दौडऩे वाली विशाखापट्टनम-कोरापुट पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 10 जुलाई की शाम किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए निकली नाइट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया।
    यह ट्रेन कोरापुट, दामाजोड़ी, रायगड़ा, विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंची है। जिसमें काफी लंबा वक्त लगा। इसके अलावा किरंदुल-बचेली एनएमडीसी से लौह अयस्क लेकर जाने वाली मालगाडिय़ों की आवाजाही पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। इससे रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। अफसरों का कहना है कि, पटरियों से चट्टान हटाने आज दिनभर का समय लग जाएगा। अगर बारिश हुई तो और देर हो सकती है।
  • पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम और उनके दामाद के घर एसीबी का छापा; सुबह से कार्रवाई जारी

    06-Jul-2023
    जगदलपुर/कांकेर 06 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के कांकेर और जगदलपुर में एसीबी की टीम ने गुरुवार सुबह एक साथ छापा मारा है। ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी और उनके बीईओ दामाद राजेश उपाध्याय के आवास पर चल रही है। ससुर-दामाद दोनों पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। इस मामले में आरोपी अशोक चतुर्वेदी लंबे समय से फरार चल रहे थे। एसीबी की टीम ने उन्हें आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था। एसीबी के इंचार्ज एसपी यूलैनडन यॉर्क ने यह जानकारी दी है। एसीबी की टीम सुबह करीब 5 बजे जगदलपुर के धरमपुर स्थित राजेश उपाध्याय के घर पहुंची। राजेश उपाध्याय दरभा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हैं। टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी है। अफसर उनके घर में दस्तावेज खंगाल रहे हैं। राजेश उपाध्याय पंडरीपानी स्कूल में व्याख्याता हैं, लेकिन उन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है। इसके पहले वे तोकापाल में बीआरसी के पद पर कार्य कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। 
    वहीं एक दूसरी टीम दुर्गकोंदल में अशोक चतुर्वेदी के आवास पर पहुंची हैं। वहां भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद अशोक चतुर्वेदी पंचायत विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे. उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। इसमें पाठ्य पुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है। इसके अलावा अनुपातहीन संपत्ति का भी आरोप है। 
  • जीजा और साले पर किया चाकू से जानलेवा हमला; 2 नशेड़ी युवक गिरफ्तार

    30-Jun-2023

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के एक वार्ड में चल रही बर्थडे पार्टी में चाकूबाजी हुई है। इलाके के ही रहने वाले दो नशेड़ी युवकों ने किसी बात को लेकर जीजा और साले पर चाकू से हमला कर दिया है। इस वारदात में दोनों को चोटें आईं हैं। इस जनलेवा हमले की थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र के महेंद्र कर्मा वार्ड कन्नू गली के रहने वाले डी जगदीश राव अपनी बेटी का बर्थडे मना रहे थे। इस दौरान उसी इलाके का रहने वाला एक युवक घनश्याम उर्फ टुल्लू अपने दोस्त विक्की के साथ मौके पर पहुंच गया। दोनों नशे में चूर थे। जिसके बाद इन्होंने किसी बात को लेकर डी जगदीश राव से गाली गलौच करनी शुरू कर दी। इतने में डी जगदीश राव का साला टी वेंकटेश भी पहुंच गया।
    जब उनसे पूछा गया कि, विवाद क्यों कर रहे हो उतने में ही उन्होंने अपने पास रखे चाकू से जीजा और साला दोनों पर हमला कर दिया। वारदात के बाद दोनों मौके से भाग निकले। नशेडिय़ों के हमले से दोनों घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया। फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बोधघाट थाना के जवानों ने दोनों ही युवकों की पुलिस ने तलाशी शुरू की। जिन्हें शहर के ही एक ठिकाने से पकड़ लिया गया।
    एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि, शहर में बढ़ते अपराध को रोकने पुलिस हमेशा तत्पर है। साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। चाकू से हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की और उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
    इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
    दरअसल, इससे पहले भी जगदलपुर में चाकूबाजी की वारदात हो चुकी है। कुछ महीने पहले नशेडिय़ों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था। चाकू की नोक पर लूटपाट भी की थी। हालांकि, पुलिस ने इस वारदात में शामिल ओपियों को पकड़ लिया था।
  • मुख्यमंत्री ने रखी झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला

    28-Oct-2020
     
    जगदलपुुुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस दौरान बस्तर संभागवासियों को 541 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष, चंदन कश्यप, महापौर सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर संभाग के अंतर्गत 541 करोड़ 39 लाख से अधिक राशि के 421 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां जगदलपुर शहर के विकास के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा ‘गढ़बो नवा जगदलपुर‘ के संकल्प के साथ तैयार कार्ययोजना का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गढ़बो नवा जगदलपुर की कार्ययोजना की जानकारी दी।
  • स्टील प्लांट में नौकरी लगाने दर्जन भर लोगों से 50 लाख की ठगी

    25-Aug-2020

     जगदलपुर : नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक नर्स सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । पुलिस के मुताबिक बचेली निवासी दो युवक और धरमपुरा जगदलपुर निवासी एक महिला ने एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनभर लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने महिला चंद्रकिरण ओगर और युवक नरेंद्र चौधरी व संजय दयाल के विरूद्ध धारा 420 व 120(बी) के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला महारानी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। पुलिस आरोपितों की पतासाजी कर रही है।

+ Load More
Top