बड़ी खबर

Bastar

  • जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हो रहे राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का तत्काल करें निराकरण-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के

    07-Aug-2024

    जगदलपुर, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हो रहे राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण करवाएं। साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से करवाने की पहल की जाए। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार की शाम समय-सीमा की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में ली। बैठक में कलेक्टर ने पालक-शिक्षक मेगा बैठक की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन का मॉनीटरिंग, छात्रों की उपस्थिति, टीचर की उपस्थिति, छुट्टी हेतु ऑनलाईन आवेदन, स्कूल के मरम्मत की स्थिति, शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों की स्थिति का भी आगामी पालक-शिक्षक की बैठक में शामिल होने वाले जिला स्तरीय अधिकारी जांच करेंगे। उन्होंने जिला स्तर के अन्य अधिकारियों को भी स्कूल निरीक्षण के दायित्व देने के निर्देश दिए।

     
    कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों, जन शिकायत, जन चौपाल के मामलों का संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, नक्सल प्रभावितों के परिजनों-आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, बादल अकादमी और ज्ञानगुड़ी केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागीय कार्यो और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् बैंक लिंकेज के माध्यम से अधिक से अधिक महिला स्व-सहायता समूहो को रिवाल्विंग फंड की उपलब्धता को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक सखी द्वारा ट्राजेक्शन, स्व-सहायता समूहो के सदस्यों को बीमा योजना से लाभ की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, वित्तीय वर्ष के आधार पर विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यो का, पीएम आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति, चिरायु योजना में स्कूली बच्चों का जांच करवाने, स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति, शालाओं में पोषण वाटिका-किचन गार्डन विकसित, उल्लास पोर्टल में विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की विकासखण्डवार एन्ट्री की समीक्षा की गई।
     
    कलेक्टर ने 433 पंचायत में मनरेगा का मानव दिवस सृजित करने लक्ष्य तय कर कार्यो का प्रगति देने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृतसरोवर की प्रगति और पंचायत स्तर पर अपूर्ण विकास कार्य की वित्तीय वर्ष के आधार पर समीक्षा कर कार्यो को प्रगति देने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य विभाग द्वारा नवीनीकरण किए जा रहे राशनकार्डो और निरस्तीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बस्तर व लोहण्डीगुड़ा में निरस्तीकरण के आवेदनों पर विशेष कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड और नगरीय निकायों में ऑफलाईन प्रक्रिया से संचालित उचित मूल्य दुकानों की निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीडीएस बारदाने संकलन के लिए बस्तर, बकावण्ड पर विशेष ध्यान देने कहा। साथ ही विभाग के सम्बद्ध कार्य एजेसिंयों से चावल जमा करवाने की स्थिति, पीडीएस दूकानों में खाद्यान भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे
  • कौशल परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु करवा सकते हैं पंजीयन

    06-Aug-2024

    जगदलपुर, भारतीय सैन्य अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 का कम्प्यूटर जनित परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। कम्प्यूटर जनित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का कौशल परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला रायगढ़ में संभावित है।

     
    बस्तर जिले के उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक कौशल परीक्षा पूर्व तैयारी करना चाहते हैं, वे 30 अगस्त तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में अथवा कार्यालयीन ईमेल आईडी ddirempl@gmail.com या आवेदक स्वयं उपस्थित होकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। कौशल परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
  • आवारा मवेशियों के नियंत्रण सहित ध्वनि प्रदूषण रोकने करें प्रभावी पहल-कमिश्नर श्री डोमन सिंह

    26-Jul-2024

    जगदलपुर, बस्तर संभाग के अंतर्गत सड़कों में आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए तैयार कार्ययोजना के अनुसार गौशाला एवं कांजी हाऊस में रखे जाने के साथ ही समुचित कार्यवाही सम्बन्धित विभागों के द्वारा समन्वित रूप से सुनिश्चित किया जाए। वहीं ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण हेतु डीजे लगे वाहनों की जप्ती सहित राजसात की कार्यवाही किया जाए। उक्त निर्देश कमिश्नर बस्तर श्री डोमनसिंह ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के कार्यान्वयन प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।

     
    कमिश्नर ने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए चिन्हित स्थलों,पशुओं की टेंगिंग,रेडियम पट्टी लगाने सहित गौशाला एवं कांजी हाऊस संचालन की जानकारी ली और गौशाला एवं कांजी हाउस में पर्याप्त जगह,चारे एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता के अनुसार आवारा मवेशियों को रखे जाने हेतु गौशाला एवं कांजी हाउस का विस्तार भी किये जाने कहा। उन्होंने नक्सली पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु शासन की नीति के तहत कार्यवाही कर प्रभावितों को सहायता प्रदान करने सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संवेदनशीलता के साथ पहल करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने केंद्रीय जेल जगदलपुर में बंदियों के लिए अतिरिक्त बैरक निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं भानुप्रतापपुर में निर्मित उप जेल को प्रारंभ करने सहित कोण्डागांव में जिला जेल निर्माण हेतु चिन्हित भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही का संज्ञान लेकर आवश्यक पहल किये जाने कहा। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ध्यान केंद्रित करने पर बल देते हुए इस दिशा में जनजागरूकता निर्मित करने की आवश्यकता बतायी।
     
    मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु सजगता बरतने के निर्देश
     
     कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी स्तरों पर जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता को ध्यान रखकर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,मितानिनों सहित अंदरूनी ईलाके के आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों के पास भी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों को दवाइयों के उपयोग के बारे में अवगत करवाने कहा। उन्होंने पालतू मवेशियों में वर्षाजनित मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार के लिए भी समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
     
    किसानों को बीज-खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
     
    कमिश्नर ने खरीफ फसल सीजन हेतु किसानों को पर्याप्त बीज-खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक की व्यवस्था करने पर बल देते हुए आवश्यकता के आधार पर खाद की नई रैक मंगवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में वनाधिकार मान्यता पत्रों का डिजिटाइजेशन एवं फौती नामांतरण,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नवीन पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग,जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति एवं पूर्ण योजनाओं को आरंभ करने सहित राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार प्रकरणों का निराकरण,भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेखों का दुरुस्तीकरण एवं सम्बन्धित विभागों को संशोधित अभिलेख प्रदाय करने,राजस्व नक्शे में सुधार के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम सहित  कृषि,पशु चिकित्सा सेवाएं,स्वास्थ्य सेवाएं, नगरीय प्रशासन,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कार्यपालन अभियंता पर्यावरण संरक्षण मण्डल जगदलपुर,जेल अधीक्षक, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण, कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मौजूद थे।
  • एक्स कैलिबर राइफल लोड करते हुए जवान से चली गोली, जबड़े को फाड़ते हुए निकली बुलेट; अस्पताल में भर्ती

    27-Jun-2024

    जगदलपुर। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम कैंप में तैनात 15वीं बटालियन के डी कंपनी में तैनात आरक्षक ने गुरुवार सुबह करीब तीन बजे के लगभग एक्स कैलिबर हथियार को जबड़े में लगाकर गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौर्चे पर पहुंचे। घायल पड़े आरक्षक को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। लेकिन मौसम खराब होने के कारण चौपर जा न सका और जवान की हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जवान के जबड़े में टांका लगाने के बाद स्टेबल करने के लिए वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

     
    रामपुरम कैंप से आये जवानों ने बताया कि सीएएफ जवान मनोज दिनकर (35) की गुरुवार की सुबह मोर्चा में ड्यूटी लगाई गई थी। जवान ने अपनी सुरक्षा के तौर पर एक्स कैलिबर हथियार को लेकर तैनात था। करीब सुबह तीन बजे के लगभग जब सभी जवान सो रहे थे तो जवान मनोज ने अपने जबड़े में गन को लोड करने के लिए गोली चला दी। इसके बाद गोली जबड़े को फाड़ते हुए आंख के पास से बाहर निकल गई, उसके बाद हवा में छह राउंड गोली चलने की आवाज आई। कैंप में सो रहे जवानों ने अचानक से सात राउंड की गोली का आवाज सुनकर मोर्चा की ओर दौड़ लगाई, जहां जमीन पर घायल पड़े आरक्षक मनोज को साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले गए। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। चौपर की मदद से ले जाया जा रहा था, लेकिन खराब मौसम के चलते चौपर को जगदलपुर हवाई पट्टी में उतारा गया। 
     
    घायल जवान को बेहतर उपचार मिल सके, इसलिए मेकाज लेकर आया गया। डॉक्टरों की टीम ने घायल जवान के जबड़े को सिलाई करने बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। जवान की हालत में स्थिर होने के बाद उसे रायपुर ले जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल घायल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम लगातार देख रही है।
  • बीच सड़क पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, फैली सनसनी

    24-Jun-2024

     जगदलपुर। रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक ट्रेलर का केबिन शार्ट सर्किट के चलते जल गया। आग निकलता देख ड्राइवर अपने सामानों को लेकर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच वाहन को बुझाने में जुट गई, जहाँ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि ट्रेलर का ड्राइवर केबिन जो कि गुजरात पासिंग था, ओडिशा की ओर से रायपुर जाने के लिए निकला हुआ था, जैसे ही वाहन आसना से पहले पहुंची कि अचानक गाड़ी से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेलर के सिर को सडक़ किनारे खड़ा करते हुए अपना सामान निकाल कर सडक़ पर आ गया। जिसके बाद वाहन पूरी तरह से जल रहा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस से लेकर सडक़ पर जा रहे लोगों का जाम लग गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इस जलते हुए ट्रेलर का वीडियो भी बनाने लगे। यातायात पुलिस सडक़ के दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को रोकने में जुट गई। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से गाड़ी को जला दिया था। ज्ञात हो कि करीब दो सप्ताह पहले एलआईसी कालोनी के पास चलती हुई एक थार वाहन भी शॉर्ट सर्किट के चलते जल गई थी, जहां पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे भी बुझाने में सफलता हासिल की थी।

  • इरिकपाल में दोहरे हत्याकांड मामलें में जगदलपुर पुलिस ने 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    14-Jun-2024

    जगदलपुर। जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में दोहरे हत्याकांड में अब तक पुलिस ने 12 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वहीं इस हत्या में ग्रामीणों ने बड़े भाई को तीर भी मारा था, जिसका छोटे भाई ने वीडियो भी बनाया था गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले में छोटे को भी मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की अलग- अलग टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 11 जून को ग्राम इरिकपाल में जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 12 व्यक्ति आपस में मिलकर योजना बनाकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ 11 जून को मामला दर्ज कर लिया गया था। चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागड़े, मोतीलाल गागड़े,पंकज गागड़े , धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागडे। 

  • एक बस में बच्चों सहित 240 सवारी! .. ऎसी बेरहमी

    11-Jun-2024

    कुशवाहा ट्रेवल्स संचालक की सामने आई अमानवीयता

    किरण देव ने कहा- मामले में कराएंगे कड़ी कार्रवाई
     
     
    जगदलपुर। जगदलपुर शहर के बस स्टैंड में जिसने भी इस दिल दहला देने वाले मंजर को देखा, उसकी रूह कांप उठी। जगदलपुर के कुशवाहा ट्रेवल्स की एक यात्री बस में दूधमुहे बच्चों सहित ओड़िशा के 240 मजदूरों को आज हैदराबाद से जगदलपुर लाकर छोड़ दिया गया। यात्रियों को ठूंस ठूंस कर भरे जाने से कई बच्चे और किशोरियां बीमार पड़ गईं। एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
     
    गनीमत है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किरण देव और सहृदय बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने इन मजदूरों की तुरंत सुध ले ली। अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। विधायक और कलेक्टर की पहल पर मजदूरों के ठहरने और भोजन पानी तथा इलाज का तुरंत प्रबंध कर दिया गया।
     
     
     
    ओड़िशा से खाने कमाने हैदराबाद गए 240 मजदूरों को कुशवाहा ट्रेवल्स जगदलपुर की एक ही बस में जानवरों की तरह भरकर जगदलपुर के नया बस स्टैंड पर लाकर छोड़ दिया गया। उड़ीसा के इन मजदूरों के साथ दर्जनों छोटे-छोटे बच्चे और अनेक दूधमुहे बच्चे भी शामिल थे। इसके साथ ही उनके बर्तन, कपड़े लत्तों और दीगर सामानों के लगेज को भी ठूंस दिया गया था। ये मजदूर ओड़िशा तक के लिए कुशवाहा ट्रेवल्स की बस को बुक कराकर हैदराबाद से रवाना हुए थे। बस को जगदलपुर से होते हुए ओड़िशा के बलांगीर तक जाना था, मगर कुशवाहा ट्रेवल्स के बस संचालक ने बलांगीर तक के लिए बस की व्यवस्था न होने की बात कहते हुए मजदूरों को बस स्टैंड जगदलपुर में ही छोड़ दिया। भूखे प्यासे और गर्मी के चलते बस स्टैंड में बैठे-बैठे बच्चे बीमार हो गए। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर है साथ ही काफी संख्या में दूधमुहे बच्चे भी मजदूर परिवारों के साथ मौके पर नजर आए। सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि 52-55 सीटर बस में 240 मजदूरों को किस तरह ठूंस ठूंसकर भरा गया होगा और इन गरीबों ने हैदराबाद से जगदलपुर तक की लंबी दूरी कितनी मुसीबत के साथ तय की होगी। किरण देव सिंह और कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था नगर के टाउनहाल में कराई है। साथ ही उनके लिए भोजन, पानी का भी इंतजाम किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर मजदूरों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम भी टाउन हाल में तैनात कर दी है। ज्यादा बीमार दो बच्चों को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा मजदूरों को ओड़िशा भेजने की व्यवस्था की जा रही है। किरण देव ने कहा है मामला बड़ा ही गंभीर है, दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
    बस संचालक का कृत्य अक्षम्य
    ऎसी बेरहमी और बेदर्दी तो जानवरों के साथ भी नहीं की जाती, जैसी बेरहमी और बेदर्दी भरा सलूक कुशवाहा ट्रेवल्स के संचालक और उनके कर्मचारियों द्वारा ओड़िशा के मजदूरों के साथ किया गया है। यह अमनवीय कृत्य अक्षम्य है। इस पर जिला प्रशासन, महिला एवं बाल आयोग तथा आरटीओ को कड़ा एक्शन लेना होगा। कुशवाहा ट्रेवल्स की सारी बसों की परमिट रद्द कर संचालक और मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाने की जरूरत है। ताकि दूसरे बस ऑपरेटर फिर कभी ऐसा दुस्साहस न कर सकें। बता दें कि कुशवाहा ट्रेवल्स की यात्री बसें जगदलपुर से हैदराबाद के बीच अंतर राज्यीय परमिट पर चलती हैं। परमिट अभी जीवित हैं या नहीं, इसकी भी जांच जरूरी है। हैदराबाद में बस्तर और ओड़िशा के मजदूर रोजी रोटी की तलाश में बड़े पैमाने पर गए हुए हैं। ये मजदूर अपने तीज त्यौहारों पर अपने गांव एकसाथ लौटते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बस ऑपरेटर यात्रियों को ठूंस ठूंसकर बसों में भरते हैं।
  • जमीनी विवाद को लेकर किया डबल मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

    11-Jun-2024

    जगदलपुर। जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही. यह घटना जगदलपुर से लगे गांव इरिकपाल की है. मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि जान से मारने की स्थिति आ गई. टंगिया और फरसा से खेत में दौड़ा-दौड़ा कर दो सगे भाई चंद्रशेखर और योगेश कश्यप को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में 15 से 20 लोग शामिल थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

  • स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर गायब: नक्सली अपहरण की आशंका

    03-Jun-2024

     सरकारी क्वार्टर में मिला पुराना फोन, पोस्टर भी जब्त

    जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक वारदात सामने आई है। यहां एक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अचानक से गायब है। जिसके बाद पुलिस को गायब होने की सूचना भी दी। पुलिस टीम ने डॉक्टर के सरकारी क्वार्टर में जाकर जांच की है। जांच के दौरान एक सीपीआई उग्रवादी का पोस्टर मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। डॉक्टर का अपहरण नक्सलियों ने किया है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अमलान भोई शनिवार को अचानक से गायब हो गए।
    इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अचानक से डॉक्टर के लापता होने की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग सकते में आ गया। मलकानगिरी एसपी को भी इस बात की सूचना मिली।
    घटना की जांच में जुटी पुलिस डॉक्टर के सरकारी आवास पर पहुंची। जहां एक पुराना फोन मिला। साथ ही सीपीआई उग्रवादी के नाम का पोस्टर मिले। सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। ऐसे में पुलिस अब डॉक्टर के अपहरण या फिर डॉक्टर खुद ही लापता हो गए। इन दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
  • खेल रहे मासूम पर कुत्तों का हमला

    03-Jun-2024

     जगदलपुर। शहर के दलपत सागर वार्ड संस्कार स्कूल के बाजू गली में बीती रात आवारा कुत्तों के झुंड ने सड़क पर खेल रहे एक मासूम को अपना शिकार बनाया। मासूम की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाया। बच्चे को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को परिजन घर ले गए। बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर के अलग-अलग मोहल्लों में काफी संख्या में आवारा कुत्तों का झुंड देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मोहल्ले में आने-जाने के दौरान कुत्तों के द्वारा उन्हें दौड़ाने के साथ ही हमला भी करते हैं।

    ऐसा ही एक मामला रविवार की रात को देखने को मिला, जहां दलपत सागर वार्ड में रात को घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों में से एक बच्चे के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया। आसपास खड़े लोगों ने बच्चे की आवाज को सुनने के बाद कुत्तों को भगाया और बच्चे को लेकर अस्पताल गए, जहां कुत्तों ने मासूम को जगह-जगह काटा था।
    इस घटना के बाद से मोहल्ले वालों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इन आवारा कुत्तों के खिलाफ चल रही मुहिम भी कई महीनों से बंद है, जिसके कारण शहर में आवारा कुत्तों के इस आतंक के चलते लोगों को डर का सामना करना पड़ रहा है।
    कुत्तों ने बच्चे को घसीटकर ले गए थे अपने साथ
     मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिस समय बच्चे की आवाज सुनाई दिया और लोग भागे तो उन्होंने देखा कि उन कुत्तों के झुंड ने लगभग दो वर्ष के बच्चे को 15 से 20 मीटर घसीट कर ले गए थे।
    इससे पहले भी हो चुकी ही कई घटनाएं
    देखा जाए तो हर दिन रोजाना कुत्तों के काटने की शिकायत मिल रही है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले करपावंड के ग्राम में एक आवारा कुत्ते ने नौ लोगों को एक ही दिन में अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद गाँव वालों ने कुत्ते को खोजकर उसकी हत्या कर दी थी।
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज हवाओं के साथ बारिश

    29-May-2024

    अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, कई गांवों में बिजली गुल

    रायपुर। नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत दी है। वहीं अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं जिससे कई गांवों में बिजली गुल है।
    मंगलवार को मुंगेली जिला पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में आम आदमी के साथ साथ जानवर भी परेशान हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में रहेगा।
    रात का भी तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मुंगेली रहा। यहां तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8, महासमुंद में 46.7 और बिलासपुर में 46.4 डिग्री रहा।
  • कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, वाहन को भी लिया चपेट में

    29-May-2024

    जगदलपुर। शहर के मेन रोड में स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई. आग की लपटे इतनी तेज थी की आस पास की दुकानें में आग के चपेट में आने लगी. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

    घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. वहीं आग इतनी भीषण थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक कार और मोपेड भी जलकर खाक हो गई.



    जानकारी के अनुसार, जगदलपुर शहर के मेन रोड में स्थित कपड़े की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. दमकल कर्मियों को तकरीबन 1 घंटे का समय आग को काबू आपने में लगा. तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो सका है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भीषण आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं.
  • फेक एनकाउंटर का आरोप लगाकर सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रहे हैं कांग्रेसी : गृहमंत्री विजय शर्मा

    22-May-2024

    जगदलपुर। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम है विरोध करना। वहीं झीरम जांच मामले पर कहा कि कांग्रेसी जेब में सबूत लेकर घूमते थे। लेकिन अपने कार्यकाल में कभी इन सबूतों को पेश नहीं किया। मुठभेड़ से नक्सलवाद का समाधान नहीं निकलेगा। शांति वार्ता के जरिए सरकार समाधान तलाशेगी। फेक एनकाउंटर का आरोप लगाकर विपक्ष सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहे हैं। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का पुराना रिकॉर्ड था। पूर्व में भी नक्सलियों ने माना था उनके साथी मारे गए थे। दरअसल, 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था। इस मामले में कांग्रेस जांच दल के नेताओं ने बीजापुर के गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी में पीडिया के पीड़ितों से मुलाकात की थी और पूरे मामले की जांच की मांग की है। 

  • तालाब में मौत, नहाते वक्त डूबा युवक

    28-Apr-2024

    बस्तर। जिले में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से नगरनार गया हुआ था । वहीं तेज गर्मी से राहत पाने के लिए वह दोपहर में नहाने के लिए तालाब में उतर गया था। जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। अब SDRF की टीम ने युवक का शव निकाल लिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम बलराम बघेल (35) है, जो जगदलपुर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड का निवासी था। यह किसी काम के सिलसिले से शनिवार को नगरनार गांव गया हुआ था। तेज धूप और गर्मी की वजह से हलाकान हो गया था। वहीं दोपहर में नहाने के लिए गांव के ही तालाब चला गया था। इसने अपने कपड़े और चप्पल तालाब के बाहर रखे थे। वहीं गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से इसकी मौत हो गई। शाम के समय इलाके के ही कुछ ग्रामीण तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। जिन्होंने युवक के कपड़े और चप्पल देखे। उन्हें आशंका हुई कि कोई व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा है और वह डूब गया है। संदेह के आधार पर ही ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने SDRF की टीम को बुलाया। इसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आज SDRF की टीम ने शव को ढूंढ निकाला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

  • मोदी गरीब का बेटा है, लाठी से सिर फोड़ने की धमकी से डरने वाला नहीं

    08-Apr-2024

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। वे छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है।

    यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। . मैंने 3 करोड़ बहने को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है। 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा।
    मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है। यहां के पूरे परिवार को विकसित बनाना है। छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। परिवार से मेरा राम-राम कहना।
  • आमाबाल सभा मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

    08-Apr-2024

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।

    बता दें कि इससे पहले आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की नई सरकार के गठन के समय छत्तीसगढ़ आए थे। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी आखिरी सभा 13 नवंबर 2023 को महासमुंद में हुई थी। मोदी इससे पहले 3 अक्टूबर को जगदलपुर और 2 नवंबर को कांकेर में भी चुनावी रैली कर चुके थे।
  • पिकअप पलटा, मेला जा रहे 13 लोग हुए घायल

    15-Jan-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में सरिया के पास ग्राम पोरथ में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक मेला आयोजित किया गया है। बीएमओ बरमकेला डॉ अवधेश पाणीग्राही से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेला में शामिल होने के लिए पिकअप गाड़ी में महाराजपुर के लोग जा रहे थे।

    रानीडीह के पास पिकअप पलट गया। 13 लोग चोटिल हुए, जिसमें से 3 का सरिया में और 6 का बरमकेला के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती किया गया और 3 को रायगढ़ रिफर किया गया। सभी खतरे से बाहर है।

     

  • सिपाही की बाइक चोरी, केस दर्ज

    26-Nov-2023

    अंबिकापुर। नौ दिन पूर्व अम्बिकापुर पुलिस लाईन से चोरी हुई बाईक की रिपोर्ट आरक्षक द्वारा गुरुवार को थाने में करने पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी व एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव अपनी होंडा यूनीकार्न बाईक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9818 को 16 नवम्बर के सुबह 10 से 17 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक अम्बिकापुर पुलिस लाईन के ब्लॉक नं. 7 के पार्किंग मे खड़ा करके चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग वाहन पर ड्यूटी करता रहा। मतदान समाप्ति के बाद ड्यूटी समाप्त होने पर जब आरक्षक अपनी बाईक लेने के लिए पुलिस लाईन पहुंचा तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। कुछ दिनों तक अपने स्तर पर पतासाजी करने के उपरांत भी जब उसकी बाईक नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।

  • 12 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

    05-Nov-2023

    जगदलपुर। नगरनार जिले की पुलिस ने 12.300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के चारों ओर घेराबंदी की गई और आरोपी आदर्श ठाकुर, उसके पिता प्रशांत सिंह ठाकुर, निवासी मध्य प्रदेश और एक 16 वर्षीय अपचारी लड़के के कब्जे में रुपये थे। 12.300 किलो मादक पदार्थ, गांजा और एक मोबाइल फोन।

     
     
    आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा अपराध के अंतर्गत घटित हुआ। पाए जाने के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और निवारक हिरासत में ट्रिब्यूनल में भेज दिया गया। नाबालिग अपराधी को इस रविवार को जुडगाडो डी मेनोरेस के समक्ष पेश किया गया है।
  • डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

    02-Nov-2023

    जगदलपुर। महारानी अस्पताल में 3 वर्ष से एनेस्थीसिया विभाग में सेवा दे रहे डॉक्टर की गुरुवार सुबह अपने ही फ्लैट में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा महारानी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है।

     
    सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि मूलत: विशाखापत्तनम में रहने वाले डॉ. रवि चंद्रा ने करीब 3 वर्ष पहले महारानी अस्पताल में एनेस्थीसिया विभाग में अपनी सेवा देने शुरू किया था, जिसके बाद से लगातार सेवा दे रहे थे। गुरुवार की सुबह उनके धरमपुरा स्थित अविनाश रेसीडेंस में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आने से उनकी पत्नी उन्हें उपचार के लिए महारानी अस्पताल लेकर आई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही उनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है।
  • अल्टो गाड़ी से कैश बरामद, पुलिस को मिले 11 लाख 22 हजार रूपये

    13-Oct-2023

    जगदलपुर। धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई एक अल्टो गाड़ी दिखाई दी, कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के नाम जगन्नाथ राजू और एस चंदमौली है।

     
    जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में चेकिंग के दौरान एक कार से 11 लाख 22 हजार रूपये जप्त किये गए हैं। कैश के संबंध में पूछे जाने पर दोनों युवको ने गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया और कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए। इतनी बड़ी मात्रा में कैश को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।कहीं इनका इस्तेमाल आगामी चुनाव में तो नहीं किया जाना था। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।
     
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनपुंजी नाका पर नगरनार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई एक अल्टो गाड़ी दिखाई दी, कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों के नाम जगन्नाथ राजू और एस चंदमौली है। कार की तलाशी तलाशी के दौरान 11 लाख 22 हजार 50 रुपए को मिला। पैसों के संबंध में जब इनसे पूछताछ की गयी तो इन्होने कोई भी संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दिया और कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए जिस पर पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
     
    यह पहला वाकया नहीं है जब कार में इस तरह की नकदी बरामद की गयी है. कुछ दिनों पूर्व एक कार से करोड़ रुपयों की बरामदगी की गयी थी। राज्य में आचार संहिता लागु हो गयी है और चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं की इतना सारा कैश कहां और क्यों जा रहा था। कहीं इनका इस्तेमाल आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए नहीं किया जाना था। फीलहाल अब तक किसी भी मामले में पुलिस ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है।
  • तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा शुरू

    03-Oct-2023

    बस्तर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में रेलवे और सडक़ क्षेत्र की कई परियोजनाओं के साथ-साथ बस्तर जिले के नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक के एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का समर्पण शामिल है। उन्होंने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी झंडी दिखाई। 

    प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर राज्य, हर जिला और हर गांव विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने रेल, सडक़, हवाई अड्डे, बिजली परियोजनाओं, परिवहन, गरीबों के लिए घरों और शैक्षणिक और स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों की परियोजनाओं में इस्पात के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने देश को इस्पात उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों में अनेक कदम उठाए हैं। श्री मोदी ने कहा, बस्तर में उत्पादित स्टील रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टील प्लांट बस्तर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 50,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
    कनेक्टिविटी पर केंद्र सरकार के फोकस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक गलियारे और आधुनिक राजमार्गों का जिक्र किया. उन्होंने यह भी बताया कि 2014 की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट लगभग 20 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद तारोकी को नई रेलवे लाइन का तोहफा मिल रहा है। एक नई डेमू ट्रेन ने तारोकी को देश के रेलवे मानचित्र पर जोड़ दिया है जिससे राजधानी रायपुर तक यात्रा करना आसान हो जाएगा। जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना से लॉजिस्टिक लागत कम होगी और यात्रा में आसानी होगी।
    प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ ने रेलवे ट्रैक के 100 फीसदी विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है. राज्य में वंदे भारत ट्रेन भी चल रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है। जिनमें से 7 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास पहले ही हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन के साथ, आज जगदलपुर स्टेशन को भी इस सूची में जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन शहर का मुख्य केंद्र बनेगा और यहां यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में, राज्य के 120 से अधिक स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है। प्रधान मंत्री ने बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी। नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट प्लांट के साथ-साथ सहायक और डाउनस्ट्रीम उद्योगों में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र पर स्थापित करेगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। पूरे देश में रेल बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, कार्यक्रम के दौरान कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया और राष्ट्र को समर्पित की गईं। प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ और तारोकी के बीच एक नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच एक रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी झंडी दिखाई। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। बेहतर रेल बुनियादी ढांचे और नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
  • लाखों का गांजा सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

    25-Aug-2023

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में लग्जरी गाड़ी से तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, इनके पास से बस्तर पुलिस ने 98 किलो गांजा समेत 9 लाख 81 हजार रुपये जप्त किया है। तस्करी करने वाले सभी आरोपी सुकमा से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच पुलिस को देख जंगल की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। यह पूरा मामला बस्तर जिले की दरभा थाने का है।

  • टायर फटने से बस में लगी आग, सवार थे 45 यात्री

    24-Aug-2023

    जगदलपुर। जगदलपुर से ओडिशा के लिए निकली यात्री बस का टायर बोरीगुमा के पास फट गया, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस जलकर खाक हो गई। इस घटना में सबसे खास बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री भाग कर सुरक्षित हो गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि गुरुवार की सुबह गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी, बस में 45 यात्री सवार थे। सुबह करीब 8 बजे के लगभग बोरिगुमा के पास चलती बस का टायर फटने से आग लग गई। घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर सहित बस में सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकाल कर जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मी तत्काल पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाई। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। 

  • हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    17-Aug-2023

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन मंडल में पांच हाथियों का समूह एक बार फिर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. पांच हाथियों का यह दल मरवाही के दानीकुंडी गांव में पहुंचा है. जहां इन हाथियों ने किसानों खड़ी फसलों को रौंद डाला है. वहीं जंगल के अंदर गांव के मकानों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर आम लोगों को हाथी से दूर रहने की हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रात के समय जंगल की तरफ ना जाने की बात ग्रामीणों को बताई जा रही है। बता दें कि, हाथियों के द्वारा पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में फसलों और जान माल का काफी नुकसान किया जा चुका है। भोजन की तलाश में अक्सर हाथियों का समूह इंसानी आबादी के बेहद करीब पहुंच जा रहा है, जो कि बेहद चिंतनीय है. मरवाही वन मंडल में हाथी मूवमेंट काफी तेजी के साथ बढ़ा है. हाथियों का ये दल फिलहाल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी के जंगलों में बना हुआ है. वहीं कुम्हारी के किसान भीमसेन के घर में हाथी ने किया तोडफ़ोड़ कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गरीब किसान की खड़ी फसल को यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हुए दिख रहे हैं. वन विभाग लगातार इन हाथियों के ऊपर नजर तो बनाए रखा हुआ है, लेकिन किसी नुकसान को रोकने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है. फिलहाल मरवाही वन मंडल में बीते 4 दिनों से सीमावर्ती जिला अनूपपुर से पहुंचे. यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान कर रहे हैं. हाथियों को रोकने का कोई विशेष योजना जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है।

+ Load More
Top