नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस दौरान सरेंडर करने वाले जोनल डॉक्टर डिप्टी कमाण्डर और एलओएस सदस्य सहित 5 माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की शपथ ली है। सभी नक्सली कुतुल और इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे। वर्ष 2025 में नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 97 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाई जाएगी। नारायणपुर पुलिस समेत आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल माओवादियों के विरुद्ध लगातार नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर, ईनामी 2 लाख, छन्नू गोटा, नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके, जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख, सीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख शामिल है।
आईईडी ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार :
एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 3 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ग्राम मरकुड़-जड्डा के जंगल में कएऊ विस्फोट की चपेट में आने से ग्रामीण राजेश उसेण्डी की मौत और रामलाल कोर्राम घायल हुए थे। पकड़े गए नक्सली कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। मामला थाना कोहकामेटा का है।
छह लाख नगद, 11 लैपटाप समेत हथियार मिले
नारायणपुर। अबूझमाड़ के कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के माड़ डिवीजन के साथ हुए मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से सुरक्षा बल को छह लाख रुपये नगद, 11 लेपटाप, वॉकी-टॉकी सहित विस्फोटक पदार्थ व अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला है। सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर पदमकोट कैंप से बीते सोमवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) आईटीबीपी(इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस) 41वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर गया था। सर्चिंग गश्त के दौरान मंगलवार को कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों का सामना हथियारबंद वरिष्ठ माओवादी कैडरों के साथ हुआ। दो से तीन घंटे भीषण मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी नगदी रकम सहित विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर जान बचाकर भागे।
यह सामान हुआ बरामद
फायरिंग बंद होने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र के सघन सर्चिंग में घटनास्थल से छह लाख रुपये नगद राशि, 11 लैपटाप, 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, दो कुकर बम, एसएलआर के 130 जिंदा कारतूस, 12बोर के 25 जिंदा कारतूस 25 नग, .303 रायफल के 18 जिंदा कारतूस, कार्डेक्स वायर दो बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, एक नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस, दवाईयां, टिफिन, माओवाद साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला।
सिमट गए माओवादियों के आश्रय स्थल
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से माओवादियों को भारी आर्थिक तथा रणनीतिक क्षति हुई है। उन्हें यह साफ संदेश गया है कि अब वे माड़ के किसी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है। उनके आश्रय स्थल सिमटते जा रहे हैं। सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
नारायणपुर। ओरछा मार्ग नारायणपुर में यात्री बस पलटने से कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. ग्राम गड़बेंगाल पुल के समीप यह घटना घटीत हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण-पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया, जानकारी के मुताबिक यह बस बस्तर ट्रैवल्स कम्पनी की है, बस नारायणपुर से ओरछा जा रही थी। ओवर लोड सवारी बैठाए गए थे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी कंपनी की बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिंग्नल में खड़े बाइक सवारों को टक्कर मारी थी, जिसमें 2 बाइक सवारों की मौत हुई थी.
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 महिला नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है। सभी माओवादियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। साल 2025 में अब तक 87 बड़े-छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक, यह सभी महिला नक्सली माड़ डिवीजन कुतुल-नेलनार-परलकोट एरिया कमेटी के हैं। आत्मसमर्पण करने पर सभी को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए का चेक दिया गया। उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी।
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
सभी 1-1 लाख इनामी लक्ष्मी वंजामी (19) नारायणपुर के ओरछा निवासी। पद- नेलनार एलओएस सदस्य। सन्नी उर्फ जमली पोड़ियाम (30) धनोरा निवासी। पद- नेलनार एलओएस सदस्य। कुम्मे पोड़ियाम (19) निवासी ओरछा, पद- परलकोट जन मिलिशिया सदस्य। सुकाय पोड़ियाम (20) ओरछा निवासी। पद- कुतुल एलओएस सदस्य। अनिता उसेंडी (23) ओरछा निवासी। पद- नेलनार एरिया कमेटी रिकरूट।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इनमें दो बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं, जो डिविजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) रैंक के थे और कई नक्सली हमलों में शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले 11 नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दो डीपीसीएम कैडर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम था। एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था और अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, इन नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण आत्मसमर्पण किया। प्रशासन का कहना है कि वे अब हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं। इस आत्मसमर्पण को पुलिस और प्रशासन के नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि सरकार की पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज में पुनः बसाने के लिए आवश्यक सहायता दी जाएगी। इससे पहले शनिवार को सुकमा जिले के गुंडाराज गुडेम क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए थे। उनकी पहचान पामेड़ एरिया कमेटी की सक्रिय महिला नक्सली सोड़ी लिंगे और पुरुष नक्सली पोड़ियाम हड़मा के रूप में हुई थी और दोनों पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गए इन नक्सलियों से एक बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर राइफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए थे। सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देती है।
कांकेर जिले में नशे में धुत एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसका वीडियो सामने आया है। युवक करीब 1 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर स्टंट करता रहा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणा और परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। बताया जा रहा हैकि, यह वीडियो चारामा थाना क्षेत्र का है।
वहीं 8 फरवरी को कोरबा जिले में एक सिरफिरे युवक ने किसी बात को लेकर पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर लिया। जब उसकी पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई तो घर वालों को डराने धमकाने के लिए वह गांव के बाहर बने हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर घंटों धमाचौकड़ी करता रहा।
जब पुलिस अधीक्षक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने चौकी प्रभारी को नीचे उतारने के लिए भेजा लेकिन घंटों मशक्कत के बाद एनटीपीसी से संपर्क कर हाई वोल्टेज टावर की लाइन बंद कराई गई और उसे नीचे उतारकर पुलिस ने धमाचौकड़ी मचाने वाले युवक के खिलाफ 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
मामला जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी चौकी क्षेत्र की ग्राम खरपड़ी की है। यहां निवासरत रातराम धनवार 29 वर्ष पिता स्वर्गीय वीर साय धनवार की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था।
वाद विवाद बढ़ने पर रातराम की पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई थी। बस कुछ ही देर बाद भी रातराम भी अपने घर वालों को डराने धमकाने की नीयत से गांव के बाहर लगे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।
नारायणपुर। खराब सड़क की वजह से ट्रैक्टर पलटने से सवार दो महिला समेत तीन सवारों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए. उपचार के लिए पीड़ितों छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सुविधाओं के नहीं होने का खामियाजा घायलों को भुगतना पड़ा. जानकारी के अनुसार, करीबन 20 से अधिक ग्रामीण पीडीएस का राशन लेकर ट्रेक्टर के जरिए गांव जा रहे थे. इस दौरान खराब सड़क और चालक की लापरवाही से ट्रेक्टर पलट गया, जिससे कमोबेश सभी सवार चोटिल हो गए, कुछ को ज्यादा तो कुछ को कम चोट आई. घटना में तीन सवारों की मौत भी हो गई. बता दें कि छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र केवल नाम का ही अस्पताल है. न तो डॉक्टर है, और न ही मरीजों को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस. स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की मांग करते हुए कांग्रेस नेता विजय सलाम ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
नारायणपुर। कभी माओवादियों के गढ़ के नाम मशहूर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अब धीरे-धीरे नक्सली दहशत खत्म हो रहा है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है। नक्सलवाद से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच जिला प्रशासन और जिला पुलिस के समन्वय से एक और प्रयास किया गया। दोनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अबूझमाड़ शांति हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों के लोग शामिल हुए। वन मंत्री केदार कश्यप ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर तीन कैटेगिरी में मैराथन का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की दौड़ अबूझमाड़ में खत्म होगी, जो कभी नक्सलियों को गढ़ हुआ करता था। इस मैराथन में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे जगहों के 10 हजार से ज्यादा धावक शामिल हुए। कई धावक विदेश के रहने वाले हैं। नक्सली खौफ से दूर धावकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। उत्तर प्रदेश एक धावक ने कहा कि अबूझमाड़ और नारायणपुर का नाम नक्सलवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां शांति है। जवानों की मुस्तैदी के चलते यहां खुशहाली है। शिमला के एक धावक ने कहा कि अब अबूझमाड़ से नक्सली दहशत खत्म हो गया है। अगर और मौका मिला तो दोबारा इस तरह के आयोजन में शामिल होंगे। आयोजन में विजेताओं को 15.84 लाख से अधिक की पुरस्कार की राशि प्रदाय किया जाएगा। ओपन हाफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किमी के लिए 1 लाख 50 हजार प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय 1 लाख रूप, तृतीय 75 हजार, चतुर्थ व पंचम 50 हजार एवं छठवां तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 10-10 हजार रे पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार ओपन जिला हाफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किमी प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय 50 हजार, चतुर्थ एवं पंचम को 10 हजार तथा छठवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 05.05 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 कि के लिए 15 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 8 हजार एवं चतुर्थ व पंचम -1-1 हजार दिया जाएगा।
बंगाल। पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन की बैठक के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो गई. कारण, वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यहां शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारी छात्रों को चले जाने को कहा, लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई. गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी. प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियों को तोड़ दिया और यहां तक कि कार पर जूते रख दिए. मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया.
नारायणपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत् नगरपालिका नारायणपुर में निर्वाचन की मतगणना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। मतगणना उपरांत सभी विजयी पार्षदों एवं अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। नगरपालिका परिषद नारायणपुर में अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी इंद्रप्रसाद बघेल द्वारा इंडियन नेशनल कांगेस के प्रत्याशी सुनिता मांझी को 1282 मतों से हराकर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिता कोरेटी को 32 मतों से हराकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जयसवाल वट्टी विजयी हुए हैं। इस प्रकार वार्ड क्रमांक 02 में हेमलता माने को 53 मत, नितू देवनाथ को 281 मत, रीता मण्डल को 501 मत और शालिनी कर्मकार को 49 मत प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रीता मण्डल विजयी घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 03 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अजहरी कातुन अली को 263 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगीता जैन को 434 मत, वार्ड क्रमांक 04 में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी पूर्णिमा बघेल को 329 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृति पोटाई को 671 मत, वार्ड क्रमांक 05 में अनिता सेठिया को 319, हेमलता राणा को 37 और संतोष कुमार गोटा को 446 मत, वार्ड क्रमांक 06 में प्रतिमा ठाकुर को 240, संजय नंदी 460 मत और अर्जुन देवांगन को 224 मत मिले हैं। वार्ड क्रमांक 07 में कमलापति मिश्रा को 468 मत, प्रमोद नैलवाल को 417 मत, वार्ड क्रमांक 08 में मिथलेश्वरी पटेल को 257, नेहा कश्यप को 482 मत, वार्ड क्रमांक 09 में बोधन देवांगन को 289, जयप्रकाश शर्मा को 333 मत, वार्ड क्रमांक 10 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवगन नाग को 210, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी विजय सलाम को 530, वार्ड क्रमांक 11 में रमशीला नाग को 179, सोनिका पोर्ते को 141, वार्ड क्रमांक में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण गोलछा को 518, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी रूपेश देवांगन को 242 मत, वार्ड क्रमांक 13 कौशल कुमार बघेल को 394, पिलाबाई टेकाम को 14 और तरूण कुमार देहारी को 307 मत, वार्ड क्रमांक 14 में अरविंद पोटाई को 276 और गोविंद राम भोयर को 416 मत, वार्ड क्रमांक 15 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंत कुमार पात्र को 660, राखी राना को 174 और संजय कुमार ध्रुव को 62 मत मिले हैं। रिटर्निंग आफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा नगरपालिका परिषद के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण दिया गया।
नारायणपुर। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव और संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद कर रही है। युवाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले के अंदरूणी क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन आश्रम संचालित की जा रही है, जिसमें नारायणपुर जिले के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृति, सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे है। उन्होेंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था। स्वामी विवेकानंद ने कुशाग्रबुद्धि के साथ समाज को अच्छी सभ्यता का विकास करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारत की सांस्कृति, मान सम्मान के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 09 सितम्बर 1893 में शिकागो के धर्म सभा में जो उपदेश दिये वह अस्मरणीय है। स्वामी विवेकानंद के आश्रमों में विभिन्न प्रकार के गतिविधियां करते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे हैं जो प्रासांगिक एवं ऐतिहासिक है। बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर और कलात्मक दृष्टि से प्रशिक्षण दिये जा रहे है, जिससे उनके जीवन में समृद्धि आयेगी। उन्होेंने कहा कि जो बच्चें थोड़ी सी असफलता के कारण निराश होकर दूसरे रास्ते में चले जाते हैं वे हमेशा असफल होते हैं। मनुष्य को कभी निराश होने की आवश्कता नहीं है, उन्हें उर्जावान, साहस और आत्म विश्वास और भयमुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए, जिससें जीवन में सुखमय एवं समृद्धि प्राप्त होगी।
नारायणपुर। जिले के सोनपुर थाना अतंर्गत ग्राम पांगुड़ के जंगल में 29 अगस्त 2024 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी नक्सली मारे जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा, अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहता है, तो वे अपने अभिमत सहित कार्यालयीन समय में अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है। कोन्दाकोटी घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत 12 दिसम्बर 2024 को ग्राम कोन्दाकोटी लेकावाड़ा के जंगल पहाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ होने के फलस्वरूप दण्डाधिकारी जाँच करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी औराम अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने हेतु नियुक्ति किया गया है। उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहता है. तो वे 20 जनवरी 2025 तक अपने अभिमत सहित कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन छोड़कर) अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में प्रस्तुत करें समयोपरांत प्राप्त आवेदन, दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
नारायणपुर। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में पुलिस ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया है। जिसके बाद छात्रावास के गेट के सामने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत विधायकों ने धरना शुरु कर दिया है। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को छिपाने का भी आरोप लगाया है। दरअसल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कन्या छात्रावास के स्नानगृह में सीसीटीवी कैमरा और शौचालय में रहकर पढ़ाई करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने जांच कमेटी का गठन किया था। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज जब जांच के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय कन्या छात्रावास पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें कलेक्टर का हवाला देकर गेट के बाहर ही रोक दिया। इस जांच समिति का संंयोजक मोहन मरकाम को बनाया गया है। समिति में बालोद विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक चंदन कश्यप को शामिल किया गया है। मामले पर पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि हमारी महिला प्रतिनिधि अंदर जाकर बच्चों से व्यवस्था की जानकारी लेना चाहती थीं, लेकिन प्रशासन ने गेट बंद कर दिया। जांच टीम को आधे घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को छिपाने की कोशिश की जा रही है।
नारायणपुर। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में देवनंता गुप्ता, पति रविन्द्र गुप्ता द्वारा स्वामित्व की भूमि में बिछाया जा रहा पाईप को रोकने, मोहम्मद फिरोज अल्प संख्यक मोर्चा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंगलापारा द्वारा बंगलापारा वार्ड क्र. 04 में स्थित शांति नगर शमशान घाट में बाउड्री निर्माण, संतोष कोर्राम एवं आंचल साहने द्वारा लंबित वेतन भुगतान करने हेतु निर्देशित करने, मनिषा बघेल द्वारा सोमदास बघेल की मृत्यु होने से श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से परिवार सहायता राशि दिलाने, समस्त आदिवासी भर्ती कर्मचारी द्वारा सर्विस बुक संधारण करते हुए वेतन निर्धारण करने, नवीन संघर्ष समिति रावघाट परियोजना अंजरेल माइंस द्वारा नवीन गोद ग्राम के बेरोजगारों के प्रशिक्षण एवं नवीन गोद ग्रामों में सी.एस.आर. मद से निर्माण कार्य हेतु आबंटित राशि के संबंध में, महेश एवं साथी द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु बस सुविधा प्रदान करने के संबंध में, मंगलुराम ग्राम बेनूर द्वारा नौकरी नहीं मिलने हेतु, बामदेव देवांगन नारायणपुर द्वारा जमीन में पुलिया के पानी का रिसाव एवं आर्थिक वृति, समस्त प्रार्थी ग्राम कोहकामेटा द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार को स्वीकृत आवास अधूरा काम तत्काल पूरा करवाने, सुनीता करंगा ग्राम नेलवाड़ द्वारा भिलाई स्पात संयंत्र की रावघाट खदान परियोजना अंतर्गत सी.एस.आर. मद के आर्थिक सहायता के संबंध में, शिवकुमार ग्राम सुलेंगा (धौड़ाई) द्वारा शिक्षिका का मूल पदस्थ शाला में भेजने, आवास प्लस नाम जोड़ने एवं 15वीं वीत से राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
नारायणपुर। जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, जिसमें सुदूर गांवों से आए युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री साय ने इस पहल को जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के साथ ही युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है। लाइव खेल ऑनलाइन देखें नारायणपुर जिले में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन नारायणपुर के परेड ग्राउंड और खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह एवं जेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 से 10 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में जीतने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित साह द्वारा 5 अगस्त 2019 को जम्मू एवं कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का निर्णय लिया गया, जिसके समाप्त होने से देश में एक ही संविधान लागू हो गया है। बस्तर को विकसीत करने के लिए अंदरुनी गांव तक सड़़क, पुल पुलिया, आंगनबाड़ी, स्कूल, पेयजल, बिजली, मोबाईल टावर लगाए जाएंगे। बस्तर की तस्वीर को बदलने का कार्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में कार्य किया जा रहा है। बस्तर को माओवादी मुक्त बनाने में आप सभी की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि माओवादियों ने बस्तर की जनता को विकास से अलग रखने का मनसूबा बना लिया है, जिसके कारण अब तक अंदरूनी गांवो तक स्कूल, सड़क, पुल पुलिया और पेयजल नहीं पहुंच पाई है और बस्तर के बच्चों को अशिक्षित बना रहें हैं। उनके मनसूबों को सफल होंने नहीं देंगे 31 मार्च 2026 तक बस्तर संभाग को माओवादी मुक्त बनाने का संकल्प हम सब को लेना पड़ेगा। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि माओवादियों को डटकर सामना करने के लिए हमें आगे आना होगा। बस्तर को शांत प्रदेश, प्रगतिशील, उन्नतीशील और विकसित बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति और परंपरा को बचाए रखने के लिए हम सबको आगे आने की आवश्यकता है। बस्तर के खिलाड़ियों में एक अद्भुत प्रतिभाएं हैं, जिसको निखारने के लिए यह बस्तर ओलंपिक के माध्यम से अच्छा अवसर मिला है, जिसे आप लोग अच्छे से प्रदर्शन कर खेल को आगे बढ़ाएं। बस्तर में प्रचुर मात्रा में जल जंगल जमीन है उसको संरक्षित कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए योगदान दें। अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जा रहा हैं, शीघ्र ही अबुझमाड़ मुख्य धारा से जुड़ने लगेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ओरछा और नारायणपुर में 50-50 लाख रूपये से निर्मित खेल मैदान बनाने की घोषणा की। लाइव खेल ऑनलाइन देखें उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 के जिला स्तरीय के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल भी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए खेल में लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप गांव के प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा समय मिला है इस अवसर का फायदा उठाते हुए राज्य स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलकर अपने अनुशासन का परिचय देना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र के बच्चों ने मलखम्भ खेलों का हुंनरबाज बनकर देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर अपने अबूझमाड़ का नाम रोशन किया है। आयोजन में सहभागिता प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटों, ट्राफी, प्रमाण पत्र और गणवेश भी प्रदाय किया गया। आयोजन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को समहभागित प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर बिपिन मांझी ने अपने उदबोधन में कहा कि बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं में विशेष जोश और उत्साह भर दिया है। मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभावान युवा अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल को न केवल जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के लिए अहम बताया है, बल्कि इसे युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास भी माना है। इस प्रकार यह आयोजन विकास और संस्कृति के समावेशी उत्थान का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस आयोजन में विभिन्न खेल विधाओं जैसे एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कराटे, तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकसी की प्रतिस्पर्धाएँ शामिल हैं। जिले के युवाओं ने इन खेलों में अपनी सक्रिय और उत्कृष्ट भागीदारी दर्ज कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बस्तर ओलंपिक 2024 क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा और सामर्थ्य को निखारने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को एक नई पहचान देने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
नारायणपुर,जिले के सोनपुर थाना अतंर्गत ग्राम नेन्दूर के जंगल पहाड़ में 04 अक्टूबर 2024 को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी पुरूष एवं 04 महिला नक्सली मारे जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा, श्री अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नारायणपुर,प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायतों से आवास हेतु पात्र अपात्र की स्थायी प्रतिक्षा सूची जारी किया गया है, जिसमें से स्थायी प्रतीक्षा सूची में कुल 2 हजार 913 में से 294 परिवार अपात्र एवं आवास प्लस में कुल 182 में से 10 परिवार अपात्र पाए गए है। अपात्र परिवारों की सूची कार्यालय जनपद पंचायत ओरछा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जिन भी हितग्राही को इस संबंध में कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वह 26 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय एवं तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
नारायणपुर- जिला पंचायत नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजनांतर्गत प्रत्येक कलस्टर में 01 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत मेरिट सूची तैयार किया गया है। मेरिट सूची का प्रकाशन वेव साईट www.cgstate.gov.in और https://narayanpur.gov.in/ एवं कार्यालय जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) टीवी टावर रोड छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में मोटरसाइकल वाहन मरम्मत का 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 11 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल नम्बर 7974942078 पर संपर्क कर और दस्तावेज वाट्सअप करके या संस्थान पहुंच कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभाकक्ष में सांसद राधेश्याम राठिया लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ की अध्यक्षता में सोमवार 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन (दिशा) समिति की बैठक निर्धारित है। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, विधायक बिलाईगढ़ कविता लहरे, जिला पंचायत रायगढ़ एवं बलौदाबाजार के अध्यक्ष, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सभी नगरपालिका एवं नगरपंचायत के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। सभी विभाग के योजनाओं की भौतिक और अद्यतन रिपोर्ट इस बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित होंगे।
बेमेतरा :- आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के मामले में साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर साजा थाना प्रभारी और SDM को ज्ञापन सौंपा है। कृष्णा साहू पर SC, ST एक्ट के साथ कई धाराओं में FIR दर्ज है।
नारायणपुर। जिले के ग्राम वाला, ग्राम पंचायत कोंगे, तहसील कोहकामेटा निवासी लच्छू राम नुरेटी, पिता कटिया राम नुरेटी बालक आश्रम तोके विकासखण्ड ओरछा में कक्षा 5वीं का छात्र है। छात्र लच्छू राम नुरेटी का आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 में जे पी इंटरनेशनल कांकेर में चयन हुआ है। चयन परीक्षा में 5 वीं में अध्ययनरत जिले भर के परिक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें छात्र लच्छू राम नुरेटी अपने मेहनत के बदौलत मेरिट सूची में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने संस्था का मान बढ़ाया। साथ ही आगे कि पढ़ाई के लिए अपना सीट पक्का कर लिया। अब यह छात्र लाखों फीस देकर अध्ययन करने वाले स्कूल में 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन करेगा। छात्र लच्छू राम के शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च छत्तीसगढ़ शासन उठाएगी, जिसके लिए लच्छू राम नुरेटी ने छत्तीसगढ़ शासन और आदिम जाति कल्याण विभाग और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे और अधीक्षक श्री बुधराम कुमेटी को धन्यवाद दिया।
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी द्वारा नगरपालिका परिषद् नारायणपुर आम निर्वाचन 2024 हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन आज 16 अक्टूबर को कार्यालय कलेक्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया, जिसका आम नागरिकों के लिए निरीक्षण हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर, तहसील कार्यालय एवं नगरपालिका परिषद् में चस्पा किया गया है। नगरपालिका परिषद् के 15 वार्डों में दावा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु नियुक्त किये गये कुल 20 प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा वार्डवार निर्धारित मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्ररूप-क में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन, प्ररूप-क-1 में दावा आपत्ति निराकरण के अंतिम तिथि तक विधानसभा के निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कर लिये जाने के कारण नगरपालिका के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने का आवेदन, प्ररूप-ख में निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए आवेदन तथा प्ररूप-ग में निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। 16 से 23 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्तियां की जा सकती है तथा 24 से 29 अक्टूबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। नगरपालिका परिषद नारायणपुर अंतर्गत 01 से 15 वार्डो में कुल 16195 मतदाताएं हैं, जिसमें 8 हजार 504 महिलाएं, 7 हजार 690 पुरूष तथा 01 अन्य मतदाता हैं। प्ररूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर, प्ररूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति के निराकरण करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है। नगरपालिका परिषद् नारायणपुर के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्रों में वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक फ्लैक्स लगाकर एवं मुनादी करा कर जाबो कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता संबंधी कार्य किया जा रहा है, साथ ही सभी स्कुलों एवं शासकीय कार्यलयों में 05 सितम्बर एवं 02 अक्टुबर 2024 को शपथ कार्यकम किया गया है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु एजेंट नियुक्ति प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र 2 उपलब्ध कराया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीएम श्री वासु जैन, स्थानीय उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलो में पुलिस नक्सलियों के बिच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. दोपहर 1 बजे से सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक सेना के सभी जवान अभी सुरक्षित हैं. वहीं नक्सलियों का भारी नुकसान होने की खबर है. हालांकि कितने नक्सली मारे गए इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हो पाई है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवानों की टीम का संयुक्त रूप से ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टी नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने की है.
नारायणपुर। कलेक्टर बिपिन मांझी ने बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय नारायणपुर में आयोजित होने वाली मेगा चिकित्सा कैंप की तैयारी की जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अवलोकन करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किये। उन्होंने सभी कमरों का अवलोकन करते हुए साफ सफाई सहित बिजली, पेयजल बैठक व्यवस्था पंजीयन काउंटर इत्यादि का अवलोकन किया। विद्यालय के पीछे जिले के अंदरूनी क्षेत्र से आने वाले मरीज और उनके सहयोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था किये जाने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मेगा चिकित्सा कैंप में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता एवं डॉ. जितेंद्र सर्राफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद भीमसरिया, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एवं डॉ. प्रशांत रावत, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. संध्या एवं डॉ चंदन अग्रवाल, दर्द एवं उष्माशक विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर एवं डॉ. आशीष सिन्हा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद बंसल तथा डॉ. संतोष भारद्वाज उपलब्ध रहेंगे। जिले के पहुंचविहिन क्षेत्र के निवासरत मरीजों से अपील किया गया है कि वे 05 एवं 06 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय खेल परिसर मैदान के सामने 12 बजे से शिविर में उपस्थित होकर अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इलाज कराने के लिए मरीजो का पंजीयन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
Adv