बड़ी खबर

Narayanpur

  • IED की चपेट में आया माइंस में कार्यरत मजदूर, हुआ जोरदार धमाका

    30-Apr-2024

    नारायणपुर। जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि आमदई माइंस से दोपहर में खाना खाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान IED पर पैर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। पूरा मामला मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। वहीं आज मंगलवार को भी नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में मजदूर मुनेश पटेल आ गया। जो राजपुर का रहने वाला है। धमाके की आवाज सुनते ही अन्य मजदूर भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल मजदूर को फौरन छोटे डोंगर के अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस खदान के आसपास सर्च ऑपरेशन भी चला रही है। 

  • पत्रकारिता छोड़ नहीं तो मरेगा, युवक को मिला धमकी भरा पत्र

    07-Apr-2024

    नारायणपुर। जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार के पास जो धमकी भरा पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, या फिर पत्रकारिता छोड़ दे। दरअसल, पत्रकार रवि साहू ने बताया कि, 6 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसके घर पोस्टमैन एक लिफाफा लेकर आया। प्रेषक में किसी मो. इस्माइल का नाम लिखा हुआ था। जब लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सफेद कागज में नीली स्याही से धमकी लिखा था। रवि ने बताया कि, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह किसी मोहम्मद इस्माइल को नहीं जानता है। यह लेटर मिलने के बाद SP को लिखित में आवेदन दिया है। साथ ही चुनाव का समय है, ऐसे में कवरेज करने जाना है। इस लेटर के बाद से जान का खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

  • कांग्रेस के बड़े नेता समेत 80 लोग शामिल हुए बीजेपी में

    23-Mar-2024

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर लोकसभा सीट पर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने यहां प्रत्याशी घोषित कर जोरों-शोरों से प्रचार प्रचार कर रही है। सीएम साय सहित अन्य नेता लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। शनिवार को सीएम साय ने बकावंड़ के किंजोली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन भी थामा। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है। कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ने लोगों को परेशान किया। पहले छत्तीसगढ़ में भूपेश टैक्स लगता था, अब आलम यह है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी पर काम किया है, जल्द ही बाकी बची घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा। बकावंड़ के किंजोली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं ने अमरनाथ मौर्य भी शामिल है। उन्हें स्थानीय राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है। इसके अलावा 5 जनपद सदस्य के साथ-साथ 80 लोग भाजपा में शामिल हुए। सभी ने सीएम साय के सामने सदस्यता ली। 

  • जिला पंचायत सीईओ ने किया निर्माण कार्यों और निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण

    28-Feb-2024

    नारायणपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने आज जिले के ग्राम कुकड़ाझोर, मुंड़ापारा, बाकुलवाही, बड़े जम्हरी के मल्टी एक्टिविटी केंन्द्रांे का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को निर्माणाधीन सड़क पुल पुलिया और प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ खलखो ने कुकड़ाझोर में डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मजदूरों की जानकारी ली तथा मजदूरों के उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों के लिए छाया पानी और दवाईयों का भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। डबरी निर्माण कार्य स्थल पर निरीक्षण के दौरान 44 मजदूर उपस्थित थे, सभी मजदूरों के जॉब कार्ड का अवलोकन करते हुए मजदूरी भुगतान की जानकारी भी ली। सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर में 309 जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें से कुकड़ाझोर के 256 और सीतापाल के 60 जॉब कार्ड बनाए गये हैं। जिला पंचायत सीईओ ने मजदूरों से चर्चा करते हुए मजदूरी भुगतान की जानकारी भी ली। डबरी निर्माण कार्य के निरीक्षण पश्चात कुकड़ाझोऱ के आश्रित ग्राम सीतापाल के नवीन प्राथमिक पाठशाला भवन और धान खरीदी केंद्र के चबूतरा निर्माण का भी निरीक्षण किया। 

  • राजकुमारी को गैस चूल्हा मिलने से धुंआ से मिली राहत

    28-Dec-2023

    नारायणपुर। जिले के ग्राम पंचायत पालकी की निवासी राजकुमारी उसेंडी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अपनी आवश्यकताओं के लिए सकारात्मक कदम उठाया है। उन्होंने गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन किया और उसका तुरंत लाभ प्राप्त किया। योजना के अंतर्गत राजकुमारी को गैस चूल्हा प्रदान किया गया, जिससे उन्हें अब खाना बनाने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा।

     
    उन्होंने बताया कि पहले धुआं के कारण खाना बनाने में बहुत समय लगता था, और वह बहुत परेशानी महसूस करती थीं। इस योजना से मिलने वाले गैस चूल्हे से अब मुझे परेशानी नहीं होगी। राजकुमारी ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें इस कदम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राजकुमारी ने यह उम्मीद जताई कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को सुविधा होगी और उनका जीवन में बदलाव आयेगा।
  • उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

    15-Dec-2023

    नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी द्वारा राजनैतिक दलों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तकरण और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने सहित निराकरण करने संबंधी जानकारी दी।

     
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किये जाने के साथ ही जनसाधारण के अवलोकन के लिए मतदाता सूची रखा जाएगा। उप जिला निर्वाचन ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची के युक्तियुक्तकरण किये जाने हेतु समस्त मतदान केंद्रों में बूथ लेबल अधिकारियों के सहयोग के लिए बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया। बैठक में राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि रजनू नेताम, नरेन्द्र मेश्राम, फूलसिंह कचलाम, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, तहसीलदार अभयजीत मण्डावी, रौरभ कश्यप, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत देवांगन सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
  • मतगणना कल, नारायणपुर में तैयारियां पूरी

    02-Dec-2023

    नारायणपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित मतगणना स्थल के तैयारियों का सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु ने अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतगणना स्थल का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत देवेश कुमार धु्रव मौजूद रहे।

    सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल में सीसीटीवी, विंडो फैन लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, मीडिया सेंटर, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
  • बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या करने की वजह नक्सलियों ने बताया, फेंके पर्चे

    11-Nov-2023

    नारायणपुर। बीते दिनों भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में शुक्रवार रात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने पर्चे में रतन दुबे द्वारा जनविरोधी नीतियों को अमल करने के कारण मौत की सजा देने का उल्लेख किया है.

    दरअसल, बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे. रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रमीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे. कुछ देर बाद ही पीछे से माओवादियों ने उन हमला कर दिया. नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया. सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया.
    5 नवंबर को रतन दुबे के पार्थिव शरीर का बखरुपारा स्थिति मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. जहां भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप कांग्रेस प्रत्याशी चन्दन कश्यप समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे. घटना के बाद राजनीतिक गलियारे सुने पड़ गए. चुनाव प्रचार का कार्य थम सा गया. जिस इलाके में रतन दुबे की हत्या की गई थी. उन इलाकों में नक्सली दहशत के चलते चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया साथ ही उन इलाकों में सन्नाटा पसर गया. आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.
  • मतदाताओं को जागरूक करने चलाया जा रहा स्वीप कार्यक्रम

    04-Nov-2023

    नारायणपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायतों उड़ीदगांव, एड़का और कुदरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् 7 नवंबर को जिले के सभी 127 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एड़का ग्राम पंचायत के ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा आज घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     
    ग्रामीणजन मतदान करने हेतु बहुत उत्सुक दिख रहें है। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है शत-प्रतिशत मतदान, इस कार्य हेतु सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जोर दिया ताकि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में रैली निकाला गया। मतदाताओं को 7 नवम्बर को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। मतदान जागरूकता हेतु घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
  • चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दी गई प्रशिक्षण

    03-Nov-2023

    नारायणपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन में लगने वाली सामग्रियों को मतदान केन्द्रवार, समय से पूर्व व्यवस्थित करने एवं मतदान दलों को सामाग्री वितरण तथा मतदान दल की वापसी के समय सामाग्री प्राप्त कर जमा करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं जिनका जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिसके नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य और महिला बाल विकास के रविकांत ध्रुवे, नायब तहसीलदार हरीप्रसाद भोय और सहायक परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    सहयोगी कर्मचारियों में काउंटर नंबर 01 हेतु संतेरराम कांगे सहा. ग्रेड 02 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, नारायण देवांगन सहा. ग्रेड 03 संलग्न जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के भृत्य गोवर्धन मांझी तथा राजूराम मेटामी काउन्टर क्रमांक-02 हेतु देवेन्द्र पाण्डे सहा. ग्रेड 02 वन विभाग, मनोज करंगा सहा. ग्रेड 03 जिला कार्या., बिल्लूराम पोटाई भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्रवीण देहारी भृत्य कार्या. जिला आबकारी, काउन्टर क्रमांक-03 हेतु मनीष यादव सहा. ग्रेड 02 शा.उ.मा.वि. ओरछा, भूपेन्द्र कोर्राम डी.ई.ओ. जिला शिक्षा कार्यालय,आशीष श्रीवास्तव भृत्य खण्ड शिक्षा कार्यालय, श्रवण नेताम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, काउन्टर क्रमांक-04 हेतु रविन्द्र कुमार यादव सहा. ग्रेड 02 तहसील कार्यालय, अरुण प्रताप मण्डल सहा ग्रेड-03 कार्या. कार्यपालन अभियंता लो.स.यां.वि., विरकेश्वर कोर्राम, भृत्य तहसील कोहकामेटा, जवाहर लाल साहू भृत्य कार्या. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, काउन्टर क्रमांक-05 हेतु डिकेश्वर साहु सहा. ग्रेड 02 जिला खेल विभाग, गंगासागर नाग खण्ड शिक्षा, पवन कुमार देहारी भृत्य कार्या. खण्ड शिक्षा, पुरूषोतम नायक भृत्य तहसील कार्यालय कोहकामेटा, काउन्टर क्रमांक-06 हेतु निर्मल कुमार साहू सहा ग्रेड-02 कार्या जिला योजना एवं सांख्यिकी, प्रवीण जोशी सहा. ग्रेड-03 तह. कार्या. ओरछा, दानेश जैन भृत्य स्वामी आत्मा विद्यालय बखरूपारा, ललित नुरेटी भृत्य कार्यालय जिला आबकारी, काउन्टर क्रमांक-07 हेतु रोहित कुमार ध्रुव सहा ग्रेड 02 कार्या. लो.नि.वि.भ., हेमन्त कुमार मांझी सहा ग्रेड 03 परियोजना प्रशासक, तरुण रजक, भृत्य,त्रसहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विनय मेडिया भृत्य तह. कार्या. कोहकामेटा, काउन्टर क्रमांक-08 हेतु रामकुमार दुग्गा सहायक ग्रेड 02 जिला कार्या., एस.पी. नायक सहा. ग्रेड-03 कार्या. कृशि, विष्णुप्रसाद भंडारी भृत्य शा.उ.मा.वि. बिजली, पिया राम दुग्गा भृत्य प्रा.शा. सिवनी, काउन्टर क्रमांक-09 हेतु वेंकटरमन सहा. ग्रेड 2 जिला शिक्षा, मंगलू राम सलाम. सहा. ग्रेड. 3 जिला कार्यालय, बीरबल देहारी भृत्य हाई स्कूल जम्हरी, डीकेश्वर मानिकपुरी चौनमेन भू-अभिलेख शाखा, काउन्टर क्रमांक-10 हेतु लम्बोदर बघेल सहा. ग्रेड 02 तहसील कार्यालय छोटेडोंगर, गुड्डू उसेण्डी स.ग्रे. 3 जिला कार्यालय, श्री जिनेश्वर नुरेटी फर्रास तहसील कार्या., पंकज सोरी, भृत्य तहसील कार्यालय का ड्यूटी लगाई गई है।
  • बिहान की महिलाओं ने मेहंदी और रंगोली से लोगों को दिया मतदान करने का संदेश

    27-Oct-2023

    सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता को लेकर सारंगढ़ के इंडोर स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिहान की महिला समूहों के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रंगोली मेहंदी और नारा लेखन का प्रतियोगिता किया गया, इसके साथ ही वोट की आकृति बनाकर शपथ भी लिया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिया।

     
    वही  सारंगढ़ विधानसभा के लिए 27 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी से उत्तरी गनपत जांगड़े ने नामांकन जमा किया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से देव प्रसाद कोसले एवं अजय कुमार कुर्रे ने नामांकन जमा किया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शैलकुमार अजगल्ले ने सारंगढ़ विधानसभा के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से कविता प्राण लहरे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से रामेश्वर सोनवानी एवं बहुजन समाज पार्टी से श्याम कुमार टंडन ने नामांकन जमा किया है। इसके अलावा कुल 8 अभ्यर्थियों ने अमानत राशि जमा कर नाम निर्देशन पत्र खरीदा है।
  • दाल मिल प्रोसेसिंग यूनिट से समूह की महिलाएं प्राप्त कर रही अच्छी आमदनी

    25-Sep-2023

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्टियल पार्क (रीपा) योजनांतर्गत नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत कोलियारी (नेतानार) में कमलफूल स्व-सहायता के समूह अध्यक्ष श्रीमति फगनी एवं सचिव झुनकी कुल 10 सदस्य को रीपा से जोडक़र दाल मिल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेंसिंग एवं पैकेजिंग संबंधीत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अच्छे प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य कर रहे हैं। कमलफूल स्व-सहायता के समूह के द्वारा आसपास के किसानों से दलहन फसल खरीद कर उसे प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बड़े बाजार में बिक्री किया जाता है, जिसकी मांग बाजार में अन्य जिले व राज्यों में रहती है। समूह द्वारा अब तक 1 हजार 700 किलोग्राम दाल पैकिंग किया गया है, जिसकी किमत प्रति किलोग्राम 120 रूपये है। समूह के द्वारा अब तक 2 लाख रूपये तक बिक्री किया जा चुका है।

     
    पहले समूह के सदस्य माह में एक से 15 सौ रूपये ही कमा पाते थे, लेकिन आज प्रत्येक सदस्य की मासिक आय 6 हजार रूपये तक हो गई है। इस समूह को वर्तमान में लगभग 10 लाख रूपये तक दाल का आर्डर मिल चुका है। कमलफूल समूह का कहना है कि दाल प्रोसेसिंग यूनिट कार्य के साथ-साथ हम अपने घर के कृषि कार्य व मनरेगा का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करते हुये हमें बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि अच्छी आमदनी प्राप्त होने से परिवार के भरण पोशण में सहयोग मिल रहा है।
  • फुटबॉल फाइनल में बड़ेजम्हरी विजेता बनी, कोचवाही उप विजेता व ओरछा तीसरे स्थान पर&

    17-Sep-2023

    नारायणपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल उत्सव 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसके तहत युवाओं में सकारात्मक सोंच एवं खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 सितम्बर 2023 से जिले के अनुभाग नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोंगर, सोनपुर एवं कुकड़ाझोर क्षेत्र में फुटबाल प्रतियोगिता का लीग मैच आयोजित किया गया। लीग मैच में अनुभाग से विजेता और उप विजेता टीम कुल 10 टीमों के मध्य 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक क्वार्टर फाईनल एवं सेमीफाइनल मैच जिला मुख्यालय नारायणपुर में खेला गया। दिनांक 17 सितम्बर को कुम्हारपारा स्थित खेल मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम बड़ेजम्हरी और ग्राम कोचवाही के टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में ग्राम बड़ेजम्बरी की टीम ने ग्राम कोचवाही की टीम को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बड़ेजम्बरी की टीम जिसे पुरुस्कार स्वरूप विजेता कप मेडल एवं नगद 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान कोचवाही की टीम जिसे उप विजेता कप, मेडल एवं नगद 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान ओरछा की टीम जिसे पुरस्कार स्वरूप कप मेडल एवं 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के 110 टीमों ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता में 115 से अधिक मैच आयोजित किया गया जिसमें करीब 1500 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं आयोजन में सराहनीय योगदान देने वाले वालेंटियर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। 

  • मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत् जीवन रक्षक से वंचित बच्चों एवं महिलाओं को किया जाएगा टीकाकरण

    02-Aug-2023

    नारायणपुर। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरण में संचालित होगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक पूर्ण होगा, साथ ही नियमित टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. बी. एन. बनपुरिया द्वारा जानकारी दी गई कि अभियान के अंतर्गत 0-05 वर्ष तक के ऐसे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जो टीकाकरण से वंचित है, अथवा अधूरा टीकाकरण हुआ है, उनको शत प्रतिशत टीका दिया जायेगा। इसके लिये विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है, जिसमें प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर हेडकाउंट सर्वे के दौरान टीका से छूटे हुये बच्चों एवं महिलाओं को सूचीबद्ध करके चिन्हित किया गया है, जिनका अभियान के दौरान शत् प्रतिशत टीककरण किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये 1 अगस्त को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टरएवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

    इस संबंध में विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. बी. एन. बनपुरिया द्वारा जानकारी दी गई कि अधिकांश 0-05 वर्ष के बच्चों में संक्रमक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है, जिनमें अधिकांश बीमारी लाइलाज होती है, जिससे बच्चों में कुपोषण विकलांगता एवं असमय मृत्यु की संभावना बनी रहती है। जैसे की पोलियो, खसरा, टीबी, हिपेटॉईटिसदृबी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, वायरल, डॉयरिया, न्युमोनिया, दिमांगी बुखार एवं इन्फ्लूएन्जा जैसी घातक बीमारी होती है, जिनसे सुरक्षित रहने के लिये टीकाकरण जरूरी है। इसी प्रकार गर्भवती माता को एवं जन्म के समय शिशुओं को टीका लगाना जरूरी है।
  • घर में ही नमाज पढ़कर मनाए बकरीद, प्रशासन ने की अपील

    27-Jul-2020

     नारायनपुर : कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर एस.डी.एम. दिनेश कुमार नाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए बकरीद शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की । एस.डी.एम. ने कहा कि नमाज अदा करने कम व्यक्ति ही जाये, बेहतर होगा लोग घरों में ही नमाज अदा करें और इस दौरान शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनें । हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर और साबुन का उपयोग करे तथा सामूहिक रैली का आयोजन न करें। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नियमों का पालन कर बकरीद मनाये। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य लोग भी मौजूद थे। 

  • सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, 1 जवान शहीद

    26-Jul-2020

    नारायणपुर  : नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों के हमले से सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है । नक्सली लगातार 3 घंटे तक रुक रुक कर फायरिंग कर रहे थे, जवानों की जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग निकले। बारसूर-पल्ली मार्ग पर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर करियामेटा इलाके में सीएएफ 22 बटालियन के ए कंपनी का कैम्प है जहां सोमवार की सुबह नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में छ्त्तीसगढ आर्म फोर्स के एक जवान जितेंद्र बाकडे शहीद हो गए हैं। शहीद जवान बीजापुर जिले के एडपाल गांव का निवासी था। घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा बड़ा दी गई है । 

  • विभिन्न पदों पर भर्ती, 21 तक कर सकेंगे आवेदन

    12-Jul-2020

     नारायणपुर : नारायणपुर जिले में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

    नारायणपुर जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय सिंगोड़ीतराई में व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोग शाला सहायक, सहायक ग्रेड-02 ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड 03, भृत्य एवं चौकीदार के संविदा पदों के लिए 21 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

    इस पद के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों एवं आर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला नारायणपुर के पते पर पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिलें की वेबसाइट Www.Narayanpur.Gov.In और Www.Zpnarayanpur.Gov.In पर देखी जा सकती है।

+ Load More
Top