नारायणपुर,जिले के सोनपुर थाना अतंर्गत ग्राम नेन्दूर के जंगल पहाड़ में 04 अक्टूबर 2024 को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी पुरूष एवं 04 महिला नक्सली मारे जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा, श्री अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नारायणपुर,प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायतों से आवास हेतु पात्र अपात्र की स्थायी प्रतिक्षा सूची जारी किया गया है, जिसमें से स्थायी प्रतीक्षा सूची में कुल 2 हजार 913 में से 294 परिवार अपात्र एवं आवास प्लस में कुल 182 में से 10 परिवार अपात्र पाए गए है। अपात्र परिवारों की सूची कार्यालय जनपद पंचायत ओरछा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जिन भी हितग्राही को इस संबंध में कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वह 26 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय एवं तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
नारायणपुर- जिला पंचायत नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजनांतर्गत प्रत्येक कलस्टर में 01 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत मेरिट सूची तैयार किया गया है। मेरिट सूची का प्रकाशन वेव साईट www.cgstate.gov.in और https://narayanpur.gov.in/ एवं कार्यालय जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) टीवी टावर रोड छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में मोटरसाइकल वाहन मरम्मत का 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण 11 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल नम्बर 7974942078 पर संपर्क कर और दस्तावेज वाट्सअप करके या संस्थान पहुंच कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभाकक्ष में सांसद राधेश्याम राठिया लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ की अध्यक्षता में सोमवार 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन (दिशा) समिति की बैठक निर्धारित है। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, विधायक बिलाईगढ़ कविता लहरे, जिला पंचायत रायगढ़ एवं बलौदाबाजार के अध्यक्ष, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सभी नगरपालिका एवं नगरपंचायत के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। सभी विभाग के योजनाओं की भौतिक और अद्यतन रिपोर्ट इस बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित होंगे।
बेमेतरा :- आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के मामले में साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर साजा थाना प्रभारी और SDM को ज्ञापन सौंपा है। कृष्णा साहू पर SC, ST एक्ट के साथ कई धाराओं में FIR दर्ज है।
नारायणपुर। जिले के ग्राम वाला, ग्राम पंचायत कोंगे, तहसील कोहकामेटा निवासी लच्छू राम नुरेटी, पिता कटिया राम नुरेटी बालक आश्रम तोके विकासखण्ड ओरछा में कक्षा 5वीं का छात्र है। छात्र लच्छू राम नुरेटी का आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 में जे पी इंटरनेशनल कांकेर में चयन हुआ है। चयन परीक्षा में 5 वीं में अध्ययनरत जिले भर के परिक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें छात्र लच्छू राम नुरेटी अपने मेहनत के बदौलत मेरिट सूची में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने संस्था का मान बढ़ाया। साथ ही आगे कि पढ़ाई के लिए अपना सीट पक्का कर लिया। अब यह छात्र लाखों फीस देकर अध्ययन करने वाले स्कूल में 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन करेगा। छात्र लच्छू राम के शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च छत्तीसगढ़ शासन उठाएगी, जिसके लिए लच्छू राम नुरेटी ने छत्तीसगढ़ शासन और आदिम जाति कल्याण विभाग और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे और अधीक्षक श्री बुधराम कुमेटी को धन्यवाद दिया।
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी द्वारा नगरपालिका परिषद् नारायणपुर आम निर्वाचन 2024 हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन आज 16 अक्टूबर को कार्यालय कलेक्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया, जिसका आम नागरिकों के लिए निरीक्षण हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर, तहसील कार्यालय एवं नगरपालिका परिषद् में चस्पा किया गया है। नगरपालिका परिषद् के 15 वार्डों में दावा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु नियुक्त किये गये कुल 20 प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा वार्डवार निर्धारित मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्ररूप-क में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन, प्ररूप-क-1 में दावा आपत्ति निराकरण के अंतिम तिथि तक विधानसभा के निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कर लिये जाने के कारण नगरपालिका के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने का आवेदन, प्ररूप-ख में निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए आवेदन तथा प्ररूप-ग में निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। 16 से 23 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्तियां की जा सकती है तथा 24 से 29 अक्टूबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। नगरपालिका परिषद नारायणपुर अंतर्गत 01 से 15 वार्डो में कुल 16195 मतदाताएं हैं, जिसमें 8 हजार 504 महिलाएं, 7 हजार 690 पुरूष तथा 01 अन्य मतदाता हैं। प्ररूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर, प्ररूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति के निराकरण करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 निर्धारित किया गया है। नगरपालिका परिषद् नारायणपुर के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्रों में वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक फ्लैक्स लगाकर एवं मुनादी करा कर जाबो कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता संबंधी कार्य किया जा रहा है, साथ ही सभी स्कुलों एवं शासकीय कार्यलयों में 05 सितम्बर एवं 02 अक्टुबर 2024 को शपथ कार्यकम किया गया है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु एजेंट नियुक्ति प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र 2 उपलब्ध कराया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीएम श्री वासु जैन, स्थानीय उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलो में पुलिस नक्सलियों के बिच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. दोपहर 1 बजे से सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक सेना के सभी जवान अभी सुरक्षित हैं. वहीं नक्सलियों का भारी नुकसान होने की खबर है. हालांकि कितने नक्सली मारे गए इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हो पाई है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवानों की टीम का संयुक्त रूप से ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टी नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने की है.
नारायणपुर। कलेक्टर बिपिन मांझी ने बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय नारायणपुर में आयोजित होने वाली मेगा चिकित्सा कैंप की तैयारी की जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अवलोकन करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किये। उन्होंने सभी कमरों का अवलोकन करते हुए साफ सफाई सहित बिजली, पेयजल बैठक व्यवस्था पंजीयन काउंटर इत्यादि का अवलोकन किया। विद्यालय के पीछे जिले के अंदरूनी क्षेत्र से आने वाले मरीज और उनके सहयोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था किये जाने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मेगा चिकित्सा कैंप में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता एवं डॉ. जितेंद्र सर्राफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद भीमसरिया, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एवं डॉ. प्रशांत रावत, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. संध्या एवं डॉ चंदन अग्रवाल, दर्द एवं उष्माशक विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर एवं डॉ. आशीष सिन्हा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद बंसल तथा डॉ. संतोष भारद्वाज उपलब्ध रहेंगे। जिले के पहुंचविहिन क्षेत्र के निवासरत मरीजों से अपील किया गया है कि वे 05 एवं 06 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय खेल परिसर मैदान के सामने 12 बजे से शिविर में उपस्थित होकर अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इलाज कराने के लिए मरीजो का पंजीयन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर से इनामी नक्सली दंपति के सरेंडर किए जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि इन नक्सली दंपति पर 5 लाख रुपए का इनाम था। दोनों ने SP प्रभात कुमार के सामने सरेंडर किया है।
नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने परिवहन संघ के सदस्यों को धमकी दी है। माओवादियों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से कहा है कि आमदई माइंस से परिवहन का काम तत्काल बंद करें। वरना इसका अंजाम बुरा होगा। मामला जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने परिवहन संघ के साथ माइंस में काम करने वाले मजदूरों को भी काम न करने की चेतावनी दी है। थाने से महज 800 मीटर दूरी पर बैनर-पोस्टर चस्पा किया है। दरअसल, नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाने से महज 800 मीटर दूर ही बैनर-पोस्टर चस्पा किया था, जिसमें परिवहन संघ के सदस्य तामेश्वर उसेंडी, शरद कश्यप, दिनेश मिंज, लक्की, सुकमन, सत्तू, सोनसिग का नाम लिखा है। साथ ही लिखा है कि तत्काल माइंस में परिवहन का काम बंद कर दो। ऐसा नहीं किया गया तो सागर साहू और कोमल मांझी की तरह मौत की सजा दी जाएगी। नक्सलियों के इस बैनर के बाद से परिवहन संघ के सदस्यों में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय मजदूरों को भी चेतावनी दी गई है, जिससे वह भी डरे हुए हैं।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. बेजुबान जानवर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. सीसीटीवी कैमरे में कुत्ते की हत्या का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ हुआ था. आरोपी के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही. यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार का है.
नारायणपुर :- नक्सल प्रभावित नारायणपुर में एक बहादुर बेटी अपने पिता की जान बचाने अकेले ही चार हमलावरों से लड़ गई. दरअसल, सोमवार की रात लगभग 7 बजे नारायणपुर जिले के झारागांव में 8 हथियारबंद हमलावरों ने सोमधर काेर्राम के घर में घुसकर धारदार हथियार से सोमधर के गर्दन पर वार किया, जो हड़बड़ाहट में पीड़ित के सीने में जा लगा. हमलावर दूसरा हमला कर पाते, तभी अचानक मौके पर उनकी बेटी सुशीला कोर्राम पहुंच गई. बहादुर बेटी ने अकेले ही चार हमलावरों से लड़कर अपने पिता को बचाया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और घायल सोमधर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा.
नारायणपुर। जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी कल्याण के लिये कार्य करना प्रशासन का ध्येय है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर हाट बाजार के दिन अलग-अलग तिथियों पर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर दिन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को ग्र्राम बिंजली में, शनिवार 27 जुलाई को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 9 अगस्त को ग्र्राम बड़ेजम्हरी में, गुरूवार 22 अगस्त को ग्र्राम बेनूर में, शुक्रवार 23 अगस्त को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 सितम्बर को ग्र्राम रेमावण्ड में, बुधवार 11 सितम्बर को ग्र्राम ओरछा में, शुक्रवार 20 सितम्बर को ग्र्राम कुरूषनार में, बुधवार 9 अक्टूबर को ग्र्राम कस्तुरमेटा में, गुरूवार 24 अक्टूबर को ग्र्राम फरसगांव में, शनिवार 2 नवम्बर को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 8 नवम्बर को ग्र्राम धौड़ाई में, गुरूवार 21 नवम्बर को ग्र्राम छोटेडोंगर में, गुरूवार 19 दिसम्बर को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 दिसम्बर को ग्र्राम महिमागवाड़ी में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओरछा थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया और शव के पास पर्चे भी फेंके हैं. नक्सलियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबीरी के शक में की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नागरिक वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण कर सकते हैं।
नारायणपुर (नक्सली मुठभेड़) :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस फोर्स के नक्सल विरोधी ऑपरेशन ‘नक्सलवाद से माड़ को बचाओ’ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पांच दिनों तक तक चले अभियान में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर आठ नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। मारे गये सभी नक्सलियों के शव लेकर जवान नारायणपुर पहुंच गये हैं। इन 6 नक्सलियों पर 8-8 लाख यानी कुल 48 लाख का इनाम था। इस अभियान में महिला कमांडो की विशेष भूमिका रही।
नारायणपुर। जिले में अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है और दो जवान घायल हैं। अभी मुठभेड़ जारी है।
रायपुर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और मुठभेड़ में माओवादियों को मार गिरा रहे हैं. वहीं जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
नारायणपुर। जवानों ने अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर किए है। बता दें कि गुरुवार देर शाम तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। 2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में नक्सलियों की प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं। जवानों को नक्सलियों की सटीक लोकेशन मिल गई। तब इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए तीन जिलों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस को ऑपरेशन के लिए उतारा गया। गुरुवार रात 11 बजे तक रेकावाया के जंगलों में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा था। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों के अबूझमाड़ में डेरा जमाने की बात सामने आई थी। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
नारायणपुर। लोकसभा चुनाव में माओवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया. जिससे माओवादियों के मंसूबे को कामयाब होने से रोका जा सके. इस दौरान खूंटी और चाइबास के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबल और माओवादी आमने सामने हो गए. सुरक्षाबल के जवानों को देखते ही माओवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की सूचना है वहीं कई के हताहत की खबर है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के जंगल में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बल के जवान मजबूती से माओवादियों को जवाब दे रहे है. सूचना है कि माओवादी कोल्हान से निकल कर खूंटी के रास्ते कहीं जा रहे थे. चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने की योजना थी। बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तीनों जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। बताया जा रहा है कि, सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सूत्र के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से DRG और STF के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। वहीं, आज सुबह नारायणपुर की फोर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि अधिकारियों के तरफ से पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा एएसपी गौरव राय ने बताया कि, नारायणपुर पुलिस की टीम के साथ गोलीबारी हुई है। जवान लौटेंगे, तभी स्पष्ट हो जाएगा।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां शराब दुकान के कुछ लोग खुलेआम नकली शराब बना रहे हैं।वीडियो के मुताबिक शराब की बोतलों को खोलकर उसमें शराब को कंटेनर में डालने के बाद मिलावट वाली शराब वापस बोतलों में डाल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़े खेल में आबकारी विभाग का ही संरक्षण है जिसके चलते धड़ल्ले से नकली शराब जिले में खपाई जा रही है। इस घिनौने खेल में नारायणपुर जिले के साथ साथ कोंडागांव जिले के मदिरा प्रेमियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखने वाली बात है यह है कि क्या प्रशासन जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जाएगा। आबकारी विभाग ने आज की बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान टीम ने कार्रवाई कर 2 महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि, कटघोरा थाना क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर के एक घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इसके बाद टीम ने वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर पहुंची। जहां आबकारी के एक जवान ने ग्राहक बनकर शराब की खरीदी की। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवान को पहचान नहीं सके। इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर सीमा बाई, नीरा बाई ,चमार राय, फूलसिंह धनुहार, दिलहरण रामचरण को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया है। जिसे शराब बनाने के लिए छिपा कर रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति-पत्नी ने अपने घर में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल कर रखी थी। दोनों थोक के भाव में शराब की बिक्री करते थे और पकड़े ना जाएं इसलिए घर के अंदर तलघरनुमा कमरा बनाकर वहां शराब बनाते थे। दोनों के पास से छापेमारी के दौरान 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम जाली में पति-पत्नी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक घर में छापा मारा। घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था। लेकिन तभी पुलिस की टीम को नीचे जाने का रास्ता दिखाई दिया, जब पुलिस तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी। बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम उर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम और उसकी पत्नी पूजा नेताम भारी मात्रा में शराब बनाते थे। इसको दोनों आसपास के क्षेत्रों में थोक में शराब की बिक्री करते थे। वहीं मौके से पुलिस ने 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है और आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जनता से रिश्ता इस वायरल वीडियो की अधिंकारिक पुष्टि नहीं करता है। ये वीडियो जनसरोकार के माध्यम से प्राप्त हुआ है जिसे जनता के लिए प्रकाशित किया गया है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के सलिहा थाना अंतर्गत ग्राम थरगांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां के निवासी हेमलाल साहू सहित उनके परिवार के 5 सदस्यों की पड़ोस के ही एक युवक ने टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घटनास्थल पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस हत्याकांड से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. इस पूरी घटना में एकतरफा प्यार की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आज से ठीक 5 साल पहले पड़ोसी मनोज साहू युवती मीरा से एकतरफा प्यार करता था. इस वजह से दोनों ही परिवार के बीच झगड़ा भी हुआ और मीरा के पिता हेमलाल के शिकायत के आधार पर मनोज को जेल भेज दिया गया। इस बीच मीरा की शादी सरसीवा के पास रायकोना गांव में हो गई। वहीं अब अपने भाई मदन साहू के शादी में शामिल होने मीरा अपने 3 साल के बेटे दत्युष के साथ गांव पहुंची थी. लेकिन फिर से मीरा को देख मनोज पागल हो गया और बीती रात उनके घर में घुसा। घर में घुसते ही पहले उसने हेमलाल साहू 55 फिर जगमोती 52 और ममता 27 वर्ष की टंगिया से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद एक अलग कमरे में सो रही मीरा 25 वर्ष और 3 साल के दत्यूष को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से मनोज साहू ने भी उसी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड के बाद अब इस पूरे परिवार में एक ही सदस्य बचा है वो है मदन साहू जो कि पिथौरा बिजली विभाग में ऑपरेटर है. फिलहाल मौके पर फोरेंसिक की टीम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच चुके हैं. इस हत्याकांड से पूरा गांव सदमे में है।
Adv