बड़ी खबर

Mungeli

  • स्कॉर्पियो से मिली साड़ी और मिठाइयां, 3 समर्थक गिरफ्तार

    16-Feb-2025

    मुंगेली। चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले शोर-शराबा सहित खुलेआम प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाती है, जिससे प्रत्याशी शांतिपूर्ण माहौल में अपना प्रचार करते नजर आते हैं. वहीं मुंगेली जिले में मतदान से ठीक एक दिन पहले रात के अंधेरे का फायदा उठाने वाले एक सरपंच प्रत्याशी के तीन समर्थकों को रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम ने प्रचार सामग्री और स्कॉर्पियो वाहन सहित पकड़ा है. अब उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सरपंच प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी, मिठाई और अन्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के पहले कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर मतदान केंद्र का निरीक्षण के लिए गए थे. वापसी के दौरान फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में स्कॉर्पियो वाहन को रुकवाकर कलेक्टर और एसपी ने जांच की. इस दौरान वाहन में साड़ी और मिठाई से भरी हुई डिब्बा मिला।   वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे. कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यक्ति से पूछताछ की तो बताया गया कि ग्राम पंचायत गस्तिकापा शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई का डिब्बा मंगाया गया है. कलेक्टर-एसपी ने इस पर तत्काल एक्शन लेते स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा. वाहन नंबर CG-28E 9654 स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपर्द कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए. हर एक   महत्वपूर्ण है. अपने मतदान का प्रयोग सही प्रत्याशी के चयन के लिए करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रत्याशियों को मतदान करें. मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचे. साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाएं. इस कार्रवाई में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निग अधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

  • लालपुर से निकले थे गांजा सप्लाई करने, कार के साथ पकड़ाए तस्कर

    16-Feb-2025

    मुंगेली। बड़ी कार्रवाई पुलिस ने लोरमी जिले में की है. यहां पंचायत चुनाव के मतदान से पहले लोरमी पुलिस ने 86 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. कार्रवाई करते हुए तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी तस्कर लालपुर से गांजा लेकर खेकतरा प्लाट की ओर गांजा परिवहन कर रहे थे. मुखबिर सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. मौके पर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राज साहू बताया. उसके साथ एक नाबालिग भी था. चेकिंग करने पर गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोलाहल पूर्णतः बैन

    06-Feb-2025

    सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिले में निर्वाचन, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों के परीक्षा और शोरगुल से बीमार, वृद्धजनों सहित आम नागरिकों के अत्यधिक परेशानियों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी को नियंत्रण करने के लिए कोलाहल प्रतिबंधित आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध आगामी आदेश पर्यंत तक सम्पूर्ण सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रभावशील रहेगा। इसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्यतः किया जा सकता है, परन्तु शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रो, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त कर धीमी गति से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु सक्षम अधिकारी, इस प्रकार की अनुमति देने के पूर्व क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों, जन सुविधा एवं लोक शांति आदि का पूर्ण परीक्षण करके तथा अपने विवेक का समुचित प्रयोग करके ही लिखित अनुमति देंगे। आवश्यक परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए अनुमति एसडीएम, तहसीलदार राजस्व सक्षम अधिकारी द्वारा और जहां मुख्यालय न हों वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित थाना प्रभारी की लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा-04 तथा ध्वनि प्रदुषण नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्र, जो नगर पालिका अथवा नगर पंचायत की सीमा के अन्तर्गत आते है, में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से निषेध है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर किया जा सकेगा. किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग किए जायेंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउड स्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। एक से अधिक लाउड स्पीकर समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। 

  • कलेक्टर ने डबल केज व्हील वाहनों का सड़क में उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

    01-Feb-2025

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि डबल केज व्हील युक्त वाहनों के सड़कों पर आवागमन से सड़कों का अत्यधिक क्षरण होता है, जिसके परिणामस्वरूप सड़कें खराब हो जाती हैं तथा नवनिर्मित सड़कों को भी समय पूर्व मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे खराब सड़कों से दुर्घटना की संभावना एवं आमजन के लिए समस्या उत्पन्न होती है, जिससे शासन को न केवल वित्तीय हानि होती बल्कि शासन की छवि भी धूमिल  होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अंतर्गत सड़कों पर डबल केज व्हील युक्त वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है।इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने इस आदेश को पालन करवाने और नियमानुसार कार्यवाही के लिए जिले के एसपी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि. (भ/स), जिला परिवहन अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) सारंगढ़ और बिलाईगढ़, सभी तहसीलदार (कार्यपालिक दण्डाधिकारी), सभी थाना प्रभारी को आदेशित किया है। 

  • स्कूटी से घर लौट रहे महापौर प्रत्याशी की हत्या की साजिश

    31-Jan-2025

    जगदलपुर. जगदलपुर के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान अपनी स्कूटी से घर जा रहे, तभी अज्ञात हमलावारों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार रात की है. समीर को गंभीर चोटें आई है. उन्हें 112 वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. 

  • लाखों की रिश्वत लेते पटवारी और सहयोगी गिरफ्तार

    30-Jan-2025

    मुंगेली। ACB की टीम ने मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसके सहयोगी को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी और आरआई ने जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। आरआई की संलिप्तता की जांच हो रही है। मामला कोतवाली थाना रामगढ़ पटवारी हल्का का है। मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी सुशील जायसवाल के खिलाफ पीड़ित विभाष सोनी ने रिश्वत मांगने की शिकायत की। शिकायत में बताया कि, पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि भूमि ग्राम रामगढ़ में स्थित है। जिसमें लगभग 12 खसरे की कुल 26 एकड़ जमीन के सीमांकन कराना था। जिससे लिए मुंगेली आरआई नरेश साहू, रामगढ पटवारी अमलीडीह सुशील जायसवाल ने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी।   प्रार्थी द्वारा एसीबी बिलासपुर में 11 नवंबर को रिश्वत मांग की शिकायत करने पर सत्यापन कराया गया था। जिस पर शिकायत सही पाई गई है। सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपए पर सहमति दी गई थी। गुरूवार को प्रार्थी ने पटवारी सुशील जायसवाल को रुपए देने के लिए गया था। तभी पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत रकम ने लेने के लिए कहा। ठीक इसी दौरान एसीबी टीम ने गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुनील जायसवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वत की रकम एक लाख को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 712 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। वहीं एक संदेही आरआई नरेश साहू की भूमिका की जांच की जा रही है। 

  • नया बस स्टैंड में नशीली दवाई के साथ सप्लायर गिरफ्तार

    01-Dec-2024
    मुंगेली। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में नया बस स्टैंड के पास नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी, शेख सलमान (35 वर्ष), मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का निवासी है। तलाशी में उसके पास 1200 नशीली टेबलेट बरामद हुईं, जिनमें Nitrosun, Alprascan, और Alprade ब्रांड की दवाइयां शामिल थीं। इन दवाओं में कुल 1265mg नशीले पदार्थ पाए गए। पूछताछ में उसने इन दवाओं को मध्य प्रदेश से लाने और अवैध रूप से बेचने की बात कबूली। पुलिस की जांच में आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया, जिसमें यह बात सामने आई कि उसके खिलाफ कोरबा और बिलासपुर जिलों में 304A भादवि, एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। 
  • केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू लोरमी में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन अवसर पर हुए शामिल

    15-Nov-2024

    मुंगेली. केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू आज मुंगेल जिले के दौरान लोरमी में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन अवसर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कथा वाचक पं. सागर मिश्रा से कथा श्रवण किया कर आशिर्वाद लिया.

     
    उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लोरमी के मानस मंच में श्री राम कथा का आयोजन हुआ है, जो नगर के लिए बड़े गर्व की बात है. यहां के युवा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, यह सच में प्रेरणादायक है.” इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए मानस मंच समिति को अपने सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस राशि से मंच के भवन को और सुंदर तथा सुविधाजनक बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का और बेहतर आयोजन किया जा सके.
     
    लोरमी में अपने प्रवास के दौरान तोखन साहू ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी. पिछले पांच वर्षों में झारखंड की जनता ने बहुत तकलीफें सही हैं, और पूर्व सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए. इसके कारण आम जनता में आक्रोश है, जो इस बार भाजपा की सरकार को मजबूत बहुमत दिलवाएगा.”
     
  • फर्जी हॉस्पिटल पर शिकंजा: लोरमी के बुद्ध केयर हॉस्पिटल को सील किया गया

    08-Nov-2024

    मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार लोरमी के बुद्ध केयर हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की गई है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहबांधा के आश्रित गांव बांधी निवासी 07 वर्षीय धनंजय गोंड को मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के कारण बुद्ध केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां विषय विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने और ईलाज में लापरवाही के कारण बालक की मौत हो गई थी। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने तत्काल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे।

     
     
    कलेक्टर के निर्देश पर लोरमी एसडीएम  अजीत पुजारी, एसडीओपी माधुरी धिरही, बीएमओ  जी. एस. दाऊ सहित पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुद्ध केयर हॉस्पिटल को छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 अंतर्गत हॉस्पिटल संचालित करने हेतु अनुमति प्रदान नहीं किया गया है। उसके बाद भी संचालक द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बिना लाईसेंस व नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं करने के कारण उक्त हॉस्पिटल में आगामी आदेश तक ओपीडी, आईपीडी सेवा बंद करते हुए सील बंद करने की कार्रवाई की गई है।
  • युवती दोस्तों संग चला रही थी ठग गिरोह, तीनों खुद को बताते थे बैंक अधिकारी

    29-Oct-2024

    मुंगेली। जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में एक बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें 15 लाख रुपये की ठगी की गई। जानकारी के मुताबिक, सरगांव निवासी बजरंग साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर 2024 को उनके भाई योगेश साहू के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए डेबिट कार्ड का वार्षिक शुल्क बंद कराने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर लिया। इसके बाद उनके जॉइंट बैंक खाते से तीन बार में 15 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सरगांव थाना पुलिस ने धारा 318(4) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने सक्रियता से मामले से जुड़े आरोपियों के बैंक डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जानकारी एकत्रित की और दिल्ली के लिए रवाना हुई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में गुलशाना उर्फ शालिनी कुमारी (उम्र 28 वर्ष), नरेन्द्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), और अनिल कुमार (उम्र 38 वर्ष) शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने गुलशाना के कब्जे से 1,50,000 रुपये नकद, दो विवो मोबाइल, नरेन्द्र प्रताप से 1,10,000 रुपये नकद, और दो विवो मोबाइल, जबकि अनिल कुमार से 1,60,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए। 

  • मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के बाबू सत्येंद्र सिन्हा निकले धनकुबेर: 34 साल की नौकरी में अर्जित की 1500% अनुपातहीन संपत्ति, ACB की जांच में बड़ा खुलासा…

    21-Oct-2024

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर :- जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत का बाबू सत्येंद्र कुमार सिन्हा धनकुबेर निकला है। सत्येंद्र कुमार सिन्हा जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में सहायक ग्रेड–2 के पद पर पदस्थ है। उसे एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते पिछले महीने 19 सितंबर को रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद हुई जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 34 वर्षों की नौकरी में भ्रष्टाचार कर बाबू ने अपने और अपने परिजनों के नाम से काफी संपत्ति जुटाई है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से लेकर 2024 के मध्य ही 10 करोड़ 18 लाख रुपए की संपत्ति बाबू ने कमाई है। 1500% अनुपातहीन संपत्ति अब तक की जांच में सामने आई है। अब तक की जांच में जो संपत्ति आई है …

     
    1. सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम से वार्ड नंबर 14 सरोवर मार्ग के पास मनेंद्रगढ़ जिला- एम०सी०बी स्थित नजूल प्लट नंबर- 433/2, रकबा 659 वर्ग मीटर भूमि एवं उसके हिस्से में पुराना चीप लेंटरयुक्त मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये)
     
     
    2. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के बगल में वार्ड नंबर 14, सरोवर मार्ग के पास, मनेन्द्रग, जिला- एम०सी०बी में एक मंजिला मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रूपये).
     
    3. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के पीछे भूमि पर एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये)
     
    4. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर बस स्टैण्ड मनेन्द्रग के पास प०ह0नं0- 13, खसरा नंबर-142/43, रकबा 0.020 हे0 भूमि क्रय कर उसमें 03 मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूपये)
     
    5. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर मौहारपारा, मनेन्द्रग जिला एम०सी०बी० स्थित नजूल की भूमि पर निर्मित गुरुकुल हाई स्कूल क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये)
     
    6. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग स्थित खैर माता चौरा के सामने नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान एवं 04 दुकानों का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये)
     
     
    7. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग में मण्डल गुरूजी के मकान के बगल में नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान जिसके भूतल में 02 दुकान एवं प्रथम तल में निवास का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये)
     
    8. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार स्थित नजूल भूमि पर कम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है जिसमें कुल 05 दुकान है। उक्त कम्प्लेक्स में विद्युत मीटर आरोपी की पुत्री कु० सारांश सिन्हा के नाम पर है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये)
     
    9. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार उरांव मोहल्ला में लगभग 01 एकड़ का प्लट क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
     
    10. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम डीपाडीह खुर्द तह० शंकरग जिला बलरामपुर- रामानुजगंज स्थित खसरा नंबर- 10/2, रकबा 0.4450 हे0, खसरा नंबर 32, रकबा 0.2230 हे0, खसरा नंबर- 34/3, रकबा 0.0610 हे0, खसरा नंबर 35/3, रकबा 0.0490 हे0, खसरा नंबर 37/3, रकबा 0.1620 हे0, खसरा नंबर- 95, रकबा 0.2140 हे०, खसरा नंबर-365/2, रकबा 0.4050 हे0, खसरा नंबर- 2/2, रकबा 0.8090 हे0, खसरा नंबर- 89/1, रकबा 0.6760 हे0 कुल रकबा 3.044 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)
     
     
    11. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा मनेन्द्रग सिविल लाईन में भव्य सांई मंदिर का निर्माण कराया गया है। (आरोपी द्वारा अनुमानित लगभग 70 लाख रूपये इस निर्माण कार्य में लगाया गया है।)
     
    12. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम से ग्राम चनवारीडांड में भूमि क्रय कर उसपर शीट वाले मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये)
     
    13. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर सत्तिपारा अम्बिकापुर स्थित खसरा नंबर 624/4, रकबा 0.018, खसरा नंबर- 625/8, 0.002 हे0 भूमि क्रय कर उसमें एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
     
    14. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर 770/5, रकबा 0.1130 हे0, खसरा नंबर 785/2, रकबा 0.3360 हे0, खसरा नंबर- 795, रकबा 0.5540 हे0, खसरा नंबर 835, रकबा 0.1500 हे0, खसरा नंबर 837, रकबा 0.2990 हे0 कुल रकबा 1.452 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये)
     
    15. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर- 825, रकबा 1.023 है0, खसरा नंबर 826, रकबा 0.5670 हे0, खसरा नंबर 831, रकबा 0.069 हे0, कुल रकबा 1.659 60 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये)
     
    16. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम पेण्ड्री तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर- 1184, रकबा 0.9600 हे0, खसरा नंबर-1188, रकबा 1.6800 हे0, खसरा नंबर 900/2, रकबा 0.2800 हे0, खसरा नंबर 898/2, रकबा 0.5200 हे०, कुल रकबा 3.440 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
     
    17. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम मुसरा, तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर- 29, रकबा 1.0800 हे0, खसरा नंबर 160, रकबा 1.3500 हे0, खसरा नंबर 161, रकबा 0.3500 हे0, कुल रकबा 3.780 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये)
     
    18. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पुत्री सारांश सिन्हा के नाम पर ग्राम कोड़ा तह० खड़गवां, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर 931, रकबा 0.9500 हे0, खसरा नंबर-936, रकबा 1.97 हे0, कुल रकबा 2.9200 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)
     
     
    अचल संपत्ति के अलावा सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के चल संपत्ति के संबंध में सत्यापन करने पर मिले इतने वाहन, गहने और इन्वेस्टमेंट :-
     
     
    1. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक मारूति ब्रेजा कार जिसका नंबर- सीजी-10-बी.क्यू.-7700 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये)
     
    2. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक रायल इन्फिल्ड बुलेट जिसका नंबर- सीजी-15-सी.जे.-9998 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रूपये)
     
    3. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटी जिसका नंबर- सीजी-16-सी.आर.-6043 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम के साले अभिषेक सिन्हा के नाम से होना पाया गया जिसे आरोपी का पुत्र चलाता है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)
     
    4. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक होण्डा एक्टीवा जिसका नंबर- सीजी-16-सी.बी.-5699 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)
     
    5. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के निवास स्थान की तलाशी 20.09.2024 को की गई जो आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान मकान में रखे हुए विलासिता के वस्तुओं की इन्वेन्ट्री पत्रक तैयार किया गया, जिसमें कुल 67,68,170/ रुपये की इन्वेन्ट्री प्राप्त हुई।
     
    6. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की पत्नी रंभारति सिन्हा एवं पुत्री कु० सागरंश सिन्हा के द्वारा 20 सितंबर को पहने हुए सोने चांदी के आभूषणों की कीमत एवं वजन उनके द्वारा बताये जाने पर कुल 2,98,000/रूपये के सोने चांदी के आभूषण होना पाया गया।
     
    7. तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के बेडरूम से नगदी रकम कुल 18 लाख 9 हजार 380 रुपय जप्त किया गया।
     
    8. गोपनीय सत्यापन के अनुसार आरोपी के बैंक एकाउंट में आज दिनांक तक लगभग 20 लाख रूपये राशि जमा हाने की पुख्ता जानकारी है।
     
    कुल इतनी होनी थी 34 वर्षों की सेवा में आय
     
    सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के आय के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई..
     
    आरोपी वर्तमान में जनपद पंचायत कार्यालय मनेंद्रगढ़ में सहायक ग्रेड-02 (लेखापाल) के पद पर पदस्थ है। आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से चल-अचल संपत्ति को एकत्रित करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जो आरोपी के आय के संबंध में वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 90 लाख रूपये वेतन के रूप में प्राप्त किया गया होगा।
     
    आरोपी के द्वारा बैंक अथवा विभाग से उसकी आय के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये तक लोन लिये जा सकने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक आय के रूप में अधिकतम 1 करोड़ 10 लाख रूपये तक की राशि अर्जित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। उपरोक्त चल-अचल सपंत्तियों के अलावा आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने परिजनों एवं अन्य लोगों के नाम से ग्राम कोड़ा, भौता, सलवा, पेण्ड्री, घुटरा, सभी जिला एम०सी०बी० एवं शंकरग, जिला बलरामपुर रामानुजगंज में भारी मात्रा में भूमि क्रय करने के संबंध में जानकारी मिली है।
     
    साथ ही आरोपी के द्वारा बैंक, बीमा, शेयर डिवेंचर्स, में भी भारी मात्रा में राशि निवेश किया गया होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 10 करोड़ 18 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है तथा आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 01 करोड़ 10 लाख रूपये की ज्ञात आय अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है।
     
     
    जो लगभग 55 लाख रूपये की बचत का होना पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा आय की तुलना में लगभग 1500 प्रतिशत अनुपातहीन संपत्ति का प्रथम दृष्ट्या होना पाया गया। इस प्रकार आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सहायक ग्रेड-02, कार्यालय जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के द्वारा अपने आय से अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित सेवा के दौरान की गई है। अब तक की जांच के अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो आगे भी जांच कर रही है। जिसमें और भी संपत्ति अर्जित करने के खुलासा होने की संभावना है।
  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में बड़ा भ्रष्टाचार, 3 एसडीओ और 8 सब इंजीनियरों पर कार्रवाई…

    20-Sep-2024

    मुंगेली :- मुंगेली में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के अंतर्गत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. मुंगेली जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने जांच कर इस बात का खुलासा किया है. जिसके बाद 3 एसडीओ और 8 सब इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. वहीं 1 ठेकेदार से रिकव्हरी के लिए पत्र जारी किया गया है.

     
    बता दें, ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ में हुए कार्यों की जांच में मुंगेली जिले के 24 स्कूलों में निर्माण कार्य असन्तोष जनक पाए गए. वहीं प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं. इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्ती से जांच और कार्रावाई के निर्देश दिये हैं, जिसका असर ब जिलों ने देखने को मिल रहा है.
     
     
    कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इस भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद प्रशासन जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि जांच के दौरान 24 स्कूलों में योजना के अंतर्गत गड़बड़ियां पाई गई हैं. इस मामले में सभी जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है और भ्रष्टाचार करने वालों से लाखों रुपये की रिकवरी भी की जाएगी.
  • इस नगर पालिका में दुकानें बंद, नगर में बढ़ते अपराध और गैंगवार के कारण लोगों में गुस्सा…

    30-Jul-2024

    तखतपुर :- नगर में बढ़ते अपराध और गैंगवार, चाकूबाजी की घटना को लेकर आज समाज विशेष और व्यापारी महासंघ ने नगर बंद कर अपना विरोध जताया है. तखतपुर में हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, शासकीय कार्यालय, स्कूल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानें बंद है. बता दें कि पिछले दिनों नगर में एक गैंग के लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस मामले में पुलिस ने गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने कहा, समाज विशेष ने नगर बंद का आह्वान किया है. यह भी पढ़ें : 2 साल में पूरा नहीं हुआ पुल का काम, बारिश में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी…

     
    समाज के लोगों ने गैंग के लड़कों द्वारा उत्पात मचाने की लिखित शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उनके मोहलल्ले में कुछ असामाजिक तत्व गैंग बनाकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए गैंग के 11 लोगों पर कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया है. कुछ आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
  • शराब फैक्ट्री की दूषित पानी नदी में छोड़ा, मरी लाखों मछलियां…

    18-Jul-2024

    मुंगेली :- सरगांव क्षेत्र से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मर गई है. शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है. दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल भी मैला हो गया है.

     
    बता दें कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था. एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी. लाखों मछलियों की मौत पर एसडीएम ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है.
  • गांव के दुकान में लगी भीषण आग

    12-Jul-2024

    मुंगेली। गांव के जनरल स्टोर में भीषण आगजनी की घटना से लाखों का सामान एवं नगदी जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। घटना मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलदहा गांव की है। पथरिया थाना प्रभारी रघुबीर लाल चंद्रा ने बताया कि सिलदहा गांव में राजमणि कुर्रे नामक युवक की सोनू जनरल स्टोर नामक दुकान है। इसमें जूता चप्पल से लेकर हार्डवेयर व कृषि से सम्बंधित सामान का विक्रय किया जाता है। दुकानदार राजमणि आज दुकान बंद कर किसी कार्य से पथरिया गया था। इस बीच अचानक से दुकान में आग लग गई। रिहायशी इलाके में अचानक से हुई इस आगजनी की घटना से आसपास में हड़कंप मच गया। परिजन एवं गांव वालों को जैसी ही घटना की खबर मिली आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड से आग पर तो काबू पा लिया गया है। मगर दुकान का सब सामान जलकर राख हो गया। दुकान व सामान समेत करीब 25 लाख के नुकसान की सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी है,जबकि करीब 2 लाख रुपये नगदी जलने की बात भी कही है। पुलिस के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद पूरी तरह से घटना की वजह पता चल पाएगी। यह भी स्पष्ट हो सकेगा का आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है। 

  • कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे में घायल

    11-Jul-2024

    मुंगेली. छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे व कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें रायपुर लाया गया है. यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव के पास रायपुर से बिलासपुर जाते वक्त हुआ है.

     
    मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप जूदेव घायल हो गए. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
  • सराफा कारोबारी को व्यस्त देख जेवरात ले उड़े बदमाश

    06-Jul-2024

    तखतपुर। ब्लॉक मुख्यालय में ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है. ताबीज देखने के बहाने में दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला तखतपुर के पुराना पोस्ट ऑफिस के पास नीलम ज्वेलर्स का है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स दुकान के संचालक व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर दो युवकों ने सोने-चांदी के आभूषण लेकर दुकान से फरार हो गए. इसकी सूचना सराफा कारोबारी जमुना प्रसाद कश्यप ने थाने में दी. तखतपुर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

  • पिटाई से छात्रा की आंख में आई सूजन, हेड मास्टर पर आरोप

    06-Jul-2024

    मुंगेली। मुंगेली में 5वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सरकारी स्कूल में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले में युवा कांग्रेस ने मारपीट करने वाले हेडमास्टर पर कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

     
    जानकारी के अनुसार, मुंगेली विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला चमारी के प्रधान पाठक टुकराम खांडे ने 29 जून को 5वीं कक्षा की छात्रा गौरी साहू को डंडे से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया. टीचर ने पहले छात्रा को डराया, फिर डंडे से मारकर दाहिने आंख के पास चोट पहुंचाई. इस घटना में छात्रा के आंखों के नीचे गंभीर चोट आई है. जिसके छात्रा के परिजनों ने 1 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन कर प्रधान पाठक पर उचित कार्रवाई की मांग की. लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी शिक्षक टुकराम खांडे के ऊपर किसी भी प्रकार का विभागीय कार्यवाही नहीं हुई.
     
     
    वहीं अब मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रधान पाठक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर प्रधान पाठक पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उचित कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षा विभाग के घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
  • काम में लापरवाही पड़ी भारी, सहकारी समिति में कार्यरत तीन कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित...

    25-Jun-2024

    मुंगेली। जिले के सहकारी समितियों (पीएसीएस) के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए किए जा रहे कम्प्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के साथ सहकारिता सहायक आयुक्त ने अन्य ऑपरेटरों को संदेश दिया है कि काम में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने से परहेज नहीं किया जाएगा.

     
    सहकारी साख समिति धरदेई के कम्प्यूटर ऑपरेटर गुलाब टंडन, खाम्ही समिति ऑपरेटर सूरज दास वैष्णव और चंद्रखुरी समिति ऑपरेटर संदीप दुबे बार-बार विभाग द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद भी कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे. काम में लापरवाही को देखते हुए सहायक आयुक्त, सहकारिता हितेश कुमार श्रीवास ने तीनों ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया है.
     
    बता दें कि वर्तमान में “आत्मनिर्भर भारत अभियान ” के अनुरूप प्राथमिक कृषि साख समिति (पीएसीएस) को आत्मनिर्भर बनाने भारत सरकार ने 29 जून 2022 को 2022-23 से 2026-27 तक पाँच वर्षों की अवधि के लिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्प्यूटरीकरण के लिए केंद्र प्रायोजित परियोजना को मंज़ूरी दी है.
     
    इस योजना के तहत देश भर में 63000 पीएसीएस को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसका कुल बजट परिव्यय 2516 करोड़ रुपये है. इस परियोजना में सभी क्रियाशील पीएसीएसको एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग आधारित कॉमन सॉफ़्टवेयर पर लाना शामिल है, जो उन्हें राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से NABARD से जोड़ता है.
     
    इस योजना के लागू होने के बाद पीएसीएस के संचालन की दक्षता में वृद्धि होगी, ऋणों का शीघ्र वितरण, लेन-देन लागत में कमी, भुगतान में असंतुलन को कम करना, लेखांकन और पारदर्शिता में वृद्धि तथा किसानों के बीच पीएसीएस के कामकाज के संबंध में विश्वसनीयता में वृद्धि होगी. इस योजना के तहत प्रत्येक पीएसीएस को एक कंप्यूटर, वेबकैम, वीपीएन, प्रिंटर और बायोमेट्रिक डिवाइस दिया जाएगा तथा एक राष्ट्रीय स्तर का पीएसीएस सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा.
  • जगदलपुर के दलपत सागर में पलटी कार, 3 युवकों की मौत

    20-Jun-2024

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के दलपत सागर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में पलट गई. इसके बाद कार में सवार तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. कार सेंटर लॉक हो जाने की वजह से तीनों युवक गाड़ी के साथ डूब गए और बाहर नहीं निकल पाने से मौत हो गई.

     
    जानकारी मिलने के बाद देर रात घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से कार को दलपत सागर से बाहर निकाला गया. पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ स्थानीय लोगों ने कार को दलपत सागर में गिरते हुए देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने कार से लोगों को निकालने की कोशिश भी की.
    डूबने से तीनों युवकों की मौत
    इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन के जरिए कार को पानी से बाहर निकाला गया और कार का दरवाजा खोलकर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और डिमरापाल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
    जानकरी के अनुसार कार का नंबर छत्तीसगढ़ के भिलाई पासिंग का है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भिलाई के हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी. वहीं बलरामपुर जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वाहन बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में CAF के जवान भी सवार थे. इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है. हादसे में पिकअप चालक भी जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्रेकफेल होने की वजह से हादसा हुआ है.
  • गैरेज में लगी भीषण आग, बाइक के टंकी में हुआ ब्लास्ट

    08-Jun-2024

    तखतपुर। एक मोटर साइकिल गैरेज में भीषण आग लग गई. वहीं गैरेज में रखे बाइक आग के चपेट में आ गए और टंकी में ब्लास्ट हुआ. आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

     
    यह मामला तखतपुर सरदार पेट्रोल पंप के पास न्यू ताज गैराज का है. गैरेज में तड़के सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. रिपेयरिंग के लिए रखे बाइक आग की चपेट में आए और टंकी में ब्लास्ट हुआ. घटना की सूचना पाकर जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक गैराज में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आग लगने का कारण सॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
     
    वहीं तखतपुर में दमकल गाड़ी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. कई बार नगरवासी दमकल गाड़ी की मांग कर चुके है. दमकल की गाड़ी नहीं होने से बिलासपुर और मुंगेली के दमकल गाड़ी के लिए इंतजार करना पड़ता है और दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले बड़ा नुकसान हो जाता है.
  • नाबालिग को प्यार के जाल में फसाया, फिर करता रहा रेप

    26-Apr-2024

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में ​​​​​​नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। आरोपी की हरकतों से परेशान नाबालिग ने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। पेंड्रा ​​​​​​के ही एक गांव की रहने वाली 15 साल की नाबालिग अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान नाबालिग की गांव के ही रहने वाले मनोज रैदास नाम के युवक से जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे मनोज नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। लंबे समय तक आरोपी नाबालिग का शारीरिक शोषण करने लगा, जिसकी भनक लगने पर नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक को समझाइश भी दी। लेकिन आरोपी नाबालिग को और परेशान कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। एएसपी जीपीएम ओम चंदेल ने बताया कि नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी मनोज रैदास के खिलाफ़ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने भी तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

  • 12 टीचरों पर कार्रवाई, कल सामने आया था बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला

    03-Mar-2024

    मुंगेली। बोर्ड परीक्षा में सामुहिक नकल पर बड़ी कार्यवाही हुई है। छात्रा की शिकायत पर सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक हटा दिए गए हैं। मामले में कलेक्टर राहुल देव ने मीडिया को बताया कि जांच में यह तथ्य पाया गया कि सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक वर्षों से एक ही स्कूल में जमे है और परीक्षा ड्यूटी कर रहे हैं। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है।   लोरमी ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक मार्च 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा हिंदी विषय की थी। यहां परीक्षा दिलाने वाली एक छात्रा दीपिका जायसवाल ने लोरमी एसडीएम को शिकायत सौंप कर बताया है कि आज के परीक्षा में पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष के द्वारा पर्सनली रूप से नकल कराया गया। जिस पर शोर वह हल्ला के चलते छात्र मानसिक रूप से विचलित हो गई। छात्र ने बताया है कि शोर व हल्ला के कारण से मैं अपनी परीक्षा में पेपर सही ढंग से नहीं बना पाई। छात्रा ने पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष के ऊपर उचित कार्यवाही करने के अलावा हिंदी के पेपर को किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने लेने की अनुमति मांगी थी। शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर व शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई थी। 

  • रिहायशी इलाकों के मकानों से करते थे लाखों की चोरी, गिरोह के लोग गिरफ्तार

    26-Feb-2024

    मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में एक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में खरीददार समेत 7 आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो बड़े चाकू और 2 बाइक जब्त किया है. ये गिरोह जीपीएम और उसके सरहदी जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते था. जानकारी के अनुसार, ये चोर गिरोह बेखौफी से सूने घरों को अपना निशाना बनाया और हथियार बंद होकर चोरी की है। उनमें एक देशी कट्टा और दो बड़े चाकू भी समेत जप्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 11 नग गुंडी, 21 नग बटुआ, 21 नग दौरी, 02 नग पैना, 56 नग लोटा, 08 नग गिलास, 13 नग परांत, 13 नग कटोरी और 1 करछूल जब्त किए गए हैं. इस गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है, और उनकी गिरफ्तारी में सायबर सेल और थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस सफलता के पीछे पुलिस की कठिन मेहनत और समर्थन योजनाओं का बड़ा हाथ है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिनेश गोस्वामी सूरज गोस्वामी आषीश गोस्वामी धनराज गिरी गोस्वामी अशोक सोनकर दीपक गोस्वामी 

  • अग्निवीर फार्म भरने संचालित सुविधा केंद्र का कलेक्टर ने जायजा लिया

    06-Feb-2024

    अंबिकापुर। कलेक्टर भोस्कर मंगलवार को पीजी कॉलेज में वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए संचालित सुविधा केंद्र पहुंचे। उन्होंने यहां आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली तथा अब तक हुए आवेदन संख्या के सम्बंध में पूछा। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को आवेदकों हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए तकनीकी उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।कलेक्टर भोस्कर ने इस दौरान आवेदन करने आए युवाओं से चर्चा की तथा प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं।



    बता दें कि वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 फरवरी 2024 तक नियत की गई है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने हेतु जिले के समस्त महाविद्यालयों, शासकिय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर, शासकिय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर, समस्त पोस्टमैट्रिक छात्रावास, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में मंगलवार से सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सुविधा केन्द्र 11 फरवरी तक प्रति दिन संचालित रहेंगे।
+ Load More
Top