बड़ी खबर

Mungeli

  • नाबालिग को प्यार के जाल में फसाया, फिर करता रहा रेप

    26-Apr-2024

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में ​​​​​​नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। आरोपी की हरकतों से परेशान नाबालिग ने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। पेंड्रा ​​​​​​के ही एक गांव की रहने वाली 15 साल की नाबालिग अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान नाबालिग की गांव के ही रहने वाले मनोज रैदास नाम के युवक से जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे मनोज नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। लंबे समय तक आरोपी नाबालिग का शारीरिक शोषण करने लगा, जिसकी भनक लगने पर नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक को समझाइश भी दी। लेकिन आरोपी नाबालिग को और परेशान कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। एएसपी जीपीएम ओम चंदेल ने बताया कि नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी मनोज रैदास के खिलाफ़ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने भी तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

  • 12 टीचरों पर कार्रवाई, कल सामने आया था बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला

    03-Mar-2024

    मुंगेली। बोर्ड परीक्षा में सामुहिक नकल पर बड़ी कार्यवाही हुई है। छात्रा की शिकायत पर सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक हटा दिए गए हैं। मामले में कलेक्टर राहुल देव ने मीडिया को बताया कि जांच में यह तथ्य पाया गया कि सहायक केंद्राध्यक्ष समेत सभी एक दर्जन पर्यवेक्षक वर्षों से एक ही स्कूल में जमे है और परीक्षा ड्यूटी कर रहे हैं। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है।   लोरमी ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक मार्च 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा हिंदी विषय की थी। यहां परीक्षा दिलाने वाली एक छात्रा दीपिका जायसवाल ने लोरमी एसडीएम को शिकायत सौंप कर बताया है कि आज के परीक्षा में पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष के द्वारा पर्सनली रूप से नकल कराया गया। जिस पर शोर वह हल्ला के चलते छात्र मानसिक रूप से विचलित हो गई। छात्र ने बताया है कि शोर व हल्ला के कारण से मैं अपनी परीक्षा में पेपर सही ढंग से नहीं बना पाई। छात्रा ने पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष के ऊपर उचित कार्यवाही करने के अलावा हिंदी के पेपर को किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने लेने की अनुमति मांगी थी। शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर व शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई थी। 

  • रिहायशी इलाकों के मकानों से करते थे लाखों की चोरी, गिरोह के लोग गिरफ्तार

    26-Feb-2024

    मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में एक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में खरीददार समेत 7 आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो बड़े चाकू और 2 बाइक जब्त किया है. ये गिरोह जीपीएम और उसके सरहदी जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते था. जानकारी के अनुसार, ये चोर गिरोह बेखौफी से सूने घरों को अपना निशाना बनाया और हथियार बंद होकर चोरी की है। उनमें एक देशी कट्टा और दो बड़े चाकू भी समेत जप्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 11 नग गुंडी, 21 नग बटुआ, 21 नग दौरी, 02 नग पैना, 56 नग लोटा, 08 नग गिलास, 13 नग परांत, 13 नग कटोरी और 1 करछूल जब्त किए गए हैं. इस गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है, और उनकी गिरफ्तारी में सायबर सेल और थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस सफलता के पीछे पुलिस की कठिन मेहनत और समर्थन योजनाओं का बड़ा हाथ है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिनेश गोस्वामी सूरज गोस्वामी आषीश गोस्वामी धनराज गिरी गोस्वामी अशोक सोनकर दीपक गोस्वामी 

  • अग्निवीर फार्म भरने संचालित सुविधा केंद्र का कलेक्टर ने जायजा लिया

    06-Feb-2024

    अंबिकापुर। कलेक्टर भोस्कर मंगलवार को पीजी कॉलेज में वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए संचालित सुविधा केंद्र पहुंचे। उन्होंने यहां आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली तथा अब तक हुए आवेदन संख्या के सम्बंध में पूछा। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को आवेदकों हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए तकनीकी उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।कलेक्टर भोस्कर ने इस दौरान आवेदन करने आए युवाओं से चर्चा की तथा प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं।



    बता दें कि वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 फरवरी 2024 तक नियत की गई है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने हेतु जिले के समस्त महाविद्यालयों, शासकिय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर, शासकिय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर, समस्त पोस्टमैट्रिक छात्रावास, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में मंगलवार से सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सुविधा केन्द्र 11 फरवरी तक प्रति दिन संचालित रहेंगे।
  • समाज की मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर करना होगा काम - प्रदीप देवांगन

    27-Jan-2024

    शासन की योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचना हमारे मुख्य लक्ष्य

    प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी पहुॅचे मुंगेली, समाज के युवाओं में भरा जोश 
     
    मुंगेली 25 जनवरी 2024// प्रदेश स्तरीय देवांगन समाज के चुनाव 04 फरवरी 2024 को जिला धमतरी में सम्पन्न होगा। इस हेतु आज प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप देवांगन जिला जगदलपुर से मुंगेली जिला पहुॅचे और समाज को मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कहीं। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज के लोगों द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रत्याशी अध्यक्ष सहित महासचिव प्रत्याशी परस देवांगन, मनोहर देवांगन, रवि देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ देवांगन को माल्यार्पण पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत करते हुए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन, श्याम देवांगन, दुर्गेश देवांगन, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित युवाओं की टोली मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर सभी ने माॅ के प्रति शीश झुकाकर समाज की सुख शांति और खुशहाली की कामना की। 
      प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप देवांगन ने बताया कि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज पंजीयन क्रमांक 2338 के चुनाव जिला धमतरी देवांगन समाज के सामाजिक भवन दानीटोला में कुल 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म भरा है। जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से 2451 लोगों द्वारा अपना मत का उपयोग करेंगे। जिसका परिणाम 04 फरवरी दिन रविवार को चुनाव सम्पन्न होने पश्चात् चुनाव परिणाम की घोषणा होगा। इस दौरान प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी देवांगन ने मुंगेली माता परमेश्वरी महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि महोत्सव मुंगेली जिले ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज में मुंगेली अव्वल रहा है और युवाओं में संगठित एवं एकता व भाईचारा सिर्फ मुंगेली के देवांगन समाज में ही दिखता है। जिसके लिए पूरे मुंगेली देवांगन समाज को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि देवांगन समाज अन्य समाज के अपेक्षा हमारे समाज पिछडे हुए है। समाज के लोग पूर्वजों द्वारा चली आ रही परम्परा कपड़े बिनने (बुनकर) की काम को लोग भूल जा रहे है। इसे जीवित व संजोय के रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें जागरूक होना पडे़गा। उन्होने समाज के लोगों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचना और उन्हे लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। ताकि हमारे समाज विकास की दिशा में आगे बढ़े और समाज के नाम रोशन हो। इस दौरान पारस देवांगन ने जय देवांगन जय महाजन के नारा लगाते हुए युवाओं में जोश एवं उत्साहित किया। उन्होने बताया कि जागो देवांगन, जागो महाजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को जगाने व समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के काम किया जा रहा है। समाज के युवाओं समाज के दर्पण होते है। समाज के युवा ही समाज को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान होता है। मनोहर देवांगन ने समाज के युवाओं को समाज में रहकर समाज की रीतिरिवाजों के अनुसार काम कर समाजिक एकता का आलख जगाने की बात कहीं। इस दौरान मुंगेली समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमरनाथ देवांगन को मौका देकर देवांगन समाज मुंगेली का मान बढ़ाया है। इस हेतु सभी प्रदेश स्तरीय समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी चुनाव में चुनावी लिस्ट में संख्या बढ़ाने की आग्रह किया। इस अवसर पर शत्रुहन देवांगन, विष्णु देवांगन, जलेश देवांगन, अजय देवांगन, जगदीश देवांगन, द्वय अनिल, बलराम, नानू, तिरथराम, विनय, धनराज, ओमकार, बंटी, गोलू, रजक, कार्तिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
      उल्लेखनीय है कि जिला जगदलपुर से प्रदीप देवांगन, राजधानी रायपुर से महेश देवांगन और जिला बेमेतरा से राजू देवांगन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरा है। इसी तरह पोषण लाल देवांगन पसौद, चम्पा लाल देवांगन रायपुर, महेंद्र देवांगन कोरबा, मनोज देवांगन बिलासपुर, तमिन्द्र देवांगन चांपा, प्रेम चंद देवांगन भिलाई, विमल देवांगन कटंगी और अमृत लाल देवांगन चारामा से उपाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया है। परस राम देवांगन भाटापारा तरेंगा, जगदीश देवांगन जिला धमतरी से महासचिव, वेद लाल देवांगन बालोद, नरेंद्र देवांगन कवर्धा कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र देवांगन रायपुर, श्रीमती रेणु देवांगन रायपुर, भारत देवांगन कोण्डागांव, कूशदेव देवांगन नारायणपुर, हरीश देवांगन धमतरी, रोशन देवांगन फिंगेश्वर, त्रिलोक देवांगन बिलाईगढ़, हरीश देवांगन सरंगपाल से सहसचिव और राजेंद्र देवांगन नयापारा, ईश्वर देवांगन केरा, अमर नाथ मुंगेली, धरमू राम देवांगन गरियाबंद, अनिल देवांगन थनौद दुर्ग, भरत देवांगन चांपा, विनय कुमार देवांगन सेमरा, पुरूषोत्तम देवांगन बिरगांव, कुंजी लाल देवांगन बिर्रा, कृष्णा देवांगन चांपा, आनंद देवांगन कोरबा, शरद देवांगन रायपुर, राकेश देवांगन बिलासपुर, होरी लाल देवांगन बिरगांव, श्रीमती मोहिनी देवांगन बालोद, देवेन्द्र देवांगन जगदलपुर कार्यकारीणी सदस्य के लिए नामांकन फार्म भरा है।
  • प्रदेश स्तरीय चुनाव में 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने भरा नामांकन फार्म

    21-Jan-2024

    छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से कुल 2451 लोग करेंगे अपना मत का उपयोग


    04 फरवरी को होगा चुनाव व परिणाम का घोषणा
     
    मुंगेली /प्रदेश देवांगन कल्याण समाज पंजीयन क्रमांक 2338 के चुनाव अधिसूचना पश्चात कल 20 जनवरी को जिला धमतरी देवांगन समाज के सामाजिक भवन दानीटोला में कुल 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म भरा है। जिसमें जिला जगदलपुर से प्रदीप देवांगन, राजधानी रायपुर से महेश देवांगन और जिला बेमेतरा से राजू देवांगन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरा है। इसी तरह पोषण लाल देवांगन पसौद, चम्पा लाल देवांगन रायपुर, महेंद्र देवांगन कोरबा, मनोज देवांगन बिलासपुर, तमिन्द्र देवांगन चांपा, प्रेम चंद देवांगन भिलाई, विमल देवांगन कटंगी और अमृत लाल देवांगन चारामा से उपाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया है। परस राम देवांगन भाटापारा तरेंगा, जगदीश देवांगन जिला धमतरी से महासचिव, वेद लाल देवांगन बालोद, नरेंद्र देवांगन कवर्धा कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र देवांगन रायपुर, श्रीमती रेणु देवांगन रायपुर, भारत देवांगन कोण्डागांव, कूशदेव देवांगन नारायणपुर, हरीश देवांगन धमतरी, रोशन देवांगन फिंगेश्वर, त्रिलोक देवांगन बिलाईगढ़, हरीश देवांगन सरंगपाल से सहसचिव और राजेंद्र देवांगन नयापारा, ईश्वर देवांगन केरा, अमर नाथ मुंगेली, धरमू राम देवांगन गरियाबंद, अनिल देवांगन थनौद दुर्ग, भरत देवांगन चांपा, विनय कुमार देवांगन सेमरा, पुरूषोत्तम देवांगन बिरगांव, कुंजी लाल देवांगन बिर्रा, कृष्णा देवांगन चांपा, आनंद देवांगन कोरबा, शरद देवांगन रायपुर, राकेश देवांगन बिलासपुर, होरी लाल देवांगन बिरगांव, श्रीमती मोहिनी देवांगन बालोद, देवेन्द्र देवांगन जगदलपुर कार्यकारीणी सदस्य के लिए नामांकन फार्म प्रस्तुत किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से सक्रिय सदस्य कुल 2451 लोगों द्वारा अपना मत का उपयोग करेंगे। जिसका परिणाम 04 फरवरी दिन रविवार को चुनाव सम्पन्न होने पश्चात् चुनाव परिणाम का भी घोषणा कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में चुनाव कराया गया था। जिसमें जिला जगदलपुर निवासी प्रदीप देवांगन अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित हुआ। 
    समाज को संगठित करना मुख्य उद्देश्य -  प्रदीप देवांगन
    छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी जिला जगदलपुर के निवासी प्रदीप देवांगन ने बताया कि संस्कार की शिक्षा सरकार नहीं, बल्कि संगठित समाज ही दे सकती है। किसी भी समाज का मुख्य आधार उनका संगठित होना होता है। संगठित समाज विकास कर सकता है। संगठन को मजबूत करना आज की आवश्यकता है। देवांगन समाज भी संगठित होकर शासन का प्रतिनिधित्व कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समाज को अवगत कराकर उनका लाभ दिलाना है। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर आगे बढ़ना है और सामाजिक संगठनों के माध्यम से देवांगन समाज अन्य समाज की तरह प्रदेश में सुदृढ़ हो। उन्होने बताया कि विगत वर्ष 2018 में चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दायित्व मिला था। संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बनाए  और समाज को आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया।  उसी बीच वर्ष 2019 में कोरोना काल लग गया। जिसके चलते समाज के विकास रूक गया। वर्ष 2024 के चुनाव के पश्चात् अब 03 वर्ष बाद पुनः चुनाव करने का समाज द्वारा निर्णय लिया गया। 
     
    महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर होना जरूरी - किरण देवांगन
     
    महिला देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन ने बताया कि सरकार के योजनाओं से  समाज के महिलाएं वंचित हो जाते है और उन्हे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाते है। समाज के महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर की दिशा में लाने की दिशा में काम करेंगे।  उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों से मुकाबला तो कर रही है, लेकिन अब तक महिलाओं को बराबरी का हक नहीं मिल सका है। महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन भी कर रही हैं। बावजूद महिलाएं अपनी क्षमता के अनुसार अधिकार प्राप्त नहीं कर पाई हैं। ऐसी स्थिति में लड़कियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर मानसिक रूप से भी सशक्त होना होगा। ताकि वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। मानसिक रूप से सशक्त नारी ही अपने अधिकारों को समुचित उपयोग कर देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन कर सकती है। छत्तीसगढ़ देवांगन समाज द्वारा वर्ष 2024 के चुनाव में इस बार 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को भी शामिल किया गया है।  
     
    मुंगेली देवांगन समाज के पहली बार प्रदेश स्तर में चुनाव में हुए शामिल 
     
    कार्यकारीणी सदस्य के लिए अमरनाथ देवांगन ने भरा नामांकन फार्म
    प्रदेश देवांगन समाज माता परमेश्वरी महोत्सव में मुंगेली देवांगन समाज अव्वल रहा है। जिसके चर्चा छत्तीसगढ़ देवांगन समाज ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के देवांगन समाज के द्वारा महोत्सव का सराहना करते है। हाल ही में प्रदेश स्तरीय देवांगन समाज के चुनाव में कार्यकारीणी सदस्य हेतु मुंगेली विनोबा नगर निवासी अमर नाथ देवांगन ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि मुंगेली देवांगन समाज से पहली बार प्रदेश स्तरीय चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुनाव में भाग लिया है। इससे मुंगेली देवांगन समाज में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है और अमन नाथ देवांगन को सोशल मीडिया के माध्यम से अग्रिम बधाई संदेश भी समाज के लोग दे रहे है।
  • रात 1 बजे थाने में कलेक्टर-एसपी को देखकर हैरत में पड़े प्रभारी

    16-Jan-2024

    मुंगेली। जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह कल रात करीब 1 बजे औचक निरीक्षण करने जरहागांव थाना पहुंच गए. यहां दोनों अफसरों ने थाने का निरीक्षण कर उपस्थित जरहागांव थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने थाने की कार्रवाई और नए कानून के संबधं में भी चर्चा की.

     
    विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत सोमवार रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई. इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश और चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर शहर के गली मोहल्लों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई. अपराधों के रोकथाम के लिए एसपी चंद्रमोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त कार्रवाई की जा रही है. इससे जिले में संपत्ति संबन्धी अपराध में कमी आई है.
  • किसानों के खाते से लाखों रुपए पार, शिकायत दर्ज

    31-Dec-2023

    मुंगेली। एक तरफ जहां प्रदेश में बकाया बोनस राशि मिलने से किसानों के चेहरे में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं, मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित जिला सहकारी बैंक में बैंक कर्मचारियों के लूट खसोट से किसान परेशान हैं. यह बात हम नहीं बल्कि बैंक में धान बिक्री और बोनस राशि लेने पहुंच रहे किसान खुद ही कह रहे हैं. दरअसल, जिले के जिला सहकारी बैंकों में बोनस राशि और धान बिक्री की राशि लेने किसानों की भारी भींड़ उमड़ रही है. बोनस राशि का पैसा लेने जब बैंक में पहुंच रहे हैं तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से मिले शिकायत के आधार पर जब हम जिला सहकारी बैंक के जरहागांव स्थित ब्रांच पहुंचे और यहां लाईन में लगे किसानों से हमने ऑनकैमरा जब बातचीत की तो किसानों ने कई तरह की परेशानियों का जिक्र किया।

     
    बातचीत में किसानों का आरोप था कि यहां बैंक के कुछ कर्मचारियों की ओर से धान बिक्री की और बोनस राशि देने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं. यह पैसे अलग-अलग किसानों के लिए अलग-अलग तरह से लिए जा रहे हैं. हद तो तब हो गई जब इस तरह का घुस बैंक कर्मचारियों की ओर से किसानों को निकासी की राशि अदा करते वक्त ले लिया जा रहा है. इसके पीछे किसानों का तर्क था कि बैंक में राशि निकासी के लिए इन दिनों भारी भींड़ उमड़ रही है, किसान सुबह से शाम तक लाइन लगाकर इंतजार करते हैं. ऐसे में घूस देने वाले किसानों को पिछले दरवाजे से बिना लाइन लगाए ही राशि दिया जा रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि इस बैंक की ओर से जारी किए गए अधिकतर एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुके हैं, जबकि कई किसान चाह रहे हैं।
     
    उनका नया एटीएम कार्ड जारी हो, लेकिन बैंक की ओर से एटीएम नहीं होने की बात कहते हुए जारी नहीं किया जा रहा. इसके चलते डिजिटल युग में भी किसान भूखे प्यासे सुबह से शाम तक लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर है। यहां तक प्रसाधन और पीने की पानी का भी इंतजाम नजर नहीं किया गया. इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों की ओर से किसानों के साथ अड़ियल और मनमानी रवैया से बातचीत करने की बात भी किसानों की ओर से कही गई. जिले के अन्य सहकारी बैंकों का हाल भी यहां से जुदा नहीं है. लगभग सभी बैंकों में यही हाल है. किसान मायुष और परेशान होने लगे हैं।
     
    जिम्मेदार अफसर को ऐसे मामले पर त्वरित एक्शन लेना चाहिए। जिला सहकारी जरहागांव बैंक में फैले इस अव्यवस्था और राशि निकासी के एवज में घूस लेने को लेकर जब हमने ब्रांच मैनेजर भूपेंद्र चंदेल से बातचीत किया तब उन्होंने कहा कि मेरी यहां नवीन पोस्टिंग है. अभी तक किसानों की ओर से पैसे लिए जाने की शिकायत मेरे तक नहीं आई है. टेक्निकल दिक्कत की वजह से एटीएम बन्द होने की जानकारी मिली है और नया एटीएम कार्ड हमारे पास नहीं है इसलिए जारी नहीं कर पा रहे हैं. यदि बैंक कर्मचारियों की ओर से इस तरह का कोई करतूत किया जा रहा और किसानों से पैसे लिए जा रहे हैं तो मैं चेक करा लेता हूं. वहीं, इन तमाम बिंदु सहित बैंक के अन्य अव्यवस्था को लेकर जब हमने सहकारिता विभाग के अधिकारी (ARCS) हितेश कुमार श्रीवास से बातचीत की तो उन्होंने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई और बन्द एटीएम को चालू व नया एटीएम कार्ड की स्टॉक के लिए उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित करने की बात कही है।
  • जुआ-सट्टा खेलते आधा दर्जन लोग हुए गिरफ्तार

    29-Sep-2023

    मुंगेली। सट्टे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मुंगेली पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने में लगी है। पुलिस ने जुआ-सट्टा खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 16400 रुपये भी जब्त किए हैं। 

     
  • पति-पत्नी 11 सालों से कर रहे थे ठगी, दोनों गिरफ्तार

    23-Aug-2023

    मुंगेली। जिले के लोरमी पुलिस टीम ने हॉस्टल अधीक्षक और रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने ठग दंपति को महाराष्ट्र पुणे से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले आरोपी दंपति के द्वारा 11 सालों में ग्राम झाफल निवासी शासकीय व्याख्याता शिक्षक जसवंत राजपूत और उनके अन्य साथियों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. ठगी के गिरफ्तार आरोपी मनोज श्रीवास्तव की पहचान पीथमपुर निवासी सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक डी आर ध्रुव के माध्यम से हुई थी. जिनके झांसे में आकर हॉस्टल अधीक्षक और रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम से आरोपी दंपति द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की गई। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में पुणे निवासी मनोज श्रीवास्तव और उसकी पत्नी दर्शनी श्रीवास्तव शामिल है. दोनों आरोपियों के खिलाफ लोरमी थाने में धारा 420 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में पेश किया गया. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

+ Load More
Top