रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा रायपुर जिले के सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी को रायपुर शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में थाना पुरानी बस्ती रायपुर पुलिस के कार्य से चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई प्रार्थी जय प्रकाश प्रधान पिता त्रिलोक प्रधान उम्र 50 साल निवासी विनायक सिटी भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर का 04 .01.2024 को इस आशय की प्रथम सूचना लेकर आया गया कि दिनांक 3.1.2024 की 23:00 बजे से दिनांक 04 .01.2024 के 7:30 बजे के मध्य उसके मकान में लगे ऐसी केवल मोटर पंप केवल वायर चोरी हो गया था बाद में पता चला की भास्कर चंद्राकर के मकान ए - 182 में भी लगे केवल वायर व अन्य सामान तथा मनीष चंद्राकर के मकान नंबर ए -181 में भी एक केवल मोटर पंप का केवल वायर की चोरी हुई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 457 380 भादवि का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 17 .04.24 को मुखबीर के माध्यम से ऐसी सूचना मिला कि भाटा गांव चौक में दो लड़के मोटर पंप बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु हमरह स्टाफ मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचकर संदेहियों की तलाश किया गया पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास किया पकड़ कर नाम पूछने पर गौरव कुर्वे चांगोरा भाटा का रहने वाला बताया धारा 27 अधिनियम का मेमोरेंडम लिए जाने पर अपने साथियों के साथ घटना कार्य करना स्वीकार किया आरोपियों गौरव कर्वे से एक पुराना टुल्लू पंप कीमती ₹3000 आरोपी टिकेश्वर से 2 किलो वायर का टुकड़ा कीमती 1500 ₹ तथा आरोपी केशव निर्मलकर से एक पाना एवं वायर कीमती ₹800 जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार क्र रिमांड में लिया गया है गिरफ्तार आरोपियों का नाम 01.गौरव सोनी उर्फ़ अंशुल पिता मानिक लाल कर्वे उम्र 19 साल निवासी झंडा चौक चांगोर भाटा भाटा थाना डीडी नगर रायपुर 02.टिकेश्वर भाई उर्फ दो पिता दीपक भोई उम्र 19 साल निवासी चौहान किराना दुकान के सामने शिवनगर थाना डीडी नगर रायपुर 03.केशव निर्मलकर उर्फ दादू पिता रोहित निर्मलकर उम्र 19 साल निवासी शिवनगर साकेत बिहार काली मंदिर के सामने थाना डीडी नगर एवं एक अपचारी बालक
Adv