बड़ी खबर

Raigarh

  • हिंसक वन्यप्राणियों से मकानों के क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि में हुई वृद्धि

    22-Nov-2024

    अम्बिकापुर- सरगुजा वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हिंसक वन्यप्राणियों से सामान्य क्षेत्रों में पक्का या कच्चा मकान दोनों तरह के मकानों के क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि की गयी है। जिसमें पहले पक्के या कच्चे मकानों की 100 प्रतिशत क्षति होने पर प्रति मकान 95100 रुपए का भुगतान किया जाता था, लेकिन अब 100 प्रतिशत क्षति होने पर प्रति मकान रूपये 120000 रुपए का भुगतान किया जायेगा।

     
    इसमें लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पक्का या कच्चा मकान दोनों तरह के मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर प्रति मकान रूपये 101900 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब 100 प्रतिशत क्षति होने पर प्रति मकान रूपये 130000 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें लगभग 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस प्रकार क्षतिपूर्ति की राशि में वृद्धि होने पर ग्रामीण लाभान्वित होंगे और हाथी मानव द्वन्द में आवश्यक रूप से कमी होना स्वाभाविक है।
  • नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार, 70 बाॅटल नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचे

    20-Nov-2024

    रायगढ़: एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी, और आरोपी इसे अवैध बिक्री के लिए तस्करी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटरसाइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया। खम्हार पुलिया पर रोकी गई मोटरसाइकिल की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान (21 वर्ष) निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल (26 वर्ष) निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताए। दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 ml वाली कीमत ₹12,600) और बजाज मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) शामिल है। कुल बरामदगी ₹42,600 की है। आरोपियों के खिलाफ थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना प्रभारी को इस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, चंदन सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और महिला आरक्षक पूनम साहू ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस अभियान को और तेज करने का संकल्प दोहराया है। 

  • ड्राइवर ने जानबूझकर वाहन को किया अनियंत्रित, 8 लोग घायल

    19-Nov-2024

    रायगढ़। रायगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें कोल माईंस के 7 सिक्युरिटी गार्ड बोलरो में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी ड्रायवर ने आज तुम लोगों का अंतिम दिन है कहते हुए बोलेरो वाहन को दीवार में ठोक दिया। घटना से ड्रायवर समेत 8 लोग घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगामौहा कोल माईंस में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ अमन कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवबंर की रात करीब साढ़े 9 बजे नाईट शिप्ट की ड्यूटी करने के लिए सुरक्षागार्ड कृष्णा चैधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष, भरत गोप के साथ बोलेरो में सवार हो कर बैरक से जा रहे थे। तभी बोलेरो के चालक सुरेश सिदार को अमन कुमार ने गाड़ी रोकने कहा, तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि आज मैं गाड़ी कहीं नहीं रोकूंगा और जिसको अपने अपने घर में बात करना है बात कर लो, आज तुम लोगों का अंतिम दिन है बोलते हुए जान से मारने की नियत से बोलेरो वाहन को माईंस की सीएचपी आउट साईड के दीवार में जबरदस्त ढंग से ठोक दिया। इससे अमन को हाथ व माथा में चोट पहुंचा। साथ ही बोलेरो में सवार सभी सिक्युरिटी गार्डों को भी गंभीर चोट पहुंची। इस घटना से ड्रायवर भी घायल हो गया। इसके बाद माईंस के लोगों ने किसी तरह उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। 

  • शादी के बहाने युवती से दुष्कर्म, फरार आरोपी बस स्टैंड पर दबोचा गया

    19-Nov-2024

    रायगढ़। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर, जूटमिल स्थित नया बस स्टैंड से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी अनुराग विश्वकर्मा को (20 साल) गिरफ्तार कर लिया। 5 अक्टूबर 2024 को युवती ने थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वर्ष 2023 में टिमरलगा, सारंगढ़ के अनुराग से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान अनुराग ने उसका मोबाइल नंबर लिया और संपर्क बढ़ाकर शादी का प्रस्ताव रखा। अनुराग के आश्वासन पर युवती रायगढ़ आकर नौकरी करने लगी।  इसी दौरान अनुराग ने शादी का झांसा देकर युवती से उसके किराया मकान पर शारीरिक संबंध बनाया। 20 नवंबर 2023 को अनुराग ने युवती को शादी की बात कहने पर नाराज हो गया, अनुराग हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर शादी की बात टालता रहा। 28 अगस्त 2024 को जब युवती ने अनुराग पर शादी का दबाव बनाया, तो अनुराग नाराज होकर किराया मकान से चला गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया और गायब हो गया। परेशान होकर 11 सितंबर को युवती ने अनुराग के घर पहुंचकर उसके परिवार वालों से बात की, लेकिन उन्होंने शादी से साफ इनकार करते हुए गाली-गलौच कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।   थाना कोतवाली में युवती के आवेदन पर अप.क्र. 595/2024 धारा 64 (2) (m) बीएनएस पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, पिछले एक माह से आरोपी फरार था, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंद पटेल एवं उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगा रखे थे । कल शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने नया बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

  • ब्लैक स्पॉट कांशीराम चौक पर आज फिर हुआ हादसा, साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

    19-Nov-2024

    रायगढ़: नेशनल हाईवे पर स्थित कांशीराम चौक एक बार फिर बड़ी दुर्घटना का गवाह बना। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह क्षेत्र अक्सर दुर्घटनाओं के कारण "ब्लैक स्पॉट" और "डेथ जोन" के नाम से जाना जाता है। आज सुबह करीब 10 बजे एक स्थानीय बुजुर्ग, जो अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, 14-चक्का भारी वाहन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि भारी वाहन का पहिया साइकिल के ऊपर चढ़ गया, और बुजुर्ग सड़क पर ही गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर वाहन चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। यदि वाहन कुछ और आगे बढ़ जाता, तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। ड्राइवर भय के कारण वाहन से नीचे नहीं उतरा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ड्राइवर को अपनी हिरासत में लिया और भारी वाहन को भी जब्त कर लिया। 

  • कुल्हाड़ी से युवक का गला काटा, परिजन सदमें में

    17-Nov-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में एक युवक की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. लैलूंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़ लुडेग निवासी निलांबर यादव 30 साल बीती रात अपने घर में अकेले ही सो रहा था और घर के बाकी सदस्य गांव में कार्तिकेश्वर मेला देखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात आरोपी तड़के 4 बजे के करीब घर में घुसा और फिर धारदार टांगी से निलांबर के गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। मेला देखकर जब निलांबर यादव के परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में ही निलांबर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई और गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है. आरोपी ने हत्या की वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है उसके गिरफ्तार होनें के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या की हत्या की सूचना के बाद एफएसएल व डाॅग स्क्वायड टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे हैं. अज्ञात आरोपी तक पहुंचने हर पहलू से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही. अज्ञात आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

  • 3 फरार वारंटियों को पुसौर पुलिस ने पकड़ा

    16-Nov-2024

    रायगढ़। पुसौर पुलिस ने आज तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। ये वारंटी मारपीट मामले के आरोपी थे और न्यायालय में पेशी के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। जिसके कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में पुसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टीकम सिदार (46 वर्ष), अजय सिदार (23 वर्ष), और खीरसागर सिदार (28 वर्ष), सभी निवासी ग्राम जिलाड़ी थाना पुसौर शामिल हैं। गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे न्यायालय की कार्यवाही के लिए समय पर उपस्थित हों और वारंट या कानूनी मामलों में सहयोग करें। न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकते हैं, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई होती है। 

  • जनजातीय गौरव दिवस: क्रांति सूर्य, बिरसा मुंडा शौर्य की गाथा

    12-Nov-2024

    हेमेन्द्र क्षीरसागर 

    मातृभूमि में जल, जंगल और जमीन से बेदखल किये जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले जन नायक बिरसा मुंडा का अवतरण 15 नवंबर 1875 को माता करमी पिता सुगना बिरसा पुर्ती (मुंडा) के घर झारखंड में खूंटी जिले के उलीहातू गांव में हुआ। साल्गा गाँव में प्रारम्भिक पढाई के बाद इन्होंने चाईबासा में गोस्नर एवंजिलकल लुथार विधालय में पढ़ाई की। इनका मन हमेशा अपने समाज लगा रहता था। ब्रिटिश शासकों द्वारा की गई बुरी दशा पर सोचते रहते थे। उन्होंने बिरसा मुंडा लोगों को अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये अपना नेतृत्व प्रदान किया।  बिरसा मुंडा ने पूरे मनोयोग से अपने लोगों की सेवा की। अंग्रेजी हुकूमत, जमींदारी प्रथा और सूदखोर महाजनी व्यवस्था के खिलाफ बिरसा मुंडा के नेतृत्‍व में 19 वीं सदी के आखिरी दशक में किया गया मुंडा विद्रोह उन्नीसवीं सदी के सर्वाधिक महत्वपूर्ण जनजातीय आंदोलनों में से एक है। इसे उलगुलान (महान हलचल) नाम से भी जाना जाता है। मुंडा विद्रोह झारखण्ड का सबसे बड़ा और अंतिम रक्ताप्लावित जनजातीय विप्लव था, जिसमे हजारों की संख्या में मुंडा आदिवासी बलिदानी हुए।  बिरसा मुंडा ने 1895 से 1900 तक आदिवासी अस्मिता, स्वतंत्रता और संस्कृति को बचाने के लिए विद्रोह किया। दरअसल, 1894 में छोटा नागपुर में मानसून की बारिश नहीं हुई। इसके बाद इलाके में भीषण अकाल और महामारी फैली। इस दौरान बिरसा मुंडा ने लोगों के बीच काफी काम किया और उन्हें एकजुट किया। बिरसा मुंडा ने साहस की स्याही से पुरुषार्थ के पृष्ठों पर शौर्य की गाथा लिखी। उन्होंने हिन्दू धर्म और ईसाई धर्म का बारीकी से अध्ययन किया तथा इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि आदिवासी समाज मिशनरियों से भ्रमित है। बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के एकलव्य और स्वामी विवेकानंद थे। बिरसा मुंडा की गणना महान देशभक्तों में की जाती है। बिरसा ने 28 जनवरी, 1898 को चुटिया यात्रा निकाली, इस यात्रा के दौरान बिरसा ने प्रतिज्ञा की थी कि मुंडा वनवासी तुलसी की पूजा करेंगे। तभी से तुलसी का पौधा मुंडाओं के लिये पवित्र और पूजनीय बन गया।  साल 1900 तक मुंडाओं और अंग्रेज सिपाहियों के बीच युद्ध और टकराव होता रहा। साल 1897 में बिरसा मुंडा ने तीर-कमान से लैस अपने चार सौ साथियों के साथ खूंटी थाने पर हमला कर दिया। 1898 में भी अंग्रेजी सेना के साथ बिरसा मुंडा का टकराव हुआ। जनवरी 1900 में डोम्बरी पहाड़ पर एक और ऐसा ही संघर्ष हुआ। जब बिरसा मुंडा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस टकराव में कई औरतें और बच्चे भी मारे गए। लगभग महीने भर बाद फरवरी में चक्रधरपुर के जमकोपाई जंगल से अंग्रेजों ने खतरे का संकेत समझकर बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई गई और रांची कारागार में रखा गया। जहां 07 जून 1900 को अंग्रेजों ने धरती के पिता को जहर देकर हम से छिन लिया। इस बर्बरता का परिणाम हुआ कि आबा की संतानों ने अंग्रेजों का अपनी मातृभूमि से नामोनिशान मिटा दिया।   क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा की ललकार ओ गोरी चमड़ी वाले अंग्रेजों! तुम्हारा हमारे देश में क्या काम? छोटा नागपुर सदियों से हमारा है और तुम इसे हमसे छीन नहीं सकते इसलिए बेहतर है कि वापस अपने देश लौट जाओ वरना लाशों के ढेर लगा दिए जायेंगे। देश के एक बड़े हिस्से के जनमानस में इस महान विद्रोही नायक को भगवान की तरह पूजा जाता है। बिरसा मुंडा ने अपने जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा पाया। उन्हें लोग "धरती आबा" के नाम से पुकारा और पूजा करते थे। उनके प्रभाव की वृद्धि के बाद पूरे इलाके के मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागी। वे जनजातीय जीवन-मूल्य की सनातन परंपरा के अग्रदूत हैं। वह एक क्रांतिचेत्ता, भविष्य-द्रष्टा, अपराजेय योद्धा और लोकनायक हैं। अभिभूत, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय, सरोकार, प्रेरणादायी और गौरवशाली है। शत-शत वीरांजलि! 
  • गौवंश की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

    10-Nov-2024

    रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल रायगढ़ के दिशा निर्देष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांंत तिवारी के मार्ग दर्शन पर कृषक मवेशीयों को दिगर प्रांत ले जाने वाले पशु तस्करों पर पुलिस निगाह रखे हुये थे इसी तारतम्य में दिनांक 09.11.2024 को चौकी प्रभारी रैरुमाखुर्द उप निरीक्षक मनीष कांत को मुखबीर से सूचना मिलि थी कि अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा बैल को 02-02 के जोड़ो में बांधकर मारते पीटते धुतकारते हुये बगैर चारा पानी के पैदल क्रुरर्ता पुर्वक हांकते हुये बुचड़खाना लेजाने के लिये रैरुमाखुर्द जंगल रास्ते से झारखण्ड ले जा रहे हैं कि मुखबीर सूचना की तस्दीकी कार्यवाही के लिये चौकी प्रभारी अपने स्टाप के साथ रैरुमाखुर्द जंगल रोड में अपने स्टाप के साथ घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा गया।   जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. नारायण कुजूर पिता ओदर कुजूर उम्र 30 वर्ष निवासी पाराघाटी 2. सोमरा एक्का पिता स्व. चोट्टा एक्का उम्र 59 वर्ष निवासी पाराघाटी दोनों थाना कापू जिला रायगढ़ (छ0ग0) को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 08 नग बैल जप्त किया गया। आरोपीगंणों के द्वारा मवेशीयों के खरिदी बिक्री एवं लाने लेजाने का पशु के मालिकाना हक के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर आरोपीगंण के विरुद्ध अप.क्रं. 259/2024 धारा- 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 का पाया जाने से आरोपीगणों को विधिवत गिरफतार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कांत प्र.आर. 148 लक्ष्मीनारायण कैवर्त आर. 410 भेखलाल सिदार आर. 846 तुलसी नाग, आर. 863 प्रमोद भगत जयचंद भगत का विशेष योगदान रहा। 

  • घर में धर्मांतरण करवाने को लेकर मचा बवाल, पादरी हिरासत में

    10-Nov-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर मामला फिर गरमा गया है। रविवार को काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जय श्री राम के नारे लगाए। दरअसल, गांधीनगर में पादरी साउल नागा के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। नारेबाजी के बीच मोहल्लेवासी भी वहां इकट्ठा हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। शहर में डेढ़ महीने में यह चौथा मामला है। भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर अधिकारियों पहुंचे और पुलिस बल भी बुलाया गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने घर के अंदर पहुंचकर पादरी से पूछताछ की।  काफी हंगामे के बाद घर से पास्टर को निकालकर पुलिस थाने ले गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि, जब भाजपा की सरकार आई है, तब से धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। लालच देकर इस तरह धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जो कि गलत है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल थी। लेकिन ऐसी घटनाएं नहीं हुई। 15 साल तक भाजपा की सरकार में ही धर्मांतरण फल-फूल रहा था। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि, आजादी के बाद से लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही। कांग्रेस की सरकार ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने का अवसर दिया। ऐसे मामले में कभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। अब धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। 

  • फसल रखवानी के दौरान ग्रामीण पर हाथी हमला, मौत

    09-Nov-2024

    रायगढ़। जिले में शनिवार की सुबह हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच द्वंद में इंसानों की मौत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम मे धर्मजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने आज सुबह तकरीबन 7 बजे रामपुर निवासी रमलू तिर्की को कुचल कर मौत उतार दिया। बताया जा रहा है की ग्रामीण अपने साथियों के साथ फसल रखवानी कर रहा था, इसी दौरान हाथी से आमना सामना हो जाने के बाद हाथी ने उसे कुचलकर मारा डाला वहीं उसके साथियों ने किसी तरह भागकर जान बचाकर गांव पहुंचकर गांव वालों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। 

  • पानी भरने बोर पहुंची महिला के साथ किया अश्लील हरकतें, सनकी अरेस्ट

    06-Nov-2024

    रायगढ़। पुसौर पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोप में फरार आरोपी अर्जुन भोय (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पर 03 नवंबर की सुबह एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करने और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। 05 नवंबर को पीड़िता ने थाना पुसौर में अर्जुन भोय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि 03 नवंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने घर के पास स्थित सार्वजनिक बोर से पानी लेने गई थी। लौटते समय अर्जुन भोय ने उसके प्रति अश्लील टिप्पणियां कीं और आपत्तिजनक इशारे किए। महिला ने अर्जुन को यह चेतावनी दी कि वह इस बारे में अपने पति को बताएगी, जिसके बाद अर्जुन वहां से भाग गया। इस घटना के बाद महिला ने अपने परिवार को पूरी जानकारी दी और पुसौर थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुसौर थाना में अपराध क्रमांक 262/2024 के तहत धारा 75(2), 75(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर महिला सुरक्षा के प्रति तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी लगातार फरार चल रहा था, लेकिन आज थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई के तहत रिमांड पर भेजा गया। 

  • रविवार सुबह धर्म परिवर्तन करा रहे 7 लोग गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी शामिल

    03-Nov-2024

    रायगढ़। रायगढ़ में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र के एक घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। तभी इसकी जानकारी हिंदु संगठन के लोगों को लगी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब दस बजे मिट्ठुुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में प्रर्थना सभा चल रही थी। तभी इसकी जानकारी हिंदु संगठन के लोगों को लगी। जिसके बाद काफी संख्या में हिंदु संगठन के लोग व भाजपा नेताओं को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पुलिस को मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और एक घर से 4 पुरूष व 3 महिलाओं को हिरासत में लेकर जूटमिल थाना में पहुंचे। जहां मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। हिंदु संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह जानकारी मिल रही थी कि मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसके बाद आज सुबह सूचना मिली कि काफी संख्या में महिलाएं यहां हैं और घर के बाहर तक उनकी आवाज आ रही थी। उन्होंने बताया कि अपने धर्म को अच्छा बताकर दूसरे धर्म विशेष को कमजोर बताया जा रहा था। 

  • छत्तीसगढ़ में दिसम्बर 2024 में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी

    02-Nov-2024

    रायगढ़। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 4 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन (दसवी व आठवी) का आयोजन किया जाएगा। सेना द्वारा 22 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र JIA Website (www.joinindianarmy.nic.in) और उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी लेकर आना अनिवार्य है। रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अथवा टेलीफोन नम्बर 0771-2965212 पर संपर्क किया जा सकता है। 

  • मामूली झगडे के विवाद में युवक की हत्या, फैली सनसनी

    30-Oct-2024

    रायगढ़। आज दोपहर थाना कोतरारोड़ में डीएसपी अखिलेश कौशिक द्वारा थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत युवक की हत्या का खुलासा कर मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई । डीएसपी कौशिक ने बताया कि दिनांक 29.10.2024 को प्रार्थी बन्धुराम उरांव पिता स्व. मंगल उरांव उम्र 65 साल सा. सरवानी थाना खरसिया जिला रायगढ हा.मु. पतरापाली विरेन्द्र कुमार उरांव का किराये का मकान थाना कोतरारोड जिला रायगढ (छ०ग) के द्वारा थाना कोतरारोड़ में  उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रातः 06:00 बजे करीबन इसका लडका दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव (30 साल) का साथी राजू शर्मा, परमेश्वर सतनामी जो पतरापाली में ही रहते हैं जो इसके घर आकर राजू शर्मा बताया कि दिनांक 28.10.24 को करीबन 11:00 बजे तीनों एक साथ पतरापाली तालाब के पास शराब पिये उसके बाद तीनों भोलू मुर्गा दुकान तिराहा के पास बैठे हुये थे। देर करीब 03:00 बजे (29 अक्टूबर) को राम उरांव अपनी सायकल से आया जिसके साथ दिलेश्वर का विवाद हुआ। दोनों के बीच बहसा बहसी में दिलेश्वर ने राम उरांव को 3-4 थप्पड मारा, तब राम उरांव गुस्से में आकर घर गया और गैंती (टांगी) से दिलेश्वर के सिर के बीचों बीच मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी घटना में प्रयुक्त गैंती (टांगी) को लेकर रातो रात खैरपुर पहुंचा और अपने बडसाला लक्ष्मी प्रसाद उरांव को सारी घटना बताकर उसे घटना में प्रयुक्त हथियार को छिपाने दे दिया। आरोपी लक्ष्मी प्रसाद उरांव ने आरोपी की मदद की और फिर दोनों मूल निवास जशपुर भागने के फिराक में थे। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में आरोपियों की घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से दोनों आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 103(1) BNS में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर मामले के संपूर्ण का त्वरित पटाक्षेप में थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक थाना कोतरारोड प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, प्र.आर. करुणेश कुमार राय, आरक्षक संदीप कौशिक, संजय केरकेट्टा, टिकेश्वर यादव, मनोज जोल्हे, राजेश खाण्डे, चन्देश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी (1) राम उरांव पिता समय लाल उरांव उम्र 28 वर्ष सा. बाजार पारा पतरापाली थाना कोतरारोड जिला रागयढ (छ.ग) (2) लक्ष्मी प्रसाद उरांव पिता लोधाराम उम्र 35 वर्ष सा. मांझापारा खैरपुर थाना कोतरारोड जिला रागयढ (छ.ग) 

  • युवक का ग्रामीण ने रेता गला, लाश देख पुलिस हैरान

    29-Oct-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवक ने ग्रामीण को मामूली विवाद पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण ने आक्रोश में आकर गैंती से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पतरापाली में रहने वाला बुधुराम उरांव का बेटा दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव 30 साल सोमवार की शाम को घर से निकला और रात भर वापस नहीं आया। सुबह दिलेश्वर के साथी राजू शर्मा व परमेश्वर सतनामी उसके घर पहुंचे और उसके पिता को जानकारी दिए कि तीनों रात में करीब 11 बजे पतरापाली तालाब के पास शराब का सेवन करने के बाद पतरापाली तिराहा के पास बैठे थे। तभी देर रात सायकिल पर सवार होकर गांव का राम उरांव घर जा रहा था। जिसे दिलेश्वर ने नशे के हाल में रोका, तब उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  ऐसे में दिलेश्वर ने राम उरांव को 3-4 थप्पड़ मार दिया। इससे आक्रोशित होकर राम उरांव घर चला गया। अपने साथ गैंती लेकर वापस पहुंचकर गैंती से दिलेश्वर के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जिससे खून से लथपथ हालत में दिलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राम उरांव उसके साथियों को भी मारने की बात कहकर उनकी ओर आगे बढ़ा तो दोनों डर कर भाग गए। सुबह दिलेश्वर का पिता बुधुराम घटना स्थल पर पहुंचा तो दिलेश्वर का शव वहां पड़ा था। 

  • नगरीय निकाय निर्वाचन: दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

    29-Oct-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया था। जिसके अनुसार दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 30 अक्टूबर 2024 बुधवार अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसी तरह प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 08 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर कराना निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 27 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। 

  • स्कूल के बाबू समेत 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

    29-Oct-2024

    रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में एक युवक ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला छाल थाना और लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, छाल थाना क्षेत्र के हाटी में रहने वाला अनुदीपक लकड़ा ने थाने में सूचना दी। उसका बड़ा भाई आसमिन लकड़ा (35) शासकीय उच्चतर माध्यमकि विद्यालय फगुरम जिला सक्ती में बाबू के पद पर पदस्थ था, जो ग्राम हाटी से रोजाना काम पर आना जाना करता था। अनुदीप लकड़ा ने बताया कि सोमवार को आसमिन लकड़ा अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था, तभी शाम को 7 बजे फोन से उसे सूचना मिली कि तरेकेला पुलिया के पास उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मारी है। इससे उसके सिर, गला के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

  • खड़े ट्रेलर से टकरा गया बाइक सवार, ऑन द स्पॉट डेथ

    27-Oct-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाइक सवार खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बड़हरा जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला धर्मेन्द्र कुमार सिंह (45) पिछले कुछ सालों से तराईमाल में क्षेत्र में रहकर सिंघल फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। शनिवार की रात करीब 9 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए पूंजीपथरा की ओर से रायगढ़ की तरफ जा जा रहा था। इसी दौरान नलवा फैक्ट्री के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को वह देख नहीं पाया और ट्रेलर के पीछे जा टकराया। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। जहां डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और धर्मेन्द्र को मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत के बाद उसके परिजनों की पतासाजी की गई। जानकारी मिली कि वह बिहार का रहने वाला है। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। ब्रेक डाउन के बाद ट्रेलर रोड किनारे खड़ी थी। फिलहाल, पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया है। 

  • रेलवे लाइन से चुराए तांबा तार, 2 चोर गिरफ्तार

    26-Oct-2024

    रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे कैटनरी तांबा तार चोरी के एक और मामले को सुलझा लिया है। अजय निकुंज, निवासी साडा कॉलोनी कोरबा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ ने थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराया कि 16-17 अक्टूबर की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने ग्राम बरकसपाली रेलवे लाइन के पोल नंबर 40/2, 41/7 से लगभग 100 मीटर कैटनरी तांबा तार (कीमत ₹35,000) चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 304/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान संदिग्ध नोहर सिंह, निवासी कोगनारा, को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी देवनाथ राठिया के साथ मिलकर बरकसपाली रेलवे लाइन से तांबा तार काटकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों ने बांस और लोहे की आरी का उपयोग कर तांबा तार के टुकड़े किए थे। नोहर सिंह के मेमोरंडम पर 30 मीटर कैटनरी तांबा तार (कीमत ₹25,000) और चोरी में प्रयुक्त आरी पत्ती बरामद की गई। प्रकरण में दो आरोपियों के होने से धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। पुलिस ने देवनाथ राठिया की तलाश कर उसे हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने नोहर सिंह के साथ मिलकर तांबा तार को काटा और आपस में बांट लिया। देवनाथ राठिया से 69 मीटर कैटनरी तांबा तार (कीमत ₹55,000) बरामद हुआ, जिसे गवाहों के सामने विधिवत जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी देवनाथ राठिया पहले भी चोरी के अपराध (अपराध क्र. 433/22 धारा 379, 34 भादवि) में संलिप्त रह चुका है। दोनों आरोपियों को आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी (1) नोहर सिंह पिता लाला राम उम्र 35 वर्ष सा. केराकछार, थाना करतला जिला कोरबा हामु कोगनारा, थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग. (2) देवनाथ राठिया पिता वीरसिंह राठिया उम्र 36 वर्ष सा. कोगनारा, थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग. 

  • रायगढ़ में करंट की चपेट में आने से एक साथ तीन हाथियों की मौत

    26-Oct-2024

    रायगढ़। रायगढ़ के धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में आज हाई वोल्‍टेज करंट की चपेट में आने से एक साथ 3 हाथियों की मौत हो गई है।

     
    वन विभाग के अनुसार रायगढ़ वन क्षेत्र में हाथियों का एक दल घुम रहा है। दल में करीब 140 हाथी हैं। इनमें करीब 36 नर, 34 बच्‍चे और 72 मादा हाथी शामिल हैं।
    बताया जा रहा है कि हाथियों के दल पर आज सुबह वन क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाईन टूटकर गिर गई।
     
    इससे उसकी चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, बीजेपी की पहली लिस्ट आई

    20-Oct-2024

     मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.

  • सराईपाली में आयोजित हुए पीटीएम कार्यक्रम

    19-Oct-2024

    रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने एवं राज्य शासन के द्वारा शालाओं में त्रैमासिक परीक्षा के बाद पीटीएम आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में आज हायर सेकेंडरी स्कूल सराईपाली में पीटीएम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी राव एवं बड़ी संख्या में पालकगण शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पालकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने, बच्चों के गृह कार्य के बारे में पूछने, नियमित रूप से बैठक में आने, समय-समय पर बच्चों के शैक्षिक विकास में सलाह देने का आग्रह किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान वहां की शैक्षणिक स्तर पर संतोष जाहिर करते हुये स्टॉफ को और बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर उनके लिये अंतिम कालखण्ड में अतिरिक्त कक्षायें संचालित करने एवं उनको नियमित रूप से शाला में लाने के निर्देश दिये। साथ ही कक्षा 8 वीं के छात्रों को राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा, कक्षा 10 वी के अध्ययनरत सभी छात्रों को एनटीएससी परीक्षा, कक्षा 05 वी में अध्ययनरत सभी छात्रों को नवोदय परीक्षा भराकर परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिये। हायर सेकेंडरी स्कूल गेरवानी के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर डीईओ ने नाराजगी जतायी। जिस पर संबंधित प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में पीटीएम कार्यक्रम के कारण बच्चों को नहीं बुलाया गया था। इस संबंध में डीईओ द्वारा प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। हायर सेकेंडरी उर्दना के निरीक्षण के दौरान कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, स्थिति सुधारने एवं उपस्थिति शत-प्रतिशत कर रिपोर्ट करने को कहा। डीईओ ने सभी स्कूलों में परीक्षा परिणाम में सुधार कर न्यूनतम 80 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने एवं लक्ष्य बनाकर अधिकतम छात्रों को मेरिट सूची में लाने का निर्देश दिये गए। डीईओ डॉ.राव ने जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी एवं भुवनेश्वर पटेल, सहायक जिला परियोजना समन्वयक के साथ रायगढ़ और तमनार विकासखण्ड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। 

  • शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया बलात्कार, 3 बार कराया गर्भपात

    18-Oct-2024

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा गर्भवती हो गई। आरोपी युवक ने छात्रा का 3 बार गर्भपात कराया। इसके बाद वह शराब के नशे में छात्रा से गाली-गलौज और मारपीट करता था। इससे तंग आकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाली 24 वर्षीय युवती साल 2021 में रायगढ़ पढ़ने के लिए आई थी। वह किराए का मकान लेकर रह रही थी। तभी समअजीत महंत से उसकी जान पहचान हुई।  युवक ने साल 2022 जनवरी में शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वह किराए के मकान में मिलने आता तो नशे में धुत होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था। ऐसे में युवती तंग आकर अपने किराए के मकान को बदल दी, लेकिन वह भी वहा पहुंच गया। गुरुवार की शाम को युवती पार्क के पास टहल रही थी, तो समअजीत वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जब भी वह शादी के लिए कहती समअजीत टालमटोल कर देता। इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने शादी के बाद बच्चा करने की बात कहकर तीनों बार गर्भपात करा दिया। इसके बाद वह शादी से इनकार करने लगा। 

  • कुम्हार समाज की मांग, दीपावली बाजार के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित हो

    18-Oct-2024

    रायगढ़। दशहरा के समापन के बाद अब रायगढ़ शहर में दिवाली की तैयारियां तेज़ी से शुरू हो चुकी हैं। दीपावली पर मिट्टी के दीयों की मांग में बढ़ोतरी होती है, लेकिन कुम्हार समाज के लिए अपने उत्पादों को बेचने के लिए उचित स्थान की समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। कुछ वर्ष पहले कुम्हार समाज की मांग पर नगर निगम ने शासकीय नटवर स्कूल मैदान में दीपावली बाजार लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यहां फुटकर व्यापारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह न होने के कारण वहां आए दिन आपसी विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है। कुम्हार समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार चक्रधारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन से आग्रह किया है कि इस बार दीपावली बाजार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि कुम्हार समाज के व्यापारियों को उचित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीयों की बिक्री के लिए कुम्हार समाज को एक प्रमुख स्थान उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे अपनी मेहनत का सही लाभ उठा सकें और शहरवासी परंपरागत दीयों से अपना त्योहार मना सकें। चक्रधारी ने यह भी मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकाले और बाजार की योजना इस तरह से तैयार की जाए कि सभी व्यापारियों को उनकी जरूरत के मुताबिक जगह मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुधारने की अपील की, जिससे बाजार और शहर में अव्यवस्था न फैले। कुम्हार समाज का यह दृढ़ मत है कि जिला प्रशासन इस बार ठोस कदम उठाए और समाज के हित में ऐसा निर्णय ले जिससे दीपावली बाजार में शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी व्यापारी सम्मानजनक तरीके से अपना व्यापार कर सकें। 

+ Load More
Top