बड़ी खबर

Durg

  • दुर्ग रेंज IG ने सायबर अधिकारियों की ली बैठक

    30-Apr-2024

    भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा अपने कार्यालय के सभागार में आज दिनांक को रेंज के सायबर नोडल सहित प्रभारी एवम सायबर सिस्टम एडमिन की बैठक ली गई। मीटिंग में ऑनलाइन माध्यम से पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई । रेंज के जिलों के सायबर सेल प्रभारी एवम सिस्टम एडमिन की बैठक के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर किए जाए रही कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण लेकर फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफ.आई.आर. एवं सभी प्रकार की जांच कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गई। सायबर पोर्टल, जेसीसीटी में लंबित शिकायतों के निकल पर जोर दिया गया। ऑनलाइन शिकायतों पर फ्रीज अमाउंट, होल्ड अमाउंट, डिफ्रीज की प्रक्रिया के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भविष्य में रेंज के सभी थानों से कम से कम 1 से 2 अधिकारियों को साइबर की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें साइबर संबंधी मामले आने पर साइबर सेल पर डिपेंड ना कर स्वतंत्र रूप से काम करने की बात कही गई। साथ ही मीटिंग में निम्नलिखित प्वाइंट्स पर चर्चा की गई। उपरोक्त बैठक में जिला दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, ऋचा मिश्रा, डीएसपी हेम प्रकाश नायक, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, बेमेतरा से ज्योति सिंह, बालोद से एएसपी अशोक जोशी, डीएसपी देवांस सिंह राठौर,दुर्ग रेंज कार्यालय से शिल्पा साहू एवम जिलों के साइबर सेल प्रभारी एवम सिस्टम एडमिन उपस्थित रहे। 

  • शातिर बदमाश का हुआ जिलाबदर, कलेक्टर ने की कार्रवाई

    30-Apr-2024

    दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आदतन शातिर बदमाश मोहित सिन्हा के अपराधिक आचरण एवं प्रवृत्ति पर नियंत्रण किए जाने तथा आम जनता में अमन-चौन, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार मोहित सिन्हा आत्मज राजेश सिन्हा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 राजीवनगर दुर्ग को राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद एवं धमतरी जिला की सीमाओं से आदेश पारित की तिथि से एक सप्ताह के भीतर हटने अथवा बाहर चले जाने कहा गया है। साथ ही बदमाश मोहित को इस तिथि से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में जिला दण्डाधिकारी के बिना अनुमति के प्रवेश निषिद्ध होगा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोपी के विरूद्ध थाना दुर्ग में मार-पीट, लोगों को गंदी-गंदी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देना एवं सट्टा के संबंध में कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, फिर भी उसके अपराध में कोई कमी नहीं आई है। आरोपी को न्यायालय द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने पर भी उसके द्वारा कोई जवाब पेश नहीं किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही कर उसका पक्ष समर्थन का अवसर समाप्त किया गया है। प्रतिवेदन की विवेचना पश्चात् जिला दण्डाधिकारी सुश्री चौधरी ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एकपक्षीय कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की है। 

  • इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी आग, दमकल वाहन मौके पर

    28-Apr-2024

    भिलाई। पावर हाउस के नंदिनी रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में भीषण आग लग गई। दोपहर समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। सूर्या मोटर्स नाम की दुकान में रविवार सुबह करीब 11 बजे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी। मौके पर पहुंचे शोरूम संचालक ने शटर तो उठाया लेकिन दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों से आग बुझाई जा रही है। फिलहाल मौके पर छावनी थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के बाद कारण स्पष्ट किए जाने की बात कही जा रही है। 

  • ताम्रध्वज साहू के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन

    28-Apr-2024

    भिलाई। लोकसभा चुनाव के दौारन भिलाई में कांग्रेस की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस के कई बडे़ नेता हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। रविवार सुबह पूर्व गृहमंत्री और सांसद रहे ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि रामेश्वर वर्मा और पूर्व पार्षद सुलेखा यादव सहित 200 लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा प्रवेश किया। भिलाई में एक के बाद एक कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। आज सांसद विजय बघेल के निवास पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व गृहमंत्री व सांसद रह चुके ताम्रध्वज साहू के सांसद प्रतिनिधि रहे रामेश्वर शर्मा ने अपने सौ से ज्यादा साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया। वही खुर्सीपार की पूर्व पार्षद सुलेखा यादव ने भी अपने वार्ड के डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने साथ कांग्रेस को टाटा बाय बाय बोलकर भाजपा में प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस बिखर गई है। वो खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस का ना कोई विजन और ना कोई मिशन है। वो केवल परिवारवाद और भष्ट्राचार के बारे में सोचती है। कांग्रेस में जो अच्छी सोच रखते हुए देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वे सब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

  • निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में लगी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी

    25-Apr-2024

    दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रूट चार्ट तैयार करने, वाहन प्रभारी की नियुक्ति, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने, मतदाता सूची का अवलोकन करने एवं सामग्री वितरण एवं वापसी संबंधी कार्याे के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी हरवंश सिंह मिरी के निर्देशन में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभावार जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा पाटन-62 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. रमेश कुमार साहू के सहायक अधिकारी रा.नि. हिरेन्द्र क्षत्रीय, रा.नि. नजूल जांच संजू के साथ संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 प्रीतम साहू, स.ग्रे 3 भारत उईके दुबे, चैनमैन गीता बाई एवं रानी राव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा दुर्ग ग्रामीण-63 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ.रामपाल ठाकुर के सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. अरूण कुमार, रा.नि.नजूल जांच सोमा व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी स.ग्रेड 3 कुमार दास साहू, गणेश देवदास, महेन्द्र बेलचंदन की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा दुर्ग शहर 64 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. पुनीत राम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. दोनश्वर साहू, रा.नि.नजूल जांच निधी वर्मा व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी स.ग्रे 3 जयश्री वर्मा, स.ग्रे.3 जगतराम यादव, चैनमैन दुलसिया बाई की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा भिलाई नगर 65 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. शंकर तिवारी को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी गार्गी सत्यनारायण, रा.नि.परि.भू. राहुल कुमार साहू व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.2 रेखादेवी पांडे, स.ग्रे3 दीपक कुमार दुबे, सागर कुमार साहू, चैनमैन माखनलाल वर्मा, नोहर लाल वर्मा सहायक कर्मचारी होंगे। विधानसभा वैशाली नगर 66 हेतु प्रभारी अ.भू.अ. आदित्य कुंजाम होंगे। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. पवन चंद्राकर, मीनू राठौर व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.2 प्रीति ठाकुर, सुश्री साधना वर्मा, चैनमेन ईश्वरी साहू सहायक कर्मचारी होंगे। विधानसभा अहिवारा 67 में प्रभारी स.अ.भू.अ. अजय मरावी की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. कैलाश साहू व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.3 पुष्पा साहू दुबे, लोकेश साहू, चैनमेन रविन्द्र श्रीवास्तव व सावित्री बाई सहायक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। मानचित्रकार भू-अभिलेख दुर्ग आर.जे. लाल एवं लक्ष्मणराव कोलचल्लेवार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र एवं सेक्टर व रूट के नक्शे से संबंधित समस्त कार्य करेंगे। 

  • कॉलेज के सामने बाइकों में टक्कर, युवक गंभीर

    25-Apr-2024

    दुर्ग। दुर्ग जिले में सड़क हादसे में तीन बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा था। घटनास्थल से गुजर रहे तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सिंधी कॉलोनी रायपुर नाका निवासी नंदलाल सोनी बाइक से बीआइटी कॉलेज के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान शंकर नगर निवासी करण यादव एक युवक के साथ विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी बीच दोनों की बाइक में टक्कर हो गई। वहीं एक तीसरा बाइक सवार में इस घटना के चपेट में आ गया। इस तरह तीन बाइक आपस में टकरा गई। बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बाइक सवार व्यक्ति खून से लथपथ पड़े थे। उसी दौरान दुर्ग तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता निर्वाचन सम्बंधित कार्य से उस रास्ते से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने घटना में घायल तीनों युवकों को सड़क पर पड़े देखा और अपने निजी वाहन में ही गंभीर युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल नंदलाल सोनी (उम्र लगभग 58 वर्ष) को जिला अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में शंकराचार्य हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है। वही तहसीलदार गुप्ता ने घटना की जानकारी कोतवाली दुर्ग के थाना प्रभारी महेश ध्रुव को भी फोन कर दी। वह भी दलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल की जानकारी मिलते ही पदमनाभपुर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पदमनाभपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर सड़क पर पड़ी बाइक को थाने लेकर आ गई। वहीं पुलिस घायल नंदलाल सोनी की स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। 

  • आबकारी विभाग ने बस स्टेशनों और कई सड़कों पर चलाया चेकिंग अभियान

    25-Apr-2024

    दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाये रखने हेतु चुनाव में मादक द्रव्यों की उपयोगिता के रोकथाम के उद्देश्य से अलग-अलग संदिग्ध एवं अपराधिक क्षेत्रों में सतत् जांच की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा जिले के अन्तर्गत आने वाले होटल, ढाबों तथा रेलवे स्टेशन दुर्ग से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 24 अप्रैल 2024 की रात्रि 2.30 से प्रातः 5.00 बजे तक महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से आने वाली यात्री बसों एवं चार पहिया वाहनों का पुलगांव चौक पर सघन जांच किया गया। जांच के दौरान बस ड्राइवरों एवं कण्डक्टरों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध सामग्री का पहचान होने पर कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर तत्काल सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, सुप्रिया तिवारी, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सेंगर, हरीश पटेल, भूपेन्द्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक सन्तोष दुबे ड्राईवर श्री जे दीपक राजू एवं प्रकाश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

  • शराब कारोबारी के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    12-Apr-2024

    दुर्ग। जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर एसीबी के छापे में भारी मात्रा में शराब मिलने का मामला सामने आया है। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बंगले में एसीबी ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं थे। जांच में एसीबी की टीम को बंगले से 28 लीटर विदेशी शराब मिली। इसकी सूचना तत्काल सुपेला थाना पुलिस को दी गई। सुपेला पुलिस पप्पू ढिल्लन के बंगले में पहुंची और 28 लीटर विदेशी शराब को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत जब्त कर लिया। कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि शराब मिलने की सूचना पर हमारी टीम कार्रवाई के लिए गई थी। 28 लीटर विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसे फिलहाल नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। 

  • कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों की बैठक संपन्न, वोरा ने कहा- कांग्रेस के पक्ष में है माहौल

    11-Apr-2024

    दुर्ग। दुर्ग के राजीव भवन में कांग्रेस के मोर्चा संगठन के प्रमुख , पार्षद एवं छाया पार्षद कि सम्मिलित रूप से बैठक रखी गई । इस बैठक में अब तक की प्रारंभिक तैयारियां के समीक्षा की गई एवं उन बैठकों को मद्देनजर रखते हुए नेताओ को जिम्मेदारियां दी गई । इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए अरुण वोरा ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी के लहर है. आप सभी की मेहनत से हम दुर्ग लोकसभा को जीतने जा रहे हैं. हमें अगले 1 महीने पूरे जी-जान से काम करना है. और अपने प्रत्याशी राजेंद्र साहू को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भवन पहुंचाना है. कांग्रेस पार्टी की पांच न्याय और 25 गारंटी के ऊपर देश की जनता ने मोहर लगा दी है. एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी यह निश्चित है। बैठक को संबोधित करते हुए वार रूम इंचार्ज आर एन वर्मा ने कहा कि दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत सभी विधानसभा के झंडा और वोटर लिस्ट और न्याय पत्र भेजी जा चुकी है. वर्मा ने कहा कि यह न्याय पत्र ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से हर वार्ड अध्यक्षों तक भेजी जाएगी. वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष गया पटेल ने बैठक में बैठे कांग्रेस जनों को बताया कि दुर्ग शहर के अंतर्गत पांचो ब्लॉकों व लगभग हर वार्डों की बैठक संपन्न हो चुकी है। बैठक के दौरान पूर्व महापौर आर एन वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, मध्य ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद , पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली , दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू , उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष महिप सिंह भुवाल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष विनीश साहू सहित कांग्रेस जन मौजूद थे। 

  • महिला ने देहदान करने की घोषणा की

    10-Apr-2024

    भिलाई। सेक्टर 8 भिलाई निवासी माया जैन ने आज अपने पति स्वर्गीय संजय जैन की तृतीय पुण्यतिथि पर अपने देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों विकास जायसवाल एवं मोहित अग्रवाल को सौंपी देहदान की वसीयत सौंपते समय उनकी सास चम्पाबाई जैन बेटे दर्शन जैन, आदित्य जैन, जेठ सुनील जैन, जेठानी नूतन जैन, ननंद संध्या जैन मौजूद रही इस देहदान में विशेष सहयोग लेयासा फाउंडेशन से सुषमा जैन और खुशी जैन का रहा माया जैन ने कहा आज उनकी वर्षों पुरानी इच्छा पूर्ण हुई और आज देहदान की घोषणा कर उन्होंने अपने पति को श्रद्धांजलि दी। आज देहदान की घोषणा कर उन्हें संतुष्टि हो रही हैं कि अब उनके जाने के बाद उनकी आँखों से दो लोगों को नई रोशनी मिलेगी व भविष्य के डॉक्टरों को रिसर्च हेतु मृत देह- केडेवर मिले तो मेरा जीवन सार्थक होगा। मोहित अग्रवाल ने कहा माया जैन के देहदान का निर्णय समाज के लिए प्रेरणा बनेगा एवं लोग देहदान हेतु जागरूक होंगे, नवदृष्टि फाउंडेशन के उज्जवल पींचा ने कहा हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान , त्वचादान हेतु सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान या त्वचादान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9827906301/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने माया जैन के निर्णय की तारीफ़ की व् माया जैन को साधुवाद दिया। 

  • कुम्हारी खदान हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत

    10-Apr-2024

    भिलाई। दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी के 27 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे 50 फीट गहरी खदान में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 16 अन्य लोग घायल है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार बस लौटने के दौरान खपरी रोड पर खदान पारा की एक मुरुम खदान में गिर गई।

    यह हादसा फैक्ट्री से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर भेजा गया है। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए कुछ लोगों को धमधा के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। कुम्हारी, भिलाई 3 और रायपुर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा हो गया। केडिया डिस्टलरी के 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे खदान में गिर गई।
    बताया जा रहा है कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 5 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. हालांकि अभी पुलिस की ओर से मौत के आंकड़े की पुष्टी नहीं की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे. सभी घायलों को रायपुर लाया जा रहा है.
     
     
     
  • चांद के दीदार को तरसीं आंखें, ईदुलफित्र 11 को

    09-Apr-2024

    भिलाई। मंगलवार की शाम अफ्तार से पहले और बाद में भी मस्जिदों और घरों में लोग आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखते रहे। हालांकि भिलाई में आसमान में बदली होने की वजह से भी लोगों को मायूस होना पड़ा। दुर्ग-भिलाई में कहीं भी चांद दिखाई नहीं दिया। आसपास के इलाकों से भी चांद की तस्दीक नहीं हुई है। अब 11 अप्रैल को ईदुलफित्र होने की वजह से बाजार में भी अच्छी खासी रौनक देखने को मिली। सुपेला, पावर हाउस और टाउनशिप के मार्केट में लोग रात तक खरीदारी करते रहे। नमाज का वक्त मुकर्रर नमाजे ईदुल फित्र के लिए 11 अप्रैल की सुबह का वक्त तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में तय कर दिया गया है। इसमें ईदगाह सेक्टर-6 में 8:30 बजे, शेर ए खुदा ईदगाह कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड में 8:15 बजे,गौसिया मस्जिद कैम्प-1 मे 8 बजे,रजा जामा मस्जिद कैम्प-2 में 9 बजे, ईदगाह मैदान बाबा फरीद नगर में 7:30 बजे, भिलाई-तीन ईदगाह में 08:30 बजे, ईदगाह रिसाली में 08:00 बजे, अशरफी मस्जिद जोन 3 में 08:30 बजे, रूआबांधा मस्जिद में 08:30, हनफी मस्जिद कोहका में 08:00 बजे, मरकजी मस्जिद पावरहाउस कैम्प-2 में 8.45 बजे, जामा मस्जिद हुडको भिलाई में सुबह 7.30, मरकज मस्जिद नूर सुपेला में 8.15, एकता नगर भिलाई-3 में 8.45 बजे, फरीद नगर मदनी मस्जिद में 8 बजे, पेट्रोल पम्प के पास भिलाई 3 मस्जिद में 9.20 बजे और मस्जिद अक्सा चरोदा में 9.15 बजे ईदुल फित्र की नमाज पढ़ाई जाएगी। रमजान की तरह गुजरे हमारे बाकी 11 महीने:डॉ. इस्माइल भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त कर्मी और होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. सैयद इस्माइल ने माहे रमजान माह विदाई पर कहा कि ये महीना हम सभी को अगले 11 महीने इसी तरह पाबंदी से रहने ओर इबादत करते रहने की तालीम देता है। जिस तरह इस महीने में हम बुराइयों और गुनाहों से दूर रहते हैं और वो केवल ख़ालिक़ ए कायनात (अल्लाह) के डर से करते हैं। बाकी 11 महीने में भी हमे ऐसे ही रहते हुए प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम वाली पाक दामनी, सच्चाई वाली जिंदगी और अल्लाह को राजी करने वाले काम के साथ लोगों के हमदर्द, यतीमों के खैरख्वाह, मिस्कीन-ग़रीब के मददगार बनकर जिंदगी गुजारने की तालीम रमजान माह देता है। जिस तरह इस महीने हमने इबादत के जरिए मस्जिदों को आबाद किया बाकी महीनों में भी मस्जिदों को आबाद करना चाहिए। जिस तरह इस महीने पड़ोसियों का ख्याल रखा जो बन पडा सहयोग मदद की है आगे ए काम करते रहना है। जिससे साफ सुथरा समाज बनकर हम इंसानियत के लिए मददगार साबित हो। 

  • भाजपा में शामिल हुए नेता ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप,

    07-Apr-2024

    भिलाई। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को न्यापत्र के रूप में जारी क्या किया, भाजपाई जमकर इसकी खिंचाई करने में लगे हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व क्रेडा अध्यक्ष विजय साहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से राष्ट्रीय नेता पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करें फिर देश के साथ न्याय की बातें करें। विजय साहू ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस को लोकसभा क्षेत्र में एक भी स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं मिला, जिसे टिकट दिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि जिनपर अपराधिक मामले दर्ज है, उन्हें टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। पूर्व क्रेडा अध्यक्ष ने बिलासपुर से चुनाव लड़ने वाले भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के लिए कहा कि भिलाई की जनता ने जिस विश्वास के साथ देवेन्द्र यादव को पहले महापौर और दो बार विधायक बनाया वे उनके साथ धोखा कर रहे हैं। 

  • पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान करती है कांग्रेस, बीजेपी में शामिल हुए नेता का आरोप

    07-Apr-2024

    भिलाई। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को न्यापत्र के रूप में जारी क्या किया, भाजपाई जमकर इसकी खिंचाई करने में लगे हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व क्रेडा अध्यक्ष विजय साहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करें फिर देश के साथ न्याय की बातें करें। विजय साहू ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस को लोकसभा क्षेत्र में एक भी स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं मिला, जिसे टिकट दिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि जिनपर अपराधिक मामले दर्ज है, उन्हें टिकट देकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। पूर्व क्रेडा अध्यक्ष ने बिलासपुर से चुनाव लड़ने वाले भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के लिए कहा कि भिलाई की जनता ने जिस विश्वास के साथ देवेन्द्र यादव को पहले महापौर और दो बार विधायक बनाया वे उनके साथ धोखा कर रहे हैं। 

  • फटाखा लोड ट्रक में आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और व्यापारी

    03-Apr-2024

    दुर्ग। जिले के नगपुरा क्षेत्र अंतर्गत बोरई गांव में एक फटाखों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। फटाखें की चिंगारी से आग आसपास मौजूद खेत में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साथी फायर वर्क्स नाम से दुर्ग मोहन नगर में फटाखे की दुकान है। उसका गोडाउन बोरई गांव में स्थित है। उसने तमिलनाडु के शिवाकाशी से एक ट्रक फटाखा मंगाया हुआ था। ट्रक दोपहर 11.30 बजे के आसपास बोरई पहुंचा था। गोडाउन से 100 मीटर पहले एक हाइटेंशन तार गुजरी है, जो कि काफी नीचे थी। ट्रक ड्राइवर देख नहीं पाया और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। बिना देखे ट्रक आगे करने से हाईटेंशन तार ट्रक की बॉडी में टच कर गई। इससे ट्रक में करंट फैल गया और उसमें चिंगारी उठने से आग लग गई। आग लगते ही ट्रक का ड्राइवर और उसमे सवार फटाखा संचालक का कर्मचारी कूद कर भागे। देखते ही देखते ट्रक में तेज विस्फोट होने लगा। पूरा क्षेत्र फटाखों की आवाज से दहल गया। इसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। दुर्ग से दो दमकल 25 मिनट के अंदर वहां पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। 

  • होटल के स्वीमिंग पूल में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    30-Mar-2024

    दुर्ग। दुर्ग से लगते और राजनांदगांव जिले की सीमा में सोमनी थाने से कुछ दूर पर स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के स्वीमिंग पूल में एक यूवक का शव मिला है। शव वहां के केयर टेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का है। उसके शरीर और चेहरे में कई जगह चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास का है। यहां थ्री स्टार होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क के केयरटेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह होटल भिलाई निवासी भाजपा नेता रमेश श्रीवास्तव का है। वहीं मृतक सत्य प्रकाश भी सुपेला भिलाई का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से इस होटल में वाटर पार्क के केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। जब होटल में कुछ कस्टमर वाटर पार्क की तरफ गए थे। सत्य प्रकाश को वहां उनकी देखरेख के लिए लगाया गया था। देखते ही देखते वो अचानक स्वीमिंग पूल से गायब हो गया। इससे वहां नहा रहे लोगों ने एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद सत्यप्रकाश को नजदीक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

  • जिला जेल से मोबाइल और सिम जब्त, एसपी और कलेक्टर हुए हैरान

    27-Mar-2024

    दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज जिला केंद्रीय जेल दुर्ग का तड़के सुबह निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के दल द्वारा जेल के सभी बैरक की जांच पड़ताल की गई। तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री मोबाइल, सिम, उस्तरा, ब्लेड, चाकू, जैसे हस्तनिर्मित औजार, इस्तेमाल किया हुआ चिलम, बीड़ी, सिगरेट, अनावश्यक खाने की वस्तु आदि बरामद किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चौधरी और पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा जेल अधीक्षक सहित जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा सजग होकर ड्यूटी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। जेल निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी चिराग जैन, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, गुरुदत्त पंचभाये, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। 

  • मौत बनकर खड़ी थी स्कार्पियो, वहां से गुजर रहे ठेकेदार की गई जान

    24-Mar-2024

    दुर्ग। दुर्ग में बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कार्पियो चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। इससे बाइक सवार उससे टकरा कर गिरा और बगल से गुरज रहे ट्रेलर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमंत केसरिया भिलाई कैंप वन निवासी के रूप में हुई है। हेमंत के भतीजे ने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट में इंजीनियर है। उसके चाचा हेमंत केसरिया ठेकेदार थे। रविवार को वो सरमढ़ा इंडस्ट्रियल एरिया लेबर पेमेंट करने गए थे। वहां से भिलाई अपने घर लौट रहे थे। दोपहर में वो जैसे ही बस स्टैंड के पास स्थित चौक के पास से गुजर रहे थे बगल से खड़ी स्कार्पियो के चालक ने गाड़ी का दवाजा खोल दिया। इससे हेमंत की बाइक उससे टकराकर गिर गई और हेमंत उसी समय गुजर रहे ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर हेमंत के ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री स्थित मरचुरी में रखवाया गया। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

  • कातिल ने कोर्ट में किया सरेंडर, मुख्य आरोपी की भी हुई गिरफ्तारी

    22-Mar-2024

    दुर्ग। जिले के पोटिया में 17 मार्च को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में एक आरोपी अनिल नौरंगे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत युवक की पहचान तोपचंद धृतलहरे के रूप में हुई थी। युवक अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम पार्टी करने मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाले के पास गया था। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तोपचंद धृतलहरे वार्ड नंबर- 54 कुंदरापारा पोटिया चौक का रहने वाला था। उसके बड़े भाई गौकरण धृतलहरे (42) ने पद्मनाभपुर थाने में मामला दर्ज कराया कि रविवार 17 मार्च को तोपचंद दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। वो सोमवार सुबह तक भी वापस नहीं आया। परिवारवालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की, तो कुछ लोगों ने बताया कि तोपचंद अपने साथी विष्णु साहू, राजा मार्कंडेय, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल नौरंगे और वीरू सतनामी के साथ मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाले के पास पोटिया में शराब पार्टी करने गए थे। इसके बाद तुरंत परिजन मौके पर गए, तो वहां गौकरण ने भाई को मृत हालत में खेत में पड़ा देखा। उसके सिर पर चोट के गहरे निशान थे और आसपास खून बिखरा पड़ा था। शव के पास खून से सना पत्थर, सीमेंट, पोल का टुकड़ा, शराब की खाली बोतल और डिस्पोजेबल पड़ा हुआ था। इसके बाद भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मुखबिर से मिली सूचना पर अनिल नौरंगे (23) को तिल्दा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने दोस्त वीरू सतनामी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया। अनिल नौरंगे ने पुलिस को बताया कि 6 महीने पहले तोपचंद धृतलहरे का उनसे विवाद हो गया था। घटना की रात शराब पीने के दौरान भी उनका उसी बात को लेकर फिर से विवाद हुआ। जिसके बाद आक्रोश में आकर उसने वीरू सतनामी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। अनिल नवरंगे की गिरफ्तारी कर कोर्ट के आदेश पर उसे दुर्ग सेंट्रल जेल भेज दिया गया। वहीं गुरुवार को आरोपी वीरू सतनामी ने दुर्ग कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। 

  • बारिश से हुई फसल नुकसान देखने कलेक्टर पहुंची खेतों में

    21-Mar-2024

    दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विगत दो दिवस जिले में हुई बारिश से हुए फसल नुकसान की जायजा लेने आज किसानों के खेतों तक पहुंची। इस दौरान कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज विकासखण्ड धमधा से बारिश प्रभावित गांव तुमाकला एवं खिलोराकला का भ्रमण कर कृषकों से रू-ब-रू चर्चा कर फसल क्षति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कृषि एवं राजस्व विभाग के मैदानी अधिकारियों को प्रभावित गांवों में फसल क्षति का आंकलन शीघ्र पूर्ण कर कृषक सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रकरण तैयार कर मुआवजा/क्षतिपूर्ति की देने कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 हेतु गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना एवं राई फसले अधिसूचित है। उक्त में 42253 हेक्टेयर क्षेत्र के 29408 कृषकों का फसल बीमा आवरण किया गया है। जिले में स्थानीय आपदा अंतर्गत असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि के कारण रबी फसलों यथा चना एवं गेंहू फसल को क्षति हुई है। जिसमें विकासखण्ड धमधा के 127 ग्रामों में 9769.17 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र में से चना फसल रकबा 4691.55 हेक्टेयर में लगभग 56 प्रतिशत एवं गेंहू फसल रकबा 5077.62 हेक्टेयर में लगभग 40 प्रतिशत क्षति हुई है। उप संचालक कृषि एल.एम. भगत ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर.के. राठौर एवं वे स्वयं धमधा विकासखण्ड के ग्राम घोठा, नंदवाय और हिरेतरा में कृषकों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर उपस्थित कृषकों को स्थानीय आपदा से हुए क्षति की जानकारी 72 घंटे भीतर देने हेतु बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की समझाईश दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित कृषकों को स्थानीय आपदा की स्थिति यथा अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जलप्लावन, बादल फटना और प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। कृषक को क्षति पूर्ति का लाभ लेने हेतु बीमा कंपनी एचडीएफसी ईरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नम्बर 1800-266-0700 एवं 14447 तथा व्हाटसप नम्बर 7304524888 पर सीधे सूचना दे सकते है। इसके अलावा स्थानीय कृषि/राजस्व अधिकारी, संबंधित बैंक या जिला कृषि/राजस्व अधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा में 72 घण्टे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरा जैसे क्षति की मात्रा एवं क्षति के कारण सहित सूचित कर सकते है। 

  • ध्वनि विस्तारक यंत्रो का इस्तेमाल रात 10 बजे के बाद बंद

    17-Mar-2024

    दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही जिले के आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान सभी राजनैतिक दल, उनके कार्यकर्ता तथा उनसे सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति अपने दल के प्रचार-प्रसार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करते हैं। इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, न केवल स्थायी रूप से होता है, विभिन्न वाहनों जैसे जीप, कार, ट्रक, टेम्पो तिपहिया स्कूटर सायकल रिक्शा आदि पर घूम-घूम कर या स्थिर रखकर भी होता है। ये वाहन सभी गलियों, सड़कों एवं उपगलियों पर चलते हैं तथा गांव बस्तियों मोहल्लों एवं कालोनियों से बहुत ऊंची आवाज लाउड स्पीकरों से प्रसारण करते हुए जाते हैं। लाउड स्पीकरों पर अप्रतिबंधित रूप से किये जाने वाले शोरगुल से वृद्ध, दुर्बल, बीमार व्यक्ति को चाहे वह किसी चिकित्सालय संस्थान में हो या घर में हो बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को नियंत्रित करने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 04 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है। आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, चुनाव प्रचार करने के लिए वाहनों पर एवं चुनावी सभाओं में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही समक्ष अधिकारी की अनुमति पश्चात किया जा सकेगा, किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग किये जाएंगे। लोक परिशांति को देखते हुए लंबे चोंगे वाले लाउड स्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। वाहनों एवं चुनावी सभाओं में एक से अधिक लाउड स्पीकर समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधत किया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्य तौर पर शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय छात्रावास, नगर पालिक परिषद, जनपद पंचायत एवं किसी अन्य स्थानीय निकाय कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 200 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति दिनांक तक संपूर्ण जिले में प्रभावशील रहेगा। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गई है। 

  • घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर व रैली, सभा, जूलूस पर लगा प्रतिबंध

    16-Mar-2024

    दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के स्थायी आदेशों के द्वारा भी निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश के संदर्भ में यह आवश्यक हो गया है कि जिले में लोक शांति बनाये रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अन्य उपायों के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक उपाय भी किये जाए। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार दुर्ग जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र यथा बंदूक, राइफल, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभाओं/ रैली/ जूलुस एवं अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। दुर्ग जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा और न ही कोई धरना देगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिये लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें शारीरिक दुर्बलताएं वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति/दल भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। प्रकरण के तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए इस आदेश के सम्बन्ध में संबंधितों को सूचना पत्र जारी कर सुनवाई सम्यक रूप से सम्भव नहीं है, अतः यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा एक पक्षीय पारित किया गया है। यह आदेश 16 मार्च 2024 की तिथि से तत्काल प्रभाव से लोकसभा निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक की अवधि के लिये सम्पूर्ण दुर्ग जिले में प्रभावशील रहेगा। 

  • गरीबों का राशन हड़प रहे हैं मुनाफाखोर, पुलिस ने 1 क्विंटल चावल किया जब्त

    16-Mar-2024

    दुर्ग: शहर के राशन दुकानदारों से तगड़ी सेटिंग कर दुकानों से गरीबों को मिलने वाले चावल की तस्करी किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ गिरोह द्वारा कस्टम मिलिंग में सरकारी चावल को खपाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वार्ड 49 खुर्सीपार स्थित एक मकान में स्थानीय लोगों ने मोपेड पर चावल तस्करी करने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर लगभग 1 क्विंटल चावल जब्त किया। आंगन में 43 बोरिया पुलिस को मिली। मोहल्ले वालों ने खाद्य विभाग को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुचे खाद्य विभाग की टीम चावल का सेम्पल लेकर लौट गई। उक्त चावल किसी अमित मांझी का होना बताया गया है। खाद्य विभाग जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते आ रही है। अभी तक किसी भी चावल तस्करों पर बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस चावल तस्करी के कारोबार में कुछ ट्रांसपोर्टरों की भी अहम भूमिका होना बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी मोहन नगर, जामुल, भिलाई तीन के गोदाम में सरकारी चावल मिलने मामले सामने आ चुके हैं। 

  • गाडी पार्क करने के विवाद को लेकर महिला से की मारपीट

    16-Mar-2024

    दुर्ग। मामूली बात पर पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कसारीडीह कन्हैयापुरी दुर्ग निवासी द्रोपदी मानिकपुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में घर के सामने ही योगेश कुमार सेन रहता है। पीडि़ता अपनी स्कूटी को प्रतिदिन अपने घर के सामने खड़ी करती है। इसी बात को लेकर 13 मार्च की रात को आरोपी योगेंद्र कुमार सेन उर्फ मुन्नू शराब के नशे में प्रार्थिया के घर के सामने आया और रोड पर गाड़ी क्यों खड़ी करती हो कहकर गाली गलौज करने लगा। जब पीडि़ता ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से पीडि़ता के साथ मारपीट की और उसके बाल पकडक़र जमीन पर गिरा दिया। इससे प्रार्थिया के सिर,पैर में चोटें आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

  • तालाब और नहर के किनारे जुआ खेलने वालों को पुलिस ने पकड़ा

    15-Mar-2024

    दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र में एसपी के निर्देश पर देर रात पुलिस ने जुआरियों के दो ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 हजार 400 रुपए कैश, मोबाइल समेत ताश पत्ती बरामद की है। नंदिनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात नंदिनी थाना क्षेत्र के मुरमुंदा चेटुआ रोड के पास तालाब और नहर के किनारे जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी अजय ठाकुर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनाई गई। टीम तत्काल मुरमुंदा चेटुवा रोड के तालाब के पास दबिश देकर जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मुरमुंदा नहर किनारे जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रवेश शर्मा, भाजयुमो महामंत्री नागेश साहू, मिथलेश साहू, आशुतोष तिवारी, राजकुमार ठाकुर, दीपक गायकवाड़, भुनेश्वर जोशी, महेन्द्र जोशी, रोशन टंडन और खिलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

+ Load More
Top