दुर्ग- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के दो कार्याे के लिए 9.75 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत पाहरा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत पाहरा में सामुदायिक भवन के सामने समतलीकरण के लिए 4 लाख 75 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला प्रभारी मंत्री उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमधा द्वारा की जाएगी।
भिलाई। भिलाई में आईआईटी के वार्षिक उत्सव में बीते 9 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजयुमो की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील गाने गाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह कार्यक्रम के आयोजन और उसमें प्रस्तुत की गई कंटेंट पर भी सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, आईआईटी भिलाई में मिराज-5.0 का आयोजन किया गया था, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने प्रस्तुति दी।
दुर्ग। दुर्ग साध्वी डॉ सुमंगल प्रभा जी साध्वी डॉ सुवृद्धि श्रीजी साध्वी रजत प्रभा जी साध्वी प्रांजल जी साध्वी वंदना श्रीजी ने पावन पवित्र पुरुषार्थ कर आध्यात्मिक वर्षावास को ज्ञान ध्यान तप त्याग धार्मिक जप अनुष्ठान ओर अनेक आयोजन से इस चातुर्मास को स्वर्णिम बना दिया। साध्वी मंडल अपना संयमी जीवन में राजेस्थान में व्यतित किया इतने वर्षों में यह पहला अवसर था की पहली बार राजस्थान से निकलकर इंदौर चातुर्मास कर छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार साध्वी मंडल का पदार्पण हुआ और चातुर्मास के दौरान जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में धर्म ध्यान त्याग तपस्या जब अनुष्ठान की चार माह गंगा बहती रही जिसमें जैन समाज के लोगों ने आध्यात्मिक वातावरण में इस सभी आयोजन का हिस्सा बने। चातुर्मास का प्रथम बिहार महावीर कॉलोनी स्थित महावीर भवन हुआ उसके पश्चात पदभनाभपुर एमआईजी 390 के लिए विहार हुआ बिहार के दूसरे दिवस साध्वी समुदाय के सानिध्य में एकभवअवतारी आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज का दीक्षा दिवस तथा श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य श्री मधुकर मुनि जी का पुण्य स्मृति दिवस गुणानुवाद सभा के रूप में मनाया गया। गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी ने कहा आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज ओर बहुश्रुत श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य श्री मिश्रीमल मधुकर के जीवन दर्शन पर पर केंद्रित था उन्होंने कहा आचार्य सम्राट जयमल महाराज ने हर क्षेत्र में जय ओर विजय को प्राप्त किया था आप दोनों महान आत्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ओर एक उच्च कोटी के महान संत थे। नागोर की पावन धरा पर सोलह दिनों का संथारा ग्रहण किया था इन दिनों अनेक साधु साध्वी नागोर में उपस्थित थे। नागोर शहर में देवलोक गमन पर अर्धरात्रि को अचानक एक आलोकित दिव्य प्रकाश हुआ तब वहां विराजमान किसी संत ने आप कोन सी दिव्य आत्मा हें उसी समय दादा गुरु जयमल जी के शिष्य उदय मुनि ओर केशव मुनि भी संथारा के समय नागोर की ओर विहार कर आ रहे थे तब उनके संथाराके बाद जो दिव्य प्रकाश एक चट्टान के उपर पड़ी इस चट्टान पर साधना करते हुए उदित मुनि ओर केशव मुनि का 9 ओर 11 दिनों का संथारा पुण हुआ था। इसी तरह मधुकर मुनि का जीवन भी अनेक ऊर्जा स्रोत से भरा पुरा था 6 वर्ष की छोटी सी उम्र में उनका वैराग्य जीवन प्रारंभ हो गया था दीक्षा संयम मार्ग पर अनेकानेक बाधाओं को पार करने के पश्चात मधुकर मुनि की दीक्षा राजेस्थान प्रांत के बाहर हूई दीक्षित के बाद से लगातार 25 वर्ष तक मोन धारण कर अनेक साधनाएं संपन्न की तथा अनेक जैन ग्रंथ की रचना करते हुए बत्तीस आगमों का सरल सुन्दर रचना की जो आगम आज भी लोगों के ज्ञान ध्यान अर्जन के लिए उपलब्ध है। श्रमण संघ के वरिष्ठ श्रावक ओर भीष्म पितामह की उपाधि से अलंकृत श्री पारस मल जी संचेती परिवार ने साध्वी समुदाय को आदर की चादर भेंट की। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में यह आयोजन हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का अतिथि सत्कार की व्यवस्था धर्मचंद लोढ़ा परिवार ने की आगे विहार नहेरू नगर, भिलाई 3, रायपुर की ओर होगा जहां रायपुर में मूर्ति पूजक संध में आयोजित दीक्षा समारोह जैन भगवती दीक्षा समारोह में भाग लेंगे ओर फिर छत्तीसगढ़ क्षेत्र विचरण करने के पश्चात आगामी 2025 के चातुर्मास के लिए सिकंदराबाद की ओर विहार करेंगे।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां खुद को गृहमंत्री का करीबी बताने वाले बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक पुलिसकर्मियों पर धौंस जमा रहा था है। दरअसल, देर रात शराब के नशे में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला गौतम सोना वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने खुद को डिप्टी सीएम विजय शर्मा का करीबी बताया और बहस करने लगा। इतना ही नहीं वो पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने लगा। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी गौतम सोना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से लग्जरी कार भी जब्त की है। अब देखना होगा की पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय दुर्ग के सभागार में धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में धान खरीदी के गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान उपार्जन केंन्द्रों में आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था, किसानों एवं धान हेतु समुचित सुविधा, किसानों को भुगतान और गुणवत्तायुक्त धान खरीदी के संबंध आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी टीएस अत्रि ने अवगत कराया कि वर्ष 2024-25 हेतु जिले में धान खरीदी के लिए सहकारी समिति 87, उपार्जन केन्द्र 102 है। धान की खरीदी के लिए अनुमानित लक्ष्य 6 लाख 48 हजार 485 मेट्रिक टन है। जिले में कुल पंजीकृत किसान 114655 और 1,21,114.10 पंजीकृत रकबा है। आज की स्थिति तक खरीदी गई 1485 किसानों से धान खरीदी 6,369.16 मेट्रिक टन है। धान उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं की आपूर्ति का रखें विशेष ध्यान, किसानों को ना हो असुविधा कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा धान खरीदी केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसानों को असुविधा न हो। केन्द्र में बोरा-सुतली, धान तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व मीटर सही स्थिति में हो। किसान से धान खरीदी का कार्य व्यवस्थित रूप से हो, किसानों को सुविधापूर्वक धान बेचने की व्यवस्था रखे। टोकन वाले किसानों को एक दिन पूर्व शाम के समय या खरीदी वाले दिन धान लाने दे जिससे जगह की समस्या न हो। इस दौरान किसानों के बैठने एवं पेय जल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा मैदान में धान रखने की स्थिति में पानी निकासी की सुगम व्यवस्था की जाए। गुणवत्ता परीक्षण के उपरांत धान खरीदी की जाए सुनिश्चित कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा धान लाने पर आवश्यक रूप से ढेरी लगवाकर गुणवत्ता परीक्षण उपरांत धान खरीदे जाए। औसत उपज से अधिक धान लाने वाले कृषकों का टोकन जारी होने के पश्चात् परीक्षण कर लें। मोटा-पतला, नये-पुराने धान की पहचान कर व्यवस्थित किया जाए। टोकन एक सप्ताह पूर्व कटेगा, इस बीच परीक्षण किया जाए। धान उपार्जन के दिन ही सिलाई व स्टेकिंग की व्यवस्था कर दी जाए, इसके लिए पर्याप्त हमाल रखें। उपार्जन केन्द्र के कोचिया/बिचौलियां की सूची, टोल फ्री नंबर इत्यादि का प्रदर्शन हो। शनिवार को स्टॉक का सत्यापन करें, स्टॉक के साथ साथ खाली बारदाने का मिलान भी करें। उपार्जन प्रभारी धान को व्यस्थित स्टेकिंग में मात्रा व प्रकार लिखकर रखें। बारदाने की आवश्यकता का अनुमान लगाकर कम से कम दो दिन पूर्व सूचित करें। मिलर द्वारा मिल से ऑनलाईन चिन्हांकिन वाहन में ही धान लोड कराएं। गुणवत्ता के संबंध में विवाद होने पर तहसील स्तरीय समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यथासंभव समिति स्तर पर निराकरण का प्रयास करें। धान उठाव के 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कृषि विभाग से सही किसान के खाते में पैसा पहुंचे। धान उठाव नियमित एवं समय सीमा के भीतर हो। डीओ कटने के उपरांत 7 दिन के भी धान उठाव सुनिश्चित किया जाए। धान उठाव के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसा पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। नगद भुगतान की स्थिति में प्रबंधक पर्याप्त मात्रा में राशि की व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा फर्जी किसान का एक दाना भी समिति में नहीं लिया जाए। शासन की मंशानुरूप प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सही किसान को ही योजना का लाभ मिले। इसके लिए एसडीएम एवं नोडल अधिकारी धान खरीदी की सख्ती से निगरानी रखें। समितियों में धान उठाव में किसी प्रकार की समस्या आने पर एसडीएम से समन्वय बनाकर निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। बैठक में एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी भिलाई महेश राजपूत, धमधा सोनल डेविड सहित विभाग के अधिकारीगण एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अधिकारी हृदेश शर्मा मौजूद थे।
दुर्ग। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज बीआईटी कॉलेज में सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, शौर्य का परिचय कराया, उसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के शक्ति, साहस और वीरता के कारण आज हमारा देश आजाद हुआ है। उन्होंने ब्रिटिश व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह मुंडा जनजाति थे। वर्तमान पीढ़ियों को देश के लिए उनके बलिदान के बारे में जागरूक करने के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाया जा रहा है। आदिवासी समाज के रीति-रिवाज, रहन-सहन, संस्कृति, कला तथा जीवन शैली को आत्मसात करना चाहिए। आदिवासी समाज के लोग प्रकृति को सरंक्षित और सुरक्षित रखने के लिए जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आंदोलन किया। आदिवासी समाज संगठित रहते हुए हमेशा क्षेत्र में भाईचारा, स्नेह को बढ़ाने का कार्य किया। सांसद श्री विजय बघेल ने बिरसा मुंडा एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि विधायक रिकेश सेन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे प्रदेशवासी ’जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। यह जयंती पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिरसा मुंडा का 18वीं शताब्दी में हमारे देश के लिए बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आदिवासी समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया। आदिवासीयों को भगवान बिरसा मुंडा के रूप में अपना नायक मिला। आदिवासी समाज आगे बढ़ रहा है चाहे वह कला के क्षेत्र में हो, चाहे वह शिक्षा व खेल के क्षेत्र में कहीं न कहीं अपना प्रेरणा स्त्रोत वह बिरसा मुंडा को मानते हैं। छत्तीसगढ़ का नेतृत्व आदिवासी समाज के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा छत्तीसगढ़ विकास की गाथा लिखी जा रही है। बिरसा मुंडा का आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान है। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने सभी जिलेवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को आगे बढ़ाने के लिए बिरसा मुंडा ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उसे हम जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से आज मना रहे हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज हम सभी एकत्र होकर भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती का समारोह मना रहे है, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अहम योगदान दिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक थे। उनके संघर्ष व बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी है। भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव के प्रतीक है, जिन्हे “धरती आबा के रूप में पूजा जाता है। उनके जन्म जंयती को आज सम्पूर्ण देश में “गौरव दिवस“ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में भी आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 7 बालक एवं 4 कन्या छात्रावास इस प्रकार कुल 11 अनुसूचित जनजाति के छात्रावास संचालित है जिसमें 220 बालक एवं 227 कन्या कुल 447 विद्यार्थी निवास करते हुए अध्ययनरत है इन छात्रावासों से बहुत से विद्यार्थी महत्वपूर्ण शासकीय पदों पर चयनित हुए है। छत्तीसगढ़ में कुल 15 प्रयास विद्यालय संचालित है जिसमें से सर्वसुविधायुक्त 500-500 सीटर 03 प्रयास विद्यालय दुर्ग जिले के अंतर्गत संचालित है जिसमें कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में शालेय शिक्षा के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर के इंजीनियरिंग, मेडिकल की कोचिंग की तैयारी करवाई जाती है। प्रयास विद्यालय में वर्तमान समय में कुल 344 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी अध्ययनरत है। प्रयास आवासीय विद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण पश्चात 3 विद्यार्थी एमबीबीएस, 3 विद्यार्थी आईएलटी, 21 विद्यार्थी एनआईटी, 2 विद्यार्थी आईजेएलटी एवं 139 विद्यार्थियों का बीएएमएस फार्मेसी इंजीनियर संस्थाओं में चयन हुआ है। राज्य में 02 विज्ञान विकास केन्द्र संचालित है जिसमें से 01 विज्ञान विकास केंद्र (कन्या) 500 सीटर हमारे दुर्ग जिले में संचालित है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं में विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के शिक्षक एवं व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्य उम्मीद्वार तैयार करना है। वर्तमान में अनुसूचित क्षेत्र के 472 अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राएं अध्ययनरत है। इस संस्था से अध्ययन उपरांत 115 विद्यार्थी व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के पदों पर चयनित होकर अनुसूचित क्षेत्र में अपनी सवाएं दे रहे है। जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 5 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था वाले निजी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिलाकर निःशुल्क अध्ययन सुविधा प्रदान की जा रही हैं। वर्तमान में 19 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अतिरिक्त सभी विभागों की संचालित योजनाओं में आदिवासियों के हित से संबंधित प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समय पर लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष जनजातीय गौरव समाज श्री एम.डी.ठाकुर ने बिरसा मुंडा के गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में जानकारी दी।
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के वैशाली नगर जोन-2 वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए बेदखली की कार्यवाही की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई थी, कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा निगम भिलाई के भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया गया कि भूखंड स्वयं का है, दस्तावेज निर्धारित समय अवधि में प्रस्तुत करने को कहा गया। समय सीमा के अंदर संबंधित द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। शिकायत के आधार पर निगम के राजस्व अधिकारी एवं तोड़फाेड़ दल मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर देखा की निगम की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। वैशाली नगर के जोन आयुक्त को इस बात का ज्ञात होते ही कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निगम की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जोन आयुक्त येशा लहरे ने राजस्व अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके आधार पर निगम की टीम अवैध निर्माण को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़कर भूमि को मूर्त रूप दिए। गौरतलब है कि अवैध निर्माण करने वाले किसी प्रकार के व्यक्ति के निर्माण स्थल को नगर निगम भिलाई उसके स्वयं के व्यय से तोड़कर उससे अर्थदण्ड वसूल करेगी। कार्यवाही के दौरान वैशाली नगर जोन-2 राजस्व विभाग से राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, कृष्ण कुमार सुपैत, अरुण सिंह, पूषण देशमुख, गुप्ता नंद तिवारी एवं मुख्य कार्यालय से बेदखली दल हरिओम गुप्ता के साथ राजेन्द्र सिंह, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।
दुर्ग। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तरफ से गुरुवार को भिलाई के BMY चरोदा में ट्रेन डिरेल होने को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान पूरी घटनाक्रम को लाइव दिखाया गया। लगभग 3-4 घंटा तक चले इस रेस्क्यू में ठीक उसी तरह रेस्क्यू का कार्य किया गया, जिस तरह किसी ट्रेन डिरेल होने के समय किया जाता है। सुबह 10.37 बजे BMY चरोदा में यात्रियों और बच्चों से भरी एक ट्रेन की बोगी डिरेल हो जाती है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने वहां पर एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल इक्यूपमेंट टीम को भेजा। टीम सुबह 11 बजे वहां पहुंच गई और रेस्क्यू का कार्य जारी किया। इस दौरान एनडीआरएफ, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे घटना स्थल को सुरक्षा घेरा में तब्दील कर दिया गया। सबसे पहले बम स्क्वायड की टीम पहुंची। उन्होंने डॉग और बम खोजने वाली मशीन से पूरी बोगी को सर्च किया।
दुर्ग। दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा, जिसमें गुटखा लदा हुआ था। ड्राइवर के पास इसका कोई बिल बाउचर नहीं भी था। लेकिन किसी का फोन आते ही गाड़ी को छोड़ दिया गया। वहीं, दुर्ग पुलिस मामले की जानकारी होने से ही मना कर रही है। मंगलवार की रात 7.30 बजे रेड सिग्नल जंप करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा था। उस ट्रक में अवैध तरीके से जर्दायुक्त गुटखा लोड था। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को ट्रैफिक टावर नेहरू नगर में खड़ा करा दिया है। जब ट्रक के ड्राइवर पंकज से पूछा गया तो उसने बताया कि, वो ट्रक में निजी कंपनी का गुटखा लोड कर ले जा रहा है। लेकिन वो बिल नहीं दिखा सका। उसने बताया कि, उसे कोई बिल नहीं दिया गया है। उसने ट्रैफिक पुलिस को भी यहीं बात बताई थी। लेकिन पुलिस उसे पकड़कर ट्रैफिक थाने ले गई।
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ द्वारा विगत दिवस 11 नवम्बर को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे ने मनरेगा एवं एसबीएम की समीक्षा की। सीईओ ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत भारत सरकार के स्पष्ट निर्देश के तहत मनरेगा के नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट टैंक, मछली पालन तालाब एवं डबरी निर्माण, कच्ची- पक्की नाली, नाला निर्माण, कुआं, पशु आश्रय शेड, बायो गैस प्लांट, वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। कचरा कलेक्शन कर वसूली आवश्यक है क्योंकि स्वच्छताग्राही बहनों द्वारा कचरा कलेक्शन सप्ताह में 3 दिन किया जाना है जिसके लिए पंचायत के सरपंच, सचिव एवं कर निगरानी की टीम बनाई जाए तथा कर वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। शौचालयों के रख-रखाव के लिए रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ के माध्यम से लगातार जानकारी देने कहा। त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण तालाबों में किए गए कार्यों की जांच कर तालाबों में शुद्ध जल के स्तर की जांच करने तथा गंदे पानी को तालाबों में जाने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी लेने कहा। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, समस्त तकनीकी सहायक एवं स्वच्छता भारत मिशन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग। पूरे 10 साल बाद दुर्ग संभाग में 16 नंवबर से होने जा रही आरक्षकों की भर्ती को लेकर दुर्ग पुलिस ने तैयारी कर ली है। वहीं भर्ती में शामिल होने वाले 76 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांच, फिजिकल टेस्ट और नापजोप के लिए भी भिलाई के फर्स्ट बटालियन में तैयारी पूरी हो चुकी है। इधर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि भर्ती को लेकर जहां पुलिस विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। वहीं नौकरी के नाम पर ठगी और पैसे ऐठने वालों पर भी नकेल कसने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें आईजी रामगोपाल गर्ग सहित तीनों जिले के एसपी, सीएसपी के नंबर शामिल हैं। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगता है या नौकरी दिलाने की बात करता है तो उम्मीदवार सीधे इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी ने लेनदेन किया भी है तो न सिर्फ पैसे लेने वाले बल्कि पैसे देने वाले उम्मीदवार पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैसे देने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ ही भविष्य में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए वह पात्र नहीं होगा। बता दें कि दुर्ग बालोद और बेमेतरा जिला बल की कमी से जूझ रहा है। 5 सौ से ज्यादा पदों पर आरक्षक, ट्रेड और ड्राइवर की भर्ती होने से तीनों जिले की पुलिस और मजबूत होगी।
दुर्ग। कुख्यात आरोपी का एनकाउंटर करने के बाद दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली है। पुलिस ने हत्या की वारदात होने से पहले ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास एक विडियो पहुंचा था। इस वीडियो में तीन चार आरोपी मनीष दास मानिकपुरी, संदीप शर्मा, बॉबी सिंह और एक अन्य इंस्टा ग्राम में लाइव बात कर रहे थे। वीडियो आरोपी भिलाई पावर हाउस में रहने वाले एक युवक की मर्डर की प्लानिंग बना रहे थे। आरोपी भिलाई के दो लड़कों से बता रहा है कि उस लड़के ने संदीप शर्मा को धोखा दिया है। उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाकर रखा है। वो लोग छठ के दिन भिलाई पावर हाउस पहुंच रहे हैं और छठ पूजा से पहले ही उसको निपटा देना है। इस वीडियो को देखते हु दुर्ग एसपी ने तुरंत छावनी सीएसपी और टीआई को अलर्ट किया। छावनी पुलिस ने अमलेश्वर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सबसे पहले खुर्सीपार शिवाजी नगर चंद्रमा चौक में रहने वाले बॉबी सिंह पिता मनजीत सिंह (24 साल) को गिरफ्तार किया।
दुर्ग। भिलाई में कुख्यात अपराधी अमित जोश के एनकाउंटर के बाद दुर्ग एसपी ने क्राइम सीन इनवेस्टिगेशन के लिए जांच टीम गठित कर दी है। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एफएसएल और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। जांच की मॉनीटरिंग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि किसी भी एनकाउंटर के बाद घटना स्थल की जांच करनी होती है। वहां जो भी सबूत, गोलियों के खोखे, घटना स्थल पर क्राइस से जुड़े अन्य सबूतों को जुटाना होता है। इसके लिए एफएसएल की टीम मुख्य रूप से काम करती है। वो अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह क्राइम सीन पर पहुंचे। क्राइम सीन को पहले से ही सुरक्षित कर दिया गया था। टीम ने वहां गोलियों के खोखे खोजे। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के पकड़े और अन्य सामान को जुटाया। इसके बाद एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने उसे फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी पुलिस की गाड़ी की बॉडी से निकला है, जिसे अमित जोश ने चलाई थी। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में घर के बाहर नाली सफाई करते समय युवक ट्रांसफार्मर के खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला थाना क्षेत्र के मुढ़पार का है। दरअसल, सोमवार को मिथुन अपने घर के पास नाली साफ कर रहा था। नाली के पास ही ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि सफाई के दौरान मिथुन ने ध्यान नहीं दिया कि ट्रांसफार्मर की तार खुली हुई हैं। जब लोगों ने उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मिथुन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान परिजनों ने मिथुन की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि, उन लोगों ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत की है कि वहां स्थित ट्रांसफार्मर से खुले तार निकले हुए हैं। उसमें रात में चिंगारी भी निकलती है। यदि बिजली विभाग के अधिकारी समय पर आकर उसको सुधार देते और खुली तार को बंद कर देते तो मिथुन की मौत नहीं होती।
भिलाईनगर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 4 गाड़ी चलाई जा रही है। जनरल ओपीडी के डाॅक्टर एवं विशेषज्ञ डाॅक्टर बैठते है। आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट कराने की भी सुविधा गाड़ी में उपलब्ध है। डाॅक्टर द्वारा लिखी गई सभी दवाईयां एवं जाॅच निःशुल्क किये जाते है। प्रतिदिन नगर निगम भिलाई के सभी जोन में निर्धारित तिथि के अनुसार गाड़ी जा रही है। जहां पर श्रमिक लोग, उनके परिवार के सदस्य एवं आमजन इलाज करा सकते हैं। जो इलाज हम प्राइवेट डॉक्टर के पास जाकर कराते हैं वह डाॅक्टर हमसे फीस लेते हैं हमे तमाम प्रकार की जांच लेबोरेटरी में जाकर कराते हैं। फिर जाकर हमें पता चलता है क्या बीमारी है इसमें मजबूरी में हमारा अनावश्यक पैसा खर्च हो जाता है। शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के 3 मोबाईल मेडिकल युनिट एवं 1 दाई-दीदी-क्लीनिक बस नगर निगम भिलाई क्षेत्र में चलती है। उसी में डॉक्टर नर्स और आवश्यकता अनुसार दवाई भी वितरित की जाती है। इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक रहता है। वार्ड के सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाता है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल ने श्रमिक बहुल्य क्षेत्र में रहने वाले परिवारो से अनुरोध किये है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर शासन द्वारा प्रदाय चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाये। यह सुविधा सभी श्रमिक भाईयो एवं परिवारो के लिए निशुल्क उपलब्ध है।
दुर्ग। जिले में सोमवार रात सुपेला, खुर्सीपार, जामुल और दुर्ग कोतवाली समेत 5 थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं। जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है। पांचों घटनाओं में आरोपियों ने नशे की हालत में चाकू और कटर का इस्तेमाल किया। जिसमें किसी का हाथ कटा, किसी का पूरा चेहरा कटा तो किसी का पीठ काट दिया गया। पुलिस सभी मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुर्ग। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग लड़के ने 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप किया है। लड़का लड़की के मामा के यहां काम करता था। वहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद वो रात में लड़की को होटल ले जाता था और रात भर दोनों वहां मस्ती करते थे। छावनी पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं। लड़की के मौसा और मामा की एक टेडर्स दुकान है। लड़की 10वीं में पढ़ती है और दुर्ग में एक हॉस्टल में रहती है। छुट्टियां होने पर लड़की हमेशा अपने मामा के घर आ जाती थी। लड़का मामा की दुकान में काम करता था। तीन चार महीने पहले दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद वो फोन में बातें करने लगे। लड़का इतना शातिर था कि वो लड़की को रात में हॉस्टल लेने दुर्ग पहुंच जाता। इसके बाद दोनों बाइक से रात भर घूमते थे और सुबह फिर उसे हॉस्टल में छोड़ देता था। इसके बाद लड़के ने पावर हाउस में एक होटल बुक किया और लड़की को दुर्ग लेने गया। लड़का और लड़की रात में होटल पहुंचे। दोनों ने रात भर वहां मस्ती की। लड़के ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद ये सिलसिल शुरू हो गया। दूसरी बार फिर जब लड़का लड़की को लेकर होटल पहुंचा तो लड़के घरवालों को पता चल गया। जैसे ही लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने लड़की और लड़के को डांटा। इसके बाद लड़की को लेकर छावनी थाने पहुंचे। वहां लड़की की शिकायत पर लड़के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। छावनी पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए लड़की का सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मुलाहिजा भी कराया है।
दुर्ग। दुर्ग सांसद विजय बघेल के खेतों में लगे सबमर्सिबल पंप और केबल तार 27-28 अक्टूबर की दरमियानी रात चोरी हो गए हैं। सांसद के खेतों की देखभाल करने वाले कृष्णा नाम के युवक ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। देखरेख करने वाले कृष्णा ने बताया कि वो दुर्ग सांसद विजय बघेल के ग्राम उरला खार स्थित खेतों की रखवाली करता है। बीते 27 अक्टूबर को रोज की तरह वो खेतों की देख रेख के लिए गया था। इसके बाद शाम 5.30 बजे खेत में बने कमरे में ताला लगाकर अपने घर रिसाली चला गया था। कृष्णा ने बताया कि अगले दिन 28 अक्टूबर यानी सोमवार की सुबह 8 बजे जब वो फिर से खेत पहुंचा तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर से सबमर्सिबल मोटर, केबल वायर 500 मीटर 2.5 एमएम और खेत में लगे दो सबमर्सिबल मोटर का केबल वायर करीबन 35 फीट 2.5 एमएम चोरी हो गया था।कृष्णा ने बताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 हजार से अधिक की रही होगी। उसने बताया कि उसने आस पास काफी पता तलाश किया। उसके बाद जब कहीं कुछ नहीं मिला तो वो पुरानी भिलाई थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। पुरानी भिलाई पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पाटन, कुम्हारी और भिलाई तीन के ग्रामीण इलाकों में खेतों से बोर पंप और तार चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों को पकड़ा भी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।
दुर्ग,कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड पाटन एवं धमधा के ग्राम पंचायतों में डोम शेड एवं कक्ष निर्माण के लिए 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग. जिले के ढौर गांव में CM मेडिकल कालेज रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, एक बच्चा, एक पुरुष शामिल हैं. सूचना पर पहुंची जामुल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं एक 2 साल की बच्ची भी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे के बाद आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है.
दुर्ग। इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. इस चोरी को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि फैक्ट्री में काम करने वाले ड्राइवर ही निकले. ड्राइवरों को फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी मिली थी, इसी दौरान वे 100 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर कबाड़ी के हाथों बेच लाखों रुपये कमाए. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। भिलाई के अतुल ऑक्सीजन प्लांट में तीन महीने से चल रहे चोरी के इस धंधे पर आखिरकर जामुल पुलिस ने विराम लगा दिया है। पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले ड्राइवरों के चोर गिरोह के जिन 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से 9 फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करते थे और एक बाहरी चोर था. ये सभी गैंग बनाकर चोरी कर सिलेंडर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि तीन महीने से चोरी का यह खेल चल रहा था. इसी बीच अतुल ऑक्सीजन फैक्ट्री मालिक को शक हुआ तो उन्होंने तीन दिन पहले जामुल थाना आकर 17 सिलेंडर गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 10 हजार की कीमत के 103 सिलेंडर को वे 2000-2000 रुपए में बेचते थे और 2 लाख 6 हजार रुपये कमाए।
दुर्ग। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सदभावना शिविर का आज भारती यूनिवर्सिटी पुलगांव में संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर की मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस महा निरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी-2024 का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी सीईओ एम.के.राउत, चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, पुलिस महा निरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एवं अध्यक्ष सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पांच दिवसीय चलने वाले जूनियर रेडक्रॉस मीट में आज द्वितीय दिवस 33 जिलों से आए छात्र-छात्रा द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई। तत्पश्चात बटालियन द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया, जिसे लोगों ने खुब सराहा। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में भाग लेने सभी विद्यार्थी रेडक्रॉस के उद्देश्यों को समझते हुए मानव सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। दूसरों की सेवा, सहयोग करने के लिए रेडक्रॉस संकल्पित है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। रेडक्रॉस सोसायटी स्वार्थ से परे रहकर दिन-रात दूसरों की भलाई में जुटे रहने वाला है। समाज की सेवा के लिए संकल्पित होकर काम करें, जो भारत देश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ एम.के. राउत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शालाओं तक रेडक्रॉस की मानवसेवी गतिविधियों एवं प्रशिक्षण को पहंुचने हेतु 18 से 22 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट का आयोजित किया गया है। इस जम्बूरी में 800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए है। जूनियर रेडक्रॉस सेवा में स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है, क्योकि आज का बच्चा कल का नागरिक है। हमारा कर्तव्य समाज एवं जनमानस के कार्याें के लिए है। रेडक्रॉस ब्लड बैंक रक्त दान से जुड़ा हुआ है। सबसे बड़ा काम रक्त दान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने प्रेरित किया और कहा कि जब आप यहां से जाए तो हाथ में ट्रॉफी लेकर जाएं। जब कभी भी जम्बूरी की बात हो तो आप आगे आएं। पुलिस महा निरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि भारत में वर्ष 1920 में भारतीय रेडक्रॉस का गठन हुआ। शारीरिक स्वास्थ्य की उन्नति, रोगों का प्रतिबंध, पीड़ितों की सहायता रेडक्रॉस का मुख्य कार्य है। रेडक्रॉस हमे सीखाता है कि एक अच्छे इंसान बनें, क्योकि मानव की सेवा करना बहुत बड़ा धर्म है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जूनियर रेडक्रॉस का यह प्रथम जम्बूरी है जिसकी मेजबानी का सौभाग्य दुर्ग जिले को प्राप्त हुआ है। यह आयोजन 18 से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस जम्बूरी में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं विभिन्न जिलों से पधारे प्रतिभागियों का हम हार्दिक अभिनंदन करते है। भारतीय रेडक्रॉस का मिशन मानवीय गतिविधियों के सभी पहलुओं को हर समय प्रेरित व प्रोत्साहित करना है, जिससे हम अपने आस-पास सकारात्मक परिवेश तैयार कर सकें। यह शिविर प्रतिभागियों के ज्ञान और अनुभव को समृध्द करते हुए उनकी सोच को नई दिशा देगी तथा छात्रों को न केवल मानव सेवा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा। इस शिविर में भाग लेने वाले छात्र रेडक्रॉस के मूल्यों को आत्मसात कर मानव सेवा के प्रति समर्पित भाव से अवश्य ही कार्य करेंगे।
दुर्ग। जिले में संचालित समस्त स्थायी/अस्थायी पटाखा दुकानों में आग लगने से बचाव हेतु नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीएआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर से एडवाइजरी जारी किया गया है। जांच के दौरान उक्त नियमों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर, अज्वलनशील सामग्री से बने टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए।
पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक दूसरे के सामने न बनायी जाए। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित होना चाहिए। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होनी चाहिए। विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्युज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बंद हो जाए। दुकाने ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाइन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 कि.ग्रा. क्षमता का डीसीपी अग्नि नामक यंत्र होना चाहिए (इसकी मारक क्षमता 6 फीट की होती है)। दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाइक/कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए। अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस का फोन नंबर, दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाए।
अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त होना चाहिए। सावधानियां- क्या करें- लायसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें, यह सुनिश्चित करें कि गुणवत्ता वाले पटाखे खरीदे, जो दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए अनुमोदित हो। इमारतों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर पार्क, बड़े मैदान जैसे खुले स्थानों में पटाखे जलाए। पटाखे जलाते समय संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए पानी की बाल्टी निकट रखें। आग से संबंधित चोटों के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं। पटाखे जलाते समय बच्चों की निगरानी के लिए हमेशा एक व्यस्क को साथ रखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं। पटाखे पकड़ने के बाद इस्तेमाल किए गए पटाखों का पानी की बाल्टी में सुरक्षित तरीके से निपटान करें, ताकि किसी बची हुई चिंगारी से अग्नि दुर्घटना ना हो। एक बार में एक ही पटाखा जलाएं, आग लगने की आशंका को देखते हुए एक साथ कई पटाखे लगाने से बचें। पटाखे में आग लगने के बाद उससे सुरक्षित दूरी रखें। पटाखे जलाते समय हमेशा हवा की दिशा को ध्यान में रखें, जिससे कि उसकी चिंगारी घरों या व्यक्तियों की ओर न उड़े। क्या न करें - घर के अंदर खिड़कियों के पास या अन्य बंद स्थानों पर कभी पटाखे ना जलाएं।
पटाखे जलाते समय ढीले या लटकने वाले वस्त्र पहनने से बचें क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते है। ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखों का उपयोग न करें, पटाखों को सूखी पत्तियों, गैस सिलेण्डर या वाहनों जैसी वस्तुओं से दूर रखें। यदि कोई पटाखा जलने में विफल रहता है तो उसे पुनः जलाने का प्रयास ना करें, अपितु कुछ देर प्रतीक्षा करने के उपरांत उसका सुरक्षित रूप से निपटान करें। यह सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसे स्थानों में न जलाए जाएं जो आग लगने की स्थिति में आपातकालीन निकास मार्ग को अवरूद्ध कर सकते हैं। तेल के दियों या मोमबत्तियांे को जलते हुए उपेक्षित न छोड़े, विशेष रूप से पर्दों या ज्वलनशील पदार्थों के पास। किसी भी तरह की चोट लगने या जलने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह लें तथा उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलू उपचार न करें।
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, सत्तानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की BNS धारा 285 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया। प्रआर. चंद्रशेखर मेहर, आरक्षक राजेश वर्मा, राहुल सोनी, अर्जुन दुबे यातायात जोन दुर्ग के द्वारा कल दिनांक से पटेल चौक दुर्ग में रोड में खडे़ भारी वाहन क्रं सीजी 10 बीआर 5356 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना दुर्ग में BNS धारा 285 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनो चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सअप नंबर ( 9479192029 ) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।
भिलाईनगर। शरद नवरात्रि में डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता के लिए पदयात्री पैदल ही निकलते है। उसको देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त बजरंग दुबे के निर्देशानुसार जिस मार्ग से पदयात्रि जा रहे है। वहां पर सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित की जा रही है। रोज वहां पर नियमित झाडू लग रहा है, आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिससे पदयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सब आराम से दर्शन कर सके। इसके साथ ही नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी दुर्गा पंडालो की साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार घुलाई के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये है। जो प्रतिदिन जाकर साफ-सफाई करते है। आवश्यकतानुसार पंडाल की चारो तरफ घुलाई भी की जा रही है। विधायक एवं महापौर ने सभी श्रद्वालूओ से अपील की है कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आप अपनी पदयात्रा पूर्ण करें। नगर निगम का पूरा प्रयास है, आप को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। शहर में भी दर्शन करने वाले लोग यातायात नियमो का पालन करें। नगर निगम भिलाई के द्वारा डबरा पारा खुर्सीपार, चंद्रा मोर्या टाकिज, सुपेला घड़ी चैंक, नेहरू नगर चैंक होते हुए बटालियन तक सफाई व्यवस्था सुदृड़ किया गया है। डस्ट बिन की भी व्यवस्था किया गया है, उसी में कचरा फेकना है, इधर-उधर न फेंके। इस कार्यवाही में जोन के स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, विरेन्द्र बंजारे, अंकित शक्सेना की डयूटी लगाई गई है। जिन्हे अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था करवानी है। इसक उददेश्य यही है कि नवरात्रि पर्व पर किसी प्रकार का असुविधा न हो।
Adv