दुर्ग। जिले में शाम 4 बजे एक हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें युद्धकालीन आपातकालीन स्थिति का अभ्यास किया गया. इस मॉक ड्रिल में पाकिस्तान एयर फाइटर से सूर्या मॉल में बम गिराया गया. इस दौरान आग की लपटों के बीच सैकड़ो नागरिक फंसे जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है. भिलाई के सूर्या मॉल को मॉक ड्रिल का केंद्र बिंदु बनाया गया, जहां परिकल्पना के अनुसार सैकड़ों नागरिक आग और धुएं के बीच फंस गए. जिसके बाद एनसीसी, पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा बलों का संयुक्त संचालन किया जा रहा है. इसके तहत भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा. केवल भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में “रेड अलर्ट ” सायरन बजने से प्रारंभ कर “ऑल क्लियर” सायरन बजने तक “ब्लैक आउट माकड्रिल” का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें.
दुर्ग। कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का अपहरण और मारपीट के मामले में कुम्हारी पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों ने मिलकर राजेन्द्र शर्मा और उनके परिवार के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। दरअसल कुम्हारी के कपसदा गांव के रहने वाले राजेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से वापस घर जा रहे थे। अकोला गांव में सड़क पर रखे निर्माणधीन सामग्री से किनारे से कार को निकाल रहे थे, इस दौरान अचानक एक मवेशी कार के सामने आ गया और कार से टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर अकोला गांव के दो लड़के आए और राजेन्द्र शर्मा की गाड़ी रोककर ठीक से गाड़ी चलाने नहीं आता कहकर गाली गलौच की। राजेन्द्र शर्मा ने गाड़ी आगे बढ़ाई, लेकिन अकोला गांव के कुछ लड़कों ने पीछा किया और गांव के होटल चौक पर मोटर साइकिल कार के सामने लगाकर राजेन्द्र शर्मा को कार से बाहर निकालकर मारपीट की। वहीं उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की। आरोपी यही नहीं रुके, राजेन्द्र को अपने बाइक में बैठाकर अपने साथ अकोला गांव ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। गांव वाले बीच बचाव करने के लिए सामने आए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में अकोला गांव के कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू और राजकुमार नेताम को गिरफ्तार किया है।
भिलाई नगर। भिलाई-3 थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी स्थित एक मकान में हुई लाखों की जेवरात चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रार्थिया राधिका हरदेल ने 29 मार्च से 14 अप्रैल 2025 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की आलमारी से करीब 7.85 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और उससे जुड़े बिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि प्रार्थिया के देवर का बेटा ही इस चोरी में शामिल था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही आलमारी से जेवरात चुराकर अपने साथी अपचारी बालक को बिक्री के लिए दिए थे। साथी अपचारी बालक ने यह जेवरात अपने पिता, संतोष दुलानी (जो कि सोने-चांदी के व्यवसायी हैं) को सौंप दिए थे। संतोष दुलानी ने चोरी के जेवरों में से एक सोने का बिस्किट, वजन लगभग 15 ग्राम, गिरवी रखकर 1.40 लाख रुपये प्राप्त किए और उसमें से 1.30 लाख रुपये अपने बेटे के माध्यम से आरोपी बालक को सौंप दिए। पुलिस ने सभी आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर कुल 740.33 ग्राम चांदी और 326.986 ग्राम सोना बरामद करते हुए संतोष दुलानी से ज़प्त किया। आरोपी नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग में पेश किया जाएगा जबकि संतोष दुलानी को जेएमएफसी न्यायालय भिलाई-03 के समक्ष प्रस्तुत कियाजाएगा। धारा: 334(2), 305(ए) बीएनएस नाम आरोपी: संतोष कुमार दुलानी, उम्र 43 वर्ष, निवासी — सड़क नं. 06, अग्रसेन आईटीआई के पीछे, कुरुद रोड, कोहका, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला, जिला दुर्ग।
दुर्ग में खाना-खाकर घर के बाहर बैठी थी महिलाएं
दुर्ग। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दुर्ग जिले में घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला और बच्ची की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर है। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के बेलौदी मालूद गांव की है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुई है। मरने वालों की पहचान संतोषी निषाद (08) और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55) के रूप में हुई है। यह सभी गर्मी के चलते ठंडी हवा लेने के लिए खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठी थीं। हादसे में घायल 2 महिला राही बाई पारकर (46 साल) और राजकुमारी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि दोपांशी (2 साल) को यशोधरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक संतोषी और सरस्वती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉचुर्री में रखवा दिया गया है। इधर, एक्सीडेंट के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने रात में ही मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर नारेबाजी की। हालांकि, मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।
दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने प्रतिमा स्थल पर डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 134वीं जयंती के अवसर में कलेक्टोरेट परिसर स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं नागरिकों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अधिकारियों और नागरिकों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया। एडीएम अरविंद एक्का, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी एवं अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उ
दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। अधिनियम के तहत् गरीब बच्चों को शिक्षा हेतु उच्च निजी विद्यालयों में भी प्रवेश का अवसर मिलना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह आज लोक निर्माण विभाग के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा सत्र 2024-2025 एवं 2025-2026 में प्रवेश हेतु आरटीई के तहत नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में उक्त बाते कही। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु बच्चों के पात्रता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश हेतु उनके अभिभावकों को पात्रता के संबंध में भ्रमित करने के बजाय सही मार्गदर्शन प्रदान करें। पात्रता का परीक्षण कर यदि उसमें प्रमाण पत्र आदि की कमी हो तो सत्यापन कराकर सही बनवायें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नोडल अधिकारी प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर विशेष ध्यान देंगे। सत्यापन हेतु वे स्वयं आवेदक के घर जाकर पंचनामा तैयार करायें। आवेदक के पात्र घोषित होने के बाद किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत की स्थिति में नोडल जिम्मेेदार होंगे। नियमानुसार नोडल के विरूद्ध कार्यवाही होगी। दिव्यांग बच्चों का शासकीय चिकित्सालय से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसी प्रकार अंत्योदय कार्ड के संबंध में आवेदक के राशन कार्ड का नंबर भी लिया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभिभावक द्वारा आरटीई के अंतर्गत बच्चे के प्रवेश के लिए प्रस्तुत दस्तावेज में अलग अलग पते होने पर नोडल को संबंधित के घर में जाकर इसका सत्यापन करना होगा। उन्होंने आवेदक को एसएमएस से सूचित करने मोबाइल नंबर के अलावा आगामी वर्ष हेतु ओटीपी का प्रावधान संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने डीईओ को निर्देशित किया।
दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशा के अनुरूप कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार का जिले में शुभारंभ मंगलवार 08 अप्रैल से किया गया। सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है। प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के पहले दिन कुल 5205 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 5042 मांगे व 163 आवेदन शिकायत से संबंधित है। सबसे अधिक जनपद पंचायत दुर्ग में 1352 मांग के आवेदन प्राप्त हुए। जनपद पंचायत पाटन में 2253 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2244 मांग और 9 शिकायत, जनपद पंचायत धमधा में 580 आवेदन, जिसमें 567 मांग और 13 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला कार्यालय में 11 जिसमें 10 मंाग एवं 01 शिकायत, नगर पालिक निगम दुर्ग में 124 जिसमें 107 मांग एवं 17 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई में 159 जिसमें 116 मांग एवं 43 शिकायत, नगर पालिक निगम रिसाली में 83 जिसमें 75 मांग एवं 8 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 81 जिसमें 56 मांग एवं शिकायत 25, नगर पालिक परिषद अहिवारा में 23 जिसमें 20 मांग एवं 03 शिकायत, नगर पालिक परिषद कुम्हारी में 29 जिसमें 24 एवं 05 शिकायत, नगर पालिक परिषद जामुल में 20 जिसमें 17 मांग एवं 03 शिकायत, नगर पंचायत धमधा में 12 जिसमें 8 मांग एवं 04 शिकायत, नगर पंचायत पाटन में 8 जिसमें 03 मांग एवं 05 शिकायत, नगर पंचायत उतई में 419 जिसमें 409 मांग एवं 10 शिकायत, नगर पंचायत अमलेश्वर में 20 जिसमें 16 मांग एवं 04 शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 8 आवेदन प्राप्त हुए जो सभी शिकायत के हैं। पाटन में एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो शिकायत के हैं। भिलाई 3 में 06 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग हैं। तहसील कार्यालर्य दुर्ग में 2 आवेदन प्राप्त हुए दोनों मांग हैं, तहसील कार्यालय पाटन में एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो शिकायत के हैं। भिलाई03 मंे 5 आवेदन जिसमें 2 मांग और 3 शिकायत के प्राप्त हुए।
दुर्ग। दुर्ग जिले के उरला क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य मानवता को कलंकित करने वाला और सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचाने वाला है। राज्यमंत्री साहू ने कहा, “ऐसे घिनौने अपराधों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को समय-सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले।” उन्होंने दिवंगत बालिका के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्राप्त हो। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है और आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक, सभी आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और शीघ्र कार्रवाई की संभावना जताई गई है।
दुर्ग। जिले में सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत 8 अप्रैल 2025 से नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में नागरिकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जाएंगे। सुशासन तिहार-2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सुशासन तिहार को जिले में सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन की मार्गदर्शी निर्देशों से अधिकारियों को अवगत करते हुए बताया कि सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, नगर निगमों, तहसील व एसडीएम कार्यालय और ग्राम पंचायतों में भी एक-एक समाधान पेटी रखने के निर्देश दिए है, ताकि जो आवेदक प्रत्यक्ष रूप से अपना आवेदन न दे सके वे समाधान पेटी के माध्यम से अपनी समस्या बता सके। उन्होंने कहा कि जनपद, जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट में इस अभियान के तहत् ऑपरेटर की भी ड्यूटी लगाई जाए एवं अभियान के बारे में उन्हे प्रशिक्षण दिया जाए। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत हेतु एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाए, जो प्राप्त आवेदनों को अवलोकन पश्चात् संबंधित विभागों को निराकरण हेतु मार्क करेंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर सुनिश्चित कर समाधान शिविरों में सभी विभागों द्वारा निराकृत आवेदनों की ग्राम पंचायतवार स्थिति बताई जा सके। उन्होंने राजस्व पटवारियों को भी ग्राम पंचायतवार जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदकों से प्राप्त उनका मोबाइल नंबर उल्लेखित हो। कलेक्टर श्री सिंह ने जन दर्शन के दौरान विभागों को पूर्व में प्राप्त पत्रों का पहले निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजस्व के लंबित प्रकरण, आंगनबाड़ी केंन्द्रों में भर्ती प्रक्रिया, पेंशन प्रकरण, निर्माण कार्योें के लंबित मजदूरी भुगतान का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। अभियान के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में सभी विभाग से संबंधित आवेदन जमा लिये जाएंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर का आवश्यक रूप से उल्लेख करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर का भी उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित प्रारूप में खाली आवेदन पत्र (ग्रामवार/नगरीय निकायवार कोड सहित) प्रिन्ट कराकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराये जा सकते हैं। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। साथ ही, आवेदनकर्ता को पावती दी जाएगी। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा और संबंधित जिला/जनपद/नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित विभाग/अधिकारी लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। 05 मई से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार समाधान शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के आयोजन की तिथि की जानकारी आवेदकों को एस.एम.एस. के माध्यम से तथा आवेदन की पावती के माध्यम से दी जाएगी। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि भी पोर्टल में की जाएगी तथा जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में ही करना सम्भव हो, किया जाएगा। शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र/प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाएगी। इनमें से कुछ शिविरों में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं राज्य शासन के अधिकारी भी शामिल होंगे तथा आवेदकों से भेंटकर उनकी समस्याओं और निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ बी.के. दुबे, दुर्ग नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, भिलाई नगर निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय, चरोदा नगर निगम आयुक्त डी. राजपूत, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित छावनी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके में शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत फैल गई। अज्ञात दो बदमाशों ने पहले एक घर में जादू-टोना से जुड़ी वस्तुएं फेंकीं और फिर पास ही स्थित एक अन्य मकान में पेट्रोल छिड़ककर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना एस नरेश के घर की है, जहां बदमाशों ने नींबू, सुई, सिंदूर, चूड़ी और मरे हुए मुर्गे जैसी टोना-टोटका से जुड़ी वस्तुएं घर के बाहर फेंकीं। यह देख नरेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और डर के कारण अपनी पत्नी को भी बाहर नहीं निकलने दिया। जानकारी मिलते ही उनका बेटा एस बाला राजू मौके पर पहुंचा। छावनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी घटना में नन्दकुमार यादव के घर के दरवाजे पर बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से पलंग, साड़ी और प्लास्टिक के सामान जलकर खाक हो गए। घरवालों की नींद टूटी और उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई। छावनी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टोना-टोटका का सामान हटाया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एक फुटेज में दोनों आरोपी स्कूटी पर नजर आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके थे। वीडियो में वे मुर्गा काटते और टोना-टोटका का सामान फेंकते नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
दुर्ग। साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले दो म्यूल अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया है। साथ ही, इसी मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खाते में साइबर ठगी से प्राप्त राशि का लेन-देन हुआ था। दोनों आरोपी अब न्यायिक रिमांड पर है। जांच में पता चला कि 112 म्यूल अकाउंट में साइबर ठगी से हासिल की गई 87,22,547 रुपये का लेन-देन हुआ था। दरअसल, 29 जनवरी 2025 को दुर्ग के रेंज साइबर थाना में अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें भिलाई सुपेला के भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामनगर के 11 बैंक अकाउंट होल्डर के खिलाफ जांच शुरू की गई थी। इन खातों में साइबर ठगी की रकम पाई गई थी। जांच के दौरान, पुलिस ने तीन म्यूल बैंक खाता धारकों को पहले गिरफ्तार किया और अब रितेश कुमार साहू (उम्र 24 साल) को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि रितेश कुमार साहू के बैंक अकाउंट में कर्नाटका के चिक्काबालापुरा से ऑनलाइन ठगी का पैसा आया था। इस खाते में कुल 89,300 रुपये की ठगी की राशि 11 बार ट्रांजैक्ट की गई थी। पुलिस ने जांच की और आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने के बाद 3 अप्रैल 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। दूसरी ओर, थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त टीम ने म्यूल अकाउंट की जांच करके अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार आरोपी रोहित कुमार बागडी (उम्र 32 साल) को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना मोहन नगर क्षेत्र में कर्नाटका बैंक के 111 म्यूल खातों में साइबर ठगी से हासिल की गई कुल 86,33,247 रुपये का लेन-देन हुआ था। इन खातों का इस्तेमाल अवैध रूप से पैसा कमाने के लिए किया जा रहा था। पुलिस की जांच में पाया गया कि विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी की रकम इन खातों में ट्रांसफर की जा रही थी। पुलिस ने कर्नाटका बैंक के 111 म्यूल अकाउंट होल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोपियों ने यह कबूल किया कि वे जानबूझकर साइबर ठगी की राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। इसके अलावा, कई अकाउंट होल्डर ने अपने बैंक खातों को किराए पर दिया था। इस मामले में अब तक कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
दुर्ग। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विगत 31 मार्च 2025 को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ खेल महोत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन खेल मैदान मर्रा (पाटन) में यह आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मर्रा दीपमाला विजय जैन, सरपंच ग्राम पंचायत मर्रा मुकेश देवांगन, उपसरपंच सौरभ कामडे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक विलियम लकड़ा, विकाखण्ड क्रीडा अधिकारी सकिला देवदास, नोडल अधिकारी पाटन भरत लाल ताम्रकार, भूपेन्द्र हिरवानी, मास्टर वेटनर दुर्ग बी.आर. ने मां सरस्वती एवं हनुमान ज की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में रस्साकसी, फुगड़ी, गेड़ी, भौरा, लगड़ी दौड़, रस्सीकूद, संखली पुरूष/महिला आयु वर्ग 09 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष और 19 से 40 वर्ष के लिए 129 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के परिणाम महिला वर्ग से फुगड़ी में प्रथम भूमिका यादव पाटन, द्वितीय त्रिपाटी पटेल दुर्ग, गेड़ी में प्रथम भूमिका निर्मलकर पाटन, द्वितीय गितिका ठाकुर दुर्ग, भौंरा में प्रथम नाजिमा परविन पाटन, द्वितीय गितिका ठाकुर दुर्ग, लगड़ी दौड़ में प्रथम जिज्ञासा यादव/प्रियंका पाटन, द्वितीय लक्ष्मी वर्मा/श्वेता धमधा, रस्सीकूद में प्रथम प्रियंका नेताम पाटन, द्वितीय डगेश्वरी धमधा, संखली में प्रथम हर्षिता एवं सार्थी दुर्ग, द्वितीय जान्हवी नेताम एवं सार्थी पाटन और रस्साकसी में प्रथम ओमकुमारी एवं सार्थी धमधा, काजल एवं सार्थी पाटन द्वितीय स्थान प्राप्त किये गये हैं। इसी प्रकार पुरूष वर्ग से फुगड़ी में प्रथम निरज कुमार दुर्ग, द्वितीय सुरज यदु पाटन, गेड़ी में प्रथम करण कुमार दुर्ग, द्वितीय सुरज यादव धमधा, भौंरा में प्रथम नवीन कुमार पाटन, द्वितीय मोहित कुमार धमधा, लगड़ी दौड़ में प्रथम वैभव/युगलकिशोर दुर्ग, द्वितीय सुरज यदु/खुमान पाटन, रस्सीकूद में प्रथम संदीप धीवर धमधा, द्वितीय खुमान साहू पाटन, संखली में प्रथम वैभव एवं सार्थी दुर्ग, द्वितीय देवा एवं सार्थी पाटन और रस्साकसी में प्रथम नितिन साहू एवं सार्थी दुर्ग, सूरज यदु एवं सार्थी पाटन द्वितीय स्थान प्राप्त किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाला राम साहू, हेमन्त बघेल, कोमल निर्मलकर, नरेश साहू, ईश्वरी देशमुख एवं सुर्जीत यादव आदि थे। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक मर्रा संतोष कुमार यादव और आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रदीप कुमार भुवाल ने किया गया।
भिलाई। ईद उल फितर पर शहर में खूब रौनक रही। सुबह ईद की नमाज से लेकर रात तक मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। शहर की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में हाफिज इकबाल अंजुम हैदर की इमामत में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद इमाम ने खुत्बा पढ़ा। वहीं भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से सालाना रिपोर्ट सदर मिर्जा आसिम बेग ने पेश की। जिसमें उन्होंने मस्जिद में चल रहे तामीरी काम का ब्यौरा दिया। सदर मिर्जा आसिम बेग ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि वजू खाना नए ढंग से बनाया जाएगा और मस्जिद के सामने का हिस्सा की दीवारों पर सौंदर्यीकरण का काम इंटीरियर डिजाइनर समीना फारूकी और आर्किटेक्ट इंजीनियर फखर फारुकी की निगरानी में होगा। वहीं मीनार और गुंबद के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का काम मशहूर आर्किटेक्ट हाजी एमएच सिद्दीकी की देखरेख में पूरा हुआ है। ईद की नमाज के बाद दुआएं की गई। जिसमें मुल्क में अमन व सलामती के लिए दुआओं पर हजारों हाथ उठे। ईदगाह में पहुंचे कई प्रमुख लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। यहां भी हुई ईद की नमाज जामा मस्जिद सेक्टर-6 के ईदगाह मैदान के अलावा शहर के अन्य ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इनमें ईदगाह फरीद नगर, ईदगाह रिसाली, गौसिया मस्जिद कैम्प-1, अशरफी मस्जिद खुर्सीपार, मदनी मस्जिद जोन 1/2 खुर्सीपार,रजा जामा मस्जिद कैंप 2, शेरे खुदा मस्जिद हाउसिंग बोर्ड ईदगाह मैदान, अशरफी मस्जिद रूआबांधा,मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2, मदनी मस्जिद फरीद नगर, मरकज सुपेला मस्जिद नूर और जामा मस्जिद हुडको सहित जामुल, चरोदा, भिलाई-तीन व कुम्हारी सहित आसपास की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। हाउसिंग बोर्ड ईदगाह मैदान में जामुल थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय व अन्य पुलिस कर्मियों का मस्जिद शेरे खुदा कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया।
मस्जिद कमेटी ने फूलों से किया इस्तकबाल और सेवइयों से कराया मुंह मीठा ईद उल फितर के मौके पर जामा मस्जिद सेक्टर-6 में मुबारकबाद देने आए मेहमानों का भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से सेवइयों के साथ मुंह मीठा कराया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के लोगों का कमेटी ने गुलपोशी से इस्तकबाल किया। इस बार ईद की मुबारकबाद देने मस्जिद पहुंचे प्रमुख लोगों में विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, मुकेश चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी दुर्ग , वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरफान खान ,पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश साहू टीआई भट्टी थाना, सिख समाज के हरमीत सिंह होरा, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष फारुख , श्रमिक नेता आर डी कोरी, तारिक खान अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ,जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शमीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी, बौद्ध समाज और जन संघर्ष मोर्चा के जी डी राउत, विजय कुमार खापर्ड़े, तरुण कुमार,गौतम,डा. नागवंशी,वी एन प्रसाद राव और सज्जाद हुसैन सहित अन्य शामिल थे।
भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष एम आसिम बेग, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन,शाहिद अहमद रज्जन,सदर हजरत बिलाल मस्जिद, जामा मस्जिद कमेटी के अब्दुल हफीज़, आतिफ अली, मुहम्मद अजहर,इब्राहिम कादरी, असदुद्दीन हैदर,जावेद अंसारी, अब्दुल तहूर पवार, जफर जावेद, वहीद खान, नसीम खान,जमील कुरैशी, अलीम सिद्दीकी,मुर्तुजा हुसैन,शमीम अहमद,शाहिद खान,जियाउद्दीन अहमद और फ़राज़ अहमद ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया। बाकी 12 महीने भी वैसे ही आमाल रखें- मौलाना हक मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2 में इमाम हाफिज कासिम बस्तवी ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई। इसके पहले मौलाना इनामुल हक ने अवाम से खिताब फ़रमाते हुए कहा कि जिस तरह रमजान में हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम वाली पाकीजा जिंदगी अपनाने की कोशिश हम सबने की, ठीक वैसे ही बाकी 11 महीने भी हम अपने आमाल रखें। मस्जिद कमेटी ने नमाज के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सेवई खिलाकर पुष्प भेंट कर उनकी सेवाओं के सम्मान किया।
इस दौरान लोगों ने आपस में मिलकर गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर सदर मोहम्मद असलम,नायब सदर हाजी इमामुद्दीन पटेल सेक्रेटरी सैय्यद असलम नायब सेकेट्री मोहम्मद अकरम, खजांची निजामुद्दीन नायब खजांची हाफिज महफूज हाफिज कासिम बस्तवी, मौलाना मुजम्मिल, अदनान, हाफिज सईद अशरफ, हाफिज आबिद,फिरोज, युसूफ सिद्दीकी हाफिज अहमद, अब्दुल्ला असलम, ताहिर, उबैदुल्ला, सोहेल,साहिल ज़मीर, अब्दुल हई मौलाना फारूक,शाकिर बेग,अलीम, सहित पदाधिकारी मौजूद थे। मरकज सुपेला मस्जिद नूर सुपेला में मौलाना शकील ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराने के साथ लोगों को खिताब किया। इस दौरान मुल्क के लिए कामयाबी ओर खुशहाली और सभी की बेहतर के लिए खूब दुआएं की गई। हजरत हैदर का उर्स कल कब्रिस्तान में जामा मस्जिद दुर्ग के ईमाम रहे हजरत अफजलुद्दीन हैदर का उर्स मुबारक 2 अप्रैल बुधवार को सुबह कब्रिस्तान हैदरगंज में मनाया जाएगा। चांद की तारीख के मुताबिक 3 शव्वाल को होने वाले इस उर्स में हजरत हैदर के चाहने वाले बड़ी तादाद में इकट्ठा होंगे।
यहां सुबह 7 बजे से कुरआन ख्वानी के साथ आयोजन शुरू होगा। उर्स में फातिहा ख्वानी होगी और हजरत हैदर की हालाते-जिंदगी पर आलिमे दीन रोशनी डालेंगे। हजरत हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक इमाम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर का पिछले साल इंतकाल हुआ है और इस बार उनका यहां पहला उर्स होगा। मरहूम हाफिज हैदर के बेटे असदुद्दीन हैदर और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम इकबाल अंजुम हैदर ने तमाम लोगों से उर्स में शिरकत की अपील की है।
दुर्ग। भिलाई के सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की छत से गिरकर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर सिन्हा के रूप में हुई है, जो पाटन का निवासी और इसी दुकान में कर्मचारी था। युवक तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक को गिरते और फिर लोगों द्वारा उठाते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही भट्ठी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक गलती से गिरा था या किसी झगड़े या मारपीट के बाद उसे गिराया गया या उसने आत्महत्या की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां क्रेन की स्प्रिंग टूटकर वहां काम कर रहे मजदूर के कंधे में गिरी। इससे मजदूर घायल हो गया। उसे तुरंत मेल मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया। इसे लेकर मजदूर यूनियन ने विरोध किया कि मामले को दबाने के लिए बीएसपी प्रबंधन ने घायल को जल्दी डिस्चार्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हादसा बीएसपी के प्लेट मिल के अंदर मैकेनिकल पार्ट क्रेन नंबर 34 के नीचे हुआ। यहां मंगलवार रात 8 बजे के करीब काम चल रहा था। मिल में लगी बड़ी क्रेन की स्प्रिंग टूटकर झूलने लगी। गनीमत यह रही की वहां काम करने वाले मजदूरों ने उसे देख लिया और शोर मचाया। मजदूरों के शोर मचाने के बाद भी सेफ्टी डिपार्टमेंट के लोग वहां जल्दी नहीं पहुंचे। इसी दौरान 2 क्रेन ऑपरेटर क्रेन की ओर बढ़ने लगे। मजदूरों ने शोर मचाया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और क्रेन चलाने के लिए चले गए। क्रेन ऑपरेटर ने ध्यान नहीं दिया कि नीचे एक मजदूर काम कर रहा है और उसी डैमेज हालत में क्रेन को चला दिया। क्रेन चलते ही स्टॉपर से लोहे की स्प्रिंग का बड़ा टुकड़ा सीधे पास में काम कर रहे मजदूर के कंधे के ऊपर गिरा। लोगों ने बताया कि स्प्रिंग का टुकड़ा वहां काम कर रहे श्रमिक लक्ष्मण प्रसाद (45 साल) के ऊपर गिरा, जिससे वो जमीन पर घायल होकर गिर गया। जब बाकी के मजदूर पास पहुंचे तो देखा कि वो कुछ बोल नहीं रहा। उन्होंने शोर मचाया कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल टीम वहां पहुंची और उसे लेकर मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि अचानक तेज चोट आने से लक्ष्मण प्रसाद बेहोश हो गया था। इसके बाद यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
दुर्ग। भिलाई नगर निगम में MIC मेंबर और वार्ड 18 से कांग्रेस पार्षद लालचंद वर्मा को बिना सूचना दिए निगम आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देना महंगा पड़ गया। निगम आयुक्त राजीव ने उन्हें नोटिस थमा दिया और चेतावनी दी कि यदि वे धरना खत्म नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वर्मा धरना बीच में ही खत्म करके उठ गए। बता दें कि लालचंद वर्मा राज्य सरकार और निगम आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के कहने पर चल रहे हैं। वे ना तो उनके वार्ड में बोर खनन करने दे रहे हैं और ना ही मूलभूत की राशि से कोई विकास होने दे रहे हैं। लालचंद ने दावा किया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है वे निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर धरना देते रहेंगे। निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने दिन में तो सभी कमिश्नरों की बैठक ली। शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायत सुनी और जब शाम को भी लालचंद वर्मा धरने पर बैठे रहे तो उन्होंने उनके खिलाफ एक नोटिस जारी कर दिया। उस नोटिस के बाद लालचंद वर्मा धरना से उठ गए।
भिलाई। ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत दूसरे दिन भी 16 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की। दो दिनों में 46 चालकों पर कार्रवाई कर वाहन को जब्त किया और न्यायालय पेश किया गया है। प्रत्येक वाहन चालक को 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत दूसरे दिन भी दुर्ग जिले के ऐसे स्थान जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में शाम 6 बजे से 12 बजे तक वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाइजर मशीन से चेक किया, जिसमें 16 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए उक्त वाहन चालकों का वाहन जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें कि पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाई है।
दुर्ग. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक और जामुल थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधी में तीनों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है. गांजा के मामले में आरोपियों को लाभ पहुंचाने एवं महिला से मारपीट मामले में एसपी ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक, एसीसीयू टीम ने गांजा केस में प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गहलोत की भूमिका संदिग्ध पाई थी. जब इस मामले की शिकायत दुर्ग एसपी से की गई तो उन्होंने दोनों प्रधान आरक्षकों को नोटिस दिया. नोटिस का सही जवाब ना दे पाने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दोनों को सस्पेंड कर दिया. वहीं जामुल थाने में पदस्थ तरुण देशलहरे को भी एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को पायल पिता बलदाऊ (32 साल) निवासी उमरपोटी ने तरुण देशलहरे के खिलाफ उसके साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. जामुल थाने में सिपाही तरुण देशलहरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई.
दुर्ग: 3 दिन पहले बिहार के रोहतास जिले में स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां देह व्यापार के धंधे में लिप्त मिलीं। पुलिस ने सभी लड़कियों अपने कब्जे में लेकर वहां एक NGO रखवाया है। इन सभी लड़कियों को लेने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग थानों से पुलिस की टीम गई है। पुलिस की रेड में मिली 41 नाबालिग लड़कियों में तीन लड़कियां दुर्ग जिले की भी हैं। इनके साथ एक नाबालिग लड़का भी है। जैसे ही इसकी जानकारी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को हुई उन्होंने एक टीम बिहार भेजने निर्देश दिया। दुर्ग पुलिस की टीम रोहतास जाकर बच्चियों से मिल चुकी है। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि उनके साथ कोई देह व्यापार नहीं कराया जा रहा था। वो लोग नाचने गाने का काम करते हैं। पैसा कमाने के लालच में उनके माता पिता ने खुद अपनी मर्जी से बिहार नाचने के लिए भेजा था। लड़कियों ने देहव्यापार करने या कराने से साफ मना किया है। दुर्ग पुलिस की टीम अभी शासापुर पहुंची हैं। कल टीम रोहतास पहुंचेगी। वहां वो लोग रोहतास पुलिस औ महिला बालविकास विभाग की टीम की मदद से तीनों बच्चियों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर दुर्ग लाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि टीम बच्चियों को लेकर 13 मार्च की रात तक पहुंच जाएगी। 9 मार्च को रोहतास जिले के नटवार थाना पुलिस ने नटवार बाजार में 2 डांसर ग्रुपों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। दोनों ठिकानों से छत्तीसगढ़ से आई 41 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया। इनके साथ चार लड़कों को भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले की बाल कल्याण समिति ने सभी लड़कियों को बरामद किया। समिति ने बताया कि ज्यादातर लड़कियां गरीब परिवारों से हैं। इन लड़कियों के माता-पिता ने 30 से 50 हजार रुपए में अपनी बेटी का सौदा कर दिया था। पहले इन्हें ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए लाया गया, फिर जबरन गलत काम करवाया जाने लगा। इससे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा लड़कियों के माता-पिता को भी भेजा जाता था। बिहार के रेड लाइट इलाके से रेस्क्यू की गई लड़कियां छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों की हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की कई टीमें रोहतास भेजी गई हैं। इसमें दुर्ग की टीम भी शामिल है। वहां से सभी लड़कियों को लाकर उनके माता पिता को उन्हें सौंपा जाएगा।
दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में विद्युत नगर निवासी डॉ. पीयूष देवांगन के मकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग इतनी तेज फैली की उसने घर के अंदर खड़ी नेक्सॉन कार सहित पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। डॉ. पीयूष देवांगन लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एमडी मेडिसिन के पद पर कार्यरत है। वहीं पर उनकी गायनकोलॉजिस्ट पत्नी डॉ. श्रुति देवांगन भी पदस्थ हैं। डॉ. पीयूष ने बताया कि आग लगने की घटना 11 मार्च की सुबह 4 से 4.30 बजे के करीब हुई है। उन्होंने बताया कि घर में उनके रिटायर्ड हेडमास्टर पिता पोषण लाल देवांगन, पीडब्ल्यूडी से रिटायर मां कमला देवांगन, वे खुद, पत्नी और दो साल की बच्ची मृदा सोए हुए थे। अचानक उन्हें कुछ जलने की दुर्गंध आई। उन्होंने देखा कि घर में आग लगी है। डॉ. पीयूष ने तुरंत सभी को जगाया और घर के बाहर भागे। बाहर आकर देखा कि आग घर को पूरी तरह से घेर चुकी थी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 और अग्निशमन विभाग दुर्ग में फोन किया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने एक दमकल गाड़ी के साथ टीम को भेजा। फिर पता चला की आग बड़ी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी दमकल को वहां भेजा और खुद मौके पर गए।
भिलाई। दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हाल ही में कई प्रमुख स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के तहत कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, होटल कैम्बियन के मालिक एवं राइस मिलर कमल अग्रवाल, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और स्टाम्प वेंडर संतोष स्वर्णकार के घर और कार्यालयों में छापेमारी की गई। सबसे अधिक समय तक जांच राजेंद्र साहू और मनोज राजपूत के निवास पर चली। मनोज राजपूत के नेहरू नगर स्थित मकान में सुबह से शाम तक कार्रवाई जारी रही। इसके बाद उनकी लेआउट साइट ऑफिस पर भी रात 10:30 बजे तक जांच चलती रही। जांच के दौरान ED की टीम ने मनोज राजपूत के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। ED ने मनोज राजपूत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के साथ संबंधों की जानकारी मांगी। इसके अलावा उनके करोड़ों के घर और बड़े प्रोजेक्ट में लगाई गई राशि का भी विवरण पूछा गया। कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के निवास पर देर शाम तक जांच जारी रही। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, उनके समर्थक और कांग्रेस के अन्य नेता उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए। नाराज समर्थकों ने कार्यवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। आखिरकार देर रात ED की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर अपनी जांच समाप्त की।
दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी की जांच जारी है. वहीं भूपेश बघेल के निवास के बाहर ईडी की कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों की नारेबाजी जारी है. समर्थकों ने अफसरों से झूमाझटकी करते हुए ईडी अफसर के वाहन पर तोड़फोड़ की कोशिश की है. इसे देखते हुए भूपेश बघेल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हंगामा शांत कराने स्थानीय पुलिस ने कई कांग्रेसी को हिरासत में लिया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बघेल के निवास में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना पर ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे हैं. ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है. भूपेश बघेल के घर से 6 मोबाइल फोन से ईडी के अधिकारी बातचीत की डिटेल खंगाल रहे. डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब निकाल रहे. बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED तड़के सुबह से जांच कर रही. जानकारी के अनुसार, ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने ईडी की टीम आई है। दरअसल, एक साल पहले महादेव सट्टा ऐप केस में EOW (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ED की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की थी। इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कई अज्ञात पुलिस अफसर और कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं। वहीं, उस समय बघेल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया था। ED करीब एक साल से महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि इसमें छत्तीसगढ़ के उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का पता चला है। ऐप के दो मुख्य प्रमोटर भी छत्तीसगढ़ से ही हैं। ED के अनुसार, इस मामले में करीब 6,000 करोड़ रुपए की आय आंकी गई है।
दुर्ग। नगर पालिका अहिवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने आज बड़ी कार्यवाही की गई। शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। ज्ञात हो कि नगर पालिका अहिवारा द्वारा नोटिस उपरान्त असंतोषजनक जवाब एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर व नगर पालिका की भूमि मे कब्जा करने पर वार्ड क्र. 07 मेन रोड के समीप रहने वाले दावनेन्द्र सेन पिता घनश्याम सेन, वार्ड क्र. 08 निवासी ओमप्रकाश पटेल बिसेलाल राउत पिता समारू एवं वार्ड कं. 06 के अन्य (अज्ञात) व्यक्तियों के विरूद्ध अवैध निर्माण/कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही समझाईश दी गई की अवैध निर्माण से नगर पालिका को राजस्व की हानि होती है, इसलिए बिना अनुमति के अवैध निर्माण/अवैध कब्जा न करें।
दुर्ग। भिलाई नगर निगम के वार्ड 35 के कांग्रेस पार्षद इंजीनियर सलमान की बर्खास्तगी के मामले में हाईकोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, भिलाई और दुर्ग निगम आयुक्त सहित 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इंजीनियर सलमान खान ने बताया कि उनके पार्षद पद के निर्वाचन को दुर्ग संभाग आयुक्त ने समाप्त करते हुए इंजी. सलमान को पार्षद पद से बर्खास्त कर दिया था। इस आदेश को इंजी. सलमान ने राज्य सरकार में अपील न्याय की गुहार लगाई थी। राज्य सरकार ने सलमान की याचिका को अस्वीकार करते हुए संभागायुक्त के फैसले को बरकरार रखा था। राज्य सरकार और संभागायुक्त के फैसले को चुनौती देने इंजी. सलमान ने हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की और 28 जनवरी 2025 को संभाग आयुक्त और राज्य सरकार के फैसले स्टे दे दिया था। जब यह फैसला आया उस समय वार्ड 35 में आचार संहिता लागू हो गई थी और वहां पार्षद उप चुनाव की प्रक्रिया चालू थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए डॉ. नेहा कपूर उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, अजय सिंह राज्य निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़, ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर दुर्ग, वीरेंद्र सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, सुमित अग्रवाल रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका निगम भिलाई उपचुनाव वार्ड 24 और 35 और राजीव पांडे आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने मसले में सुनवाई करते हुए डॉ. नेहा कपूर और अजय सिंह को अगली सुनवाई की तारीख तक सभी प्रासंगिक दस्तावेज के साथ जवाब देने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने जवाब मांगा है कि न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों ना शुरू की जाए। कोर्ट ने उन्हें अगली पेशी से पहले अपना जवाब पेश करने को कहा है।
Adv