बड़ी खबर

Sukma

  • नक्सली कमांडर ने डाला हथियार, सिर पर था 8 लाख का इनाम

    26-Feb-2024

    सुकमा। नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और जवानों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर 8 लाख के सक्रीय इनामी नक्सली कमांडर नागेश उर्फ़ एर्रा ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि नक्सली कमांडर नागेश काफी लंबे समय से सक्रिय था. वह बस्तर में बड़ा नक्सली कमांडर रहा है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नागेश उर्फ़ एर्रा (उम्र 38 साल) जगरगुंडा का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के कंपनी नंबर 2 के कमांडर के तौर पर सक्रीय था. सुकमा के ताड़मेटला में साल 2010 में हुए हमले में 76 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में भी नागेश शामिल था.एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक नागेश ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान हो गया था, जिसके बाद उसने नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों का साथ छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया और आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी किरण चव्हाण ने अन्य नक्सलियों से भी नक्सलवाद को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है. 

  • पिटाई कर गला रेता, नक्सलियों ने फिर सड़क पर फेंकी लाश

    14-Feb-2024

    सुकमा। जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक की हत्या कर दी है। युवक का गला रेत कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।


    जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम पोडियम जोगा है, जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालामडगु का रहने वाला था। नक्सलियों ने इसे गांव से अगवा किया था। इसे इलाके के जंगल में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की, फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
  • नक्सलियों ने किया रिहा, सकुशल लौट रहे अपहृत मजदूर और ठेकेदार

    13-Feb-2024

    सुकमा। जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 4 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. इनमें से एक ने अपने परिजनों को फोन पर बात कर जानकारी भी दी. उसने अपने पिता से की बात कर कहा कि मैं सुरक्षित हूं, आ रहा हूं.

     
    बता दें कि बीते 11 जनवरी को नक्सली गांव से 4 लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इनमें से तीन मजदूर थे और एक ठेकेदार था. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए थे. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम करा रहा था. जिस गांव से चारों को अगवा किया गया है ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है. यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है
  • CRPF सर्चिंग पार्टी का हिस्सा है यह बकरा, जवान ने बताई कहानी

    04-Feb-2024

    सुकमा। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन 150 माओवादियों से जूझ रही है। सुकमा जिले में चल रही इस लड़ाई के तनाव से छुटकारा दिला रहा है सीआरपीएफ का एक खास दोस्त। इस खास दोस्त के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह दोस्त कोई और नहीं, बल्कि एक बकरा है, जिसका नाम है चामुंडा। वह करीब 10 साल से बटालियन के साथ ही रहता है। बटालियन जहां कहीं भी जाती है, उसे अपने साथ लेकर जाती है। इस तरह वह पोस्ट टू पोस्ट सीआरपीएफ जवानों के साथ मूव करता रहता है।




    गुरुवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद चामुंडा वहां बैठा आराम से पेड़ से पत्तियां खाता और कैंप में घूमता-फिरता नजर आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक चामुंडा बकरे के सीआरपीएफ बटालियन से जुड़ने की कहानी भी बेहद खास है। साल 2014 में बटालियन सुकमा जिले के कांकेरलांका गांव में तैनात थी। इसी दौरान एक जवान को यह बकरा मिला थ। तब यह मात्र 45 दिन का था और बीमार था। इसके मालिक ने इसे कैंप के पास छोड़ दिया था। वह चल भी नहीं पा रहा था। इसके बाद बटालियन के लोगों ने इसकी देखरेख की और यह फिर से स्वस्थ हो गया। अब यह कैंप के परिवार के सदस्य की तरह हो गया है। अगर वह बीमार पड़ता है तो जवान उसके लिए दवा लेने रायपुर तक चले जाते हैं।


    बटालियन के एक जवान ने इसके नामकरण की कहानी बताई। उन्होंने कहाकि जब हम किसी मिशन पर निकलते हैं या वापस आते हैं तो चामुंडा माता की जय का नारा लगाते हैं। उन्होंने बताया कि उस दिन भी हमने चामुंडा मां का नाम लिया और बकरे को मलेरिया का टैबलेट दिया। इस टैबलेट को खाने के बाद वह ठीक हो गया और हमारे ही कैंप में रहने लगा। बता दें कि इस बटालियन का राजस्थान के अजमेर स्थित चामुंडा देवी मंदिर से बेहद खास रिश्ता है। जब बटालियन अपने स्पेशल वाहन से एक कैंप से दूसरे कैंप में जाती है तब भी यह बकरा उनके खास वाहन में सवार होकर आता-जाता है।
  • परिजनों के डांट-फटकार से नाराज बच्ची ने दी जान देने की कोशिश

    21-Nov-2023

    सुकमा। सुकमा में परिवार की डांट-फटकार से नाराज नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। बच्ची की गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में दाखिल कराया गया। घटना 15 नवंबर शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है।


    फिलहाल, बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। सेहत में सुधार आने के बाद उसे कल 19 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने परिजन को बच्ची का खास ख्याल रखने और उसे दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश दी है। आज पुलिस ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी. 
  • पलटन घाट में डूबने से युवक की मौत

    27-Jul-2023

    रामानुजगंज। एक युवक अपने 10 वर्षीय भतीजे व पड़ोसी युवक के साथ अपने वाहन से पलटन घाट आज दोपहर नहाने गया था, इसी दौरान भतीजा डूबने लगा, वहीं उसको बचाने के लिए पड़ोसी युवक भी डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए उमेश ने छलांग लगाई, परंतु दोनों की तो जान बच गई परंतु उमेश की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 4 का निवासी उमेश कश्यप अपने भतीजे आनंद कश्यप पिता विजय कश्यप 10 वर्ष व मोहल्ले के युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा 20 के साथ दोपहर 12.30 बजे के करीब अपने ओमनी वाहन से पलटन घाट नहाने गया था। इसी दौरान अचानक भतीजा आनंद कश्यप डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए शिवमंगल गया, परंतु वह भी डूबने लगा है,जिसके बाद उमेश ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी, परंतु उमेश दोनों को बचाने के चक्कर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उमेश इलेक्ट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग के लिए रामानुजगंज क्षेत्र में जाना माना नाम था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।

  • भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें: कलेक्टर

    11-Jul-2023

    सुकमा। कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि देवगुड़ी, मातागुड़ी के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करें। उन्होंने खाद्यान्न सहायता योजना का नियमित रूप से हितग्राहियों को लाभ देने के लिए सभी राशन दुकानों से डिमांड ड्राफ्ट लेकर राशन भंडारण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने नवनिर्मित पीडीएस भवनों के संचालन की कार्यवाही के लिए सूची जारी करने कहा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में उन्होंने सभी गौठनों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्मी कंपोस्ट विक्रय और लंबित देयकों की भुगतान की कार्यवाही करने कहा। एर्राबोर, नागलगुण्डा के साथ ही अन्य गौठनों में संचालित रीपा के कार्यों की जानकारी लेकर उत्पादित सामानों को विक्रय कर समूह की महिलाओं को लाभ दिलाने कहा। वहीं उन्होंने रीपा में उत्पादित सामानों की कच्चे माल की खरीदी सी-मार्ट के माध्यम से करने कहा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में संचालित रीपा के तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी यूपा के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कर गतिविधियों को विस्तार करने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव युवा मितान क्लब योजना के द्वितीय किश्त की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने तथा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के विजेता खिलाडिय़ों की विकासखंड स्तरीय सूची खाता नंबर सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत किसानों के लंबित आवेदनों का सत्यापन कर लाभ दिलाने कहा। छात्रवृत्ति योजना से वंचित विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्माण कर लाभ दिलाने के निर्देश दिये। साथ ही बच्चे को जन्म के साथ ही जाति प्रमाण पत्र सुविधा का लाभ देने के लिए अस्पताल से प्रतिदिन पलकों से नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने कहा। बैठक में स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण, स्कूल जतन योजना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही भवनों की रंग रोगन में एकरूपता रखने कहा। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की आठवें चरण की जानकारी ली। धन्वतरी योजना के तहत संचालित दुकानों में दवाओं का विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए। डब्बामरका में साप्ताहिक हाट बाजार प्रारम्भ करने,बैठक में केसीसी पंजीयन, सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण पत्र, भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लबिंत आवेदनों के निराकरण, मितान योजना, मजार टोला विद्युतीकरण, गोबर पेंट के लंबित देयकों के भुगतान सहित आगामी निर्वाचन की तैयारियों की चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएन कश्यप, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्रीकांत कोर्राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
  • 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

    07-Jul-2023
    सुकमा। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सल मोर्च पर जहां सुरक्षा बल के जवान हथियारों से लड़ रहे हैं, वही दूसरी और जागरूकता अभियान चलाकर शासन की योजनाओं का प्रसार-प्रसार कर रहे हंै, साथ ही नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित कर रहे हंै। इसी कड़ी में नक्सलियों की खतरनाक बटालियन नम्बर 01 में सक्रिय रही महिला नक्सली ने एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। जिस पर 8 लाख का इनाम घोषित था। ये महिला नक्सली कई घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस की माने तो कवासी भीमे भेजी निवासी 2015-17 तक सीएनएम सदस्य रही। उसके बाद 2018 में एक महिने के लिए किस्टाराम एरिया कमेटी की सदस्य रही फिर 2018 में दक्षिण बस्तर की खतरनाक बटालियन नम्बर 01 की कंपनी नम्बर 2 की सदस्य रही। वो 303 रायफल अपने पास रखती थी और कई घटनाओं में शामिल रही। जैसे 2023 में कुंदेड़ एंबुश, 2018 में मिनपा घटनाओं में शामिल रही। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्समर्पण किया। वहीं नक्सलियों द्वारा भेदभाव मुख्य कारण है। आत्मसमर्पण कर रही महिला नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही शासन की पुर्नवास नीति का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान अमित कोचर डिप्टी कमांडेंट 50 वाहनी, राजेश कुमार सहायक कमाडेंट 219 वाहनी मौजूद रहे।
  • अनियमित कर्मचारी महासंघ की सुकमा जिले की कार्यकारिणी घोषित

    25-Dec-2020

     सुकमा : छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ की 25-12-2020 को बैठक हुई, जिसमें प्रांतीय टीम प्रांत संयोजक  गोपाल साहू ,  अध्यक्ष  गोपाल गोस्वामी , कार्यकारणी अध्यक्ष सूरज ठाकुर , मनीष साहू , भूपेश साहू  की उपस्थिति में ज़िला कार्यकारणी का गठन किया है। नई कार्यकारणी में अध्यक्ष नवीन पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश यादव, उपाध्यक्ष अजित तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती वैजन्ती बघेल, कोषाध्यक्ष पोज्जा कवासी, सचिव चन्द्र प्रताप बिसेन, सचिव  मंजू ठाकुर बनाये गए । इसके साथ साथ छिंदगढ़ सुकमा  विकाश खण्ड के अध्यक्ष के चयन किया गया है।

  • पिता के अंतिम संस्कार में गये सिपाहियों की नक्सलियों से हो गई हाथापाई

    08-Oct-2020

     सुकमा : सुकमा के कोंगड़म गांव में नक्सलियों के साथ दो सिपाहियों की आमने सामने हाथा पाई हो गई। पिता के अंतिम संस्कार में आये सिपाहियों के साहस को देखकर गांव वालों ने भी नक्सलियों पर हमला बोल दिया, अंततः नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा। लेकिन भागते वक्त तीर से हमला कर दिया जो एक सिपाही के पीठ पर जा घूसा । मारपीट और तीर के हमले से घायल दोनों सिपाहियों को अस्पताल दाखिल कराया गया है। यह घटना एर्राबोर क्षेत्र के ग्राम कोंगड़म की हैं। दोनों सिपाही पिता के अंतिम संस्कार में अपने गांव आए थे। दोनों अपने घर में बैठे हुए थे, इसी दौरान करीब 10 नक्सली पहुंच गए। नक्सलियों ने दोनों सिपाहियों की पिटाई शुरू कर दिया जवानों ने भी हाथापाई की। नक्सलियों के पास देसी पिस्टल होने से पहले तो ग्रामीण डरे, फिर सिपाहियों का हौसला देखकर उन्होंने भी हमला कर दिया। ग्रामीणों को एकजुट होता देख नक्सली भाग निकले। भागते हुए नक्सलियों के तीर मारने से एक सिपाही कन्ना की पीठ में जा लगा। 

  • नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत

    04-Oct-2020

     सुकमा : केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर मड़कम रमेश की बीमारी से मौत की खबर है। खबर के मुताबिक उसे कोरोना संक्रमण था। उस पर 5 लाख रूपये का इनाम भी था। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है जिस पर जानकारी जुटाई जा रही है। रमेश दोरनापाल एरिया एलओएस कमांडर भी था। यह बताया जा रहा है कि जगरगुंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। नक्सली मड़कम रमेश पुलनपाड़ का रहने वाला था।

  • बारिश और बाढ़ के बीच साथी जवान के शव को कंधे पर उठाकर घर तक पहुँचाया

    17-Aug-2020

     सुकमा : भेज्जी क्षेत्र में तैनात एक डीआरजी जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जवान की मौत के बाद बाढ़ के पानी के बीच मृत जवान के साथियों ने उसके शव को कांधे पर उठाकर बाढ़ का पानी पार करते हुए शव को सुरक्षित रूप से परिजनों तक पहुंचाया। यह दृष्य देख कर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू छलक आए।

    लगातार बारिश के चलते सुकमा जिले में नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में इंजराम के पास स्थित नाला पर नदी का पानी आ गया जिसके कारण कल देर शाम से आवागमन ठप्प हो गया था। इस दौरान भेज्जी निवासी जवान सोहन ठाकुर का निधन इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गया था। जिसके बाद शव को लेकर परिजन जब घर जा रहे थे। तभी बाढ़ आ जाने के कारण शव फंस गया था। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 219 के अधिकारी मोहन बिष्ट जवानों के साथ पहुंचे। और शव को कंधा देकर पुल पार कराया। जिसके बाद मृत के परिजनों ने की आंखों में साथी जवानों के लिए कृतज्ञता के आंसू छलक आए।
     सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया की जाआरजी में सहायक आरक्षक के रूप में पदस्थ जवान सोहन ठाकुर पिछले कई दिनों से बीमार था। सुकमा जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। शव को कैंप तक लाया गया। इसके बाद आगे का पूरा रास्ता बाढ़ की वजह से बंद था।
    कैंप के जवानों ने मृत जवान के शव के ताबुत को अपने कंधे पर उठाया और बाढ़ के पानी से होते हुए शव वाहन तक शव लेकर गए। यहां से अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मृत जवान के गांव तक शव को भेजा गया।
  • मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

    12-Aug-2020

    सुकमा : सुकमा में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो वर्दीधारी भी हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों का शव लेकर जवान लौट रहे हैं। आने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार रात ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। जगरगुंडा थाने से सीआरपीएफ 223 बटालियन और डीआरजी के जवान और नरसपुरम कैंप से कोबरा 201 बटालियन के जवानों को रवाना किया गया। चिंतलनार क्षेत्र में 50 से ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी । जवान बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे चिंतलनार और जगरगुंड़ा के बीच पूलनपाड़ के जंगलों में पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 3.30 घंटे 9 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने सर्चिंग में चार नक्सलियों के शव बरामद किए। इनमें दो वर्दी में थे, जबकि दो अन्य ग्रामीण वेशभूषा में थे। मौके से जवानों ने 3 भरमार बंदूक और एक 303 राइफल भी बरामद की है। मारे गए नक्सलियों के नाम अभी सामने नहीं आ सके हैं। 

+ Load More
Top