बड़ी खबर

Sukma

  • भेज्जी एनकाउंटर स्थल वीडियो, जहां मारे गए 10 नक्सली

    22-Nov-2024

    सुकमा। जिले में 22 नवंबर की सुबह जवानों ने 10 माओवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस सफलता के बाद जवान जब कोंटा पहुंचे तो जमकर थिरके। 'आदिवासी जंगल का रखवाला रे' गाने पर जवानों के डांस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हाथों में AK-47, SLR जैसे हथियार पकड़कर जवान डांस करते दिख रहे हैं। दरअसल, जवानों ने कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के 10 माओवादियों को उनके ठिकाने में घुसकर मारा है। मौके से AK-47, SLR और इंसास जैसे हथियार बरामद किए हैं। अच्छी बात रही कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के ठिकाने में घुसकर मिली इस कामयाबी का अब जश्न मनाया जा रहा है।  वहीं 15 से 19 नवंबर तक कांकेर में भी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ 4 दिनों का ऑपरेशन लॉन्च किया था। जिसमें 5 माओवादियों को मार गिराया गया था। जब जवान लौटे तो शेरों के शेर यारों गाने में जमकर डांस किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

  • सुकमा नक्सली हमले में घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया

    03-Nov-2024

    सुकमा। रविवार सुबह सुकमा जिले के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। हमले से दोनों जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों जवानों के हथियार इंसास राइफल को नक्सलियों ने लूट भाग गए। साप्ताहिक बाजार में हुए नक्सली हमले की एसपी किरण चौहान ने पुष्टि की। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हर साप्ताहिक बाजार में जवानों को ड्यूटी के लिए साप्ताहिक बाजार में लगाया जाता है। मौका पाकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर हमला किया। जवानों को घायल होने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। एक जवान की हालत गंभीर है। यह घटना सुबह 9 की बताई जा रही है। घायल जवानों के नाम करतम देव, सोढ़ी कन्ना है। इस घटना के बाद नक्सली की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। 

  • भारतीय निशानेबाज अखिल श्योराण ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता कांस्य पदक

    17-Oct-2024

    आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां भारतीय निशानेबाज अखिल श्योराण ने बुधवार, 16 अक्टूबर को पदक जीता। अखिल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। इस प्रकार, यह पदक अखिल के लिए निराशाओं से भरे साल में राहत लेकर आया है।

     
    दरअसल, बागपान निवासी अखिल श्योराण के लिए यह साल काफी निराशाजनक रहा है। पिछले साल, उन्होंने बाकू में विश्व चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था, लेकिन फिर नई दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान घायल हो गए थे। इस वजह से वह पेरिस नहीं जा सके और उनका ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया.
     
    उन्होंने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चीन के लियू युकुन को हराकर पदक जीता। हंगरी के इस्तवान पेनी ने कर्णी सिंह रिज पर स्वर्ण पदक जीता। अखिल के अलावा अन्य भारतीय निशानेबाज भी निराश हैं. आशी चोकसी और निशाल दोनों महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में पदक तालिका में जगह बनाने में असफल रहीं।
     
    वहीं, ओलंपियन रिदम सांगवान शूट-ऑफ में कांस्य पदक से चूक गए और 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल में चीनी निशानेबाज के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालाँकि, अखिल ने धैर्य बनाए रखा और साल के अंतिम टूर्नामेंट में 452.6 के स्कोर के साथ भारत के लिए दूसरा पदक जीता। इसके विपरीत, इस्तवान पेनी ने फाइनल में 465.3 अंक बनाए।
     
    इससे पहले, अखिल क्वालीफाइंग राउंड में 589 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे और आठ निशानेबाजों के बीच फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में एक अन्य भारतीय निशानेबाज चैन सिंह 592 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, फाइनल में वह सातवें स्थान पर रहे।
     
    महिलाओं की 50 मीटर थ्री-पोजीशन राइफल क्वालीफाइंग में, हांग्जो एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता आशी 587 के स्कोर के साथ टीम स्पर्धा में नौवें स्थान पर रहीं। निशाल 585 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं।
  • 4 से 18 अक्टूबर तक उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

    14-Oct-2024

     एमसीबी। सर्वसाधारण आज जनता को कार्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी जिला-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्रांर्तगत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी के आदेश द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2024 को सूचना प्रकाशित किया गया था उक्त प्रकाशिता सूचना को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है एवं नवीन वार्ड वार सूची अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु पुनः संशोधित विज्ञप्ति जारी किया जाता है। जो इस प्रकार हैं जिसमें वार्ड का नाम तथा वार्डों में कार्ड की संख्या दी हुई है। अब्दुल हमीद वार्ड क्र.02, 548, गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 06, 508, महात्मा गांधी वार्ड क्र. 09, 461, संत रामकृष्ण वार्ड क्र. 15, 442, संत कबीरदास वार्ड क्र. 18, 254, डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्र. 22, 222, विवेकानंद वार्ड क्र. 24, 285, संत कालिदास वार्ड क्र. 27, 420, महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 29, 560, शास्त्री वार्ड क्र. 31, 379, अहिल्या बाई वार्ड क्र. 34, 484, राजीव गांधी वार्ड क्र. 36, 200, सरोजिनी नायडू वार्ड क्र. 38, 266, भगत सिंह वार्ड क्र. 40, 479 तथा मौलाना आजाद वार्ड क्र. 04 458 वार्ड शामिल है।

  • आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, 15 दिनों के अंदर करें आवेदन

    14-Oct-2024

     अंबिकापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 03 रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती संत मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 04 मुक्तिपारा आंगनबाड़ी केंन्द्र, गौरी पारा वार्ड क्रमांक 28 बंगालीपारा-02 में एवं अग्रसेन वार्ड क्रमांक 37 बण्ड बहरा में होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी) में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में परियोजना कार्यालय, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं।

  • नक्सली कैंप को CRPF और DRG जवानों ने किया ध्वस्त

    03-Oct-2024

    सुकमा। गुरुवार सुबह जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत चिंतावागू नदी किनारे सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल पर अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सल डम्प सामान एवं विस्फोटक सामान को बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं। बुधवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, एरनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान नक्सलियों के पीएलजीएल बटालियन एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे सुबह से रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों एवं विस्फोटक सामान को बरामद किया गया। मुठभेड़ में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर , 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम शामिल रही। इलाके में सर्चिंग जारी है एवं सभी जवान सुरक्षित हैं। 

  • सुकमा में फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी

    03-Oct-2024

    सुकमा। माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बोत्तलंका इरापल्ली के घोर नक्सल इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि बोत्तलंका इरापल्ली में जवानों का ऑपरेशन जारी। लगातार नक्सलियों पर फायरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगातार गोलबारी जारी है। एसपी लगातार जवानों के सम्पर्क में बनाए हुए। 

  • नक्सलियों को विस्फोटक सामान उपलब्ध कराने वाले 2 सप्लायर्स गिरफ्तार...

    26-Sep-2024

    सुकमा। जिले में नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 को विस्फोटक सामान उपलब्ध कराने वाले 2 सप्लायर्स को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितम्बर को थाना सुकमा से जिलाबल की पार्टी देवी चौक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान सूचना मिलने पर मकान की घेराबंदी कर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मण्डल सुकमा व एस. नार्गाजुन सुकमा का होना बताया गया।

     
    दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से अलग-अलग 2 किग्रा यूरिया पाउडर, 2 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 3 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 2 पैकेट, एक टिफिन बम, 2 तार युक्त डेटोनेटर एवं 3 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु दिये है एवं 2 रियल मी कम्पनी का मोबाईल सिम एवं 3 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 2 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 3 पैकेट, एक टिफिन बम, 8 तार युक्त डेटोनेटर एवं 3 नक्सल साहित्य एक प्रिटिंग मेक टेक, एक लेपटॉप, 3 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये है एवं दो मोबाईल बरामद किए गए।
     
    विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से पीएलजीए बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखने की बात बताये।
  • जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या: 17 गिरफ्तार, जानिए क्या था मामला

    17-Sep-2024

    सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्‍टेबल समेत पूरे परिवार की हत्या से अभी भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को हेड-कॉन्स्‍टेबल समेत पूरे परिवार को जादू-टोने के शक में मार दिया गया। गांव वालों ने परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या कर दी। पुलिस ने 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं। घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के नजदीक इटकल गांव की है। इस गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों को शक था कि इन लोगों ने इनके परिवार के ऊपर जादू-टोना किया है। जिसके बाद गांव वालों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इस घटना का बड़ा खुलासा करते हुए कल 17 लोगों को गिरफ्तार कर ली है। 

  • मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से बबीता का हुआ सफल ऑपरेशन

    16-Sep-2024

    चिरायु टीम दूरस्थ अंचल के बच्चों तक पहुंचा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

    बच्ची के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद 
     
     
     
     
    जशपुरनगर ,मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से बबीता का हुआ सफल ऑपरेशनमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से  गंभीर बीमारी  के ईलाज के लिए बच्चों को तत्काल सहायता मिल रहा है। जिले में एक बार पुनः राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु की टीम ने जशपुर  जिले के 10 साल की बबीता का रायपुर एम्स अस्पताल में सफल ऑपरेशन करवाया है । बबीता की मां जय कुमारी बाई और पिता झमेश राम ने बताया कि उनकी बेटी को जन्म से दिल में छेद था । बच्ची के माता-पिता ने मुख्यमंत्री बगिया कैम्प कार्यालय में आवेदन दिया था । मुख्यमंत्री ने तत्काल बबीता का ईलाज करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन और चिरायु टीम बच्ची का घर जाकर पालकों से सम्पर्क किया और ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
     
     चिरायु टीम के अमित भगत ने बताया बचपन से बबीता को दिल में छेद था सांस लेने और दौड़ने भागने में भी दिक्कत आती थी ।बबीता के पालकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से उनकी बच्ची पूरी तरह से ठीक हो गई है । वर्तमान में कक्षा 6 वी में पढ़ाई कर रहीं हैं। स्कूल आने जाने में भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। अपनी बच्ची को हंसता मुस्कुराता देखना अच्छा लगता है।
  • आया, हेल्पर एवं अटेंडेंट के पद पर चयन हेतु पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी, 06 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

    29-Aug-2024

    अम्बिकापुर,समग्र शिक्षा प्रारंभिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि समग्र शिक्षा प्रारंभिक सरगुजा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख के कार्य के लिए प्रति विकासखंड स्त्रोत केंद्र में एक आया,हेल्पर एवं अटेंडेंट के सृजित पद पर चयन हेतु कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र, अपात्र एवं निरस्त की सूची जिला एनआईसी के वेबसाइट https://surguja.gov.in/    एवं कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित की गई है। उन्होंने कहा है कि इसके सम्बन्ध में यदि किसी आवेदक या आवेदिका को आपत्ति हो तो 06 सितम्बर 2024 तक अपनी आपत्ति समाधान कारक दस्तावेज सहित कार्यालय में उचित माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। 

     
  • सूडान में बाढ़ की त्रासदी: 114 लोगों की जान गई, कई घायल

    22-Aug-2024

    खार्तूम. सूडान में जून से जारी बरसात के मौसम में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 114 लोगों की मौत हो गई है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    मंत्रालय के शरदकालीन आपातकालीन कक्ष ने एक बयान में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है जबकि 281 लोग घायल बताए गए हैं। दस राज्य प्रभावित हुए हैं जिससे 27,278 परिवार और 110,278 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं।

    मंत्रालय ने 10 अगस्त को जून और जुलाई के दौरान नौ राज्यों में बाढ़ और बारिश से 53 लोगों की मौत और 208 लोगों के घायल होने की सूचना दी।

    सूडान में बाढ़ एक आवर्ती समस्या है जो आमतौर पर जून और अक्टूबर के बीच होती है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है और कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। इस साल के बरसात के मौसम ने सूडान में मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है जो पहले से ही सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच एक घातक संघर्ष से जूझ रहा है।

    15 अप्रैल 2023 से जारी संघर्ष ने सूडान के भीतर लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है और सैकड़ों हज़ारों लोगों को पड़ोसी देशों में भागने के लिए मजबूर किया है।

    नवीनतम संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार सूडान के भीतर लगभग एक करोड़ सात लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं जिनमें से लगभग 22 लाख लोग विदेश में शरण ले रहे हैं।

     

     

  • विस्फोटक सामग्री के साथ पांच लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार

    13-Aug-2024

    सुकमा,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 1 महिला सहित 5 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

     
    जानकारी के अनुसार, इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय था और सभी गिरफ्तार नक्सली जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी और 165 वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
  • गाय चराने गई महिला का आईडी ब्लास्ट से मौत.....

    12-Aug-2024

     सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी बम के ब्लास्ट होने से महिला की मौत हो गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामल किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका का है.

     
    जानकारी के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी. महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी. इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आई गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आईईडी ब्लास्ट होते से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. यह घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है.
  • सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में मारा गया 1 नक्सली…

    21-Jul-2024

    सुकमा :- सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। जहां जगरगुंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 नक्सली ढेर हुआ वहीं मौके से हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सली सामाग्री बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुट्टा-सिंगावरम के जंगल-पहाड़ी में ये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है जहां जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए हताहत होने की खबर नहीं है।

     
    मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव और हथियार को सुरक्षा कैंप में लाया गया जहां मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी मिलिशिया कमाण्डर के रूप में हुई है। छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा 10,000/- दस हजार रूपये का घोषित है इनाम। मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में पूर्व से कुल 02  मामले दर्ज है। उक्त अभियान में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर  की संयुक्त कार्यवाही रही।
     
     
    घटनास्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव और शव के पास 01 नग भरमार बंदुक, 01 नग पिट्टू, जिसमें 03 पैकेट बैटरी वायर लाल-काला लगा हुआ, 01. नग वाकी-टाकी (वायरलेस सेट), चार्जर 01 नग लाल-काला वायर लगा, कोर्डेक्स वायर लगभग 01फीट, 02 नग जिलेटिन रॉड, एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली का शिनाख्तगी ऑपरेशन टीम शामिल आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस कर्मियों से सोड़ी नरसा पिता कन्ना निवासी दोरलापारा, सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमांडर, घोषित ईनामी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप 1.00,000/-(एक लाख रूपये मात्र) एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र) के रूप में किया गया।
  • सिख समाज ने प्रतिभावान 215 छात्रों का किया सम्मान

    11-Jun-2024

    आर्यन सलूजा के साथ ही प्रदेश के अन्य छात्रों का किया गया सम्मानित

    सरायपाली। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 9वीं से 12वीं तक के प्रदेशभर के 215 विद्यार्थीयों का सम्मान सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा मायाराम सुरजन हाल में सम्मान किया गया । प्रदेज़हभर से आये प्रतिभावान छात्रों के साथ ही सरायपाली के आर्यन सलूजा ने कक्षा 10 वीं में 84 % अंक प्राप्त किया हैं ।आर्यन सलूजा सरायपाली जगदीशपुर स्थित सेंट स्टीफेंस मॉडल स्कूल के छात्र है और जिले के पत्रकार रोमी सलूजा व ज्योति सलूजा सरायपाली के पुत्र हैं ।_आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय _अपने पिताजी और माता जी के अलावा स्कूल के प्राचार्य _विजय दास और सभी शिक्षक और स्कूल स्टाफ को दिया है ।
     
    मायाराम सुरजन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा थीं। विशेष अतिथि सिख पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल और पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष जवाहर खन्ना थे। खन्ना ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे कम अंक लाए हैं वे निराश न हों। अभी उनके लिए और भी अवसर आएंगे। वे और प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे विद्यार्थी कार्यक्रम में अंबिकापुर, मनेद्रगढ़, कोरबा,  बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, डोंगरगढ़, राजनांदगाव, दल्लीराजहरा, जगदलपुर, सराईपाली, बसना, पिथौरा, महासमुंद सहित अन्य जिले के विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के संयोजक महेंद्र छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर होरा, मंजीत सलूजा, भूपेंद्र मक्कड़, अमरजीत छाबड़ा, डॉ. रोना टुटेजा, अन्नू होरा, मनविंद्र गांधी, रश्मित खुराना सहित अन्य मौजूद थे।
  • टोल टैक्स फ्री की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

    21-May-2024

    सरायपाली/ नेशनल हाईवे पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा में गैर व्यावसायिक लोकल 06 वाहनों को टोल टैक्स फ्री करने करने की मांग को लेकर सरायपाली अंचल के दर्जनों वाहन मालिकों द्वारा बीएससीपीएल कंपनी के प्रबंधक, थाना प्रभारी, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।


    टोल टैक्स फ्री करने 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है। 15 दिवस के भीतर टोल टैक्स फ्री करने को लेकर कंपनी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो सरायपाली व बसना के लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन करने का संकेत दिया है। एनएच-53 पर दुर्ग व ओडिशा के टोल प्लाजा में गैर व्यावसायिक लोकल वाहनों को टोल टैक्स फ्री किया गया है, लेकिन उसी एनएच पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा में पूरा-पूरा टोल टैक्स सीजी 06 वाहनों से वसूला जा रहा है। एक ही नेशनल हाईवे पर अलग-अलग नियम अपनाने व टोल टैक्स फ्री का लाभ न मिलने से आक्रोशित वाहन मालिकों ने 20 मई को टोल टैक्स फ्री करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। कंपनी को 15 दिन का समय दिया है। टोल प्लाजा बीएससीपीएल छुईपाली व ढांक के प्रबंधक को लिखे आवेदन में बताया है कि ओडिशा ओडी 17 स्थित बरगढ़ के सभी वाहनों का टैक्स फ्री किया गया है। जबकि, भिलाई-दुर्ग में भी सीजी 07 का टोल टैक्स फ्री किया गया है, लेकिन उसी मार्ग पर छुईपाली और ढांक टोल प्लाजा से टैक्स की वसूली की जा रही है। जिससे अंचल के लोगों के साथ कंपनी द्वारा छलावा किए जाने की बात कहते हुए 15 दिवस के भीतर सभी सीजी 06 महासमुंद पासिंग वाहनों का टोल प्लाजा में टैक्स फ्री करने की मांग रखी है। ज्ञापन की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं या उनकी मांग पर रुचि नहीं दिखाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर संजय चौधरी, देवेंद्र पटेल, हेमंत चौधरी, यशवंत, गोपाल, कमलेश नायक, राजेश पात्रो, भोजराज, पूर्णचंद, पुरुषोत्तम, श्रीकांत, गोलू, दिनेश पटेल, सुरेश भोई, विवेक अग्रवाल, सूरज साहू उपस्थित थे।
  • नक्सली कमांडर ने डाला हथियार, सिर पर था 8 लाख का इनाम

    26-Feb-2024

    सुकमा। नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और जवानों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर 8 लाख के सक्रीय इनामी नक्सली कमांडर नागेश उर्फ़ एर्रा ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि नक्सली कमांडर नागेश काफी लंबे समय से सक्रिय था. वह बस्तर में बड़ा नक्सली कमांडर रहा है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नागेश उर्फ़ एर्रा (उम्र 38 साल) जगरगुंडा का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के कंपनी नंबर 2 के कमांडर के तौर पर सक्रीय था. सुकमा के ताड़मेटला में साल 2010 में हुए हमले में 76 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में भी नागेश शामिल था.एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक नागेश ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान हो गया था, जिसके बाद उसने नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों का साथ छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया और आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी किरण चव्हाण ने अन्य नक्सलियों से भी नक्सलवाद को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है. 

  • पिटाई कर गला रेता, नक्सलियों ने फिर सड़क पर फेंकी लाश

    14-Feb-2024

    सुकमा। जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक की हत्या कर दी है। युवक का गला रेत कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।


    जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम पोडियम जोगा है, जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालामडगु का रहने वाला था। नक्सलियों ने इसे गांव से अगवा किया था। इसे इलाके के जंगल में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की, फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
  • नक्सलियों ने किया रिहा, सकुशल लौट रहे अपहृत मजदूर और ठेकेदार

    13-Feb-2024

    सुकमा। जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 4 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. इनमें से एक ने अपने परिजनों को फोन पर बात कर जानकारी भी दी. उसने अपने पिता से की बात कर कहा कि मैं सुरक्षित हूं, आ रहा हूं.

     
    बता दें कि बीते 11 जनवरी को नक्सली गांव से 4 लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इनमें से तीन मजदूर थे और एक ठेकेदार था. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए थे. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम करा रहा था. जिस गांव से चारों को अगवा किया गया है ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है. यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है
  • CRPF सर्चिंग पार्टी का हिस्सा है यह बकरा, जवान ने बताई कहानी

    04-Feb-2024

    सुकमा। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन 150 माओवादियों से जूझ रही है। सुकमा जिले में चल रही इस लड़ाई के तनाव से छुटकारा दिला रहा है सीआरपीएफ का एक खास दोस्त। इस खास दोस्त के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह दोस्त कोई और नहीं, बल्कि एक बकरा है, जिसका नाम है चामुंडा। वह करीब 10 साल से बटालियन के साथ ही रहता है। बटालियन जहां कहीं भी जाती है, उसे अपने साथ लेकर जाती है। इस तरह वह पोस्ट टू पोस्ट सीआरपीएफ जवानों के साथ मूव करता रहता है।




    गुरुवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद चामुंडा वहां बैठा आराम से पेड़ से पत्तियां खाता और कैंप में घूमता-फिरता नजर आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक चामुंडा बकरे के सीआरपीएफ बटालियन से जुड़ने की कहानी भी बेहद खास है। साल 2014 में बटालियन सुकमा जिले के कांकेरलांका गांव में तैनात थी। इसी दौरान एक जवान को यह बकरा मिला थ। तब यह मात्र 45 दिन का था और बीमार था। इसके मालिक ने इसे कैंप के पास छोड़ दिया था। वह चल भी नहीं पा रहा था। इसके बाद बटालियन के लोगों ने इसकी देखरेख की और यह फिर से स्वस्थ हो गया। अब यह कैंप के परिवार के सदस्य की तरह हो गया है। अगर वह बीमार पड़ता है तो जवान उसके लिए दवा लेने रायपुर तक चले जाते हैं।


    बटालियन के एक जवान ने इसके नामकरण की कहानी बताई। उन्होंने कहाकि जब हम किसी मिशन पर निकलते हैं या वापस आते हैं तो चामुंडा माता की जय का नारा लगाते हैं। उन्होंने बताया कि उस दिन भी हमने चामुंडा मां का नाम लिया और बकरे को मलेरिया का टैबलेट दिया। इस टैबलेट को खाने के बाद वह ठीक हो गया और हमारे ही कैंप में रहने लगा। बता दें कि इस बटालियन का राजस्थान के अजमेर स्थित चामुंडा देवी मंदिर से बेहद खास रिश्ता है। जब बटालियन अपने स्पेशल वाहन से एक कैंप से दूसरे कैंप में जाती है तब भी यह बकरा उनके खास वाहन में सवार होकर आता-जाता है।
  • परिजनों के डांट-फटकार से नाराज बच्ची ने दी जान देने की कोशिश

    21-Nov-2023

    सुकमा। सुकमा में परिवार की डांट-फटकार से नाराज नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। बच्ची की गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में दाखिल कराया गया। घटना 15 नवंबर शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है।


    फिलहाल, बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। सेहत में सुधार आने के बाद उसे कल 19 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने परिजन को बच्ची का खास ख्याल रखने और उसे दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश दी है। आज पुलिस ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी. 
  • पलटन घाट में डूबने से युवक की मौत

    27-Jul-2023

    रामानुजगंज। एक युवक अपने 10 वर्षीय भतीजे व पड़ोसी युवक के साथ अपने वाहन से पलटन घाट आज दोपहर नहाने गया था, इसी दौरान भतीजा डूबने लगा, वहीं उसको बचाने के लिए पड़ोसी युवक भी डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए उमेश ने छलांग लगाई, परंतु दोनों की तो जान बच गई परंतु उमेश की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 4 का निवासी उमेश कश्यप अपने भतीजे आनंद कश्यप पिता विजय कश्यप 10 वर्ष व मोहल्ले के युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा 20 के साथ दोपहर 12.30 बजे के करीब अपने ओमनी वाहन से पलटन घाट नहाने गया था। इसी दौरान अचानक भतीजा आनंद कश्यप डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए शिवमंगल गया, परंतु वह भी डूबने लगा है,जिसके बाद उमेश ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी, परंतु उमेश दोनों को बचाने के चक्कर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उमेश इलेक्ट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग के लिए रामानुजगंज क्षेत्र में जाना माना नाम था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।

  • भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें: कलेक्टर

    11-Jul-2023

    सुकमा। कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि देवगुड़ी, मातागुड़ी के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करें। उन्होंने खाद्यान्न सहायता योजना का नियमित रूप से हितग्राहियों को लाभ देने के लिए सभी राशन दुकानों से डिमांड ड्राफ्ट लेकर राशन भंडारण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने नवनिर्मित पीडीएस भवनों के संचालन की कार्यवाही के लिए सूची जारी करने कहा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में उन्होंने सभी गौठनों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्मी कंपोस्ट विक्रय और लंबित देयकों की भुगतान की कार्यवाही करने कहा। एर्राबोर, नागलगुण्डा के साथ ही अन्य गौठनों में संचालित रीपा के कार्यों की जानकारी लेकर उत्पादित सामानों को विक्रय कर समूह की महिलाओं को लाभ दिलाने कहा। वहीं उन्होंने रीपा में उत्पादित सामानों की कच्चे माल की खरीदी सी-मार्ट के माध्यम से करने कहा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में संचालित रीपा के तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी यूपा के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कर गतिविधियों को विस्तार करने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव युवा मितान क्लब योजना के द्वितीय किश्त की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने तथा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के विजेता खिलाडिय़ों की विकासखंड स्तरीय सूची खाता नंबर सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत किसानों के लंबित आवेदनों का सत्यापन कर लाभ दिलाने कहा। छात्रवृत्ति योजना से वंचित विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्माण कर लाभ दिलाने के निर्देश दिये। साथ ही बच्चे को जन्म के साथ ही जाति प्रमाण पत्र सुविधा का लाभ देने के लिए अस्पताल से प्रतिदिन पलकों से नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने कहा। बैठक में स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण, स्कूल जतन योजना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही भवनों की रंग रोगन में एकरूपता रखने कहा। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की आठवें चरण की जानकारी ली। धन्वतरी योजना के तहत संचालित दुकानों में दवाओं का विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए। डब्बामरका में साप्ताहिक हाट बाजार प्रारम्भ करने,बैठक में केसीसी पंजीयन, सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण पत्र, भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लबिंत आवेदनों के निराकरण, मितान योजना, मजार टोला विद्युतीकरण, गोबर पेंट के लंबित देयकों के भुगतान सहित आगामी निर्वाचन की तैयारियों की चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएन कश्यप, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्रीकांत कोर्राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
  • 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

    07-Jul-2023
    सुकमा। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सल मोर्च पर जहां सुरक्षा बल के जवान हथियारों से लड़ रहे हैं, वही दूसरी और जागरूकता अभियान चलाकर शासन की योजनाओं का प्रसार-प्रसार कर रहे हंै, साथ ही नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित कर रहे हंै। इसी कड़ी में नक्सलियों की खतरनाक बटालियन नम्बर 01 में सक्रिय रही महिला नक्सली ने एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। जिस पर 8 लाख का इनाम घोषित था। ये महिला नक्सली कई घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस की माने तो कवासी भीमे भेजी निवासी 2015-17 तक सीएनएम सदस्य रही। उसके बाद 2018 में एक महिने के लिए किस्टाराम एरिया कमेटी की सदस्य रही फिर 2018 में दक्षिण बस्तर की खतरनाक बटालियन नम्बर 01 की कंपनी नम्बर 2 की सदस्य रही। वो 303 रायफल अपने पास रखती थी और कई घटनाओं में शामिल रही। जैसे 2023 में कुंदेड़ एंबुश, 2018 में मिनपा घटनाओं में शामिल रही। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्समर्पण किया। वहीं नक्सलियों द्वारा भेदभाव मुख्य कारण है। आत्मसमर्पण कर रही महिला नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही शासन की पुर्नवास नीति का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान अमित कोचर डिप्टी कमांडेंट 50 वाहनी, राजेश कुमार सहायक कमाडेंट 219 वाहनी मौजूद रहे।
+ Load More
Top