अम्बिकापुर,समग्र शिक्षा प्रारंभिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि समग्र शिक्षा प्रारंभिक सरगुजा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख के कार्य के लिए प्रति विकासखंड स्त्रोत केंद्र में एक आया,हेल्पर एवं अटेंडेंट के सृजित पद पर चयन हेतु कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र, अपात्र एवं निरस्त की सूची जिला एनआईसी के वेबसाइट https://surguja.gov.in/ एवं कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित की गई है। उन्होंने कहा है कि इसके सम्बन्ध में यदि किसी आवेदक या आवेदिका को आपत्ति हो तो 06 सितम्बर 2024 तक अपनी आपत्ति समाधान कारक दस्तावेज सहित कार्यालय में उचित माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
Adv