बड़ी खबर

Bijapur

  • 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    30-Apr-2024

    बीजापुर। माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा की राह छोड़कर 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में LOS कमांडर, सीएनएम कमांडर, LGS सदस्य शामिल है. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस, माओवादियों से आत्मसमर्पण के लिए अपील कर रही है, जिसका व्यापक असर माओवादियों पर देखने को मिल रहा है. इसके तहत् ही आज 8 और 5 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले हैं. आत्मसमर्पित माओवादी पुलिस कैंपों पर हमले, हत्या, मुठभेड़ जैसी कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. पुलिस अधीक्षक बीजापुर के सामने आत्मसमपर्ण करने वाले माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से माओवादी पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. 

  • छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंसल

    10-Apr-2024

     रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हो गए हैं. रेलवे ने इसबार भी कई ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. 10 से 12 अप्रेल तक यह ट्रेनें नहीं चलेगी. हालांकि इसके पीछे की वजह रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य और अन्य काम को बताया है.

    रद्द होने वाली गाडियां:-
     
    दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
     
    10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
     
    12 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
     
    12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
     
    12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
     
    12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
     
    11 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
     
    11 अप्रैल, 2024 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
     
    12 अप्रैल, 2024 को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
     
    रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी
     
    दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी. इसीप्रकार 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  • पुलिस-नक्सलियों में हुए मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जारी किया प्रेसनोट

    07-Apr-2024

    बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेंड़ को लेकर माओवादियों ने प्रेसनोट जारी किया है जिसमें भाजपा, कांग्रेस और बीआरसी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने मुठभेंड़ को फर्जी बताते हुए खून का बदला खून से लेने की बात प्रेसनोट के जरिये कही है। दरअसल बीते दिनों गंगालूर थाना इलाके के कोरचोली में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेंड़ हुई थी। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जवानों ने 13 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया था तो वहीं बड़ी मात्रा में एलएमजी सहित अन्य हथियार, लेपटाॅप सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मौके से बरामद किये थे। जिसके बाद आज माओवादियों की ओर से प्रेसनोट जारी किया गया है। बीकेएएसआर डिवीजन समिति के अल्लूरी सीता रामराजू ने प्रेसनोट जारी कर मुठभेंड़ को फर्जी बताया है और मुठभेंड़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जारी प्रेसनोट में माओवादी नें भाजपा कांग्रेस, बीआरएस पार्टी को आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पड़ोसी राज्यों से सुरक्षा बलो का सहारा ले रही है। बीजापुर जिले उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी नें उनके तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम (एसीएम)के साथ ही तीन साथी मारे गये हैं। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा की उनके तीन माओवादियों का खून के बदले खून से चुकाएंगे। 

  • माओवादियों ने दी धमकी, साथियों की मौत पर जारी किया बयान

    07-Apr-2024

    बीजापुर। बीते दिन बीजापुर जिले के तेलंगाना सीमा से लगे पुजारी कांकेर में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सली ढेर हो गए थे। वहीं AK47 और LMG हथियार समेत नक्सली सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया गया। इसी मामले को लेकर आज माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी कर फर्जी मुठभेड़ के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हमारे तीन माओवादियों की मौत का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे। भद्राद्री कोठागुडेम, अल्लूरी सीता रामराजू डिवीज़न समिति (बीके-एएसआर )के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में हो राज्य का स्वरूप नहीं बदलता। लोगों के लिए लड़ रहे माओवादियों के खिलाफ तेलंगाना सरकार, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राज्य से पुलिस का सहारा ले रही है। वहीं कॉरपोरेट कम्पनियों के लिए मदद कर रही है। इस हिंसा में पार्टियों में कोई मतभेद नहीं हैं। आगे लिखा गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस सभी दलों की एक ही राजनीती एक ही तरीका है। ये माओवादी पार्टी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। जारी विज्ञप्ति में ये भी लिखा है कि चुनाव के दौरान पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करता है, लेकिन शासन बनने के बाद कोई बदलाव नहीं आता है। जारी विज्ञप्ति में माओवादियों ने स्वीकार किया कि बीजापुर जिले उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी ने हमारे तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम(एसीएम)के अलावा एक और साथी कुल तीन साथी मारे गये हैं। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा की हमारे तीन माओवादियों का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे। 

  • 6 नक्सलियों के शव लेकर कैंप लौटी फोर्स

    27-Mar-2024

    बीजापुर। जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. में आधा दर्जन नक्सली मारे गए। इनमें डिप्टी कमांडर भी शामिल है। लंबे समय बाद बस्तर में फोर्स को यह कामयाबी मिली है और नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें, गरमी शुरू होते ही बस्तर में नक्सलियों का उत्पात शुरू हो जाता है। बता दें, होली के दिन 25 मार्च को बासागुड़ा में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद फोर्स जंगल में सर्चिंंग पर निकली थी। मुखबिरों की सूचना पर आज डीआरजी और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम.की जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने कहा- बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुआ मुठभेड़. जवान कर रहे इलाके की सर्चिंग. मारे गए नक्सलियों के शव कर लिए गए बरामद. ऑपरेशन है। अफसरों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल है। 

  • युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

    15-Feb-2024

    अंबिकापुर। अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को वर्धा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म का है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक़ गत दिनों पीडि़ता ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वर्ष 2023 में प्रताप मरावी नामक युवक से जान परिचय हुआ था। दोनों की बातचीत होती थी। गत 21 अक्टूबर 2023 को प्रार्थिया निजी कार्य से अम्बिकापुर आई थी, इसकी जानकारी प्रताप मरावी को भी थी।

    देर रात्रि प्रार्थिया के पहुंचने पर प्रताप मरावी अपने मोटरसायकल से बस स्टैंड पहुंचकर उसे अपने वाहन में बैठाकर लालमाटी जंगल की ओर ले गया और मारपीट कर बलात्कार किया। युवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्धा महाराष्ट्र में छिपा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र पहुँच आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम प्रताप मरावी उफऱ् मनोहर अगरिया उफऱ् कविता राम निवासी करदोनी जिला सरगुजा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
  • ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, कई घायल

    01-Feb-2024

    बीजापुर। नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल के पास ट्रेलर व पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई,  वहीं 7 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया जा रहा है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कुछ ग्रामीण भटवाड़ा से किसी काम से मुसालूर आये हुए थे। शाम 7 बजे के करीब जब वे ग्रामीण  पिकअप से वापस भटवाड़ा लौट रहे थे। तभी मिंगाचल के पास सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5825 के साथ सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

     
    इस भिड़ंत से पिकअप में सवार 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल बताये गये हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
  • बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर स्थापित पुलिस कैंप में नक्सलियों ने किया हमला

    17-Jan-2024

    बीजापुर। राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जावानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने हमला किया है। हालंकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

     
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात दो से तीन कैम्पों पर फ़ायरिंग की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि बीजापुर और सुकमा की सीमा पर पुलिस कैंप लगे हुए थे। तभी नक्सलियों की हमले की खबर है।
  • सुकमा-बीजापुर सरहद पर बमबारी के आरोप, माओवादियों ने जारी की तस्वीर

    14-Jan-2024

    बीजापुर। माओवादियों ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है. सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने सुकमा-बीजापुर के सरहदी मेटटागुड़ा, एरनपल्ली और बोटट्टे तोंग में ड्रोन से बमबारी करने का आरोप लगाते हुए तस्वीर जारी की है.

     
    सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 13 जनवरी को जब लोग संक्रांति का त्योहार मना रहे हैं, तब बीजापुर जिले के बार्डर इलाके के गांव – मेट्टागुड़ा, एर्रानपल्ली, बोट्टेतोंग में खेत-खलिहान और जंगल इलाके में ड्रोन से बम गिराया गया है. जिसके विरोध में लोगों से आंदोलन करने का आह्वान किया गया है. बयान में कहा गया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद आरएसएस-भाजपा की बुलडोजर सरकार बनाने के बाद हजारों संख्या में पुलिस को तैनात कर नया कैंप बना रहे हैं. सैकड़ों बुलडोजर, पोकलेन और गाड़ियां चलाकर जंगल को विध्वंस करके कैंप और कैंप के लिए पुलिया, रोड, टॉवर बना रहे हैं. यह सब आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के आदेश पर ही हो रहा है
  • इनामी नक्सली कमांडर को DRG ने किया ढेर

    12-Jan-2024

    बीजापुर। जिले में एक बार फिर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम ढेर हो गई. मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है. यह मुठभेढ़ गंगालूर क्षेत्र के पुसनार जंगल हुई है.

     
    पुसनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षा बल को मिली थी. इस पर डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान आज दोपहर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
     
     
    पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में 3-4 माओवादी भी घायल हुए हैं. मारे गए माओवादी पर आरोप है कि उसके द्वारा एक ही परिवार में पिता के बाद मां – बेटी का अपहरण कर हत्या उपरांत शव काे नदी में बहा दिया था. चार स्थायी वारंट भी लंबित था।
  • यात्री बस में आग लगाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

    06-Jan-2024

    बीजापुर। प्रदेश में पिछले कुछ समय से नक्सली लगातर उत्पात मचा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। अचानक से सक्रीय हुए नक्सलियों ने पुलिस और सरकार की नाक पर दम कर दिया था। वहीं अब पुलिस प्रशासन भी नक्सलियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।

     
    मिली जानकारी के अनुसार, थाना बासागुडा और कोबरा बटालियन 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है। जवानों ने जिस नक्सली को गिरफ्तार किया है वो कई बड़ी वारदातों में शामिल था। हाल ही में यात्री बस में हुई आगजनी की घटना में भी ये नक्सली शामिल था।
  • कर्नाटक से छत्तीसगढ़ पहुंचा युवक कोरोना संक्रमित निकला, ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रही स्वास्थ्य विभाग

    31-Dec-2023

    जगदलपुर। जगदलपुर में कर्नाटक से लौटे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बात डॉक्टरों ने उसे होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया है। कोरोना की जांच के बाद वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भेजा गया है। साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है।

     
    जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर का रहने वाला युवक जब कर्नाटक से लौटा, तो उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने फौरन उसे हम आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज चल रहा है।
     
    बस्तर जिले के CMHO आर के चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही कौन सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।
  • पार्ट टाइम नौकरी देने झांसा फिर ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

    27-Dec-2023

    अम्बिकापुर। सरगुजा अंचल के मुख्यालय अम्बिकापुर में ठगों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये के ठगी किये जाने का आरोप है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित शख्स के बयान कलमबद्ध किये जा रहे है तो वही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है।

     
    जानकारी के मुताबिक़ इलाके के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन लाख रूपये की ठगी की गई है। उसने बताया कि अज्ञात आरोपी उसे व्हाट्सप्प पर कॉल करते थे और ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब कर कर लाखों रुपये की कमाई का सब्जबाग दिखाते थे। इस झांसे में आकर पीड़ित से आरोपियों ने इसी साल अक्टूबर में लाखों रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया था। इस शिकायत के बाद सभी को साइबर पुलिस के द्वारा ट्रेस किया गया और फिर राजस्थान प्रदेश से उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर से अंजान कॉल और लोगों के किसी भी दावे पर यकीन नहीं करने और पैसे का लेनदेन नहीं करने की अपील की है।
  • महिला कमांडो ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त, घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन

    24-Dec-2023

    बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जवानों ने नक्सलियो के मांद में घुसकर उनके द्वारा जंगल में बनाये गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया. जवानों की इस कार्रवाई में महिला कमांडो भी शामिल रहीं.

     
    बीजापुर पुलिस की मानें तो शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार में स्थापित कैम्प से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो और डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी. नक्सलियों ने डुमरीपालनार के जंगल में करीब 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था. सर्चिंग के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया.
     
    हाल ही में थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिमापुर सड़क से 20 मीटर की दूरी पर 5 किलो का IED बरामद किया गया. ये प्रेशर आईईडी नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. इतना ही नहीं IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था. लेकिन सीआरपीएफ की टीम ने आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. इसमें सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम शामिल रही.
  • संगठन की प्रताड़ना से परेशान नक्सली ने उठाया यह कदम, एसपी ने की तारीफ

    16-Dec-2023

    बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर ने सराहनीय काम किया है. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली दल के सदस्य ने सरेंडर किया है.नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पोनड़वाया मिलिशिया सदस्य बलराम वाचम उर्फ बल्लू ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी ऑप्स वैभव बैंकर, एएसपी चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के सामने सरेंडर किया.


    बलराम ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार,उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया. बलराम वाचम नक्सली संगठन में कई काम किए हैं. वर्ष 2019 में फरसेगढ़ एलओएस अन्तर्गत सीएनएम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती हुआ.

    गांव में नाच-गाना कर संगठन कर प्रचार प्रसार करना , लोगों को संगठन से जोड़ने का काम बलराम करता था. 2019 से 2020 तक सीएनएम के पद पर काम किया. 2021 में पोनड़वाया मिलिशिया सदस्य की जिम्मेदारी दी गई. इसी के साथ नक्सलीयों के साथ कई घटनाओं में शामिल रहा.27- 28 अक्टूबर 2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्लांट करने की घटना में भी बलराम शामिल था.
  • तालाब में मिली युवक की लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका

    28-Nov-2023

    बीजापुर। जिला मुख्यालय के काॅलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र चंदन ककेम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ईलमिड़ी अपने दोस्तों के साथ रविवार को कालेज के पीछे जैतालुर तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान छात्र चंदन ककेम की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एस. मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि हॉस्टल के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक बच्चे उसकी तलाश कर रहे थे।


    सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक छात्र चंदन ककेम के पिता लिंगैया ककेम ने कहा कि मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है इसकी जांच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा कि मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए। बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना रविवार की है, हमारे पास सूचना आई थी कि काॅलेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृतक का शव आज सुबह बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जा रही है। 
  • बीजेपी और AAP के कार्यकर्ता शामिल हुए कांग्रेस में

    09-Nov-2023

    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के  मतदान की तारीख को अब महज 7 दिन बचे हुए हैं ऐसे में विपक्षी दल भाजपा और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आज सैंकड़ो की संख्या में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिए है। कांग्रेस में प्रवेश हुए आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ अमरजीत भगत के कार्यालय में पहुंच कांग्रेस का दामन थामा है।

     
    कांग्रेस प्रवेश किए लोगों का कहना है कि कांग्रेस के रीति-नीति और घोषणा पत्र में किए गए वादे से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस प्रवेश किया है। हम लगभग 500 लोगों के साथ आज कांग्रेस प्रवेश किए हैं और सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत के समर्थन में आगे काम करेंगे और उन्हें विजयी बनाएंगे। इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के हमारे साथी कांग्रेस प्रवेश किए हैं जिससे आने वाले समय में हमें निश्चित फायदा मिलेगा।
  • भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान

    30-Oct-2023

    बीजापुर। आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (OM Mathur) एक बेठक लेने के लिए बीजापुर पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में ऐतिहासिक होगा। कांग्रेस डरी हुई है, क्योंकि उनका घोषणा पत्र अब तक धरातल पर उतरा नहीं है।

     
    बस्तर की सीटों को लेकर ओम माथुर (OM Mathur) सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। माथुर विशेष विमान से सुबह बीजापुर पहुंचे थे। अटल सदन कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद बन्द कमरे में भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ घण्टे भर से अधिक उनकी बैठक चली। माना जा रहा है कि, बैठक में सीट जीतने को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा हुई है।
  • अपहरण के बाद नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को धारदार हथियार से किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    22-Aug-2023

    बीजापुुर 22 अगस्त 2023। फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने धारदार हथियार से जख्मी कर सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को कुटरू में प्राथमिक उपचार के बाद कुटरू मेडिकल ऑफिसर निखकेश नंद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल ला रहे हैं। 

    बताया जा रहा है कि महेश गोटा को काफी गंभीर चोट आई हैं। बता दें कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे दामाराम के चिकटराज पहाड़ी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था मे छोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं।

  • वास्तविक हालात को देखने नदी पार कर सुदूर इलाके पहुंचे कलेक्टर

    11-Aug-2023

    बीजापुर। बारिश का मौसम में नदी में तेज बहाव के बावजूद घुटने से ऊपर पानी को पार कर विधायक मण्डावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कटारा शुक्रवार को बीजापुर ब्लॉक के सुदूर गांव कोटेर पहुंचे.विधायक और कलेक्टर ने स्कूल के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया, साथ ही गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। 

    कलेक्टर कटारा ने ग्रामीणों की जरूरी मांगों को विभागीय स्तर पर शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया. कोटर नदी पार बसा गांव है. बारिश के मौसम में यह गांव जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट जाता है. गांव के वास्तविक हालात को नजदीक से देखने और समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक मण्डावी पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पहुंचे थे। 
  • नगरसेना बनी रक्षक, मां और बच्चे का किया रेस्क्यू ऑपरेशन

    06-Aug-2023

    बीजापुर। बीजापुर जिले में नगर सेना की टीम ने प्रसूति महिला और उसके नवजात बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। इस रेस्क्यू अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे। वे पहले इंद्रावती नदी को पार कर गर्भवती महिला के घर पहुंचे, फिर यहां डिलीवरी करवाकर मां और बच्चे को सुरक्षित ले जाकर नेलसनार के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, मां और नवजात को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में किया गया। यहां 4 अगस्त की देर रात पास के गांव में रहने वाली गर्भवती महिला के परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी। उन्होंने बताया कि महिला की प्रेगनेंसी का आठवां महीना चल रहा है। उसे बहुत तेज प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसके बाद वहां मौजूद एएनएम सुनीता मरावी ने उन्हें डोंगी में नदी पार करने के लिए कहा, लेकिन नदी में बहुत अधिक जलभराव होने के चलते ये संभव नहीं हो पाया। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तो तत्काल नगर सेना की टीम को बुलवाया गया। इस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला की डिलीवरी करवाई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद रहे। इसके बाद महिला और नवजात शिशु को लेकर टीम नेलसनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां मां और बच्चे की हालत बिल्कुल ठीक है। दोनों का इलाज चल रहा है। 

  • तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 32 करोड़ से अधिक का भुगतान

    10-Jul-2023

    बीजापुर। जिला वनाच्छादित जिला होने से यहां निवासियों के आय का प्रमुख साधन वनोपज संग्रहण है। स्थानीय निवासियों को नगद भुगतान की मांग पर प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष  तेंदूपत्ता का नगद भुगतान करने के निर्देश दिए थे। तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 10 से 12 दिवस की अवधि में पूर्ण किया जाता है। जिला यूनियन बीजापुर वनमंडल बीजापुर के 28 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 45 लाटो में 52841 संग्राहकों को 81098.457 मानक बोरा संग्रहण (प्रति मानक बोरा 4 हजार रूपए की दर से) 32 करोड़ 43 लाख 93 हजार 828 रूपए का माह जून 2023 मे भुगतान किया गया। स्थानीय निवासी के लिए आय का एक अच्छा स्त्रोत तेंदूपत्ता संग्रहण को माना जाता है। 

    संग्राहकों में हर्ष का माहौल 
    तेन्दूपत्ता संग्रहण कर, अच्छी आमदनी प्राप्त कर कृषि कार्य एवं घरेलू कार्यो के लिए आर्थिक मदद होती है।   तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक के अलावा तेन्दूपत्ता बोनस बीमा राशि व उनके पुत्र-पुत्रियों को शिक्षा हेतु शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। वन विभाग के मैदानी अमलो द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण एवं योजना से जुड़े जानकारी स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर बताया जाता है। जिससे स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित भी हो रहे हैं और इस योजना से लाभ लेकर शासन और प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता भी व्यक्त करते हैं। 
  • बाघ की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

    07-Jul-2023
    बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़े जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिछले 30 जून को बाघ की खाल की तस्करी करते हुए आरोपीयों को पकड़ा गया था। इस मामले में अभी भी पड़ताल जारी है। लेकिन आज वन विभाग के डीएफओ की प्रेस कान्फ्रेंस में ऐसा राज खोला जो कि सभी को हैरान करने वाला है। बीजापुर में आज इंद्रवती टाइगर फारेस्ट के डी एफ ओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ के एक अफसर पर बड़ा आरोप लगा दिया है। डीएफओ ने बताया कि शिकारियों से बाघ की खाल वाले मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे सी आर पी एफ के एक अधिकारी का नाम भी सामने आया है लेकिन वे अभी कब्जे में नहीं आये बहुत जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा। पिछले 30 जून को बाघ की खाल की तस्करी करने वालों को पकड़ा गया था। शिकारियों के पकड़े जाने पर भेद खुला जबकि अफसर अभी फरार हैं। हम आपको बता दें कि बस्तर संभाग के जंगल के एक बड़े हिस्से में इंद्रावती टाइगर रिजर्व है, ज?िसकी बड़ी सीमा महाराष्ट्र से लगती है। शिकारियों को इससे शिकार करने और भागने में आसानी होती है। यही वजह है कि बाघों के शिकार की शिकायतें अक्सर सामने आती हैं और कई बार पकड़े भी जाते हैं। इन वन अपराधियों का काम ही गैरकानूनी तरीके से वन्यजीवों का शिकार करना है, लेकिन, इस बार सीआरपीएफ के एक अफसर का नाम भी इन शिकारियों से सौदा करने वाले के रूप में जुड़ गया है। वह भी सीधे बाघ की खाल का सौदा। गौरतलब है कि बस्तर में माओवादियों से लडऩे औऱ ईलाके में शांति औऱ निर्भीक होकर ग्रामीणों को रहने के लिए सी आर पी एफ के बलों को भी तैनात किया गया है, ताकि बीजापुर जिला नक्सल मुक्त जिला बन सके और नक्सल ?गतिविधियों पर विराम लगा सकें। अफसरों के पास यहां रणनीति बनाने और एंटी नक्सल गतिविधि कम करने की जिम्मेदारी रहती है, लेकिन एक अफसर ने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए अन्य अफसरों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
     
  • बीजापुर के मद्देड़ बफर रेंज में बाघ के खाल के साथ 10 गिरफ्तार

    03-Jul-2023
    रायपुर 3 जुलाई। इंद्रावती टायगर रिजर्व में एंटीपोचिंग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, सामान्य वन मंडल बीजापुर और एंटीपोचिंग उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद की संयुक्त टीम ने मद्देड़ बफर रेंज में 10 आरोपियों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा है। वन विभाग द्वारा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर एंटीपोचिंग के संबंध में निरंतर कार्यवाही हो रही है। इसी क्रम में मद्देड़ बफर रेंज में भी वन विभाग की नजर ऐसे मामलों पर बनी हुई है। मामलें के मुख्य आरोपी को ग्राम कांडला से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    वन विभाग लगातार इस संबंध में मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं का अन्वेषण कर रहा था। विभाग को यह जानकारी मिली कि तंत्र विद्या के लिए कुछ लोग बाघ की खाल प्राप्त करने में लगे हुए है। इस पर 15 सदस्यों की एंटीपोचिंग टीम गठित की गई। टीम ने ट्रैक करने पर सफेद रंग की मारूति वैगन आर को रूद्रागम गांव की ओर जाते देखा। गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी रूद्रागम में एक व्यक्ति के घर रूकी और कार से पांच लोग उतरे और घर में प्रवेश किया। एंटीपोचिंग टीम जब घर में पहुंची तब उन्हें एक नग बाघ का खाल मिला। इसकी लम्बाई 2.15 मीटर और चौड़ाई एक मीटर है। आरोपियों में आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक, मनोज कुरसम, किशोर दशराहिया शामिल है। साथ ही अन्य दो आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है। यह कार्यवाही प्रधान मुख्य वन सरंक्षक व्ही. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गई। कार्यवाही के संयुक्त टीम में गंणवीर धम्मशील, उपनिदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, श्री वरूण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद और श्री अशोक पटेल, वन मण्डलाधिकारी, वन मण्डल बीजापुर शामिल हैं।   
    इस विशेष टीम में इन्द्रावती टायगर रिजर्व से श्री संजय रौतिया सहायक संचालक बफर श्री हितेश कुमार ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी फरसेगढ़, श्री संतोष लंकन वनपाल मददेड़ बफर एवं अन्य सभी मददेड़ बफर के स्टॉफ तथा सामान्य वनमण्डल से श्री देवेन्द्र कुमार गोंड उपवनमण्डाधिकारी बीजापुर श्री योगेश रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकरी भैरमगढ़ एवं उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व से श्री गोपाल कश्यप, चन्द्रबली ध्रुवे, रोहित निषाद, ऋषि धु्रव, फलेश दिवान, दिरेन्द्र धु्रव, ओम प्रकाश राव, चुरामन लाल, तारकेश्वर देवांगन, भूपेन्द्र भेडिय़ा, शिव शामिल है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ कर वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
  • मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, 1 का शव भी बरामद

    28-Sep-2020

     बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया में बैलाडीला पहाड़ी के बीच जंगल में सोमवार सुबह हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। इनमें से एक नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया है। शव के पास से ही हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसमें डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। सर्चिंग के दौरान गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया में बैलाडीला पहाड़ी के बीच जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। तीन दिन अलग-अलग स्थानों पर चली इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया है। वहीं मारे गए नक्सली के शव के पास से एक राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी कमल लोचन कश्यप ने एक ही नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं ग्रामीणों की माने तो चार नक्सली मारे गए, बाकी तीन शवों को उनके साथी उठाकर भाग निकले हैं।

+ Load More
Top