बीजापुर। वर्षो से माओवादियों का दंश झेल रहे बीजापुर के अंदरुनी गांवों में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत् विकास की गति तेज हुई है। पुलिस सुरक्षा कैम्प के स्थापना के बाद उनके 5 किमी. के दायरे में आने वाले गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं के साथ शासन के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने आवश्यक दस्तावेज जाति, निवास आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता जैसे दस्तावेज मिशन मोड बनाए जा रहे है जिले के 33 गांवों में विकास की रफ्तार पकड़ी है जहां कभी प्रशासन की पहुंच नही थी। आज वहाँ सभी बुनियादि सुविधाएं पहुंचायी जा रही है। इसी कड़ी में दीपावली के अवसर पर विकासखंड बीजापुर के अंदरुनी गांव कावंडगांव एवं मुदवेंडी में मोबाईल टॉवर स्थापित किया गया। मोबाईल टॉवर मिलने से ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रहे है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा सहित महत्वपूर्ण सूचना के लिए प्रशासन से संपर्क स्थापित करना अब आसान होगा। वहीं विभिन्न बुनियादि सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को मदद मिलेगी। स्थानीय निवासी अब अपने घर, परिवार, सगे संबंधियों से आसानी से संपर्क स्थापित कर सकेंगे।
बीजापुर। सरकार की महत्वपूर्ण ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के प्रभाव से प्रेरित होकर पांच माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में पांच लाख का इनामी माओवादी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सभी माओवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं.
बीजापुर। माता कमला एवं पिता महेश कोरसा के नवजात शिशु का जन्म 25 अगस्त 2024 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में हुआ था जिसका वजन सामान्य वजन से बहुत कम और समय से पूर्व 7 माह में पैदा हुआ था। समय से पहले पैदा होने के कारण बच्चे के फेफड़े कमजोर थे बच्चेां को सांसं लेने में परेशानी हो रही थी बच्चा सांस नही ले पा रहा था। बच्चे को तुरंत मशीन में रखा गया और साथ में बच्चे के फेफड़ों की वृद्धि के लिए बेहतर उपचार भी दिया गया जिसमें बच्चे की फेफड़े मजबुत व वृद्धि हुई फिर बच्चे को कुछ दिन सीपीएपी मशीन में रखा गया फिर 14 दिनों के लिए संक्रमण कम करने वाली एंटीबायोटिक्स की दवा भी दी गई। फिर धीरे-धीरे ऑक्सीजन की मात्रा को कम किया गया। धीर-धीरे बच्चे के उपचार के पश्चात वजन बढ़ाने के लिए दवाईयां भी दी गई जिससे बच्चे के वजन में बढ़ोतरी हुई। एसएनसीयू में अच्चे सुविधा एवं ईलाज के कारण बच्चे को नए जीवन मिला और बच्चा 40 दिनों के बाद स्वस्थ्य हो कर उनका वजन बढ़़ाकर 1.5 किलो ग्राम तक बढ़ गया उसके बाद छुट्टी दिया गया। जिला अस्पताल के शिशुरोग विभाग में नवजात शिशु व बाकी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र राय, डॉ. मंगेश मस्के, डॉ. अंजली ध्रुव व सभी मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टॉप ने पूरे 40 दिन मेहनत कर नवजात को नया जीवन दिया। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं सीएस डॉ. रत्ना ठाकुर का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला।
बीजापुर। बस्तर में लाल आतंक पर लगाम कसने सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को पकड़ा, जिनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। दरअसल थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर के जंगलों में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के बीच सुरक्षाबल की टीम को 3 संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की। इन माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।
बिलासपुर :- टीका लगाने के बाद दो मासूमों की मौत का मामला समाने आया है। घटना कोटा के पटैता कोरीपारा की है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंंप मच गया और उच्च अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है। बता दें कि कोटा क्षेत्र के पटैता कोरीपारा में आंगनबाड़ी में टीका लगने से डेढ माह और दो दिन के दो मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और फिर उनकी जान चली गई। वहीं गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सात बच्चों को टीका लगाया गया था। 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है।
बीजापुर, बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाते हुए नक्सली कमांडर सोमारू माड़वी सहित छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बीजापुर। सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों की टीम ने विस्फोटक के साथ 5 नक्सलियों को पकड़ा है। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।
बीजापुर, नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बीजापुर :- निजी क्षेत्र के संस्थान अरुण सिक्योरिटी एजेंसी बिलासपुर अर्न्तगत रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, एकाउण्टेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य जैसे कुल 56 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
बीजापुर । केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर मे नल से जल पंहुचाने का उद्देश्य है।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से पानी की टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर मटका रख दूर दराज के कुएं और हैंड पम्पों से पानी ना ढोना पड़े।लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रस्टाचार का दीमक लग गया है।
बीजापुर। नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। छह लाख के ईनामी नक्सली दंपति समेत 12 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही इस वर्ष सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। वहीं, 273 नक्सलियों को इस वर्ष अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है।भैरमगढ़, गंगालुर व नेशनल पार्क एरिया कमेटी के विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे 12 नक्सलियों ने शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर तथा भेदभाव व प्रताड़ना से तंग आकर नक्सल पंथ से तौबा करते हुए सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी व बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित सीआरपीएफ व पुलिस के आला अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही इस वर्ष आत्मसमर्पण करने वाले 123 नक्सली शामिल हो गए हैं। वहीं, विभिन्न घटनाओं में शामिल 273 नक्सलियों को इस वर्ष अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में छह लाख के ईनामी नक्सली दंपति भी शामिल हैं।
बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्षेत्र में सघन सर्चिंग के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केशकुतुल एवं तुरेनार के जंगलों में डीआरजी ने एक-एक लाख के इनामी सहित कुल 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे. पकड़े गए 7 नक्सली क्षेत्र मे मार्ग अवरुद्ध करने, IED प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने, हत्या, आगजनी जैसे घटना में शामिल थे. इनके विरुद्ध थाना मद्देड़ एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
बीजापुर। सरकार जहां एक ओर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का दावा करती हैं. वहीं बीजापुर नगर के तहसील चौक के पास जर्जर आईटीआर भवन के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर शहर के रसूखदारों ने बिना डर के कब्जा कर रखा है. पूरी प्रक्रिया प्रशासन के नाक नीचे ही चल रही है और प्रशासन के अधिकारी ही नतमस्तक बन बैठे हैं.
बिलासपुर :- भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर हमला हुआ है. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीजेपी नेता को जमीन पर गिरा देता है और उनके सिर पर पत्थर से हमला कर देता है. जिसमें बीजेपी नेता लहूलुहान हो जाते हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मद्देड़ पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव का कहना है कि मद्देड़ पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
बीजापुर। बीजापुर जिले के ग्राम पीडिया में 10 मई को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा फर्जी बताने के साथ ही उस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही बस्तर बंद का आव्हान किया गया। जिसपर मंगलवार को दुकानदारों से लेकर व्यापारियों ने अपना समर्थन देने के साथ ही अपनी दुकानों को बंद रखा इस दौरान किसी भी प्रकार से कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के ग्राम पीडिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मे मुठभेड़ हुई थी जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन मारागुमेड तेंदूपत्ता खरीदी फंड में ग्रामीण तेंदूपत्ता खरीदने तो कुछ बेचने के लिए गए हुए थे। अचानक से पुलिस टीम को आता देख ग्रामीण डर के चलते भाग खड़े हुए, पुलिस की टीम ने चारों ओर से ग्रामीणों को घेर लिया, कुछ ग्रामीण पेड़ में चढ़ गए तो कुछ लोग झाड़ियों के पीछे छुप गए।
बीजापुर। माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा की राह छोड़कर 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में LOS कमांडर, सीएनएम कमांडर, LGS सदस्य शामिल है. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस, माओवादियों से आत्मसमर्पण के लिए अपील कर रही है, जिसका व्यापक असर माओवादियों पर देखने को मिल रहा है. इसके तहत् ही आज 8 और 5 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले हैं. आत्मसमर्पित माओवादी पुलिस कैंपों पर हमले, हत्या, मुठभेड़ जैसी कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. पुलिस अधीक्षक बीजापुर के सामने आत्मसमपर्ण करने वाले माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से माओवादी पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हो गए हैं. रेलवे ने इसबार भी कई ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. 10 से 12 अप्रेल तक यह ट्रेनें नहीं चलेगी. हालांकि इसके पीछे की वजह रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य और अन्य काम को बताया है.
बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेंड़ को लेकर माओवादियों ने प्रेसनोट जारी किया है जिसमें भाजपा, कांग्रेस और बीआरसी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने मुठभेंड़ को फर्जी बताते हुए खून का बदला खून से लेने की बात प्रेसनोट के जरिये कही है। दरअसल बीते दिनों गंगालूर थाना इलाके के कोरचोली में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेंड़ हुई थी। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जवानों ने 13 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया था तो वहीं बड़ी मात्रा में एलएमजी सहित अन्य हथियार, लेपटाॅप सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मौके से बरामद किये थे। जिसके बाद आज माओवादियों की ओर से प्रेसनोट जारी किया गया है। बीकेएएसआर डिवीजन समिति के अल्लूरी सीता रामराजू ने प्रेसनोट जारी कर मुठभेंड़ को फर्जी बताया है और मुठभेंड़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जारी प्रेसनोट में माओवादी नें भाजपा कांग्रेस, बीआरएस पार्टी को आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पड़ोसी राज्यों से सुरक्षा बलो का सहारा ले रही है। बीजापुर जिले उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी नें उनके तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम (एसीएम)के साथ ही तीन साथी मारे गये हैं। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा की उनके तीन माओवादियों का खून के बदले खून से चुकाएंगे।
बीजापुर। बीते दिन बीजापुर जिले के तेलंगाना सीमा से लगे पुजारी कांकेर में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सली ढेर हो गए थे। वहीं AK47 और LMG हथियार समेत नक्सली सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया गया। इसी मामले को लेकर आज माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी कर फर्जी मुठभेड़ के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हमारे तीन माओवादियों की मौत का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे। भद्राद्री कोठागुडेम, अल्लूरी सीता रामराजू डिवीज़न समिति (बीके-एएसआर )के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में हो राज्य का स्वरूप नहीं बदलता। लोगों के लिए लड़ रहे माओवादियों के खिलाफ तेलंगाना सरकार, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राज्य से पुलिस का सहारा ले रही है। वहीं कॉरपोरेट कम्पनियों के लिए मदद कर रही है। इस हिंसा में पार्टियों में कोई मतभेद नहीं हैं। आगे लिखा गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस सभी दलों की एक ही राजनीती एक ही तरीका है। ये माओवादी पार्टी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। जारी विज्ञप्ति में ये भी लिखा है कि चुनाव के दौरान पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करता है, लेकिन शासन बनने के बाद कोई बदलाव नहीं आता है। जारी विज्ञप्ति में माओवादियों ने स्वीकार किया कि बीजापुर जिले उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी ने हमारे तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम(एसीएम)के अलावा एक और साथी कुल तीन साथी मारे गये हैं। माओवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा की हमारे तीन माओवादियों का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे।
बीजापुर। जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. में आधा दर्जन नक्सली मारे गए। इनमें डिप्टी कमांडर भी शामिल है। लंबे समय बाद बस्तर में फोर्स को यह कामयाबी मिली है और नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें, गरमी शुरू होते ही बस्तर में नक्सलियों का उत्पात शुरू हो जाता है। बता दें, होली के दिन 25 मार्च को बासागुड़ा में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद फोर्स जंगल में सर्चिंंग पर निकली थी। मुखबिरों की सूचना पर आज डीआरजी और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम.की जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने कहा- बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुआ मुठभेड़. जवान कर रहे इलाके की सर्चिंग. मारे गए नक्सलियों के शव कर लिए गए बरामद. ऑपरेशन है। अफसरों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल है।
अंबिकापुर। अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को वर्धा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म का है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक़ गत दिनों पीडि़ता ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वर्ष 2023 में प्रताप मरावी नामक युवक से जान परिचय हुआ था। दोनों की बातचीत होती थी। गत 21 अक्टूबर 2023 को प्रार्थिया निजी कार्य से अम्बिकापुर आई थी, इसकी जानकारी प्रताप मरावी को भी थी।
बीजापुर। नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल के पास ट्रेलर व पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कुछ ग्रामीण भटवाड़ा से किसी काम से मुसालूर आये हुए थे। शाम 7 बजे के करीब जब वे ग्रामीण पिकअप से वापस भटवाड़ा लौट रहे थे। तभी मिंगाचल के पास सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5825 के साथ सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।
बीजापुर। राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जावानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने हमला किया है। हालंकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
बीजापुर। माओवादियों ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है. सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने सुकमा-बीजापुर के सरहदी मेटटागुड़ा, एरनपल्ली और बोटट्टे तोंग में ड्रोन से बमबारी करने का आरोप लगाते हुए तस्वीर जारी की है.
Adv