बड़ी खबर

Bijapur

  • मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी नक्सली ढेर, 315 बोर की राइफल समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

    22-Apr-2025

    बीजापुर।  छत्तीसगढ़ को सुरक्षा बलों को बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने केरपे-तोड़समपारा के जंगल में मुठभेड़ में 3 लाख के इनामी नक्सली वेल्ला वाचम को मार गिराया है। वेल्ला वाचम गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था।  दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना तंत्र से पता चला था कि केरपे-तोड़समपारा के जंगल पहाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की है। थाना बेदरे एवं सीएएफ की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 1 हार्डकोर माओवादी को ढेर कर दिया। ढेर नक्सली अंबेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था। सर्च अभियान के दौरान जवानों ने मौके से 1 नग 315 बोर राइफल, पोच, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया है। वर्ष 2025 में बीजापुर जिला अंतर्गत सुरक्षा बलों ने विरुद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर बीते 112 दिनों में कुल 87 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किया है। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 213 माओवादियों को गिरफ्तार करने मे सुरक्षा बलो को सफलता मिली और 179 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है। 

Leave Comments

Top