बड़ी खबर

Kondagaon

  • महिंद्रा शोरूम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, कई ट्रैक्टर जलकर खाक

    12-Apr-2025

    कोंडागांव। कोंडागांव के महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में आज 8 बजे भीषण आग लग गई, जिससे कई ट्रैक्टर और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। घटना की  सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
    जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शोरूम मालिक का कहना है की हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग-मौजूद अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।   
    यह घटना कोंडागांव के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि शोरूम क्षेत्र के प्रमुख ट्रैक्टर और वाहन विक्रेताओं में से एक था। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की आवश्यकता पर बल दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

  • रील की लत ने ले ली दो जाने, स्टंट करते समय नहर में गिरी स्कार्पियो

    07-Mar-2025

    अहमदाबाद। रील बनाने का शौक कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही एक हादसा हुआ, जहां तीन दोस्त अपनी स्कॉर्पियो कार के साथ रील बना रहे थे। लेकिन अचानक कार नहर में गिर गई और तीनों दोस्त तेज बहाव में बह गए। दो के शव मिल चुके हैं, जबकि एक अब भी लापता है। इस घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय नेता युवाओं से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यक्ष, यश और कृष नामक तीन दोस्त स्कॉर्पियो लेकर फतेवाड़ी नहर पहुंचे थे। उनके साथ चार और दोस्त – हृदय, ध्रुव, ऋतायु और विराजसिंह भी थे। सभी दोस्त मिलकर कार और खुद की रील बना रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यश स्कॉर्पियो चला रहा था और वह यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था।  तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी। तीनों दोस्त किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया। विराजसिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी नहर में गिरी, तो बाकी दोस्तों और आसपास के लोगों ने रस्सी फेंककर बचाने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि तीनों को नहीं बचाया जा सका। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के  बावजूद किसी को नहीं बचाया जा सका। आज सुबह यक्ष और यश के शव शास्त्री ब्रिज के पास मिले, जबकि कृष दवे अभी भी लापता है।

  • पनीर खाकर 8 लोग पड़े बीमार, फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि

    12-Feb-2025

    कोण्डागांव। मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में एक छट्टी कार्यक्रम के दौरान बने पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ से अधिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को बुधवार, 12 फरवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक़ हंगवा गांव के एक परिवार बच्चे के जन्म पर सोमवार को छठी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर विशेष रूप से पनीर की सब्जी बनाई गई, जिसे परिवारजनों, रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों को परोसा गया। हालांकि, भोज में शामिल कई लोगों की तबीयत मंगलवार रात से ही बिगड़ने लगी। बुधवार दोपहर तक अशिका कोर्राम (40), सांविकी कोर्राम (34), हांता कोर्राम (38), सोनाई कोर्राम (5), रायबत्ती कोर्राम (9), सोरिका कोर्राम (6), मर्शिला कोर्राम (12) और पूजा कोर्राम (9) की हालत ज्यादा बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर इन्हें तुरंत कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

  • कोंडागांव में स्कूल बस हादसे का शिकार, शिक्षक समेत 2 की मौत

    19-Jan-2025

    कोंडागांव। जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 53 से अधिक लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर आए थे। अलग-अलग स्थानों को घूमने के बाद ये सभी लौट रहे थे। इसी दौरान चिखलपुटी नया बस स्टैंड के सामने बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य हादसे में भी दो लोगों की मौत हुई है। कोंडागांव जिले में ही नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक फरसगांव क्षेत्र के निवासी थे। हादसा तब हुआ जब वे फरसगांव से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे। 

  • कोंडागांव में 14 बंदूके बरामद, जंगल में नक्सलियों ने छिपाए थे

    14-Jan-2025

    कोंडागांव। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सहित अन्य सामान मिले हैं. जवानों ने बड़ी संख्या में बंदूके, टिफिन बम और दैनिक सामग्री बरामद किया है. दरअसल, थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को 12 जनवरी को तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप मिला. घेराबंदी कर सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है. 

  • मरिया भोज में शामिल 80 ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार, 40 की हालत गंभीर

    11-Jan-2025

    कोंडागांव। जिले में 60 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां लगभग 40 गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला केशकाल विकासखंड के ग्राम चारभाठा का है। बताया जा रहा है कि, गांव में मृत्युभोज खाने के बाद 60 से अधिक लोगों को अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गई। एक साथ सभी को ऐसा होने पर गांव में हड़कंप मचा गया। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ अमला की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में पता चल की सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग का शिकाए हो गए। जिसमें से लगभग 40 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उसे केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।  वहीं पिछले साल 10 दिसंबर को बीजापुर जिले में संचालित माता रुक्मिणी बालिका आश्रम धनोरा में पनीर खाने से अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसको खाने से बालिका आश्रम की 34 बच्चियां फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई। जिसके बाद नौ बच्चियों को पीआईसीयू में भर्ती करवाया गया। वहीं दो बच्चियों को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजने के दौरान एक बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे बच्ची का इलाज जगदलपुर में चल रहा है। एफएसएल की टीम बीजापुर अस्पताल पहुंचकर तीनों बच्चों का सैंपल मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजा गया है। 

  • युवती से 7 साल तक किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

    05-Jan-2025

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती से 7 सालों तक रेप करता रहा। पीड़िता ने दिसंबर 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद आरोपी उसे और बच्चे को कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। 4 जनवरी 2025 को पीड़िता ने फ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 6-7 साल पहले जब वह घर पर अकेली थी, तब ग्राम झाटीबन आलोर निवासी पंचम मरकाम उसके घर घूमने के बहाने आया। अकेला पाकर उसने जबरदस्ती रेप किया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उससे शादी करेगा।  किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही। बाद में, वह गर्भवती हो गई और दिसंबर 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। आरोपी लगातार पीड़िता पर दबाव बनाता रहा। जब भी पीड़िता अपने परिवार को बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश करती, पंचम मरकाम उसे टांगी दिखाकर धमकी देता कि वह उसे और उसके बच्चे को मार डालेगा। इस डर के कारण पीड़िता चुपचाप सब सहती रही। 4 जनवरी 2025 को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर फरसगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 5 जनवरी को आरोपी पंचम मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

  • IPS का बनाया फर्जी FB आईडी, दो युवक पुलिस की गिरफ्त में

    15-Oct-2024

    कोंडागांव। समय के साथ समृद्ध होती टेक्नालॉजी ठगों के लिए हरियार बनती जा रही है. इसके शिकार छोटे-बड़े, अनपढ़-पढ़े लिखे सब बन रहे हैं. ताजा मामला कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का है. हाई प्रोफाइल मामले में कोंडागांव पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रकाश नारायण सिंह ने 7अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेसबुक एकाउण्ट में पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्‍ट आया, जिसे उसने एक्सेप्‍ट किया था. 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक एकाउण्‍ट से मैसेज आया कि उनके दोस्‍त सीआरपीएफ 188 बटालियन कोण्डागांव में पदस्थ आशीष कुमार का स्‍थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहते है. तुम्हे आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं, तुम उनसे बात कर लेना, और उनका सामान खरीद लेना. इसके बाद प्रार्थी के मोबाइल पर एक मैसे आया, जिसमें ठग का आईटीबीपी की वर्दी में अपनी तस्वीर अपलोड किया गया था, और एक और फर्जी फेसबुक अकाउंट मे पुलिस अधीक्षक की तस्वीर उपलोड किया गया था. कुछ मैसेज के बाद प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में 2500 रुपए जमा करवाया गया. इसके बाद शक होने पर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में सबकुछ फर्जी पाया गया. कोण्डागांव पुलिस ने 291/2024 धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया. पड़ताल के बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी अरमान खान और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया गया. 

  • बुजुर्ग किसान का सकुशल रेस्क्यू, फंसा हुआ था बाढ़ में

    10-Sep-2024

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते सोमवार जिले के फरसगांव ब्लॉक के ओडागांव बारदा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया। इस दौरान नदी के बगल में मौजूद एक खेत में काम कर रहा बुजुर्ग किसान फंस बाढ़ में फंस गया। इस दौरान करीब 20 घंटे तक वह अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ के सहारे फंसा रहा. आज सुबह SDRF की टीम ने बुजुर्ग का सफल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। kondagaon Also Read - कलेक्टर के निर्देश पर निगम कमिश्नर ने जलभराव क्षेत्र का किया निरीक्षण बता दें कि 20 घंटे तक बाढ़ के पानी में एक पेड़ के सहारे फंसे रहने के बावजूद बुजुर्ग की हालत पूरी तरह सामान्य है और अपने पैरों पर चल फिर रहा है। 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान सुरुजू राम नाग के मुताबिक वह सोमवार को खेत में काम करने गया था, तभी अचानक बारदा नदी का जल जल स्तर बढ़ गया। इस दौरान वह पहले खेत में रखवाली के लिए बनी झोपड़ी में गया, लेकिन पानी भरने से झोपड़ी बह गई। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गया और मदद की गुहार लगाई। इसके बाद बुजुर्ग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन को बुजुर्ग किसान के बाढ़ में फंसे होने की सूचना दी। 

  • जल शक्ति अभियान : कोण्डागांव में महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

    04-Sep-2024

    कोण्डागांव, जल शक्ति अभियान ष्कैच द रेनष् अभियान के तहत कोण्डागांव नगर में मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं नगर के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली निकालकर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। ष्नारी शक्ति से जल शक्तिष् थीम वाले इस अभियान में जल संरक्षण एवं प्रबंधन में महिलाओं की अहम भूमिका पर बल दिया गया। यह अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

     
    कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अविनाश भोई के निर्देशानुसार जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री केपी साहू के मार्गदर्शन में जल संसाधन विभाग एवं शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान जल संरक्षण सम्बन्धी नारे-स्लोगन लगाए गए और संकल्प लिया गया। महिलाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों के माध्यम से जल संसाधनों का संरक्षण प्रभावी रूप से किया है। महिलाओं में अनुकूलन एवं नवाचार करने की क्षमता है, जो जल संसाधन प्रबंधन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी शक्ति एवं क्षमता का प्रदर्शन करती हैं और भावी पीढ़ी के लिए जल के संरक्षण को ज्यादा महत्व देती हैं।
     
    जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
     
    यह अभियान जल संरक्षण व सतत विकास के प्रति सरकार की अटूट कटिबद्धता को दर्शाता है और इन प्रयासों में श्नारी शक्तिश् अग्रणी भूमिका निभा रही है। भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का लक्ष्य है, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। इसी के साथ देश में पानी की मांग भी बढ़ेगी जिसे प्रभावी एकीकृत जल प्रबंधन के माध्यम से पूरा किया जाएगा। भारत में पानी की मांग भू-जल एवं वर्षा पर बहुत अधिक निर्भर करती है।
  • कर्तव्य में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती नीता मण्डावी एवं श्री नरसिंह मण्डावी तत्काल प्रभाव से निलंबित

    04-Sep-2024

    कोण्डागांव, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा जिले के कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती नीता मण्डावी एवं श्री नरसिंह मण्डावी को कर्तव्यों के निर्वहन में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं निलंबित उक्त दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है।

     
    कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा उक्त परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव के 02 सितम्बर सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रात्रि में प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव परिसर स्थित आवासीय भवन अधीक्षिका निवास में प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती नीता मण्डावी के पति श्री नरसिंह मण्डावी को उपस्थित होना पाया गया। इस सम्बंध में छात्रावास के कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित के प्रतिदिन रात्रि मंभ आने-जाने की पुष्टि भी की गई। चूंकि प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती नीता मण्डावी के पति श्री नरसिंह मण्डावी वर्तमान में बालक आश्रम कारसिंग में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि महिलाओं-बालिकाओं के संरक्षण के संबंध में राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी समेकित कार्ययोजना के दिशा-निर्देश के तहत कन्या छात्रावास या आश्रमों में पुरुषों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू किये जाने के उपरांत भी श्रीमती नीता मण्डावी प्रभारी अधीक्षका द्वारा श्री नरसिंह मण्डावी को रात्रिकालीन प्रवेश के लिए नहीं रोका जाना अत्यंत आपत्तिजनक है। उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत विपरीत होने से गम्भीर कदाचार की श्रेणी में आता है, अतएव श्रीमती नीता मण्डावी सहायक शिक्षक एलबी वर्तमान प्रभारी अधीक्षका प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण-नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती नीता मण्डावी के पति श्री नरसिंह मण्डावी वर्तमान पदस्थापना सहायक शिक्षक एलबी बालक आश्रम कारसिंग की  प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव में प्रतिदिन सुबह-शाम आने की पुष्टि सम्बन्धित प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव के कर्मचारियों द्वारा की गई है। जो कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन है। सम्बन्धित का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है और यह गम्भीर कदाचार की श्रेणी में आता है। अतएव श्री नरसिंह मण्डावी सहायक शिक्षक एलबी शासकीय बालक आश्रम शाला कारसिंग विकासखण्ड कोण्डागांव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उक्त दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
  • चलती ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, ड्राइवर और हेल्पर झुलसे, जानें पूरी खबर

    21-Aug-2024

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में NH-30 पर 20 अगस्त की रात एक बड़ा हादसा टल गया। जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में लोहे के टुकड़े लोड थे। आग ने तुरंत ट्रक के पिछले पहियों को अपनी चपेट में ले लिया। मामला केशकाल थाना क्षेत्र के बहीगांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रक के टायर फटने से ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

     
    जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके साथ ही कोंडागांव से दमकल वाहन भी बुलाया गया। आग के भयानक रूप को देखते हुए, स्थिति नियंत्रण में लाने में काफी समय लगा। घटना के कारण NH-30 पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यायालय की उद्घोषणा- आरोपी पनेश्वर पाण्डे की तलाश

    07-Aug-2024

    कोण्डागांव ,न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण उद्घोषणा जारी की है। आपराधिक प्रकरण संख्या 385/2019 में आरोपी पनेश्वर पाण्डे, निवासी मकान नम्बर 126, वार्ड नम्बर 08 पचपेड़ी भाटा गिरोला, थाना कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव के खिलाफ धारा 138 लिखित पराक्रम्य अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज है।

     
    आरोपी पनेश्वर पाण्डे न तो अपने निवास स्थान पर मिल रहे हैं और न ही न्यायालय में उपस्थित हो रहे हैं। इस कारण, न्यायालय ने धारा 82 (2) के तहत एक सार्वजनिक उद्घोषणा जारी की है। यह उद्घोषणा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जा चुकी है, लेकिन आरोपी अभी तक न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।
  • चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

    02-Aug-2024

     कोंडागांव . छत्तीसगरढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. शहर में चोर गिरोह का शातिर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने मामले में जांच टीम गठित कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोर के कब्जे से 19 लाख के आभूषण भी बरामद किया है.

     
    जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के शीतलापारा निवासी राकेष कुमार जैन (47 वर्ष) ने बयानार थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि वह 11 जून को अपने भाई के साथ बयानार में सप्ताहिक बाजार पर सोना चांदी का व्यापार करने व्यापार करने गया था. बाजार खत्म होने पर उसने सोने-चांदी के सभी सामान पेटियों में रखा और दुकान को समेटने लगा. राकेष जैन ने अपनी बोलेरो कार में एक पेटी लेकर रखने गया, इसी दौरान 8 लाख के सोने-चांदी से भरी दूसरी पेटी को चोर ने दुकान से पार कर लिया.
     
    इस मामले में बयानार थाने पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई. पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में पुलिस ने सायबर सेल की साथ संयुक्त टीम बना कर आरोपी की तलाश में जुट गई. साइबर सेल की टीम आरोपी को ओडिशा, आंध्रप्रदेश एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पतासाजी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी महासमुंद के भीमखोज में है.
     
    सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल की गई बाईक समेत 19 लाख 76 हजार 840 रुपये (19 लाख 76,840/-) कीमती चोरी का सामान जब्त किया है. पुलिस की पुछताछ में आरोपी सचिन ध्रुव, पिता- राजेष ध्रुव ने अपने साथी नागराज उर्फ नागेष्वर उर्फ नागू नेताम, पिता- गब्बर नेताम और तुमगांव के कुहरी के राकेष, पिता- ईतवारू के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
     
    आरोपी की पहचान
     
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान सचिन ध्रुव (23 वर्ष), पिता- राजेष ध्रुव, जाति- गोंड, साकिन, भीमखोज, खल्लारी थाना, महासमुंद के रूप में हुई है.
  • 4 जुलाई को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महाअभियान सभी नगर और ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा

    02-Jul-2024

    कोंडागांव, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के साथ तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महाअभियान चलाते हुए आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी कोंडागांव नगर पालिका सहित सभी नगर और ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  

     
     इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन या ग्राम पंचायत सचिवों से संपर्क कर 4 जुलाई को आयुष्मान महाअभियान में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकतें हैं।
  • टायर फटने से बेकाबू बस दुकान में जा घुसी

    14-Jun-2024

    कोंडागांव। जिले के एनएच 30 पर टायर फटने से महिंद्रा बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी. इस हादसे में बस चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल हुए हैं. यह घटना मांझीआठगांव में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, बस राजधानी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे। जगदलपुर में एनएच 30 में बुधवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार यात्री बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे दुकान में जा घुसी। इस घटना में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ यात्री भी घायल भी हुए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए फरसगांव के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मांझी आठगांव में शुक्रवार दोपहर को भीषण सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें रायपुर से जगदलपुर की ओर सवारी भर कर जा रही महिंद्रा बस का अचानक से टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर कर एक दुकान में जा घुसी। इस घटना में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंच घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 

  • आसमानी गाज : बारिश के दौरान आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराया…

    06-Jun-2024

    कोंडागांव :- एक ओर पूरा प्रदेश गर्मी की चपेट में है, वहीं कोंडागांव में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के दौरान आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस तस्वीर को मंदिर के सामने रहने वाले युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. कोंडागांव में पिछले एक घंटे से मुसलाधार बारिश हो रही है. लोग कैमरे में इस बारिश का वीडियो बना रहे. राम मंदिर के सामने छत से युवक बारिश का वीडियो बना रहा था, तभी आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराता दिखा, जिसे युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

  • एसपी ने चेहरों में लौटाई मुस्कान, 20 दिन में ढूंढकर लोगों को लौटाए 45 लाख के गुमे हुए मोबाइल

    06-Jun-2024

    कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एसपी वाय अक्षय कुमार ने प्रार्थियों को 45 लाख के गुम मोबाइल वापिस लौटाए हैं. एसपी के निर्देश के बाद साइबर सेल ने अभियान चलाकर 20 दिन में 230 मोबाइल ढूंढे और  एसपी कार्यालय में समारोह आयोजित कर प्रार्थियों को उनके मोबाइल लौटाए. वहीं गुमें हुए मोबाइल वापिस पाकर लोगों में काफी खुशी का महौल था.

     
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोण्डागांव एसपी के आदेश पर सायबर सेल की टीम ने पिछले 6 महीने में गुमे हुए वन प्लस, सैमसंग जैसी महंगी मोबाइल के साथ 230 मोबाइलों को ढूंढ निकाला. इसके लिए साइबर सेल की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सायबर टीम ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा सीमावर्ती राज्यों से कीमती मोबाईल रिकवर किया.
     
    एसपी कार्यालय में प्रार्थियों को मोबाइल लौटाते हुये उन्हें अब से संभाल कर रखने और मोबाइल को फार्मेट करने के बाद ही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. कई लोगों ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, उन्हे मोबाईल वापिस दिलाने के लिए उन्होंने कोण्डागांव पुलिस का धन्यवाद किया.
  • छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी विभाग एक्शन में

    02-Jun-2024

    कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी विभाग एक्शन में है। विभाग ने कर में चोरी करने वाले कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जीएसटी विभाग के इंफोर्समेंट विंग ने कोंडागांव के फरसगांव स्थित के. वी. जनरल में आज सुबह छापा मारा।

     
    जीएसटी विभाग की टीम ने मौके से के. वी. जनरल के लैपटॉप को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। फिलहाल विभाग की जांच कार्रवाई जारी है।
  • कलेक्टर ने जनपद पंचायत सदस्य पर की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाया

    27-Apr-2024

    मनेन्द्रगढ़। जनप्रतिनिधि होकर लाभ अर्जन के मामले में दोषी पाए जाने पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने जनपद सदस्य पद से हटा दिया है। केल्हारी के भाजपा नेता व विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई कलेक्टर ने की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के सदस्य मकसूद आलम द्वारा जनपद सदस्य पद पर रहते हुए अपने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम खुद के फर्म से किया जा रहा था। जनपद सदस्य द्वारा लाखों रुपये की मटेरियल सप्लाई की गई। जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने वर्ष 2021 में कलेक्टर कोरिया से की गई, लेकिन कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि होने व पूर्व सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गई। प्रदेश में सरकार बदली और भाजपा सत्ता में आई तब विधायक प्रतिनिधि ने फिर इस मामले की शिकायत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर से की और कलेक्टर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई और मामला सही पाए जाने के बाद कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर डी राहुल वेंकट ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 (1) के तहत दोषी पाए जाने के बाद जनपद सदस्य मकसूद आलम को तत्काल जनपद सदस्य पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। 

  • अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

    10-Apr-2024

    कोंडागांव। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव में शराब एवं गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 8 अप्रैल को थाना विश्रामपुरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति सफेद बोरी में शराब लेकर विश्रामपुरी बाजार के पास ग्राहक इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर तलाश लेने पर आरोपी के पास से कुल 35 नग शराब कुल मात्रा 7840 मिली। जब्त कर आरोपी विकास कुमार यादव 21 वर्ष निवासी विश्रामपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुरी उपनिरीक्षक संजय वट्टी एवं साइबर सेल के उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्रआर. अजय बघेल आर. संतोष कोडोपी, अजय देवगन, बिरजू शोरी, विष्णु मरकाम का विशेष योगदान रहा। 

     

     

  • टेंडर का बिल पास करने मांगी रिश्वत, एसडीओ गिरफ्तार

    04-Apr-2024

    खैरागढ़। जिले में एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान में छापामार कार्रवाई कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ठेकेदार से बिल पास करवाने के नाम पर अधिकारी पैसे की मांग कर रहा था. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ एसडीओ राजेश मडावे को रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रार्थी ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई. प्रार्थी ने बताया कि एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पैसे की मांग करता था. अंततः परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की. इसके बाद आज एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया/ 

  • मानदेय भुगतान नहीं होने पर मितानिनों में नाराजगी

    06-Mar-2024

    कोण्डागांव। कोण्डागांव जिला में 2337 मितानिन और 110 मितानिन प्रशिक्षक कार्यरत हैं। इन मितानिनों को अगस्त माह से केंद्र और राज्य का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य मांगे हैं जिसे लेकर अब मितानिन आंदोलन का मन बना लिए हैं। इसी आंदोलन को मजबूती देने के लिए आज कोण्डागांव के वन विभाग डिपो मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। कोण्डागांव जिला के विकास खंड विश्रामपुरी में 413, माकड़ी में 398, केशकाल में 429, फरसगांव में 435 और विकास खंड कोण्डागांव में 662 मितानिन कार्यरत हैं। इसी तरह पूरे जिला में 110 मास्टर ट्रेनर हैं। इन सभी को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने के चलते प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। मितानिनों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही अलग-अलग स्तर पर प्रोत्साहन राशि देती है, जो की अगस्त माह से अब तक जारी नहीं किया गया है। जिला मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष पीलाराम पांडे के अनुसार, एक ट्रेनर को लगभग 76 हजार रुपए अब तक कुल और मितानिनों को लगभग 32 हजार रुपए अब तक कुल राशि का भुगतान शासन के माध्यम से नहीं किया गया है। 

  • बस्तर से दिल्ली-जबलपुर रूट पर जल्द शुरू होगी फ्लाइट सेवा

    27-Feb-2024

    जगदलपुर। बस्तर के लोगों को जल्द ही जबलपुर और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए एयर एलायंस के प्रस्ताव को डीजीसीए ने स्वीकार कर लिया है. नए रूट पर हवाई सेवा चालू करने के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. फिलहाल एयरलाइंस जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवाएं दे रही. बस्तर के लोग लंबे समय से दिल्ली और जबलपुर रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए रूट में फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए के आलावा राज्य सरकार की भी हिस्सेदारी होगी. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दस्तावेजों के अलावा एयरपोर्ट में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि एयरपोर्ट में बे एरिया और अप्रेन एरिया बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही रनवे को दोनों छोर से फ्लाइट उतरने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट में विजिबिलिटी को लेकर काफी परेशानी होती है, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पीपा व बिकेन लाइट की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, ताकि विजिबिलिटी ढाई हजार से 3000 तक पहुंच सके. 

  • कलयुगी बेटे ने बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

    18-Feb-2024

    कोंडागांव। जिले से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है. मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना पुलिस को 17 फरवरी को कांकेर से मर्ग डायरी प्राप्त हुआ. जिसमें मृतक बज्जू परचापी की मृत्यु सिर पर आई चोट से होना और डॉक्टर का शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मृत्यु की प्रकृति हत्या बताया गया. जिसके बात मामले की जांच में पुलिस जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे मानकू परचापी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया की बीते 16 फरवरी की रात उसकी और उसकी पत्नी असमोतीन के बीच वाद विवाद हो रहा था कि तभी उसके पिता बज्जू वहां पर आ गए और उसकी पत्नी की तरफदारी किया. जिससे नाराज होकर बेटे ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया और पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

+ Load More
Top