बड़ी खबर

Kondagaon

  • कलेक्टर ने जनपद पंचायत सदस्य पर की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाया

    27-Apr-2024

    मनेन्द्रगढ़। जनप्रतिनिधि होकर लाभ अर्जन के मामले में दोषी पाए जाने पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने जनपद सदस्य पद से हटा दिया है। केल्हारी के भाजपा नेता व विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई कलेक्टर ने की है। मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के सदस्य मकसूद आलम द्वारा जनपद सदस्य पद पर रहते हुए अपने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम खुद के फर्म से किया जा रहा था। जनपद सदस्य द्वारा लाखों रुपये की मटेरियल सप्लाई की गई। जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने वर्ष 2021 में कलेक्टर कोरिया से की गई, लेकिन कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि होने व पूर्व सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गई। प्रदेश में सरकार बदली और भाजपा सत्ता में आई तब विधायक प्रतिनिधि ने फिर इस मामले की शिकायत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर से की और कलेक्टर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई और मामला सही पाए जाने के बाद कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर डी राहुल वेंकट ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 (1) के तहत दोषी पाए जाने के बाद जनपद सदस्य मकसूद आलम को तत्काल जनपद सदस्य पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। 

  • अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

    10-Apr-2024

    कोंडागांव। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव में शराब एवं गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 8 अप्रैल को थाना विश्रामपुरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति सफेद बोरी में शराब लेकर विश्रामपुरी बाजार के पास ग्राहक इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर तलाश लेने पर आरोपी के पास से कुल 35 नग शराब कुल मात्रा 7840 मिली। जब्त कर आरोपी विकास कुमार यादव 21 वर्ष निवासी विश्रामपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुरी उपनिरीक्षक संजय वट्टी एवं साइबर सेल के उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्रआर. अजय बघेल आर. संतोष कोडोपी, अजय देवगन, बिरजू शोरी, विष्णु मरकाम का विशेष योगदान रहा। 

     

     

  • टेंडर का बिल पास करने मांगी रिश्वत, एसडीओ गिरफ्तार

    04-Apr-2024

    खैरागढ़। जिले में एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान में छापामार कार्रवाई कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ठेकेदार से बिल पास करवाने के नाम पर अधिकारी पैसे की मांग कर रहा था. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ एसडीओ राजेश मडावे को रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रार्थी ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई. प्रार्थी ने बताया कि एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पैसे की मांग करता था. अंततः परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की. इसके बाद आज एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया/ 

  • मानदेय भुगतान नहीं होने पर मितानिनों में नाराजगी

    06-Mar-2024

    कोण्डागांव। कोण्डागांव जिला में 2337 मितानिन और 110 मितानिन प्रशिक्षक कार्यरत हैं। इन मितानिनों को अगस्त माह से केंद्र और राज्य का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य मांगे हैं जिसे लेकर अब मितानिन आंदोलन का मन बना लिए हैं। इसी आंदोलन को मजबूती देने के लिए आज कोण्डागांव के वन विभाग डिपो मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। कोण्डागांव जिला के विकास खंड विश्रामपुरी में 413, माकड़ी में 398, केशकाल में 429, फरसगांव में 435 और विकास खंड कोण्डागांव में 662 मितानिन कार्यरत हैं। इसी तरह पूरे जिला में 110 मास्टर ट्रेनर हैं। इन सभी को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने के चलते प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। मितानिनों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही अलग-अलग स्तर पर प्रोत्साहन राशि देती है, जो की अगस्त माह से अब तक जारी नहीं किया गया है। जिला मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष पीलाराम पांडे के अनुसार, एक ट्रेनर को लगभग 76 हजार रुपए अब तक कुल और मितानिनों को लगभग 32 हजार रुपए अब तक कुल राशि का भुगतान शासन के माध्यम से नहीं किया गया है। 

  • बस्तर से दिल्ली-जबलपुर रूट पर जल्द शुरू होगी फ्लाइट सेवा

    27-Feb-2024

    जगदलपुर। बस्तर के लोगों को जल्द ही जबलपुर और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए एयर एलायंस के प्रस्ताव को डीजीसीए ने स्वीकार कर लिया है. नए रूट पर हवाई सेवा चालू करने के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. फिलहाल एयरलाइंस जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवाएं दे रही. बस्तर के लोग लंबे समय से दिल्ली और जबलपुर रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए रूट में फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए के आलावा राज्य सरकार की भी हिस्सेदारी होगी. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दस्तावेजों के अलावा एयरपोर्ट में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि एयरपोर्ट में बे एरिया और अप्रेन एरिया बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही रनवे को दोनों छोर से फ्लाइट उतरने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट में विजिबिलिटी को लेकर काफी परेशानी होती है, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पीपा व बिकेन लाइट की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, ताकि विजिबिलिटी ढाई हजार से 3000 तक पहुंच सके. 

  • कलयुगी बेटे ने बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

    18-Feb-2024

    कोंडागांव। जिले से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है. मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना पुलिस को 17 फरवरी को कांकेर से मर्ग डायरी प्राप्त हुआ. जिसमें मृतक बज्जू परचापी की मृत्यु सिर पर आई चोट से होना और डॉक्टर का शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मृत्यु की प्रकृति हत्या बताया गया. जिसके बात मामले की जांच में पुलिस जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे मानकू परचापी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया की बीते 16 फरवरी की रात उसकी और उसकी पत्नी असमोतीन के बीच वाद विवाद हो रहा था कि तभी उसके पिता बज्जू वहां पर आ गए और उसकी पत्नी की तरफदारी किया. जिससे नाराज होकर बेटे ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया और पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

  • मेडिकल स्टोर सील किए गए, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

    19-Jan-2024

    कोण्डागांव। नशीली दावों के खिलाफ कोण्डागांव जिला प्रशासन सख्त हो गया है। रिकॉर्ड मेंटेन नहीं करने वाले दो मेडिकल स्टोर को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। दरअसल, अवैध नशा कारोबार के खिलाफ कोण्डागांव जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कोण्डागांव के दो मेडिकल स्टोर को औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के लिए सील कर दिया है

    विभाग के अनुसार, कोण्डागांव नगर के सिटी फार्मा मेडिकल स्टोर और कुसुम मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया गया। जिस पर उन्हें 24 घंटे के लिए सील किया गया है। कार्रवाई को औषधि विभाग, राजस्व तहसीलदार एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। औषधि निरीक्षक के अनुसार यदि दोनों मेडिकल स्टोर 24 घंटे में अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
  • प्रत्याशियों को टेबल अनुसार एजेंट रखने के निर्देश

    30-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतों की गणना हेतु मतगणना हॉल में अतिरिक्त टेबल लगाने के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे स्वीकृत किए गए टेबल अनुसार निर्वाचन अभिकर्ता (एजेंट) को निर्धारित मतगणना तिथि और समय पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।


    सारंगढ़ विस-17 में में डाकमत-3 टेबल, सीयू (ईवीएम)-21 टेबल और 17 राउंड में होगा मतगणना


    कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना टेबल बढ़ोतरी की स्वीकृति के बाद सारंगढ़ विधानसभा-17 में डाकमत का टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 17 राउंड में संपन्न होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा 43 में टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 18 राउंड में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 18 अन्य जिलों का इसी प्रकार मतगणना टेबल बढ़ोतरी स्वीकृति दी है, उसमें कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर जिला शामिल है।
  • अवैध धान बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

    26-Nov-2023

    कोंडागाव। ओडिशा से बेचने लाए अवैध धान को बांसकोट पुलिस ने जब्त किया। माकड़ी ब्लॉक के बागबेड़ा पंचायत ग्राम कुड़ी का रहने वाला कुसैन मरकाम अपने घर के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ओडिशा से अवैध रूप से 98 बोरी धान को लेकर ग्राम गम्हरी से होते हुए माकड़ी में बेचने के लिए ला रहा था। उस गाड़ी में भी नंबर नहीं था।


    जिसको करीब 7 बजे साइबर एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्राम गम्हरी में पकड़ा गया। पकडऩे के बाद पूछताछ की गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बांसकोट चौकी में रखा गया। वहीं बांसकोट चौकी प्रभारी विनोद नेताम ने बताया कि धान जब्त किया गया है, इस पर मंडी सचिव बताएंगे कि क्या किया जाएगा। प्रतिवेदन दे दिया गया है उसके बाद ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।
  • स्कूली बच्चों ने रैली और नारा से मतदान करने किया प्रेरित

    11-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़. ग्रामीणों में धान की कटाई का दौर शुरू हो चुका है। इस धान कटाई के मध्य जिले के दोनों विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ सहित रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। सारंगढ़ विकासखंड के सालर क्लस्टर के ग्राम भवरपुर की ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने स्वसहायता समूह की और ग्रामीण महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हाथों मे मेंहदी लगवाई।

     
     
    वही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कमीशनिंग कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वय मोनिका वर्मा व स्निग्धा तिवारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों को त्रुटिपूर्ण मतदान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् प्रशिक्षण प्रभारी मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी द्वारा ट्रेनिंग में मतदान प्रक्रिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में उनके द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन करने के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शनों से कनेक्ट करना, एड्रेस टैग लगाना, पिंक पेपर सील करना, पेपर रोल, मतदान पत्र लगाना, लॉक करना, सील करना, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
  • 80 से ऊपर उम्र वाले वोटर घर से ही कर रहे मतदान

    30-Oct-2023

    कोंडागांव। चुनाव ड्यूटी में लगे टीम 80 से ऊपर उम्र वाले वोटरों को आज घर पहुँच कर मतदान करा रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले भर में आज 80+ मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है. माकड़ी ब्लॉक के ग्राम ओण्डरी में घर पहुंचकर मतदान कराते हुए टीम के कमर्चारी का फोटो सामने आया हैं.

     
    वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 के भाग संख्या 53 चांदनी चौक के वयोवृद्ध 91 वर्शीय विजयादेवी सुराना ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • फरसगांव में राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने की आमसभा

    28-Oct-2023

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश दौरा लगातार जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान वे फरसगांव में आम सभा को संबोधित कर रहे है।

     
    राहुल गांधी ने भानुप्रतापुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है। इसके बाद राहुल गांधी केशकाल विधानसभा के फरसगांव पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी यहां भी आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • सीएम भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

    11-Oct-2023

    खैरागढ़। प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी सरगर्मी देखी जा सकती है. खैरागढ़ जिले में प्रथम चरण मतलब आगामी सात नवंबर को मतदान होना है. जिला बनने के बाद पहली बार अपने एक दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ़ पहुंचे, जहां छुईंखदान में उन्होंने कार्यकर्ता संकल्प शिविर में शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज किया.

     
    छुईखदान के संकल्प शिविर में लगभग छह हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के साथ स्व. देवव्रत सिंह की पूर्व पत्नी पदमा सिंह भी दिखाई दी. वहीं कांग्रेस खैरागढ़ विधानसभा के 48 दावेदारों ने एक साथ सीएम को माला पहनाकर एकता का परिचय दिया.
  • बस को रिवर्स कर रहा था ड्राइवर, चपेट में आई बच्ची की मौत

    07-Oct-2023

    भखारा। सरस्वती शिशु मंदिर सिलौटी में पढऩे वाली 4 साल की बच्ची की अपने ही स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तर्रागोंदी थाना भखारा निवासी योगेश साहू की बेटी ख्याति साहू 4 वर्ष सिलौटी के सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा अरुण में पढ़ती थी। योगेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 7.10 बजे स्कूल बस में सवार होकर वह सिलौटी पहुंची थी। कक्षा में पहुंचने के बाद देखा की चप्पल बस में भूल गई है जिसे लेने के लिए वह बस की ओर जाने लगी। तभी बस क्रमांक सीजी 07 ई 1418 का चालक बस रिवर्स कर रहा था, उसी दौरान बच्ची पिछले चक्का के चपेट में आ गई। आचार्य ने परिजनों को सूचना दी। घायल ख्याति को लेकर धमतरी मसीही अस्पताल आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बस का चालक धनेश साहू ग्राम चुलगहन थाना रानीतराई का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सवाल यह उठता है कि यदि बच्ची कक्षा तक पहुंच गई थी तो बाहर निकलते वक्त स्कूल प्रबंधन या आचार्य ने इसे क्यों नहीं देखा। यदि उस बच्ची के साथ कोई स्टाफ जाता तो शायद यह घटना नहीं हो पाती। 

     
  • दंपत्ति ने खाया ज़हर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

    26-Sep-2023

    कोंडागांव। जिले के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मारंगपुरी के पति पत्नी ने कीटनाशक सेवन कर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसमें से पत्नी की मौत हो चुकी है। जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार मारंगपुर निवासी सविता मरकाम और कृष्ण कुमार मरकाम ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते सामूहिक रूप से कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसके बाद दोनों को विश्रामपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा, जहां से उनकी गंभीर हालात को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही सविता मरकाम की मृत्यु हो गई एवं कृष्ण कुमार मरकाम का कोंडागांव के जिला अस्पताल में नाजुक स्थिति में उपचार जारी है।

  • सीएम भूपेश बघेल ने मिनी स्टेडियम और सब्जी मंडी की सौगात दी

    24-Sep-2023

    कोंडागांव। कोंडागांव में आमसभा स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय किसानों ने मक्के के दानों से बनी माला से पहनाकर किया स्वागत। सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की। इसे कोंडागांव के कोकोड़ी में स्थापित किया गया है। यहां करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र। मक्के की खरीदी संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए आज से शुरू हो रही है। इस संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। जिसके लिये प्रतिदिन 210 टन मक्के की जरुरत होगी। इससे आयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति होगी और मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

     
    कोंडागांव में आयोजित आमसभा में की गई घोषणाएं 
     
    1. लिंगई माता मंदिर सीढ़ी में शेड निर्माण।
    2. माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल क्षमतापुर में भवन की स्वीकृति।
    3. माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल लुभा में भवन की स्वीकृति।
    4. कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी मंडी का निर्माण।
    5. कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मालाकोट में मिनी स्टेडियम ।
    6. कोण्डागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा में मिनी स्टेडियम ।
    7. कोण्डागांव में देवांगन एवं सतनामी समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा।
     
  • सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, सट्टे में उड़ाया राज्य सरकार का करोड़ों रूपए

    02-Sep-2023

    कोण्डागांव। शासकीय राशि का छलपूर्वक गबन करने वाले मत्स्य विभाग के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के द्वारा सहायक संचालक कोण्डागांव व नारायणपुर के शासकीय खातों से करोड़ों रूपये की राशि का गबन किया गया है. आरोपी कर्मचारी ने गबन की गई करोडो रूपये ऑनलाइन सट्टा में उड़ा दिए. इस खुलासे से अफसरों की नींद उड़ गई है. शाम तक आरोपी कर्मचारी पर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य न करने वाले 7 तकनीकी सहायकों को मिला नोटिस

    01-Sep-2023

    कोण्डागांव। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपने कार्यों में लापरवाही करने वाले 07 तकनीकी सहायकों को जिला पंचायत सीईओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत जनपद पंचायत फरसगांव की पिंकी ठाकुर, जनपद पंचायत माकड़ी की बुधमनी पोयाम, जनपद पंचायत कोण्डागांव के उमेश ध्रुव व प्रदीप देवांगन, जनपद पंचायत केशकाल के विक्रम सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर की सविता नेताम व सविता मरकाम को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में तकनीकी सहायकों को बार-बार निर्देशित करने के पश्चात भी अपनी कार्यशैली में स्वेच्छाचारिता तथा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए छत्तीसढ़ शासन संविदा भर्ती नियम 2012 के विपरीत व्यवहार पर अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। समय सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किये जाने अथवा संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मंत्री मोहन मरकाम ने किया शुभारंभ, गेड़ी दौड़ में मंत्री रहे अव्वल; अफसर रह गए पीछे

    28-Aug-2023

    कोंडागांव 28 अगस्त 2023। कोंडागांव में मंत्री मोहन मरकाम ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम मैदान में शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी सहित जिले के प्रतिभावान बच्चे, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के महिला वर्ग के मध्य रस्सा खींच का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा सीटी बजाकर की गई। मैच में जनप्रतिनिधि महिला वर्ग विजेता रहीं।

     
    पुरुष वर्ग जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी के मध्य गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, द्वितीय स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने विजेता सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। 
     
    उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोंडागांव, आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय तहसीलपारा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जो काफी रोचक रहा। जिसे देखकर मंत्री मरकाम ने स्वागत गीत में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोंडागांव एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील पारा को नगद पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया।
  • पूर्व आईएएस ने 3 हजार समर्थकों के साथ थामा बीजेपी का दामन

    23-Aug-2023

    कोंडागांव। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चंद दिन ही बच गए हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़े अधिकारी भी इस्तीफा देकर चुनावी मैदान पर ताल ठोक चुके हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. इसी बीच चुनावी रण में एक और आईएएस की एंट्री हो चुकी है. इनका नाम है नीलकंठ टेकाम. बुधवार को कोंडागांव में 3000 समर्थकों के साथ टेकाम ने भाजपा में शामिल हो गए। कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा. आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे. आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था. लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी. हम खुलकर के काम करेंगे। 

  • ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गोबरहीन को विकसित करने जिला स्तरीय दल ने किया परीक्षण

    21-Aug-2023

    मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विकसित करने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की जा रही तैयार

     
    कोण्डागांव, 21 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा अपने बेड़मा (केशकाल) प्रवास के दौरान ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गोबरहीन (गढ़धनोरा) को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। जिसके अनुसार शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला स्तरीय दल ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने हेतु क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान के नेतृत्व में बने इस 04 सदस्यीय दल के द्वारा विभिन्न आवश्यकता हेतु रिपोर्ट तैयार कर परीक्षण प्रतिवेदन बनाया गया।
    जिलास्तरीय दल द्वारा पर्यटन विकास की दृष्टि से गोबरहीन में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह, तालाब में सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेद्धार कर मोटर बोट की सुविधा, आउटलेट नालियों के निर्माण, पहुंच मार्ग की मरम्मत, जोड़ा शिवलिंग मार्ग के स्टॉप डैम पर पुलिया, मिटटी मुरम सड़क एवं पेंच मरम्मत कार्य, पेयजल की अतिरिक्त सुविधा, मंदिर की सीढ़ियों में रेलिंग, आसपास समतलीकरण एवं लैंडस्कैपिंग कार्य, आवश्यक पूजा सामग्री एवं अन्य दुकान हेतु भवन निर्माण, हाईमास्ट लाइट एवं कैंटीन, सामुदायिक क्षेत्र में अतिरिक्त कक्ष मरम्मत की आवश्यकता, जोड़ा शिवलिंग के पास पर्यटकों के लिए पेयजल की सुविधा आदि पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की। इसके लिए दल द्वारा आस पास के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्रे, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
+ Load More
Top