बड़ी खबर

Koriya

  • अवैध रेत परिवहन पर कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 6 वाहन जब्त

    15-May-2025

    कोरिया। कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनिज (रेत) उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वाहनों को जप्त किया है। यह कार्रवाई तहसील बैकुण्ठपुर एवं पटना क्षेत्र में की गई। गश्त के दौरान इन वाहनों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही जब्त कर समीपस्थ बैकुण्ठपुर एवं पटना थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। सीजी 16 सी.एन. 9778, ट्रैक्टर मालिक समीर जायवाल, सीजी 15 ए.सी. 5642 मिनी ट्रक मालिक रोशन राजवाड़े, सीजी 07 सी.ए. 8404 मिनी ट्रक मालिक रमेश चंद्र साहू, महिन्द्रा ट्रैक्टर (सोल्ड) मालिक चंद्रमणी, सीजी 15 सी.एम. 9082 मिनी ट्रक मालिक राजू साहू तथा सोनालिका ट्रैक्टर (सोल्ड) के मालिक भूपेन्द्र राजवाड़े हैं।  
    इन सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण एवं कार्रवाई की जाएगी।

  • दलहन-तिलहन की खेती से किसानों की आय दुगुनी करने कलेक्टर का आह्वान

    21-Apr-2025

    कोरिया। जिले में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने परंपरागत धान की खेती की जगह दलहन एवं तिलहन फसलों जैसे मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सरसों एवं मक्का के रकबे को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन फसलों से न केवल किसानों को बेहतर आमदनी होगी, बल्कि पोषण और मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधरेगी। कलेक्टर त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें और इन लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराएगी और समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल 2025-26 के तहत जिले में तिलहन उत्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही। तिलहन फसलों का रकबा बढ़ने पर जिले में तेल मिल की स्थापना का भी प्रयास किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, क्योंकि उपभोक्ताओं में अब जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे किसानों को बेहतर दाम, उपजाऊ जमीन और स्वस्थ समाज का लाभ मिलेगा। बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए। फसल बीमा योजना के ऑप्ट आउट विकल्प के सफल क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल पर नियमित पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि बीज उत्पादन के क्षेत्र में कोरिया जिला, सरगुजा संभाग में प्रथम स्थान पर है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों से राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए और अधिक परिश्रम करने का आह्वान किया।

  • खेल मैदान में खड़ी कार से नशीली दवाई जब्त, चार सप्लायर गिरफ्तार

    13-Mar-2025

    कुरुद। खेल मैदान में खड़ी कार से नशीली दवाई जब्त किए गए है, चार सप्लायर गिरफ्तार हुए है। कुरूद पुलिस को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला की मुखबिर से खेल मैदान कुरूद में एक ईक्को कार क० CG 28 K 1666 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिकी कर रहे है की सूचना पर पंचनामा तैयार कर हम० स्टाफ गवाहान को तलब कर उनके साथ खेल मैदान कुरूद मंच के पास घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश चंद्राकर, अमित कुमार यादव, राकेश मारकंडे, भुनेश्वर प्रसाद साहू को पकडकर चारों की एवं ईक्को कार क्र० CG 28 K 1666 की तलाशी लेने पर ALRIF-0.5 NR Alprazolam Tablets I.P. 0.5 MG की कुल 293 पत्ता टेबलेट प्रत्येक पत्ता में 10-10 नग टेबलेट भरा हुआ कुल 2930 नग टेबलेट (कुल वजन 1.465 ग्राम) कीमती 7087.67 रूपये एवं बिक्री रकम 14170/- रूपये एवं ईक्को कार क्र० CG 28- K-1666 कीमती 2,50,000/- रूपये जुमला 2,71,257/-रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर टेबलेट को सीलबंद किया गया है।

  • दिग्गज क्रिकेटर्स पहुंचे रायपुर , 8 मार्च से अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग खेलेंगे

    06-Mar-2025

    रायपुर। 8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे। जिसके मद्देनजर सचिन समेत इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के सभी खिलाड़ी आज रायपुर पहुंच चुके है। रायपुर एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो चुके है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के आयोजन को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज रायपुर एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी फैंस पहुंचे हुए थे,  इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, इयोन मोर्गन, केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को देखते ही फैंस ख़ुशी से गदगद हो गए। वहीं इन खिलाड़ियों ने बस से ही हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

  • जगदलपुर रेलवे स्टेशन का अधिकारी अरेस्ट, 14 लाख की हेराफेरी करने के आरोप

    22-Feb-2025

    जगदलपुर। जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक पर 14 लाख रुपए गबन का आरोप है। बताया जा रहा है कि रेलवे की ऑडिट में वे 14 लाख रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। जिसके बाद विशाखापट्टनम से विजिलेंस की टीम पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए नाइट एक्सप्रेस के माध्यम से अपने साथ विशाखापट्टनम लेकर गई है। दरअसल, केएसके पटनायक टिकटों के पैसों को बैंक में जमा नहीं करवा रहे थे। बल्कि इस रकम को अपने पास में रखकर बैंक की फर्जी रसीद ही बुक्स में दर्शा रहे थे। वहीं जब ऑडिट की टीम ने जनरेट किए गए टिकट, उनकी राशि और रेलवे के खातों में जमा की गई राशि के साथ रेलवे के बैंक खाते की स्टेटमेंट का मिलान किया तो इसमें उन्हें गड़बड़ी मिली। इसी गड़बड़ी को पड़कर उन्होंने विलिजेंस विभाग को इसकी सूचना दी थी। जगदलपुर रेलवे स्टेशन में गबन का ऐसा पहला मामला सामने आया है। बुकिंग सुपरवाइजर के रूप में केएसके पटनायक बस्तर के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट बुकिंग सेगमेंट के प्रमुख हैं। वहीं रोजाना करीब 150 से ज्यादा यात्री टिकट बुक करवाने पहुंचते हैं। 

  • रायपुर-बिलासपुर उड़ान फिलहाल नहीं

    21-Feb-2025

    अंबिकापुर। अंबिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर और बिलासपुर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा 2 महीने में ही ठप हो गई है। महंगे टिकट और अनियमित उड़ान के कारण हवाई सेवा के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। खासकर अंबिकापुर से बिलासपुर की सेवा के लिए यात्रियों की भारी कमी है। फ्लाईबिग ने अघोषित रूप से हवाई सेवा को स्थगित कर दी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 19 दिसंबर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी। शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर हवाई सेवा का बेस रेट 999 रुपए रखा गया था। टैक्स सहित यह राशि 1250 रुपए थी। तब यात्रियों की लाइन लगी थी। बाद में बेस रेट बढ़ाकर 1999 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक कर दिया गया। इसके बाद हवाई सेवा को लेकर लोगों का उत्साह ठंडा पड़ गया। 

  • धान खरीदी में फर्जीवाडा, विधायक पति समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    03-Dec-2024

    सारंगढ़-बिलाईगढ़। धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा मामले में प्रशासन ने विधायक पति गनपत जांगड़े समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गनपत जांगड़े सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के पति हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले रक्सा धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा की शिकायत प्रशासन को मिली थी. मामले की जांच के बाद अपेक्स बैंक के संजय साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, रक्सा धान खरीदी केंद्र में बिना धान बेचे ही किसान के नाम से चेक बनाया गया था। 

  • बेटी और भतीजी के साथ किया रेप, पैरोल पर घर आया और की दरिंदगी

    27-Oct-2024

    कोरिया। कोरिया से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे आरोपी ने पैरोल की छुट्टी में बाहर आकर अपनी ही नाबालिग बेटी और भतीजी से रेप किया। नाबालिग पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, 22 अक्टूबर को 11 वर्षीय नाबालिक पीड़िता थाना बैकुंठपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता 19 अक्टूबर के रात करीब 12 बजे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया है। इतना ही नहीं आरोपी पिता ने 21 अक्टूबर की दोपहर लकड़ी लेने के बहाने गड़ा-बूढा जंगल में ले जाकर फिर से बलात्कार किया। इस रिपोर्ट पर पीड़िता की उम्र 12 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के संरक्षक होने के बावजूद अनैतिक कृत्य लैंगिक संभोग करने पर अपराध क्रमांक 330 /24, धारा - 64(2), 65(2), 87, 127 BNS एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया।  उसी आरोपी ने अपनी नाबालिक 12 वर्षीय भतीजी के साथ भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी चाचा घटना 21 अक्टूबर के शाम करीबन 5 बजे जब वह घर में थी। उसी समय गलत करने के नियत से इसके हाथ को पकड़कर जबरन खींचते हुए भूकभूकी जंगल के पहाड़ में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 331/24, धारा - 64(2), 65(1), 87, 127 BNS एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उपरोक्त दोनों घटनाओं से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का निर्माण किया गया l तत्काल आरोपी को पकड़ने निर्देशित किया गया। चूकि ऐसा जल्द नहीं होने पर उसके द्वारा ऐसे ही अन्य घटना को अंजाम देने की सम्भावना बन रही थी। सम्भावना इसलिए भी थी क्यूंकि आरोपी को पूर्व के बलात्कार के केस में आजीवन कारावास की सजा न्यायालय द्वारा दिया गया है, जो कि वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था और पैरोल पर छूट कर अपने घर आया हुआ था ल दोनों प्रकरणों में आरोपी एक ही है। कोरिया पुलिस की विशेष टीम आरोपी के रिश्तेदारो, पड़ोसियों एवं आस-पास के गांव वालों से पूछताछ कर लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। आरोपी घटना के बाद 21 अक्टूबर की रात से ही फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा था। आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखा था, आरोपी के द्वारा एक दो बार अन्य व्यक्ति के मोबाइल का उपयोग किया था। साइबर सेल के टेक्निकल इनपुट एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जिला कोरबा के थाना बांगो क्षेत्र के बुरनी झरिया, आम टिकरा एवं चौकी कोरबी क्षेत्र के पहाड़ी एरिया एवं उसके आसपास के क्षेत्र ग्राम बनेया (सरमहा) से 26 अक्टूबर की शाम को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 

  • आयुष्मान पखवाड़ा : 30 सितम्बर तक जिले में घर-घर होगा आयुष्मान कार्ड पंजीकरण’

    20-Sep-2024

    कोरिया,जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया  गया है।  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब शेष 11.3 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीकरण इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

     
    आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है।
    बता दें विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने हेतु  विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
  • गांजा तस्करी पर पुलिस की नकेल: 5 आरोपियों से 53 लाख का माल जब्त, नशे के खिलाफ जारी है अभियान

    03-Sep-2024

    गौरेला पेंड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज मंगलवार को GPM पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे 5 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 1.6 क्विंटल गांजा, 7 मोबाइल फोन और 2 चारपहिया वाहन समेंत कुल ₹53 लाख का जुमला बरामद कर जब्त किया गया.

     
    जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाना और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने 2 सितंबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर हर्राटोला के पास वाहनों की जांच की. इस दौरान, एक सफेद रंग की महिंद्रा टीयूवी 300 वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गाड़ी में सवार दो युवकों, तुलसी शर्मा और उदय चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों से पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर तीन और आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. इनमें सक्ति निवासी उतरा खूंटे उर्फ साहिल, अनुज आदिले और अरुण चंद्रा शामिल हैं. एक अन्य आरोपी साजन मौके से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है.
     
    एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
    गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी और 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पूछताछ से पता चला कि तस्करी में शामिल ट्रांसपोर्टर, खरीददार और डिस्ट्रीब्यूटर मध्यप्रदेश के हैं, जबकि पायलटिंग और मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ और ओडिशा से जुड़े हुए हैं. पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता और अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश चंदेल के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई जारी है.
     
    पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड वाले आरोपियों की जानकारी
    गिरफ्तार आरोपियों में तुलसी शर्मा और उतरा खूंटे उर्फ साहिल का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है. तुलसी शर्मा पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है, और उतरा खूंटे उर्फ साहिल ने तस्करी के लिए पायलटिंग का काम किया है. इन आरोपियों के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच भी जारी है.
     
    कार्यवाही में शामिल टीम
    इस सफल कार्यवाही में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार, उप निरीक्षक सनत कुमार म्हात्रे, और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस टीम ने तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
     
    जप्त सामान की जानकारी
    गांजा: कुल 160 किलोग्राम, मूल्य ₹32 लाख
    दो वाहन: महिंद्रा टीयूवी 300 और ब्रेजा
    7 मोबाइल फोन: कीमत ₹1 लाख
    कुल जुमला: ₹53 लाख
  • दुग्ध उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी का लाभ ले रहे हैं मनरेगा के लाभार्थी श्री दीपक

    29-Aug-2024

    हात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पक्का पशु शेड बन जाने से उनकी सहूलियतें बढ़ गईं

    कोरिया ,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अब पंजीकृत श्रमिकों को केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह पंजीकृत श्रमिक परिवारों को अब अकुशल रोजगार से आगे बेहतर आजीविका की ओर ले जाने का कार्य भी कर रही है। ऐसे ही एक कार्य का सुंदर उदाहरण विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में रहने वाले श्री दीपक के परिवार का है। यह परिवार अब अकुशल श्रम से आगे स्वरोजगार की दिषा में कुछ कदम आगे बढ़ चुके हैं और इस कार्य में मनरेगा के तहत बनने वाले पक्के पशु शेड ने उनकी मदद की है। वह खुद कहते हैं कि अब रोजगार की चिंता खत्म हो गई है, हर महीने आठ से दस हजार रुपए की आमदनी दूध बेचकर हो जाती है इससे उनके परिवार के लिए एक नियमित आय का साधन बन गया है।
     
    इस कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में पंजीकृत श्रमिक श्री दीपक का परिवार निवासरत है। उनके परिवार के पास ज्यादा बड़ा मकान ना होने के कारण वह अच्छी तरह से पषुपालन करने में असमर्थ थे। उनके परिवार ने अपने भूमि पर पक्का पशु शेड बनाने का आवेदन ग्राम पंचायत में दिया जिसे ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर स्वीकृत कर ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया गया। इसके लिए एक लाख पचीस हजार रुपए की राशि खर्च कर गत वर्ष इनका कार्य पूर्ण कराया गया। इस निर्माण कार्य में तकनीकी देखरेख श्री सत्यप्रकाश ने की। इस निर्माण कार्य में श्रमिक के रूप में कार्य करके भी दीपक को चार हजार रुपए का मनरेगा पारिश्रमिक भी प्राप्त हुआ। आज इनके पास दो दुधारू गाय हैं इनसे प्रतिदिन सात लीटर से अधिक दुग्ध का उत्पादन हो रहा है। इससे दीपक के परिवार को लगभग आठ से दस हजार रूपए प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बन गया है। मनरेगा के हितग्राही श्री दीपक और उनका परिवार अब बेहतर जीवन यापन की दिषा में आगे बढ़ रहे हैं।
  • शक्कर की लूट: 17 रुपये का शक्कर 20 में बेचने पर ग्रामीणों ने की शिकायत

    28-Aug-2024

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के ग्राम पंचायत अड़भार स्थित उचित मूल्य दुकान के संचालक शारदा महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर राशन सामग्रियों की कालाबाजारी और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि संचालक निर्धारित शासकीय मूल्य से अधिक वसूली कर रहा है और राशन सामग्री के वितरण में धांधली कर रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है.

     
    स्थानीय राशन कार्ड हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत अड़भार के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए बताया कि शक्कर का शासकीय उचित मूल्य दर 17 रुपये निर्धारित है जबकि विक्रेता राजेन्द्र चौधरी इसका रुपये 20 वसूलता है. लगभग 44 राशन कार्ड धारियों को अप्रैल महीने का चना वितरण नहीं किया गया जबकि चने के स्टॉक को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री कर दिया गया था. स्थानीय हितग्राहियों के चना मांगे जाने पर विक्रेता राजेंद्र चौधरी खुलेआम गाली-गलौच और पीटने की धमकी देता है.
     
     
    शारदा महिला स्व सहायता समूह की अन्य महिला सदस्यों ने भी समूह की अध्यक्ष और अध्यक्ष पति राजेन्द्र चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि संचालक हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट लगाकर अग्रिम रूप से चना और शक्कर को ऑनलाइन काट देता है और पैसे भी वसूलता है, लेकिन राशन देने के बजाय महीनों तक टालमटोल घुमाता रहता है, जिससे हितग्राही खाली हाथ रह जाते हैं और इनके हिस्से का राशन विक्रेता बेच देता है. संचालक की मनमानी से सभी त्रस्त है और कोई भी जानकारी पूछे जाने पर धमकाने का काम करते है. जिसको लेकर राशन कार्ड हितग्राहियों ने तत्काल राशन दुकान के संचालक को हटाने की मांग को लेकर उसके खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया. मामले को लेकर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
  • अब नगरीय निकायों में भी 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन

    28-Jul-2024

    कोरिया,छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जनसमस्या निवारण पखवाडा के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम को सम्पूर्ण नगरीय निकाय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

     
     जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 29 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। जहां स्थानीय नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। आज 29 जुलाई को नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 01 सामुदायिक भवन थाना के पास शिविर का आयोजन किया गया है।
     
    नगर पालिका शिवपुर चरचा के अंतर्गत 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 02 एवं 03 विवेकानंद बस स्टॉप में, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 04 व 05 दुर्गा पण्डाल शेड, 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06, 07 व 08 सामुदायिक भवन में, 02 अगसत को वार्ड क्रमांक 09,10,11 व 12 वार्ड क्रमांक 11 सामुदायिक भवन में, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13,14 व 15 वार्ड क्रमांक 06 सामुदायिक भवन में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक का वार्ड क्रमांक 01  सामुदायिक भवन में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक वार्ड क्रमांक 06 सामुदायिक भवन में तथा 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक वार्ड क्रमांक 11 सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा।
     
    नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 01 व 02 गंगाश्री के सामने फिल्टर प्लांट बैकुण्ठपुर में, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 03 एवं 05 मिषन स्कूल प्रागण में, 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 04 एवं 15 आंगनवाड़ी खुटनपारा में, 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 षिव मंदिर के पास, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 08 आंगनबाड़ी भवन चेर में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 09, 10 आत्मानंद स्कूल महलपारा में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11, 12 नगर पालिका परिसर में, 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12, 13 मानस भवन में, 09 अगस्त को वार्ड क्रमांक 16,17,18 रैन बसेरा प्रेमाबाग में एवं 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 19, 20 दुर्गा पण्डाल जूनापारा में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा।
  • कलेक्टर ने पशुपालको से की अपील, सड़कों पर न छोड़े मवेशी

    28-Jul-2024

    कोरिया,जिला प्रशासन लगातार पशुपालको से अपील कर रहे हैं कि मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है।

     
    जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जनपद पंचायत, पशुपालन विभाग, नगरीय- निकाय के अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बाजार, चौक-चौराहे भीड़-भाड़ जगहों में आवारा, घुमन्तू मवेशी का जमावड़ा न हो, इसकी लगातार निगरानी करते हुए देर रात तक मवेशियों को हटाने का अभियान चलाते रहें।
     
    कलेक्टर के निर्देश के तहत देर रात तक बैकुंठपुर, सोनहत, शिवपुर-चरचा, पटना, खरवत, चेरवापारा, घुघरा, राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के सड़कों पर बैठे मवेशियों को कर्मचारियों द्वारा लगातार देर रात तक हटाने की कार्यवाही की भी जा रही है।
     
    कलेक्टर श्री लंगेह ने पशुपालकों  से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर मवेशियों को न छोड़े, घर, बाड़ी या गौठान में बांधकर रखें क्योंकि सड़को पर झुंड में बैठे-खड़े मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी होती है। आम लोगों से भी अपील करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा चौक-चौराहे व सड़को पर बैठे मवेशियों को हटाने में सहयोग करें।
     
    श्री लंगेह ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर बैठे घुमन्तू मवेशी मालिकों, पशुपालकों का चिन्हांकन कर आर्थिक दण्ड स्वरूप वसूली करें साथ ही बार-बार सड़को पर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
  • सड़कों से मवेशियों को हटाने चलेगा सघन मुहिम

    09-Jul-2024

    कानफोड़ू डीजे बजने पर होगी कार्यवाही

    कोरिया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आवारा मवेशियों/पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतो व पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने, विचरण करने वाले ऐसे सभी पशुओं को तत्काल सघन मुहिम चलकर हटाने के निर्देश दिए हैं।
     
    आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने उपरोक्त विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा व घूमन्तू मवेशियों को हटाने के लिए सघन मुहिम चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़को पर बैठने वाले मवेशियों के पशुपालकों का चिन्हाकन कर आर्थिक दण्ड वसूली करें और उन्हें सख्त हिदायत दें कि भविष्य में अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें।
    श्री लंगेह ने कहा कि पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि मवेशियों के सींग पर रेडियम व गले मे कॉलर भी लगाएं ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।
    कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज बैकुंठपुर व सोनहत एसडीएम, पुलिस अधिकारियों को जुलूस, रैली व उत्सव के दौरान कानफोड़ू आवाज पर प्रतिबंध, डीजे पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्टर श्री लंगेह ने समय-सीमा की बैठक में शोरगुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने शोरगुल पर कड़ी निगरानी रखते हुए उल्लंघन किये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के राजसात किये जाने पर जोर दिया।
    कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि थानेवार डीजे वालों की संपूर्ण जानकारी रखा जाए। साइलेंस जोन का चिन्हांकन कर इन स्थानों पर किसी भी तरह से डीजे या तेज आवाज वाले ध्वनि यंत्र का संचालन की अनुमति नहीं दी जाए नियमो का उलंघन करने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री लंगेह ने जुलूस, रैली, उत्सव, वैवाहिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल अथवा पीस टाइम में मजबूती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए नामांकन एवं पुनः पंजीकरण 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई

    03-Jul-2024

    जगदलपुर,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2024 सत्र में ओडीएल एवं ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की तिथि पुनः 30 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई है। नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा एवं छः माह के सर्टिफिकेट कार्यकम भी उपलब्ध है, जिसके लिए निर्देशन वेबसाईट पर सुलभ है। इच्छुक शिक्षार्थी अध्ययन केन्द्रों में उपलब्धता के आधार पर विषय का चुनाव कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र 1509 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से संपर्क सकते हैं।

     प्रवेश ऑनलाईन लिंकhttps://ignouadmission.samarth.edu.in/तथा रि-रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंकhttps://onlinerr.ignou.ac.in/पर किया जा सकता है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व पंजीयन की तिथि 30 जून 2024 तक निर्धारित था। आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाईटhttp://www.ignou.ac.in/ पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अम्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाम, बीएससी (सभी सामान्य) में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है।
  • बीपीएसएससी एसआई मेन्स परीक्षा के परिणाम जारी, अभी चेक करें …

    01-Jul-2024

    बीपीएसएससी SI Mains 2023 रिजल्ट जारी :- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में सब इंस्पेक्टर और सतर्कता विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in. के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।  इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 64 पदों को भरना है, जिनमें से 63 रिक्तियां सब-इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के पद के लिए और 1 रिक्ति पुलिस एसआई विजिलेंस के पद के लिए है।

     
    मुख्य परीक्षा में कुल 384 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 16 जुलाई को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) राउंड के लिए उपस्थित होना होगा और एडमिट कार्ड 7 जुलाई को जारी किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा 23 जून, 2024 कुल 1280 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।
     
    ऐसे चेक करें रिजल्ट :-
     
    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-  bpssc.bih.nic.in. पर जाएं।
    मुखपृष्ठ पर निषेध विभाग टैब पर जाएं
    एसआई मेन्स 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
    परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
    परिणाम जांचें और डाउनलोड करें
    भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
  • इस वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को

    15-Jun-2024

    कोरिया आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को आयोजित होगी। जिसकी तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में 14 जून को बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की बैठक ली। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखें जाने हेतु चिंहाकित कर सूची प्रस्तुत करने को कहा। उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, बीमा कंपनी के अधिवक्ता बी0पी0 मोहन्ती, श्री आशीष गुप्ता, श्री धर्मेश तिवारी उपस्थित रहे।

     
    बता दे कि आगामी 13 जुलाई को हाने वाले नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर, एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर के न्यायालय में लंबित मामले राजीनामा योग्य आपराधिक मामलों, विवाह संबंधी मामले, अन्य सिविल मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं मोटर यान दुर्घटना से संबंधित बीमा क्लेम के मामलों का समझौता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
  • मवेशियों से भरे दो पिकअप जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

    18-May-2024

    जशपुर। मवेशी तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने नई रणनीति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पहले ही दिन पुलिस के हत्थे मवेशियों से भरे दो पिकअप जब्त करने में सफलता मिली है। वहीं तस्कर रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस जब्त वाहन में मिले कागजात के आधार पर वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली की दो पिकअप में मवेशियों को भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। संदेह से बचने के लिए पिकअप के चारों ओर सब्ज़ी की टोकरी रखी गई थी। लोदाम के पास पुलिस घेराबंदी कर हर आने जाने वाहनों की जांच कर रही थी। जैसे ही दोनों पिकअप लोदाम बेरियर के पास पहुंचे पुलिस को देखकर मवेशी तस्करो ने पिकअप की रफ्तार बढ़ा दी और लोदाम में लगे टोल बेरियर को तोड़ते हुए भाग निकले। तस्करों ने बेरियर के आगे मौजूद पुलिस के जवानों को कुचलने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही सड़क पर बिछाए राड से पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को पंचर कर दिया, जिससे तस्करों की गाड़ी लहराकर रुक गई। जिसके बाद मवेशी तस्कर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों पिकअप को थाने लाई और मवेशियो को वाहन से उतारा गया। दो पिकअप में 22 गाय बैलो को ठूंस -ठूंसकर भरा गया था। इनमें से 4 मवेशियों की पिकअप में ही दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस अब इस मवेशी तस्करी के आरोपियों को पकड़ने की तैयारी कर रही है।  दोनों पिकअप में से एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफए 4057 के वाहन मालिक का नाम कुर्बान खान पिता जैनुल खान निवासी चंदवा रांची बताया जा रहा है तो वहीं दूसरे पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफजे 2568 के वाहन मालिक का नाम समरून खातून पिता जमहीर खान निवासी बरगीडांड मांझाटोली गुमला बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और अब जिले में मवेशी तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए जशपुर पुलिस ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से काम किया। एसपी के निर्देश पर जशपुर पुलिस की एक टीम लगातार दोनों पिकअप का पीछा करती रही। इसके साथ ही लोदाम के अंतरराज्यीय बेरियर पर तस्करों को रोकने के लिए पुलिस के जवान सतर्क थे। पुलिस ने बेरियर को बंद करने के साथ ही सड़क पर लोहे का कांटा बिछा दिया था। बेरियर में पुलिस के जवानो को देख कर तस्करों ने वाहनों की रफ्तार बढ़ाकर बेरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन लोहे कांटे से दोनों पिकअप के टायर पंचर हो गए जिससे वाहन छोड़कर तस्करों को भागना पड़ा। लोदाम बेरियर में तस्करों की तेज रफ्तार पिकअप ने बेरियर को पूरी गति से टक्कर मारी। इससे बेरियर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बेरियर के आसपास खड़े पुलिस के जवान पिकअप की चपेट में आने से बाल बाल बचे। मवेशी तस्करी की सूचना पर जशपुर पुलिस ने पूरी योजना के साथ कार्रवाई की है। इसमें दो पिकअप में 22 मवेशी जब्त किए गए हैं। इनमें से 4 गाय की मौत हो चुकी है। जब्त वाहनों में मिले कागज के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। - शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर 

  • मितानिन सहित पूरा परिवार जघन्य हत्या का शिकार

    18-May-2024

    पिथौरा। नगर से 35 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार जिले के ग्राम थरगांव निवासी हेमलाल साहू सहित उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या इनके ही एक पड़ोसी ने मृतकों के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि थरगांव में हेमलाल साहू अपने परिवार के साथ जीवन गुजर बसर करते थे। उनकी पत्नी जगमुखी साहू ग्राम में ही मितानिन के पद पर कार्य करती थी। शुक्रवार की रात यह परिवार अपने घर में ही था। रात खाना खाकर अपनी एक पुत्री मीरा जो कि मंदबुद्धि थी और दूसरी विवाहित पुत्री ममता जो कि कुछ दिन पूर्व ही अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ ससुराल सरसींवा से मायके आयी थी। रात में खाना खाकर पूरा परिवार घर में ही सोए थे। इस बीच पड़ोस के रहने वाला मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर (27) मृतक परिवार के घर पहुंच गया और घर के सभी सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी को मारने के बाद आरोपी मनोज खुद भी मृतकों के कमरे के ही एक कोने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों के बारे में घटनास्थल के आसपड़ोस में कुछ रहवासियों ने आरोपी मनोज का इस परिवार से किसी एक से एकतरफा प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल घटना की सम्पूर्ण अधिकृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। सलिहा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

  • घर में चल रहा था जुआ, पुलिस की दबिश में 7 जुआरी गिरफ्तार

    11-Apr-2024

    कोरिया। जिले की पुलिस ने जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई की है. सूचना मिली थी कि घर में जुआ चल रहा था. [जिसका पर्दाफाश करने बड़े अफसरों के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. इस दौरान कोरिया पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा है. 

  • कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी की सहभागिता जरुरी: कलेक्टर

    19-Mar-2024

    कोरिया। आगामी होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर लंगेह ने इस अवसर पर कहा कि आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों, सभी समुदाय के लोगों और युवाओं को शांति एवं उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए शांतिपूर्वक होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली पर्व पर नशे के हालत में पाए जाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

  • एसडीएम कर रहे हैं गाँवो का दौरा, पीएम आवास की राशि गबन करने पर होगी कार्यवाही

    09-Mar-2024

    कोरिया। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री मंत्री आवास (ग्रामीण) योजना को लेकर सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदारों को निर्देश दिए थे कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू होने के निर्देश भी दिए थे। इसका असर सोनहत विकासखण्ड में दिखने लगा है। सोनहत के अनुविभागीय दण्डाधिकारी राकेश साहू, सोनहत जनपद पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह जगत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों को पूर्ण कराने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को इस कार्य में जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने तथा प्रगति लाने हेतु राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को गाँव-गाँव दौरा कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत की जानकारी ली जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण में रूचि लेने प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) प्रतीक जायसवाल एवं विकासखण्ड समन्वयक हेमन्त साहू द्वारा आवास पूर्ण कराने हेतु रोस्टर के अनुसार लगातार दौरा कर रहे हैं साथ ही गांवों में जन-चौपाल लगाया जा रहा है। सोनहत विकासखण्ड के तहत 6 हजार 251आवास स्वीकृत हुए हैं इनमें से 4 हजार 540 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष 1 हजार 711 आवासों को पूर्ण कराने हेतु रोस्टर अनुसार ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जन-चौपाल अयोजित कर आवास निर्माण में हितग्राहियों को पक्के आवास के महत्व बताया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राहियों को 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहें हैं। साथ ही सोनहत जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायको की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए उनके माध्यम से अपूर्ण आवासों की सतत् निगरानी करते हुए आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारी निरंतर प्रयासरत है। बता दें सोनहत विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास पूर्ण तथा प्रारम्भ करने में रूचि नहीं लेने वाले एवं राशि गबन करने वाले हितग्राहियों को चिन्हांकित कर सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत द्वारा राशि वसूली नोटिस जारी की गई और हितग्राहियों को पेशी में बुलाकर समय पर आवास पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

  • पशुधन मेले में उन्नत नस्ल के पशुओं का हुआ प्रदर्शन

    09-Mar-2024

    कोरिया। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला, कंचनपुर में विगत दिनों 6 व 7 मार्च को दो दिवसीय जिलास्तरीय किसानों व पशुपालकों की संगोष्ठी सहित पशु मेले का आयोजन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया था। जानकारी के मुताबिक करीब 100 किसानों / पशुपालकों द्वारा उन्नत नस्ल की गाय, बछिया, भैंस, पड़िया, बकरे -बकरियों, बैल-भैंसा जोड़ी एवं मुर्गा-मुर्गी सहित अन्य पक्षियों का प्रदर्शन मेले में लगाए थे। मेले में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन हेतु लाए गए पशु, पक्षियों का अवलोकन किया। विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों / पशुपालकों के सामने धान पैरा का यूरिया उपचार तथा अजोला उत्पादन का प्रदर्शन कर इसकी जानकारी व लाभ के बारे में जानकारी दी। पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ उपसंचालक डॉ. श्रीमती विभा सिंह बघेल ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लें ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो सके साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में नजदीकी पशु अस्पताल में समय पर ले जाकर जांच-उपचार कराने का आग्रह भी की। मेला स्थल में निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित उत्कृष्ट नस्ल के पशु/पक्षियों एवं बेहतर पशुपालन करने वाले कृषकों / पशुपालकों को प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सॉत्वना पुरस्कार जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान की गई। 

  • बंदियों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के लिए डॉक्टर पदस्थ

    29-Feb-2024

    कोरिया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला जेल बैकुंठपुर में निरूद्ध बंदियों के समुचित चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह एवं डॉ. नीलाभ देवनाथ को अस्थायी रूप से जिला जेल में प्रत्येक माहए सप्ताह के तीन दिन सोमवारए बुधवार व शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे यानी दो घण्टे अनिवार्य रुप से सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं। 

     जिला जेल में डॉक्टरों के पदस्थ होने से बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार में मदद मिलेगी। विगत दिनों स्वास्थ्य संचालनालय ने जिला अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की थी। बता दें विगत दिनों जिला सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडेय एवं जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जिला जेल का निरीक्षण किया था साथ ही जेल अधीक्षक से बंदियों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षणए उपचार के साथ ही उचित भोजन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे। 
+ Load More
Top