बड़ी खबर

Koriya

  • घर में चल रहा था जुआ, पुलिस की दबिश में 7 जुआरी गिरफ्तार

    11-Apr-2024

    कोरिया। जिले की पुलिस ने जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई की है. सूचना मिली थी कि घर में जुआ चल रहा था. [जिसका पर्दाफाश करने बड़े अफसरों के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. इस दौरान कोरिया पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा है. 

  • कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी की सहभागिता जरुरी: कलेक्टर

    19-Mar-2024

    कोरिया। आगामी होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर लंगेह ने इस अवसर पर कहा कि आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों, सभी समुदाय के लोगों और युवाओं को शांति एवं उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए शांतिपूर्वक होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली पर्व पर नशे के हालत में पाए जाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

  • एसडीएम कर रहे हैं गाँवो का दौरा, पीएम आवास की राशि गबन करने पर होगी कार्यवाही

    09-Mar-2024

    कोरिया। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री मंत्री आवास (ग्रामीण) योजना को लेकर सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदारों को निर्देश दिए थे कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू होने के निर्देश भी दिए थे। इसका असर सोनहत विकासखण्ड में दिखने लगा है। सोनहत के अनुविभागीय दण्डाधिकारी राकेश साहू, सोनहत जनपद पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह जगत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों को पूर्ण कराने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को इस कार्य में जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने तथा प्रगति लाने हेतु राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को गाँव-गाँव दौरा कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत की जानकारी ली जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण में रूचि लेने प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) प्रतीक जायसवाल एवं विकासखण्ड समन्वयक हेमन्त साहू द्वारा आवास पूर्ण कराने हेतु रोस्टर के अनुसार लगातार दौरा कर रहे हैं साथ ही गांवों में जन-चौपाल लगाया जा रहा है। सोनहत विकासखण्ड के तहत 6 हजार 251आवास स्वीकृत हुए हैं इनमें से 4 हजार 540 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष 1 हजार 711 आवासों को पूर्ण कराने हेतु रोस्टर अनुसार ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जन-चौपाल अयोजित कर आवास निर्माण में हितग्राहियों को पक्के आवास के महत्व बताया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राहियों को 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहें हैं। साथ ही सोनहत जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायको की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए उनके माध्यम से अपूर्ण आवासों की सतत् निगरानी करते हुए आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारी निरंतर प्रयासरत है। बता दें सोनहत विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास पूर्ण तथा प्रारम्भ करने में रूचि नहीं लेने वाले एवं राशि गबन करने वाले हितग्राहियों को चिन्हांकित कर सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत द्वारा राशि वसूली नोटिस जारी की गई और हितग्राहियों को पेशी में बुलाकर समय पर आवास पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

  • पशुधन मेले में उन्नत नस्ल के पशुओं का हुआ प्रदर्शन

    09-Mar-2024

    कोरिया। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला, कंचनपुर में विगत दिनों 6 व 7 मार्च को दो दिवसीय जिलास्तरीय किसानों व पशुपालकों की संगोष्ठी सहित पशु मेले का आयोजन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया था। जानकारी के मुताबिक करीब 100 किसानों / पशुपालकों द्वारा उन्नत नस्ल की गाय, बछिया, भैंस, पड़िया, बकरे -बकरियों, बैल-भैंसा जोड़ी एवं मुर्गा-मुर्गी सहित अन्य पक्षियों का प्रदर्शन मेले में लगाए थे। मेले में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन हेतु लाए गए पशु, पक्षियों का अवलोकन किया। विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों / पशुपालकों के सामने धान पैरा का यूरिया उपचार तथा अजोला उत्पादन का प्रदर्शन कर इसकी जानकारी व लाभ के बारे में जानकारी दी। पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ उपसंचालक डॉ. श्रीमती विभा सिंह बघेल ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लें ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो सके साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में नजदीकी पशु अस्पताल में समय पर ले जाकर जांच-उपचार कराने का आग्रह भी की। मेला स्थल में निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित उत्कृष्ट नस्ल के पशु/पक्षियों एवं बेहतर पशुपालन करने वाले कृषकों / पशुपालकों को प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सॉत्वना पुरस्कार जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान की गई। 

  • बंदियों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के लिए डॉक्टर पदस्थ

    29-Feb-2024

    कोरिया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला जेल बैकुंठपुर में निरूद्ध बंदियों के समुचित चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह एवं डॉ. नीलाभ देवनाथ को अस्थायी रूप से जिला जेल में प्रत्येक माहए सप्ताह के तीन दिन सोमवारए बुधवार व शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे यानी दो घण्टे अनिवार्य रुप से सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं। 

     जिला जेल में डॉक्टरों के पदस्थ होने से बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार में मदद मिलेगी। विगत दिनों स्वास्थ्य संचालनालय ने जिला अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की थी। बता दें विगत दिनों जिला सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडेय एवं जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जिला जेल का निरीक्षण किया था साथ ही जेल अधीक्षक से बंदियों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षणए उपचार के साथ ही उचित भोजन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे। 
  • विधायक मद से निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख से अधिक रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

    29-Feb-2024

    कोरिया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक भईयालाल राजवाड़े के अनुंशसा पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछाबस्ती में देवालय के पास शेड निर्माण, ग्राम अमरपुर में देवीपहरी बेरपारा में शेड निर्माण, ग्राम चारपारा में दुर्गा पण्डाल के पास शेड निर्माण, ग्राम पचायत जमगहना के ग्राम हथवर सुमेर तिराहा में शेड निर्माण, ग्राम जूनापारा सरड़ी में कृष्ण मेंदिर के पास शेड निर्माण, ग्राम आनी के 13 नम्बर वार्ड में दिलबंधु घर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 3-3 लाख, ग्राम चेरवापारा में यादव समाज हेतु मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, ग्राम पटना में मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, ग्राम सरड़ी गहवां तालाब मे घाट निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम जटासेमर सनबोथापारा स्कूल प्रांगण में शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख, ग्राम जूनापारा बिषुनपुर में शेड निर्माण, ग्राम सरड़ी बांधपारा में कृष्ण मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 - 2.50 लाख रूपये एवं ग्राम सावांरावां में देवालय के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम गढतर में शेड़ निर्माण के लिए 3 लाख एवं ग्राम सांवला में शेड़ निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त निर्माण कार्य जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन को क्रियान्वयन एजेंसी एवं संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। 

  • सोने की दुकान से की करोड़ों की चोरी, पुलिस ने चोरों को पकड़ा

    22-Feb-2024

    कोरिया। ज्वेलरी शॉप के शटर का लॉक तोड़कर लाखों का चांदी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. चोरी की वारदात के 72 घंटे के भीतर ही मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं. यह गिरोह फैक्ट्री में काम ढूढ़ने के बहाने चोरी के लिए रेकी करता था. अंतरराज्यीय आरोपियों ने पहली बार छत्तीसगढ़ में चोरी और पहली बार में ही पकड़े गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए लाखों के जेवर और इंडिगो CS कार भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले दिन सूरजपुर के भैयाथान में भी चोरी का प्रयास किया गया था. जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत रनई गांव स्थित लालकुवर ज्वेलर्स एण्ड मेटालाइज शोरूम के मालिक ने 19 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई की शटर का लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की है. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले में शो रूम के मालिक से पूछताछ किया, जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 18 फरवरी की रात 1.30 से 3.00 बजे के बीच मकान स्थित शो-रूम का शटर का लॉक तोड़कर चांदी और अन्य आभूषण के जेवरात चोर ले उड़े. जिसकी कीमत करीब 4 लाख 14 हजार रूपये है. इसके बाद पुलिस ने सभी संदेहियों से पूछताछ शुरू किया और 72 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11.5 किलो ग्राम चांदी और 1.400 किलोग्राम आर्टिफिशल आभूषण जब्त किया. साथ ही टाटा इंडिका कार MP 66 C 2719 को बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 17 फरवरी को सिंगरौली से कुदरगढ़ में दर्शन के बहाने चोरी की नियत से भैयाथान आए थे. यहां के ज्वेलरी शाप में चोरी का प्रयास करने पर दुकान मालिक और अन्य लोगों को भनक लगी तो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सभी चोरी कार से भाग निकले. कुछ दूर जाने के बाद उनका कार पंचर हो गया जिसके बाद ट्रैक्टर की सहायता से वह गाड़ी से सूरजपुर पहुंचे. गाड़ी के बनने के बाद 18 फरवरी की रात रनई में सबसे पहले एक शाप में मेंटल और ज्वेलरी शाप बॉसपारा में चोरी का प्रयास किया. लेकिन दुकान में बर्तन की सामग्री होने से वे वहां से चले गए नऔर उसके बाद लालकुवर ज्वेलर्स एंड मेटालाइज में शटर का लॉक तोड़कर चोरी किए. गिरफ्तार आरोपी जगदीश बसोर दलसाय बसोर रामस्वरूप उर्फ गोपी धर्मेंद्र बसोर 

  • निर्यात पोर्टल के उपयोगिता पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

    04-Feb-2024

    कोरिया। जिले में व्यापार के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड के प्रोत्साहन हेतु विगत दिवस जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय कुमार लगेंह उपस्थित थे।




    कार्यक्रम में कलेक्टर लंगेह ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए निर्यात पोर्टल के उपयोग पर सभी का ध्यान केंद्रित किया। विदेश व्यापार उप महानिदेशालय (आयात और निर्यात) नागपुर की टीम ने मंडी व्यापारी, एफ. पी. ओ. और विभिन्न व्यापारियों को निर्यात पोर्टल की जानकारी दी और व्यापारियों ने भी इससे जुड़े अपने अनुभव साझा किए। डीजीएफटी नागपुर की टीम द्वारा फाइनेंस, प्रोसीजर ऑफ कस्टम, आईईसी का पंजीकरण की जानकारी साझा की तथा विदेश व्यापार उप महानिदेशालय (आयात और निर्यात) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानती दी। कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय डाक विभाग, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी उपस्थित थे।
  • आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

    04-Feb-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सारंगढ़ के वार्ड नंबर 10 जूनाडीह सहित जिले के ग्राम कांदुरपाली, मकरी, चुरेला और साराडीह में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 12 फरवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।  इन सभी भर्ती के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में आवेदन जमा किया जाना है।  आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है।

    इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव या शहर का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में सरपंच और सचिव का हस्ताक्षर होना चाहिए। इसी प्रकार शहर के निवासियों के निवास प्रमाण पत्र में पटवारी और पार्षद का हस्ताक्षर होना चाहिए।
    आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।
  • 27 मार्च, 11 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित

    06-Jan-2024

    कोरिया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-04 के नियम-8 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार भाई-दूज 27 मार्च 2024, दशहरा (महानवमी) 11 अक्टूबर तथा दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 01 नवंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

    प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 8 लाख रूपये की राशि मंजूर
    कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 8 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम मदनपुर के फत्ते सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री भीम सिंह एवं ग्राम बडेसाल्ही के रतुराम की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री सोमार साय के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैैं।
  • दलाल और कोचियों में हड़कंप, किसान के खाते में बेचने वाले थे 390 बोरी धान पकड़े गए

    28-Dec-2023

    कोरिया। पूरे जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों में बड़ी संख्या में किसान, उपज के सही दाम प्राप्त करने के लिए धान विक्रय करने पहुंच रहे हैं।जिला प्रशासन इस बात की लगातार निगरानी में लगे हैं कि कहीं से भी अवैध धान परिवहन, भण्डारण न हो । बता दें  सीमावर्ती जिले व मध्यप्रदेश राज्य से अवैध धान परिवहन की आशंका को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए मुस्तैदी से जुटे हैं। जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों का कलेक्टर व जिला प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं।

     
    आज बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम को भाड़ी निवासी रामकृष्ण साहू द्वारा दो पिकअप वाहन में अवैध धान परिवहन की सूचना मिलने पर अधीनस्थ कर्मियों के साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) पंडों किसान के खाते में अवैध रूप से खपाने ले ज़ाया जा रहा था। वाहन व 390 बोरी धान को ज़ब्त कर सील की गई व थाने भेजे गए हैं। पंडों के घर में जांच पंचनामा कर जानकारी दी गई कि अब-तक धान घर में रखा गया है, विक्रय हेतु नहीं ले जाया गया है।
  • शिवपुर चरचा कालरी में में घुसा भालू लोगों में दहशत का माहौल

    28-Dec-2023

    कोरिया। कोरिया जिले के नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी के सुभाषनगर चौक और महाराणा प्रताप कालोनी में भालू के आने कि भनक लगते ही वहां के लोगों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है।। फिलहाल कोई हानि होने कि जानकारी प्राप्त नहीं हुई, है, देखना यह कि प्रशासन के द्वारा कब तक भालू को पकड़ लिया जाएगा या किसी बड़े हादसे को अंजाम दावत देगा।

     

     

  • सरकारी विभाग के 67 कर्मचारियों को कलेक्टर का नोटिस

    21-Dec-2023

    कोरिया। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद 67 कर्मियों को नोटिस जारी हुआ। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने कर्मचारियों को समय से 15 मिनट पहले पहुंचने को निर्देश दिए थे, लेकिन कर्मचारी समय से पहले नहीं पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर ने अनुशासन पालन नहीं करने पर 67 कर्मियों को नोटिस दे दिया।

     
    मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे, लेकिन गैर जिम्मेदार कर्मी इस बात को अनसुना कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया जिसमें 67 कर्मी कार्यालयीन समय पर नहीं पहुंचे, सभी कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।
  • खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

    19-Nov-2023

    कोरिया। दिन रविवार को नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी में लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे व तीसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने तालाबों, जलाशयों नदियों में स्नान करने के बाद प्रसाद बनाया। शाम में शांत वातावरण में खरना का धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों के प्रसाद खाने के बाद परिवार के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदारों का प्रसाद खाने का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इसके साथ ही तकरीबन 36 घंटे का व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया। व्रती अब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ेंगे। वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए व्रती तालाब, नदी, डेम में स्नान कर शाम में अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे।


    फिर सोमवार की सुबह घाटों में उतरकर भगवान की आराधना करेंगे। साथ ही उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे, इसके साथ ही चार दिवसीय महा छठ की पूर्णाहुति होगी। खीर प्रसाद बनाने के लिए नदियों और कुएं के पानी इस्तेमाल किया। नये चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलावन में इस्तेमाल करते हुए पीतल के बर्तन में खरना के लिए प्रसाद बनाया गया। प्रसाद के लिए खीर व रोटी पकाई गई। शाम ढलते ही छठ व्रतियों ने छठ गीतों के बीच प्रसाद ग्रहण किया। इधर शनिवार को बाजार में काफी रौनक रही। लोग पूजन सामग्री, फल अन्य सामान की खरीदारी करने में व्यस्त रहे। शहर के गुदरी बाजार में जगह-जगह गन्ना, सूप-दउरा, पूजन सामग्री आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। छठ को लेकर हर ओर भक्ति और उत्साह का माहौल है। चार दिवसीय छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को छठ घाट पर जाकर नदी-तालाबों व जलाशयों में स्नान करने के बाद नदी के ही रेत व मिट्टी को उठाकर घाट बांधने के बाद पूजा अर्चना की।
  • कलेक्टर लंगेह ने जिलेवासियों का किया आभार

    18-Nov-2023

    कोरिया। हम लोग लगातार विगत तीन महीनों से निर्वाचन कार्यों के तैयारियों में जुटे रहे। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश पर काम करते रहे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान उपरांत यह बात साझा की। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि कोरिया जितना प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं, तो कोरियावसी बेहद जागरूक, सहयोगी और मेहनतकश के रूप में भी इनकी पहचान है। 9 अक्टूबर 2023 से जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू हुई औऱ दूसरे चरण के मतदान के तहत 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए 228 मतदान केंद्र व सोनहत विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 81.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.13 प्रतिशत, महिला मतदाताओं ने 81.44 प्रतिशत व थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 60 प्रतिशत मतदान की है।


    दूसरी ओर शेहराडांड, रावला व कांटो जैसे दूरस्थ वनांचल मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान सम्पन्न हुए। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि कोरियावासियो के सहयोग से ही जिले में मतदान बेहद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सभी मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में साक्षी बने, इसके लिए बधाई दिए व आभार व्यक्त किया। कलेक्टर लंगेह ने निर्वाचन कार्य में जुटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों, मीडिया व पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से भरपूर सहयोग प्रदान किए इसके लिए आभार किया। उन्होंने दिव्यांग व महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष बधाई व आभार व्यक्त की जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहभागी बने। लंगेह ने जनसंपर्क विभाग की ओर से निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान बताया। राज्य व राष्ट्रीयस्तर तक जिले की सकारात्मक खबरें, मानवीय पक्षों व जनसरोकार पत्रकारिता के तहत पल-पल की जानकारियां को बेहद रोचक तरीके से प्रसारित कराने के लिए आभार व्यक्त किया औऱ बधाई दी। लंगेह ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग को इसी टीम भावना के साथ सहयोग करें।
  • मतदान सामग्री वितरण के पूर्वाभ्यास में शामिल हुई कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

    15-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। मंडी परिसर सारंगढ़ में सुबह मतदान सामग्री वितरण के पूर्वाभ्यास में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी शामिल हुई। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि निर्वाचन कार्य जिम्मेदारीपूर्ण है। कोई भी अपने ड्यूटी में समय पर नहीं पहुंचता तो उस कर्मी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान लगभग 50 कर्मी समय पर उपस्थित नहीं हो पाए थे, जिनको कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया गया।


    शुरूआत में सभी निर्वाचन कार्मिकों को डॉ. सिद्दीकी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने संबोधित किया। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने मतदान दल के कार्मिकों को ईवीएमए व्हीव्हीपैट, बीयू, सीयू आदि पार्ट के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी.एक्का, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, सीएमओ राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 16 नवंबर को सुबह 6 बजे जिले के तीनों विधानसभा रायगढ़-16, सारंगढ़-17 और बिलाईगढ़-43 के मतदान केन्द्रों में मतदान दल को आवश्यक मतदान सामग्री के साथ भेजा जाना है। इसकी तैयारी के लिए मंडी परिसर में सुबह पूर्वाभ्यास किया गया।
  • लोक नृत्य के मध्य से बताया मतदान का महत्त्व

    05-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में बरमकेला में विकासखंड स्तरीय स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता ‘‘लोक नृत्य के रंग’’ ’’मतदान संकल्प के संग’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के नक्शा, भीम, रंगोली उकेर कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम मोनिका वर्मा व जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।

     
     
    कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभागियों से मुलाकात की और प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं, बिहान समूह के सदस्य, व सभी उपस्थित नागरिकों को मतदान देने के लिए शपथ दिलाया गया। बरमकेला सहित अंचल के नागरिकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वीप मतदाता जागरूकता में अपने सहभागिता निभाकर सफल बनाने में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में करमा नृत्य, सुआ नृत्य, सरगुजिया नृत्य, राउत नाचा, पंथी नृत्य, कथक नृत्य, गौरी गौरा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम के शानदार प्रस्तुति से मतदान के महत्व को बताया गया।
     
    कलेक्टर ने कहा कि बरमकेला के द्वारा जो इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कई दिनों से लगे हुए थे। उस पूरी टीम को में बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बहुत ही अच्छे प्रस्तुति के साथ, लोक कला एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं के मानस पटल पर अंकित करने का प्रयास किया गया है। मतदान बहुत जरूरी है और 17 नवंबर को अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें। बहुत सारे मतदाता पहली बार बोट देंगे मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर अवश्य जाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। अपने घरों में अपने आसपास अपने गांव के अपने शहरों के सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करें कि मतदान 17 नवम्बर के दिन अपने मतदान केंद्र मतदान केन्द्र अवश्य जाएं और अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला प्रज्ञा यादव, बीईओ नरेश चौहान, आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राएं कन्या शाला एवं शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
  • स्विफ्ट कार से गांजा जब्त

    19-Oct-2023

    कोरिया। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक  SST टीम के चेकिंग के दौरान लगे नाकाबंदी डुमरिया में  एक सफेद रंग का स्वीफ्ट क्रमांक OD23H6187 को चेक करने पर अवैध रूप से गांजा मिले। जो  प्लास्टिक की बोरी में 6 पैकेट सेलो टेप से लपेटा हुआ है. जिसकी कीमत करीबन 6.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000/ रूपये हैं।

    वही घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार जब्त की गई हैं। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप साहू, आर. संदीप साय, एवं NCO71, सोमारू सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
  • हाथियों के उत्पात से धान की फसल बर्बाद

    18-Oct-2023

    कोरिया। जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.  वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.

    हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों से हुए धान की फसल नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले 13 हाथियों का दल पहुंच गया था. ग्रामीणों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि फिर से हाथी पहुंच गए.
  • लड़कियों के बीच छिड़ी जंग, अपशब्द कहते एक-दूसरे को पीटा

    29-Aug-2023

    कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीच बाजार में सरेआम लड़कियों के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई. आपसी विवाद को लेकर वे एक दूसरे से भिड़ गईं. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मारपीट होता देख आस पास के लोगों ने विवाद को शांत करवाया. वहीं कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपर का है. लड़कियों के बीच सरेआम मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पैलेस रोड स्थित बाजार पारा में हुई इस घटना के वीडियो में स्थानीय खालपारा निवासी कुछ लड़कियां एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए बीच सडक़ में मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. वे एक-दूसरे को अपशब्द कहती हुई मारपीट कर रही है. उनके बीच हाथापाई हो रही है. घटना सोमवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भी सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस घटना से अंजान है. सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है। 

  • जिला खाद्य अधिकारी निलंबित, रिश्वत लेते वीडियो वायरल

    05-Aug-2023

    कोरिया। कोरिया जिले में रिश्वत लेते एक अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का है। जहां प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला 20 हजार रुपए लेते दिख रहे हैं। शुक्रवार को यह वीडियो सामने आने के बाद वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला एक पेट्रोल पंप संचालक को परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, सरकारी बिलों के भुगतान को लेकर उन्होंने 20 हजार रुपए की रिश्वत अमित फ्यूल्स के संचालक प्रज्वल जायसवाल से मांगी थी। जिससे परेशान होकर संचालक ने किसी तरह पैसे देते इसका वीडियो बना लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि, अफसर अपने चेंबर में बैठे हैं। इसी दौरान 2 लोग चेंबर में आते हैं और नोट गिनने लगते हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक पैसे गिनकर चेंबर में बैठे अधिकारी को नोट दे देते हैं। रिश्वत लेते वीडियो सोशल में जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। जिसके बाद कोरिया के कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया। कलेक्टर विनय लंगेह ने आदेश जारी कर उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

     
  • ग्रामीणों क्षेत्रों जल जीवन मिशन के तहत लगाया गया नल

    29-Jul-2023

    कोरिया। जिले में जल जीवन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की अति महत्वपूर्ण नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन विस्तार के साथ सभी घरों में नल का कनेक्शन मुहैया किया जा रहा है। विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत खोडरी के कुशुमपारा की  सुन्दरी चक्रधारी ने बताया पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी, गांव के 78 परिवार पानी के लिए एक ही हैंडपंप पर आश्रित थे पर अब जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना से स्वच्छ पेय जल मिल रहा है जिससे अब उनको हैंडपंप से पानी निकलने के लिए लाइन में नही लगना पड़ता है और समय व श्रम की बचत भी हो रही है। पहले साफ पानी की परेशानी ज्यादा थी जिससे विभिन्न बिमारियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से सरकार की जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों तक पहुंची है तब से लोगों को शुद्ध पेयजल हर घर में उपलब्ध हो रहा है। जल जीवन मिशन को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों तक स्वच्छ जल मुहैया करना तथा जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करना हैं। पानी जीवन का अमूल्य हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती एक समय ऐसा भी था जब ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बनी हुई थी जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी, लेकिन आज शासन प्रशासन के प्रयास से अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल, समूह नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से गांव तक घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है।  अब ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं के चेहरे पर पानी को लेकर चिंता की रेखाएं नजर नहीं आएंगी और हर घर जल की संकल्पना साकार हो रहा है।  

  • प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण

    21-Jul-2023

    कोरिया। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर का ग्राम मझगवां के गौठान में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें से एक है गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण कार्य। प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाएं यहां पेंट निर्माण कार्य से जुड़ीं हैं। यह प्राकृतिक पेंट महिलाओं के जीवन में खुशहाली के रंग भर रहा है। फरवरी माह से यहां गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की इकाई संचालित है और इन्होंने 2800 लीटर पेंट का उत्पादन किया है. जिसमें से लगभग 2500 लीटर पेंट का विक्रय कर लगभग 5 लाख 30 हजार रुपए की आमदनी भी की है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों व स्कूलों में रंग रोगन के लिए यह उपयोग में लिया जा रहा है।

    समूह की अध्यक्ष सुमन राजवाड़े बताती हैं कि गोबर पेंट इकाई के माध्यम से समूह की महिलाओं को स्व रोजगार हासिल हुआ है, जिससे वे अपने और अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। पहले महिलाओं की ओर से गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा था, आज इसके साथ ही साथ रीपा के तहत गोबर से पेंट बनाकर हम जैसी घरेलू महिलाएं सफल उद्यमी बनकर उभरी हैं। निर्मित पेंट को गौठान और सी मार्ट के माध्यम से प्राकृतिक पेंट ब्रांड के नाम से बाजार में विक्रय किया जा रहा है।
    समूह की कुछ महिलाओं को जयपुर राजस्थान में गोबर से पेंट बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है, यहां उन्हें निर्माण के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई। गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया में पहले गोबर और पानी के मिश्रण को मशीन में डालकर अच्छी तरह से मिलाया जाता है और फिर बारीक जाली से छानकर अघुलनशील पदार्थ हटा लिया जाता है। फिर कुछ रसायनों का उपयोग करके उसे ब्लीच किया जाता है तथा स्टीम की प्रक्रिया से गुजारा जाता है। उसके बाद सी एम एस नामक पदार्थ प्राप्त होता है। इसे डिस्टेम्पर और इमल्सन के रूप में उत्पाद बनाए जा रहे हैं। रीपा गौठान मझगवां में लगी हुई पेंट यूनिट से आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में पेंट का अलग-अलग उत्पाद लिया जा सकता है। इसकी औसत दैनिक उत्पादक क्षमता लगभग 500 लीटर है।
  • रोका-छेका अभियान के लिए कृषकों व पशुपालकों को किया गया प्रोत्साहित

    21-Jul-2023

    कोरिया। पशु चिकित्सा सेवायें कोरिया के उप संचालक ने बताया कि 6 से 17 जुलाई तक कोरिया एवं एमसीबी जिले में रोका छेका अभियान का आयोजन किया। रोका छेका अभियान अंतर्गत जिले के गौठानों में स्व-सहायता समूहों, गौठान प्रबंधन समितियों, ग्रामीणों, कृषकों, पशुपालकों की बैठक आयोजित कर पशुओं के रोका छेका करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे बारिश के मौसम में बोये गये फसलों की पशुओं से सुरक्षा एवं सडक़ पर होने वाली दुर्घटना से जन व पशु हानि को रोका जा सके। उन्होनें बताया कि अभियान के अंतर्गत विभाग की ओर से गौठानों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों व पशुपालकों के पशुओं का आवश्यकतानुसार उपचार, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान व डिवर्मिग कर औषधियों का वितरण किया गया।

    इस अभियान में कोरिया जिले के 81 एवं एमसीबी जिले के 85 कुल 166 गौठानों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों व गौठान प्रबंधन समितियों के साथ बैठक हुई। इस शिविर में पषुपालों द्वारा कुल 7060 पशु लाए गए, जिसमें 893 पशुओं का उपचार व 6178 पशुओं का टीकाकरण (गलघोंटू व एक टॅगिया) किया गया। साथ ही 3975 औषधिक वितरण, 2920 डिवर्मिग व 06 धान पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन किये गये। कृषक व पशुपालकों से अपील की गई है कि फसलों की कटाई एवं ढुलाई तक अपने पशुओं का घर पर ही रोका छेका कर अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं को चराने व चारा पानी के लिए गौठानों में लेकर आए और नि:शुल्क पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठावें।
  • जिला भाजपा करेगी चरणबद्ध आंदोलन

    13-Jul-2023

    भाजपा कोर कमेटी की बैठक में बनी रणनीति 

    खैरागढ़। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा प्रभारी,भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कोर कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
    खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के निर्माण के पूर्व उपचुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कई ऐसी घोषणाएं हैं जिन पर कांग्रेस सरकार द्वारा काम नहीं किया गया है उन मुद्दों को लेकर जिला भाजपा खैरागढ़ में प्रदर्शन करेगी जिसमे किसानों को राहत राशि, वनांचल क्षेत्र सहित जमीनी स्तर पर घोषणाओं को पूर्ण करने में राज्य की भूपेश सरकार विफल रही है उन सभी जन हित के मुद्दों पर यह प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में 20 जुलाई को किये जाने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। विधानसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,पूर्व विधायक कोमल जंघेल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,जिला भाजपा उपाध्यक्ष टी के चंदेल, अनिल अग्रवाल,गिरिराज किशोर वैष्णव,कीर्ति वर्मा,महामंत्री पूरन वर्मा,विकेश गुप्ता,आनंद सिन्हा, शशांक ताम्रकार उपस्थित रहे।
+ Load More
Top