बड़ी खबर

Bemetara

  • उमंग और हर्षोल्लास से छिंद में किया गया विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

    26-Apr-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंद में गुरुवार की शाम को विधानसभा स्तरीय वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग और सियान मतदाताओं को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में ग्रीन बुके भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों की आगवानी एनआरएलएम समूह की दीदियों और स्काउट गाइड द्वारा स्वीप तिरंगा यात्रा के जोश, उमंग और हर्षोल्लास साथ की गई और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। क्लेक्टर साहू ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। यहां ग्राम छिंद एवं आसपास गांव के दाई, दीदी, भैया मन ल जय जोहार। एक भी मतदाता लोकसभा चुनाव में नहीं छूटना चाहिए। सभी उत्साह पूर्वक अपने पसंद के उम्मीदवार को बिना कोई लालच, भय, दबाव के वोट देवे। आप सभी की कोशिश होनी चाहिए कि हर हालत में अपने परिवार, आस पड़ोस सहित सभी मतदाता मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। फोन नंबर 1950 में फोन करके भी मतदाता की जानकारी ले सकते हैं। आगामी 7 मई को सभी लोग जरूर मतदान करें। मतदान केंद्र में सभी सरकारी सुविधा आयोग द्वारा की गई है, जिसमें रैंप, पेयजल, टेबल, बेंच, शौचालय आदि शामिल है। कार्यक्रम में महिला एवम् बाल विकास विभाग के 25 नववधु मतदाताओं को कलेक्टर द्वारा स्वीप सुहागन किट प्रदाय किया गया। समस्त सियान, दिव्यांग मतदाताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह औषधियों की व्यवस्था स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा की गई। सभी मतदाताओं को कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु अधिकारियो कर्मचारियो को सम्मान पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। बिहान समूह और नववधु मतदाताओं ने एक चक्र बना कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली ।  कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने वालो मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं और बालक, बालिकाओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी फोटो भी ली। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक पंचायत, सहित अधिकारियों ने सियान मतदाताओं के साथ स्वल्पाहार भी किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, महिला बाल विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आशीष बनर्जी, एबीईओ मुकेश कुर्रे, विद्यालय प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

  • अमानक खाद्य का विक्रय करने वालों पर होगी कार्यवाही

    22-Mar-2024

    बेमेतरा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह अभिहित अधिकारी के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा जिला अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए रेस्टोरेंट से वेज ग्रेवी, कुक्ड पनीर मसाला, सुपर बाजार से शक्कर, मल्टीसोर्स एडिबल ऑयल, घी, मिल्क केक मिठाई लूज, इत्यादि गुणवत्ता जांच हेतु का नमूना लिया गया है। साथ ही अमानक स्तर के पाए गए खाद्य पदार्थों पान मसाला, चना बेसन, मिथ्याछाप बेकरी प्रोडक्ट, अवमानक चिली पाउडर, चाय पत्ती व मिथ्याछाप पोहा इत्यादि के विक्रेता तथा निर्माता फर्म को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन पाए जाने पर कुल 125000/- (एक लाख पच्चीस हजार) रुपए, अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य कारोबार कर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने निर्देश दिया जा रहा है। इसी प्रकार न्यूजपेपर या अन्य प्रिंटिंग स्याही लगे पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री जैसे समोसा, बड़ा, भजिया व मिठाई आदि में लपेटकर उपयोग न करने तथा इसके बदले फूड ग्रेड पेपर तथा मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों में एफएसएसआई द्वारा परमिटेड रंग का उपयोग करने संबंधी नियमानुसार आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू कुर्रे एवं कमल प्रसाद, नमूना सहायक द्वारा किया जा रहा है। जिले में होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है जिससे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके। 

  • खुली जीप में तलवार लहराते दिखे नाबालिग छात्र, वीडियो हुआ वायरल

    20-Feb-2024

    अंबिकापुर। इन दिनों युवाओं में स्टंटबाजी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर का है। जहां अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्टंट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं खुली जीप में बेखौफ तलवार लहराते दिख रहे हैं। वहीं सोमवार को अंबिकापुर में ही निजी स्कूल के छात्रों ने खतरनाक स्टंट किया। सभी छात्र फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे। छात्रों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी। स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    अंबिकापुर में अब स्कूल स्टूडेंट्स भी सड़क पर खुले वाहन में तलवार लहराते हुए स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र फेयरवेल पार्टी के बाद शहर में घूमने के लिए निकले थे। इनका वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 
    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अंबिकापुर के प्रतापपुर रोड का है। तेज रफ्तार में खुले थार वाहन में सवार छात्र तलवार लहरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो भी छात्रों के ही साथियों ने दो दिन पहले बनाया है। इससे पहले भी छात्रों का कार में इस तरह स्टंट करते वीडियो सामने आ चुका है। 
  • नक्सलियों ने प्लांट किया था 4 IED बम, फ़ोर्स ने किया निष्क्रिय

    07-Jan-2024

    बीजापुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने फिर नाकाम कर दिया है. पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मारम और चिंतावागु के जंगलों में चार आईईडी प्लांट किये थे. नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये चारों आईईडी को सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किया और बीडीएस टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है.


    पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम पांच बजे बीजापुर के चिंतावागु कैम्प से सीआरपीएफ 151 और पामेड़ थाना की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. इस दौरान धर्मारम और चिंतावागु नदी के बीच 5 किलो और 8 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किये गए. वहीं बीते कल दोपहर 2:00 बजे एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षाबलों की टीम ने तीन-तीन किलोग्राम की 2 आईईडी बरामद की.

    सीआरपीएफ 151 बटालियन की बीडीएस टीम द्वारा चारों आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है. नक्सलियों ने सभी आईईडी को कमांड स्वीच सिस्टम से चार अलग अलग जगहों पर आईईडी प्लांट किया था. लेकिन इन चारों आईईडी बमों के बरामदगी से बड़े हादसे टल गए हैं.
  • MLA ईश्वर साहू की पहल से बिरनपुर में खुला पुलिस सहायता केन्द्र

    04-Jan-2024

    बेमेतरा। MLA ईश्वर साहू की पहल से बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र खुल गया है। अब पुलिस व्यवस्था के साथ अवैध कार्यो पर अंकुश लगेगा।

     
    क्या हुआ था बिरनपुर में 
     
     
    बता दें कि MLA ईश्वर साहू के बेटे की मौत साजा विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल 2023 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक स्कूल में हुई मारपीट की घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था. इन दंगों में 3 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से ईश्वर का बेटा भुवनेश्वर साहू भी एक था. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने भुवनेश्वर के परिवार को मुआवजे के तौर पर सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया था, लेकिन भुवनेश्वर ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इस घटना के बाद ही भाजपा ने ईश्वर को टिकट दिया था.
  • शिक्षिका ने स्कूल में मनाई देवउठनी का पर्व, तुलसी माई की हुई पुजा अर्चना

    23-Nov-2023

    बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में देवउठनी एकादशी का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाये, दीपक जलाये फूल और गुब्बारे से तुलसी चौरा का सजावट किये, मन्त्रोंच्चारण किये, भजन गाए, तुलसी माई की पुजा अर्चना की । इस मौके पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की कथा सुनाई और उनके बारे में बताया कि, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को तुलसी पूजन करते है तुलसी का नाम पहले वृंदा था। उनके पति का नाम जालंधर था।


    वृंदा पतिव्रता थी पुण्यप्रताप से जालंधर और अधिक शक्तिशाली हो गया था। जिसके कारण देवताओं और ऋषि मुनियो पर अत्याचार करता था। शिक्षिका हिम कल्याणी सिन्हा ने पूरी कथा तुलसी विवाह तक बच्चों को सुनाई, छात्र-छात्राओं को तुलसी का पौधा रोपण करने को कहा। एकादशी का व्रत बहुत पुण्य दायी होता है दान करने का महत्व बारह महीनों के एकादशी के नाम से बच्चों को अवगत कराई। इस अवसर पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा बच्चों को टाई और बेल्ट वितरण की, भोग प्रसाद बाँटी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता वर्मा, बबीता ध्रुवे, नीमा वर्मा, लक्ष्मीन सिन्हा, पीरेंद्र वर्मा सहित प्रधान पाठक लेखराम वर्मा का योगदान था।
  • एसपी कार्यालय बेमेतरा में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

    22-Nov-2023

    बेमेतरा। सेवा को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है. सम्मान मिलने से सेवाकर्मियों का हौसला भी बढ़ता है. इसी मकसद से बेमेतरा एसपी ने अपने कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया.


    बेमेतरा जिले की एसपी भावना गुप्ता ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को सम्मानित किया. इस मौके पर जवानों को शील्ड और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को बधाई दी गई. चुनाव आयोग ने इन जवानों को बेमेतरा में शांतिपूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

    बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई थी.इन बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने की जिम्मेदारी इन जवानों के कंधों पर थी.सभी जवानों ने पूरी गंभीरता के साथ अपने फर्ज को पूरा किया. जिसके एवज में उन्हें ये सम्मान मिला.
  • स्कूल में असामाजिक तत्वों का अड्डा, वारदात को दिया अंजाम

    20-Nov-2023

    जगदलपुर। शहर सीमा से सटे घाटपदमूर पंचायत के नेगीगुड़ा प्राथमिक शाला की बांउड्रीवाल को असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह से तोड़ दिया है। स्कूल की बाउंड्री टूटने के बाद अब यह स्कूल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रोजाना रात में आवारा किस्म के युवा स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और यहां शराबखोरी से लेकर अन्य काम किए जा रहे हैं।

    गांव के जोगेश्वर सेठिया, ईश्वर सेठिया, मोहन कश्यप, गंगा बघेल ने बताया कि टूटी बांउड्रीवाल को बनाने के गांव के लोगों के साथ ही स्कूल की मैडम भी लगातार सरपंच से निवेदन कर रही थीं और मैडम बांउड्रीवाल बनाने की मांग करते-करते रिटायर हो गईं, लेकिन बाउंड्री नहीं बन पाई अब जो नई मैडम आईं है वो भी लगातार बाउंड्री वाल बनाने के लिए सरपंच सचिव से निवेदन कर रहीं हैं कि बांउड्रीवाल जरूरी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में गांव के सरपंच लखीधर बघेल का कहना है कि जल्द ही स्कूल की बाउंड्री बना ली जाएगी।
  • बेमेतरा के 374 मतदान केंद्रों से हुई लाइव वेबकास्टिंग

    17-Nov-2023

    बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2023 को लेकर बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों पर वही नवागढ़ के 100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी। वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की गई। नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से नज़र रखे थे।


    उनके साथ तकरीबन 25 अन्य आईटी व तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे। कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं। जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्था की गई।
  • कर्मचारियों का पूरा हुआ प्रशिक्षण, अब मतदान कराना लक्ष्य

    11-Nov-2023

    बेमेतरा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये ज़िले की तीनों विधानसभा के ज़िले में कुल 747 बूथों के लिये 3586 पोलिंग पार्टियों और अतिरिक्त कर्मियों को मतदान, ईवीएम-वीवीपैट के संचालन का अंतिम प्रशिक्षण 9 से 11 नवंबर तक दिया गया। मतदान दल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, अब मतदान कराना उनका मुख्य लक्ष्य है।

    कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ज़िला मुख्यालय में तीन अलग-अलग जगह आयोजित मतदान दल के अंतिम चरण के प्रशिक्षण में तीनों दिन पहुंच कर प्रशिक्षण की गतिविधियाँ रू-ब-रू देगी। बीच-बीच में आवश्यक होने मतदान संबंधी बारीकी ज़रूरी जानकारी भी दी। ज़िले में मतदान केंद्रों पर रैंप,बिजली पानी, फ़र्नीचर,हेल्पडेस्क,शौचालय और समुचित संकेतों की व्यवस्थायें की गयी है।केंद्रों में लेखन कार्य भी पूरा हो गया है।
    विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष व स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने के लिए ज़िले की विधानसभा क्षेत्र क्र 68 साजा के मतदान दलों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, विधानसभा क्र 69 बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्र 70 नवागढ़ के मतदान दलों शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जा रहा है।
     
     
    प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान कार्य में उपयोग होने वाले ईवीएम से संबंधित वीवीपैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट संचालन करने की जानकारी दी। ईवीएम से संबंधित वीवीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण कंट्रोल यूनिट को सील करने में पेपर सील, स्पेशल टैंग, स्क्रीप्ट सील आदि की तकनीक जानकारी भी बतायी, ताकि मतदान के दौरान कर्मियों को कोई परेशानी न हो। मतदान दल और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के मतदान के लिए डाकमत पत्र से मतदान के लिए ज़िला स्तरीय सुविधा केंद्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-6 और तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर स्थापित किए गये है ।ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। यह सुविधा केंद्र 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी गयी है।
  • सुरक्षाबलों की 12 कंपनियां बेमेतरा पहुंची, एसपी के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

    10-Nov-2023

    बेमेतरा। बिरनपुर हिंसा के बाद संवेदशील हो चले बेमेतरा जिले में चुनाव के लिए केंद्रीय फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आज सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाबलों के जवान जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचे। यहां SP भावना गुप्ता ने उनका स्वागत किया।

     
     
    उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बेमेतरा जिले में भेजी गई हैं। यहां पहुंची सुरक्षा बलों की टुकड़ियां जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में तैनात की जाएंगी। एसी भावना गुप्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों की 12 कंपनियां यहां डिप्लाय की गई हैं। एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की सभी कंपनियों ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बेमेतरा की मंडी प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न वार्डो में चलाई गई।
  • नवरात्रि पर दुर्गा पंडाल व मंदिरों में होगा विधिक जागरूकता शिविर

    20-Oct-2023

    बेमेतरा। अध्यक्ष/जिला व सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन-2023 अनुसार प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा भद्रकाली मंदिर प्रांगण सिद्धि माता मंदिर, संडी, शीतला मंदिर बेमेतरा, भैरव बाबा मंदिर बेमेतरा, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर बेमेतरा व अन्य दुर्गा पंडाल मेला व सब्जी मार्केट बेमेतरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजन को कानून की जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की दस योजनाएं, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये संचालित हमर अंगना योजना, लोक अदालतों की प्रक्रिया व उसके लाभ निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के लिए प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता पीड़ित क्षतिपूर्ति, मोटर यान दुर्घटना दावा अभिकरण, जन चेतना यू-ट्यूब चौनल, सायबर क्राईम, पर्यावरण प्रबंध और अन्य उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगे मेलों में जाकर आमजन को बताया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल व दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से राजीनामा कर प्रकरण को शांतिपूर्वक समाप्त किया जा सकता है। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामले वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले कब्जे के आधार पर बटवारों के मामले, सुसा अधिकार से संबंधित मानले, विक्रय पत्र, दान पत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है।

  • स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जाएजा

    12-Oct-2023

    बेमेतरा। बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. बुधवार को कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने कृषि उपज मंडी परिसर में मौजूद श्वङ्करू स्ट्रॉन्ग रूम, निर्वाचन कार्यालय, मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पीएस एल्मा ने पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने विधानसभावार मतपेटी वितरण और मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की.

    कलेक्टर ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. सभी अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां और सुरक्षा को लेकर एक्शन बरतना शुरू कर दिया है.
  • स्वास्थ्य विभाग मे सीधी भर्ती के पद पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 28 अगस्त

    21-Aug-2023

    बेमेतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के पद पर वर्ग-दो फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की सूची का प्रकाशन एवं सूची में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन दावा आपत्ति आमंत्रण की सूचना एवं संबंधित आवश्यक सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईटhttps://bemetara.gov.in/में अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी / आवेदक उक्त वेबसाइट में सूची का अवलोकन कर सकते हैं एवं दावा आपत्ति कि निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 सायं 05.30 बजे तक विभागीय मेल आईडी में ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में किया गया पौधारोपण

    26-Jul-2023

    बेमेतरा। ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न छायादार व फलदार नीम, कचनार, करंज, आंवला, मोंगरा, आम, जाम के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। इको क्लब प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जा रहा है। परिसर में लगभग 800 फलदार व छायादार वृक्ष लगे हुए हैं तथा रोपित वृक्षों की देखभाल हमारी प्राथमिकता में है। पौधारोपण में सहायक अध्यापक बी आर सिवारे, इको क्लब प्रभारी जी एस भारद्वाज, ए के कुर्रे, आशीष एक्का, गिरजा वर्मा, खुशबू ध्रुव, एनएसएस अधिकारी युवराज पावले तथा एनएसएस इकाई के दलनायक तामेश्वर व स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पौधारोपण किए। 

  • महिला समूह का सवा 2 लाख गबन करने वाली गिरफ्तार

    10-Jul-2023

    बेमेतरा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम ईराइखुर्द में संचालित महिला समूह वैष्णवी ग्राम संघठन जिसकी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती साकेत वर्मा ने अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल अवधि मार्च 2019 से माह दिसंबर 2019 में महिला समूह की सदस्यों द्वारा जमा की गई नगद राशि 1,89,000 एवं 28,500 ? कुल 2,17,500 को सम्बंधित बैंक खाता में जमा न करके बेईमानी पूर्वक स्वयं इस्तेमाल कर लिया गया था जिनकी जानकारी समूह के सदस्यों को ऑडिट होने के बाद हुई थी जिसकी शिकायत वर्तमान महिला समूह की  अध्यक्ष व सदस्यों ने थाना घुमका एवं वरिष्ठ कार्यालय में की थी। जाँच उपरान्त थाना घुमका में आरोपिया श्रीमती साकेत वर्मा पति रामानुज वर्मा निवासी ईराइखुर्द’के  विरुद्ध अपराध क्रमांक 59/23 धारा 406 भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया  गया था अपराध पंजीबद्ध होने के  बाद से  आरोपिया अपने निवास स्थान से फरार थी। जिस पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा निर्देष के पालन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्षन में आरोपिया को थाना घुमका पुलिस व साइबर सेल राजनादगाव की  संयुक्त टीम क़े द्वारा आरोपिया को साजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना घुमका लाया गया आज़ दिनांक 10.07.2023 को थाना घुमका में विधिवत गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपिया को माननीय न्यायालय राजनांदगाव पेश किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, उनि दया शंकर मिश्रा, आरक्षक गौतम सिंह महिला  आरक्षक  राजश्री मरकाम, साइबर सेल प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाऊत्रे, आरक्षक  दुर्गेश भुआर्य, ओमराज साहू महिला आरक्षक पार्वती कंवर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

  • पत्रकार मोहम्मद अकबर की कोरोना ने ली जान

    10-Sep-2020

     बेमेतरा : बेमेतरा में एक अखबार के पत्रकार मोहम्मद अकबर की कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होती चली गयी। कल उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें दुर्ग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अकबर की मौत हो गयी। मोहम्मद अकबर पत्रकारिता के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय थे और ब्लाक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी थे। गौरतलब है कि प्रदेश में कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में हैं। बेमेतरा जिले के भी कई पत्रकार पिछले कई दिनों से संक्रमित हैं। इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से मौत हुई थी।

+ Load More
Top