बड़ी खबर

Bemetara

  • ड्यूटी के दौरान SI की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

    17-Nov-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में ड्यूटी पर तैनात एसआई की तबीयत खराब होने से उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। मृतक एसआई का नाम जयराम गंगबर है। जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबर बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ थे। आज सुबह वो ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया। डाॅक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। मौत की खबर के बाद साथी पुलिसकर्मियों में दुख का माहौल है। वहीं, एसआई जयराम गंगबर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

  • ACB ने SDM को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

    14-Nov-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज फिर बेमेतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा SDM को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रार्थी तुकाराम पटेल की शिकायत पर साजा SDM टेकराम माहेश्वरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर तुकाराम पटेल से 1 लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद 25 हजार रुपए में मामला तय हुआ था। 

  • डेंगू मलेरिया से संक्रमित मिले 60 मरीज़, डॉक्टर भी हैरान

    26-Sep-2024

    बेमेतरा। बीते दिनों जहां डेंगू मलेरिया ने अपना प्रकोप दिखाया था वहीं अब डायरिया ने भी अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बेमेतरा के नवागढ़ के ग्राम गनिया में डायरिया की बीमारी फैलने से 60 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इसमें से 18 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 12 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में एक कैंप लगाया है, ताकि बीमार लोगों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके। टीम द्वारा गांव में स्वच्छता और साफ-सफाई के उपाय भी किए जा रहे हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखें और किसी भी लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लें। एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही अपने घरों के आसपास भी साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है। डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों की खास देखरेख को कहा है। 

  • विशेष लेख : ’प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)-हर गरीब परिवार को पक्का मकान

    20-Sep-2024

    बेमेतरा ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना था, लेकिन यह कार्यक्रम अभी भी जारी है और अधिकाधिक पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे सुरक्षित और स्थायी घर बना सकें।

    हाल ही में बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रक्रिया ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के पश्चात की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और स्वचालित है, जिसमें स्थायी प्रतीक्षा सूची और पूर्व में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। इन हितग्राहियों का नाम अंतिम रूप से स्वीकृत कर लिया गया है, और इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।
     
    बेमेतरा ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 16-17 से  लेकर 22-23 तक 32,424 स्वीकृत आवासों में 30,940 आवास पूर्ण हो चुके है। वही वर्ष 24-25 में 25087 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लक्ष्य के विरुद्ध पात्र हितग्राहियों को 14545 स्वीकृत किए जा चुके है। पहली किश्त 40 हज़ार रुपये के मान से अब तक कुल 53 करोड़ 83 लाख 20 हज़ार रुपये जारी किए गए है।
     
    योजना के अनुसार, पात्र हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की स्वीकृति के लिए अधिकारियों या कर्मचारियों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। योजना की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से डिजाइन की गई है कि पात्र व्यक्ति स्वतरू ही आवास की स्वीकृति प्राप्त कर लेते हैं। साथ ही, उनके बैंक खातों में योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि भी सीधे जमा हो जाती है। यह योजना पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित है, जिसमें भ्रष्टाचार या धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है।
     
    हालांकि, हाल के दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ अनैतिक लोग इस योजना का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हितग्राहियों को झूठे दावे करके यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उनका नाम सूची में जुड़वा सकते हैं या उनकी स्वीकृति प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी दावा है। योजना की स्वीकृति प्रक्रिया में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं है। इसलिए, यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जोड़ सकता है, तो वह पूरी तरह से झूठ बोल रहा है।
     
    अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग योजना के बारे में कम जानकारी होने के कारण धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं। कई बार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कॉल करके हितग्राहियों को यह बताया जाता है कि वे उनका नाम योजना में जुड़वा सकते हैं, बशर्ते कि वे कुछ धनराशि प्रदान करें। ऐसी स्थितियों में हितग्राहियों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का जवाब नहीं देना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति से योजना से संबंधित कोई जानकारी साझा न करें, क्योंकि यह धोखाधड़ी हो सकती है।
     
    अगर किसी हितग्राही को इस प्रकार की कोई कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा, हितग्राही जिला पंचायत के दूरभाष नंबर +91-07824-222609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं और इस प्रकार के मामलों की जानकारी दे सकते हैं। प्रशासन भी इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
     
    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटेड और डेटा-आधारित है। किसी भी प्रकार का मैनुअल हस्तक्षेप इसमें संभव नहीं है। हितग्राही के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के आधार पर ही नामों की अंतिम सूची तैयार की जाती है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि केवल वही लोग योजना का लाभ उठाएं जो वास्तव में इसके पात्र हैं।
     
     सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी और जांच की मजबूत व्यवस्था की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे और अपात्र लोग इसका अनुचित लाभ न उठा सकें। इसके साथ ही, आम जनता को भी जागरूक होना आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें और योजना के वास्तविक लाभार्थी बन सकें।
     
    ’प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया द्वारा दी जाती है। इसमें किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम सूची में जोड़ सकता है, तो वह झूठ बोल रहा है। हितग्राहियों को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति से कॉल या संदेश प्राप्त होने पर उसकी तुरंत शिकायत करें।
     
    सरकार इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि योजना के लाभार्थियों तक योजना का पूरा लाभ पहुंचे। जनता को भी अपनी जागरूकता बढ़ानी चाहिए और किसी भी प्रकार की गलत सूचना या धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
  • कांग्रेसी और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

    17-Sep-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा गणेश पंडाल के कार्यक्रम में गए हुए थे. इस दौरान उन्हें काला झंडा दिखाने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी मामले को लेकर देर रात कांग्रेसियों और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल देर रात बेमेतरा पहुंचे और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. वहीं कांग्रेसियों ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि बेरला थाना क्षेत्र के सरगा गांव में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यक्रम में क्रांति सेना के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने पहुंचे थे. इस पर पहले गांव वालों ने मना किया. उसके बाद इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच विवार हुआ. मारपीट भी हुई. इस मामले में फिलहाल बेरला थाने और कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही. वहीं आरोपियों की पतासाजी भी की जा रही है। 

  • प्रेस भवन में भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शिविर का किया गया आयोजन

    12-Sep-2024

     बैकुण्ठपुर । भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 01 सितंबर 2018 को की गई थी जिसका उद्देश्य बैंकिंग एवं इंश्योरेंस की सेवाओं को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाना है।

     
    बुधवार 11 सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, बैकुंठपुर शाखा की तरफ से प्रेस के सदस्यों के लिए विशेष शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के प्रेमाबाग स्थित प्रेस भवन में किया गया, इसमें डाक विभाग /इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी दी गई,
     
    इसके साथ ही जो भी सदस्य ऑन द स्पॉट किसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें त्वरित सेवा के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर आकाश बुधवानी शाखा प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैकुंठपुर, नारायण नायक, उप संभागीय निरीक्षक मनेंद्रगढ़, रोहित मिश्रा, उप संभागीय निरीक्षक बैकुंठपुर, ऋतिक कुमार, डाक अधिदर्शक, संतोष कुमार, डाक अधिदर्शक के साथ प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, संरक्षक चन्द्रकान्त पारगीर,महासचिव योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, सह सचिव दीपक सिंह, प्रशांत मिश्रा, नीरज गुप्ता, ओम प्रकाश तिवारी, अमित पांडेय, राजू शर्मा, राजू खान, आयुष नामदेव, यशवंत राजवाडे, लालदास महंत, अमरजीत के साथ काफी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
     
  • लंगूरों के अवैध शिकार करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    06-Sep-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई।

     
    वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राव ने ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है। दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डॉ. केनिली माचिओ एवं वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) चंद्रशेखर परदेशी के नेतृत्व में राज्य उड़नदस्ता द्वारा यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से बंदूक बरामद हुई है, जिसका उपयोग 28 अगस्त 2024 को हुए इस अवैध शिकार में किया गया था। यह गिरफ्तारी धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी आदित्य और साजा के परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. लसेल द्वारा की गई, जिसमें बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) वी.एन. दुबे और अन्य वन विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
  • 03 सितंबर को होगी शांति समिति की बैठक

    31-Aug-2024

    अम्बिकापुर,07 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी स्थापना/मूर्ति विसर्जन एवं 17 सितम्बर 2024 को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहाद्रपूर्ण वतावरण में मनाये जाने के संबंध में 03 सितम्बर 2024 को सायं 05ः00 बजे कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्बन्धितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होने कहा गया है।

  • विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम ही स्थानीय निकायों की सूची में जुड़ेंगे

    31-Aug-2024

    बेमेतरा,छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम आगामी महीने में जारी होगा। नये प्रावधान के अनुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत के मतदाता सूची में उन्ही मतदाताओं के नाम दर्ज किये जायेंगे, जिनका नाम भारत निर्वाचन आयोग के प्रचलित मतदाता सूची में दर्ज हो। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्रतिवर्ष अद्यतन की होती है, इसके अंतर्गत चार अर्हता तिथि अनुसार नाम जोड़ने, काटने तथा संशोधन की कार्यवाही नियमित रूप से की जाती है, जबकि छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए केवल चुनाव के पूर्व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाता है। आगामी महीनों में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन कराया जाना है, जिसके लिए मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही आयोग से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार की जायेगी। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम (9) में किये गये, संशोधन अनुसार पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा चुनाव से संबंधित मतदान केन्द्रों की, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई प्रचलित निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के नामो को पंचायतों के अनुसार बॉट कर तैयार की जायेगी। इसी प्रकार छ.ग. नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम (3) में किये गये, संशोधन के अनुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वाली विधानसभा चुनाव से संबंधित मतदान केन्द्रों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई प्रचलित निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के नामो को वार्ड अनुसार बाँट कर तैयार की जायेगी। अतः ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा जो अपना नाम शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरण या संशोधन कराना चाहते है, वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के लिए तैयार की गई प्रचलित निर्वाचक नामावली में ऑनलाईन या ऑफलाईन निर्धारित फार्म भर लेवे, ताकि उनका नाम नगरीय निकाय अथवा पंचायत निर्वाचन के मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

  • छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी पर भड़के ग्रामीण, बच्चों के भविष्य को लेकर प्रदर्शन

    22-Aug-2024

    बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगवा के सरकारी हाई स्कूल में में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर आक्रोशित ग्रामीण आज प्रदर्शन पर उतर आए हैं. स्कूल में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के पालक समेत ग्रामीण शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल के बाहर धरना दे रहे हैं. उनका विभागीय अधिकारीयों पर आरोप है कि कई बार मामले में शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया है, जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.

     
    स्कूल का वर्तमान हाल
     
     
    चरगवा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में 6 गांवों के 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, जो कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल में केवल 4 शिक्षक उपलब्ध हैं. शिक्षकों की कमी के कारण सभी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
     
    शिक्षा पर पड़ रहा असर
     
    शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर हो रहा है. ग्रामीण और पालक लगातार समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत हैं और अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो बच्चों की शिक्षा पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है.
  • कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए तुरंत निर्देश जारी किए

    02-Jul-2024

    बेमेतरा, कलेक्ट्रेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 46 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। इस जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, जैसे पानी, बिजली, सड़क, और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आदेश दिया। जनदर्शन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना और सरकारी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 46 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेरला के ग्राम मोहभट्ठा के समस्त ग्रामवासी ने आम रास्ता को मरम्मत करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम खंडसरा के निवासी मदीना बेगम ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम कुसमी निवासी नीरा वर्मा ने ग्राम कुसमी के वार्ड नं. 04 गली का रास्ता बंद होने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नांदघाट ग्राम टेमरी निवासी कुंजबिहारी साहू ने बटवारे की जमीन का हिस्सा न मिलने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा ग्राम बासीन के समस्त ग्रामवासी ने आम रास्ता (कृषि कार्य हेतु आने जाने वाले रास्ते) पर किये जा रहें अतिक्रमण को रोकने तथा आम रास्ता सुलभ करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह नाली के गंदा पानी की नकासी के संबंध में तहसील बेमेतरा के ग्राम तेलईकुड़ा के समस्त ग्रामवासीयों ने आवेदन दिया, तहसील थानखम्हरिया ग्राम किरकी निवासी सतन वर्मा ने सोनूग्राफी कराने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

     
        इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
  • जिले में हुई झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 की मौत…

    18-Jun-2024

    बेमेतरा+कोरबा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा एवं कोरबा में शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला और पुरूष की जान चली गई और तिसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

     
    बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश हो गया है। आज मंगलवार के शाम को बेमेतरा जिला में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में तीन व्यक्ति खेत की जुताई कर रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। जिससे बचने तीनों खेत में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से भुवनेश्वर सिंह 42 वर्ष और बसंती कंवर 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मनबोध सिंह 42 वर्ष की हाजलत गंभीर है। जिसे कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

    18-Jun-2024

    कलेक्टर-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    बेमेतरा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक उपरांत कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में लोकनिर्माण विभाग और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई।
     
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित करने एवं सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी। लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। जिलाधीश ने सड़क सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही जैसे वाहनों में बैकलाइट, हैडलाईट एवं इण्डीकेटर, दो पाहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यवसायिक वाहनो / ट्रेक्टर ट्रालियों में रेफेटर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये।
     
    पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। परिवहन-पुलिस को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाए जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जिले में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा प्री मानसून सड़कों की मरम्मत/गड्ढामुक्ति, वर्षा से पूर्व कास ड्रेनेज वर्क (पुल, पलिया, रपटा आदि) एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  • बेमेतरा ब्लास्ट : फैक्टरी के सामने फिर शुरु धरना प्रदर्शन, परिजनों ने की 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग

    31-May-2024

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिरदा में बीते 25 मई शनिवार की सुबह 7.50 बजे स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था। घटना में एक की मौत, सात घायल और आठ लोग लापता हैं। कंपनी के बाहर एक बार फिर से ग्रामीणों व परिजनों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह धरना प्रदर्शन ग्रामीणों व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा किया जा रहा।  दरअसल, कंपनी की ओर से अब तक एक मृतक और छह लापता लोगों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये राहत राशि दी गई है। दो लापता लोगों के परिजनों ने राशि नहीं ली है, ये लोग 50-50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी को पूरी तरह से बंद करने की मांग जारी है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से कंपनी के बाहर ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के करीब 22 गांव के लोगों की कल रात गुरुवार को एक साथ बैठक भी हुई है। आने वाले दिनों के रायपुर बंद कराने की तैयारी है।

     
    प्रशासन की जांच शुरू 
     
    इधर, मामले में प्रशासन ने जांच बैठाया है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेशानुसार ग्राम पिरदा, तहसील भिभौरी जिला बेमेतरा में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में 25 मई को हुई दुर्घटना (बलास्ट) में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल, 08 अन्य श्रमिक लापता है। इस घटना की दण्डाधिकारी जांच के किए बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।आम जनता, संस्था, अन्य व्यक्ति जो उक्त घटना के सबंध में अपना मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है, वे बेरला एसडीएम के  न्यायालयीन कक्ष में 7 जून से आगामी 10 दिवस तक कार्यालयीन समय में पूर्व प्रस्तुत कर सकते है।
    इन बिंदूओं पर की जाएगी जांच
    – दुर्घटना (ब्लास्ट) का कारण क्या था? 
    – फैक्टरी प्रबंधन द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपाय का परीक्षण।
    – अनुज्ञप्ति, भंडारण, उपयोग आदि का विवरण की जानकारी।  
    – दुर्घटना (विस्फोट) के लिये यदि कोई त्रुटि/लापरवाही है तो उत्तरदायित्व का निर्धारण।
  • बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज

    30-May-2024

    बेमेतरा। बेरला स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी में 25 मई को हुए भीषण विस्फोट के मामले में अंतत: पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर सरकार की तरफ से उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने दर्ज कराया है। मिश्रा कंडरका पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी कंडरका पुलिस चौकी से करीब 19 किलो मीटर दूर है। ब्लास्ट मामले में यह एफआईआर 29 मई शाम 7 बजे दर्ज की गई है। इसमें कंपनी प्रबधन से जुड़े एक व्?यक्ति को नामजद करते हुए अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अपने एफआईआर में जिस एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है उनका नाम अवधेश जैन है। एनआईटी, रायपुर से बीई (खनन) करने वाले जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार घटना 25 मई सुबह करीब 7 बजे की है। घटना में घायल 7 लोगों केा ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया था, जिसमें से एक व्?यक्ति राम साहू (50) की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से 8 लोगों के गायब हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग और गुम इंसान पहले ही कायम कर लिया था। अब अवैध जैन सहित अन्य के खिलाफ धारा 286, 337, 304 (ए) के साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9बी और 9सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

  • बारूद फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे लापता मजदूरों के परिजन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    27-May-2024

    बेमेतरा 27 मई 2024। जिले के बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक लापता लोगों की कोई सुराग नहीं मिला है. घटना के दूसरे दिन महिलाएं टेंट लगाकर फैक्ट्री के बाहर बैठी हैं. वहीं रेस्क्यू टीम मालवा को हटाने में जुटी है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। फैक्ट्री के बाहर हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे हैं. बतौर यहां पर पूरी व्यवस्था के साथ टेंट माइक पानी खाना लेकर पहुंचे हुए हैं. बता दें कि शनिवार को बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट की चपेट में कई मजदूर आए हैं. कई लोगों की मलबे में दबकर मौत होने की खबर है, क्योंकि लापता हैं. घटना के बाद देर रात से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। वहीं प्रशासन जवाब देने में नाकामयाब है।

  • 2 भाई तालाब में डूबे, दोनों की मौत

    16-May-2024

    बेमेतरा। ग्राम भनसुली में दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक खिलेश्वर वर्मा उम्र 10 साल, हरिशंकर वर्मा उम्र 10 की ग्राम भैसा के भनसुली डबरी में नहाते वक्त अधिक गहराई में जाने के बाद डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसा के भनसुली तालाब में 10 वर्षीय खिलेश्वर वर्मा पिता टीकाराम वर्मा व हरिशंकर वर्मा पिता देवशरण वर्मा व कुमारी दुर्गा तीनों गांव के भनसुली डबरी में नहाने गए थे। दोनों बालक तालाब में उतरकर नहा रहे थे। वहीं कुमारी दुर्गा बैठी हुई थी। दोनों भाई को डूबते देख दुर्गा ने परिवार वालों व गांव वालों को मदद के लिए आवाज देकर बुलाया। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों को बच्चों के बारे में बताया, जिसके बाद गांव वालों ने डबरी में उतरकर दोनों बालकों को बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन दोनों को मोटर साइकिल से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों की मौत होने की पुष्टि की। 

  • उमंग और हर्षोल्लास से छिंद में किया गया विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

    26-Apr-2024

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंद में गुरुवार की शाम को विधानसभा स्तरीय वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग और सियान मतदाताओं को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में ग्रीन बुके भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों की आगवानी एनआरएलएम समूह की दीदियों और स्काउट गाइड द्वारा स्वीप तिरंगा यात्रा के जोश, उमंग और हर्षोल्लास साथ की गई और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। क्लेक्टर साहू ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। यहां ग्राम छिंद एवं आसपास गांव के दाई, दीदी, भैया मन ल जय जोहार। एक भी मतदाता लोकसभा चुनाव में नहीं छूटना चाहिए। सभी उत्साह पूर्वक अपने पसंद के उम्मीदवार को बिना कोई लालच, भय, दबाव के वोट देवे। आप सभी की कोशिश होनी चाहिए कि हर हालत में अपने परिवार, आस पड़ोस सहित सभी मतदाता मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। फोन नंबर 1950 में फोन करके भी मतदाता की जानकारी ले सकते हैं। आगामी 7 मई को सभी लोग जरूर मतदान करें। मतदान केंद्र में सभी सरकारी सुविधा आयोग द्वारा की गई है, जिसमें रैंप, पेयजल, टेबल, बेंच, शौचालय आदि शामिल है। कार्यक्रम में महिला एवम् बाल विकास विभाग के 25 नववधु मतदाताओं को कलेक्टर द्वारा स्वीप सुहागन किट प्रदाय किया गया। समस्त सियान, दिव्यांग मतदाताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह औषधियों की व्यवस्था स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा की गई। सभी मतदाताओं को कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु अधिकारियो कर्मचारियो को सम्मान पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। बिहान समूह और नववधु मतदाताओं ने एक चक्र बना कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली ।  कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने वालो मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं और बालक, बालिकाओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी फोटो भी ली। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक पंचायत, सहित अधिकारियों ने सियान मतदाताओं के साथ स्वल्पाहार भी किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, महिला बाल विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आशीष बनर्जी, एबीईओ मुकेश कुर्रे, विद्यालय प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

  • अमानक खाद्य का विक्रय करने वालों पर होगी कार्यवाही

    22-Mar-2024

    बेमेतरा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह अभिहित अधिकारी के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा जिला अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए रेस्टोरेंट से वेज ग्रेवी, कुक्ड पनीर मसाला, सुपर बाजार से शक्कर, मल्टीसोर्स एडिबल ऑयल, घी, मिल्क केक मिठाई लूज, इत्यादि गुणवत्ता जांच हेतु का नमूना लिया गया है। साथ ही अमानक स्तर के पाए गए खाद्य पदार्थों पान मसाला, चना बेसन, मिथ्याछाप बेकरी प्रोडक्ट, अवमानक चिली पाउडर, चाय पत्ती व मिथ्याछाप पोहा इत्यादि के विक्रेता तथा निर्माता फर्म को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन पाए जाने पर कुल 125000/- (एक लाख पच्चीस हजार) रुपए, अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य कारोबार कर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने निर्देश दिया जा रहा है। इसी प्रकार न्यूजपेपर या अन्य प्रिंटिंग स्याही लगे पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री जैसे समोसा, बड़ा, भजिया व मिठाई आदि में लपेटकर उपयोग न करने तथा इसके बदले फूड ग्रेड पेपर तथा मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों में एफएसएसआई द्वारा परमिटेड रंग का उपयोग करने संबंधी नियमानुसार आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू कुर्रे एवं कमल प्रसाद, नमूना सहायक द्वारा किया जा रहा है। जिले में होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है जिससे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके। 

  • खुली जीप में तलवार लहराते दिखे नाबालिग छात्र, वीडियो हुआ वायरल

    20-Feb-2024

    अंबिकापुर। इन दिनों युवाओं में स्टंटबाजी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर का है। जहां अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड में स्कूली छात्र-छात्राओं का स्टंट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं खुली जीप में बेखौफ तलवार लहराते दिख रहे हैं। वहीं सोमवार को अंबिकापुर में ही निजी स्कूल के छात्रों ने खतरनाक स्टंट किया। सभी छात्र फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे। छात्रों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी। स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    अंबिकापुर में अब स्कूल स्टूडेंट्स भी सड़क पर खुले वाहन में तलवार लहराते हुए स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र फेयरवेल पार्टी के बाद शहर में घूमने के लिए निकले थे। इनका वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 
    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अंबिकापुर के प्रतापपुर रोड का है। तेज रफ्तार में खुले थार वाहन में सवार छात्र तलवार लहरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो भी छात्रों के ही साथियों ने दो दिन पहले बनाया है। इससे पहले भी छात्रों का कार में इस तरह स्टंट करते वीडियो सामने आ चुका है। 
  • नक्सलियों ने प्लांट किया था 4 IED बम, फ़ोर्स ने किया निष्क्रिय

    07-Jan-2024

    बीजापुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने फिर नाकाम कर दिया है. पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मारम और चिंतावागु के जंगलों में चार आईईडी प्लांट किये थे. नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये चारों आईईडी को सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किया और बीडीएस टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है.


    पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम पांच बजे बीजापुर के चिंतावागु कैम्प से सीआरपीएफ 151 और पामेड़ थाना की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. इस दौरान धर्मारम और चिंतावागु नदी के बीच 5 किलो और 8 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किये गए. वहीं बीते कल दोपहर 2:00 बजे एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षाबलों की टीम ने तीन-तीन किलोग्राम की 2 आईईडी बरामद की.

    सीआरपीएफ 151 बटालियन की बीडीएस टीम द्वारा चारों आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है. नक्सलियों ने सभी आईईडी को कमांड स्वीच सिस्टम से चार अलग अलग जगहों पर आईईडी प्लांट किया था. लेकिन इन चारों आईईडी बमों के बरामदगी से बड़े हादसे टल गए हैं.
  • MLA ईश्वर साहू की पहल से बिरनपुर में खुला पुलिस सहायता केन्द्र

    04-Jan-2024

    बेमेतरा। MLA ईश्वर साहू की पहल से बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र खुल गया है। अब पुलिस व्यवस्था के साथ अवैध कार्यो पर अंकुश लगेगा।

     
    क्या हुआ था बिरनपुर में 
     
     
    बता दें कि MLA ईश्वर साहू के बेटे की मौत साजा विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल 2023 में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक स्कूल में हुई मारपीट की घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था. इन दंगों में 3 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से ईश्वर का बेटा भुवनेश्वर साहू भी एक था. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने भुवनेश्वर के परिवार को मुआवजे के तौर पर सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया था, लेकिन भुवनेश्वर ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इस घटना के बाद ही भाजपा ने ईश्वर को टिकट दिया था.
  • शिक्षिका ने स्कूल में मनाई देवउठनी का पर्व, तुलसी माई की हुई पुजा अर्चना

    23-Nov-2023

    बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में देवउठनी एकादशी का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाये, दीपक जलाये फूल और गुब्बारे से तुलसी चौरा का सजावट किये, मन्त्रोंच्चारण किये, भजन गाए, तुलसी माई की पुजा अर्चना की । इस मौके पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की कथा सुनाई और उनके बारे में बताया कि, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को तुलसी पूजन करते है तुलसी का नाम पहले वृंदा था। उनके पति का नाम जालंधर था।


    वृंदा पतिव्रता थी पुण्यप्रताप से जालंधर और अधिक शक्तिशाली हो गया था। जिसके कारण देवताओं और ऋषि मुनियो पर अत्याचार करता था। शिक्षिका हिम कल्याणी सिन्हा ने पूरी कथा तुलसी विवाह तक बच्चों को सुनाई, छात्र-छात्राओं को तुलसी का पौधा रोपण करने को कहा। एकादशी का व्रत बहुत पुण्य दायी होता है दान करने का महत्व बारह महीनों के एकादशी के नाम से बच्चों को अवगत कराई। इस अवसर पर शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा बच्चों को टाई और बेल्ट वितरण की, भोग प्रसाद बाँटी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता वर्मा, बबीता ध्रुवे, नीमा वर्मा, लक्ष्मीन सिन्हा, पीरेंद्र वर्मा सहित प्रधान पाठक लेखराम वर्मा का योगदान था।
  • एसपी कार्यालय बेमेतरा में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

    22-Nov-2023

    बेमेतरा। सेवा को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है. सम्मान मिलने से सेवाकर्मियों का हौसला भी बढ़ता है. इसी मकसद से बेमेतरा एसपी ने अपने कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया.


    बेमेतरा जिले की एसपी भावना गुप्ता ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को सम्मानित किया. इस मौके पर जवानों को शील्ड और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को बधाई दी गई. चुनाव आयोग ने इन जवानों को बेमेतरा में शांतिपूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

    बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई थी.इन बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने की जिम्मेदारी इन जवानों के कंधों पर थी.सभी जवानों ने पूरी गंभीरता के साथ अपने फर्ज को पूरा किया. जिसके एवज में उन्हें ये सम्मान मिला.
  • स्कूल में असामाजिक तत्वों का अड्डा, वारदात को दिया अंजाम

    20-Nov-2023

    जगदलपुर। शहर सीमा से सटे घाटपदमूर पंचायत के नेगीगुड़ा प्राथमिक शाला की बांउड्रीवाल को असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह से तोड़ दिया है। स्कूल की बाउंड्री टूटने के बाद अब यह स्कूल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रोजाना रात में आवारा किस्म के युवा स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और यहां शराबखोरी से लेकर अन्य काम किए जा रहे हैं।

    गांव के जोगेश्वर सेठिया, ईश्वर सेठिया, मोहन कश्यप, गंगा बघेल ने बताया कि टूटी बांउड्रीवाल को बनाने के गांव के लोगों के साथ ही स्कूल की मैडम भी लगातार सरपंच से निवेदन कर रही थीं और मैडम बांउड्रीवाल बनाने की मांग करते-करते रिटायर हो गईं, लेकिन बाउंड्री नहीं बन पाई अब जो नई मैडम आईं है वो भी लगातार बाउंड्री वाल बनाने के लिए सरपंच सचिव से निवेदन कर रहीं हैं कि बांउड्रीवाल जरूरी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में गांव के सरपंच लखीधर बघेल का कहना है कि जल्द ही स्कूल की बाउंड्री बना ली जाएगी।
+ Load More
Top