बड़ी खबर

Bemetara

  • OMG! नाकाम हुई लूट का LIVE वीडियो, कर्मचारी ने दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो

    05-Apr-2025

    अमरोहा: अमरोहा के नौगांवा सादात में एक पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास नाकाम हो गया। सेल्समैन की सूझबूझ और बहादुरी से दो लुटेरे पकड़े गए। घटना चिकारा फ्यूल प्वाइंट की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बीती शाम करीब 8 बजे बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक पंप पर आए। उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद सेल्समैन बबलू सिंह से 5 हजार रुपये छीनकर भागने लगे। बबलू ने तुरंत एक बदमाश को बाइक से खींच लिया। उनकी आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी भी दौड़ पड़े। दोनों बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।  पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम दानिश और फरमान बताया। दोनों मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के पैगंबरपुर के रहने वाले हैं। तलाशी में उनके पास से 82 हजार रुपये बरामद हुए। ईसापुर गांव में की थीं दो चोरियां एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले ईसापुर गांव में भी दो चोरियां की थीं। पुलिस ने आरोपियों की बिना नंबर की बाइक को जब्त कर लिया है। उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।   सीसीटीवी में कैद हुई घटना यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल पंप रालोद के जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह चिकारा का है। सेल्समैन बबलू सिंह मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के जमानिया आजम के रहने वाले हैं।

Leave Comments

Top