इंदौर, शहर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहर में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे जनता को परेशानी हो रही है और जन प्रतिनिधियों की मांग पर यह निर्णय लिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हम इस मामले में सरकार की ओर से कोर्ट में भी अपना पक्ष रखेंगे. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) को लेकर मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
इंदौर: मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर की ठंड ने पिछले साल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जिसमें पचमढ़ी सबसे ठंडा हिल स्टेशन साबित हो रहा है। राजधानी भोपाल में इस नवंबर का तापमान पिछले 10 सालों में तीसरी सबसे सर्द रात का गवाह बना, जब पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे आ गया।
लाओस वियनतियाने,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में हुई प्रगति पर चर्चा की, जिसमें रक्षा संचालन, सूचना साझाकरण और औद्योगिक नवाचार में बढ़ते सहयोग पर प्रकाश डाला गया। यह बैठक गुरुवार को लाओस के वियनतियाने में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम)-प्लस के दौरान हुई।
वाराणसी: वाराणसी में चल रही विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गैंग की 15 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 10 लाख रुपये की कीमत के दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं. पकड़ी गई महिलाएं पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ बिहार की भी रहने वाली हैं.
उत्तराखंड। सलमान खान के बाद अब देश के मशहूर और उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ की सौरभ जोशी से फिरौती मांगी गई है। ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्य को मारने की धमकी भी दी है। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।
दिल्ली। पेंशनभोगियों की जिंदगी आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए अभियान के तहत अब तक 77 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी सरकार द्वारा सोमवार को दी गई। सरकार द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 3.0 के तहत कवर किए गए 1,77,153 पेंशनभोगी 90 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जबकि 17,212 पेंशनभोगी 80-90 वर्ष के हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चेहरे की पहचान जैसी उन्नत प्रमाणीकरण विधियों के जरिए 24 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी हुए, जो कुल उत्पन्न डीएलसी का 34 प्रतिशत है।
ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में रविवार रात आए तूफान की वजह से बड़े पैमाने पर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। सिडनी हार्बर ब्रिज का एक हिस्सा उड़ गया। वहीं 20 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात सिडनी और न्यू साउथ वेल्स के अधिकांश हिस्सों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चलीं। भारी बारिश हुई और पूरे राज्य में व्यापक ब्लैकआउट से लोग प्रभावित हुए।
उलेमा बनाम उत्तरी दिल्ली मामले पर सुनवाई के दौरान जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणियां की थीं, इस मामले पर आए फैसले का अंदेशा उनसे हो गया था। सबसे बड़ी अदालत ने बुलडोजर कार्रवाई पर पूरी रोक तो नहीं लगाई है, लेकिन इसके लिए मानक प्रक्रिया बनाकर राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के हाथ जरूर बांध दिए हैं। जैसा कि हर फैसले के साथ होता है, हर पक्ष अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या कर रहा है। बुलडोजर कार्रवाई के विरोधी इसे अपनी जीत बता रहे हैं, वहीं इसके समर्थक इस फैसले में भी कार्रवाई के लिए राह खोज रहे हैं। इससे साफ है कि बुलडोजर न्याय सिर्फ स्पीड ब्रेकर का काम करेगा, ब्रेक नहीं बन पाएगा। स्पीड ब्रेकर तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार को धीमी करता है, जबकि ब्रेक गाड़ी को रोक देता है। यह फैसला भी कुछ इसी तरह का साबित होने जा रहा है।
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने व्यवसायी राजेश कत्याल को नियमित जमानत दे दी है , जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने अपनी कंपनियों के माध्यम से अपराध की आय (पीओसी) में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लूट में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। कत्याल को पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दी थी। विशेष न्यायाधीश गौरव गुप्ता ने 14 नवंबर, 2024 को पारित एक आदेश में व्यवसायी राजेश कत्याल को नियमित जमानत प्रदान की , जिसमें कहा गया कि आरोपी ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी बाधाओं को पार कर लिया है। चूंकि, निर्धारित अपराध का अस्तित्व ही संदिग्ध है, इसलिए अदालत के पास यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि आरोपी कथित अपराध का दोषी नहीं है। इसके अलावा, यह रिकॉर्ड की बात है कि आरोपी अतीत में कम से कम 04 मौकों पर जांच में शामिल हुआ थाअदालत ने कहा कि इस प्रकार, ऐसा प्रतीत नहीं होता कि आरोपी जमानत पर रहते हुए कोई अपराध करेगा। अदालत ने कहा कि ईडी का मामला ईओडब्ल्यू, दिल्ली पुलिस और हरियाणा से संबंधित 08 एफआईआर के आधार पर शुरू किया गया था। आरोपों के अनुसार, राजेश कत्याल कथित रूप से शेल कंपनियों और विदेशी निवेश के जरिए 241 करोड़ रुपये की लूट में शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने व्यवसायी राजेश कत्याल , उनके भाई अमित कत्याल और उनके सहयोगियों पर निर्दोष प्लॉट खरीदारों से उनकी मेहनत की कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कथित घोटाले में गुरुग्राम के ब्रह्म सिटी और कृष वर्ल्ड प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदारों से ली गई धनराशि शामिल है, जिसे कई शेल कंपनियों के माध्यम से भेजा गया और अपने अवैध स्रोत को छिपाने के लिए विदेश ले जाया गया। आरोपों के अनुसार, राजेश कत्याल , जो कि कत्याल समूह के भीतर कई कंपनियों में एक प्रमुख निर्णयकर्ता और निदेशक हैं , पर अपने भाई अमित कत्याल और अन्य के साथ मिलकर अपराध की आय को हटाने की साजिश रचने का आरोप है। इस राशि में से, 205 करोड़ रुपये कथित तौर पर आरबीआई के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (ओडीआई) रूट के जरिए क्रिश ट्रांसवर्क्स (कोलंबो) प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से श्रीलंका में एक रियल एस्टेट और लक्जरी होटल परियोजना में निवेश किए गए थे। इसके अलावा, राजेश कत्याल पर अपने भाई अमित कत्याल से अपनी कंपनी आइसबर्ग ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 65 करोड़ रुपये प्राप्त करने का आरोप है। इसमें से 50 करोड़ रुपये को राजेश कत्याल ने कथित तौर पर उपहार के रूप में माना और बाद में छुपा लिया। ईडी का दावा है कि राजेश कत्याल अपराध की आय का प्रत्यक्ष लाभार्थी और प्राप्तकर्ता था, जिसने अवैध धन को सफेद करने में मदद की। आरोपी व्यवसायी वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा और गीता लूथरा की ओर से पेश होते हुए ईडी साफ हाथों से अदालत में नहीं आया है और जानबूझकर अदालत से सही तथ्यों को छिपाया है।
महाराष्ट्र। अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान EC अधिकारियों ने राहुल गांधी का बैग चेक किया जिस पर महाराष्ट्र। अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान EC अधिकारियों ने राहुल गांधी का बैग चेक किया। और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा- नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं।जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडाणी, अमित शाह और BJP के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे। आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि BJP-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडाणी को देना चाहते थे। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में भाजपा-NCP के बीच सरकार बनाने के लिए जो डील हुई थी उसके लिए कई बैठकें हुईं। इन बैठकों में उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल थे। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पंजाब। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कार्यकारिणी को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने यह कदम पार्टी में नई नेतृत्व व्यवस्था को प्रोत्साहित करने और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से उठाया। सुखबीर के इस्तीफे की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा, इस्तीफा सौंपते समय सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया और मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे पूरा समर्थन और सहयोग दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण की आवश्यकता है और वह इसके लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।
साउथ की लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा को कौन नहीं जानता. अपनी जिंदगी के अनजाने पहलू को लेकर नयनतारा जल्द ही आ रही हैं. नेटफ्लिक्स पर एक्ट्रेस की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था, जिससे दिक्कत खड़ी हो गई. फिल्म 'नानुम राऊडी धान', साल 2015 में आई थी. इसमें नयनतारा ने विजय सेतुपति संग काम किया था. इसके प्रोड्यूसर फेमस साउथ एक्टर धनुष थे. नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के गाने और कुछ सीन्स का इस्तेमाल करने पर धनुष ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. इस बात का दावा खुद नयनतारा ने किया है. साथ ही उन्होंने धनुष के नाम एक लंबा ओपन लेटर भी लिखा है. इस लेटर में नयनतारा ने बताया कि कैसे तमाम मुश्किलों को पार कर उन्होंने अपने पार्टनर और टीम संग मिलकर डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. नयनतारा ने बताया कि वो लंबे वक्त से धनुष से 'नानुम राऊडी धान' के गानों और लीरिक्स का इस्तेमाल करने की अनुमति मांग रही थीं, लेकिन धनुष ने इसके लिए मना कर दिया था, जिससे एक्ट्रेस का दिल दुखा. इसके आगे नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के तीन सेकेंड गाने और विजुअल का इस्तेमाल करने पर उन्हें धनुष की टीम से लीगल नोटिस आया, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था.
रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने दुमका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान करने, मतदाता सूची से उनके नाम काटने का आदेश दिया है। अगर हेमंत सोरेन के मन में जरा भी राम बसे हैं, तो वह घोषणा करें कि वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन तो हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। वे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। घुसपैठियों में उन्हें अपना वोट बैंक दिखता है। गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन इस मामले में हमसे सवाल पूछते हैं, पर क्या उन्होंने कभी बांग्लादेश की बॉर्डर देखी है? इस बॉर्डर के लंबे इलाके में जंगल और नदियां हैं, जहां बाड़ नहीं लग पाए। घुसपैठिए इन्ही रास्तों के जरिए गांव में आते हैं। सवाल यह है कि जब घुसपैठिए आते हैं, तो आपके पटवारी और थानेदार को कैसे पता नहीं चलता है? इनके राशन कार्ड कौन बनाता है? इनके नाम मतदाता सूची में कौन जुड़वाता है? वे झारखंड की बेटियों से शादी कैसे कर लेते हैं। यह सब झारखंड की सरकार के दिशा निर्देश पर होता है। शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर केंद्र से विकास के लिए भेजी गई राशि लूटने का आरोप लगाया। झारखंड के युवाओं, दलितों, पिछ़ड़ों के लिए भेजा गया पैसा लूटने वाले समझते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा। ऐसे लोग 23 नवंबर तक खैर मना लें। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक पैसा वसूल कर झारखंड की तिजोरी में डाला जाएगा। लूटने वालों की जगह इसके बाद जेल में होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिले। रुपये गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गईं। आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे। उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए। हेमंत जी और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी नहीं कहा। गृह मंत्री ने पूछा कि यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी और उनके साथी खा गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन हमसे हिसाब मांगते हैं कि हमने झारखंड के लिए क्या किया? हम उनसे पूछते हैं कि केंद्र में 2004 से 2014 तक दस साल यूपीए की सरकार रही। सोनिया-गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार ने झारखंड के लिए क्या दिया? उन्होंने झारखंड को दस साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपया दिया था। मोदी जी की सरकार ने 2014 से 20124 तक इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। हम झारखंड के लिए अपना पूरा हिसाब लेकर आए हैं। हमने किसान सम्मान निधि के 30 लाख किसानों को सहायता दी, 4 लाख 68 हजार लखपति दीदी बनाए, दो लाख शौचालयों का निर्माण कराया, 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को पांच किलो मुफ्त चावल दिया, 18 लाख घर बनाए, देवघर में एयरपोर्ट और एम्स बनाया, रांची में आईआईआईटी का निर्माण कराया। शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे। हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे। हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया। आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में दो लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की चर्चा करते हुए कहा कि इसे लेकर आदिवासियों को किसी तरह की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासी इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे। शाह ने जनसभा में दुमका से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और जामा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को विजयी बनाने की अपील की।
वाराणसी,बनारस में हर साल मनाए जाने वाले देव दीपावली महोत्सव में हजारों दीप गंगा के घाटों पर जलाए जाते हैं। शहर के आम लोग इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे भी काशी के बबुआ पांडेय घाट पर खास अंदाज में लिखा दिखेगा। काशीवासी भी इसे लेकर खासे उत्साहित हैं। स्थानीय निवासी सुनील उपाध्याय ने बताया सीएम योगी का नारा बंटोगे तो कटोगे 51 हजार दीपों से लिखा जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम बबुआ पांडेय घाट पर आयोजित किया जाएगा।
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक की भर्ती होने वाली है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
संयुक्त राष्ट्र का दो सप्ताह का जलवायु सम्मेलन कॉप-29 11 अक्टूबर सोमवार से अजरबैजान की राजधानी बाकू में शुरू हो गया है। पर्यावरण से जुड़े इस महाकुंभ में भारत समेत लगभग 200 देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें जलवायु परिवर्तन के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील देशों के लिए जलवायु वित्त का नया लक्ष्य तय करने, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापमान की वृद्धि को सीमित करने और विकासशील देशों के लिए समर्थन जुटाने पर सार्थक एवं परिणामकारी भी चर्चाएं होने की संभावनाएं हैं। साथ ही इसमें पेरिस समझौते के लक्ष्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर समूची दुनिया के देश चर्चा करेंगे। सम्मेलन में भारत की प्रमुख प्राथमिकताएं जलवायु वित्त पर विकसित देशों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऊर्जा स्त्रोतों के समतापूर्ण परिवर्तन का लक्ष्य प्राप्त करना होंगी।
दुनिया ने माना भारत के इन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का ‘लोहा’!
रेलवे में नई सरकारी नौकरी की भर्ती देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन जानकारी आई है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
एशिया में पढ़ाई के लिए जब भी बेस्ट देशों की बात आती है, तो उसमें सिंगापुर के नाम का जिक्र जरूर होता है। चीन और हांगकांग के साथ-साथ सिंगापुर एशिया में पढ़ाई के लिए टॉप तीन डेस्टिनेशन हैं। एशिया के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भी सिंगापुर की यूनिवर्सिटीज का जलवा रहा है। यहां पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS), नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हैं।
भोपाल : उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अद्भुत प्रतिभा के धनी महाकवि कालिदास की अमर कृतियां मानव तथा प्रकृति के अटूट संबंधों का अनुपम उदाहरण है। महाकवि की रचनाएं देश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर हैं। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के गरिमामय आयोजन द्वारा म.प्र. शासन हमारी संस्कृति एवं विरासत को सहेजने और संरक्षित करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। महाकवि कालिदास की रचनाएं हमारे जीवन मूल्यों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ मंगलवार को उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ कर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र की फर्जी आइडी बनाकर आनलाइन ठगी करने वाले आरोपित एक दर्जन बैंक खातों का उपयोग करते थे। इनमें से दो बैंक खातों की जांच करने पर 92 लाख रूपये का लेनदेन सामने आया है, जबकि दस बैंक खातों की डिटेल आना बाकी है। जालसाजों ने क्राइम ब्रांच पुलिस से पूछताछ में यह भी बताया कि सभी एक दर्जन बैंक खाते उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, असम, ओडिशा और मप्र के हैं। हर प्रकार की ठगी के लिए अलग-अलग खातों का उपयोग करते थे। यह खाता किराए पर लिया था। खाता किराए पर देने वाला का पता लगाया जा रहा है। अभी 10 बैंक खातों की जानकारी सामने आना बाकी है। राजस्थान के अलवर से पकड़े गए दोनों आरोपितों की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार आरोपितों ने 100 से अधिक साइबर ठगी की वारदातें कबूली हैं। पूछताछ में दोनों ने लड़की के नाम से भी लोगों को ठगा है, जो एप के जरिए काल कर लोगों से बात करते थे। फिर उनके वीडियो काल को रिकार्ड कर मार्फ करते थे और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। जबकि उनका मुख्य काम आइपीएस अधिकारियों की फर्जी आइडी बनाकर सस्ता सामान बेचने के नाम पर ठगी करना था। इन सबका मास्टर माइंड शकील है, जो वीडियो एडिटिंग और प्लान बनाता था। वहीं उसका दोस्त सुनील किराए के खातों की व्यवस्था करता था।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग की मां के तब होश उड़ गए जब पेट में दर्द के बाद अस्पताल पहुंची बेटी ने बेटे को जन्म दिया। नाबालिग की तबियत ठीक नहीं होने के कारण पुलिस ने दो दिन बाद बेटी का बयान लिया। जिसमें पड़ोसी द्वारा शादी का झंसा लेकर कई बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, मामला लसूड़िया थाने क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग से जुड़ा हुआ है। जहां पड़ोसी युवक ने नाबालिग से रेप किया इसके कुछ दिन बाद ही नाबालिग गर्भवती हो गई। एक दिन अचानक जब पेट में दर्द उठा तो नाबालिग ने अपनी मां को बताया इसके बाद मां उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां नाबालिग ने बेटे को जन्म दिया। ये बात जान मां के होश उड़ गए। डरी सेहमी नाबालिग ने अपनी मां को सब बताया। इसके बाद मां ने थाने में शिकायत दर्ज की। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट के आधार पर भी सबूत जुटाए जाएंगे और जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जाएगी।
चंदौली। चंदौली जनपद के धानापुर के नरौली घाट पर माता-पिता के साथ गंगा स्नान करने गए 8 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबने से मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय गोता खोरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मृतक को खोजा गया। आपको बता दे कि धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा निवासी सतेन्द्र कुमार उर्फ बबलू के चार बेटे हैं, जिनमें 8 वर्षीय पुत्र संस्कार अपने माता पिता के साथ मंगलवार को धानापुर के नरौली घाट देव उठनी एकादशी का स्नान करने चला गया। माता पिता के साथ एक बार स्नान करके बाहर निकला परंतु दोबारा स्नान करने की जिद करने लगा। वहीं दूसरी बार स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए मल्लाहों को आवाज देकर बुलाया तब तक संस्कार गंगा की गोद मे समा चुका था। मल्लाहों के सहयोग से किसी तरह खोजने के बाद संस्कार को बाहर निकाल कर धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आनन फानन में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्कार सेंट जोसेफ कमालपुर में कक्षा तीन का छात्र था। इस हृदय विदारक घटना से परिजन सहित कमालपुर कस्बा में शोक कि लहर हैं व्याप्त है। पूरा परिवार जहां देव उठनी एकादशी पर खुशी होकर गंगा स्नान के लिए गया था इसी दौरान बालक की गंगा में डूब कर मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी अपने आप को कोस रहे हैं, काश उसको दोबारा स्नान करने नहीं भेजा होता तो ऐसा नहीं हुआ होता।
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओडिशा से नशीले पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार किलो ग्राम गांजा और 300 ग्राम ओजी गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से थाना सेक्टर 54 के नोएडा टी-प्वाइंट के पास से गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी अब्दुल मिशेल और फैजल शाजी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो ओडिशा से गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया है कि अब्दुल मिशेल (25) केरल के मल्लापुरम जिले का रहने वाला है। जबकि, उसका साथी फैजल शाजी (22) भी केरल के इडुक्की जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर तस्कर काफी दिनों से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। इन्होंने एनसीआर और अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई चेन बना रखी है। पुलिस इनसे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा तस्करी कर नोएडा लेकर आते थे। इसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। तस्कर ओडिशा से कम कीमत पर गांजा खरीदते थे और इसे ऊंचे दामों पर सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे।
Adv