सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत हो गई है, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को अल्पसंख्यक समुदायों खासकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए उन्हें घृणित बताया। उन्होंने पूछा कि क्या वे इस देश के लोग नहीं हैं? आप देश को बचाने में सक्षम हैं, क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते हैं? हीं, जबकि हिंदू समुदाय ने सुरक्षा और न्याय की मांग करते हुए अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन बांग्लादेश की सड़कों पर किया।
लखनऊ. बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने क्रीमी लेयर लागू न करने का आश्वासन दिया था. पीएम ने भरोसा दिया, लेकिन कार्यवाही नहीं की. पूरा एससी-एसटी वर्ग ठगा महसूस कर रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि, जो चुनाव में संविधान लेकर घूम रहे थे, कहां हैं वे लोग.
देशभर के लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें सरपट दौड़ रही हैं। आने वाले समय में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भी पटरियों पर दिखाई देने वाली हैं। यह लंबे रूट के लिए बनाई गई हैं, जिससे यात्री आसानी से सोते हुए सफर कर सकें। वहीं, चेयरकार वाली वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो अभी ज्यादातर में आठ डिब्बे दिए गए हैं। आने वाले दिनों में इन कोच में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, जो टिकट पहले कम कोच होने की वजह से कन्फर्म नहीं होते थे, उनके भी अब कन्फर्म होने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाएगी। दरअसल, मुंबई से अहमदाबाद रूट की वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बे के साथ ट्रायल रन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
देश,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले पहुंचे। उन्होंने चूरलमाला में पैदल चलकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया। अधिकारियों ने बताया कि मोदी कन्नूर हवाई अड्डे से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए वायनाड पहुंचे। 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित चूरलमाला क्षेत्र में उन्होंने पैदल चलकर नुकसान का जायजा लिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम का हवाई सर्वे किया था।
बांग्लादेश, के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने आखिरकार प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। बांग्लादेश की कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस शनिवार शाम को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष बांग्लादेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी भी माना जाता है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ सांसद भारत सिंह, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया। रोजगार मेले में जानी-मानी 71 कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए पहुंची। इन कंपनियों में लगभग 13 हजार 82 पदों के लिए युवाओं ने इंटरव्यू दिए, जिला स्तरीय यह रोजगार मेला झांसी रोड़ स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में रोजगार पाने युवक युवतियों की जबरदस्त भीड़ भी देखने मिली।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की पिछली महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि एमवीए की सत्ता के दौरान उन्हें और भाजपा के दूसरे नेताओं को फंसाने व जेल में डालने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी गई थी। उन्होंने कहा, 'महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान झूठे मामले बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची गई। मगर, यह गनीमत रही कि हम उस समय इनका पर्दाफाश करने में सफल रहे। इसे लेकर हमने वीडियो सबूत भी सीबीआई को सौंपे। आज तक हमारे पास इसके कई वीडियो सबूत हैं।'
जया बच्चन और जगदीप धनखड़ :- संसद में राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर शब्दों के बाण चले। राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति के उनका नाम बोलने के अंदाज पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा आपका टोन गलत है। जया बच्चन ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए लेकिन आपके बोलने का लहजा एक्सेप्टेबल नहीं है। इसपर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप भले सेलेब्रिटी हों लेकिन संसद में डेकोरम बनाए रखना होगा। इसके बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्तांकोविक सर्बिया में बेटे अगस्तय और पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने डेली लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। अब नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गाड़ी में बैठी हैं और बाहर देख रही हैं। फोटो के साथ नताशा ने कुछ लाइन्स लिखी हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास के एक हथियार भी बरामद किया गया है। रिजवान को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।
चंडीगढ़। हरियाणा में यूथ कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर आज से भाजपा हरियाणा छोड़ो अभियान की शुरुआत की है। इस कैंपेन के माध्यम से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जनता के बीच पहुंचेंगे और जनता को बताएंगे कि कैसे भाजपा शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन हो गया, प्रदेश के स्कूलों को लगातार बंद किया जा रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है, सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए से ज्यादा हैं।
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के 500 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित कोयला घोटाला के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इस मामले के आरोपी सुनील अग्रवाल, निलंबित आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. इससे पहले आरोपियों की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद कोयला घोटाला के आरोपी सुप्रीम कोर्ट के दहलीज पर पहुंचे थे. बता दें कि ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले के कारण निलंबित आईएएस रानू साहू को अभी जेल में ही रहना होगा. दरअसल, राज्य के 500 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले के आरोप में ED ने 21 जुलाई 2022 को रानू साहू के घर दबिश देकर 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. साथ ही 11 अक्टूबर 2022 को कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी उस वक्त कोयला परिवहन और कोल लेवी वसूली के मामले पर सैकड़ों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.
मुंबई :- गुजरात एटीएस ने बुधवार को महाराष्ट्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने 800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की है। यह कार्रवाई सूरत में ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद की गई है। गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई के भिवंडी में एक फ्लैट से 792 किलो लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स की कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों में मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल शामिल हैं, जो पहले स्मगलिंग में भी शामिल थे। इन दोनों आरोपियों का संपर्क सुनील यादव से है, जो सूरत केस में आरोपी है। दुबई के स्थानीय पेडलर के साथ मिलकर ये लोग एमडी ड्रग बना रहे थे। तीन भाई मिलकर ड्रग बनाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा, एटीएस ने भरूच से ट्रामाडोल नामक दवाई का उत्पादन करने वाले पंकज राजपूत और निखिल कपूरिया को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली :- पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है. विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया है. फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है. इस बीच पीएम मोदी ने फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ाया और अपना दुख प्रकट किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में पांच नए आयुर्वेदिक काॅलेजों का निर्माण होगा। पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। इससे बीएमएएस करने वालों को फायदा होगा।
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने संसद में प्रश्न काल के दौरान निजी स्कूलों में फीस का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकांश निजी स्कूल मुनाफाखोरी के अड्डे बन गए हैं. इन स्कूलों ने अपने परिसर में दुकानें खोल रखी हैं. जहां वे यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, पेन और पेंसिल उच्च कीमतों पर बेचते हैं और माता-पिता को मजबूर करते हैं कि वे इन सामग्रियों को उन्हीं की दुकानों से खरीदें. स्कूलों ने विकास कोष और गतिविधि कोष जैसे विभिन्न फंड भी शुरू कर दिए हैं. ये स्कूल माता-पिता को लूट रहे हैं और उनके बच्चों को एटीएम मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
रायपुर। सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने आज तड़के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई, धमतरी समेत कई शहरों में छापेमारी की है. CBI की इस करवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
बांग्लादेश में तख्तापलट और उसके बाद हो रही हिंसा (Bangladesh Violence) पर अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में इसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है। वहीं हिंसा की नींव छात्र शिविर जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) ने रखी और इसका सपोर्ट ISI ने किया। पिछले दिनों ये भी खबर आई थी कि शेख हसीना ने जमात-ए-इस्लामी, स्टूडेंट यूनियन और अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके विरोध में ही इन्होंने सरकार के खिलाफ सड़कों पर हंगामा शुरू किया था।
सूरत :- गुजरात की एक हीरा फर्म किरण जेम्स ने सोमवार को अपने 50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। यह छुट्टियां इसलिए की गई हैं, ताकि हीरों के प्रोडक्शन को नियंत्रित किया जा सके। दरअसल, वैश्विक मांग में गिरावट आने से देश में हीरा कारोबारियों का स्टॉक बढ़ गया है। किरण जेम्स ‘दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक हीरा निर्माता’ होने का दावा करता है और पॉलिश किए गए हीरों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है, उसने अपने कर्मचारियों के लिए 17-27 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है।
नई दिल्ली. लोकसभा में सरकार ने महत्वपूर्ण प्रश्न पर जवाब पेश करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिल का दौरा पड़ने और अन्य बीमारी से जवानों की मौत होने की जानकारी दी. 2019 से 2023 के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के 577 जवानों की मौत दिल का दौरा पड़ने और विभिन्न बीमारियों से हुई है.
नई दिल्ली :- जहां अभी एक दिन का मतलब 24 घंटे था वहीं अब यह एक घंटे बढ़ कर 25 घंटों का एक दिन होने वाला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब पृथ्वी पर एक दिन का मतलब 25 घंटे हो सकता है, क्योंकि चंद्रमा लगातार हमसे दूर होता जा रहा है। विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, चंद्रमा प्रति वर्ष लगभग 3.8 सेंटीमीटर की दर से पृथ्वी से दूर होता जा रहा है। अध्ययन में बताया गया है कि चंद्रमा पृथ्वी से लगभग 3.8 सेंटीमीटर प्रति वर्ष की दर से दूर जा रहा है। जिसका हमारे ग्रह पर दिनों की लंबाई पर बहुत वास्तविक प्रभाव पड़ेगा। अंततः इसका परिणाम यह होगा कि 200 मिलियन वर्षों में पृथ्वी पर दिन 25 घंटे तक चलेगा। अध्ययन से पता चलता है कि 1.4 बिलियन वर्ष पहले, पृथ्वी पर एक दिन 18 घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चलता था।
जम्मू, यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से एक दिन के स्थगित रहने के बाद मंगलवार को 1873 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ का जाप करते हुए श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
नई दिल्ली. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं. बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमाओं पर पूरी सतर्कता से निगरानी की जा रही है. BSF ने अपने निगरानी क्षेत्र वाली सीमाओं पर अलर्ट जारी किया है.
Adv