बड़ी खबर

देश-विदेश

  • सावन की चौथी सोमवार पर बड़ा हादसा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत ,दर्जनो लोग घायल ...

    12-Aug-2024

     सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 8 भक्तों की मौत हो गई है, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

     
    सावन के सोमवार की वजह से भारी संख्या में भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जुटे थे। मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई। कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया। इसके बाद गिरे हुए लोगों पर भक्तों की भीड़ उन्हें कुचलते हुए दौड़ गई।
     
     दरअसल, सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ होती है। सोमवारी के मौके पर भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए बीते रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। बता दें कि पहाड़ के ऊपर मंदिर है और लोग चढ़कर जल चढ़ाने के लिए यहां जाते हैं।
     
    प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी घटना की कहानी
     
    घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ के बाद श्रद्धालु गिर गए थे। दम घुटने लगा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि लाठीचार्ज करने की वजह से यह हादसा हुआ है। एनसीसी के लोग ड्यूटी कर रहे थे। बिहार पुलिस का कोई नहीं था। वहीं जल चढ़ाने के लिए पहुंचे एक और व्यक्ति ने बताया कि पहाड़ पर ऊपर में पुलिस और लोगों में बहस के बाद लाठी चलाई गई तो लोग पीछे की तरफ भागने लगे। उसी में यह घटना हो गई है। लोग नीचे की तरफ गिरते चले गए।
     
    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
     
    वहीं भगदड़ की सूचना मिलने के तुरंत बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। हम मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

    Read More
  • भगवामय हुईं बांग्लादेश की सड़कें, हिंदुओं ने खोला नई सरकार के खिलाफ मोर्चा; दे दिया अल्टीमेटम

    11-Aug-2024

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को अल्पसंख्यक समुदायों खासकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए उन्हें घृणित बताया। उन्होंने पूछा कि क्या वे इस देश के लोग नहीं हैं? आप देश को बचाने में सक्षम हैं, क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते हैं? हीं, जबकि हिंदू समुदाय ने सुरक्षा और न्याय की मांग करते हुए अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन बांग्लादेश की सड़कों पर किया।

     
    प्रोफेसर यूनुस ने बेगम रोकेया विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आपको कहना चाहिए कि कोई भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। वे मेरे भाई हैं। हमने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है और हम साथ रहेंगे।” उन्होंने छात्रों से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों को नुकसान से बचाने का आग्रह किया।
     
    आपको बता दें कि ढाका, चटगांव, बारीसाल, तंगेल और कुरीग्राम जैसे प्रमुख शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और कहा कि हिंदुओं को बांग्लादेश में रहने का अधिकार है। शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में घरों, दुकानों और मंदिरों पर हमलों के विरोध में उन्होंने शनिवार को लगातार दूसरे दिन ढाका में शाहबाग चौराहे को अवरुद्ध कर दिया।
     
     
    टाइम्स इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है इस प्रदर्शन के दौरान “अगस्त 2024: बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ। हमें न्याय और सुरक्षा चाहिए।”, “हिंदुओं को बचाओ”, “मेरे मंदिरों और घरों को क्यों लूटा जा रहा है? हमें जवाब चाहिए”, “स्वतंत्र बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी नहीं रहेगा”, “धर्म व्यक्तियों के लिए है, राज्य सभी के लिए है”, “हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें” जैसे नारे लगाए गए।
     
    शाहबाग में प्रदर्शन कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों ने हिंदुओं और उनके घरों, मंदिरों और व्यवसायों पर हुए हमलों के खिलाफ मुआवजे की मांग की है। बांग्लादेश में दो हिंदू संगठनों बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के अनुसार, 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को 52 जिलों में हमलों की कम से कम 205 घटनाओं का सामना करना पड़ा है। हजारों बांग्लादेशी हिंदू हिंसा से बचने के लिए पड़ोसी देश भारत भागने की कोशिश कर रहे हैं।

    Read More
  • आरक्षण के मुद्दे पर भड़कीं मायावती, कहा- पूरा एससी-एसटी वर्ग ठगा महसूस कर रहा .....

    10-Aug-2024

    लखनऊ. बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने क्रीमी लेयर लागू न करने का आश्वासन दिया था. पीएम ने भरोसा दिया, लेकिन कार्यवाही नहीं की. पूरा एससी-एसटी वर्ग ठगा महसूस कर रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि, जो चुनाव में संविधान लेकर घूम रहे थे, कहां हैं वे लोग.

     
    आगे मायावती ने कहा क्रीमी लेयर लागू न करने के लिए केंद्र सरकार को संविधान संशोधन विधेयक लाना चाहिए. पीएम मोदी ने सांसदों को आश्वासन दिया है. संसद का सत्र खत्म हो गया, लेकिन विधेयक नहीं आया. आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा.
    केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छी पैरवी नहीं की. संशोधन लाकर कोर्ट का फैसला पलटा जाए. सिर्फ हवा-हवाई बातें की जा रही हैं. आरक्षण खत्म करने की नौबत आ गई है.
     
    इतना ही नहीं मायावती ने पीएम मोदी के आश्वासन पर सवाल उठाते हुए कहा, पीएम मोदी के आश्वासन की पुष्टि भी नहीं की गई. मोदी जी तो कभी भी हाउस बुला लेते हैं. इस मामले पर भी हाउस बुलाएं. इससे अन्य दलों की मानसिकता भी पता चल जाएगा. अगर केंद्र सरकार विधेयक लाती है तो बीएसपी उसका स्वागत करेगी.
     
    वहीं मायावाती ने कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों से बस यही कहना है कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा. इससे एसटी-एससी को बड़ा नुकसान होगा.

    Read More
  • वेटिंग टिकट का झंझट खत्म! वंदे भारत को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी

    10-Aug-2024

    देशभर के लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें सरपट दौड़ रही हैं। आने वाले समय में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भी पटरियों पर दिखाई देने वाली हैं। यह लंबे रूट के लिए बनाई गई हैं, जिससे यात्री आसानी से सोते हुए सफर कर सकें। वहीं, चेयरकार वाली वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो अभी ज्यादातर में आठ डिब्बे दिए गए हैं। आने वाले दिनों में इन कोच में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, जो टिकट पहले कम कोच होने की वजह से कन्फर्म नहीं होते थे, उनके भी अब कन्फर्म होने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाएगी। दरअसल, मुंबई से अहमदाबाद रूट की वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बे के साथ ट्रायल रन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

     
    अभी वंदे भारत ट्रेनों में आठ और 16 डिब्बे ही लगाए जा रहे हैं। 20 डिब्बों के लगने के बाद वंदे भारत ट्रेनों में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और वेटिंग लिस्ट की भी दिक्कत दूर हो सकेगी। ट्रायल रन भारतीय रेलवे के आरडीएसओ डिपार्टमेंट के सीनियर इंजीनियर्स की देखरेख में हुआ। जिस ट्रेन से ट्रायल रन हुआ, वह लखनऊ से अहमदाबाद पहुंची थी। यह ट्रेन छह अगस्त को गुजरात के शहर पहुंची और फिर सात और आठ अगस्त को इसमें जरूरी इक्यूपमेंट्स लगाए गए। इसके बाद इसे ट्रायल रन के लिए तैयार कर दिया गया।
     
    ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी। मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच पहली वंदे भारत सेवा एक अक्टूबर 2022 को शुरू की गई थी। मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत को 8 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया। वहीं, इस बीच, एक और वंदे भारत ट्रेन में बदलाव किया गया है। यात्रियों की मांग को पूरा करने और यात्री सुविधा में सुधार करने के लिए, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए संशोधित परिचालन कार्यक्रम की घोषणा की है।

    Read More
  • वायनाड में पीएम मोदी; भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों से भी की बातचीत

    10-Aug-2024

    देश,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले पहुंचे। उन्होंने चूरलमाला में पैदल चलकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया। अधिकारियों ने बताया कि मोदी कन्नूर हवाई अड्डे से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए वायनाड पहुंचे। 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित चूरलमाला क्षेत्र में उन्होंने पैदल चलकर नुकसान का जायजा लिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम का हवाई सर्वे किया था।

     
    अधिकारियों के मुताबिक, हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा में एसकेएमजे विद्यालय में उतरा। यहां से वह सड़क मार्ग से चूरलमाला के लिए रवाना हुए। चूरलमाला में सेना ने आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए 190 फुट लंबा बेली ब्रिज बनाया है। मोदी नुकसान का जायजा लेते हुए इस पुल से पैदल गुजरे। पीएम मोदी ने बचाव कर्मियों, राज्य के मुख्य सचिव वी वेणु और जिले के अधिकारियों से बातचीत की, फिर पैदल ही पत्थरों और मलबे से भरे क्षेत्र का सर्वेक्षण किया.
    पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वे
     
    इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी उनके साथ थे। अधिकारियों ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन के केंद्र बिंदु को देखा, जो इरुवाझिनजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है। उन्होंने पुंचिरीमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लिया। वायनाड से चूरलमाला के बीच प्रधानमंत्री के काफिले के मार्ग पर सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे एकत्र थे। केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में 226 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में कई लोग अब भी लापता हैं।
     
    सूचना मिलते ही बुलाई थी समीझा बैठक
     
    प्रधानमंत्री ने 30 जुलाई को वायनाड त्रासदी की सूचना मिलते ही बैठक की समीक्षा की थी। उन्होंने एनडीआरएफ, सेना, वायु सेना और नौसेना को राहत व बचाव कार्य में लगाने का निर्देश दे दिया था। सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय बलों के साथ-साथ अग्निशमन तथा सिविल डिफेंस के 1200 से अधिक कर्मी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगा दिए थे। सेना ने वायनाड में प्रभाव क्षेत्र में 190 फुट का वेलीफुट शीघ्रता से स्थापित कर, आवागमन के लिए सुचारू बनाया। इससे राहत कार्य के लिए एंबुलेंस और भारी मशीनरी का आवागमन संभव हो सका था। केंद्र ने इलाके के दौरे के लिए अंतरमंत्रालीय दल भी भेजा है जो 8 अगस्त से दौरा कर प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा ले रहा है।

    Read More
  • बांग्लादेश में फिर विरोध, चीफ जस्टिस को भी देना पड़ा इस्तीफा...

    10-Aug-2024

    बांग्लादेश, के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने आखिरकार प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। बांग्लादेश की कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस शनिवार शाम को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष बांग्लादेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी भी माना जाता है।

     
    बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शनिवार को ढाका में हाई कोर्ट बिल्डिंग के सामने सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, उन्होंने चीफ जस्टिस समेत सात जजों के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए थे और उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे इस आंदोलन को जारी रखेंगे। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए हाई कोर्ट परिसर में बांग्लादेश सेना के जवानों को तैनात किया गया।
     
    प्रदर्शनकारियों के हाथों में बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज था और वे जोर-शोर से अपनी मांगों को लेकर अडिग दिखे। बांग्लादेशी मीडिया प्रोथोम एलो के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आसिफ महमूद साजिब कर रहे थे, जो नवगठित अंतरिम सरकार के सलाहकारों में से एक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांगें मुख्य न्यायाधीश समेत सात जजों के इस्तीफे को लेकर हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला अदालतों का इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है और प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया कि वे जिला अदालतों के सामने धरना न दें।
     
    शनिवार को बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के दोनों डिवीजनों के न्यायाधीशों के साथ एक पूर्ण अदालत की बैठक बुलाई गई थी लेकिन यह बैठक अचानक रद्द कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजीज अहमद ने इस बैठक के रद्द होने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया। आसिफ महमूद साजिब ने सोशल मीडिया पर बैठक रद्द होने के बाद कहा कि वे मुख्य न्यायाधीश के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जन आंदोलन की मांगों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम ने बांग्लादेश के न्यायिक और राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल मचा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश की दशा किस ओर रुख कर रही है।

    Read More
  • कटक में एससीबी अस्पताल विस्तार स्थल पर क्रेन गिरने से 3 श्रमिक गंभीर रूप से घायल

    10-Aug-2024
    कटक,ओडिशा के कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विस्तार परियोजना में शुक्रवार को क्रेन का एक हिस्सा गिरने से कम से कम तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
    घायल श्रमिकों की पहचान बिहार के मुबारक अंसारी, दीनबंधु बेहरा और ओडिशा के बंसीधर मलिक के रूप में हुई है।रिपोर्ट के अनुसार, क्रेन को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विस्तार के लिए चल रहे निर्माण कार्य के लिए तैनात किया गया था। इसका उपयोग निर्माणाधीन दस मंजिला इमारत के शीर्ष पर निर्माण सामग्री उठाने के लिए किया गया था।
     
    पीड़ित जमीन पर काम कर रहे थे, तभी क्रेन का एक हिस्सा गिर गया और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल श्रमिकों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
     
    सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विस्तार परियोजना पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।

     


    Read More
  • रोजगार मेले में 71 कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरी.....

    10-Aug-2024

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ सांसद भारत सिंह, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया। रोजगार मेले में जानी-मानी 71 कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए पहुंची। इन कंपनियों में लगभग 13 हजार 82 पदों के लिए युवाओं ने इंटरव्यू दिए, जिला स्तरीय यह रोजगार मेला झांसी रोड़ स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में रोजगार पाने युवक युवतियों की जबरदस्त भीड़ भी देखने मिली।

     
    ग्वालियर जिला प्रशासन ने इस बार रोजगार मेले में कई नवाचार किए। खासकर रोजगार पाने पहुंचे युवाओं के लिए मौके पर ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई। जिला स्तरीय रोजगार मेले में 44 कंपनियां प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आई। साथ ही 27 कंपनियां स्थानीय भी शामिल हुई। पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ ही दिव्यांगजनो, महिलाओ को निजी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए विशेष सहयोग उपलब्ध कराया गया। मेले में तकनीकी सेक्टर की 31, मार्केटिंग क्षेत्र की 14, सर्विस सेक्टर की 16, सिक्योरिटी गार्ड सेक्टर की 3 और इंश्योरेंस सेक्टर की 7 कंपनियों सहित अन्य सेक्टर की कंपनियाँ भर्ती के लिये पहुंची। जिन्हें नौकरी मिली उनके चेहरे खिलते दिखाइ दिए।
     
    रोजगार कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्लान भी तैयार किया गया है कि अगली बार आयोजित रोजगार मेले में और अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि रोजगार मेले में मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद भरत सिंह कुशवाहा शामिल हुए।

    Read More
  • मुझे जेल में डालने के लिए अधिकारियों को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट'- देवेंद्र फडणवीस

    10-Aug-2024

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की पिछली महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि एमवीए की सत्ता के दौरान उन्हें और भाजपा के दूसरे नेताओं को फंसाने व जेल में डालने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी गई थी। उन्होंने कहा, 'महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान झूठे मामले बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची गई। मगर, यह गनीमत रही कि हम उस समय इनका पर्दाफाश करने में सफल रहे। इसे लेकर हमने वीडियो सबूत भी सीबीआई को सौंपे। आज तक हमारे पास इसके कई वीडियो सबूत हैं।'

     
    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एमवीए शासन के दौरान कुछ अधिकारियों को मेरे, गिरीश महाजन और प्रवीण दरेकर जैसे नेताओं को जेल में डालने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। कुछ अधिकारियों ने इसे ले भी लिया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय कई अधिकारियों ने यह करने से इनकार कर दिया था।' डिप्टी सीएम ने मुंबई के पूर्व टॉप पुलिस ऑफिसर परमबीर सिंह के आरोप को लेकर सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उन पर भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए दबाव डाला।
     
    'झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश'
     
    उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, 'उन्होंने (परमबीर सिंह) मुझे और दूसरे भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिशों पर जो कहा, वह पूरी तरह सच है। उन्होंने तो केवल एक ही घटना के बारे में बात की है। मगर, ऐसी 4 घटनाएं हैं जिनमें मुझे झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई।' महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बीते दिनों दावा किया कि फडणवीस ने परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की थी। साथ ही, एमवीए सरकार को गिराने के लिए सिंह से उनके खिलाफ आरोप लगाने को कहा था।
     
    'फडणवीस को बदनाम करने की रणनीति'
     
    भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह फडणवीस को बदनाम करने की रणनीति थी। बीजेपी ने यह सवाल भी उठाया कि एक नेता जो उस समय विपक्ष में था, वह पुलिस अधिकारी से ऐसा कैसे कह सकता है? फडणवीस और सिंह दोनों ने वरिष्ठ राकांपा नेता (शरदचंद्र पवार) की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को अलग-अलग खारिज कर दिया। देशमुख के दावों के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने विस्तार से बताए बिना कहा, 'झूठ बोले कौवा कटे... काले कौवे से डरियो।' सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने गृह मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस अधिकारियों से बार और रेस्तराओं से हर माह 100 करोड़ रुपये वसूलने को कहा था। इस आरोप के मद्देनजर देशमुख ने 2021 में गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

    Read More
  • जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच जमकर चले ‘शब्दों के बाण’, देखें वीडियो…

    09-Aug-2024

    जया बच्चन और जगदीप धनखड़ :- संसद में राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर शब्दों के बाण चले। राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति के उनका नाम बोलने के अंदाज पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा आपका टोन गलत है। जया बच्चन ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए लेकिन आपके बोलने का लहजा एक्सेप्टेबल नहीं है। इसपर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप भले सेलेब्रिटी हों लेकिन संसद में डेकोरम बनाए रखना होगा। इसके बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।

     
    सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं कि एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। आपने वह नहीं देखा जो मैं यहां से हर रोज देखता हूं। आप सेलिब्रिटी क्यों ना हो आपको डेकोरम मेंटेन करना होगा। यह भी पढ़ें : रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करेंगे तो मिलेंगे 10 हजार रुपये, सरकार का बड़ा फैसला…
     
     
    जया बच्चन पर भड़के सभापति ने कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हैं। इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की, आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं। इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। हंगामे पर सभापति ने कहा कि ये चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते। ये अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं। सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र कर विपक्ष पर सवाल उठाए।

    Read More
  • हार्दिक पांड्या से दूर प्यार से घिरी हैं नताशा, बताया कैसी जी रही हैं लाइफ

    09-Aug-2024

    हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्तांकोविक सर्बिया में बेटे अगस्तय और पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने डेली लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। अब नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह गाड़ी में बैठी हैं और बाहर देख रही हैं। फोटो के साथ नताशा ने कुछ लाइन्स लिखी हैं।

     
    प्यार से घिरी हैं नताशा
     
    नताशा ने लिखा है, 'भगवान द्वारा निर्देशित, प्यार से घिरी हुई, ग्रैटिट्यूड में जी रही हूं। अच्छा एक्सपीरियंस है।' नताशा, हार्दिक से दूर होकर अब वहां मूव ऑन कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
     
    पिछले साल की थी दोबारा शादी
     
    बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी की थी। वहीं पिछले साल यानी फरवरी 2023 में दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। शादी काफी ग्रैंड थी और इसमें बेटा अगस्तय भी शामिल हुआ था। दोनों ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की घोषणा की।
     
    4 साल साथ रहने के बाद हुए अलग
     
    स्टेटमेंट में लिखा था, '4 साल तक साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया है। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है साथ में और हमें लगता है यही हमारे लिए सही है। यह हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि हम एक परिवार के तौर पर बढ़े हैं। हम अगस्त्य का पूरा ध्यान रखेंगे और साथ में मिलकर उसकी परवरिश करेंगे।'

    Read More
  • एनआईए को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आईएसआईएस का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

    09-Aug-2024

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास के एक हथियार भी बरामद किया गया है। रिजवान को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।

     
    गिरफ्तार आतंकी रिजवान अली दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है और पुणे मॉड्यूल का मुख्य संचालक है। पिछले साल जुलाई 2023 में पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह फरार चल रहा था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) समेत देश की तमाम एजेंसियां काफी समय से इसकी तलाश में जुटी हुई थीं। एनआईएकी की मोस्ट वॉन्टेट लिस्ट में शामिल इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
     
    भाषा के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वह दिल्ली-एनसीआर के कुछ वीआईपी लोगों पर हमला करने की फिराक में था। उससे पूछताछ की जा रही है।
     
    बता दें कि, 15 अगस्त से पहले हुई रिजवान अली की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लिए एक बेहद बड़ी कामयाबी है। दिल्ली पुलिस और एनआईए समेत तमाम एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर उसकी आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
     
    रात 11 बजे हुई गिरफ्तारी, हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद
     
    दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार 8 अगस्त को एनआईए द्वारा वॉन्टेड आतंकवादी रिजवान अली के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने रात करीब 11 बजे बायोडायवर्सिटी पार्क, दिल्ली के निकट गंगा बख्श मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
     
    बता दें कि, कुख्यात आतंकी रिजवान पर दिल्ली-मुंबई गंभीर आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं। वर्तमान में उसके सभी मामलों की जांच एनआईए द्वारा जांच की जा रही है।

    Read More
  • हरियाणा में यूथ कांग्रेस घर-घर जाकर बताएंगे बीजेपी सरकार की नाकामियां

    08-Aug-2024

    चंडीगढ़। हरियाणा में यूथ कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर आज से भाजपा हरियाणा छोड़ो अभियान की शुरुआत की है। इस कैंपेन के माध्यम से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जनता के बीच पहुंचेंगे और जनता को बताएंगे कि कैसे भाजपा शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन हो गया, प्रदेश के स्कूलों को लगातार बंद किया जा रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है, सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए से ज्यादा हैं।

     
    गुरुवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में बीजेपी सरकार की नाकामियों के पोस्टर लेकर जमा हुए और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया कि कैसे बीजेपी सरकार में जनता परेशान रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि हरियाणा को बचाना है तो बीजेपी सरकार को सत्ता से दूर करना होगा। क्योंकि बीजेपी शासनकाल में किसानों पर अत्याचार हुआ है। उन्हें जेल में डाला गया। प्रदेशभर के 50 प्रतिशत किसान कर्ज में डूबे हैं और बीजेपी सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है।
     
    कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार नशे के कारोबार बढ़ा है और नशे के चक्कर में युवाओं की जान भी गई है। पिछले 10 सालों में 14 हजार रेप के मामले सामने आए हैं और 22 हजार रुपए का घोटाला हुआ है। इसलिए हमने आज अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर भाजपा हरियाणा छोड़ो कैंपेन की शुरुआत की है। 1942 में आज ही के दिन 8 अगस्त को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। ऐसे ही जनता अब बीजेपी सरकार को सत्ता से दूर करने का काम करेगी।

    Read More
  • कोयला घोटाले के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत…

    08-Aug-2024

    रायपुर :- छत्तीसगढ़ के 500 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित कोयला घोटाला के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इस मामले के आरोपी सुनील अग्रवाल, निलंबित आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. इससे पहले आरोपियों की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद कोयला घोटाला के आरोपी सुप्रीम कोर्ट के दहलीज पर पहुंचे थे. बता दें कि ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले के कारण निलंबित आईएएस रानू साहू को अभी जेल में ही रहना होगा. दरअसल, राज्य के 500 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले के आरोप में ED ने 21 जुलाई 2022 को रानू साहू के घर दबिश देकर 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. साथ ही 11 अक्टूबर 2022 को कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी उस वक्त कोयला परिवहन और कोल लेवी वसूली के मामले पर सैकड़ों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.

     
    कोयला घोटाला मामले पर न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद रानू साहू और सुनील अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. सुनील अग्रवाल ने हाईकोर्ट में 15 फरवरी 2023 को कोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उस वक्त सुनील अग्रवाल ने मेडिकल ग्राउंड देते हुए अपने इलाज से संबंधित जमानत के लिए आवेदन लगाया था.
     
     
    ईडी ने कोयला घोटाला और लेवी वसूली के मामले पर कोयला कारोबारी इंद्रामणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई, दीपेश टांक समेत कई आरोपियो को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल में अभी भी बंद है. इस पूरे मामले पर ईओडब्ल्यू ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद कई आरोपियों के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज की गई है.
     
    छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाला मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सीपीसीसी) के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के परिसरों पर छापेमारी की. अगले दिन ईडी अधिकारियों ने मामले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की निदेशक आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था.

    Read More
  • गुजरात ATS ने 800 करोड़ रुपये से अधिक की पकड़ी ड्रग्स, चार लोग गिरफ्तार…

    08-Aug-2024

    मुंबई :- गुजरात एटीएस ने बुधवार को महाराष्ट्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने 800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की है। यह कार्रवाई सूरत में ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद की गई है। गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई के भिवंडी में एक फ्लैट से 792 किलो लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स की कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों में मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल शामिल हैं, जो पहले स्मगलिंग में भी शामिल थे। इन दोनों आरोपियों का संपर्क सुनील यादव से है, जो सूरत केस में आरोपी है। दुबई के स्थानीय पेडलर के साथ मिलकर ये लोग एमडी ड्रग बना रहे थे। तीन भाई मिलकर ड्रग बनाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा, एटीएस ने भरूच से ट्रामाडोल नामक दवाई का उत्पादन करने वाले पंकज राजपूत और निखिल कपूरिया को गिरफ्तार किया है।

     
    उनके पास से 31 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है। यह दवाई आतंकी संगठन द्वारा इस्तेमाल की जाती है। मुख्य आरोपी केवल गोंडलिया और हर्षित की तलाश अभी भी जारी है। ये लोग इस ड्रग को अफ्रीका में भेजते थे। गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी लोकल पेडलर के संपर्क में थे और उन्हें ड्रग सप्लाई करते थे।
     
     
    जो कंटेनर जब्त की गई है उसे अफ्रीका भेजा जाना था। बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को गुजरात एटीएस की एक टीम ने सूरत के पलसाना में एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स और नशीले पदार्थ बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया था। एटीएस की टीम को पलसाना के कारेली में स्थित फैक्ट्री में ड्रग्स की सूचना मिली थी। एटीएस को पता चला था कि ड्रग्स का गोरखधंधा रिहायशी इलाकों के बीच एक फैक्ट्री में चल रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। इस दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

    Read More
  • Vinesh Phogat के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में छाया गुस्सा, लग रहा साजिश का आरोप, PM मोदी ने दिया बड़ा बयान…

    08-Aug-2024

    नई दिल्ली :- पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है. विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किया गया है. फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है. इस बीच पीएम मोदी ने फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ाया और अपना दुख प्रकट किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

     
    50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित हुई विनेश फोगाट :-
     
     
    बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रहेंगी. इससे पहले भारतीय दल ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर कर रहा है.
     
    इस संबंध में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “विनेश, आप चैंपियनों की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
     
    वहीं, भारतीय दल ने कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी’.
     
    पीएम मोदी ने पीटी उषा से की बात :- सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और इस मुद्दे पर पीटी उषा से प्रत्यक्ष जानकारी मांगी. साथ पीएम ने पूछा कि विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं. प्रधानमंत्री ने IOA अध्यक्ष से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए अपनी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.
     
     
    अखिलेश यादव ने जांच की मांग :- इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है?
     
    रो पड़े महावीर फोगाट :- भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट पहलवान के अयोग्य घोषित होने के बाद रो पड़े. उन्होंने कहा कि अगर कोई पहलवान ज़्यादा वजन का है तो उसे खेलने की अनुमति दे दी जाती है. मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वह जरूर मेडल लाएगी… मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा…
     
    तकनीकी अयोग्यता की खबर से बहुत निराश हूं- शशि थरूर :- वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है. उन्होंने साहस, क्षमता और जबरदस्त दृढ़ संकल्प दिखाया है. उन्होंने हमारा दिल जीत लिया. मैं उनकी तकनीकी अयोग्यता की खबर से बहुत निराश हूं.
     
    इस संबंध में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम सरकार से इस बात पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं कि क्या हुआ है. यह बहुत दुखद क्षण है.

    Read More
  • पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को जमीन आवंटित....

    08-Aug-2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में पांच नए आयुर्वेदिक काॅलेजों का निर्माण होगा। पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। इससे बीएमएएस करने वालों को फायदा होगा।

     
    जानकारी के अनुसार प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, मुरैना, शहडोल और सागर जिले में जमीन आवंटित कर दी गई है।
     
    काॅलेज शुरू करने की डेडलाइन 2026 तक दी गई है। मध्यप्रदेश में अभी सात सरकारी और 27 निजी आयुर्वेदिक काॅलेज है। नए कॉलेज खुलने से प्रदेश में बीएएमएस की सीटें बढ़कर 1100 हो जाएंगी। इससे आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने वालों को लाभ मिलेगा।

    Read More
  • निजी स्कूलों में फीस का मुद्दा स्वाति मालीवाल ने कहा अधिकांश निजी स्कूल मुनाफाखोरी के अड्डे बन गए

    08-Aug-2024

    नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने संसद में प्रश्न काल के दौरान निजी स्कूलों में फीस का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकांश निजी स्कूल मुनाफाखोरी के अड्डे बन गए हैं. इन स्कूलों ने अपने परिसर में दुकानें खोल रखी हैं. जहां वे यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, पेन और पेंसिल उच्च कीमतों पर बेचते हैं और माता-पिता को मजबूर करते हैं कि वे इन सामग्रियों को उन्हीं की दुकानों से खरीदें. स्कूलों ने विकास कोष और गतिविधि कोष जैसे विभिन्न फंड भी शुरू कर दिए हैं. ये स्कूल माता-पिता को लूट रहे हैं और उनके बच्चों को एटीएम मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

     
    शिक्षा के नाम पर मुनाफाखोरी: उन्होंने शिक्षा मंत्री से पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने राज्यों को निजी स्कूलों का ऑडिट करने के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी किया है. ताकि शिक्षा के नाम पर मुनाफाखोरी के इन अड्डों को रोका जा सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पूछा कि क्या उन स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है, जो माता-पिता को महंगी यूनिफॉर्म और अन्य स्कूल सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करते हैं.
     
    बहुत प्राइवेट स्कूल हर साल फ़ीस बढ़ा देते हैं जिससे देश के आम परिवारों को बच्चों को पढ़ाने में बहुत समस्याएँ आती हैं।
    बच्चों को स्कूल से ही महँगी कॉपी, किताबें, यूनिफार्म इत्यादि ख़रीदने के लिए बोला जाता है।
     
    शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब?
     
    शिक्षा मंत्री प्रधान ने जबाव दिया, “यह कहना शायद उचित नहीं होगा कि सभी निजी स्कूल मुनाफे के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हां, कुछ लोग मुनाफे के लिए इस क्षेत्र में आए हैं. यह राज्यों का मुद्दा है और वह कड़ी कार्रवाई करे. भारत सरकार इस प्रयास में उनका समर्थन करेगी.
     
    निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई: वहीं, शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने स्वाति मालीवाल के प्रश्न का उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्कूल संशोधन अधिनियम 2015 में पारित किया गया था. दिल्ली सरकार को राजधानी में शिक्षा के नाम पर हो रहे मुनाफाखोरी के ऐसे संस्थानों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

    Read More
  • छत्तीसगढ़ में सीबीआई का ऑपरेशन: CGPSC घोटाले में बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी

    07-Aug-2024

    रायपुर। सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने आज तड़के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई, धमतरी समेत कई शहरों में छापेमारी की है. CBI की इस करवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

     
     
    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाला मामले में सीबीआई ने आज सुबह राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको, पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास समेत कई स्थानों पर दबिश दी है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य पाल के पूर्व सचिव आईएस अमृत खलको के भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में सीबीआई की टीम पहुंची. जहां सीबीआई सीजी पीएससी घोटाले में छानबीन कर रही है. PSC घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद राज्यपाल के सचिव पद से अमृत खलको को हटा दिया गया था.
     
    वहीं रायपुर में पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास स्वर्णभूमि समेत तीन स्थानों पर सीबीआई ने दबिश दी. इसके साथ ही बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के यदुनंदन नगर और तिफरा क्षेत्र के नए बस स्टैंड के पास स्थित मकान पर CBI ने छापेमारी की है. राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिमजाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ था. सीबीआई की टीम इन सभी स्थानों में दबिश देकर CGPSC घोटाले की जांच कर रही है.
     
     
    बता दें कि तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को पीएससी 2022 (CGPSC 2022) के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था. नियुक्त के बाद इसपर धांधली का मामला उठा था. जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. जिसके बाद आज सुबह मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों में छापेमारी की है.
     
    सीबीआई ने इनपर दर्ज की है एफआईआर
     
    जांच एजेंसी सीबीआई ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में जिनपर एफआईआर दर्ज किया है. उसमें तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने का आरोप है.

    Read More
  • Bangladesh में तख्तापलट और हिंसा पर बड़ा खुलासा, ये देश है शामिल…

    06-Aug-2024

    बांग्लादेश में तख्तापलट और उसके बाद हो रही हिंसा (Bangladesh Violence) पर अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में इसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है। वहीं हिंसा की नींव छात्र शिविर जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) ने रखी और इसका सपोर्ट ISI ने किया। पिछले दिनों ये भी खबर आई थी कि शेख हसीना ने जमात-ए-इस्लामी, स्टूडेंट यूनियन और अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके विरोध में ही इन्होंने सरकार के खिलाफ सड़कों पर हंगामा शुरू किया था।

     
    खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक प्रमुख खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की सांठगांठ के सबूत बांग्लादेश के अधिकारियों के पास भी थे। जानकारी मिली कि बांग्लादेश में ऑपरेशन की रूपरेखा लंदन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलाकर बनाई गई थी। योजना का ब्लूप्रिंट तैयार करने के बाद बांग्लादेश में अंजाम दिया गया।
     
     
    खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में तारिक रहमान और आईएसआई अधिकारियों के बीच बैठकों के सबूत होने का दावा बांग्लादेश के अधिकारी कर रहे थे। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी विरोध-प्रदर्शन को हवा देने के लिए 500 से ज्यादा पोस्ट शेख हसीना सरकार के खिलाफ किए गए। इनमें पाकिस्तानी हैंडल भी शामिल हैं। जानकारी मिली कि प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट विंग को भी कथित पाकिस्तान की आईएसआई की तरफ से समर्थन मिल रहा है। इस संगठन का काम बांग्लादेश में हिंसा भड़काना और छात्रों के विरोध को राजनीतिक आंदोलन में बदलना था।
     
    बांग्लादेश की बगावत के पीछे अमेरिकी गेम पर भी शक :-
    वहीं, इस हिंसा को लेकर अमेरिका भी सवालों के घेरे में है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट और बांग्लादेश से भागने पर उनके बेटे सजीब वाजेद ने अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि बांग्लादेश की स्थिति के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, उसके पीछे अमेरिकी गेमप्लान हो सकता है। उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की भी आशंका जताई है।
     
    भारत को परेशान करने की रणनीति के तहत हुआ तख्तापलट
     
    सजीब वाजेद ने कहा, ‘मैं बता तो नहीं सकता कि ये किसने किया है लेकिन हमारा संदेह है कि इसके पीछे पाकिस्तान या अमेरिका हो सकते हैं। कौन जानें…. पाकिस्तान तो ऐसा करेगा ही क्योंकि वो नहीं चाहता कि बांग्लादेश में मजबूत सरकार बने। वो पूरब की तरफ से भारत को परेशान करना चाहता है। अमेरिका की बात करते हुए शेख हसीना के बेटे ने आगे कहा, ‘अमेरिका मजबूत सरकार नहीं चाहता, वो बांग्लादेश में कमजोर सरकार चाहता है। वो एक ऐसी सरकार चाहता है जिसे नियंत्रित कर सके और वो शेख हसीना को नियंत्रित नहीं कर पाए।

    Read More
  • गुजरात : सूरत की बड़ी Diamond फर्म ने 50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्‌टी का किया ऐलान, जानें वजह…

    06-Aug-2024

    सूरत :- गुजरात की एक हीरा फर्म किरण जेम्स ने सोमवार को अपने 50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। यह छुट्टियां इसलिए की गई हैं, ताकि हीरों के प्रोडक्शन को नियंत्रित किया जा सके। दरअसल, वैश्विक मांग में गिरावट आने से देश में हीरा कारोबारियों का स्टॉक बढ़ गया है। किरण जेम्स ‘दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक हीरा निर्माता’ होने का दावा करता है और पॉलिश किए गए हीरों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है, उसने अपने कर्मचारियों के लिए 17-27 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है।

     
    द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हीरा निर्माताओं को अमेरिका द्वारा रूसी मूल के हीरों पर लगाए गए प्रतिबंधों और 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जी-7 देशों द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किरण जेम्स के चेयरमैन वल्लभभाई लखानी ने बताया, “फिलहाल हीरा उद्योग मंदी के बुरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि दुनिया भर में पॉलिश किए गए हीरों की मांग नहीं है। हमने 10 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है ताकि हीरों के उत्पादन को नियंत्रित किया जा सके। कंपनी के इतिहास में ऐसा फैसला पहली बार लिया गया है।” उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पॉलिश किए गए हीरों की कीमत में गिरावट आई है और हीरा निर्माताओं के लिए अपना कारोबार चलाना मुश्किल हो गया है। अगर सप्लाई नियंत्रित की जाए तो मांग बढ़ेगी और इससे उद्योग को फायदा होगा।
     
     
    आमतौर पर दिवाली के दौरान हीरा कारखाने लंबी छुट्टियों होती हैं। 17,000 करोड़ रुपये के सालाना कारोबार वाली किरण जेम्स, दुनियाभर की अग्रणी हीरा कंपनियों में से एक डी बीयर्स के साइट होल्डर्स (रफ डायमंड के अधिकृत खरीदार) में से एक है।
     
    डी बीयर्स ने पहले जून में समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में कच्चे हीरे के उत्पादन में 15 प्रतिशत की कमी की जानकारी दी थी। इसका एक कारण “सामान्य से अधिक” इन्वेंट्री को बताया गया था। लखानी ने कहा, “मेरी फर्म में 50,000 से अधिक हीरा पॉलिश करने वाले कारीगर काम करते हैं, जिनमें से 40,000 प्राकृतिक हीरे काटते और पॉलिश करते हैं, जबकि 10,000 लैब-ग्रोन डायमंड यूनिट में काम करते हैं। हम छुट्टी के दिनों के लिए हीरा पॉलिशरों को मुआवजा देने पर भी विचार कर रहे हैं। यदि अन्य हीरा कंपनियां सामूहिक रूप से ऐसा ही निर्णय लेती हैं, तो उत्पादन को नियंत्रित किया जा सकता है और इससे उद्योग को मदद मिलेगी।”

    Read More
  • नक्सल क्षेत्रों में 5 साल में 577 जवानों की मौत, दिल का दौरा पड़ने समेत अन्य बीमारियों से गई जान

    06-Aug-2024

    नई दिल्ली. लोकसभा में सरकार ने महत्वपूर्ण प्रश्न पर जवाब पेश करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिल का दौरा पड़ने और अन्य बीमारी से जवानों की मौत होने की जानकारी दी. 2019 से 2023 के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के 577 जवानों की मौत दिल का दौरा पड़ने और विभिन्न बीमारियों से हुई है.

     
    सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन पांच वर्षों के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें दिल का दौरा और अन्य गंभीर बीमारियां शामिल हैं. सुरक्षा बलों की स्वास्थ्य स्थितियों पर सरकार ने चिंता जताई है.
     
    रिपोर्ट में कहा गया है कि इन जवानों की मौत के कारणों में अत्यधिक तनाव, कठिन जीवन परिस्थितियां और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की चुनौतियां शामिल है. सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान देने की बात कहते हुए बताया, सुरक्षा बलों की स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई गई है. सरकार ने लोकसभा में कहा कि जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सुरक्षा बलों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और तनाव प्रबंधन कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाएगी.

    Read More
  • Research में हुए चौंकाने वाले खुलासे, 24 की जगह 25 घंटों का होगा एक दिन! दूर जा रहा है चांद…

    06-Aug-2024

    नई दिल्ली :- जहां अभी एक दिन का मतलब 24 घंटे था वहीं अब यह एक घंटे बढ़ कर 25 घंटों का एक दिन होने वाला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब पृथ्वी पर एक दिन का मतलब 25 घंटे हो सकता है, क्योंकि चंद्रमा लगातार हमसे दूर होता जा रहा है। विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, चंद्रमा प्रति वर्ष लगभग 3.8 सेंटीमीटर की दर से पृथ्वी से दूर होता जा रहा है। अध्ययन में बताया गया है कि चंद्रमा पृथ्वी से लगभग 3.8 सेंटीमीटर प्रति वर्ष की दर से दूर जा रहा है। जिसका हमारे ग्रह पर दिनों की लंबाई पर बहुत वास्तविक प्रभाव पड़ेगा। अंततः इसका परिणाम यह होगा कि 200 मिलियन वर्षों में पृथ्वी पर दिन 25 घंटे तक चलेगा। अध्ययन से पता चलता है कि 1.4 बिलियन वर्ष पहले, पृथ्वी पर एक दिन 18 घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चलता था।

     
    पृथ्वी और चंद्रमा के बीच गुरुत्वाकर्षण बल :-
    विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर स्टीफन मेयर्स का सुझाव है कि पृथ्वी और चंद्रमा के बीच गुरुत्वाकर्षण संबंध इसका मुख्य कारण हो सकता है। मेयर्स ने कहा कि जैसे-जैसे चंद्रमा दूर होता जाता है, पृथ्वी एक घूमते हुए फिगर स्केटर की तरह होती है जो अपनी बाहें फैलाते ही धीमी हो जाती है। प्रोफेसर ने आगे कहा कि वे समय बताने में सक्षम होने के लिए ‘एस्ट्रोक्रोनोलॉजी’ का उपयोग करने का लक्ष्य बना रहे हैं। मेयर ने कहा कि हम उन चट्टानों का अध्ययन करने में सक्षम होना चाहते हैं जो अरबों साल पुरानी हैं, जिस तरह से हम आधुनिक भूगर्भीय प्रक्रियाओं का अध्ययन करते हैं।
     
    चांद का पीछे हटना कोई नई बात नहीं :-
    जबकि चंद्रमा के पीछे हटने का सिद्धांत मनुष्य को वर्षों से ज्ञात है। विस्कॉन्सिन अनुसंधान का उद्देश्य इस घटना के ऐतिहासिक और भूवैज्ञानिक संदर्भ में गहराई से जाना है। शोधकर्ता प्राचीन भूवैज्ञानिक संरचनाओं और तलछट परतों की जांच करके अरबों वर्षों में फैले पृथ्वी-चंद्रमा प्रणाली के इतिहास को ट्रैक करने में सक्षम हैं। निष्कर्षों से पता चला है कि चंद्रमा की वर्तमान गति अपेक्षाकृत स्थिर रही है। हालांकि, विभिन्न कारकों के कारण भूगर्भीय समय-सीमाओं में इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा है। पृथ्वी की घूमने की गति और महाद्वीपीय बहाव को प्रमुख कारणों के रूप में पहचाना गया है।

    Read More
  • अमरनाथ यात्रा: 1873 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना

    06-Aug-2024

    जम्मू, यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से एक दिन के स्थगित रहने के बाद मंगलवार को 1873 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ का जाप करते हुए श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

    कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 69 वाहनों के बेड़े में 1873 तीर्थयात्री केवल बालटाल के लिए रवाना हुए, जबकि पहलगाम के लिए कोई भी तीर्थयात्री नहीं गया।
    अनुच्छेद 370 हटने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से सोमवार को यात्रा निलंबित कर दी गई थी। पिछले साल, 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

    Read More
  • बांग्लादेश में जेलब्रेक के बाद भारत में आतंकी हमले का खतरा: सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

    06-Aug-2024

    नई दिल्ली. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं. बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमाओं पर पूरी सतर्कता से निगरानी की जा रही है. BSF ने अपने निगरानी क्षेत्र वाली सीमाओं पर अलर्ट जारी किया है.

     
    डीजी ने लिया हालात का जायजा : एक अधिकारी ने कहा कि BSF ने 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और अन्य अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने पश्चिम बंगाल पहुंचे . डीजी ने उत्तर 24 परगना जिले की सीमा का दौरा भी किया.
     
    यहां हो चुकी है घुसपैठ की कोशिश
     
    पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से लगती भारत-बांग्लादेश सीमा पर जहां अमुदिया सीमा चौकी के पास 10-15 बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी. ऐसे सभी संवेदनशील एंट्री प्वाइंट को चिह्नित कर वहां खास चौकसी को कहा गया है. खुफिया जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के दौरान कई प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग गए हैं.
     
    इस्लामी आतंकियों से खतरा
     
    बांग्लादेश में जारी अशांति के दौरान कई प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग गए हैं. इनके भारत में प्रवेश करने की आशंका से एजेंसियां चौकन्ना हैं. ये आतंकी संगठन भारत बांग्लादेश के बीच सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय हैं. कई मौकों पर भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल और असम से इन संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौजूदा उथल-पुथल का फायदा उठाकर इन आतंकवादी संगठनों के सदस्य भारत में घुसपैठ कर सकते हैं.
     
    सीमावर्ती इन राज्यों में सावधानी
     
    भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जिसमें असम में 262, त्रिपुरा में 856, मिजोरम में 318, मेघालय में 443 और पश्चिम बंगाल में 2,217 किलोमीटर की सीमा शामिल है. इन सभी स्थानों पर राज्य सरकारों को भी अलर्ट भेजा गया है.

    Read More
Top