बड़ी खबर

देश-विदेश

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूसीसी को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- सभी पार्टियों का मिलेगा समर्थन

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीयूष गोयल ने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि राजस्थान में लोगों को अशोक गहलोत सरकार की नीतियां पसंद नहीं आ रही हैं। जनता ने इस बार राजस्थान में राज्य सरकार बदलने का फैसला किया हैज् एकजुट विपक्ष से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। गोयल ने आगे कहा कि एमके स्टालिन तमिलनाडु के बाहर एक भी वोट को प्रभावित नहीं कर सकते, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक भी वोट को प्रभावित नहीं कर सकतीं। यह एकजुट विपक्ष भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।
    यूसीसी पर पीयूष गोयल ने कही यह बात
    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस और उसके नेता पागल हो गए हैं। समय की मांग है कि देश के सभी लोगों को एकजुट करके और इसमें शामिल करके एक कानून बनाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी पांच बार अलग-अलग फैसलों में यूसीसी लाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कपिल सिब्बल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकास कार्यों को भूल गए हैंज् हमारे पास राज्यसभा में पूर्ण बहुमत है और मुझे लगता है कि अन्य दलों के कई नेता हैं जो चाहते हैं कि देश एकजुट होना चाहिए। मुझे लगता है कि समान नागरिक संहिता पर कई पार्टियां भाजपा का समर्थन करेंगी। हमें इसके लिए सभी पार्टियों का समर्थन मिलेगा।
    टमाटर की बढ़ती कीमतों पर भी बोले गोयल
    टमाटर की बढ़ती कीमतों पर पीयूष गोयल ने कहा कि टमाटर एकमात्र ऐसी वस्तु है जिसकी कीमत सप्ताह के दौरान बढ़ी है। हम सभी जानते हैं कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ गई हैं और जैसे ही हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ स्थानों से टमाटर आने लगेंगे, कीमतें कम हो जाएंगी। अगर पिछले साल से कीमतों की तुलना करें तो ज्यादा अंतर नहीं है। आलू और प्याज की कीमतें नियंत्रण में हैं।

    Read More
  • मिशन गगनयान की तैयारियां जोरों पर, क्रू रिकवरी टीम के प्रथम बैच ने डब्ल्यूएसटीएफ प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा किया

    02-Jul-2023

    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। इसरो के मिशन गगनयान की तैयारियां जोरों पर है। मिशन गगनयान की क्रू रिकवरी टीम के पहले बैच ने कोच्चि में भारतीय नौसेना की जल जीवन रक्षा प्रशिक्षण सुविधा (डब्ल्यूएसटीएफ) में प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा कर लिया। भारतीय नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो की एक टीम ने विभिन्न समुद्री परिस्थितियों में क्रू मॉड्यूल का रिकवरी प्रशिक्षण लिया। डब्लूएसटीएफ में प्रशिक्षित टीम अब आने वाले महीनों में इसरो द्वारा योजनाबद्ध परीक्षण लॉन्च की रिकवरी में शामिल होगी।

    अगस्त में लॉन्च होगा पहला गगनयान मिशन
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने पिछले महीने कहा था कि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ अगस्त के अंत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि मानव रहित मिशन अगले साल लॉन्च होगा। भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) में एक कार्यक्रम के मौके पर सोमनाथ ने कहा था कि गगनयान मिशन के लिए हमने एक नया रॉकेट बनाया है जो श्रीहरिकोटा में तैयार है। क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम को जोडऩे का काम शुरू हो गया है। मुझे बताया गया है कि इस महीने के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा और सभी परीक्षण कर लिए जाएंगे। परियोजना के हिस्से के रूप में ‘कक्षा में मानव रहित मिशन’ अगले साल की शुरुआत में होगा। 2024 की शुरुआत में, हमारे पास कक्षा में मानवरहित मिशन होगा और वहां से इसे सुरक्षित वापस लाना है, जो तीसरा मिशन होगा। वर्तमान में हमने इन तीन मिशनों को निर्धारित किया है।
    गगनयान के क्रू सदस्यों की सुरक्षा सबसे अहम चुनौती
    सोमनाथ ने कहा, गगनयान के क्रू सदस्यों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसके लिए हम दो अतिरिक्त चीजें कर रहे हैं। पहला, क्रू एस्केप सिस्टम और दूसरा, एकीकृत वाहन स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली। क्रू एस्केप एक पारंपरिक इंजीनियरिंग समाधान है, जिसमें कंप्यूटर पता लगाता है। वहीं, दूसरी प्रणाली अधिक बुद्धिमान है जो बिना मानवीय हस्तक्षेप के बोर्ड पर निर्णय लेती है।

    Read More
  • बालासोर ट्रेन हादसे के 13 और मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए

    02-Jul-2023
    भुवनेश्वर 02 जुलाई 2023। ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 और यात्रियों के शव शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए। इन शवों को एम्स भुवनेश्वर में रखा गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डीएनए जांच की मदद से जिन 29 शवों की शिनाख्त की गई थी, उनमें से छह शव शुक्रवार को और 13 शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिए गए।  अधिकारी के मुताबिक, डीएनए जांच के नतीजों के आधार पर और एम्स भुवनेश्वर, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के समन्वय के जरिये बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए 13 और यात्रियों के शव शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए। 
    अधिकारी के अनुसार, इन 13 शवों में से चार शव को बिहार, आठ शव को पश्चिम बंगाल और एक को झारखंड भेजा गया। उन्होंने बताया कि रेलवे की घोषणा के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एम्स भुवनेश्वर में रखे गए 62 शवों की अभी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    Read More
  • परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर: अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है सेना के जवान

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। सुरक्षित अमरनाथ यात्रा संपन्न कराने के लिए कमांडो, ड्रोन रोधी प्रणाली, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दस्ते की तैनाती सहित मजबूत एवं गतिशील सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम के रास्ते से शुरू हो गई है। बालटाल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है जबकि पहलगाम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में है।  सेना के सेक्टर-3 राष्ट्रीय राइफल कमांडर ब्रिगेडियर अतुल राजपूत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सेना पारंपरिक रूप से यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में संलिप्त रही है। इस वर्ष भी सेना ने अन्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए मजबूत और गतिशील सुरक्षा ग्रिड तैयार की है। उन्होंने कहा कि सेना ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है जिनमें पहाडिय़ों पर सुरक्षा, यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और 24 घंटे रात्रि में देखने में सक्षम उपकरणों की मदद से यात्रा मार्ग की निगरानी शामिल है। राजपूत ने बताया कि सेना के विशेष बल यात्रा के मार्ग में संवेदनशील स्थानों से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्नाइपर, ड्रोन रोधी प्रणाली, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दस्ते भी तैनात किए हैं ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।" ब्रिगेडियर राजूपत ने कहा कि सेना ने कई यात्री शिविर भी बनाए हैं जिनमें पर्याप्त संख्या में तंबू की सुविधा है ताकि श्रद्धालुओं के रूकने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपात चिकित्सा या अन्य जरूरत पडऩे पर हवाई मार्ग से लोगों को ले जाने के लिए कई स्थानों पर हेलीपैड भी बनाए हैं।’ ब्रिगेडियर राजपूत ने कहा कि प्रयासों में तालमेल बिठाने के लिए पूर्ण समायोजित दृष्टिकोण का पालन किया गया है और सेना ने नागरिक एजेंसियों और विभिन्न एजेंसियों की प्रशिक्षित पर्वत बचाव और हिमस्खलन बचाव टीमों के लिए विशेषज्ञता की पेशकश की है। सेनाधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने जरूरत पडऩे पर सुचारु और सफल बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए संयुक्त पूर्वाभ्यास किया है। 
    एलजी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों संग की बैठक 
    केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर करने और आध्यात्मिक यात्रा को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं। सिन्हा ने राजभवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष संचालन पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। 
    अमरनाथ यात्रा शुरू, 62 दिन तक चलेगी यात्रा
    बासठ दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के दो मार्गों से शुरू हुई है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के साथ उनकी टीम की कतार प्रबंधन, सुरक्षा कर्मियों, महिला कांस्टेबलों की तैनाती, निचली पवित्र गुफा में लंगर और सुरक्षा बलों के संचालन, रेलिंग और हेली सेवाओं की स्थापना की समीक्षा की और किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की।
    एसएएसबी नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम कर रहा
    उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) का नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम कर रहा है और परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय कर रहा है। तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार करने और आध्यात्मिक यात्रा को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए सर्वोत्तम आराम प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। बैठक के दौरान अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मंदीप कुमार भंडारी, एसएएसबी के अतिरिक्त सीईओ राहुल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

    Read More
  • भारत के खूंखार गैंगस्टर्स को ‘कालापानी’ की सजा! अंडमान में शिफ्ट होंगे कैदी, एनआईए ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। उत्तर भारत की जेलों में बंद 10 से 12 गैंगस्टर्स को अंडमान निकोबार जेल में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें दिल्ली के साथ पंजाब और हरियाणा की जेलों में बंद अपराधियों को अंडमान की जेलों में भेजने की सिफारिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक, हृढ्ढ्र गैंगस्टरों को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है, जहां वर्तमान में ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी बंद हैं। पिछले कुछ महीनों में जेल के अंदर ही गैंगवार और गैंगस्टर्स के ऊपर हमले के बाद एनआईए इस कदम पर विचार कर रहा है. इसीलिए एजेंसी ने कुख्यात गैंगस्टर को शिफ्ट करने के लिए केंद्र को चि_ी लिखी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक प्रस्ताव गैंगस्टरों को दक्षिण भारत की जेलों में स्थानांतरित करने का था, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया होगी क्योंकि इसके लिए राज्य सरकारों से अनुमति लेनी होगी। सूत्र ने कहा, ‘चूंकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक केंद्र शासित प्रदेश है और इसका प्रशासन गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए इस प्रक्रिया में कम समय लगेगा। एजेंसी वर्तमान में कानूनी राय भी ले रही है। एनआईए और गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने संवेदनशील कैदियों के स्थानांतरण पर महत्वपूर्ण बैठक की है।
    सूची में ये गैंगस्टर भी
    गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में एनआईए ने उत्तर भारत की जेलों से कम से कम 25 गैंगस्टरों को दक्षिणी राज्यों में स्थानांतरित करने की मांग की थी। इस सूची में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई भी शामिल है। लॉरेंस बिश्नोई के अलावा जिन प्रमुख गैंगस्टरों पर नजर है वो हैं हाकिम बाबा छेनू, कौशल चौधरी, अमरीक जो कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेल में बंद हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के करीब 150 अपराधियों की सूची बनाई जा रही है, जिनको सुरक्षा के चलते दूरदराज के राज्यों की जेलों में ट्रांसफर किया जाएगा। 2018 और 2019 में भी जम्मू की कठुआ जेल और श्रीनगर जेल से कैदियों को दिल्ली और पंजाब की जेलों में लाया गया था, एनआईए और मंत्रालय के अधिकारी इस प्रक्रिया की भी समीक्षा कर रहे हैं।
     

    Read More
  • विश्व कप में खेलने को लेकर पीसीबी ने उठाया जरूरी कदम, सरकार से भारत की यात्रा के लिए मांगी मंजूरी

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा के लिए आधिकारिक मंजूरी मांगने के लिए पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखा है। पीसीबी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा आंतरिक और विदेश मंत्रालय को भी पत्र भेजा है। उसने पत्र में सलाह मांगी गई है कि पाकिस्तानी टीम को भारत जाना चाहिए या नहीं। पीसीबी ने यह भी पूछा है कि अगर भारत पर टीम जाती है तो जहां उसे मैच खेलने हैं उन पांच स्थानों को लेकर कोई आपत्ति भी है क्या? क्या पाकिस्तानी सरकार उन स्थानों का जायजा लेने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती है? पीसीबी ने 26 जून को पत्र को लिखा था। दरअसल, किसी भी अन्य देश के दौरे के विपरीत दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत दौरे के लिए सरकार की अनुमति की आवश्यकता होती है। सरकार के लिए जवाब देने की कोई समय सीमा नहीं है। पीसीबी सरकार की मंजूरी के बिना यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी ने सरकार के साथ पाकिस्तान का कार्यक्रम साझा किया, जिसमें कहा गया है कि टीम अपने नौ लीग मैच पांच शहरों में खेलेगी, जिसमें 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है।
    विश्व कप भाग लेने की अनुमति मांगी: पीसीबी
    ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में पीसीबी ने बताया, "पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखा था। इसकी एक पत्रि विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय को भी भेजी गई। हमने विश्व कप में भाग लेने की अनुमति मांगी है।"
    2016 से भारत के दौरे पर नहीं आई है पाकिस्तानी टीम
    पिछले हफ्ते काफी देरी के बाद विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा हुई थी। पाकिस्तान ने 2016 पुरुष टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है। हाल ही में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उसके पास एशिया कप की मेजबानी तो है, लेकिन सिर्फ चार मैच उसके अपने मैदान पर खेले जाएंगे। बाकी के मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा, क्योंकि बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था।
    पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने हाल ही में किया था भारत का दौरा
    भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले ही सुझाव दिया था कि वह विश्व कप में टीम की भागीदारी का मूल्यांकन कर रहा है और उचित समय पर पीसीबी को अपने विचार से अवगत कराएगा। भारत को लेकर सरकार के रुख पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है, लेकिन हाल ही में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत का दौरा किया था। वह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे।

    Read More
  • महिलाओं के सीए बनने पर राष्ट्रपति बोलीं- आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की उम्मीद

    02-Jul-2023

    नई दिल्ली 02 जुलाई 2023। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) के समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अधिक महिलाएं चार्टर्ड अकाउंटेंट बन रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2047 तक कुल चार्टर्ड अकाउंटेंट में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सीए के योगदान की सराहना की। आईसीएआई ने 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे के रूप में आर्थिक शासन का स्तंभ बन सके। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि हाल के दिनों में सीए की परीक्षा पास करने वाले लगभग 42 प्रतिशत महिलाएं हैं और लगातार उनकी संख्या बढ़ रही है। उम्मीद है कि साल 2047 में भारत जब आजादी के 100 वर्ष पूरा कर लेगा, उस वक्त 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आईसीएआई के क्षमता की सराहना आज पूरी दुनिया कर रही है। इसके बावजूद हम मल्टीनेशनल कंपनी का स्तर नहीं छू पा रहा है। अगर अकाउंटेंसी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों के नियमों पर ध्यान दें और कानून फर्मों के साथ सहयोग करें तो इस दिशा में बढ़ावा मिल सकता है। उनके अनुसार, सीए व्यवसाय क्षेत्र का एक ऐसा मजबूत स्तंभ है, जो सुशासन को ताकत देता है। जानकारी के अनुसार, आईसीएआई में लगभग चार लाख सदस्य और 8 लाख से अधिक छात्र हैं। अब तक पांच करोड़ से अधिक यूडीआईएन तैयार किए जा चुके हैं।

    पीएम ने भी किया ट्वीट
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम एक पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं, जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकार है। उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण है। उनकी विशेषज्ञता आत्मनिर्भर निर्माण में मदद करती है।
    भोले-भाले लोगों को धोखा दिया जाता है
    आईसीएआई के ‘वित्तीय और कर साक्षरता’ अभियान पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि लालच देकर अक्सर गरीब और भोले-भाले लोगों को धोखा दिया जाता है। मुझे विश्वास है कि अभियान लोगों को धोखाधड़ी से बचाएगा। बता दें, कार्यक्रम में कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाटी और उपाध्यक्ष रणजीत कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

    Read More
  • महाराष्ट्र बस हादसा: आज 24 शवों का होगा सामूहिक दाह संस्कार

    02-Jul-2023
    दफनाने के लिए परिवार को सौंपा जाएगा एक का शव
    मुंबई 02 जुलाई 2023। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक निजी बस में आग लगने से जलकर मरे 25 लोगों में से 24 का आज सामूहिक दाह संस्कार किया जाएगा। जबकि, पीडि़तों में से एक का शव दफनाने के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि 26 लोगों में से अधिकतर बहुत ही बुरी तरह जल गए हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पीडि़तों का पता उनके परिवारों के डीएनए जांच से पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, डीएनए प्रक्रिया में बहुत अधिक समय लगने वाला है। इसलिए आज शवों का सामूहिक दाह संस्कार करने का फैसला लिया गया है। बुलढाणा के कलेक्टर एच पी तुम्मोड ने बताया कि आज 24 शवों का सामूहिक दाह संस्कार किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसके अलावा, एक मृतक का शव दफनाने के लिए परिवार को सौंपा जाएगा। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 25 मृतकों के परिवार के सदस्य बुलढाणा पहुंच गए हैं। बता दें, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार तडक़े हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में बस में आग लगने से 26 यात्री जिंदा जल गए थे। यह हादसा नागपुर से पुणे के बीच समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ था। इस भयानक दुर्घटना में ड्राइवर और ‘क्लीनर’ सहित आठ लोग बच गए थे। वहीं, बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
    आरटीओ की एक रिपोर्ट आई सामने
    महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए दर्दनाक बस हादसे की वजह टायर फटना नहीं था, जैसा कि ड्राइवर ने पुलिस को बताया है। अमरावती के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने टायर फटने या तेज रफ्तार के चलते बस के पलटने की संभावना को खारिज कर दिया है। आरटीओ का कहना है कि घटनास्थल पर रबर के टुकड़े या टायर के कोई निशान नहीं मिले। घटना के प्रभाव का निशान व्हील डिस्क पर था, जो मुड़ा हुआ था। आरटीओ ने हादसे में जिंदा बचे लोगों से बातचीत और मौके का मुआयना करने के बाद तैयार की रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि बस सडक़ के दाईं ओर एक स्टील के खंभे से टकराई थी जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई। रिपोर्ट में यह भी है बस की गति बहुत अधिक नहीं रही होगी।  
    ध्यान भटकना हो सकता है एक कारण
    परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हादसे का कारण बस ड्राइवर का ध्यान भटकना हो सकता है, जिसके चलते उसका बस पर से नियंत्रण खो गया और बस खंभे टकराने के बाद पलट गई। बस स्वामी विरेंद्र डारना ने बताया कि उन्होंने 2020 में यह बस खरीदी थी। इसका ड्राइवर दानिश अनुभवी चालक है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि बस का रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2020 को कराया गया था। उसका फिटनेस सर्टिफिकेट 10 मार्च 2024 तक मान्य था।

    Read More
  • इन 5 बैंकों ने जून में अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली। जून 2023 में, भारत में कई बैंकों ने अपनी सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। ये दर संशोधन रुपये से नीचे की राशि पर लागू होते हैं। 2 करोड़. आइए उन बैंकों पर नजऱ डालें जिन्होंने इन परिवर्तनों को लागू किया है और वे नई ब्याज दरें पेश करते हैं। आईडीबीआई बैंक ने 14 जून, 2023 से प्रभावी नई ब्याज दरें पेश की हैं। सामान्य नागरिकों के लिए नई दरें 3.5 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच हैं। 6.8 फीसदी की उच्चतम दर एक साल से दो साल की अवधि वाली एफडी पर लागू होती है। 1 जुलाई, 2023 से, बैंक ने आईडीबीआई स्पेशल नॉन-कॉलेबल ऑप्शन एफडी योजना भी शुरू की है, जो सामान्य ग्राहकों के लिए 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ निवासियों के लिए 7.75 प्रतिशत की आकर्षक दरों की पेशकश करती है। इसके अलावा, अमृत महोत्सव एफडी के तहत, बैंक 444 दिनों के लिए 7.15 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है। इंडसइंड बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों को सामान्य नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक समायोजित किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संशोधित दरें 2 जून, 2023 को लागू हुईं। बैंक एक वर्ष से दो वर्ष के बीच परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर अधिकतम 7.75 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिक अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें एक से दो साल की परिपक्वता वाली एफडी पर 8.25 प्रतिशत कमाने की अनुमति मिलती है। करूर वैश्य बैंक ने 15 जून, 2023 से अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। उच्चतम दरों की पेशकश विशिष्ट अवधियों के लिए की जाती है, जैसे 444 दिनों वाली एफडी के लिए 7.30 प्रतिशत। जमाकर्ता एक वर्ष से 443 दिन तक की अवधि के लिए 7 प्रतिशत और 271 दिन से एक वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं। डीसीबी बैंक ने रुपये से कम जमा के लिए अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है। 2 करोड़. 28 जून, 2023 से प्रभावी नई दरें, सामान्य ग्राहकों को 8 प्रतिशत की उच्चतम स्नष्ठ ब्याज दर प्रदान करती हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक 8.50 प्रतिशत की दर का आनंद ले सकते हैं। आरबीएल बैंक ने 1 जून, 2023 से प्रभावी दरों में संशोधन किया। नियमित नागरिकों के लिए दरें 3.5 प्रतिशत से 7.8 प्रतिशत तक भिन्न हैं। उच्चतम दर 453 दिनों से लेकर 24 महीने से कम की अवधि के लिए पेश की जाती है।  यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 14 जून, 2023 तक अपनी जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 6 महीने से 201 दिनों की परिपक्वता अवधि वाली एफडी के लिए 8.75 प्रतिशत और 1001-दिन की एफडी के लिए 9 प्रतिशत की आकर्षक दरें प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को इन दरों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम मिलता है। 

    Read More
  • मुख्य ऑडिट की अक्षमता के कारण स्पाइसजेट ने वित्तीय वर्ष 2023 के नतीजों में देरी की

    02-Jul-2023
    नई दिल्ली। स्पाइसजेट लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा में देरी की है क्योंकि इसकी ऑडिट समिति का एक प्रमुख सदस्य चिकित्सकीय रूप से अक्षम है, एयरलाइन ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा। कंपनी ने कहा, कंपनी अपनी ऑडिट समिति के एक प्रमुख सदस्य की चल रही चिकित्सा अक्षमता के कारण 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों की मंजूरी के लिए ऑडिट समिति और बोर्ड के सदस्यों की बैठक आयोजित नहीं कर सकी। अपने बयान में. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन को 31 मार्च 2023 के बाद अपने वित्तीय नतीजे 30 जून तक घोषित करने के लिए तीन महीने का समय दिया था। यह लगातार दूसरा साल है जब स्पाइसजेट ने मार्च में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए अपने वित्त की घोषणा करने में देरी की है। पिछले साल, स्पाइसजेट ने अपने जनवरी-मार्च 2021-22 और अप्रैल-जून 2022-23 के वित्तीय नतीजे सितंबर में एक साथ जारी किए थे। एयरलाइन ने अपने वित्तीय परिणामों में देरी की थी क्योंकि मई 2022 में रैंसमवेयर हमले के प्रयास से उसका परिचालन बाधित हो गया था। वित्तीय वर्ष 2018-19 से स्पाइसजेट घाटे में चल रही है। इसे वित्त वर्ष 2018-19, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में क्रमश: 302 करोड़ रुपये, 937 करोड़ रुपये, 1,030 करोड़ रुपये और 1,744 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ। स्नङ्घ23 की पहली तीन तिमाहियों में, बजट वाहक ने कुल 1,507 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून में यह प्रति सप्ताह लगभग 1,123 उड़ानें संचालित कर रहा है, जो पिछले साल जून में 55.4 प्रतिशत कम है। स्पाइसजेट को विमान पट्टे पर देने वालों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस साल मई तक उसके 76 विमानों में से 25 को जमीन पर उतार दिया गया है। इस महीने की शुरुआत में, विमान पट्टेदार विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज लिमिटेड, डबलिन ने स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में एक आवेदन दायर किया था। इस साल अब तक स्पाइसजेट के शेयरों में 29 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। 

    Read More
  • तिरंगा लेकर राजभवन की ओर बढ़ रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कहा- डोमिसाइल नीति लागू करे सरकार

    01-Jul-2023
    पटना। नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को पटना की सडक़ पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन करने लगे। राजभवन मार्च के लिए शिक्षक अभ्यर्थी पहले गांधी मैदान में जमा हुए। करीब 2000 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा लेकर राजभवन की ओर बढ़ रहे थे कि जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया। अभ्यर्थी आगे न जा पाए इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। अभ्यर्थी बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें। इससे रोड पर अफरातफरी मच गई। कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए। शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
    शिक्षा विभाग ने कहा- आचार संहिता के तरह कार्रवाई की जाएगी
    बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले ही शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि नई शिक्षा नियमावली का विरोध करने वालों के खिलाफ आचार संहिता के तरह कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार को डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटल दिया था। उनका कहना था कि अगर बिहार सरकार बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति खत्म कर दिया गया। इसलिए सरकार जल्द से जल्द इस नीति को लागू करे। 
    बिहार के बच्चों को गरीब और मजदूर बनाने की साजिश
    रोहतास, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, सुपौल, सहरसा समेत कई जिलों से आए शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि हमलोग बिहार सरकार के हर मंत्री और विधायक को घरेंगे। इनलोगों ने हमारी डोमिसाइल नीति खत्म कर दी। यह बिहार का अपमान है। बिहार के बच्चों को गरीब और मजदूर बनाने के लिए यह तुगलकी फरमान जारी किया है। यह काला कानून गलत है। मुख्यमंत्री जी से हमलोग मिलकर बात करना चाहते हैं कि हमारी डोमिसाइल नीति लागू करें। और हमलोग पटना हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि हमारी सुरक्षा करें। 
    दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी पुलिस हिरासत में
    पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी रुकने के लिए तैयार नहीं थे। वह लगातार आगे बढ़ रहे थे। बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दो दर्जन से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी को कोतवाली थाने में रखकर पूछताछ कर रही है।

    Read More
  • अमरनाथ यात्रा: 4,400 से अधिक श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू शिविर से कश्मीर रवाना

    01-Jul-2023
    जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 4,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था यहां के भगवती नगर आधार शिविर से शनिवार को रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री सुबह 188 वाहनों में आधार शिविर से रवाना हुए और इसके साथ ही जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7,904 हो गई है।
    उन्होंने कहा कि 2,733 श्रद्धालु 94 वाहनों में सुबह चार बजकर 50 मिनट पर पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 1,683 तीर्थयात्री 92 वाहनों में लगभग एक घंटे पहले बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार सुबह तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अमरनाथ के लिए 62 दिवसीय तीर्थयात्रा शनिवार को कश्मीर से शुरू हुई।
    इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो करीब 14 किलोमीटर छोटा, लेकिन बेहद दुर्गम है। यात्रा में शामिल राजस्थान के सुरेंद्र जोशी (62) ने कहा, ‘‘ हम अमरनाथ के लिए यात्रा प्रारंभ करके बेहद प्रसन्न हैं। मैं हमेशा से हिम शिवलिंग के दर्शन करना चाहता था।" भगवती नगर आधार शिविर के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू में 33 आवास केंद्र स्थापित किए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को पंजीकरण कराने के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं और अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। 

    Read More
  • पिछले 9 सालों में स्थिति बिल्कुल बदल गई..’भारत की पहचान बन गया है डिजिटल लेन-देन’, सहकारी सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

    01-Jul-2023
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार हर साल किसानों के कल्याण और कृषि पर 6.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने 2014 से पहले 5 वर्षों में कृषि पर 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए, हमने केवल पीएम किसान योजना पर 3 गुना अधिक खर्च किया है। सहकारी समितियों को कॉरपोरेट सेक्टर जैसी सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है। हमारी सरकार ने सहकारी बैंक को भी मजबूती दी है। सहकारी बैंक के लिए नियमों को आसान बनाया गया है।
    किसानों के लिए सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं केवल यह बताता हूं कि मैंने किसानों के लिए क्या किया है, न कि केवल वादे करता हूं।  2014 से पहले किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी मदद मिलती थी वो बिचौलियों के जेब में जाती थी। सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे मझोले किसान वंचित ही रहते थे। पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है। आज करोड़ों छोटे किसानों को क्करू किसान सम्मान निधि मिल रही है। आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का प्रयास आवश्यक है और सहकार की भावना भी तो सभी के प्रयास का ही संदेश देती है। 
    उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिले इसको लेकर हमारी सरकार शुरू से गंभीर रही है। पिछले 9 साल में एमएसपी को बढ़ाकर, रूस्क्क पर खरीद कर 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को दिए गए। अमृत काल में देश के गांव और किसान के सामथ्र्य को बढ़ाने के लिए अब देश के सहकारिता विभाग की भूमिका बहुत बढऩे वाली है। सरकार और सहकार मिलकर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को डबल मजबूती देंगे। 

    Read More
  • 2023: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, यूसीसी बिल हो सकता है पेश

    01-Jul-2023
    नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।" उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।
    नये संसद भवन में हो सकती हैं बैठक
    संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समान नागरिक संहिता की वकालत करने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। सूत्रों के अनुसार सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नये संसद भवन में बैठक हो सकती हैं। 
    यूसीसी बिल हो सकता है पेश
    आसन्न सत्र में केंद्र सरकार च्राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश’ की जगह लेने के लिए विधेयक ला सकती है जो सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को विधायी एवं प्रशासनिक नियंत्रण देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी कर देगा। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) विधेयक 2023 को संसद में पेश कर सकती है जिससे राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। खबरों का बाजार इस बात से गर्माया हुआ है कि मोदी सरकार इस मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकते है। यूसीसी कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है। 

    Read More
  • एमपी में पुलिसकर्मियों की दंबगई: गरीब का तोड़ा पीएम आवास मकान

    30-Jun-2023
    बारिश में सिर छुपाने के लिए नहीं रही छत
    मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने है, जहां पुलिस वालों ने दबंगई दिखाते हुए गरीब का प्रधानमंत्री आवास को तोड़ा दिया। बिना राजस्व विभाग की अनुमति के मकान तोडऩे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडि़त की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरा मामला जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र खेरिया गांव का है। जानकारी के अनुसार केशव पुत्र गुंधीराम जाटव निवासी खेरिया थाना बागचीनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के जरिए एक आशियाना का निर्माण कराया गया था। जिसको पड़ोस में रहने वाले मनीष गेंदाला, राम लखन, जसवंत त्यागी ने पुलिस से सांठगांठ किया और प्रधानमंत्री आवास को तीन से चार पुलिसकर्मियों से तोड़वा दिया। जबकि जमीन संबंधी विवादों में भू-राजस्व के अधिकारी मौके पर होने चाहिए थे, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस वालों ने ही खुद जाकर गरीब का आशियाना तोड़ डाला। पीडि़त ने बताया कि बरसात के सीजन में अब हम कहां जा कर रहे। जो आशियाना था उसे तो पुलिस वालों ने तोड़ डाला है। इसकी शिकायत पीडि़त ने कई दफ्तरों में जाकर की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मकान तोड़ते हुए पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Read More
  • राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर बवाल

    29-Jun-2023
    पुलिस ने मणिपुर के विष्णुपुर में रोका राहुल का काफिला
    नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों की ओर जाने पर वीआईपी पर ग्रेनेड से हमला होने की आशंका है। जमीनी हालात को देखते हुए हमने उन्हें (राहुल गांधी को) आगे बढऩे से रोका और हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने की सलाह दी। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया है। मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को इंफाल पहुंचे राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने बिष्णुपुर में रोक दिया है। इंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि "कानून-व्यवस्था के मुद्दे के कारण" उनके काफिले को रोका गया, लेकिन अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
    आगमन के तुरंत बाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित पहाड़ी जिलों में से एक, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने बिष्णुपुर में उनके काफिले को रोक दिया। गांधी के वहां पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में महिलाएं बिष्णुपुर में एकत्र हुईं और उन्होंने सुरक्षा बलों से गांधी को क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति देने के लिए पुलिस से झड़प की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मणिपुर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, मणिपुर में श्री राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने बिष्णुपुर के पास रोक दिया है। वह राहत शिविरों में पीडि़त लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में उपचार करने के लिए वहां जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोडऩे की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने राज्य को उनके हाल पर छोड़ दिया है। अब, उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंड को चकनाचूर कर देता है । मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।
    कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश और राज्य पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा सरकार की कार्रवाई की आलोचना की। रमेश ने ट्वीट किया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को इम्फाल के बाहर राहत शिविरों का दौरा करने और लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। मणिपुर की उनकी दो दिवसीय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के तहत है। प्रधानमंत्री चाहें तो चुप रहना या निष्क्रिय रहना चुन सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उनके घावों पर मरहम लगाने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों रोका जाए?
    वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें अनुमति देने की स्थिति में नहीं हैं। लोग राहुल गांधी का अभिवादन करने को सडक़ के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है? 
    वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, मुझे नहीं पता कि पुलिस हमें अनुमति क्यों नहीं दे रही है। राहुल गांधी की यात्रा केवल प्रभावित लोगों से मिलने के लिए है। हमने लगभग 20-25 किमी की यात्रा की, लेकिन कहीं भी सडक़ जाम नहीं हुई। राहुल गांधी कार के अंदर बैठे हैं , जानिए स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है।
    कई पूर्वोत्तर राज्यों के एआईसीसी प्रभारी अजॉय कुमार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे, जहां 3 मई से हुई जातीय हिंसा में अब तक 120 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा भडक़ने के बाद से 50,000 से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे अब राज्य भर में 350 से अधिक राहत शिविरों में रह रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता का नागरिक समाज संगठनों, आदिवासी और गैर-आदिवासी नेताओं के साथ-साथ दो जिलों - बिष्णुपुर और चुराचंदपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है, क्योंकि पार्टी का दावा है कि राज्य की भाजपा सरकार हिंसा से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है।
    इससे पहले, कुछ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों ने राज्य का दौरा किया और बाद में अपनी मांगों के लिए समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। मणिपुर में कांग्रेस से तीन बार मुख्यमंत्री रहे इबोबी सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 2017 तक प्रदेश से हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं आई। अब उग्रवादियों ने मणिपुर में भाजपा शासन के तहत नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया, और चुनावी लाभ के लिए उनका उपयोग किया जा रहा।

     


    Read More
  • 40 लाख नकदी सहित 1.90 करोड़ के कीमती सामान बरामद, तहसीलदार गिरफ्तार

    29-Jun-2023
    बेंगलुरु। कर्नाटक लोकायुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने तहसीलदार अजित राय के घर और बेंगलुरु तथा दक्षिण कन्नड़ जिलों में उसकी संपत्तियों पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में 40 लाख रुपये नकद और 1.90 करोड़ रुपये के कीमती सामान मिले हैं। अधिकारियों ने बेंगलुरु और उसके आसपास 100 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि ये संपत्तियां आरोपी अधिकारियों के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई थीं। लोकायुक्त को अजित राय के पास चार फॉच्र्यूनर गाडिय़ां, चार थार जीप और एक लैंड क्रूजर होने की जानकारी मिली थी। अधिकारियों को लैंड क्रूजर का 2.5 करोड़ रुपये का खरीद बिल मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी इस लक्जरी वाहन के बारे में जानकारी नहीं दे रहा था जिसके बाद वाहन को जब्त करने के लिए विवरण एकत्र किया गया था। अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली कि अधिकारी रोल्स रॉयस वाहन का भी उपयोग कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि उसने बेंगलुरु के करीब स्थित डोड्डाबल्लापुर शहर में 95 एकड़ जमीन खरीदी थी। उसने बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में अपने भाई के नाम पर 35 से 40 एकड़ खेत खरीदे थे।
    लोकायुक्त अधिकारियों को आरोपी अधिकारी के बारे में जानकारी मिली कि उसने बेंगलुरु के पास एडुथोर में एक आलीशान घर बनाया है और बेंगलुरु में उसके पास 10 से 15 फ्लैट हैं। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने 1.45 लाख रुपये मूल्य की 16.2 लीटर विदेशी ब्रांड शराब की बोतलें भी जब्त कीं। उसके आवासों पर लगभग 30 घंटे तक छापेमारी की गई और आय से अधिक संपत्ति पाए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस उसे 24 घंटे में अदालत में पेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि अजित राय बेंगलुरु और उसके आसपास बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जमीन की खरीद में दलाली करने में शामिल था। उसने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। उस पर आरोप था कि उसने अमीरों की अवैध संपत्तियों को कार्रवाई से बचाया था। उसे हाल ही में बिना कोई पोस्टिंग दिखाए तहसीलदार पद से के.आर. पुरम् से स्थानांतरित किया गया था।

    Read More
  • 24 घंटे में 19 राज्य में भारी बारिश का आशंका

    28-Jun-2023
    हाबलेश्वर में पहाड़ धंसा, मुंबई में एक की मौत; 5 लोगों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
    नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अब तक सामान्य से 46त्न ज्यादा बारिश हुई है। देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में 4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के अगले 24 घंटे में 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के खरपडियां गांव में 6 लोग नदी के बीच फंस गए। इन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया। इनमें 1 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। ये मवेशी चराने गए थे। अचानक पानी बढऩे से नदी में फंस गए थे।
    इधर, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और सतारा में जोरदार बारिश हुई। मुंबई और ठाणे में रेल पटरियों, बाजारों और सडक़ों पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। गोरेगांव में एक 30 साल के शख्स की मौत हो गई। उस पर पेड़ गिर गया था। महाबलेश्वर और मुंबई के विक्रोली में पहाड़ धंसने की दो घटनाएं हुईं। हालांकि यहां कोई नुकसान नहीं हुआ। दो दिन पहले हिमाचल के मंडी जिले में 48 घंटे में लैंडस्लाइड की दो घटनाएं हुईं। इसके चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 दो जगहों पर घंटों बंद रहा। इस रूट पर लगा जाम 20 घंटे बाद खुला।

     


    Read More
  • सुनहरे रंग के कछुये को देख पूजा पाठ में टूट पड़े लोग

    23-Aug-2020

     नेपाल में आजकल लोगों की भगवान विष्णु के प्रति श्रद्धा बढ़ गई है। दरअसल, यहां सुनहरे रंग का एक कछुआ मिला है। यह दुर्लभ कछुआ है, जेनेटिक म्‍यूटेशन के कारण जिसकी त्वचा का रंग पीला हो गया है। लोग इसे भगवान विष्णु का अवतार बता रहे हैं और दूर-दूर से आकर पूजा की जा रही है। बता दें, नेपाल में कछुए का धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह कछुआ धनुषा जिले के धनुषाधम में मिला है। वहीं हिंदू धर्म के जानकारों का कहना है कि कछुआ के पीठ के कठोर हिस्से को आकाश और बाकी शरीर को धरती का रूप माना जा रहा है। लोग मान रहे हैं कि भगवान विष्णु ने धरती को बचाने के लिए कछुए के रूप में अवतार लिया है।

    जानकारों का मानना है कि दुनिया में ऐसे महज पांच कछुए हैं। जेनेटिक म्‍यूटेशन के यह स्थिति बनती है, लेकिन इसे प्रकृति का संकेत माना जाता है। इस सुनहरे कछुए को धनुशधाम संरक्षित वन में पशु रक्षक चंद्रदीप सदा ने खोजा है। बीते दिनों ही भारत में भी पीले रंग का कछुआ मिला था। ओडिशा में बालासोर के लोगों ने इस दुलर्भ कछुए को देखा था। फिर एक किसान इसे अपने घर ले आया था, जहां वे वन विभाग की टीम वापस ले गई। इसकी आंखे गुलाबी हैं। माना जा रहा है कि यह अल्बिनो प्रजाति का कछुआ है। इस तरह का एक और कछुआ कुछ साल पहले सिंध में पाया गया था।

    Read More
  • पाकिस्तान फिर मुकरा, कहा दाऊद हमारे देश में नहीं है

    23-Aug-2020

     पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मारते हुए शनिवार रात को कहा कि मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम उसके देश में नहीं है। पाकिस्तान ने इससे पहले शनिवार शाम को दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी के साथ यह स्वीकार किया गया था कि दाऊद कराची में रहता है, लेकिन पाकिस्तान ने रात में इस बयान का खंडन किया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने देश में दाऊद की उपस्थिति को स्वीकार किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मीडिया का यह दावा निराधार और भ्रामक है। उसने इस बात को भी खारिज किया कि पाकिस्तान इन 88 संगठनों पर प्रतिबंध लगा रहा है।

    पाकिस्तानी अखबार द न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूह के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इस सूची में जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा प्रमुख रूप से शामिल है। सरकार ने इस सभी संगठनों की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और इनके बैंक खाते सील करने के आदेश दिए हैं।
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने माना था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और वह कराची में रहता है। उसका पता व्हाइट हाउस कराची है। यह भी बताया गया है कि दाऊद 14 पासपोर्ट रखता है और कराची में उसके तीन घर हैं। 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद पाकिस्तान भाग गया था। इन धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1400 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की खबरें आती रहीं, लेकिन इस्लामाबाद ने कभी कबूला नहीं था।

    Read More
  • अमेरिका में हिंदू वोटर्स को रिझाने में जुटे ट्रंप और बाइडेन

    20-Aug-2020

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के प्रचार अभियान छोटे धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों को रिझाने में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं और ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था। इससे अमेरिका में हिंदुओं के बढ़ते राजनीतिक महत्व का संकेत मिलता है। अमेरिका की 2016 की आबादी में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करीब एक प्रतिशत था। मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार ट्रंप के प्रचार अभियान ने उनके दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिका में हिंदुओं के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की राह में आने वाली अड़चनों को कम करने का वादा किया है। वहीं, दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडेन के प्रचार अभियान ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने (पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन ने) हिंदू समुदाय से संपर्क साधने को प्राथमिकता दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार ट्रंप के प्रचार अभियान ने 14 अगस्त को 'ट्रंप के लिए हिंदू आवाज' के गठन की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद, हिंदू समुदाय की प्रख्यात नेता नीलिमा गोनुगुंतला ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन को शुरू करने के लिए अंतर-धार्मिक प्रार्थना में भागीदारी की। इस बारे में बाइडेन के प्रचार अभियान ने कहा कि यह अमेरिका में हिंदुओं का राजनीतिक महत्व बढ़ने का एक और संकेत है।

    अमेरिका में हिंदू-अमेरिकी समुदाय को रिझाने के लिए ट्रंप के प्रचार अभियान के नए गठबंधन का ब्योरा अगले हफ्ते रिपब्लिकन के राष्ट्रीय सम्मेलन में घोषणा किए जाने की उम्मीद है। ट्रंप के प्रचार अभियान ने कहा, ''ट्रंप हिंदू धर्म के लाखों अमेरिकी के योगदानों का सम्मान करते हैं।''
    प्रचार अभियान ने कहा, ''समावेशी अर्थव्यवस्था, अमेरिका-भारत संबंध का निर्माण और सभी की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए पुरजोर समर्थन का कोई जोड़ नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप को फिर से निर्वाचित करने से अमेरिका में हिंदुओं के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की अड़चनें कम होंगी।'' बाइडेन मंगलवार को आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिये उम्मीदवार घोषित किए गए।
    राजनीतिक मंच, 'साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन ने कहा, ''बाइडेन ने हिंदू समुदाय के पास पहुंच बनाने को प्राथमिकता दी है।' सप्ताहांत में बाइडेन के प्रचार अभियान ने भारतीय-अमेरिकियों के लिए मंच शुरू किया, जिसमें हिंदू समुदाय की कई प्रमुख चिंताओं को रेखांकित किया गया है।
    बाइडेन ने मंदिरों सहित उपासना स्थलों में किए गए नफरत से प्रेरित अपराधों के लिए जुर्माना कठोर करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने इस तरह के धर्म स्थलों के लिए सुरक्षा अनुदान बढ़ाने का भी वादा किया है। उन्होंने नफरत से प्रेरित अपराध को अपने न्याय विभाग के लिए प्राथमिकता बनाने की भी बात कही है।

    Read More
  • भारतीय मूल के प्रेम सिक्का ब्रिटिश संसद के लिए नामित

    02-Aug-2020

     लंदन : भारतीय मूल के अकादमिक प्रेम सिक्का को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए चुना गया है. वे इस सदन के 36 नए सदस्यों में से एक हैं. वे उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय में अकाउंटिंग के एक एमेरिटस प्रोफेसर हैं. सदन के नए सदस्यों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सर इयान बॉथम और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई और पूर्व सांसद, जो जॉनसन भी शामिल हैं. सरकार द्वारा नए सदस्यों के नामों की सिफारिश के बाद शुक्रवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी सदस्यों के चयन की पुष्टि कर दी है.


    Read More
  • गुस्से में महिला पार्षद ने आयुक्त पर चलाई चप्पल

    17-Jul-2020

     मथुरा : नगर निगम की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक बेहद हंगमेदार रही। माहौल उस समय और बिगड़ गया जब वार्ड में काम न होने से गुस्साई भाजपा की महिला पार्षद ने खरी-खोटी सुनाते हुए नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ पर चप्पल फेंक दी। चप्पल स्टेनो को लगी। बाद में अन्य पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया। इस पर नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गए। नगर आयुक्त के जाते ही बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई । इस पूरे घटना क्रम के दौरान वंहा के विधायक और महापौर मौजूद थे। 

     

    Read More
  • संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान की करतूत फिर उजागर

    08-Jul-2020

     नई दिल्ली : अपने मित्र चीन के सहयोग से कुछ भारतीयों को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान को भारत ने यूएन की एक बैठक में पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है। यूएन के आतंकरोधी कार्यालय (यूएनओसीटी) की बेहद गोपनीय वर्चुअल बैठक में भारतीय प्रतिनिधि ने पीएम इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार की तरफ से चलाई जा रही आतंकी फैक्ट्री से जुड़ी सारी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने ला दिया है। 

    विश्व बिरादरी के सामने हरकतेंं उजागर 

    कोविड-19 के प्रकोप से उपजे हालात का फायदा उठाने के लिए पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों की करतूतों को भी अंतरराष्ट्रीय जगत के सामने भारतीय दल के प्रतिनिधि महावीर सिंघवी ने बखूबी पेश किया है। भारतीय दल ने जिस तरह से सबूतों व दलीलों के साथ पाकिस्तान सरकार के साये तले पल रहे आतंक को सामने लाया है उसका असर एफएटीएफ के फैसलों में भी आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। भारत की तरफ से कहा गया कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोविड-19 से बचने के उपाय किए जा रहे हैं वही पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत, भारत के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने व उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में लगा रहा है।

    आतंकवाद को शह देना पाक ने कबूला 

     मुंबई, पठानकोट, उरी, पुलवामा में आतंकी हमला करवाने वाला देश विश्व समुदाय को आतंक पर भाषण देने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ पाक अल-कायदा को खत्म करने की बात करता है तो दूसरी तरफ उसके प्रधानमंत्री संसद में आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार देते हैं। यह इस बात का खौफनाक सबूत है कि पाकिस्तान किस हद तक आतंक को बढ़ावा देता है। पाकिस्तान के पीएम ने पहले यह बात स्वीकार की थी कि उनके यहां 40 हजार आतंकी हैं जो पड़ोसी देशों पर भी हमले करते हैं। अब अमेरिकी सरकार की एजेंसी कह रही है कि 6500 आतंकियों को अभी भी पाकिस्तान पाल रहा है। 


    Read More
  • मास्क नहीं पहनने वाले सावधान : हवा से भी फैलता है कोरोनावायरस

    07-Jul-2020

    देश-विदेश : कोरोनावायरस को लेकर एक नया अहम दावा किया किया गया है. 200 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस हवा से भी फैल सकता है. यानी कि हवा में मौजूद सूक्ष्मतम वायरस से भी संक्रमण फैल सकता है. New York Times में शनिवार को एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें बताया गया है कि 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने World Health Organization (WHO) को एक खुली चिट्ठी लिखकर इस वायरस के हवा के जरिए फैलने का दावा किया और संगठन से अपने रिपोर्ट और नियमों में बदलाव करने को कहा है.

    बता दें कि WHO कहता आया है कि कोरोनावायरस से फैल रही कोविड-19 महामारी का वायरस एक व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने के दौरान उसके नाक और मुंह से निकले हुए ड्रॉपलेट्स के जरिए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है. WHO कोरोनावायरस के हवा से फैलने के दावों को खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि वायरस बड़े कणों से फैलता है और इसके कण इतने हल्के नहीं हैं कि वो हवा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच पाएं. यहां तक कि संगठन की ओर से 29 जून को जारी किए गए कोरोनावायरस के लेटेस्ट अपडेट भी यही कहा गया है कि हवा से वायरस फैलना aerosols पैदा करने वाले मेडिकल प्रोसिजर या फिर 5 माइक्रॉन्स (एक मीटर का एक लाखवां हिस्सा) से भी छोटे ड्रॉपलेट से ही संभव हो सकता है. 

    लेकिन अब इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 32 देशों से 239 वैज्ञानिकों ने अपनी खुली चिट्ठी में कहा है कि हवा में मौजूद वायरस के छोटे कणों से से भी संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने इसके लिए सबूत भी पेश किए हैं. रिसर्चर्स की योजना इस स्टडी को अगले हफ्ते साइंस जर्नल वीक में छापने की है.

     

    NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के इंफेक्शन कंट्रोल की टेक्निकल लीड डॉक्टर बेन्डेटा एलेग्रान्ज़ी ने कहा कि इस दावे को पुष्टि के लिए जो सबूत पेश किए गए हैं, वो बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'खासकर पिछले कुछ महीनों में हम कई बार दोहरा चुके हैं कि हम वायरस के हवा के जरिए फैलने की आशंका को खारिज नहीं करते हैं लेकिन इसके समर्थन में हमारे पास कोई ठोस या स्पष्ट प्रमाण मौजूद नहीं हैं.'


    Read More
Top