बड़ी खबर

देश-विदेश

  • हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन मोड में सेंसर बोर्ड, इस फिल्म से हटा दिया पूरा का पूरा शिव तांडव

    10-Jul-2023

    मुंबई 10 जुलाई 2023। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को जारी करते समय भारतीय संस्कृति, देश में प्रचलित धर्म कथाओं और पौराणिक चरित्रों को लेकर सजगता न दिखाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निशाने पर आए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सेंसर बोर्ड अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। इसी के चलते इसके सदस्यों ने इस बार फिल्म देखते समय एक फिल्म के लिए फिल्माए गए शिव तांडव को पूरा का पूरा हटाने के निर्देश  दिए हैं। सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर फिल्म के निर्माता शंकर नायडू ने निराशा जताई है। निर्देशक दीना राज की फिल्म ‘भारतीयन्स’ नाम की एक देशभक्ति से भरी फिल्म के साथ अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। वह अपनी अद्भुत प्रेम कहानियों ‘प्रेमिनचुकुंदम रा’ और ‘कलिसुंदम रा’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म ‘भारतीयन्स’ चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग में रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है।

    फिल्म ‘भारतीयन्स’ के निर्माता डॉ. शंकर नायडू अदुसुमिल्ली एक एनआरआई हैं और अमेरिका के जाने-माने सर्जन हैं। वह अपनी फिल्म में चीन के जिक्र पर सेंसर बोर्ड की आपत्तियों को सही नहीं मानते हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 70 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं शंकर नायडू के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से शिव तांडव पर बना एक गाना भी हटा दिया है। निर्माता शंकर नायडू ने कहा, ‘हमें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। शिव तांडव एक गाना है जो बुराई पर अच्छाई की जीत और हिंदू धर्म  का प्रतीक है, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है और हमारी अपील के बावजूद उसपर बिना कोई विचार किए हटा दिया गया। क्या हमें अपने महाकाव्यों के सकारात्मक विषयों का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है? सेंसर बोर्ड ने हाल ही में हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले दृश्यों वाली कई फिल्मों की अनुमति दी है जबकि हमारी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है।
    दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘भारतीयंस’ 14 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बार्गस ने अभिनय किया है।

    Read More
  • बंगाल पंचायत चुनाव: 696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी, मुर्शिदाबाद में देर रात हुई पत्थरबाजी, पुलिस तैनात

    10-Jul-2023

    कोलकाता 10 जुलाई 2023। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में 696 बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। चुनाव आयोग को वोटिंग के दिन इन बूथों पर मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने, पीठासीन अधिकारियों पर हमले और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एसईसी ने मतदान को रद्द कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि पर्यवेक्षकों और रिटर्निंग अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के बाद रविवार को एसईसी की बैठक हुई, जिसमें पुनर्मतदान कराने का फैसला किया गया। इनमें मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 175 बूथों पर दोबारा मतदान होगा। इसके बाद मालदा में 112, नदिया में 89, कूचबिहार में 54, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मिदनापुर में 31, हुगली में 29 और बीरभूम जिले में 14 बूथ शामिल हैं।

     
    मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा
    वहीं, रविवार देर रात मुर्शिदाबाद के खारग्राम में हिंसा की खबर सामने आई है। पुलिस की एक गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई।  इलाके में पथराव की सूचना के बाद खारग्राम में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
     
    कांग्रेस पुनर्मतदान के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की मांग की
    वहीं, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीएसएफ महानिरीक्षक (पूर्वी कमान) एससी बुडाकोटी को पत्र लिखकर पुनर्मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि पंचायतों के लिए मतदान के दौरान कम से कम 19 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों और उसके आसपास केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी यह सुनिश्चित करेगी कि मतदाता निर्भय होकर वोट डालें। उन्होंने पत्र में लिखा, कृपया सुनिश्चित करें कि केंद्रीय बल सभी मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान करें, क्योंकि सत्तारूढ़ टीएमसी के गुंडों ने मतदाताओं को धमकी देना शुरू कर दिया है। इसलिए पुनर्मतदान के दिन समर्थन और केंद्रीय बलों की उपस्थिति जरूरी है। ताकि लोग सभी पुनर्मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निडर होकर वोट डालें।
     
    भाजपा की दस हजार बूथों पर दोबारा मतदान कराने की मांग
    पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि भाजपा ने करीब दस हजार बूथों पर दोबारा से मतदान कराने की मांग की थी। लेकिन मुझे पता चला है कि करीब छह सौ बूथों पर दोबारा मतदान कराए जा रहे हैं। जिस तरह की हिंसा शनिवार को पंचायत चुनाव में देखने को मिली। यह उसकी तुलना में बहुत कम है। हम इससे संतुष्ठ नहीं हैं।
     
    हिंसा पीडि़त परिवार ने की सुरक्षा की मांग 
    आठ जुलाई को पंचायत चुनावों के दौरान मुर्शिदाबाद में कथित तौर पर मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता के परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। 62 वर्षीय हाजी लियाकत अली की शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। मृतक की भतीजी चिनिमा तबस्सुम ने कहा कि क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। हम सुरक्षा की मांग करते हैं। मृतक के परिजनों ने केंद्रीय बलों की तैनाती और बंगाल में पंचायत चुनाव के तरीके पर भी सवाल उठाया है। मृतक के भाई ने रोते हुए कहा कि अली एक चाय की दुकान पर बैठे थे, इस दौरान उन पर बम फेंका गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के पास एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

    Read More
  • बारिश से मची तबाही: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से ली जानकारी; राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील

    10-Jul-2023

    नई दिल्ली 10 जुलाई 2023। पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इस दौरान भारी बारिश के कारण जहां देश के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है। पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है।  पीएमओ ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।  

    गृह मंत्री हालात पर रख रहे नजर 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपालों के संपर्क में हैं। उन्होंने स्थितियों का आकलन करने के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क किया है।
    राहुल गांधी ने जताया दुख
    इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों की मौत से दुखी हैं। उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा की।  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य और लोगों की मदद करने की अपील की है। पूर्व पार्टी प्रमुख ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे राहत कार्यों में अधिकारियों की मदद करें। हम सभी को मिलकर इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौतियों का सामना करना होगा।
    उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बिगड़े हैं हालात
    गौरतलब है कि भारी बारिश ने उत्तर और पश्चिम भारत में तबाही मचा दी है। हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर ध्वस्त होने, पेड़ और बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें हिमाचल में हुईं। इसके अलावा, यूपी में 8, उत्तराखंड में 6, दिल्ली में 3, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व पंजाब में दो-दो की जान गई। हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी के उफान में 40 साल पुराना पुल बह गया है। दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में एक दिन में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के चलते उत्तर रेलवे ने 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 12 ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े हैं।

    Read More
  • मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद खतरे के निशान को पार कर सकता है यमुना का जलस्तर : दिल्ली की मंत्री आतिशी

    10-Jul-2023

    नई दिल्ली 10 जुलाई 2023।  ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के बीच हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड बैराज से नदी में अधिक पानी छोड़े जाने से दिल्ली में यमुना चेतावनी के निशान के करीब पहुंच गई है। बाढ़ बुलेटिन के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज पर जल स्तर रविवार दोपहर 1 बजे 203.18 मीटर से बढकऱ सोमवार सुबह 10 बजे 203.58 मीटर हो गया। चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में यमुना मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास खतरे के निशान को पार कर सकती है क्योंकि नदी के ऊपरी इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग मंत्री, जिन्होंने निकासी और राहत कार्यों की तैयारियों का निरीक्षण किया, ने कहा कि उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत भारी वर्षा के कारण यमुना में पानी बहुत तेजी से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया, "कल सुबह तक हरियाणा से लगभग 43,000 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा जा रहा था, जो अब बढकऱ लगभग 3 लाख क्यूसेक हो गया है। हमें उम्मीद है कि मंगलवार सुबह 10-11 बजे के आसपास यमुना में पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा।" दिल्ली में यमुना में पानी का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है।

    दिल्ली सरकार ने रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की और नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया। अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विभाग के अनुसार त्वरित प्रतिक्रिया दल और नावें तैनात की गई हैं। दिल्ली सरकार ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों और यमुना के जल स्तर की निगरानी के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष सहित 16 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।
    उत्तर पश्चिम भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में "भारी से अत्यधिक भारी" वर्षा दर्ज की गई है। इसके परिणामस्वरूप नदियां, खाडिय़ां और नाले उफान पर हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है और आवश्यक सेवाएँ बाधित हो गई हैं।  दिल्ली में 1982 के बाद से रविवार सुबह 8:30 बजे समाप्त होने वाली 24 घंटे की अवधि में जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश (153 मिमी) देखी गई। अगले 24 घंटों में शहर में 107 मिमी अतिरिक्त बारिश हुई, जिससे स्थिति और खराब हो गई। भारी बारिश ने सडक़ों को तेज धाराओं में बदल दिया, पार्कों को पानी की भूलभुलैया में और बाज़ारों को जलमग्न क्षेत्रों में बदल दिया। मूसलाधार बारिश के जवाब में, दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की और सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें मैदान में रहने का निर्देश दिया।

    Read More
  • लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही अमरनाथ यात्रा, 5,000 से अधिक यात्री फंसे

    10-Jul-2023

    जम्मू 10 जुलाई 2023। रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू में, खासकर भगवती नगर आधार शिविर में 6,000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जबकि रामबन जिले में चंद्रकोट आधार शिविर पर 5,000 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राजमार्ग पर खराब स्थिति के कारण जम्मू से आगे की यात्रा स्थगित है। किसी नए जत्थे को आज जम्मू आधार शिविर से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, अमरनाथ जाने के लिए और तीर्थयात्री जम्मू पहुंच रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर को ठहरने के विभिन्न केंद्रों में रखा गया है।

    अधिकारी ने बताया कि कुछ तीर्थयात्रियों को सांबा और कठुआ जिलों के लखनपुर और चीची माता में शिविरों में ठहराया गया है। अमरनाथ गुफा मंदिर में 90,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जबकि शनिवार को यात्रा स्थगित होने से पहले 40,000 से अधिक श्रद्धालु सात जत्थों में जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुए। प्राधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को लगातार बारिश के कारण खासकर रामबन जिले में राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से पंथयाल और सेरी में जारी मरम्मत कार्यों के मद्देनजर राजमार्ग पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
    उन्होंने बताया कि यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे है। इस संबंध में अद्यतन जानकारी शाम को साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर प्रभागों के बीच वाहनों का आवागमन बहाल हो जाने के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। एक यातायात अधिकारी ने कहा, ‘‘यातायात सोमवार को बाधित रहेगा। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे तब तक राजमार्ग से यात्रा न करें, जब तक प्रशासन कोई पुष्टि नहीं करता।

    Read More
  • बैंकों में 9 दिनों की होगी लंबी छुट्टी, जानिए क्या है वजह

    09-Jul-2023

    नई दिल्ली। सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 9 से 29 जुलाई के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इससे बैंकिंग संबंधित कई काम प्रभावित हो सकते है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं त्रशशद्दद्यद्ग क्कड्ड4, Google Pay, Phone Pay, Paytm,, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।

    ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
    इसके अलावा UPI के द्वारा भी आप पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वही पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं।इनमें से कुछ बैंक छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होंगी और राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
    बैंक में 9 दिनों तक मिलेगी छुट्टी
    11 जुलाई 2023 - गुरुवार - केर पूजा - त्रिपुरा
    13 जुलाई 2023 - गुरुवार - भानु जयंती - सिक्किम
    16 जुलाई रविवार
    17 जुलाई 2023 - सोमवार - यू टिरोट सिंग डे - मेघालय
    21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
    22 जुलाई 2023 - शनिवार - चौथा शनिवार - सभी राज्यों में
    23 जुलाई रविवार
    29 जुलाई 2023 - शनिवार - मुहर्रम - अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद- आंध्र प्रदेश, हैदराबाद- तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची में मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

    Read More
  • बिहार: पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया पटना के पार्कों का निरीक्षण

    09-Jul-2023

    पटना। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को आम जनता की शिकायत पर पाटलिपुत्र मैदान में मैदान का निरीक्षण किया।

    पाटलिपुत्र कॉलोनी की आम जनता की शिकायत पर आज पाटलिपुत्र मैदान का निरीक्षण किया, स्थिति जर्जर है, जिसे देखते हुए लोगों को आश्वासन दिया गया है कि इस मैदान को सहकारिता से वन विभाग में शामिल कराकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया.
    इससे पहले 7 जुलाई को उन्होंने कंकड़बाग के कई पार्कों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये थे. पटना में पार्कों के निरीक्षण का काम लगातार चौथे दिन भी जारी है. कंकड़बाग के कई पार्कों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही इलाके के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान किया." उन्हें, "बिहार के मंत्री ने ट्वीट किया। बिहार के मंत्री इन दिनों पटना के पार्कों का निरीक्षण कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

    Read More
  • अमिताभ कांत बोले- देश में माओवाद-आतंकवाद की समस्या खतरनाक, आईएएस लीना नंदन की पुस्तक हू आर दीज पीपुल का विमोचन

    08-Jul-2023

    नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। देश में माओवाद व आतंकवाद की समस्या कितनी गहरी व खतरनाक है और इससे निपटने के लिए किस तरह के ठोस प्रयास हुए हैं, इनका जीवंत चित्रण ‘हू आर दीज पीपुल’ नाम की पुस्तक में है। यह भविष्य में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन के लिए एक जुनूनी व रोमांचक वेब सीरीज का कंटेंट मुहैया कराती है। नीति आयोग के पूर्व सीईओ व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस लीना नंदन की पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में मौजूदा व पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

    डायनमिक अफसर हैं लीना
    विमोचन के बाद पुस्तक पर गंभीर परिचर्चा भी हुई। अमिताभ कांत के साथ इसमें बतौर पैनलिस्ट आईएएस गौरी सिंह व जगमोहन गुप्ता और आईपीएस शिव एम सहाय ने शिरकत की। सभी ने किताब की सराहना की। अमिताभ कांत ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय में काम करने के दौरान से वह लीना को जानते हैं। वह डायनमिक अफसर व गायिका रही हैं। अब बड़ी लेखिका के तौर पर उनके व्यक्तित्व का नया रूप देखने को मिला है। उन्होंने एक ऐसी बेहतर किताब लिखी है, जो रहस्य से भरपूर है और ढेरों मजबूत चरित्र इसमें शामिल हैं।
    गौरी सिंह ने कहा- इसका  शीर्षक आकर्षक
    आतंकवाद और माओवाद क्या है, इसे खत्म करने की रणनीति किस तरह से बनाई गई और इसके खिलाफ कैसे कामयाब ऑपरेशन चलाए गए, सब-कुछ उन्होंने बड़े नाटकीय तरीके से लिखा है। शिव एस सहाय ने कहा कि यह किताब आखिर तक पढऩे पर ऐसा लगता है कि अब कुछ होने वाला है, लेकिन अंत में कुछ और ही होता है। गौरी सिंह ने कहा कि इसका शीर्षक आकर्षक है। इसके चरित्र मल्टी लेयर हैं। जगमोहन गुप्ता ने कहा कि लीना ने अपनी किताब के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का रीयूनियन कराया है।

    Read More
  • ‘ब्रह्मोस-अग्नि सहित कई मिसाइलों की जानकारी साझा की’, डीआरडीओ वैज्ञानिक के खिलाफ चार्जशीट में खुलासा

    08-Jul-2023

    नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के बारे में चार्जशीट में नए खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, प्रदीप ने पाकिस्तानी जासूस जारा दासगुप्ता को ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी और अग्नि मिसाइल लॉनचर से संबंधित जानकारी साझा की थी। पुणे स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला के प्रमुख प्रदीप कुरुलकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ी एक महिला की ओर आकर्षित थे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एजेंट जारा दासगुप्ता की आईडी थी। सोशल मीडिया पर प्रदीप और जारा की बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच थोड़ी नजदीकियां बढ़ गई। इस दौरान प्रदीप ने कई संवेदनशील जानकारियां जारा को दे दी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने तीन मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया। 

    अब पढि़ए, चार्जशीट में क्या लिखा
    आरोप पत्र में सामने आया कि जारा दासगुप्ता के नाम से आईडी चलाने वाली पाकिस्तीन एंजेट ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह ब्रिटेन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जारा ने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर प्रदीप से दोस्ती की। चार्जशीट के अनुसार, पाकिस्तानी एजेंट ने ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी, अग्नि मिसाइल लॉन्चर और मिलिट्री बिजिंग सिस्टम समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी मांगी। प्रदीप ने यह सभी जानकारी पहले तो अपने फोन में इक_ा की और फिर उसे जारा उर्फ पाकिस्तानी एंजेट को भेज दिया। एटीएस के मुताबिक, जून 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक दोनों संपर्क में थे। प्रदीप की गतिविधियां संगीन पाई गई तो डीआरडीओ ने आंतरिक जांच का फैसला किया। हालांकि इससे पहले फरवरी 2023 में प्रदीप ने जारा का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद प्रदीप के पास एक भारतीय नंबर से मैसेज आया कि आपने मेरा नंबर क्यों ब्लॉक किया। 
    पद की गंभीरता को अनदेखा किया
    आरोप पत्र के अनुसार, शक होने पर एटीएस ने मामले की जांच की। आईपी एड्रेस से पता चला कि जारा ब्रिटेन से नहीं बल्कि पाकिस्तान से बात कर रही है। मैसेज निकाले गए तो सामने आया कि प्रदीप ने व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ आधिकारिक कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। प्रदीप अपने पद की गंभीरता को जानते हुए भी उन्होंने एक अनजान के साथ सारी जानकारियां साझाएं की।

    Read More
  • हरियाणा में बड़ा सडक़ हादसा: जींद में रोडवेज बस व क्रूजर की आमने-सामने टक्कर, गाड़ी के परखच्चे उड़े

    08-Jul-2023

    जींद 08 जुलाई 2023। जींद-भिवानी मार्ग पर गांव बीबीपुर के पास भिवानी रोडवेज की एक बस तथा क्रूजर जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा सुबह दस बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी रोहताश ढुल नागरिक अस्पताल में पहुंचे वहीं अस्पताल के सभी चिकित्सकों को तुरंत एमरजेंसी में पहुंचने के आदेश जारी किए गए हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हाहाकार मच गया।

    मौके पर ही चार लोगों की मौत
    भिवानी डिपो की एक बस सुबह साढ़े नौ बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी। जब वह बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो मुंढाल से सवारी भरकर चली एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही हाहाकार मच गया। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां दो लोगों की और मौत हो गई।
    घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया
    इस हादसे में तीन महिलाएं, एक बच्चा व छह अन्य लोगों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि सभी चिकित्सकों को तुरंत नागरिक अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड में पहुंचने के लिए कहा गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल हादसे के कारण के बारे में कोई सूचना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ बताया जा रहा है।
    मरने वालों के नाम व पते
    1. बिमला गांव भकलाना 35 वर्ष
    2. रवि गांव मदनहेड़ी 25 वर्ष, सीआरएसयू में लाइब्रेरियन
    3. मनोज गांव मुंढाल 45 साल
    4. हरदीप मुंढाल 37 वर्ष, गाड़ी का चालक
    5. सुखविंद्र बांदा हेड़ी मुंढाल 30 वर्ष, जींद में एक्सईएन के यहां प्राइवेट काम करता था डाटा ऑपरेटर
    6. संजय गांव सीवन 26
    7. राहुल कारीमोद जिला दादरी 23 वर्ष
    8. एक अन्य

    Read More
  • हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मौन प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी, कहा- हमारे पास सुप्रीम कोर्ट का भी विकल्प

    08-Jul-2023

    नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। राहुल गांधी को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से अनुरोध किया है कि फैसले के खिलाफ मौन प्रदर्शन करें। कांग्रेस का कहना है कि वे मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और उनकी सजा को बरकार रखा। 

    कांग्रेस नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने पीसीसी के सभी नेताओं ने अनुरोध किया है कि राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए 12 जुलाई को गांधी प्रतिमाओं के सामने एक विशाल मौन सत्याग्रह आयोजित करें। गुजरात हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकार रखते हुए राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। फैसले के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह भाजाप की साजिश है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के साथ जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट जिस न्यायशास्त्र पर विचार कर रही है, वह अद्वितीय है। मानहानि कानून मामले में अब तक पारित किसी भी अन्य मामले में कोई समानता नहीं है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी फैसले को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का फैसला निराशजनक है। बावजूद इसके हम इसका पालन करेंगे। हमारे पास सर्वोच्च न्यायालय जाने का विकल्प है। राहुल गांधी से पीएम मोदी डरते हैं, इसलिए भाजपा साजिश रच रही है। 
    भाजपा ने भी साधा निशाना
    प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघवी ने उन 66 दिनों का भी जिक्र किया, जिस वक्त कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। उन्होंने बताया कि निचली अदालत के आदेश के खिलाफ 25 अप्रैल 2023 को अपील दायर की गई थी। 29 अप्रैल और दो मई 2023 को मामले की सुनवाई हुई थी। दो मई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया, जिसे 66 दिनों बाद सात जुलाई को सुनाया गया। कांग्रेस के फैसले पर भाजपा ने भी जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी तो लोगों का सिर्फ अपमान करते हैं। वे आदतन अपराधी है। कांग्रेस के आरोपों की निंदा करता हूं। राहुल गांधी को कोर्ट ने माफी मांगने का फैसला दिया लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी, इसलिए उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ा। 
    कांग्रेसी नेता बोले- हम राहुल के साथ हैं
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को मामले में अधिकतम सजा दी जा रही है। राहुल गांदी को लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया जाता। मानहानि मामले में अधिकतम सजा हुई। आवास खाली करने के लिए कहा गया। हम उनके साथ हैं। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बेंगलुरु में विरोध किया। शिवकुमार ने कहा कि यह बीजेपी की एक साजिश है। कोई भी फैसला राहुल गांधी को नहीं कर सकता।

    Read More
  • आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश, केरल में आठ की मौत, आईएमडी ने बताया 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम

    08-Jul-2023

    नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। इस साल मानसून के सामान्य रहने के पूर्नानुमान के बीच शुक्रवार रात देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सात जुलाई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कोडागु जिले में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई, उडुपी जैसे तटीय कर्नाटक जिलों में 18 सेमी बारिश दर्ज की गई, कन्नड़ में 18 सेमी और उप्पिनंगडी में 17 सेमी बारिश हुई। 

    तमिलनाडु में हुआ हिमस्खलन
    तमिलनाडु में कल 14 सेमी बारिश दर्ज होने के बाद नीलगिरी क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ। राज्य में अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है- कोयंबटूर जिले के वलपराई में 11 सेमी; हैरिसन मलयालम लिमिटेड और नीलगिरी क्षेत्र के वर्थ एस्टेट में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई।
    केरल में अगले चार से पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
    केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 सेमी, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 सेमी और रायगढ़ में 13 बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में कल 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
    पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 14 सेमी और पूर्वी खासी हिल्स के चेरापूंजी में 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र में सतारा जिले के महाबलेश्वर में 11 सेमी और पुणे जिले के लोनावाला में सात सेमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को राजस्थान के राजसमंद में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन में आठ सेमी और ओडिशा के मलकांगरी जिले और सुंदरगढ़ जिले में नौ सेमी बारिश दर्ज की गई।
    आईएमडी ने उत्तर भारत में भारी बारिश का जताया अनुमान
    शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासियों ने भारी बारिश का अनुभव किया, जिससे यह पुष्टि हुई कि शहर में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा, तेज बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।
    केरल में आठ लोगों की मौत, 7,800 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया
    केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण हुई भारी बारिश में आठ लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा, इस वर्ष अब तक राज्य भर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को रखा गया है। भारी बारिश और उसकी वजह से आई बाढ़ के कारण राज्य में 51 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 1,023 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    Read More
  • पीएम ने तेलंगाना को सौंपी 6100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, भद्रकाली मंदिर भी गए

    08-Jul-2023

    वारंगल 08 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम ने सभा में मौजूद जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘‘आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।’’ मोदी ने कहा कि आज हर प्रकार से बुनियादी अवसंरचना के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है।

    तेलंगाना की जनता से क्या बोले पीएम मोदी?
    मोदी ने कहा कि आज हर प्रकार से बुनियादी अवसंरचना के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है और पूरे देश में राजमार्गां के साथ ही आर्थिक व औद्योगिक गलियारों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज का नया भारत, युवा भारत है और वह ऊर्जा से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये स्वर्णिम समय आया है। हमें इस समय के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए।’
    पीएम मोदी की मौजूदगी में गडकरी ने कही ये बात
    इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी ने देश में बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अब तक 1.10 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं या शुरू हो चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि 2024 के अंत तक तेलंगाना में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी। प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशीला रखी, उनमें लगभग 5,550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर का 108 किलोमीटर लंबा मंचेरियल-वारंगल खंड में शामिल है। इस खंड से मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी में लगभग 34 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे यात्रा अवधि घट जाएगी और एनएच-44 तथा एनएच-65 पर यातायात की आवाजाही और बेहतर होगी।
    तेलंगाना को कौन-कौन सी परियोजनाएं सौंपीं?
    इस साल चुनावी राज्य तेलंगाना की पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले उन्होंने जनवरी-अप्रैल में भी तेलंगाना का दौरा किया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरे में तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखी। इस बीच पीएम मोदी की वारंगल में होने वाली जनसभा को लेकर तेलंगाना पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

    Read More
  • भाजपा संगठन में बड़े बदलाव: चार राज्य के प्रदेशाध्यक्ष बदले, एक केंद्रीय मंत्री और एनटीआर की बेटी को भी जिम्मेदारी

    04-Jul-2023
    नई दिल्ली 04 जुलाई 2023। भाजपा ने मंगलवार को संगठन में बड़े बदलाव किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। एनटीआर की बेटी और तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रिश्तेदार डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी झारखंड और सुनील जाखड़ पंजाब के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा एटाला राजेंदर को तेलंगाना भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। 
    पीएम मोदी-शाह और नड्डा ने की थी अहम बैठक
    इससे पहले 28 जून को देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की थी। इस बैठक से भी पहले अमित शाह ने नड्डा, बीएल संतोष और आरएसएस के एक शीर्ष पदाधिकारी अरुण कुमार के साथ कम से कम पांच मैराथन बैठक की थी। पांच जून, छह जून और सात जून को इन शीर्ष नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर लंबी बैठक कर पार्टी में बदलाव की रूपरेखा तैयार की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में इन बदलावों पर चर्चा हुई और पीएम ने बदलावों पर अपनी मुहर लगाई। 
    चुनावी राज्यों में बदलाव!
    बैठक में चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को लेकर भी चर्चा हुई थी। अटकलें थीं कि इन राज्यों से कुछ लोगों को सरकार में लाया जा सकता है तो कुछ मंत्रियों को बेहतर कामकाज के लिए संगठन में भेजा जा सकता है और हुआ भी कुछ ऐसा ही। तेलंगाना में इस साल चुनाव होने हैं और वहां का जिम्मा केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को दिया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा के सियासी संग्राम के साथ होने हैं, ऐसे में यहां पूर्व मुख्यमंत्री की रिश्तेदार पर दांव लगाकर भाजपा ने समीकरण साधने की कोशिश की है। 
    इस वजह से जरूरी हुआ बदलाव
    जिस तरह विपक्षी दलों ने पटना में एकता बैठक कर भाजपा को चुनौती देने की कोशिश की, उससे भी पार्टी को अपनी चुनावी तैयारियों को दुबारा सही करने की जरूरत महसूस हुई। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों ने भी पार्टी को अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत बताई। कांग्रेस ने जिस तरह विभिन्न राज्यों में मुफ्त चुनावी वादों से चुनावी समीकरणों में नया पेंच पैदा किया है, केंद्र सरकार के सामने उससे निपटना नई चुनौती हो गई है। बदलावों में इन सभी चुनौतियों से निपटने की रणनीति दिखाई दे रही है।

    Read More
  • खुद को सशक्त बनाने के लिए बुद्ध की शिक्षाओं से सीख लें युवा: राष्ट्रपति मुर्मू

    04-Jul-2023
    नई दिल्ली 04 जुलाई 2023। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से खुद को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से सीख लेने का आह्वान किया। बौद्धों के दूसरे सबसे पवित्र दिन ‘आषाढ़ पूर्णिमा’ के अवसर पर सोमवार को यहां राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुर्मू का एक रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से कहा गया है कि भगवान बुद्ध की तीन शिक्षाओं-शील, सदाचार और प्रज्ञा-का पालन करके युवा पीढ़ी खुद को सशक्त बना सकती है और समाज में सकारात्मक प्रभाव ला सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘आषाढ़ पूर्णिमा पर हम भगवान बुद्ध के ‘धम्म’ से परिचित हुए, जो न केवल हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन की एक अनिवार्य विशेषता भी है।" मुर्मू ने कहा कि बुद्ध के धम्म से वाकिफ होने के लिए ‘‘हमें शाक्यमुनि द्वारा सारनाथ की पवित्र भूमि पर दिए गए प्रथम उपदेश को जानना और समझना चाहिए।" कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) ने किया था। संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपने संबोधन में एक सामान्य व्यक्ति की बोधिसत्व के स्तर को प्राप्त करने की यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अपने मूल्यों से जुड़े हुए हैं, फिर भी हम अपने कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं। सही कार्य हमारे भाग्य को बदल सकते हैं।" राष्ट्रपति ने सोमवार को कर्नाटक के राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सदस्यों, विशेषकर महिलाओं को शिक्षा का महत्व भी समझाया।
    इस दौरान, उन्होंने विशेष रूप से जेनु कुरुबा और कोरागा समुदायों के पीवीटीजी सदस्यों के साथ बातचीत की और उनसे विभिन्न सरकारी पहलों का लाभ उठाने के लिए भी कहा। राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने पीवीटीजी समुदाय, विशेषकर महिलाओं के लिए शिक्षा के अत्यधिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने समुदाय एवं महिलाओं को आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना सहित विभिन्न पहल का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।" मुर्मू ने कर्नाटक में इस समुदाय से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाली पहली महिला से मिलकर खुशी भी व्यक्त की। 

    Read More
  • शराब घोटाले के किंगपिन हैं केजरीवाल धीरे-धीरे हथकड़ी आ रही है पास: भाजपा

    04-Jul-2023
    नई दिल्ली 04 जुलाई 2023। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘रीजऩल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) परियोजना के निर्माण के लिए धन देने में असमर्थता जताने को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाए जाने और आबाकरी नीति घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ओर से मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इंकार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। 
    केजरीवाल को सताने लगी जेल जाने की चिंता 
    भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल को गैरीकानूनी कार्यों का पर्याय करार दिया और दावा किया कि जनता का हित उनकी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने यह दावा भी किया कि जैसे-जैसे आबकारी नीति घोटाला मामले के तार जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे केजरीवाल को जेल जाने की चिंता सताने लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने आरआरटीएस परियोजना के निर्माण के लिए धन देने में असमर्थता जताने को लेकर दिल्ली सरकार को सोमवार को फटकार लगाते हुए उसे पिछले तीन वित्तीय वर्षों में विज्ञापनों पर खर्च किए गए धन का ब्योरा देने का निर्देश दिया था। सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा और 82.15 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के निर्माण की अनुमानित लागत 31,632 करोड़ रुपये है। 
    24 स्टेशन वाले इस कॉरिडोर के जरिये दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक की दूरी 60 मिनट में तय की जा सकेगी। शीर्ष अदालत ने मार्च 2019 के अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर परियोजना के लिए भारत सरकार का योगदान 5,687 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश का 5,828 करोड़ रुपये और दिल्ली का 1,138 करोड़ रुपये है। 
    विज्ञापनों पर खर्च  किए 1106 करोड़ रुपये 
    भाटिया ने कहा, ‘‘जनता को सहूलियत हो, यह केजरीवाल को मंजूर नहीं है। जनता की सुध लेने के लिए उनके पास समय नहीं है। तीन सालों में अपने महिमामंडन के लिए उन्होंने विज्ञापनों पर 1106 करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन आरआरटीएस के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।" आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देने से दिल्ली हाई कोर्ट के इनकार को भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार के मुंह पर ‘करारा तमाचा’ बताया और कहा कि क्यों न यह माना जाए कि इस मामले में भ्रष्टाचार केजरीवाल ने ही कराया है। सिसोदिया को ताजा झटका देते हुए अदालत ने सोमवार को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके खिलाफ आरोप ‘बहुत गंभीर प्रकृति’ के हैं। 
    केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं
    भाटिया ने कहा, केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं। वह चिंतित हैं कहीं मैं भी अंदर न चला जाऊं। जैसे-जैसे तार जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे हथकड़ी केजरीवाल के पास आ रही है ।" भाजपा प्रवक्ता ने चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल को उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आज केजरीवाल गैरकानूनी कार्यों के पर्याय बन गए हैं। संविधान और कानून पढऩे के लिए उनके पास समय नहीं है। उन्हें शराब ठेकेदारों, आंतरिक साज-सज्जा करने वालों, और महंगी गाडिय़ों के डीलरों के साथ बैठना अच्छा लगता है। जनता का हित देखना केजरीवाल की प्राथमिकता नहीं है।

    Read More
  • जम्मू कश्मीर: शाह फैसल का बड़ा बयान, बोले- 370 बीते कल की बात, अब पीछे नहीं मुड़ा जा सकता

    04-Jul-2023
    जम्मू कश्मीर 04 जुलाई 2023। सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ 11 जुलाई को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है। इससे पहले आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 अतीत की बात है और अब पीछे नहीं मुड़ा जा सकता है। अब सिर्फ आगे ही बढ़ा जा सकता है। फैसल ने ट्विटर पर लिखा, ‘(अनुच्छेद) 370, मेरे जैसे कई कश्मीरियों के लिए अतीत की बात है। झेलम और गंगा हमेशा के लिए महान हिंद महासागर में शामिल हो गई हैं। अब पीछे नहीं जाया जा सकता है। अब केवल आगे ही बढऩा है। 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी फैसल को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और अगस्त 2019 में तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था। उन्होंने सेवा से इस्तीफा दे दिया था और जनवरी 2019 में एक राजनीतिक पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की शुरुआत की थी।
    इसके बाद 2019 में ही फैसल ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।  लंबी हिरासत के बाद अप्रैल 2022 में फैसल ने सरकार से इस्तीफा वापस लेने के आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया और उन्हें बहाल कर दिया गया। इसके बाद उन्हें केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में तैनात कर दिया गया। उसी महीने फैसल ने अदालत में एक आवेदन दायर कर उन सात याचिकाकर्ताओं की सूची से अपना नाम हटाने की मांग की, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने को चुनौती दी थी।
    सरकार द्वारा तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लगभग चार साल बाद, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार, पीठ निर्देश पारित करने के लिए याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

    Read More
  • दिल्ली सेवा अध्यादेश पर केंद्र-एलजी को नोटिस जारी, DERC चेयरमैन के शपथग्रहण पर हफ्तेभर की रोक

    04-Jul-2023
    नई दिल्ली 04 जुलाई 2023। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में लाए गए अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) के चेयरमैन के तौर पर रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार के शपथग्रहण पर भी 11 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मामले पर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की और केंद्र तथा अन्य से सुनवाई से एक दिन पहले अपने जवाब दाखिल करने को कहा।
    एलजी ने दिया था 10 बजे तक शपथ दिलाने का निर्देश
    उपराज्यपाल वीके सक्सेना के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के नामित अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उमेश कुमार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक शपथ दिलाने का निर्देश देने के बावजूद उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई। दिल्ली की विद्युत मंत्री आतिशी कुमार को पद की शपथ दिलाने वाली थीं, लेकिन अचानक उन्हें कुछ ‘‘स्वास्थ्य संबंधी’’ समस्याएं होने के कारण कार्यक्रम छह जुलाई तक के लिए टाल दिया गया।
    अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार ने लगाई याचिका
    गौरतलब है कि अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। दिल्ली सरकार ने कहा था कि केंद्र सरकार का अध्यादेश असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आप सरकार ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।
    अब तक क्या-क्या हुआ? 
    पहले दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग उप-राज्यपाल करते थे। इसके खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया और अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया। इसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया। इस अध्यादेश के बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश निष्क्रिय हो गया। अरविंद केजरीवाल की सरकार इस अध्यादेश का विरोध कर रही है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही और ये अध्यादेश असंवैधानिक है। 
    अदालत के साथ राजनीति के मैदान में भी लड़ रहे हैं केजरीवाल
    केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दो तरह से लड़ रहे हैं। पहला वह इसके खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरा सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मसले पर समर्थन के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं। 

    Read More
  • धुले में दो वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

    04-Jul-2023
    मुंबई 04 जुलाई 2023। महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में जा घुसा जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक घायल हो गए हैं। 
    पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीडि़तों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

    Read More
  • यूएस में शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए शाहरुख खान, बहने लगा खून, करानी पड़ी सर्जरी

    04-Jul-2023
    मुंबई 04 जुलाई 2023। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शाहरुख अपनी हर फिल्म की शूटिंग के लिए खूब मेहनत करते हैं।  ऐसे में अपने एक शूट को लॉस एंजेलिस में पूरा करने के दौरान अभिनेता के नाक पर चोट लग गई। नाक पर चोट लगने के कारण फिल्म की टीम ने शाहरुख को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। खबर यह भी है कि  ब्लीडिंग रोकने के लिए अभिनेता को एक छोटी सी सर्जरी भी करवानी पड़ी। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
    शूटिंग के दौरान चोटिल हुए किंग खान
    शाहरुख इन दिनों लॉस एंजिल्स में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, अभिनेता को शूटिंग के दौरान नाक पर चोट लग गई, जिस कारण उन्हें फौरन नाक की सर्जरी करवानी पड़ी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो शाहरुख के अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर्स ने अभिनेता की टीम को सूचित किया कि उनकी ब्लीडिंग को रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी करानी पड़ेगी। शाहरुख की हालत स्थिर बताई जा रही है।
    अभिनेता को करानी पड़ी नाक की सर्जरी
    सर्जरी के बाद किंग खान को एयरपोर्ट पर नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। खबरों की मानें तो  शाहरुख खान अब मुंबई वापस आ गए हैं और अपने घर पर आराम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक शाहरुख की टीम ने उनके इस हादसे को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और ना ही अभिनेता की तरफ से ऐसी कोई सूचना दी गई है। फैंस शाहरुख के बेहतर स्वास्थ्य की लगातार कामना कर रहे हैं।
    इन फिल्मों में आएंगे नजर
    वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अपनी आगामी फिल्म जवान को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन  दक्षिण भारत के दिग्गज फिल्म निर्देशक एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है। वहीं, खबरों की मानें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल भी हैं।

    Read More
  • प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जुटेगी डेढ़ लाख लोगों की भीड़: घर-घर न्यौता दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता, नितिन नबीन ने ली बैठक

    04-Jul-2023
    रायपुर 04 जुलाई 2023। पीएम नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी जी जान से तैयारियों में जुटी हुई है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मोर्चों की संयुक्त बैठक सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। 
    ‘सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जोड़ें’
    बैठक में प्रदेश सह प्रभारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में संख्या की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया है। कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे सोशल मीडिया का सदुपयोग करें और भाजपा की विचारधारा से युवाओं को जोडऩे कॉलेज, कोचिंग सेंटर और खेल मैदानों तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता से सीधा संवाद करना चाहते हैं। इसलिए उनके कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुटाई जाए। इसके लिए भाजपा इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दे रही है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी सभा होनी है। इसके लिए तैयारी तेज हो गई है। करीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट है। 
    सभी कार्यों की समीक्षा
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने सभी मोर्चा पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की और शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मोर्चावार संख्या को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शकील अहमद, एसटी मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, एससी मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, किशोर महानंद आदि मौजूद रहे। 

    Read More
  • ‘कोई भी आत्महत्या नहीं करना चाहता’... सुप्रीम कोर्ट ने ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ बनाने संबंधी याचिका की खारिज

    03-Jul-2023
    नई दिल्ली 03 जुलाई 2023। सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू हिंसा से पीडि़त विवाहित पुरुषों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं से निपटने के लिए दिशा निर्देश बनाने और उनके हितों की रक्षा के लिए ‘‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग स्थापित करने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से सोमवार को इनकार कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने मामले पर विचार करने से इनकार कर दिया।
    पीठ ने कहा, ‘‘आप केवल एकतरफा तस्वीर पेश करना चाहते हैं। क्या आप हमें शादी के तुरंत बाद जान गंवाने वाली युवतियों का आंकड़ा दे सकते हैं?ज्कोई भी आत्महत्या नहीं करना चाहता, यह अलग-अलग मामलों के तथ्यों पर निर्भर करता है।" शीर्ष न्यायालय वकील महेश कुमार तिवारी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें भारत में दुर्घटनावश मौत पर 2021 में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि उस साल देशभर में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की। उनमें से 81,063 विवाहित पुरुष थे जबकि 28,680 विवाहित महिलाएं थीं।
    याचिका में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है, ‘‘2021 में करीब 33.2 प्रतिशत पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं के कारण जान दी और 4.8 प्रतिशत पुरुषों ने विवाह संबंधित मुद्दों के कारण आत्महत्या की। इस साल कुल 1,18,979 पुरुषों ने खुदकुशी की जो करीब 72 प्रतिशत है और कुल 45,026 महिलाओं ने आत्महत्या की जो करीब 27 प्रतिशत है। याचिका में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को विवाहित पुरुषों द्वारा आत्महत्या के मुद्दे से निपटने और घरेलू हिंसा से पीडि़त पुरुषों की शिकायतें स्वीकार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। 

    Read More
  • हार के बावजूद बेन स्टोक्स ने जीता दिल; विराट कोहली को याद आई अपनी बात, विपक्षी स्टीव स्मिथ ने भी तारीफ

    03-Jul-2023
    लंदन 03 जुलाई 2023। इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। लॉड्र्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हरा दिया। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की शानदार पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी की तारीफ सबने की है। इस लिस्ट में दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं।
    कोहली को स्टोक्स के बारे में कही अपनी पुरानी बात याद आ गई। उन्होंने ट्वीट कर स्टोक्स की तारीफ की। साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी टीम बताया। उन्होंने लिखा, मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ खेला सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी नहीं कहा था। उच्चस्तरीय पारी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी बहुत ही अच्छी टीम है। कोहली ने कई बार स्टोक्स की तारीफ की है। वह आईपीएल में अपनी टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) में भी स्टोक्स को शामिल करना चाहते थे।
    स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?
    स्टोक्स के खिलाफ खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि स्टोक्स एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई अविश्वसनीय चीजें की हैं। स्मिथ ने कहा, "उन्होंने विभिन्न प्रारूपों में इस मैदान पर कुछ अविश्वसनीय चीजें की हैं। वह छोटे छोर को निशाना बना रहे थे। उन्होंने पहला शॉट दूसरे छोर पर खेला और आउट हो गए। स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं। वह जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो सिर्फ इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भी उनके लिए तालियां बजा रहे थे। स्टोक्स जब 114 रन पर थे तो स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया था। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मैं गेंद को नहीं पकड़ पाया। विकेट के स्क्वायर में गेंद को पकडऩा काफी मुश्किल था। स्टोक्स जैसे खिलाडिय़ों को लोगों को जीवन देना कठिन होता है। 

    Read More
  • अपने गुरु धीरुभाई को नीता अंबानी ने किया याद, गुरु पूर्णिमा पर NMACC में शुरु की नई परंपरा

    03-Jul-2023
    मुंबई 03 जुलाई 2023। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में नीता अंबानी ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर वार्षिक उत्सव की एक परंपरा शुरु की है। इस दौरान उत्सव की शुरुआत करते हुए बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को लेकर एक बहुत ही प्यारी स्पीच दी है। नीता अंबानी की स्पीच में भारतीय परंपरा की झलक और गुरु को लेकर सम्मान और संस्कार साफ नजर आया। सभी के सामने नीता ने बहुत ही प्यार से अपने गुरु और ससुर धीरुभाई अंबानी के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया है।
    ‘मैं तहे दिल से आपका स्वागत करती हूं’ 
    नीता अंबानी ने अपनी स्पीच नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में मौजूद सारे कलाकारों मित्रों और उपस्थित दर्शकों के अभिवादन के साथ की। इसके बाद नीता ने कहा कि - ‘मैं तहे दिल से आप सभी का NMACC में स्वागत करती हूं, सबसे पहले आप सभी को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं, गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर हम परंपरा कार्यक्रम के जरिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, गुरु पूर्णिमा उत्सव गुरु और शिष्य के बीच एक खास रिश्ते को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। गुरु नाम आते ही एक गहरी पवित्रता का अहसास होता है।’ वहीं इस दौरान नीता ने अपने ससुर श्री धीरुभाई अंबानी को अपना गुरु बताया।  
    ये होता है गुरु का अर्थ 
    नीता अंबानी ने आगे कहा कि - ‘यदि गुरु शब्द का मतलब देखे तो गु का अर्थ होता है अंधकार और रु का अर्थ होता है उजाला। यानी की गुरु अपने शिष्यों के जीवन से अंधकार दूर करते हैं और उनका जीवन उजाले से भर देते हैं, एक गुरु हमारा शिक्षक, मेंटोर, गाइड, सहायक और सारथी होता है। श्रीकृष्ण से लेकर द्रोणाचार्य तक, मैत्रेयी से चाणक्य तक और सावित्रीबाई फुले से लेकर स्वामी विवेकानंद तक, भारत को समय-समय पर कई ऐसे प्रेरक गुरुओं का साथ मिला। उन्होंने न सिर्फ अपनी शिष्यों के जीवन को बदला, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को भी प्रेरित किया।’ 

    Read More
  • महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अजित पवार बने बीजेपी का...

    02-Jul-2023
    उत्तरप्रदेश 02 जुलाई 2023। महाराष्ट्र में रविवार (2 जुलाई) को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला, जब अजित पवार बागी तेवर अपनाते हुए एनसीपी के 40 से अधिक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. इस उलटफेर पर उत्तर प्रदेश से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 
    क्या कहा अखिलेश यादव ने?  
    यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश प्रयोगशाला था, लेकिन अब यही खेल बीजेपी महाराष्ट्र में भी खेलने लगी है. बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनावों में भी हारेगी और महाराष्ट्र के चुनावों में भी हारेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि आज अजित पवार ने यह साबित कर दिया है की वह बीजेपी का मोहरा बन गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो महाराष्ट्र में हो रहा है वह देश के लिए एक सबक है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव नसीहत करते हुए कहा कि आप संभल जाये और बीजेपी की देश में विभाजन की राजनीती में ना आएं.
    देश को सांप्रदायिकता की आग में डाला
    इस दौरान अखिलेश यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिये मुद्दों से भटाकाने आरोप लगाते हुए कहा कि आज रोजगार नहीं है और बीजेपी देश को दंगो में धकेलने के लिए यूसीसी जैसा कानून लाने  की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यूसीसी के बजाय बीजेपी को देश में महंगाई और रोजगार के बारे में बात करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को बस सांप्रदायिकता के आग में डालने का काम किया है.
    अजित पवार के आने से बीजेपी हुई मजबूत
    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अजित पवार का बीजेपी परिवार में स्वागत है. उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि बीजेपी महारष्ट्र में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में है. अजित पवार का बीजेपी का हिस्सा बनने से महाराष्ट्र में बीजेपी अब और अधिक मजबूत हो गई है.

    Read More
Top