मुंबई 10 जुलाई 2023। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को जारी करते समय भारतीय संस्कृति, देश में प्रचलित धर्म कथाओं और पौराणिक चरित्रों को लेकर सजगता न दिखाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निशाने पर आए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सेंसर बोर्ड अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। इसी के चलते इसके सदस्यों ने इस बार फिल्म देखते समय एक फिल्म के लिए फिल्माए गए शिव तांडव को पूरा का पूरा हटाने के निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर फिल्म के निर्माता शंकर नायडू ने निराशा जताई है। निर्देशक दीना राज की फिल्म ‘भारतीयन्स’ नाम की एक देशभक्ति से भरी फिल्म के साथ अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। वह अपनी अद्भुत प्रेम कहानियों ‘प्रेमिनचुकुंदम रा’ और ‘कलिसुंदम रा’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म ‘भारतीयन्स’ चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग में रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है।
कोलकाता 10 जुलाई 2023। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में 696 बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। चुनाव आयोग को वोटिंग के दिन इन बूथों पर मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने, पीठासीन अधिकारियों पर हमले और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एसईसी ने मतदान को रद्द कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि पर्यवेक्षकों और रिटर्निंग अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के बाद रविवार को एसईसी की बैठक हुई, जिसमें पुनर्मतदान कराने का फैसला किया गया। इनमें मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 175 बूथों पर दोबारा मतदान होगा। इसके बाद मालदा में 112, नदिया में 89, कूचबिहार में 54, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मिदनापुर में 31, हुगली में 29 और बीरभूम जिले में 14 बूथ शामिल हैं।
नई दिल्ली 10 जुलाई 2023। पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इस दौरान भारी बारिश के कारण जहां देश के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है। पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है। पीएमओ ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।
नई दिल्ली 10 जुलाई 2023। ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के बीच हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड बैराज से नदी में अधिक पानी छोड़े जाने से दिल्ली में यमुना चेतावनी के निशान के करीब पहुंच गई है। बाढ़ बुलेटिन के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज पर जल स्तर रविवार दोपहर 1 बजे 203.18 मीटर से बढकऱ सोमवार सुबह 10 बजे 203.58 मीटर हो गया। चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में यमुना मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास खतरे के निशान को पार कर सकती है क्योंकि नदी के ऊपरी इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग मंत्री, जिन्होंने निकासी और राहत कार्यों की तैयारियों का निरीक्षण किया, ने कहा कि उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत भारी वर्षा के कारण यमुना में पानी बहुत तेजी से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया, "कल सुबह तक हरियाणा से लगभग 43,000 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा जा रहा था, जो अब बढकऱ लगभग 3 लाख क्यूसेक हो गया है। हमें उम्मीद है कि मंगलवार सुबह 10-11 बजे के आसपास यमुना में पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा।" दिल्ली में यमुना में पानी का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है।
जम्मू 10 जुलाई 2023। रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू में, खासकर भगवती नगर आधार शिविर में 6,000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जबकि रामबन जिले में चंद्रकोट आधार शिविर पर 5,000 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राजमार्ग पर खराब स्थिति के कारण जम्मू से आगे की यात्रा स्थगित है। किसी नए जत्थे को आज जम्मू आधार शिविर से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, अमरनाथ जाने के लिए और तीर्थयात्री जम्मू पहुंच रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर को ठहरने के विभिन्न केंद्रों में रखा गया है।
नई दिल्ली। सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 9 से 29 जुलाई के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इससे बैंकिंग संबंधित कई काम प्रभावित हो सकते है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं त्रशशद्दद्यद्ग क्कड्ड4, Google Pay, Phone Pay, Paytm,, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।
पटना। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को आम जनता की शिकायत पर पाटलिपुत्र मैदान में मैदान का निरीक्षण किया।
नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। देश में माओवाद व आतंकवाद की समस्या कितनी गहरी व खतरनाक है और इससे निपटने के लिए किस तरह के ठोस प्रयास हुए हैं, इनका जीवंत चित्रण ‘हू आर दीज पीपुल’ नाम की पुस्तक में है। यह भविष्य में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन के लिए एक जुनूनी व रोमांचक वेब सीरीज का कंटेंट मुहैया कराती है। नीति आयोग के पूर्व सीईओ व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस लीना नंदन की पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में मौजूदा व पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के बारे में चार्जशीट में नए खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, प्रदीप ने पाकिस्तानी जासूस जारा दासगुप्ता को ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी और अग्नि मिसाइल लॉनचर से संबंधित जानकारी साझा की थी। पुणे स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला के प्रमुख प्रदीप कुरुलकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ी एक महिला की ओर आकर्षित थे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एजेंट जारा दासगुप्ता की आईडी थी। सोशल मीडिया पर प्रदीप और जारा की बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच थोड़ी नजदीकियां बढ़ गई। इस दौरान प्रदीप ने कई संवेदनशील जानकारियां जारा को दे दी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने तीन मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया।
जींद 08 जुलाई 2023। जींद-भिवानी मार्ग पर गांव बीबीपुर के पास भिवानी रोडवेज की एक बस तथा क्रूजर जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा सुबह दस बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी रोहताश ढुल नागरिक अस्पताल में पहुंचे वहीं अस्पताल के सभी चिकित्सकों को तुरंत एमरजेंसी में पहुंचने के आदेश जारी किए गए हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हाहाकार मच गया।
नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। राहुल गांधी को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से अनुरोध किया है कि फैसले के खिलाफ मौन प्रदर्शन करें। कांग्रेस का कहना है कि वे मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और उनकी सजा को बरकार रखा।
नई दिल्ली 08 जुलाई 2023। इस साल मानसून के सामान्य रहने के पूर्नानुमान के बीच शुक्रवार रात देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सात जुलाई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कोडागु जिले में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई, उडुपी जैसे तटीय कर्नाटक जिलों में 18 सेमी बारिश दर्ज की गई, कन्नड़ में 18 सेमी और उप्पिनंगडी में 17 सेमी बारिश हुई।
वारंगल 08 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम ने सभा में मौजूद जनता को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘‘आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।’’ मोदी ने कहा कि आज हर प्रकार से बुनियादी अवसंरचना के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है।
Adv