बड़ी खबर

मनोरंजन

04-Dec-2024 4:26:11 pm

नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला तेलुगू ब्राह्मण परंपरा से करेंगी शादी

नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला तेलुगू ब्राह्मण परंपरा से करेंगी शादी

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगू ब्राह्मण परंपरा से होने वाली है. इस शादी में एक्टर के तमाम दोस्त और स्टार्स शरीक होने वाले हैं. एक्टर अल्लू अर्जुन भी अपनी फैमिली के साथ इस शादी में शरीक होने वाले हैं.

 
नागा चैतन्य की शादी की गेस्ट लिस्ट
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हाई-प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री की अन्य मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि प्रभास , एसएस राजामौली, राम चरण और महेश बाबू जैसे बड़े सितारे भी शादी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि गेस्ट लिस्ट को लेकर फैमिली ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं किया है.
 
नागा और शोभिता की शादी के आउटफिट
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की इस वेडिंग को लेकर हर अपडेट पर उनके फैंस की नजरें भी बनी हुई है. शोभिता धुलिपाला ने सोशल मीडिया पर शादी से पहले हुए कई रस्मों की झलक फैंस के साथ शेयर की. इन रस्मों में पेली कुटुरू, पेली राता, मंगलास्नानम है. यह रस्म लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है.
 
तेलुगू ब्राह्मण परंपरा से होगी शादी
शोभिता धुलिपाला अपनी शादी में कांजीवरम की सिल्क साड़ी पहनने वाली हैं. यह जानकारी करीबी सूत्र ने दी है. बताया जा रहा है कि शोभिता सिल्क की कांजीवरम साड़ी पहनेंगी और नागा चैतन्य धोती कुर्ता पहनेंगे. नागा और शोभिता पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसकी रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा चलेंगी. शादी तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी.
 

Leave Comments

satta
Top