बड़ी खबर

Raipur

  • वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

    30-Apr-2024

    गाजियाबाद: रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारूति वैन की सामने से टक्कर में रूदौली कोतवाली क्षेत्र के अल्हवाना निवासी बाइक सवार मोहम्मद नाजिम (45) पुत्र मोहम्मद कासिम की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है. रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढासादात गांव के पास बाइक से अपने पुत्र की दवा लेकर घर जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार ने सामने से टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक पर सवार पुत्र बाल-बाल बच गया.

  • पश्चिम विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली रैली

    30-Apr-2024

    रायपुर। रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन ने अग्रवाल मंगलवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने को कहा। इस रोड शो के दौरान रायपुर पश्चिम की जनता में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह उन्होंने अपने चहेते बृजमोहन अग्रवाल का आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रायपुर पश्चिम की जनता का कहना है कि, बृजमोहन अग्रवाल 35 सालों से ज्यादा समय से रायपुर दक्षिण के विधायक हैं। यह पहला मौका है कि जब रायपुर पश्चिम के लोगों को भी बृजमोहन अग्रवाल को वोट देने का अवसर प्राप्त होगा। जिसको लेकर वो उत्साहित हैं। आज के रोड शो की शुरुआत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के खमतराई से हुई यहां से पैराडाइज होटल, दुर्गा चौक, अवधपुरी मैदान, हनुमान मंदिर, पडाव गुढियारी , शुक्रवारी बाजार, मंगल बाजार, पहाडी चौक, जगन्नाथ चौक, खालवाडा, कबीर चौक, कर्मा चौक, दिशा कॉलेज, समता कॉलोनी, प्रगति कालेज ओंकार बैस, खाटू श्याम मंदिर, शिकारपुरी धर्मशाला होते हुए नगर निगम कॉलोनी गार्डन पर रोड शो का समापन हुआ। रोड शो के दौरान कई जगह बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक नव भारत के निर्माण की नींव रखने वाला चुनाव है। हमको भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनना होगा। जिसमें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को योगदान देना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई है वैसे ही इस बार सभी को मिलकर रायपुर का नाम पूरे देश में ऊंचा करना है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस अपार जन समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद दिया। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत समेत हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने भी जनता को संबोधित किया और रायपुर पश्चिम की जनता से प्रचंड मतों से बृजमोहन अग्रवाल को विजई बनाने और भाजपा को समर्थन देने की मांग की। 

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल दो जिलों के दौरे पर रहेंगे

    30-Apr-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। राहुल-प्रियंका और खड़गे के छत्तीसगढ़ में हो रहे चुनावी दौरों पर सीएम साय ने चुटकी लेते हुए कहा है कांग्रेस पार्टी और इसके नेता देश और छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास खो चुके हैं। ये कितना भी प्रयत्न कर लें, कुछ भी कर लें, देश और छत्तीसगढ़ में कोई फर्क़ पड़ने वाला नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो बयान मामले में खड़गे द्वारा इसे कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाने का भाजपाई प्रयास बताने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेसी झूठ बोलने में बहुत माहिर हैं। वे गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। हमारी पार्टी और हमारे नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी। श्री साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज मुद्दाविहीन हो गयी है। उनके पास जनता के पास जाकर कुछ बोलने को नहीं है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों के मार गिराए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे जवानों की बड़ी सफलता बताई है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिलने की सूचना है। अब तक दस नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित ही सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उनके हौसले और बहादुरी को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बता दें कि बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी है। जिसमें अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। 

  • बिजली ऑफिस के पास चाक़ू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार

    30-Apr-2024

    रायपुर। सरस्वती नगर थाना पुलिस को सूचना मिली की बिजली ऑफिस वाटिका नगर कोटा के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धादार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुये आरोपी राजू तांडी पिता धनिया तांडी उम्र 32 साल निवासी वाटिका नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग स्टील का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.114 / 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।आरोपी बदमाश है इसके विरुद्ध पूर्व मे प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जा चुकी हैं। नाम आरोपी -राजू तांडी पिता धनिया तांडी उम्र 32 साल निवासी वाटिका नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर। 

  • मतदान की अमिट स्याही दिखाने पर सराफा दुकान में भी मिलेगा डिस्काउंट

    30-Apr-2024

    रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारियों व कलेक्टर के निर्देशानुसार रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्व में मंगलवार को सभी सराफा दुकानों में जाकर मतदाता जागरुकता अभियान शुरू किया। इसमें व्यापरियों ने शतप्रतिशत मतदान के एक स्कीम शुरू की है। यह स्कीम 7 मई से 12 मई तक रहेगी। जो भी ग्राहक शतप्रतिशत मतदान की शपथ लेगा व मतदान का निशान दिखाएगा, उसे जेवर खरीदी के दौरान मेकिंग चार्ज में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस अभियान को पूरे सराफा व्यापरियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। मतदाता जागरुकता के लिए आपने परिवार अपने स्टाफ को भी एवं अपने चित्त परिचित का भी वोट डालने की जागरूकता हेतू प्रयास करने का बीड़ा उठाया। इस अभियान में विशेष सहयोग सराफा के वरिष्ठ त्रिलोकचंद बरड़िया, कमल भंसाली, अशोक गोलछा, नरेंद्र दुग्गड़, पवन अग्रवाल, अशोक पगारिया, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, महावीर मालू, शान्ति भंसाली, अंकित कांकरिया, रितेश पगारिया, प्रहलाद सोनी, अनिल टाटिया, विनय गोलछा, उपाध्यक्ष हरीश डागा, सुनील सोनी, सह सचिव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, सुनील जैन, नीलेश शाह, अशोक सोनी, कृष्णा भैया एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा सहयोग मिला। इस अभियान के प्रमुख संचालक सचिव दीपचंद कोटड़िया कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने जानकारी उपलब्ध करायी। 

  • महादेव सट्टेबाजी से जुड़े 2 हजार पन्नों का चालान ED ने कोर्ट में किया पेश

    30-Apr-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चालान पेश किया है. ईडी ने करीब 1500 से 2000 पन्नों का चालान पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. इसके साथ ही ED ने आरोपी सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा कोर्ट में पेश किया है. सूरज और गिरीश पिछले 2 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. EOW की भी कार्रवाई जारी बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW की हिरासत में चल रहे 5 आरोपियों को मंगलवार को ACB स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसमें रितेश यादव, राहुल वेकट, सतीश चंद्राकर, चन्द्र भूषण वर्मा और सुनील दम्मानी शामिल है। इस मामले की लगातार जांच जारी है. दरअसल, EOW की टीम ने राहुल केवट को दिल्ली और रितेश को गोवा से गिरफ्तार किया था. तीन आरोपी सुनील दम्मानी, सतीश चंद्राकर और चंद्र भूषण वर्मा को भी रिमांड में रखकर पूछताछ की है. 

  • EOW ने कस्टम मीलिंग घोटाले में शामिल अफसर को किया तलब, पूछताछ जारी

    30-Apr-2024

    रायपुर। ईओडब्लू ने कस्टम मीलिंग घोटाले में जांच तेज कर दी है। हजारों करोड़ के घोटाले में कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से कल पूछताछ हुई थी और आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और बीएसएनल अधिकारी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए ईओडब्लू तलब किया गया है। मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी भी रहे हैं। पता चला है, ईओडब्लू इस मामले में कड़ाई से पूछताछ कर रही है। मनोज सोनी के खिलाफ ईओडब्लू में भी केस दर्ज है। सोनी के ठिकानों पर ईडी का दो बार छापा भी पड़ चुका है। इसी कस्टम मीलिंग घोटाले में ईओडब्लू ने भी मुकदमा दायर किया है। इसमें मनोज सोनी, रोशन चंद्राकर समेत कई अफसरों, कांग्रेस नेताओं और राईस मिलरों के नाम हैं। बता दें कि धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। बीजेपी के अनुसार इसके सूत्रधार मार्कफेड के तत्‍कालीन अफसर मनोज सोनी हैं। इस मामले की ईडी जांच में पाया गया है कि खरीफ वर्ष 2021-22 तक सरकार द्वारा धान का प्रति क्विंटल 40 रुपये भुगतान किया गया। धान की कस्टम मिलिंग के लिए दी जाने वाली रकम सरकार ने तीन गुनी बढ़ा दी। 120 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान दो किश्तों में किया गया। आरोप है कि अफसरों ने आधी रकम मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर वसूल ली। घोटाले की शर्तों के तहत नकद राशि का भुगतान करने वालों का विवरण जिला विपणन अधिकारी को भेजा गया। उनके माध्यम से ब्यौरा मार्कफेड एमडी तक पहुंचा। एमडी द्वारा केवल उन्हीं के बिलों को भुगतान के लिए मंजूरी दी गई, जिन्होंने नकद राशि का भुगतान किया। विशेष भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये क्विंटल करने के बाद प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के भुगतान जारी किए गए, जिसमें से 175 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई। ईडी ने तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 1 करोड़ की बेहिसाब नकद राशि जब्त की है। 

  • याह्या ढेबर ने रायपुर कोर्ट में किया सरेंडर

    30-Apr-2024

    कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट 

    रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बहुचर्चित रामावतार जग्‍गी हत्‍याकांड  के प्रमुख आरोपित याहया ढेबर ने आज कोर्ट ने सरेंडर कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने जग्‍गी हत्‍याकांड के दोषियों की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखते हुए सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हत्‍याकांड मामले की सुनवाई करते हुए पांच दोषियों को सरेंडर के लिए तीन सप्‍ताह का अतिरिक्‍त समय दिया था। इनमें क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन मौदहापारा थाना प्रभारी वीके पांडे, सीएसपी कोतवाली अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी सहित मेयर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर शामिल है।

    इधर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जग्गी को गोली मारने वाले दो दोषियों चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने 15 अप्रैल को रायपुर में विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में सरेंडर किया था। हत्याकांड के अभी भी 24 दोषियों ने अब तक सरेंडर नहीं किया है। बतादें कि 21 साल पहले छत्तीसगढ़ में जोगी शासनकाल के दौरान 4 जून 2003 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता रामावतार जग्‍गी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।
  • 5 लड़कों को बिठाने वाले बाइक चालक का कटा चालान, मांगी माफ़ी

    30-Apr-2024

    रायपुर। रायपुर के एक बाइक पर 5 सवार लड़कों का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवकों का 2500 रुपयों का चालान काटा है। बताया जा रहा है कि इस बाइक का ये चौथा चालान है। इसके पहले भी बाइक चालक अलग-अलग ट्रैफिक नियमों को तोड़ चुका है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में लड़के एक-दूसरे को पकड़कर बाइक पर बैठे हुए है। इसमें बाइक चला रहा युवक पेट्रोल की टंकी पर बैठा हुआ है। ये युवक बैरन बाजार के पेंशन बाड़ा इलाके से गुजर रहे थे। इस दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया। फिर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया में लोगों ने वीडियो को जमकर देखा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया। फिर बाइक नंबर के आधार पर लड़कों का 2500 रुपये का चालान काट दिया। ये बाइक राजस्थान नंबर की रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि इसमें बैठे लड़के टाईल्स लगाने का काम करते है। ट्रैफिक पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बाइक पर पहले भी तीन चालान कट चुके हैं। जिसमे रांग साइड, क्षमता से ज्यादा सवारी जैसे ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले है। 

     

     

  • आज दुर्गति हो गई है कांग्रेसी नेताओं की : सीएम विष्णुदेव साय

    30-Apr-2024

    रायपुर। लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं। सीएम साय आज रायगढ़, जांजगीर, दुर्ग लोसकभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुँच रहे हैं। सीएम साय पहले रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चपले पहुंचें और यहां जांभा को संबोधित किया। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि, बहुत दिनों के बाद अपने परिवार के बीच आया हूं। आपने मुझे चार चार बार सांसद बनाया। आप सबसे मिलकर बेहद अच्छा लग रहा है। लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए है। हमारा सौभाग्य है कि हमे नरेंद्र मोदी जैसे पीएम मिले हैं। पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं सबकी चिंता करते हैं। आप ने उनके दस सालों के कार्यकाल को देखा है। ये पीएम हर वर्ग की चिंता करने वाले हैं। इन्होंने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है, धारा 370 को इन्होंने हटाया है। सीएम साय ने आगे कहा कि, अयोध्या में राममंदिर को नरेंद्र मोदी ने ही बनवाया है। आने वाले सात मई को आपको बीजेपी को जिताना है। रायगढ़ सीट लगातार बीजेपी जीत रही है। पिछले बार आपने 2 लाख 17 हजार से मुझे जिताया था। इस बार खरसिया से भी बढ़त दिलाना है। सीएम ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में आपने बीजेपी को जिताया लोक सभा में भी प्रदेश की 11 की 11 सीटें जिताना है। कांग्रेस को पांच साल सरकार चलाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने पांच साल में कुछ भी नहीं किया। प्रदेश को भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना दिया। आज ऐसे नेता अधिकारी जेल की चक्की पीस रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं की आज दुर्गति हो गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के लिए ये दुर्भाग्य की बात है की जो प्रदेश का पांच साल सीएम था उस पर भी सट्टे में 500 करोड़ लेने का आरोप है और एफआईआर दर्ज है। ऐसे लोगों को प्रदेश में एक भी सीट नहीं लेने देना है। उन्होंने कहा कि अभी देश को बहुत आगे लेकर जाना है इसलिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना जरूरी है। 

  • झारसुगुड़ा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे रोड शो

    28-Apr-2024

    रायपुर/झारसुगड़ा। प्रदेश के तीन जिलों के दौरे के बाद आज सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा के दौरे पर निकल गए जिसके बाद विष्णुदेव साय एक विशाल रोड-शो निकाल रहे है। सीएम साय ने आज किया 3 लोकसभा सीटों का दौरा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज भी अपने चुनावी अभियान की तूफानी गति जारी रखी। रायगढ़ के कापू, जांजगीर-चांपा के पहरिया और बिलासपुर के बेलगहना में भारी जनसमूह के बीच उन्होंने कांग्रेस की जम कर धुलाई की। कांग्रेस शासनकाल को शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन और डीएमएफ घोटालों मे घेरा और कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट कर कंगाल बना दिया। छत्तीसगढ़ को अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध को गढ़ बना दिया था। श्री साय ने केंद्र के दस वर्षों के विकास और छत्तीसगढ़ में तीन महीने में पूरी हुई मोदी की गारंटी पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। रायगढ़ के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कापू में विष्णु देव साय ने हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत पीछे छोड़ दिया था। 36 वादे में एक भी वादे को उसने ठीक से पूरा नहीं किया। सिर्फ घोटाला किया। वे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि यही कारण था कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले चुनाव में कांग्रेस को आउट कर दिया और इस बार भी क्लीन बोल्ड होगी। अपने पुराने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के धरमजयगढ़ (कापू) के लोगों से श्री साय ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे रायगढ़ लोकसभा से लगातार 20 वर्ष सांसद बनने का मौका मिला। इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूँ और आप सभी से आग्रह करने आया हूँ कि हम सबको विकसित भारत बनाने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा। जिसके लिए आप सभी आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं और राधेश्याम राठिया जी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें। आंधी-तूफ़ान के बीच चलती रही कापू में जनसभा आज लगभग 12 बजे रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के धरमजयगढ़ स्थित पहाड़ी इलाके कापू पहुंचे विष्णु देव साय को आंधी-तूफ़ान का सामना करना पड़ा। बारिश भी होती रही मगर मुख्यमंत्री और जनसभा के लिए आई भारी भीड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। निर्विघ्न तरीके से मुख्यमंत्री ने अपना उद्बोधन पूरा किया। कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया - साय जांजगीर-चांपा के पहरिया में मुख्यमंत्री ने पूर्व भूपेश सरकार को महादेव एप घोटाले में घेरा। उन्होंने सरकारी संरक्षण और सहयोग से प्रदेश में चलाए गए सट्टे-जुए के कारोबार को छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य बताया। भूपेश बघेल को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है और एफआईआर भी दर्ज हुई है। बहुत से कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल एफआईआर है बल्कि ज्यादातर जेल की चक्की पीस रहे हैं। बड़े-बड़े अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार में सरकार का सहयोग किया उन्हें डेढ़-डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है।  श्री साय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया। उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा। जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है। आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासियों की सबसे पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, अबूझमाड़िया जनजाति के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की है। वन धन योजना लागू कर आदिवासियों को वनोपज का ऊंचा दाम देने का काम किया है। सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। भाजपा के संकल्प पत्र में गरीबों के लिए बहुत कुछ तूफानी दौरा करते हुए शाम को बिलासपुर के बेलगहना पहुंचे विष्णु देव साय ने यहाँ भी विशाल आमसभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है। अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती। विष्णु देव साय ने रायगढ़ लोकसभा के लिए राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा के लिए कमलेश जांगड़े और बिलासपुर के लिए तोखन साहू के पक्ष में जमकर मतदान करने को कहा। सभाओं का जोर - विष्णु चहुं ओर गत बीस मार्च से आज 28 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में पैंतालीस जनसभाएं मुख्यमंत्री ने ली हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में छः आमसभाएं और रोड शो की कमान संभाली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी अगर देखें तो उन्होंने कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी है। सामाजिक सम्मेलनों की यदि बात करें तो लगभग 22 बड़े सामाजिक सम्मेलनों को विष्णु देव साय संबोधित कर चुके हैं। कुल मिलाकर चालीस दिन में 85 से ज्यादा बार उन्होंने जनता के समक्ष अपनी बात रखी है। मुख्यमंत्री अब तक जिन लोकसभाओं में चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां के प्रत्येक विधानसभा में कम से कम एक जनसभा ली है। कुल मिलाकर विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आत्मविश्वास से भरपूर मुख्यमंत्री सभी ग्यारह लोकसभा सीट जीतने के पार्टी आश्वस्त लगते हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज है - साय कापू में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राहुल गांधी ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज है। कांग्रेस की स्थिति यह है कि देश में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उसे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में ही हजारों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया है। यह सिलसिला लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए अनुकूल स्थिति है और सभी ग्यारह लोकसभा सीटों पर भाजपा जीतेगी। नक्सल मुद्दे पर दीपक बैज द्वारा यह कहे जाने पर कि प्रदेश सरकार की रणनीति स्पष्ट नहीं है के जवाब में श्री साय ने कहा कि हमारी नीति पूरी तरह स्पष्ट है। नक्सलवाद से हम मजबूती से लड़ रहे हैं। हमारे पास विकल्प खुले हैं। यदि नक्सली गोली-बारुद की भाषा बोलेंगे तो उसे उस भाषा में जवाब मिलेगा। यदि मुख्यधारा में शामिल होना चाहेंगे तो उनके लिए पुनर्वास नीति लागू होगी। 

  • 2 कुख्यात नक्सलियों ने किया सरेंडर

    28-Apr-2024

    सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सक्रिय एक महिला समेत कुल 2 माओवादियों ने पड़ोसी राज्य तेलंगाना में सरेंडर किया है। यहां भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस के सामने दोनों नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। ये दोनों नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी में पिछले 13 सालों से सक्रिय थे। छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर का डर था इसलिए हिंसा का रास्त छोड़ा और मुख्यधारा में लौट आए हैं। जानकारी के मुताबिक, नक्सली पोडियम इदुमैया उर्फ ​​हरीश और उइके मुथ्यालक्का ये दोनों नेमलागुड़ा के रहने वाले थे। किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय थे। साल 2011 से नक्सल संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहे थे। अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे। पुलिस पार्टी को एंबुश में फंसाना। जवानों की रेकी करना। हत्या, आगजनी जैसी वारदातों में भी शामिल रहे हैं। इन दोनों नक्सलियों ने तेलंगाना में समर्पण करने के बाद कहा कि, बस्तर में लगातारा मुठभेड़ हो रही है। कई साथी मारे गए हैं। कहीं ये भी मारे न जाएं इसलिए हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया। जिसके बाद कुछ दिन पहले रात के अंधेरे में संगठन के साथियों से छिपते-छिपाते दोनों तेलंगाना पहुंच गए। और अब भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस के सामने हथियार डाल दिए। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस फोर्स आक्रामक हो गई है। 3 महीने के अंदर 80 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे जाने के डर से ही बस्तर के किस्टाराम इलाके में सक्रिय 3 महिला समेत 6 नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सरेंडर कर दिया है। इनपर करीब 19 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एक पर 5 लाख, 3 पर 4-4 और 2 एक-एक लाख रुपए के इनामी थे। 

  • 5 कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भेजे गए, पोलिंग बूथ में किए थे मारपीट

    28-Apr-2024

    राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान के दिन पोलिंग बूथ में मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। SDM ने धारा 151 के तहत इस मामले में 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को राजनांदगांव सहित तीन सीटों पर वोटिंग हुई थी। मतदान के दिन टेडेसरा पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। भाजपा कार्यकर्ताओें ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। एक महिला ने कैमरे के सामने अपने हाथ में लगी चोट को दिखाया था। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 77.42 प्रतिशत, महासमुंद में 75.02 प्रतिशत और कांकेर में 76.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे। 

  • रायपुर में बीआरटी बस स्टैंड के पास लहराया चाकू, बदमाश गिरफ्तार

    28-Apr-2024

    रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में लघु अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली कि बीआरटी बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी प्रहलाद ध्रुव पिता धनसिंह ध्रुव उम्र 18 साल 01 माह पता ग्राम खोखली तरीद थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग लोहे का धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्र. 171/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। नाम आरोपी - प्रहलाद ध्रुव पिता धनसिंह ध्रुव उम्र 18 साल 01 माह पता ग्राम खोखली तरीद थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार 

  • जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने व्यक्त किया सभी का आभार

    28-Apr-2024

    महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान कार्य में आम मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर मलिक ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों की सहभागिता रही। स्काउट-गाईड, एन एस एस के बच्चों ने मतदान कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई, जो प्रशंसनीय है। जिले के मताधिकार के प्रति जागरूक मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान कार्य में सराहनीय भूमिका निभाई। मतदान दलों ने प्रतिबद्धतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मैदानी अमलों ने निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने में तत्परता दिखाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में स्वीप टीम एवं शासकीय अमलों ने बेहतरीन कार्य किया। जिसका सुखद परिणाम यह रहा है कि जिले में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य सभी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री मलिक ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला। मीडिया से जुड़े साथियों ने निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी समाचारों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद की। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों का जिनका सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रहा है तथा नगरीय, पंचायत, सामाजिक और स्वयं सेवी संस्थाएं एवं समूह जिन्होंने निर्वाचन कार्य के मतदान की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग किया है और अपनी सहभागिता निभाई है, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

  • रायपुर: इस्पात फैक्ट्री में श्रमिक की मौत, कील गिरने से हुआ हादसा

    28-Apr-2024

    रायपुर। धरसींवा। उरला-सिलतरा-तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत एक श्रमिक की किलन से गिरने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ क्रांति सेना के लोग मृतक के शव को रखकर धरना दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत चिंतामणि यदु की किलन में गिरने से मौत हो गई. परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों से साथ धरने में शामिल क्रांति सेना की रायपुर इकाई की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. 

  • साहिल खान से पूछताछ में सामने आएंगे सफेदपोश नेताओं के नाम, 4 दिन की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने किया मंजूर

    28-Apr-2024

    रायपुर/मुंबई। बॉलीवुड एक्टर से बिजनेसमैन बने साहिल खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक्टर को बेटिंग ऐप केस में हिरासत में लिया गया था. इसके बाद साहिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. हालांकि FIR में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन उनकी जमानत को खारिज करते हुए उन्हें चार दिन की कस्टडी में भेजा गया है. साहिल खान को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें शिंदेवाड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां एक्टर ने अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर में साहिल पर कोई आरोप नहीं लगाया हैं. महादेव बेटिंग ऐप और द लायन बेटिंग ऐप से हुई एग्रीमेंट की कॉपी कोर्ट में सब्मिट कराई गई. इस एग्रीमेंट के मुताबिक सेलेब होने के नाते साहिल की भूमिका बेहद सीमित थी. उनके नाम पर कोई सिम कार्ड दर्ज नहीं किया गया था. एक्टर के बैंक स्टेटमेंट्स को भी जमा किया है. साहिल ने बिना किसी ऑब्जेक्शन के पुलिस का पूरा सहयोग किया और हर जानकारी दी. एक्टर हर दिन लगभग 3 घंटे तक सहयोग करते थे. एग्रीमेंट के मुताबिक साहिल को हर महीने 3 लाख रुपए मिलने थे. इस समझौते की अवधि 22 महीने की ही थी. इन सभी बातों पर गौर करते हुए कोर्ट ने साहिल को 4 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने की इजाजत दी है. 

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे

    27-Apr-2024

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलरामपुर के वाड्रफनगर में चुनावी सभा ली। जहाँ उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल की बखिया उधेड़ दी। कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कितनी दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे बेटे-बेटियों को जुआ-सट्टा का लत लगाया। महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा और एफआईआर भी दर्ज हुआ। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वादे तो बड़े-बड़े किये थे पर एक भी पूरा नहीं किया। इसके उलट पूरी कांग्रेस को लगा कि अभी सरकार में बैठे हैं तो कहीं से बस पैसा मिल जाए। सिर्फ हाय पैसा-हाय पैसा यही किया। दारु के दूकान में दो कैश काउंटर बना दिये, एक कैश काउंटर का हिसाब सरकार के पास था और एक कैश काउंटर का हिसाब सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पास था। कांग्रेस सरकार ने न केवल रेत और डीएमएफ घोटाला किया, बल्कि अपनी महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का गोबर भी खा गए। विष्णु देव साय ने कहा कि आज कितने ही कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल एफआईआर है बल्कि बहुत से जेल की चक्की पीस रहे हैं। बड़े-बड़े अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार में सरकार का सहयोग किया उन्हें डेढ़-डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है। ऐसी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में खाता भी नहीं खोलने देना है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की मांग थी कि प्रदेश में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया जाए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह मांग भी पूरी कर दी है। एक आदिवासी के बेटे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है। इसलिए हम सबका भी फर्ज है कि आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना महती सहयोग प्रदान करें। विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं। 5500 रूपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है। चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम साय ने कहा कि ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है। उन्होंने जनता से आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को सांसद बनाने का आग्रह किया। जनसभा में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक गण राजेश अग्रवाल, शकुंतला सिंह पोर्ते, उद्देश्वरी पैंकरा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

  • नारायणा हॉस्पिटल के पास चाकू लेकर घूमते युवक गिरफ्तार

    27-Apr-2024

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ, सटटा, चाकू लेकर घूमने वाले अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 26/04/2024 को थाना देवेंद्र नगर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर में नारायणा हॉस्पिटल के पास नाला किनारे एक लडका चाक़ू अपने पास चाक़ू रखा है। सभी आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहा कि सुचना पर कार्यवाही करते हुये भरत यादव उर्फ़ भारत पिता मंगलु यादव उम्र 34 साल पता शास्त्रीनगर फोकटपारा थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर छ0ग0 को एक धारदार चाकू के साथ पकडा गया अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी विरूद्ध थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 177/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी- भरत यादव उर्फ़ भारत पिता मंगलु यादव उम्र 34 साल पता शास्त्री नगर फोकटपारा थाना देवेंद्र नगर रायपुर। 

  • मेहमान ने की खुदकुशी, शादी घर में पसरा मातम

    27-Apr-2024

    बलरामपुर। बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में आए युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया। विवाह स्थल से कुछ दूर पेड़ पर फांसी लगाई। वहीं इस मामले पर कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल, यह मामला बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत ककना गांव का है। जहां शादी समारोह में आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पस्ता थाना अंतर्गत पाढ़ी जंगल में महिला की सड़ी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम करमी कंवरटोली थाना कुसमी निवासी 40 वर्षीय सुभाष पैकरा पिता शिवनाथ पैकरा बुधवार को ककना गांव में शादी समारोह में बारात आया हुआ था। अज्ञात कारणों से पकरी पेड़ पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरा मामला थाना अंतर्गत पाढ़ी निवासी 55 वर्षीय मिहिया कोडाकू पति भगना कोडाकू अपने घर से 20 अप्रैल को महुआ बीबने के लिए पाढ़ी जंगल गई हुई थी। उस महिला की भी सड़ी हुई लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

  • बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का मिला समर्थन

    27-Apr-2024

    रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला है. बीजेपी उम्मीदवार अग्रवाल ने X पर बताया कि किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था तभी फल-फूल सकती है जब वहां अपराध मुक्त वातावरण हो। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने के बाद से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगी है। इसी का परिणाम है कि राज्य के व्यापार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बलौदाबाजार प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया और आने वाले लोकसभा चुनाव में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 

  • सालों बाद हुआ कोविड-19 के मृतकों का अंतिम संस्कार

    27-Apr-2024

    रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आज कोविड-19 से तीन मृतकों का देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के परिजनों की सहमति ली गई, फिर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की गई। अंतिम संस्कार कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, मेकाहारा, पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही। गौरतलब है कि कोविड-19 से मृत तीन लोगों के शव मेकाहारा के चीरघर में रखे गए थे। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाकर सहमति ली और उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

  • बृजमोहन अग्रवाल ने गांव-गांव में जाकर किया जनसंपर्क

    26-Apr-2024

    रायपुर। रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जनसंपर्क के तहत गांव-गांव हर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। अपने इस जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किरना, टंडवा, खपरीकला, नेवधा, हथबंद, केसली, सुहेला, पड़कीडीह, चंडी, सेम्हराडीह, रिसदा में जनसंपर्क किया। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, राजेश बांछोड, कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा अवस्थी, लक्ष्मी वर्मा, तिल्दा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू, आनंद यादव, शिव कटारिया, डोमन लाल वर्मा, महेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दुर्गा महेश्वर, सुनील मिश्रा, तरल सोलंकी समेत भारतीय जनता युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल रहे। 

  • बटनदार चाक़ू लेकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार

    26-Apr-2024

    रायपुर। संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसमा रायपुर के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मददेनजर थाना क्षेत्र में अडडेबाजो एवं चाकू बाजों पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर कि खम्हारडीह बनियान ट्री के पास ऋषभ यादव नामक लडका अपने पास बटनदार चाकू रखा हुआ है कि सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी ऋषभ यादव पित्ता रामकुमार यादव उम्र 19 वर्ष सा०- बनियान ट्री के सामने थाना खम्हारडीह जिला रायपुर के कब्जे से एक स्टील का धारदार बटनदार चाकू गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध कं० 183/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक भगवान यादव एवं आच्छ 2454 मुरली यादव, आर० 2157 अखिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नाम आरोपी- ऋषभ यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 19 वर्ष सा०- बनियान ट्री के सामने थाना खम्हारडीह जिला रायपुर। 

  • दूसरे चरण के मतदान में 6 बजे तक 72.51 प्रतिशत वोटिंग

    26-Apr-2024

    रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज छत्‍तीसगढ़ की 3 सीटों के लिए मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्‍य की 11 में से 4 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बाकी बची 7 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में शामिल कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद का कुछ हिस्‍सा नक्‍सल प्रभावित है, लेकिन तीनों ही सीटों पर आज शांतिपूर्ण मतदान सपंन्‍न हो गया। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे तक तीनों सीटों पर औसत 72.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है। आयोग के अफसरों के अनुसार यह आंकड़ा तीनों सीटों के कई बूथ दुरस्‍थ क्षेत्रों में थे, ऐसे में वहां से मतदान दलों के लौटने के बाद आंकड़ा बढ़ेगा। तीनों संसदीय क्षेत्रों के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में अधिक मतदान होने की खबर है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल विधानसभा सीटों में 70 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई है। यह वोटिंग किसके पक्ष में हुआ है यह तो मगतणना के दिन ईवीएम खुलने के बाद ही पता चल पाएगा। मतदान के मामले में कांकेर के वोटर सबसे आगे रहे। वहां 73 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई है। वहीं, राजनांदगांव में भी लगभग 73 प्रतिशत मत पड़े हैं, जबकि महासमुंद में वोटिंग का औसत आंकड़ा 71 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। कांकेर में सुबह से ही वोटर पूरे उत्‍साह में थे। इसका असर वोटिंग पर भी दिखा। तीनों सीटों में कांकेर शुरू से वोटिंग में आगे चलता रहा। वहीं राजनांदगांव में शुरुआत धीमी रही, लेकिन दोपहर बाद रफ्तार बढ़ गई। महासमुंद में शुरुआत में वोटिंग अच्‍छी थी, लेकिन बाद में गती धीमी पड़ गई। 

+ Load More
Top