पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही के आश्रित ग्राम सेमरहा में 25 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित अधोसंरचना एवं सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक बोहरा ने कहा, "हमारा निरंतर प्रयास है कि अन्त्योदय के लक्ष्य तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे।
ग्रामीण अंचल को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करना हमारी प्राथमिकता है।" उन्होंने विश्वास जताया कि इन निर्माण कार्यों से ग्रामवासी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे और यह पहल समृद्ध पंडरिया के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीणजन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की विकास योजनाएं गांव की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में सहायक होंगी।
Adv