बड़ी खबर

Raipur

  • 20 जून तक दुर्ग से रायपुर आने वाला ट्रैफिक रहेगा बाधित

    18-May-2025

    रायपुर। लोन निर्माण विभाग खारून नदी ब्रिज का मरम्मत कार्य कल से शुरू कर रहा है। इसके तहत 30 मई तक ब्रिज के नीचे के बेरिंग को चेंज करने का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए प्रति रात्रि 02 घण्टे (रात्रि 02 बजे से 04 बजे तक ) दुर्ग से रायपुर आने वाला ब्रिज पूर्णतः बंद रहा करेगा। इसके बाद 1 जून से 20 तक 24 घण्टे ब्रिज के ऊपर एक्सपान्सन ज्वाइंट चेंज (डामर उखाड़ कर) बी.सी. वर्क एवं रेलिंग बदलने का कार्य किया जायेगा।
    इसके चलते 20 जून तक दुर्ग से रायपुर आने वाला ट्रेफिक बाधित रहेगा। यातायात के वैकल्पिक संचालन के लिए बमरम्मत कार्य वाले ब्रिज को डिवाइडर लगाकर दो भागो/लेन में बांटा जायेगा।एक लेन में मरम्मत कार्य चलेगा और डिवाइडर के दूसरी ओर सिंगल लेन में ट्रैफिक चलता रहेगा। ब्रिज मरम्मत के दौरान दुर्ग से रायपुर जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग के तौर पर निम्नानुसार मार्ग का उपयोग कर सकते है... 01. भिलाई सेक्टर एरिया से उतई-सेलूद-दौर-घुघुवा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर रायपुर 02. पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट)-ग्राम सिरसा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर-रायपुर 03. रायल खालसा-ग्राम उरला-परसदा-अमलेश्वर-रायपुर

Leave Comments

Top