बड़ी खबर

Raipur

  • कूलर को छूते ही किशोर की हुई मौत, दौड़ रही थी करंट

    16-May-2025

    खैरागढ़। जिले के कोड़ेनवागांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के 16 वर्षीय किशोर गुलाब चंद यदु की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. जानकारी के अनुसार, गुलाब चंद अपने खटाल में जानवरों को चारा डाल रहा था. इसी दौरान खटाल में लगे कूलर में अचानक करंट दौड़ गया और वह उसकी चपेट में आ गया. परिवार के लोग उसे तुरंत खैरागढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गुलाब चंद हाल ही में 11वीं कक्षा उत्तीर्ण कर भैयाटोला हाईस्कूल में आगे की पढ़ाई कर रहा था. होनहार छात्र की असमय मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Leave Comments

Top