बड़ी खबर

Raipur

  • दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर: अरुण साव

    15-May-2025

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों ने एक बड़े और सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे कि एक पहाड़ी क्षेत्र नक्सलियों का ठिकाना बना हुआ है। यह इलाका अत्यंत कठिन और दुर्गम था, जहां ऑपरेशन चलाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता था।  इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए इस क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया और भारी मात्रा में हथियार, आईईडी और राशन जब्त किया। इस कार्रवाई में दो करोड़ से अधिक के इनामी 31 नक्सली मारे गए। उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि को सराहते हुए कहा कि जवानों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में भी इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार राज्य को नक्सलमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सुरक्षाबलों की भूमिका सराहनीय रही है।  

Leave Comments

Top