रायपुर। रायपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में शारदा त्यागी ने अपनी पुत्री रेखा त्यागी के साथ लगातार हो रहे शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाए। शारदा के अनुसार, वर्ष 1999 में रेखा की शादी सुंदर नगर निवासी सूर्यकांत त्यागी से हुई थी। शादी के बाद से ही रेखा को ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शारदा ने बताया कि पुत्र की चाह में रेखा के तीन बार जबरन गर्भपात कराए गए। चौथी बार जब गर्भ में पुत्र की पुष्टि हुई तो मुहूर्त के नाम पर डिलीवरी में देरी की गई, जिससे मृत शिशु का जन्म हुआ। इस दौरान चाचा ससुर हरिसिंह त्यागी ने रेखा को मेरठ पहुंचाया, पर वर्ष 2006 में अमरनाथ त्यागी द्वारा वापस रायपुर बुलाकर कुछ ही समय बाद हरिसिंह की रहस्यमयी मृत्यु हो गई।
शारदा ने आरोप लगाया कि रेखा और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया और रेखा की 6.5 एकड़ जमीन को कूटरचित दस्तावेजों से अपने नाम करा कर प्लॉटिंग की गई। जमीन पर अवैध बिक्री कर शासन को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। शिकायतों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, और अमरनाथ त्यागी का रसूख पुलिस पर भारी रहा। वर्तमान में शिकायत तेलीबांधा थाना प्रभारी, एसएसपी रायपुर और राजस्व विभाग में की गई है। प्रेसवार्ता में संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष राहुल तिवारी, समाजसेवी सौरभ सुराना और विवेक जोशी भी उपस्थित रहे।
Adv