रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक से चाकू और उस्तरे से हमला कर रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जुगनू साहू (उम्र 34 वर्ष), निवासी शंकर मंदिर के पास, शुक्रवारी बाजार, थाना गुढ़ियारी, 16 मई की रात करीब 11:30 बजे मोहल्ले में टहल रहा था। इसी दौरान आरोपी मुकुल जैना, आदित्य जैना उर्फ आदि, संजय ठाकुर उर्फ संजू और राहुल यादव उर्फ लल्ला ने उसे रोककर शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। इंकार करने पर चारों ने मिलकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी।
तक इस बीच आरोपी आदित्य जैना ने चाकू निकालकर जुगनू पर वार करने की कोशिश की, जिससे बचने के प्रयास में उसके बाएं हाथ की तीन अंगुलियों में चोट आई। वहीं, संजू ठाकुर ने उस्तरा निकाला, लेकिन प्रार्थी ने उसे झटक कर दूर फेंक दिया। इसके बाद राहुल यादव ने पास पड़ा पत्थर उठाकर जुगनू के दाहिने पैर पर मारकर चोट पहुंचाई। घटना की रिपोर्ट पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 263/25, धारा 296, 119(2), 115(2), 351(2), 3(5) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपी: आदित्य जैना उर्फ आदि उर्फ नांडी पिता ऋषिकेश जैना, उम्र 21 वर्ष, निवासी बच्चन चौक कुन्दरापारा, गुढ़ियारी संजय ठाकुर उर्फ संजू पिता सूरज सिंह ठाकुर, उम्र 21 वर्ष, निवासी शुक्रवारी बाजार, गुढ़ियारी राहुल यादव उर्फ लल्ला पिता ईश्वर यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी मरही माता मंदिर के पास, कुन्दरापारा, गुढ़ियारी आरोपी मुकुल जैना अभी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गुढ़ियारी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच जारी है।
Adv