बड़ी खबर

देश-विदेश

30-Jun-2023 4:39:19 pm

एमपी में पुलिसकर्मियों की दंबगई: गरीब का तोड़ा पीएम आवास मकान

एमपी में पुलिसकर्मियों की दंबगई: गरीब का तोड़ा पीएम आवास मकान
बारिश में सिर छुपाने के लिए नहीं रही छत
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने है, जहां पुलिस वालों ने दबंगई दिखाते हुए गरीब का प्रधानमंत्री आवास को तोड़ा दिया। बिना राजस्व विभाग की अनुमति के मकान तोडऩे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडि़त की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरा मामला जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र खेरिया गांव का है। जानकारी के अनुसार केशव पुत्र गुंधीराम जाटव निवासी खेरिया थाना बागचीनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के जरिए एक आशियाना का निर्माण कराया गया था। जिसको पड़ोस में रहने वाले मनीष गेंदाला, राम लखन, जसवंत त्यागी ने पुलिस से सांठगांठ किया और प्रधानमंत्री आवास को तीन से चार पुलिसकर्मियों से तोड़वा दिया। जबकि जमीन संबंधी विवादों में भू-राजस्व के अधिकारी मौके पर होने चाहिए थे, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस वालों ने ही खुद जाकर गरीब का आशियाना तोड़ डाला। पीडि़त ने बताया कि बरसात के सीजन में अब हम कहां जा कर रहे। जो आशियाना था उसे तो पुलिस वालों ने तोड़ डाला है। इसकी शिकायत पीडि़त ने कई दफ्तरों में जाकर की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मकान तोड़ते हुए पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave Comments

Top