नालंदा। नालंदा पुलिस ने 29 साल की एक महिला को उसके ससुर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने करीब 8 साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। एक साल बाद एक बेटा भी हो गया। इसके बाद महिला को लगा कि अब उसे ससुराल से संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलेगा। लिहाजा, उसने अपने बॉयफ्रेंड, एक कॉन्ट्रैक्ट किलर और गांव के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या करा दी। गिरफ्तार महिला की पहचान एभी देवी के रूप में की गई है। उसके साथ तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 4 दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में 55 साल के विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की पड़ताल में निकला कि मृतक की बड़ी बहू ने ही वारदात को अंजाम दिलवाया है। वारदात के बाद लाला सिंह की पत्नी कामती देवी के बयान पर बड़ी और पहली बहू एभी देवी समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। DSP हिलसा सुमित कुमार ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि इस हत्याकांड के पीछे मृतक की बहू एभी देवी का हाथ है।' एभी देवी की शादी लाला सिंह के बेटे आशुतोष कुमार से 2011 में हुई थी। आशुतोष कुमार मानसिक दिव्यांग बताया जा रहा है। इसी वजह से एभी देवी शादी के कुछ दिन बाद से ही उससे अलग अपने मायके में रहने लगी। जब ससुराल पक्ष के लोगों ने एभी को समझाने की कोशिश की तो उसने कई बार विवाद किया। इसी बीच करीब 8 साल पहले आशुतोष के घर वालों ने उसकी दूसरी शादी करा दी। जब इसकी जानकारी एभी देवी को हुई, तो उसने जमकर विवाद किया। कुछ मामलों में केस भी दर्ज हुआ, जो कोर्ट में लंबित है। बताया जा रहा है कि आशुतोष की दूसरी शादी से एभी देवी काफी नाराज थी। शादी के बाद आशुतोष को दूसरी पत्नी से एक बेटा हुआ, तो एभी देवी की नाराजगी और बढ़ गई। उसे लगता था कि अब वह ससुराल में अपना अधिकार खो देगी। इन सबके लिए वो अपने ससुर को दोषी मान रही थी। इसी कारण उसने अपने ससुर की हत्या की योजना बनाई। एभी देवी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ अन्य जानकारों के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की। एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी हायर किया। हालांकि, उसने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को कितने रुपए दिए, ये सामने नहीं आया है। प्लानिंग के बाद एभी देवी के साथियों ने 2 और 3 दिसंबर को ससुर की रेकी की। आखिर में 4 दिसंबर को वारदात में शामिल एक आरोपी (लाला सिंह का परिचित) उनके घर गया और कहा कि गाड़ी खराब हो गई है, आप चलिए मदद की जरूरत है। इसके बाद लाला सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद आरोपियों ने लाला सिंह के साथी को पानी लेने के बहाने भेजा और फिर गोली मारकर लाला सिंह की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी भाग रहे थे, तब उनकी कार का एक्सीडेंट भी हुआ। वे कार को रास्ते में ही छोड़कर दूसरी गाड़ी से फरार हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि दुर्घटना की शिकार कार एभी देवी के बॉयफ्रेंड चंदन कुमार की है। पुलिस ने बताया कि एभी देवी के साथ चंदन कुमार, अनिल सिंह, मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
राजापाकड़/कुशीनगर: पूर्व डीजीपी स्व. बाबूलाल यादव स्मृति मिनी मैराथन का आयोजन कुशीनगर महोत्सव के छठवें दिन तमकुहीराज रामलीला मैदान से किसान पीजी कालेज बनरहां से खेल मैदान तक हुआ। मैराथन के पुरुष वर्ग में रंजीत पटेल व महिला वर्ग में सरिता निषाद प्रथम रहे। रविवार को प्रातः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डिप्टी कमिश्नर बीके मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। पांच किमी की दौड़ प्रतियोगिता में गोरखपुर के रंजीत पटेल प्रथम, गोरखपुर के ही अभिषेक द्वितीय, यहीं के शिव कुमार निषाद तृतीय, कुशीनगर के मृत्युंजय यादव चतुर्थ, गोरखपुर के विकास यादव पांचवें, व कुशीनगर के चंदन यादव छठवें स्थान पर रहे। नीतीश प्रजापति, अर्जुन गुप्ता, कृष्णा यादव सहित 14 धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। महिला वर्ग में सरिता निषाद प्रथम, आंचल यादव द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय, गोल्डी चतुर्थ, अंजलि गोंड पांचवें व ज्योति छठवें स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि कुशीनगर महोत्सव सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक सरोकार के साथ सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक कराने को समर्पित है। इसी का नतीजा है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में युवा खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। कुशीनगर महोत्सव ने स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया है। जे डान बास्को विद्यालय आजमगढ़ के प्रबंधक आरपी राय, आलोक राय विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने आभार प्रकट किया। जिला स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम, शैलेन्द्र तिवारी, सूरज कन्नौजिया, जवाहर प्रसाद आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस दौरान संजय सिंह, पंकज राय, आदित्य राय, प्रिंस तिवारी, अमित राय, अभिषेक त्रिपाठी, राजकुमार गिरी, धनन्जय मिश्र, मृत्युंजय सिंह आदि ने मैराथन को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने गांडेय के ताराटांड़ थाना इलाके से कुल 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1 बाइक, 7 मोबाइल फोन और 1 सिम कार्ड बरामद किया है। रविवार को एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय के ताराटांड थाना क्षेत्र के बडकीटाड़ स्थित उसरी नदी के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।इस टीम में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, हवलदार मो कमाल अख्तर खान, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह एवं पुलिस लाईन से प्राप्त सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 4 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पहरमा निवासी (21) वर्षीय विकास मंडल, पेरहेता निवासी (19) वर्षीय संदीप राय, पहरमा निवासी (21) वर्षीय सुधीर पंडित, पेरहेता और निवासी (20) वर्षीय अजय राय शामिल है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी बन लोगों को ठगते थे। आम लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट कराने से संबंधित Apk फाइल भेजकर उनसे खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे। वहीं गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ भी ठगी किया करते थे।
एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक को लेकर बड़ी खबर आई है। मोदी कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके अगले सप्ताह शीतकालीन सत्र में ही संसद में इसे पेश किए जाने की संभावना है। संसद के दोनों सदनों में अगर विधेयक पास हो गया तो 2029 से देश में एक साथ सभी चुनवा होंगे। इससे पहले सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
भोपाल : ग्राम पंचायत, जिला पंचायत या फिर नगर पालिका, नगर निगम के चुनाव हों या विभिन्न सहकारी संस्थाओं की सोसायटी के चुनाव हों, प्रत्याशियों को बिजली कंपनी से “नो ड्यूज” लेना आवश्यक है। लेकिन इसके लिए अब उन्हें बिजली कंपनी के दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। अब मध्य क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन “नो ड्यूज” प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी बिजली कनेक्शन की संपूर्ण बकाया राशि जमा करके ई-केवायसी की प्रक्रिया को कंपलीट करना होगा।
पथनमथिट्टा: कोयंबटूर के मदुक्करई के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक कार दुर्घटना में पठानमथिट्टा के एक परिवार के तीन सदस्यों, जिनमें एक दो महीने का बच्चा भी शामिल है, की दुखद मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान जैकब अब्राहम (60), उनकी पत्नी शीबा जैकब और उनके पोते आरोन जैकब के रूप में हुई है, जो सभी पठानमथिट्टा जिले के एराविपेरूर के निवासी हैं। दुर्घटना के समय वे बेंगलुरु जा रहे थे। इस घटना में आरोन की मां अलीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, जिस ऑल्टो कार में वे यात्रा कर रहे थे, वह मदुक्करई में एक लॉरी से टकरा गई। जैकब, शीबा और आरोन की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में लॉरी चालक शक्तिवेल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।
मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई की। इस दौरान छतौनी और रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई, जिनकी कीमत सात करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस और एनसीबी की संयुक्त छापेमारी में छतौनी थाना क्षेत्र से दो ड्रग्स तस्करों को दो किलोग्राम हेरोइन और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर बनाने वाले केमिकल के साथ तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमित कुमार, सर्वेश यादव, रंजरत प्रसाद यादव, (सभी रामगढ़वा थाना) तथा रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मवीर कुमार पांडेय (वैशाली) के रूप में की गई। बरामद ड्रग्स नेपाल के रास्ते बिहार लाया जा रहा था, जहां से अन्य क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस धंधेबाजों के लिंक का पता कर रही है। वहीं, अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मोतिहारी पुलिस ने रविवार को भी 11.2 किलोग्राम ब्राउन सुगर तथा 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए थे। बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई थी। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह योजना सफेद हाथी बन रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में कई बीमारियों को निजी अस्पतालों में इलाज से बाहर किए जाने को लेकर कहा कि आयुष्मान योजना धीरे-धीरे सफेद हाथी बनती जा रही है। मध्य प्रदेश में 196 बीमारियों को निजी अस्पतालों में इलाज से बाहर कर दिया गया है। दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है। मलेरिया, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, छोटे बच्चों की बीमारी, बुजुर्गों की कई बीमारियां निजी अस्पतालों में इलाज से बाहर कर दी गई हैं। कमजोर और गरीब वर्ग की समस्याओं और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "बडी संख्या में बीमारियों को निजी अस्पतालों में उपचार से बाहर करने से आयुष्मान कार्ड धारक उपचार कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। मध्य प्रदेश पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में निचले पायदान पर है और उस पर आयुष्मान कार्ड का अप्रभावी हो जाना लोक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।" कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने आमजन के अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा करना और अच्छा उपचार कराना हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है। मुख्यमंत्री इस विषय में गंभीरता से विचार करें और एक कमेटी बनाकर बहुत सारी बीमारियों को दोबारा से निजी अस्पतालों में उपचार के लिए खोला जाएं। जो अस्पताल आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन पर निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मध्य प्रदेश के जरूरतमंद नागरिक उपचार से वंचित कर दिए जाएं। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कई बीमारियों को आयुष्मान योजना से बाहर किया है। सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है।
केलांग। सहायक उपायुक्त संकल्प गौतम ने कहा है कि पोस्ट आफिस केलंग, एसडीएम कार्यालय उदयपुरए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय काजा में आधार पंजीकरण व अपडेशन सैंटर में जाकर आमजनता अपने आधार का पंजीकरण व अपडेश्न करवा सकती है। सहायक उपायुक्त उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय आधार मानिटरिंग समिति की बैठक की अध्यक्षत कर रहे थे। बैठक में यूआईडीएआई के राज्य प्रोजेक्ट प्रबंधक विजय सिंह आनलाइन माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि पांच से सात वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार कार्ड में वायोमैट्रिक अपडेशन करवाना आवश्यक है ताकि आधार कार्ड एक्टिव रह सकें और बच्चे प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ, छात्रवृतियों सहित उच्च शिक्षा में अपने आधार कार्ड का प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आधार कार्ड धारक को आधार कार्ड बनाए हुए दस वर्ष से अधिक का वक्त हो चुका है तो आधार कार्ड में अवश्यक दस्तावेज अपडेशन करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज नही करवाया है वह मोबाइल नम्बर अवश्य अपडेट करवांए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डाक विभाग से समनव्य स्थापित कर जिला की सभी पाठशालाओं में 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के आवशयक आधार कार्ड अपडेशन कैम्पों का आयोजन करें, ताकि इस आयुवर्ग के बच्चों के अवश्यक आधार अपडेशन पाठशालाओं मे ही किया जा सकें। उन्होने डाक विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनवरी माह में पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में आधार कार्ड अपडेशन और नए आधार एनरोलमैंट के लिए कैंप लगांए ताकि लोग अपने घर के नजदीक ही करवा सकें। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में बच्चों के जन्म होने पर आधार पंजीकरण करना सुनिश्चित करें और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है उन्हें जल्द पूरा करें। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जिला में आधार पंजीकरण की सुविधा को बढ़ाने के लिए एसबीआई, यूको और पीएनबी बैंकों सहित ऐेसे बैंक जिनमें खाताधारकों की सख्या अधिक है उन सभी बैंक आधार पंजीकरण और अपडेशन केन्द्र स्थापित करने के लिए अपने उच्च अधिकारियो से संपर्क करें। इस अवसर पर स्वस्थ्य विभाग से डाक्टर जगदीश जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक पंकजपाल, ईडीएम प्रदीप कपलेश सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को निचले स्तर पर बंद हुए। कारोबार के अंत में निफ्टी के मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 236.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,289.96 पर बंद हुआ और निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ। बाजार के जानकारों के अनुसार, "घरेलू सीपीआई डेटा के आने से पहले और कमजोर होते रुपये के बीच बाजार सीमित दायरे में ही बंद हुआ। हालांकि, मुद्रास्फीति में गिरावट की उम्मीद है। लेकिन, निवेशक सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो भविष्य की दरों की दिशा तय करेगी।" उन्होंने आगे कहा, "अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीदों के मुताबिक आने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स ने नई ऊंचाई हासिल की, जिससे अगले सप्ताह फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।" निफ्टी बैंक 174.90 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,216.45 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 271.25 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के बाद कारोबार के अंत में 59,021.70 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 190.80 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के बाद 19,466.55 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,491 शेयर हरे और 2,508 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और टाइटन टॉप लूजर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे। गुरुवार को रुपया 84.86 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि भारतीय रुपये का पिछला बंद स्तर 84.84 था।
नाहन। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए गठित वन अधिकारियों का फ्रेंड्स ऑफ फोरेस्ट संगठन सिरमौर के तत्त्वावधान में बुधवार को नाहन में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। संगठन के अध्यक्ष डा. प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पर्वत दिवस पर आयोजित गोष्ठी में आने वाले समय में हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन व जैविक हस्तक्षेपों से होने वाले नुकसान पर इस दौरान गहन चिंतन किया। वहीं संगठन ने निर्णय लिया कि आगामी समय में विभिन्न संगोष्ठियों के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि लगातार पर्यावरणीय नुकसान पर व्यापक जानकारी दी जा सके। इस दौरान हिमालय पर्वत बचाव के लिए भी उपस्थित भागीदारों ने विभिन्न सुझावों को पटल पर रखा। वहीं चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण को हो रहे नुकसान, बढ़ता जैविक दबाव व जलवायु परिवर्तन से पारिस्थितिक तंत्र विनाश की ओर बढ़ रहा है। वहीं यदि समय रहते हुए हिमालय पर्यावरण को सुधारा नहीं गया तो आगामी दिनों में ओर भी भयंकर प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान गोष्ठी में इरानी सिंह भारती, किशोरी लाल पराशर, बाबू राम पुंडीर, नारायण दत्त शर्मा, रामचंद्र, राजेंद्र ठाकुर, मदन शर्मा, प्रेम सिंह, सतपाल शर्मा, ईश्वर शर्मा, महासचिव डीडी वर्मा इत्यादि ने विचार सांझा किए।
भिलाई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यो के विषयों पर विस्तृत चर्चा हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अधोसंरचना, राज्यप्रवर्तित, सांसद निधि, विधायक निधि, पार्षद निधि, मूलभूत एवं 15वें वित्त आयोग से कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किए है, कि जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है, वह गुणवत्तापूर्ण के साथ समय अवधि में पूर्ण की जाए। आयुक्त ने प्रातः भ्रमण कर अलग-अलग जोन क्षेत्रो का निरीक्षण किए है उन्होने मौके पर अधिकारियो द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो का माॅनिटरिंग किए थे। सभी अधिकारियो को निर्देशित किए थे, जो भी कमी हो रही है उसका तत्काल निराकरण किया जाए। बैठक में अलग-अलग विभागो से कराये जा रहे विकास कार्यो के संबंधित अधिकारी से कार्य की प्रगति की स्थिति की जानकारी प्राप्त किए। जो भी ठेकेदार कार्य में विलम्ब कर रहे है, या कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कर रहे है या कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। उन ठेकेदारो को बैलैक लिस्ट करने के निर्देश आयुक्त ने दिए है। आयुक्त ने कहा नए कार्यो के लिए प्रस्ताव बनाने से लेकर कार्यादेश होने एवं कार्य पूर्ण होने की प्रक्रिया समय सीमा में होनी चाहिए।
नेरचौक। जिला मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ लगते क्षेत्र चाक का गोहर में एक ढाबे में सिलेंडर में अचानक रिसाव होने पर भडकी आग से सात लोग बुरी तरह से झुलस गए। अचानक से आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों ने आग में झूलसे सभी सातों व्यक्तियों को तुरंत साथ लगते मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार नेरचौक शहर में चाक का गोहर में दोपहर तकरीबन 1 बजे एक मांड्याली धाम बनाने वाले राकेश कुमार के यहां ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर में अचानक से रिसाव होने पर वहां पर कार्य कर रहे तीन कामगारों समेत दो अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में भोजन करने आए हुए थे आग से झुलस गए तथा वहीं दो व्यक्ति जोकि साथ लगती दुकान के बाहर धूप सेंक रहे थे भी आग की चपेट में आने पर झुलूस गए। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का लोगों ने बड़ी मुश्किल से जल रहे सिलेंडर पर काबू पाया। वहीं सभी घायलों को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह भी हरकत में आ गए तथा मौके पर पहुंचे,जहां पर उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आकलन किया। व्यापार मंडल प्रधान अमृतपाल सिंह काका ने ढाबा संचालक राकेश कुमार को बतौर फौरी राहत 5 हजार रुपए धनराशि प्रदान की गई तथा प्रशासन से पीड़ित व्यक्तियों को सहयोग करने की अपील की है। नेरचौक शहर में मांड्याली धाम ढाबे में कार्यरत जिला कांगड़ा के नगरोटा निवासी 44 वर्षीय मोहिंदर कुमार, सरकाघाट के बल्दवाडा निवासी 37 वर्षीय केशव राम व 25 वर्षीय संतोष कुमार तथा करसोग के पांगणा निवासी 44 वर्षीय अमरचंद गंभीर रूप से घायल होने के कारण नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। इनके अलावा सुंदरनगर विधानसभा के घिडी निवासी गिरधारी लाल तथा चाक का गोहर के स्थानीय निवासी 61 वर्षिय प्रवीण कुमार शर्मा तथा 67 वर्षिय तेज सिंह चौधरी को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर जिला न्यायालयों के 51 न्यायाधीशों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापना आदेश जारी किए। विवेक शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश; अवकाश शिक्षण रिजर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला को प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है। हरीश शमा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश; अवकाश प्रशिक्षण रिजर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है। अमित मंडयाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय; शिमला के वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएम श्री हरमेश कुमार को दो वर्ष की अवधि के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कुल्लू के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है। चंबा के वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएम श्री हरमेश कुमार को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर किन्नौर के रामपुर बुशहर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है। सोलन के वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएम श्री रमणिक शर्मा को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर फास्ट ट्रैक कोर्ट; बलात्कार पोक्सो सोलन के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है। विवेक शर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.सीजेएम शिमला को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट; रेप पोक्सोद्ध शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है। सिद्धार्थ सरपाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.सीजेएमए मंडी को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशए फास्ट ट्रैक कोर्ट; रेप पोक्सो मंडी के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है। सुभाष चंद्र भसीन वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएमए कुल्लू को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर सिरमौर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट; रेप पोक्सो नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। नितिन मित्तल वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएमए कांगड़ धर्मशाला में तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कांगड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट; रेप पोक्सो धर्मशाला के पद पर स्थानांतरित किया गया है। िवक्रांत कौंडल वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएमए लाहौल एवं स्पीति कुल्लू को वरिष्ठ सिविल जज.सह.सीजेएमए कुल्लू के पद पर स्थानांतरित किया गया है। संदीप सिंह सिहाग सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए चम्बा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है। दिव्या ज्योति पटियाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.एसीजेएमए नादौन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। निखिल अग्रवाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.एसीजेएमए सरकाघाट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए चम्बा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के केंद्रीय परियोजना समन्वयक हकीकत ढांडा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात धर्मशाला में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांगड़ा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वह अगले आदेश तक धर्मशाला में मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेटए कांगड़ा और ऊना का कार्यभार भी देखेंगे। ठियोग में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.एसीजेएम अक्षी शर्मा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात बिलासपुर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम बेग को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात कुल्लू में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए लाहौल और स्पीति के पद पर स्थानांतरित किया गया है। नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए ऊना के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मनीषा गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश.सह.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। निशांत वर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ;अवकाश शिक्षण रिजर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को केंद्रीय परियोजना समन्वयक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बरछाटोला - शास प्राथमिक शाला बरछाटोला दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू शामिल हुए। जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने अतिथियों शिक्षागण एवं आयोजनकर्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए बच्चो को खेल के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही खेल के अलावा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही।साथ ही इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत झिथराटोला किशोर टेमरे चंद्रहास घृतलहरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भीड़ की धक्का-मुक्की में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद अब फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने उस महिला के परिवार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. एक्टर ने एक्स पर एक वीडियो में पोस्ट किया है.
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की तैयारियां के तहत शनिवार को प्रमुख किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ यहां बजट पूर्व चर्चा की।
नई दिल्ली,देश में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीर कर्मियों को उनके बेजोड़ साहस, वीरता और धैर्य के लिए सलाम किया।
भारत में हर साल लाखों छात्र ‘नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (नीट) देते हैं। इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करने छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। डॉक्टर बनने की राह में सबसे बड़ी चुनौती इस एग्जाम को पास करना होता है। हालांकि, बहुत से छात्र इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते हैं। इस साल भी ढेरों ऐसे छात्र रहे हैं, जिन्होंने नीट एग्जाम में सफलता हासिल नहीं की। मगर उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर 24 साल की एक रूसी एक्ट्रेस कामिला ब्ल्यात्सकाया का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. ये वायरल वीडियो एक्ट्रेस की मौत का मंजर दिखा रहा है. यह वीडियो थाईलैंड के कोह समुई का है, जहां कामिला ब्ल्यात्सकाया छुट्टियां मनाने गई थीं. योगा करते समय कामिला इस हादसे का शिकार हो गई. योगा करने के दौरान अचानक समुद्र में बड़ी लहरें उठीं और कामिला को बहा ले गईं.
मुंबई : तमिल अभिनेता मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को बुधवार को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी तिरुमंगलम पुलिस द्वारा गहन जांच के बाद हुई, जिसने मंगलवार को उससे पूछताछ की। पुलिस ने तुगलक के ड्रग व्यापार में शामिल व्यक्तियों से जुड़े होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू की, जिनमें से कई को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने पहले ड्रग तस्करी नेटवर्क के सिलसिले में कॉलेज के छात्रों सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
चार जून 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में मिली मामूली बढ़त से उत्साहित कांग्रेस को इसके तुरंत बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में अपने इंडी गठबंधन के साथ भारी पराजय का मुख देखना जिसके कारण ये अब गहरी निराशा व हताशा में हैं और उन्हीं हरकतों पर उतर आए हैं जो ये लोकसभा चुनावों से पहले कर रहे थे। कुछ राजनैतिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे थे कि हरियाणा तथा महाराष्ट्र में भारी पराजय के बाद विपक्षी दल संसद चलाने में सहयोग करेंगे किंतु फिलहाल ऐसा होता प्रतीत नहीं होता कि संसद के शीततकालीन सत्र में कोई महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न हो सकेगा।
रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर शंगीता एवं कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा शनिवार को चार अलग-अलग प्रकरणों में हरियाणा प्रांत की मदिरा सहित कुल 97.46 लीटर शराब जप्त कर चार आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।
रायपुर। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ के छह जिलों में एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में गांजा तस्करी में लिप्त तीन जीआरपी सिपाही और रिश्वत लेते पकड़े गए एक सहायक लेखा अधिकारी पर शिकंजा कसा गया।
Adv