नई दिल्ली / बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने और देश से बाहर जाने के कुछ ही समय बाद सोमवार शाम 5:36 बजे दिल्ली के पास पहुंचीं. इसके कुछ घंटे बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश संकट पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की, जबकि शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच बांग्लादेश के प्रमुख मीडिया आउटलेट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक आंदोलन के प्रमुख आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक, नाहिद इस्लाम ने कहा कि वह पहले ही प्रोफेसर यूनुस से बात कर चुके हैं, और उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपनी सहमति दे दी है.
खार्तूम, सूडान के कई राज्यों में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 107 घायल हो गए। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली थी, जिसके बाद वे खुलकर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंगेतर सिद्धार्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
लखनऊ. सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई। प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वहीं अब प्रशासन भी आपदा से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में एमपी सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दुग्ध उत्पादक किसानों को सरकार फायदा देने की तैयारी में है।
दिल्ली,के रोहिणी में एक शख्स ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं. पुलिस को जब शिकायत मिली तो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और फ्लैट में अकेला रहता है.’
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर घायल मरीज के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर रविवार को भीम आर्मी ने पुलिस चौकी का घेराव किया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर डॉक्टरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
ढाका। बांग्लादेश में रविवार को प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच भीषण झड़प में कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. सरकारी नौकरियों में कोटा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.
वाराणसी। महादेव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की यात्रा के लिए नई उड़ान शुरू की गई है। सप्ताह में अब तीन दिन फ्लाइट मिलेगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाबा विश्वनाथ से पशुपति नाथ तक उड़ान की सुविधा साल 2018 में बुद्धा एयरवेज के जरिए शुरू की थी।
यंग जेनरेशन सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो बनाने से नहीं चूक रहे हैं। हालांकि कई मामलों में ऐसे लोगों को अपनी जान भी गंवानी भी पड़ी है। कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के सतारा से आया है। यहां युवती सेल्फी लेने के चक्कर में युवती 100 फीट नीचे घाट में जा गिरी। जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घंटों की मेहनत के बाद रस्सी की मदद से युवती को ऊपर लेकर आए। युवती को निजी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बोरणे घाट की है।
गोरखपुर. खजनी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्राओं को डंडे से बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला को विद्यालय की वार्डेन अर्चना पांडेय बताया जा रहा है.
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेरिस ओलंपिक में जाने को लेकर केंद्र सरकार से तकरार बढ़ गई है। मान वहां हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने जाने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इसके लिए पॉलिटिकल क्लीयरेंस देने से मना कर दिया है। इसके बाद सीएम मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे नहीं चाहते कि देश की तरफ से कोई और नेतृत्व करे। यही कारण है कि उनके पेरिस दौरे को मंजूरी नहीं दी गई। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर केंद्र ने उनकी विजिट को मंजूरी नहीं दी है। केंद्र की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को यह जानकारी दी गई है।
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपदाओं के कारण हो रही जान-माल की हानि पर राजनीति करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां संसद के भीतर और बाहर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के अवसर तलाश रही हैं, जो कि दुखद और चिंताजनक है.
चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक पर एक छात्रा का परीक्षा परिणाम अवैध रूप से चार साल तक रोके रखने के लिए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
अमृतसर. कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर एक महिला को डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के सोने के साथ पकड़ा है. महिला कुछ दिन पहले पाकिस्तान गई थी और आज जब वह बॉर्डर के रास्ते वापस भारत में प्रवेश हुई तो जांच के दौरान उससे सोना बरामद किया गया. इसका कुल वजन दो किलो, 332 ग्राम है.
नई दिल्ली :- गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी हटा दिया है। दोनों को वापस उनके मूल कैडर भेज दिया गया है। दोनों अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई पिछले 1 साल से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर की गई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर ही दोनों अफसरों पर गाज गिरी है।
कोच्चि :- केरल के वायनाड में आए विनाशकारी भूस्खलन में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं. इस भयानक आपदा के बीच एक सुखद खबर भी सामने आई है जहां भूस्खलन प्रभावित वायनाड में केरल के वन अधिकारियों द्वारा 8 घंटे के अथक अभियान के बाद एक दूरदराज के आदिवासी बस्ती से 6 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “वन अधिकारियों का ये जज्बा हमें याद दिलाता है कि संकट की घोर घड़ी में भी केरल की जीवटता चमकती रहती है. हम एकजुट होकर पुनर्निर्माण करेंगे तथा और मजबूत होकर उभरेंगे.”
कन्नौज. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां बेवफा बीवी ने अपने प्रेमी शिवशंकर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दी. अब पुलिस ने सोनी और उसके बीएफ शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर कांग्रेस में एक अनार कई बीमार जैसी स्थित नजर आ रही है! दरअसल, इंदौर में शहर और ग्रामीण अध्यक्षों को हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है कि इसके पहले ही शहर अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष बनने की होड़ शुरू हो गई।
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान चलाया जाएगा। शहर के 1000 से ज्यादा स्टूडेंट, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, पत्रकार हर शनिवार रविवार अलग-अलग चौराहा पर ट्रैफिक संभालेंगे। यह अभियान 5 अगस्त से शुरू होगा। इस कैंपेन की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव या केंद्रीय मंत्री आ सकते हैं।
वायनाड. केरल में भारी बारिश से तबाही और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में स्कूल, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को 2 जुलाई को बंद रखने का फैसला किया गया है। इन जिलों में त्रिशूर, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड शामिल हैं। मौसम विभाग ने वाडनाड जिले में शनिवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नीट-यूजी में पेपर लीक के आरोपों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने आखिर परीक्षा रद्द क्यों नहीं की। इस पर शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को विस्तार से बताया। अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई व्यवस्थागत खामी नहीं पाई गई है। ऐसे में इसे रद्द करने से उन लाखों छात्रों के हित प्रभावित होते, जो एग्जाम में बैठे थे। इसके अलावा परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ता। अदालत ने कहा कि पूरी जांच से पता चला है कि पेपर लीक पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था। इसका व्यापक असर नहीं था, जैसे किए दावे किए जा रहे थे।
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान सोशल मीडिया पर नए संसद भवन का एक वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी के अंदर पानी टपकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पानी के रिसाव को लेकर हो रही राजनीति के बीच लोकसभा सचिवालय ने इस मामले पर बयान जारी किया है.
Adv