बड़ी खबर

देश-विदेश

21-Dec-2024 4:23:36 pm

सड़क चिरचारी में 27 को मंडई

 सड़क चिरचारी में 27 को मंडई
छुरिया- छुरिया ब्लॉक के स्थानीय ग्राम नेशनल हाइवे सड़क चिरचारी में सत्तावीस दिसंबर दिन शुक्रवार को मंडई मेला का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर रात्रि में मनोरंजन के लिए ग्राम बांधा बाजार वालों का छत्तीसगढ़ी नाचा का कार्यक्रम रखा गया है। क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मंडई मेला का लाभ लेने की अपील की गई है।

Leave Comments

Top