बड़ी खबर

देश-विदेश

  • चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत, कई जख्मी, देखें वीडियो.

    18-Jul-2024

    गोंडा: यूपी के गोंडा में रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए हैं। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कई यात्री घायल हैं। बताया जाता है कि ट्रेन के दस से 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें पांच डिब्बे पलट गए हैं। एक डिब्बा काफी दूर जाकर पलटा है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिले की सारी एंबुलेंस घटनास्थल पर बुलाई गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। घायलों को रेलवे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल हादसे का कारण नहीं पता चल पा रहा है।  हादसा गोंडा स्टेशन के आगे मोतीगंज क्षेत्र में हुआ है। मनकापुर से थोड़ा पहले घटनास्थल बताया जा रहा है। ट्रेन का अगला स्टेशन गोरखपुर था। ऐसे में गोरखपुर अपनों के लेने पहुंचे लोगों में भी अफरातफरी मची है।बताया जाता है कि घटना दोपहर पौने तीन बजे के करीब हुई है। 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। AC कोच का बुरा हाल है। मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार अपने अधिकारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोका गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं। 


    Read More
  • होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है..

    17-Jul-2024

    यूपी के हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ हरि नारायण साकार (भोले बाबा) कासगंज स्थित अपने आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने दो जुलाई को हुई भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि जो आया है, उसे तो एक न एक दिन जाना ही है। होनी को कौन टाल सकता है। 'भोले बाबा' सूरजपाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ''हम दो जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है। भले ही कोई आगे-पीछे जाए।''

     
    हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई को 'भोले बाबा' का सत्संग था, जिसमें भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायिक आयोग का गठन किया है। एसआईटी ने इस मामले में राज्य सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें उसने किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया है।

    Read More
  • एयर इंडिया में इंटरव्यू देने पहुंची भारी भीड़

    17-Jul-2024

    बीते मंगलवार को मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिली। यहां नौकरी चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग सेंटर तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहनों और पेड़ों पर चढ़ते भी देखे जा सकते हैं।

     
    भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम ने बताया है कि भर्ती प्रक्रिया का प्रबंधन ठीक ढंग से नहीं किया गया था।
     
     
    एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने 2216 हैंडीमैन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू शुरू किए थे। 28 जून को जारी एक अधिसूचना में कंपनी ने कहा था, “एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मौजूदा रिक्तियों को भरना चाहता है। साथ ही भविष्य के लिए भी एक प्रतीक्षा सूची बनाए रखना चाहता है। भारतीय नागरिक (पुरुष और महिला) जो कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं वे मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न पदों के लिए 3 वर्ष के अनुबंध पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।”
     
    कंपनी ने कथित तौर पर आश्वासन दिया है कि जमा की गई सभी सीवी की समीक्षा की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों से आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाएगा।
     
    इससे पहले गुजरात के भरूच में भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहां सैकड़ों लोग रासायनिक फर्म थर्मैक्स कंपनी द्वारा केवल 10 पदों के लिए आयोजित नौकरी के साक्षात्कार के लिए आए थे। साक्षात्कार केंद्र में प्रवेश करने के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि वहां भारी भीड़ थी। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।

    Read More
  • अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

    17-Jul-2024

    दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े सीबीआई केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले ही जमानत दे दी है।

     
    केजरीवाल के वकील का कहना है कि वह एक मुख्यमंत्री हैं कोई आतंकी नहीं। पिछले कई महीने से वे जेल में हैं, लेकिन सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया। जैसे ही ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत दी उसके तुरंत बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
     
    सीएम के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल को अंतरिम जमान दी थी और और केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था। उसी के बाद ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी। ट्रायल कोर्ट का फैसला बिल्कुल ठीक था। केजरीवाल कहीं भाग नहीं रहे हैं और उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल ने हमेशा जांच में सहयोग किया है।

    Read More
  • सीसीपी की बैठक के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आया स्ट्रोक

    17-Jul-2024

    विदेश,चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्ट्रोक आया है। खबर है कि सीसीपी की बैठक के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्ट्रोक आया है। इस बात की फिलहाल चीन सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वायरल खबर से हड़कंप मच गया है। चीनी सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। सीसीपी की ये बैठक सोमवार से शुरू हुई जो गुरुवार को खत्म होने वाली थी।

     
    चीन की राजनीति के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पांच साल में एक बार होने वाली इस बैठक में चीन के भविष्य की दिशा की तय की जाती है।
     
    दरअसल पिछले पांच तिमाहियों में चीन की अर्थव्यवस्था ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है, जिसे लेकर चीन काफी चिंतित है। वह उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने में नकामयाब रहा है। ऐसे में चीन के राष्ट्रपति पर दवाब बढ़ता नजर आ रहा है।
     
    इसी चिंता के बीच शी जिनपिंग ने मीटिंग बुलाई है जिसमें चीन की गिरती हुई अर्थवव्स्था पर चर्चा की जा रही है। इस मीटिंग को थर्ड प्लेनम नाम से जाना जाता है, जिसमें देश की आर्थिक नीतियों को लेकर चर्चा की जाती है। मौजूदा समय में चीन की गिरती अर्थव्यवस्था उसके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में इसे पटरी पर लाने के लिए चीन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
     
    बता दें कि कोरोना के बाद से चीन की हालत पहले के मुकाबले काफी खराब होती जा रहा है। देश में युवा कम और बुजुर्गों की संख्या बढ़ गई है। जिससे उपभोक्ता कम हुए हैं. हर सेक्टर का बुरा हाल है. चीन में जितना सामान बन रहा है उतना इस्तेमाल करने वाले लोग नहीं है. जिससे सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

    Read More
  • महाराष्ट्र में अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना, युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देगी शिंदे सरकार

    17-Jul-2024

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘लाडली बहना योजना’ की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ का एलान किया है. आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.  सीएम शिंदे ने पंढरपुर में ऐलान किया कि 12वीं पास छात्रों को 6 हजार रुपए महीना और ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को 10 हजार रुपए महीना की राशि सरकार की ओर से उन्हें दी जाएगी. सरकार का यह कदम छात्रों की सहायता करने और बेरोजगारी को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है. 

    डिप्लोमा धारकों को भी मिलेंगे 8 हजार
     
    एकनाथ शिंदे ने डिप्लोमा धारकों के लिए भी कुछ राशि हर महीने देने की घोषणा की है. डिप्लोमा धारक छात्रों को हर महीने 8 हजार रुपए महीने का वजीफा मिलेगा. शिंदे ने बुधवार को पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर इस पहल की घोषणा की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह वजीफा छात्रों को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक वर्ष के लिए प्रदान किया जाएगा, जो बाद में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगा. 
     
    एक साल के लिए मिलेगा यह पैसा
     
    एकनाथ शिंदे ने इस ऐलान के साथ कहा, “हमारी सरकार कुशल कार्यबल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इस निर्णय से उद्योग में कुशल युवाओं की संख्या बढ़ेगी और प्रशिक्षुता करते समय छात्रों को इस वजीफे से बहुत लाभ होगा.”इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार बेरोजगारी को दूर करने और राज्य के युवाओं का समर्थन करने के लिए प्रयासरत है. शिंदे ने कहा, “छात्रों को एक साल के लिए प्रशिक्षुता करने के लिए यह पैसा मिलेगा. इसके बाद उन्हें कार्य अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उन्हें नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी.”
     
    ‘बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया’
     
    सीएम शिंदे ने इसके साथ ही कहा कि इस योजना के तहत हमारी सरकार हमारे राज्य के युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिस करने के लिए पैसे देने जा रही है. इससे वे कुशल होंगे. पहली बार किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है. इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है. 
     
    चुनावी साल में लाई गई यह योजना
     
    इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से ठीक पहले इस घोषणा को चुनावी स्टंट माना जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना लाई थी जिसका उसे फायदा हुआ था. एमपी चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. ऐसे में महाराष्ट्र में भी बीजेपी को इस योजना का लाभ मिल सकता है.

    Read More
  • दालों की कीमतों में गिरावट, खुदरा बाजार में क्यों नहीं मिली राहत, सरकार ने रिटेलर्स को दी चेतावनी

    17-Jul-2024

    नई दिल्ली: यह पिछले दिनों की ही बात है। सरकार ने बताया था कि दालें, खास कर अरहर या तुअर और उड़द की दाल की थोक कीमतें घटी हैं। सरकार ने बताया था कि इन दालों की कीमतों में करीब चार फीसदी की कमी हुई है। इसके साथ ही उम्मीद जताई गई थी कि अब खुदरा बाजार में भी कीमतें कम होंगी। लेकिन, रिटेल बाजार में इन दालों की कीमत घटने के बजाय बढ़ गईं। इसके बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने देश के टॉप रिटेलरों के साथ बैठक की है। सरकार ने इन्हें एक तरह से चेतावनी दी है कि थोक बाजार के अनुरूप ही खुदरा बाजार में भी कीमतें कम हो।

    क्या हुआ है डेवलपमेंट
     
    केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बीते दिन रिलायंस रिटेल, डी मार्ट, टाटा स्टोर्स, स्पेंसर्स, आरएसपीजी, वी मार्ट जैसे बड़े रिटेलर्स के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रिटेलर्स को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दालों की कीमतें कम नहीं हुईं तो सख्त कार्रवाई होगी।
     
    क्यों देनी पड़ी चेतावनी
     
    पिछले कुछ दिनों से थोक मंडियों में तुअर, चना और उड़द जैसी प्रमुख दालों की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। लेकिन, रिटेल बाजार में यह कमी नहीं दिख रही है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, पिछले एक महीने में प्रमुख मंडियों में चना, तुअर और उड़द की कीमतों में 4% तक की गिरावट आई है, लेकिन खुदरा कीमतों में समान गिरावट नहीं देखी गई है।
     
    होगी सख्त कार्रवाई
     
    रिटेलर्स के साथ बैठक में निधि खरे ने कहा कि अगर स्टॉक सीमा का उल्लंघन, जमाखोरी और मुनाफाखोरी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतलब कि अब सरकार की इन कमोडिटी पर कड़ी नजर रहेगी। साथ ही जमाखोरी के नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा।
     
    खरीफ में दलहन की हो रही अच्छी बुवाई
     
    उपभोक्ता मामले के सचिव ने यह भी बताया कि खरीफ दलहन की बुवाई अच्छी रही है। कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दलहन का रकबा बढ़कर 62.32 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल यह 49.50 लाख हेक्टेयर था। दलहन में तुअर की खेती 9.66 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28.14 लाख हेक्टेयर हो गई है। खरे ने रिटेल उद्योग से दालों की कीमतों को उपभोक्ताओं के लिए किफायती रखने के सरकार के प्रयासों में हर संभव मदद करने को कहा।

    Read More
  • दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने पर हंगामा, तीर्थ पुरोहितों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन…

    16-Jul-2024

    दिल्ली :- दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों 10 जुलाई को मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रोष उत्पन्न हो गया. केदारनाथ धाम मंदिर के पुजारियों और संतों ने धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी. पिछले 4 दिनों से साधु संत दिल्ली में नए केदारनाथ मंदिर का विरोध कर रहे हैं. उनके निशाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हैं जिन्होंने दिल्ली जाकर मंदिर की आधारशिला रखी.

     
    दिल्ली के बुराड़ी, हीरांकी में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया. यहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर के लिए भूमि पूजन की और आधारशिला भी रखी. इधर आधारशिला रखी गई और उधर उत्तराखंड में विवाद खड़ा हो गया. केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने नए मंदिर के विरोध का शंखनाद कर दिया. केदार सभा के बैनर तले पुजारियों और संतों ने अलग-अलग संगठनों के साथ मंदिर परिसर में नारेबाजी शुरू भाजपा सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार को लेकर नाराजगी जाहिर की कि वह नए मंदिर के निर्माण को प्रोत्साहित कर रहे हैं. केदारनाथ धाम के नाम पर नए मंदिर का निर्माण करके चारधाम का महत्व कम करने की साजिश की जा रही है.
     
    केदार सभा के मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला ने कहा, ‘हम नए मंदिर का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि केदानाथ मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण करने जा रहे ट्रस्ट ने दावा किया है कि वहां भी वही स्वरूप होगा और केदारनाथ धाम से एक पत्थर भी लाया जाएगा. इस तरह रुद्रप्रयाग जिले में स्थित धर्म स्थल का महत्व कम करने की कोशिश की जा रही है.’ पंकज शुक्ला ने आगे कहा, ‘केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने यह भी कहा है कि मंदिर निर्माण के बाद वे केदारनाथ धाम का चरणामृत भी वितरित करेंगे. यह सनातन धर्म के धार्मिक नियमों के खिलाफ है.’
     
    केदारसभा के एक अन्य सदस्य प्रदीप शुक्ला ने कहा, ‘केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली के बुराड़ी में मंदिर निर्माण का प्रस्ताव उत्तराखंड के तीर्थस्थल के धार्मिक महत्व को कम करने की साजिश और श्रद्धालुओं से पैसे कमाने की कोशिश है. यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो आपदा और सुरक्षा के नाम पर जल्द ही दिल्ली में बाबा अमरनाथ का मंदिर भी बन जाएगा. यह सनातन धर्म का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन होगा.’ केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा, ‘इस साल चार धाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा तय की गई. भीड़ बढ़ने पर भक्तों को मानस खंड यात्रा पर डायवर्ट करने को कहा गया. यह संकेत है कि सरकार का एक हिस्सा चार धाम यात्रा को कमतर करना चाहता है. हमें कुछ भरोसा दिया गया है कि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की धार्मिक पवित्रता बरकरार रहेगी. लेकिन हम तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक सरकार पूरी तरह शिकायतों को दूर नहीं करती.’

    Read More
  • शादी से जुड़ा एक अनोखा मामला, दरवाजे पर नाच रही थी बारात, स्टेज पर बैठा था दूल्हा…

    16-Jul-2024

    मुजफ्फरपुर :- बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात गायघाट से दूल्हे राजा अपने बरातियों के संग गाजे बाजे के साथ शादी के लिए बरूराज के धूम नगर पहुंचे थे. दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का स्वागत हुआ. दूल्हा और बरातियों के साथ समधी को नाश्ता कराकर खूब खातिरदारी भी की गई. मगर ऐन मौके पर जयमाला के समय स्टेज पर पहुंची दुल्हन को देख कर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. जयमाला से पहले दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की के परिवार वाले शांत खड़े थे और लड़का दुल्हन बदल देने का आरोप लगा रहा था. जयमाला स्टेज पर दुल्हन बनकर लड़की की छोटी बहन पहुंची हुई थी. ऐसे में वहां मौजूद बारातियों और अन्य मेहमानों को भी माजरा समझ नहीं आ रहा था. आखिर, ऐन वक्त पर दुल्हन कैसे बदल सकती है.

     
    विवाद के बीच स्थानीय पुलिस को भी लड़के वालों ने बुलाया लिया. तब जाकर मामला खुला. दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी के सपना कुमारी से तय हुई. जब बारात आई तो दुल्हन सपना को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. सपना के माता पिता ने उसे काफी समझाया फिर भी वो शादी किए तैयार नहीं हुई.
     
     
    जब सपना ने पूरी तरह से शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेज दिया गया. स्टेज पर पहुंची दुल्हन को जब टुनटुन ने देखा तो वह बदली हुई नजर आई.फिर दूल्हे ने जयमाला से इंकार कर पुलिस को फोन कर दिया. फिर स्थानीय बरूराज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझाया. इसके बावजूद हंगामा शांत नहीं हुआ, तब सभी को थाने पर लाया गया.
     
    इसके बाद थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे की पहल पर थाना परिसर स्थित संतोषी माता मंदिर के ही दूल्हा टुनटुन और दुल्हन सपना की शादी हुई. थानाअध्यक्ष के घंटों समझाने के बाद आखिरकार लड़के के पसंद की दुल्हन से संतोषी माता मंदिर में शादी कराई गई. पुलिस की मौजूदगी में कन्यादान से लेकर विदाई तक कि रस्में अदा की गई. खुद बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने विदाई के वक्त शगुन के साथ दूल्हा और दुल्हन को नए जीवन का आशीर्वाद देकर विदा किया.

    Read More
  • पुरी श्रीमंदिर का रत्न भंडार 18 जुलाई को फिर से खोला जाएगा

    16-Jul-2024

    पुरी : उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने मंगलवार को बताया कि पुरी श्रीमंदिर का रत्न भंडार 18 जुलाई को फिर से खोला जाएगा। यह निर्णय आज पुरी में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया।

     
    मीडियाकर्मियों से बात करते हुए न्यायमूर्ति रथ ने बताया कि रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष 18 जुलाई (गुरुवार) को फिर से खोला जाएगा, क्योंकि कल ‘सुना बेश’ के अवसर पर इसे खोला नहीं जा सकता।
     
    रत्न भंडार
     
    रथ ने कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि रत्न भंडार 18 जुलाई को खोला जाएगा। उद्घाटन के लिए तय किया गया शुभ समय सुबह 9:51 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच तय किया गया है।”
     
    आभूषण और कीमती सामान को स्थानांतरित किया जाएगा
     
    उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 18 जुलाई को रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को फिर से खोले जाने के बाद, कीमती सामान को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चूंकि पूरी ‘अलमारियों’ और संदूकों को स्थानांतरित करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनशक्ति लगेगी, इसलिए संदूकों और अलमारियों के अंदर की सामग्री (कीमती सामान, आभूषण आदि) को खरीदे गए नए संदूकों में स्थानांतरित किया जाएगा, न्यायमूर्ति रथ ने कहा।
     
    एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, सभी वस्तुओं को श्रीमंदिर परिसर के अंदर स्थापित अस्थायी रत्न भंडार में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसे सीसीटीवी, अग्नि सुरक्षा और अन्य उपायों से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि कीमती सामान को स्थानांतरित करने के बाद अस्थायी रत्न भंडार को सील कर दिया जाएगा। 
    एसजेटीए प्रमुख ने रत्न भंडार के ताले पर कहा
     
    एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने आज दोहराया कि रत्न भंडार के खुलने के पहले दिन जो चाबियाँ दी गई थीं, वे ताले खोलने में काम नहीं आईं। पाढी के अनुसार, तीन ताले थे, एक सीलबंद था और दो अन्य सीलबंद नहीं थे। हालांकि, दोनों ताले बंद थे। एसओपी के अनुसार, पुराने ताले तोड़ दिए गए हैं और दो नए ताले लगाए गए हैं। चाबियाँ राजकोष में जमा कर दी गई हैं, पाढी ने कहा।

    Read More
  • शिक्षकों के विरोध के बाद अब डिजिटल अटेंडेंस को किया गया होल्ड

    16-Jul-2024

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर बड़ी खबर है. शिक्षकों के विरोध के बाद अब डिजिटल अटेंडेंस को होल्ड किया गया है. बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से पत्रकारों को इस बाबत जानकारी दी गई है. एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस पूरे प्रकरण का निस्तारण करेगी.

     
    बताया जा रहा है कि डिजिटल अटेंडेंस को अब स्थगित कर दिया गया है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से शिक्षक संघ ने मुलाकात की हे. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के आदेश दिए हैं. कहा जा रहा है कि अब कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.
     
    हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
     
    बता दें कि हाईकोर्ट के पूर्व अधिवक्ता और 72825 भर्ती में चयनित शिक्षक अनुराग सिंह ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका की है. उनका तर्क है कि शिक्षकों की नियुक्ति जिला या ब्लॉक मुख्यालय के साथ ही सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में होती है जहां शिक्षक 40 से 100 किमी दूर से नौकरी करने आते हैं. ऐसी परिस्थिति में वेतन काटने की धमकी देकर काम नहीं कराया जा सकता है.
     
    जल्दबाजी में टीचर हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार
     
    याचिका में कहा गया है कि रास्ते में जाम, एक्सीडेंट, वाहन पंचर होना, रास्ता टूटा होना, रास्ता बाढ़ में बह जाना, दलदल की समस्या, शिक्षक के स्वयं या परिवार में अचानक किसी की तबियत खराब होने पर वेतन कटने के डर से शिक्षक जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.

    Read More
  • महंगा हुआ दूध, सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम, इस दिन से लागू होंगी नई दरें....

    16-Jul-2024

    भोपाल। बढ़ती हुई महंगाई के बीच भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का एक और झटका दिया है। सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर सांची के दाम बढ़ाए हैं। सांची ने प्रति लीटर दो रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं।

     
    मध्य प्रदेश के लोगों को अब सांची का दूध थोड़ा महंगा मिलेगा। सांची दुग्ध संघ ने सांची के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। जिसमें चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर 52 रुपए लीटर हो गया है। वहीं टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर और फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गए हैं।
     
    बतादें कि, दुग्ध संघ ने राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन में दाम बढ़ाए हैं। 15 जुलाई से सांची ने दूध की नई दरें लागू की जाएगी। जिसमें आपको अब 2 रुपए प्रति लीटर ज्यादा रुपए देने होंगे।

    Read More
  • क्यों माँ ने ली अपने ही चार बच्चों की जान

    15-Jul-2024

     मंदसौर, मध्यप्रदेश के गरोठ थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने चार बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी जान ले ली। यह घटना उसके शराबी पति के साथ हुए विवाद के बाद घटित हुई। सुगनाबाई नामक महिला ने पहले अपनी दो बेटियों और एक बेटे को कुएं में फेंका और फिर अपने दो वर्षीय बेटे को कमर से बांधकर खुद भी कूद गई। हालांकि, मौत के डर से वह पानी में तैरती रही, जबकि चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

     
    पुलिस ने महिला पर हत्या का और उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। गरोठ थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह 6 बजे पीपलखेड़ा प्रेम का डेरा गांव में हुई। मृतकों में बंटी (3), अनुष्का (7), मुस्कान (5), और दो वर्षीय बेटा शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोग दुखी हो गए। चारों बच्चों के शव देखकर पूरा गांव रो पड़ा।
     
    महिला और भाई ने रोडसिंह को बताया जिम्मेदार
     
    सुगनाबाई और उसके भाई नागजी बंजारा ने पति रोडसिंह को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। सुगनाबाई ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर मारपीट करता था। शनिवार रात को भी उसने मारपीट की और बारिश में उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। सुगनाबाई ने कहा कि वह और उसके बच्चे गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन रोडसिंह ने उन्हें घर में नहीं आने दिया। इस निराशा और हताशा में उसने यह कठोर कदम उठाया।
     
    पहले भी हुआ था दोनों के बीच झगड़ा
     
    नागजी बंजारा ने बताया कि चार दिन पहले भी रोडसिंह ने शराब के नशे में मारपीट की थी, जिसके बाद उन्होंने 100 डायल को बुलाया था। रोडसिंह कुछ दिनों के लिए गायब हो गया था, लेकिन शनिवार को वापस आकर फिर से शराब पीकर बहन के साथ मारपीट की। नागजी ने कहा कि उनके जीजा ने उनकी बहन को इतनी प्रताड़ना दी कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई।
     
    सास ने बहूू पर लगाए संगीन आरोप
     
    वहीं, सुगनाबाई की सास ने बहू पर आरोप लगाया कि वह खुद भी आए दिन पति के साथ झगड़ा करती थी, जिसके चलते रोडसिंह बाहर सोता था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सत्य की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
     
    बच्चों के शव देख रो दिया पूरा गांव
     
    गांव के लोग इस घटना से बेहद आहत हैं और उनका कहना है कि सुगनाबाई खुद भी मर जाती तो अच्छा होता, लेकिन अपने मासूम बच्चों को क्यों मारा। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने सुगनाबाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसके पति रोडसिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

    Read More
  • काशी पहुंचा देश का पहला हाइड्रोजन जलयान, जानें खासियत

    15-Jul-2024

     वाराणसी. देश में बना पहला हाइड्रोजन जलयान वाराणसी पहुंच गया है. इसे काशी के 84 घाटों की शृंखला के अंतिम छोर पर नए बने नमो घाट और फिर वाराणसी-हल्दिया वॉटर हाइवे-वन के पहले मल्‍टी मॉडल बनारस टर्मिनल (रामनगर) ले जाकर खड़ा किया जाएगा. महाकुंभ के दौरान इसे काशी से प्रयागराज के बीच भी चलाने की भी योजना है.

    देश का पहला हाइड्रोजन जलयान रविवार की शाम रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल पर पहुंच गया. आईडब्‍ल्‍यूएआई के अधिकारियों के अनुसार इस शिप के संचालन का जिम्‍मा पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा. पर्यटन विभाग ही इसका रूट और किराया तय करेगा. सब कुछ ठीक रहा तो स्‍वतंत्रता दिवस के दिन इसका संचालन शुरू हो सकता है. 
     
    50 से 55 व्यक्तियों की क्षमता
     
    कोलकाता से आए दो मंजिला हाइड्रोजन जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी होंगी. जल परिवहन अधिकारियों के अनुसार हाइड्रोजन जलयान का संचालन पर्यटन विभाग के जिम्मे होगा. 50 से 55 व्यक्तियों की क्षमता वाले जलयान को काशी से चुनार वाया प्रयागराज तक संचालन किए जाने की तैयारी है.
     
    20 से 25 किमी की रफ्तार से चलेगा
     
    डबल डेकर कटा मेरान पर्यटक जलयान जून के अंतिम सप्ताह में कोलकाता से चला था. रास्ते में कम पानी होने की वजह से उसे बनारस पहुंचने में समस्या हुई, इसके चलते जलयान को आधा सफर पूरा करने में ज्यादा समय लगा. कैप्टन ने जल परिवहन अधिकारियों को बताया कि यह जलयान 20 से 25 किमी की रफ्तार से चल सकता है.

    Read More
  • पृथ्वीराज नगर में 130 करोड़ से 5 चरणों में किया जा रहा सीवर लाइन डालने का काम

    15-Jul-2024

      जयपुर. जेडीए की ओर से मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के निर्देशन में पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में 130 करोड़ से 5 पैकेजों में सीवर लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है. जेडीए द्वारा दो चरणों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष तीन चरणों का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही सीवर लाइन डालने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी त्वरित गति से करवाया जा रहा है.

     
    जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवर कार्य के लिए 130 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यादेश जारी किए गए हैं. प्रथम पैकेज में सीवर के पूर्ण कार्य मय सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया है. इसमें इस्कॉन रोड से रीको कांटा तक की समस्त पीआरएन की कॉलोनियों में कार्य किया गया है.
     
    द्वितीय पैकेज में इस्कॉन रोड से मांग्यावास रोड तक की सभी कॉलोनीयों में सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया है. इसमें 71 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर 21 कि.मी. सड़क जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम एवं 3.5 कि.मी. सड़क पर डामर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष पीआरएन क्षेत्र में तीन पैकेजों में 107 किलोमीटर सीवर डालने का कार्य किया जा रहा है. इस क्षेत्र में 10 कि.मी. जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम से सड़क मरम्मत की जा चुकी है. अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बारिश के कारण काम रोक दिया गया है. जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम से सड़क मरम्मत का कार्य प्रगति पर है.
     
    पीआरएन क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से पानी की लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है. सीवर लाइन एवं पानी की लाइन डालने के बाद सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में जेडीए की ओर से सांगानेर क्षेत्र के लिए 230 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य स्वीकृत किए हैं. जेडीए की ओर से प्रथम चरण में 90 करोड़ की लागत से स्वर्ण विहार में 30 एमएलडी एसटीपी एवं ट्रंक लाइन का कार्य करवाए जाएंगे. इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है.

    Read More
  • अति आत्मविश्वास की वजह से पहुंची चुनाव में चोट-सीएम योगी आदित्यनाथ

    14-Jul-2024

     भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में हुई। बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में आए।

     
    इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विरोधी साजिश करने में सफल रहे। इन्हें हमने 2019 में नाकाम किया था। हमें सोशल मीडिया पर नजर रखनी होगी। हम अपनी उपलब्धियों को मुद्दा नहीं बना पाए। साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप लोगों ने ये साबित किया है। वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास की वजह से कहीं न कहीं चोट जरूर पहुंची है लेकिन आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में सफलता हासिल करके दिखाया है।
     
    योगी ने संबोधन में आगे कहा कि हमने अपने कार्यकर्तओं की मदद से यूपी को माफिया मुक्त किया है। प्रदेश में सुरक्षित माहौल है। हमने 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण किया। पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घरों को तोड़ा जाता था, लेकिन अब किसी की मनमानी नहीं चलती। देश संकट में हैं। हमने जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया।
     
    बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा आज की भी पार्टी है और भविष्य की पार्टी भी। हमको ये बात समझनी चाहिए कि हमारे कंधों पर जो जिम्मेवारी मौसमी नहीं है। यह जिम्मेवारी सदैव और निरंतर हमारे कंधों पर है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार हमको समर्थन दिया है तो इसका मतलब यह है कि उसने एक विशेष कार्य के लिए यह जनादेश दिया है। हम पूरे भारत में राजनीति करते हैं। देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां भाजपा की उपस्थित ना हो। भाजपा की इस स्थित में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर यहां पहुंची है। कार्यकर्ता ही पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
     
    इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने जनता को जाति और धर्म में फंसाकर गुमराह किया। अल्पसंख्यक लोगों को नए एजेंडे में फंसाकर उनका वोट लिया। हमारे लिए चुनौती है कि हम उनको बेनकाब करें। हमें सर्वसमाज को लेकर आगे बढ़ना है।

    Read More
  • एलन मस्क ने दावा किया है कि पिछले आठ महीने में उनकी दो बार हत्या की कोशिश...

    14-Jul-2024
    विदेश,अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने दावा किया है कि पिछले आठ महीने में उनकी दो बार हत्या की कोशिश हो चुकी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमलों के बाद उन्होंने कहा, आठ महीने में उनपर दो बार हमला किया जा चुका है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि 'आने वाला समय खतरनाक है। दो लोग (अलग-अलग मौकों पर) पहले ही मुझे मारने की कोशिश कर चुके हैं। उन्हें टेक्सास में टेस्ला मुख्यालय से लगभग 20 मिनट की ड्राइव पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया।'
     
    वहीं एलन मस्क गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर आ गए हैं। उन्होंने आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन का खुलकर ऐलन कर दिया है। एलन मस्क ने यह भी कहा कि  इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के हेड को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह हमला दिखाता है कि सीक्रेट सर्विस सुरक्षा में नाकाम है।
     
    इससे पहले दिन में मीडिया ने फुटेज में दिखाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में गोलियां चलीं, जिसके बाद उनके सिर के दाहिने हिस्से पर खून बह रहा था और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट उन्हें मंच से बाहर ले जा रहे थे। मीडिया ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और ठीक हैं। मीडिया ने यह भी कहा कि गोलीबारी की जांच हत्या के प्रयास के रूप में की जा रही है और शूटर को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों ने मार गिराया।
     
    बता दें कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट देने के लिए भारभरकम चंदा भी दिया है। मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान काहिस्सा पीएसी नाम की एक लो प्रोफाइ एजेंसी को चंदा दिया है। यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने कितनी राश दी है। बता दें कि एलन मस्का राजनीति से बाहर रहने का दावा करते रहे हैं। हालांकि वह अब अकसर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दक्षिणपंथी विचारों के समर्थन में नजर आते है। अब तक मस्क ने कभी किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। पहली बार है जब वह ट्रंप के समर्थन में खुलकर आए हैं।
     

     


    Read More
  • एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस 2024 के लिए आवेदन शुरू ....

    14-Jul-2024

    स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। राज्य में एमबीए और एमएमएस प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट amba2024.mahacet.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, सीईटी सेल ने एमएएच एमबीए काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की घोषणा की है। शेड्यूल के अनुसार, एमएएच एमबीएम CAP 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।

     
    एमएएच एमबीए सीएपी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, डॉक्यूमेंट्स ई-वेरिफिकेशन, कॉलेज चॉइस का ऑप्शन भरना और पुष्टि करना, सीट स्वीकृति, सीट स्वीकृति फीस का भुगतान करना और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है।
     
     
    जानें- कौन कर सकता है आवेदन
     
    - उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) के साथ अंडरग्रेजुएशन की डिग्री (कम से कम तीन वर्ष) होनी चाहिए। साथ ही एमएएच एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2024 में सफलता हासिल की हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
     
     
    जानें आवेदन फीस के बारे में
     
    महाराष्ट्र के सामान्य श्रेणी के आवेदक, महाराष्ट्र राज्य के बाहर (ओएमएस), खाड़ी देशों में भारतीय श्रमिकों के बच्चे (सीआईडब्ल्यूजीसी), जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) और लद्दाख के प्रवासी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस-  1,200 रुपये
     
    आरक्षित श्रेणियों (एसटी, एसटी, ओबीएस, ईडब्ल्यूएस वीजे या डीटीएनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), एसबीसी, एसईबीसी) के तहत आवेदक और महाराष्ट्र राज्य से संबंधित विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस - 1,000 रुपये
     
    एनआरआई, ओसीआई, ओआईओ, एफएन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस-  10,000 रुपये
     
    उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
     
    जानें- जरूरी तारीख
     
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग 12 जुलाई और 22 जुलाई शाम 5 बजे तक
     
    - डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आवेदन फॉर्म की पुष्टि 13 जुलाई और 23 जुलाई तक
     
    - प्रोविजनल मेरिट लिस्ट-  25 जुलाई
     
    - शिकायतें प्रस्तुत करना-  26 जुलाई और 28 जुलाई
     
      - फाइनल मेरिट लिस्ट जारी- 30 जुलाई

    Read More
  • अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चली गोली; घटना में एक व्यक्ति की मौत

    14-Jul-2024

    विदेश,पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शनिवार को पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली के दौरान गोली चलने की खबर सामने आ रही है। गोलियों की आवाज जैसी तेज आवाजें सुनाई देने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों के द्वारा उन्हें मंच से उतार दिया गया। जब सुरक्षा एजेंटों से घिरे ट्रम्प को मंच से उतारा जा रहा था तो उनके दाहिने कान के आसपास खून देखा गया। हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

     
    अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले अमेरिकी नागरिकों की चिंता बढ़ाने वाली है।
     
    इस बीच सीक्रेट सर्विस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों को धन्यवाद दिया। वह ठीक हैं और एक स्थानीय अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।"
     
    पेंसिल्वेनिया के बटलर में जब ट्रम्प रैली को संबोधित कर रहे थे तब अचानक फायरिगं की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। ट्रम्प को माइक पर यह कहते हुए सुना गया, "मुझे मेरे जूते लेने दो।" सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़ा होने में मदद की।
     
    इसके बाद सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें सुरक्षित कार में डाल दिया। जब उन्हें मंच से नीचे उतारा जा रहा था तब ट्रंप ने भीड़ की ओर अपनी मुट्ठी उठाई।
     
    ट्रम्प सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन शुरू होने से पहले स्विंग-स्टेट पेनसिल्वेनिया में अपनी आखिरी रैली को संबोधित कर रहे थे। वह अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद एक्स पर एक पोस्ट में हाउस रिपब्लिकन ने अमेरिकियों से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।
     
    इस घटना पर व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो मेयरकास और होमलैंड सिक्योरिटी एडवाइजर लिज़ शेरवुड-रैंडल ने ब्रीफ किया है। ब्रीफिंग में राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ और अन्य सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया।

    Read More
  • कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया,कांग्रेस भस्मासुर है- भूपेंद्र चौधरी

    14-Jul-2024

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज लखनऊ में हो रही है. बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता है जिसके साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.

     
    भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लखन पासी जी को याद किए बिना बैठक अधूरी रहेगी. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा अयोध्या, काशी मथुरा में बसती है. उन्होंने कहा, ‘बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन मिलेगा. पहले कांवड़ यात्रा को रोका जाता था. अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आग बढ़ रहा हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटाने का काम किया. आज भारतीय जनता पार्टी ऊंचाइयों को छू रही है और मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत हुई है.’
     
    भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
     
    कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘कांग्रेस समर्थन से जीत हासिल करती है. कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया कांग्रेस का कोई विचार नहीं है. बाबा साहब ने कभी कांग्रेस को कुछ नहीं समझा. कांग्रेस लोहिया को आदर्श मानने वाली परिवार की पार्टी है.’ भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा, ‘अखिलेश यादव आपको सावधान कर रहा हूं आप सावधान रहें. कांग्रेस पार्टी की नजर आपके वोट बैंक पर है, वो भस्मासुर है और आपके मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी नजर है.’

    Read More
  • फर्जी निकाह केस में इमरान खान रिहा

    13-Jul-2024

    इस्लामाबाद कोर्ट ने फौरन रिहाई के आदेश दिए

    इस्लामाबाद। फर्जी निकाह केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट ने शनिवार को रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें फौरन छोड़ा जाए।
    इमरान खान एक साल से 3 अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे। इस आदेश के बाद उनकी रिहाई हो सकती है। इमरान 350 दिनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था।

    Read More
  • चांदीपुरा वायरस इंफेक्शन के चलते चार बच्चों की मौत ,दो अन्य का इलाज जारी

    13-Jul-2024

    गुजरात के साबरकांठा जिले में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के इंफेक्शन के चलते चार बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से पीड़ित दोनों बच्चों का इलाज हिम्मतनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

     
    अधिकारी ने बताया कि चांदीपुरा वायरस से पीड़ित व्यक्ति को बुखार आता है, और इसके लक्षण फ्लू व तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) जैसे होते हैं। यह मच्छरों, खून चूसने वाले कीड़ों और सैंडफ्लाई जैसे वेक्टर्स से फैलता है। यह रोगजनक वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है।
     
    इस बारे में जानकारी देते हुए साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतारिया ने कहा कि सभी छह बच्चों के ब्लड सैम्पल्स पुष्टि के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए हैं और इस जांच का परिणाम आने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हिम्मतनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने 10 जुलाई को वहां चार बच्चों की मौत के बाद चांदीपुरा वायरस को लेकर अपना शक जताया था। जिसके बाद बच्चों के नमूनों को जांच के लिए पुणे भेजा गया।
     
    सुतारिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो अन्य बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखे हैं। वे भी इसी वायरस से संक्रमित लग रहे हैं। अब तक जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक साबरकांठा जिले का और दो पड़ोसी अरावली जिले के रहने वाले थे, जबकि चौथा बच्चा राजस्थान का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज करा रहे दो अन्य बच्चे भी राजस्थान के हैं।
     
    सुतारिया ने बताया कि संदिग्ध वायरल इंफेक्शन के कारण बच्चे की मौत के बारे में राजस्थान के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'हमने मरने वाले चार बच्चों सहित सभी छह बच्चों के खून के नमूने पुणे में NIV को भेजे हैं।'
     
    अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में सैंडफ्लाई को मारने के लिए धूल झाड़ने सहित अन्य उपाय करने के लिए टीमों को तैनात किया है।

    Read More
  • भारत अगले दशक तक नहीं, बल्कि 2031 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

    13-Jul-2024

     नई दिल्ली,भारत की मजबूत बुनियाद और अंतर्निहित क्षमता को देखते हुए देश 2031 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

    क्या कुछ कहा है उन्होंने
     
    उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत को श्रम उत्पादकता, बुनियादी ढांचे, सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान और टिकाऊ वृद्धि के लिए अर्थव्यवस्था को हरित बनाने से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों से पार करना होगा। उन्होंने कहा, ''मैंने जिन अंतर्निहित शक्तियों का जिक्र किया है और अपने आकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने के संकल्प को देखते हुए, यह कल्पना करना संभव है कि भारत अगले दशक में 2048 तक नहीं, बल्कि 2031 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।''
     
    रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि यदि भारत अगले दस वर्षों में 9.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि करता है, तो यह निम्न मध्यम आय के जाल से मुक्त हो जाएगा और एक विकसित अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पात्रा ने कहा कि इसका असर प्रति व्यक्ति आय में भी दिखना चाहिए। हालांकि, 2047 तक, विकसित देश के लिए प्रति व्यक्ति आय की सीमा 34,000 अमेरिकी डॉलर तक करने की जरूरत होगी।
     
    उन्होंने कहा कि बाजार में निर्धारित वर्तमान विनिमय दरें अस्थिरता के दौर से गुजर रही हैं। इसलिए राष्ट्रीय मुद्राओं में मापी गई जीडीपी की दूसरे देश से तुलना नहीं की जा सकती। ऐसे में एक वैकल्पिक उपाय क्रय शक्ति समता (पीपीपी) है। यह प्रत्येक देश में औसतन वस्तुओं और सेवाओं की कीमत से संबंधित है।
     
    पात्रा ने कहा कि पीपीपी के आधार पर तुलना करें तो स्थिति नाटकीय रूप से बदल जाती है। इस आधार पर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
     
    आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का अनुमान है कि पीपीपी के संदर्भ में भारत 2048 तक अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

    Read More
  • कक्षा में छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिरने से छात्रा घायल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच के दिए निर्देश

    13-Jul-2024

    सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक निजी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कक्षा में एक छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिर गया जिसमें बच्ची घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। इस घटना का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

     
    दरअसल पूरा मामला सीहोर जिले के आष्टा के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। दरअसल यहां तीसरी कक्षा में पढाई के दौरान चलता हुआ पंखा एक छात्रा के ऊपर गिर गया। फैन उससे गिरते हुए हाथ से टकराकर गिर गया। इस हादसे में मासूम बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे पुष्पकल्याण अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। 
    इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें देखा जा रहा है कि कक्षा में कई बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान पंखा अचानक छात्रा के ऊपर गिर गया। क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका परेशान हो गई और बच्ची के पास पहुंची। इसके बाद स्टाफ को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
     
     ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत का कहना है कि नगर के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा तीसरी में पंखे का नट टूटने की वजह से छात्रा के सिर पर गिर गया। फिलहाल छात्रा को उसके पिता के साथ भोपाल के अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। उनका कहना है कि उन्हें हिदायत दी गई है कि समस्त पंखों को चेक किया जाए। उसके बाद ही स्कूल लगाया जाए अभी इस मामले में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

    Read More
  • कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जीता रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार और स्वर्ण पदक

    13-Jul-2024

    भुवनेश्वर : ओडिशा के विश्व स्तर पर प्रशंसित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रतिष्ठित पीटर और पॉल किले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार और स्वर्ण पदक जीता है ।

     
    प्रसिद्ध कलाकार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से मैंने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट की रेत की मूर्ति बनाकर रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप/महोत्सव में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है।”
     
    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रूस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुदर्शन को बधाई दी है।
     
    मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि सुदर्शन की अनूठी प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है और ओडिशा को भी गौरवान्वित किया है। माझी ने कहा कि प्रख्यात रेत कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।” यह प्रतियोगिता 4 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की गई थी और दुनिया भर के 21 मास्टर रेत मूर्तिकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। सुदर्शन भारत से अकेले प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता का विषय इतिहास, पौराणिक कथाएँ और परीकथाएँ था। सुदर्शन ने 12 फुट ऊँची मूर्ति बनाई जिसमें उन्होंने रथ पर बैठे भगवान जगन्नाथ और उनके भक्त बलराम दास को दर्शाया।
     
    सुदर्शन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “विदेशी धरती पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को फिर से बनाना मेरे जीवन का सपना था। अब ओडिशा में रथ यात्रा चल रही है और यहाँ हमने भगवान जगन्नाथ के रथ को फिर से बनाया है। मेरी रेत कला ने पूरे देश में प्रशंसा हासिल की है।”

    Read More
Top