13-Nov-2024
5:06:43 pm
सिंगापुर में भारतीय छात्रों के पढ़ने का सुनहरा मौका ये टॉप संस्थान दे रहा स्कॉलरशिप
एशिया में पढ़ाई के लिए जब भी बेस्ट देशों की बात आती है, तो उसमें सिंगापुर के नाम का जिक्र जरूर होता है। चीन और हांगकांग के साथ-साथ सिंगापुर एशिया में पढ़ाई के लिए टॉप तीन डेस्टिनेशन हैं। एशिया के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भी सिंगापुर की यूनिवर्सिटीज का जलवा रहा है। यहां पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS), नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हैं।
इस स्कॉलरशिप के बाद चीन में रहना, खाना सब फ्री, जानें योग्यता
विदेश मंत्रालय के 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, सिंगापुर में 10 हजार के करीब भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अगर आप भी सिंगापुर में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास स्कॉलरशिप के जरिए यहां पढ़ने का सुनहरा मौका है। सिंगापुर में कई सारे संस्थान विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराते हैं, ताकि वे यहां आकर पढ़ाई कर सकें। हालांकि, इन स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया पूरा करना पड़ता है। आइए ऐसी ही एक स्कॉलरशिप के बारे में जानते हैं।
नानयांग स्कॉलरशिप
सिंगापुर में पढ़ने की सोच रहे भारतीय छात्र नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनवर्सिटी की तरफ से दी जाने वाली ‘नानयांग स्कॉलरशिप’ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे हैं और फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। जिन छात्रों ने अकादमिक में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके पास मजबूत नेतृत्व क्षमता है और उनके पास बढ़िया करिकुलर रिकॉर्ड है, वो इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिल हैं।
क्या है स्कॉलरशिप की खासियत?
ये स्कॉलरशिप सभी देशों के नागरिकों के लिए है।
इस स्कॉलरशिप के जरिए NTU में पढ़ाई का खर्चा कवर हो जाता है।
आवेदक के पास 12वीं क्लास तक की पढ़ाई के सर्टिफिकेट होने चाहिए।
आवेदक ने पढ़ाई के इतर भी एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटी की हो।
आवेदक के पास मजबूत नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए।
इस स्कॉलरशिप के लिए नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। छात्रों को बताया जाता है कि वे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने से पहले इसके बारे में सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें।
Adv