नई दिल्ली। जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिल रही है। पीडीपी को सबसे कम सीट मिल रही है। एनसी मिडिल में बना हुआ है। बीजेपी को 27-31 सीट, एनसी को 40-48 सीट, पीडीपी- 0-2 सीट मिल रही है। जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में वोटिंग हुई। एक अक्टूबर को आखिरी चरण का मतदान हुआ था। आज (शनिवार) शाम एग्जिट पोल आ गया है। बीजेपी को जम्मू क्षेत्र में 27-31 सीटें मिलती दिख रही हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी बाजी मारेगी या कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को जीत मिलेगी, हालांकि, इस बार इंजीनियर रशीद की पार्टी और पीडीपी भी कई सीटें जीतने का दावा कर रही है। दक्षिण कश्मीर में पीडीपी और सेंट्रल कश्मीर में नेकां की पकड़ मजबूती से दिख रही है। वहीं, सज्जाद लोन और इंजीनियर रशीद भी अपनी उस्थिति दर्ज कराने का दावा कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीवोटर के सर्वे के मुताबिक जम्मू रीजन की 43 सीटों में से बीजेपी को यहां से 27 से 32 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि एनसी को 40 से 48 सीटें मिल सकती हैं. वहीं पीडीपी को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए, अब कुछ सवाल हैं।
क्या नए कश्मीर का दावा करने वाली BJP सरकार बना पाएगी? या फिर 16 साल बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी और लोकसभा चुनाव के बाद नए तेवर में दिख रही कांग्रेस का क्या होगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर्स जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों तक गए और हवा का रुख समझा। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इस दौरान हमने आम लोगों, पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स, सीनियर जर्नलिस्ट और पॉलिटिकल पार्टियों से बात की। इससे समझ आया कि 10 साल बाद भी जम्मू-कश्मीर में एक पार्टी या अलायंस को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। सबसे ज्यादा सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के अलायंस को मिल सकती हैं। दूसरे नंबर पर BJP रह सकती है। पिछली CM महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP की सीटें भले दहाई से कम रहें, लेकिन वे किंगमेकर की भूमिका में आ सकती हैं। इस बार निर्दलीय उम्मीदवार भी सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने के सबसे करीब है। इसे 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं। इतनी सीटें सरकार बनाने के लिए नाकाफी हैं, इसलिए PDP या निर्दलियों की जरूरत पड़ेगी। ये गठबंधन कश्मीर की 47 सीटों में से ज्यादातर पर मजबूत दिख रहा है। 2014 में दोनों पार्टियों ने 27 सीटें जीती थीं। इस लिहाज से अलायंस को 10 से ज्यादा सीटों का फायदा हो सकता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 51 और कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा है। 5 सीटों पर दोनों ने अलग-अलग कैंडिडेट उतारे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस 28 से 32 और कांग्रेस 7 से 12 सीटों पर जीत सकती है। CPI (M) और पैंथर्स पार्टी को 1-1 सीट दी गई है।
2014 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही BJP इस बार भी उसी पोजिशन पर रह सकती है। पार्टी को 20 से 25 सीटें मिल सकतीं हैं। जम्मू की 43 सीटों पर आधे या इससे ज्यादा पर BJP को जीत मिल सकती हैं। इस बार कश्मीर घाटी में भी पार्टी का खाता खुल सकता है। उम्मीद गुरेज सीट से है। यहां से फकीर मोहम्मद खान पार्टी के कैंडिडेट हैं। फकीर मोहम्मद 28 साल पहले 1996 में गुरेज से निर्दलीय विधायक चुने गए थे। 2002 का विधानसभा चुनाव हार गए। फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। 2008 और 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े, लेकिन बहुत कम वोटों के अंतर से हार गए। 2014 में तो फकीर सिर्फ 141 वोट से हारे थे। अब वे BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गुरेज सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट नजीर अहमद खान लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं। वे इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया था कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP घाटी की सियासत में पकड़ खो रही है। लोकसभा चुनाव में PDP एक भी सीट नहीं जीत पाई।
महबूबा मुफ्ती खुद अनंतनाग से चुनाव हार गईं। विधानसभा चुनाव में भी नतीजे अलग नहीं दिख रहे हैं। शुरुआत में PDP कमजोर नजर आ रही थी। दूसरे और तीसरे फेज के चुनाव आते-आते स्थिति थोड़ी सुधर गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि PDP सिर्फ 4-7 सीटें जीत पाएगी। इसके बावजूद सरकार बनाने की लिए दूसरी पार्टियों को उनकी जरूरत पड़ेगी। बहुत चांस हैं कि PDP नतीजे आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाए। निर्दलीय और छोटी पार्टियों के खाते में 9 से 12 सीटें जाती दिख रही हैं। बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी के सपोर्ट वाले कैंडिडेट 2-3 सीटें जीत सकते हैं। एक्सपर्ट मान रहे थे कि वे मजबूत स्थिति में थे, लेकिन चुनाव से पहले बेल मिलने से उन पर BJP की B टीम होने के आरोप लगे। इससे इंजीनियर राशिद को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सज्जाद लोन की 'पीपुल्स कॉन्फ्रेंस' को 1-2 सीटें और अल्ताफ बुखारी की 'अपनी पार्टी' को 0-1 सीटें मिल सकती हैं। कश्मीर के पॉलिटिकल एक्सपर्ट अजहर हुसैन कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि किसी पार्टी या अलायंस को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें मिल सकेंगी। कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस रहेगी। जम्मू में BJP के पास बढ़त रहेगी।' 'इस बार निर्दलियों का रोल सबसे अहम होने वाला है। निर्दलीय कैंडिडेट 8-10 सीटें जीत सकते हैं।
छोटी पार्टियों के एक-दो कैंडिडेट ही जीतेंगे, लेकिन सरकार बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रहेगी। 2-3 महीने पहले लोकसभा चुनाव हुए थे, तब इंजीनियर राशिद के मैदान में आने से नॉर्थ कश्मीर की पॉलिटिक्स में नया मोड़ आया था।’ अजहर हुसैन आगे कहते हैं, ‘BJP को 25 से 30 सीटें मिल सकतीं हैं। BJP कह चुकी है कि निर्दलीय विधायकों को मिलाकर सरकार बना सकती है। कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। अलायंस को 35 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं।’ ‘महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में मेरे बगैर हुकूमत नहीं बन सकती। इसी तरह पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चीफ सज्जाद लोन ने भी कहा कि सरकार बनाने में किसी कम्युनल पार्टी का सपोर्ट नहीं करेंगे। दोनों पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलायंस के साथ आ सकती हैं।’ ‘इस लिहाज से BJP के पास सरकार बनाने के ऑप्शन कम हैं। INDIA अलायंस के पास ज्यादा मौके हैं। इंजीनियर राशिद की पार्टी भी BJP के साथ नहीं जाना चाहेगी क्योंकि उन्होंने BJP के खिलाफ बोलकर ही वोट मांगे हैं।’
बरेली: यूपी पुलिस के सिपाही और दारोगा की करतूत के चलते अक्सर ही विभाग की छवि धूमिल हो जाती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हेड कांस्टेबल और एक युवक आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल शराब के नशे में धुत थाने के हेड कांस्टेबल का एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान जमकर डंडे और कुर्सियां चलीं। बीच सड़क पर हुई फाइट को देखने के लिए लोगों का मजमा लगने लगा। मामला एसएसपी अनुराग आर्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। भमोरा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह का शराब के नशे में ऑटो हटाने को लेकर ऑटो चालक विनोद पुत्र कुंवरसेन निवासी ग्राम बलेई भगवन्तपुर थाना बिशारतगंज से मारपीट हो गया। मौके पर भीड़ जुट गई। इसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की छवि धूमिल करने के मामले में हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी भमोरा को स्वयं संज्ञान लेकर किशन प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह और अमित सिंह पर अभियोग दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की छवि धुमिल करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। उन्होंने पड़ोसी देश की अपनी आगामी यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच किसी वार्ता की संभावना से इनकार किया है। जयशंकर ने माना कि दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रकृति को देखते हुए उनकी पाकिस्तान यात्रा पर मीडिया का खासा ध्यान रहेगा लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दौरा किसी बातचीत के लिए नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक में यह पहली बार है कि देश के विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच संबंध खास तनावपूर्ण रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियां हैं। विदेश मंत्री ने कहा, "यह (यात्रा) एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगी। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में वहां जा रहा हूं। आप जानते हैं, मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।" पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है। अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए जयशंकर कहा, "मैं इस महीने पाकिस्तान जाने वाला हूं। यह यात्रा एससीओ शासनाध्यक्षों की मीटिंग के लिए है। आम तौर पर, राष्ट्राध्यक्षों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री जाते हैं। इस साल यह मीटिंग इस्लामाबाद में हो रही है क्योंकि पााकिस्तान ग्रुप का एक नया सदस्य है।" आईसी सेंटर फॉर गवर्नेंस द्वारा आयोजित सरदार पटेल व्याख्यान में जयशंकर ने पाकिस्तान पर उसकी आतंकी गतिविधियों को लेकर परोक्ष हमला भी किया। विदेश मंत्री ने कहा, "आतंकवाद एक ऐसी चीज है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमारे एक पड़ोसी ने आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा है। इस क्षेत्र में यह हमेशा नहीं चल सकता। यही कारण है कि हाल के वर्षों में सार्क की बैठकें नहीं हुई हैं।' जयशंकर ने आगे कहा, "हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि क्षेत्रीय गतिविधियां बंद हो गई हैं। वास्तव में, पिछले 5-6 वर्षों में, हमने भारतीय उपमहाद्वीप में कहीं अधिक क्षेत्रीय एकीकरण देखा है। आज, यदि आप बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को देखें, तो आप पाएंगे कि रेलवे लाइनों को बहाल किया जा रहा है, सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और बिजली ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है।"
शिमला। प्रदेश में स्थित कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालयों की जमीन पर पायलट आधार पर भांग की खेती की शुरुआत की जाएगी। पहले इनकी जमीन पर इसका प्रयोग किया जाएगा, जिसके बाद इसे कानूनी जामा पहनाकर प्रदेश में लागू किया जाएगा। भांग की खेती को प्रदेश में कानूनी वैद्यता देने के मामले को लेकर यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार का इस मामले को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग के साथ कृषि विभाग, बागबानी विभाग व पालमपुर व सोलन विश्वविद्यालयों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई इस बैठक में नौणी विश्वविद्यालय और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भंाग की खेती को लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। इस रिपोर्ट में उनके द्वारा सुझाव दिए गए हैं, जिन पर इस बैठक में चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस को कहा गया है कि वह दोनों रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और उसमें से जो भी सुझाव आएंगे, उन्हें अपनाया जाएगा। इससे पहले इन दोनों विश्वविद्यालयों में से किसी एक की जमीन पर भंाग की खेती को पायलट आधार पर शुरू करने को कहा गया था, ताकि भांग की मेडिसिनल वेल्यू को देखते हुए इसका उपयोग किस तरह के उद्योगों में और कितना करना चाहिए, उसके बारे में पूरी जानकारी सामने आए। प्रयोग में यह भी देखा जाएगा कि किस जगह के भंाग के बीज का इस खेती में होना चाहिए। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है, जिसने विधानसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की थी और वहां से इसे मंजूरी दे दी गई है, परंतु अभी यहां पर इसके मेडिसिनल उपयोग को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जाने हैं, जिसके बाद इस खेती को हिमाचल में वैद्य किया जा सकता है। प्रयोगों के बाद इसे कानूनी जामा पहनाया जाएगा और राज्य कर एवं आबकारी विभाग इसका नोडल डिपार्टमेंट होगा।
शिमला। प्रदेश उच्च न्यायालय ने गोविंदसागर झील में चल रही वॉटर स्पोट्र्स गतिविधियों पर कड़ा संज्ञान लिया है। कोर्ट ने पर्यटन विभाग के सचिव सहित पर्यटन निदेशक, पर्यटन खेल, व्यापार एवं रोजगार सृजन सोसायटी के अध्यक्ष सह-उपायुक्त जिला बिलासपुर, मैसर्ज हिमालयन एडवेंचर और मेसर्ज गंधर्वी बिल्डर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर को निर्धारित की है। इस संबंध में प्रार्थी मेसर्ज एमजी स्काई एडवेंचरज ने हाई कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि डीसी बिलासपुर मनमाने तरीके से गोविंदसागर झील में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियां करवा रहे है, जबकि इन गतिविधियों को चलाने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्रार्थी को ही टेंडर जारी किया गया है। आरोप लगाया गया है कि प्रार्थी हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ वाटर स्पोट्र्स से जुड़ी गतिविधियां करवाने के लिए पंजीकृत है, जबकि डीसी बिलासपुर मेसर्ज हिमालन एडवेंचर और मेसर्ज गंधर्वी बिल्डर के माध्यम से अवैध गतिविधियां करवा रहा है। आरोप लगाया गया है कि हिमालयन एडवेंचर और गंधर्वी बिल्डर्स न तो प्रदेश सरकार में वाटर स्पोट्र्स के संचालन के लिए पंजीकृत है और न ही उन्होंने अनुभवी ट्रेनर तैनात किए हैं। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि डीसी बिलासपुर इसमें अहम भूमिका निभा रहे है। कोर्ट को याचिका के माध्यम से बताया गया कि नियमों के मुताबिक 15 जुलाई से 15 सितंबर तक किसी भी वॉटर स्पोट्र्स गतिविधि पर रोक रहती है, जबकि डीसी बिलासपुर द्वारा मेसर्ज हिमालय एडवेंचर और गन्धर्वी बिल्डर्स से अवैध गतिविधियां करवाई गई। कोर्ट को बताया गया कि इन अवैध गतिविधियों को 30 अगस्त के दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया था इसके बाद डीसी ने उल्टे प्रार्थी को ही इन अवैध गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया। प्रार्थी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इन अवैध गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए और टेंडर के अनुसार प्रार्थी फर्म को ही वॉटर स्पोट्र्स गतिविधियां करवाने के आदेश दिए जाए।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ क्लीनस्वीप किया और अब दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवरॉव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुट चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टी20 सीरीज से पहले भारतीय पेस बैटरी ने बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल की निगरानी में जमकर गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह जहां अनुभवी खिलाड़ी हैं, वहीं मयंक यादव और हर्षित राणा के रूप में इस पेस अटैक में यंग गन भी शामिल है।
बीते एक साल से हमास, हिजबुल्लाह के साथ जारी इजरायल के युद्ध ने इसी सप्ताह मंगलवार को नया मोड़ ले लिया था। पहली बार ईरान जैसे बड़े देश ने इजरायल पर सीधा हमला बोलते हुए 200 मिसाइलें दाग दी थीं। इस हमले में इजरायल के बड़े इलाके को टारगेट किया गया था। इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने इन मिसाइलों को आसमान में ही रोक लिया। अब इजरायल की तैयारी ईरान को जवाब देने की भी है। इजरायली सूत्रों का कहना है कि कुछ ही दिनों में जोरदार हमला हो सकता है। फिलहाल इजरायल यह प्लानिंग कर रहा है कि कैसे ईरान को जवाब दिया जाए।
यूपी :- कन्नौज में एक बीघा जमीन के विवाद में बेटे ने पिता को ईंट से कूंचकर मार डाला। वारदात के बाद शव खेत पर फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। बेहरिन निवासी रामशंकर बाथम के गांव में ही पांच बीघा खेत हैं। उसके तीन बेटे और बेटी है। धर्मवीर बड़ा है, उससे छोटा राजवीर गंभीर बीमारी से ग्रसित है और कानपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती है। सबसे छोटा बेटा गोविंद मानसिक रूप से कमजोर है।
बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। नेपाल में हो रही भारी बारिश के पानी से आधा बिहार (नार्थ बिहार) डूबा हुआ है। बिहार की कई नदियां उफान पर हैं। 16 जिलों के करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है। सब कुछ डूब गया है। ना खाने का ठिकाना है। ना पीने का पानी है। जो बीमार हैं वो दवा के लिए तरस गए हैं। पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, दरभंगा में हालात बेहद खराब हैं। बाढ़ के बीच अब वायुसेना की मदद ली जा रही है। एयरफोर्स की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक हेलिकॉप्टर से फूड के पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं।
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने की सराहना की है, जो भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएँ सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है।
हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है, जिसमें पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का नाम भी शामिल है. इन सभी नेताओं पर पार्टी से बगावत कर पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने की अनुशासनहीनता के बाद कार्रवाई की गई है। 8 बागी नेताओं पर कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने वाले नेताओं में लाडवा से संदीप गर्ग, असन्ध से जिलेराम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादयान, सफीदो से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम नवीन गोयल और हथीन से केहरसिंह रावत का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला पार्टी (बीजेपी) से टिकट काट दिया था. इसके बाद उन्होंने रनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस के सर्वे रिपोर्ट में रणजीत चौटाला की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है।
रायबरेली। रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तहत रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहला मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित दो मोबाइल फोन को बरामद हुए हैं। सभी पांचों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। दूसरी घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र की है, जहां सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने के आरोप में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ताश के पत्तों सहित 79000 हजार रुपए नगद व 3 मोटरसाइकिलों को बरामद करने के बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तीसरी घटना डीह थाना क्षेत्र की है जहां अनाज चुराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। संजीव कुमार सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने बताया की एसपी साहब के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पहली सफलता लालगंज क्षेत्र में मिली है। जिसमें यह पांच लोग हैं जो बाइक पर सवार होकर के मोबाइल लूट करके भाग जाते थे व अन्य सामान लूट लेते थे। एक अन्य युवक इनको बैकअप देता था। आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में लालगंज और खीरो थाना क्षेत्र में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था तो आज इन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
मुरादाबाद। मुरादाबाद में भरी पंचायत मौलवी की चप्पलों से पिटाई की गई। मौलवी ने झाड़-फूंक के बहाने युवती को कमरे में जाकर छेड़खानी की। युवती ने अपनी मां से बताया। पीड़िता की मां ने ग्रामीणों से मौलवी की शिकायत की। गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई। भरी पंचायत में पीड़िता की मां ने मौलवी की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर के एक मोहल्ले का है। आरोपी का नाम मौलाना फुरकान बताया जा रहा है। फुरकान इलाके के बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता है। वो झाड़-फूंक का काम भी करता है। एक महिला 2 दिन पहले अपनी बीमार बेटी को लेकर मौलाना फुरकान के पास झाड़-फूंक कराने गई थी। मौलाना फुरकान ने महिला से कहा कि आपकी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है।इसके उतारने के लिए एकांत में युवती की झाड़-फूंक करनी होगी। इसके बाद वो युवती को एक कमरे में ले गया और छेड़खानी की। विरोध करने पर युवती को धमकाने लगा। युवती अंदर से चिल्लाई तो बाहर बैठी मां ने कमरे में जाने की कोशिश की। मौलाना ने एकांत में झाड़-फूंक करने और खतरनाक प्रेतात्मा का हवाला देकर महिला को कमरे में नहीं जाने दिया। थोड़ी देर बाद पीड़िता जैसे ही कमरे से बाहर आई तो उसने अपनी मां को मौलवी की हरकतों के बारे में बताया। इसका पता चलते ही पीड़ित परिवार ने आरोपी मौलाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने लगा। मौलाना को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में मौलाना को भी बुलाया गया। पंचायत ने पीड़ित परिवार को समझाया कि एक ही समुदाय का मामला है। इसलिए पुलिस के पास नहीं जाना चाहिए। पंचों ने कहा कि पीड़ित परिवार खुद ही मौलाना को सजा देकर मामले को यहीं खत्म कर दे। पीड़ित परिवार की तरफ से पंचायत में 4 महिलाएं पहुंची थीं। पीड़िता की मां ने भरी पंचायत में आरोपी मौलाना को जमकर खरी-खोटी सुनाई। भरी पंचायत में चप्पल से मौलाना की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर का कहना है कि मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मधुबनी। मधुबनी में 19 साल के युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है। रविवार को युवक का शव पोखर से बरामद किया गया। उसके गले पर तेज धार वाले हथियार से वार किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका के पिता ने हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया है। घटना बिस्फी के पतौना थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है। मृतक की पहचान कुशेश्वर सहनी के बेटे राजा (19) के रूप में हुई है। वह पिछले पांच दिनों से लापता था। परिवार के लोगों ने 5 दिनों पहले पतौना थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज कटैया गांव के एक पोखर में राजा का शव मिला। इसके बाद हत्या की FIR दर्ज की गई है। तालाब में युवक का शव मिलने की सूचना पर पतौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। राजा सहनी की चाची सुनीता देवी ने बताया कि राजा गणेश पूजा में दिल्ली चला गया था। लड़की के कहने पर ही गांव चला आया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद भी गंभीरता से राजा की खोजबीन नहीं की। भाई चंचल सहनी ने बताया कि प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने कई बार मेरे भाई के साथ मारपीट की थी। उन लोगों ने ही हत्या कर शव को फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पतौना थाना और बिस्फी थाने की पुलिस कटैया गांव पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि उन्हें इंसाफ चाहिए। पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राजा सहनी गांव के ही नागेंद्र सहनी के यहां 6 साल से नौकरी कर रहा था। नागेन्द्र टेंट हाउस का कारोबार करता है। इस दौरान ही नागेंद्र की बेटी और राजा एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी सूचना नागेंद्र को मिली। इसके बाद उसने राजा की हत्या कर दी।
अमेरिका की नौसेना को टक्कर देने के लिए समंदर में अपनी ताकत बढ़ाने में लगे चीन को बड़ा झटका लगा है। उसकी एक नई परमाणु पनडुब्बी निर्माण के दौरान ही संदर में डूब गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब द महीने पहले वुहान के पास वूचांग शिपयार्ड पर चीन के साथ यह हादसा हो गया। इस घटना की पुष्टि अमेरिका ने भी की है। वहीं अमेरिका चीन के मजे भी ले रहा है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह बीजिंग के लिए शर्म की बात है। बता दें कि चीन के पास इस समय दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। उसके पास करीब 370 युद्धपोत हैं। इसके अलावा वह तेजी से परमाणु पनडुब्बियां बनाने में जुटा है।
रायपुर। रेलवे ने 29 सितंबर गुरुवार से एक बार फिर नौ पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ ने बुधवार को आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उन्हें 27 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दे रही है। डॉक्टर्स ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पहले इजाजत दे दी थी लेकिन अब इससे इनकार किया जा रहा है। इस बैठक में डॉक्टर्स आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपने आंदोलन के भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करना चाहते थे।
इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संभावित जंग को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। खबर है कि भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। साथ ही भारतीयों को लेबनान की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है। अटकलें हैं कि इजरायल जल्द ही लेबनान पर आक्रमण की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच जमकर एयर स्ट्राइक हुईं।
शिवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत मानहानि के एक मामले में दोषी पाए गए हैं। गुरुवार को उन्हें 15 दिनों की कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही अदालत की तरफ से 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी की तरफ से राउत के खिलाफ मुकदमा किया गया था।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर परीक्षा के दौरान गूगल का इस्तेमाल कर छात्रों को चीटिंग कराने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने प्रिंसिपल द्वारा कराई जा रही नकल का वीडियो भी बनाने का दावा किया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि जब महिला टीचर नकल कर रहे बच्चों का वीडियो बना रही थी, तभी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर के साथ अभद्रता भी की. फिलहाल इस मामले में टीचर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से साक्ष्यों के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है. जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिजनौर के एक सरकारी स्कूल का है, जहां शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर बच्चों को परीक्षा के दौरान गूगल से नकल कराने का आरोप लगाया है. शिक्षिका के अनुसार नकल के विरोध करने पर स्कूल के प्रिंसिपल अभद्रता करते हुए शिक्षिका का दुपट्टा खींचा और चप्पल से पिटाई करने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में शिक्षिका ने अपने बड़े अधिकारियों को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें शिक्षिका ने दावा किया है, कि उनके विद्यालय में 20 सितंबर को सामाजिक विषय की सत्र परीक्षा में प्रधानाचार्य सुंदरलाल बच्चों को नकल करा रहे थे. उन्होंने नकल का विरोध करते हुए अपने मोबाइल में प्रधानाचार्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी. शिक्षिका प्रीति वर्मा का आरोप है कि प्रधानाचार्य सुंदरलाल ने अभद्रता करते हुए उनके गाल पर नाखून मरते हुए मोबाइल छीन लिया और दुपट्टा खींचते हुए उन्हें चप्पल से मरने के लिए पीछे दौड़े. जिसकी सूचना और वीडियो उन्होंने व्हाट्सएप पर बीईओ को दे दी थी. सिंगल पेरेंट्स होने के कारण शिक्षिका प्रीति वर्मा ने प्रधानाचार्य सुंदरलाल से अपनी जान को खतरा बताते हुए अपना स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में अटैच किए जाने की मांग भी की है.
अहमदाबाद: गुजरात के बोटाड में बुधवार को एक पैसेंजर ट्रेन पटरी के बीच में खड़ी की गई लोहे की पुरानी पटरी से टकरा गई। आशंका है कि इस किसी ने तोड़फोड़ की नीयत से लगाया था। गनीमत कि सुबह के वक्त हुए इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन को कई घंटों तक वहीं रुकना पड़ा। बोटाद के पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा- बोटाद जिले के रानपुर पुलिस थाना क्षेत्र से गुजर रही ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन (19210) तड़के करीब तीन बजे सीमेंट के स्लीपरों के बगल में पटरी पर रखे चार फुट लंबे पुराने रेल के टुकड़े से टकरा गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा- ट्रेन पटरी के बीच में खड़ी की गई लोहे की पटरी से टकरा गई। इसके बाद इसको कई घंटों तक वहीं रोक दिया गया। स्थानीय पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े सात बजे मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। यह घटना कुंडली रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर हुई। घटना की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, यह तोड़फोड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश का मामला लगता है, लेकिन जांच जारी है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब बीते सोमवार को ही सूरत जिले में तीन रेलवे कर्मचारियों को कथित तौर पर ट्रैक से छेड़छाड़ करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि सूरत में रेलवे के रखरखाव विभाग में ट्रैकमैन के पद पर तैनात सुभाष पोद्दार (39), मनीष मिस्त्री (28) और शुभम जायसवाल (26) रेल पटरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने कोसांबा और किम स्टेशन के बीच निरीक्षण के दौरान रेलवे प्रशासन को सतर्क किया था कि 'शरारती तत्व' पटरी से क्लिप और दो फिशप्लेट हटाकर उन्हें दूसरी तरफ की पटरी पर रख रहे हैं। जांच में इन कर्मचारियों की ही भूमिका घटना को अंजाम देने में सामने आई थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो तीनों ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया था ताकि उनको समय रहते रेलवे प्रशासन को सतर्क के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुलिस की मानें तो तीनों नाइट ड्यूटी को जारी रखना चाहते थे क्योंकि इसके लिए अगले दिन उनको छुट्टी मिलती थी।
मुंगेली। जान जोखिम में डालकर ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे प्राथमिक शाला के स्कूली बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे नदी के ऊपर में पुल निर्माण कराने को लेकर सरकार से गुहार लगाते नजर आ रहे है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के नुनियाकछार से गितपुरी स्कूल जाते हुए स्कूली बच्चों का निकला है.
राजनांदगांव. जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 4 बच्चे एक ही गांव के थे. सभी का आज गांव में अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान हर किसी के आंखों में आंसू थे. गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने सभी मृतकों को अंतिम विदाई दी.
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में भारतीय जनता पार्टी हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ ‘परिवर्तन यात्रा’ (परिवर्तन रैली) शुरू करने की तैयारी में है। गृह मंत्री अमित शाह ने 20 सितंबर को साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया था। झारखंड में बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी। पार्टी की मांग है कि झारखंड की जनता को जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस भ्रष्ट और जनविरोधी गठबंधन सरकार से मुक्ति दिलाई जाए। इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी का लक्ष्य हेमंत सोरेन सरकार की कमियों को जनता के सामने लाना है। ‘न सहेंगे, न चुप रहेंगे, बदलाव लाएंगे’ के नारे के साथ पार्टी इस अभियान के जरिए झामुमो सरकार को बेनकाब करने के लिए तैयार है।
Adv