बड़ी खबर

देश-विदेश

15-Feb-2025 4:42:03 pm

150 करोड़ से बनेगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

150 करोड़ से बनेगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

धर्मशाला। दिल्ली के भारत मंडपंम की तर्ज पर धर्मशाला के तपोवन में हिंदोस्तान के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली में बनाए गए भारत मंडपंम की तर्ज पर इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल की इस बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण से यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो पाएंगे। 150 करोड़ से बनने वाले इस आधुनिक सेंटर के लिए पर्यटन विभाग ने तपोवन में 4.5 हेक्टेयर भूखंड चिन्हित कर लिया है। इस सेंटर में 5500 लोगों की कैपेसिटी का एग्जीवेशन सेंटर बनाया जाएगा। 250-250 कैपेसिटी के दो मल्टी मीडिया हाल बनाए जाएंगे। 260 लोगों की कैपेसिटी वाले छह मीटिंग हाल बनाए   जाएंगे। इसके अलावा लाइब्रेरी, मेडिटेशन रूम, विजनेस लांज और 330 लोगों की क्षमता वाला डायनिंग एरिया भी तैयार किया जाएगा। इसमें 100-100 की क्षमता वाले तीन मिनी कान्फे्रंस हाल और 1200 गाडिय़ों की क्षमता वाली पार्किंग भी बनाई जाएगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 80 से अधिक कमरों वाला आलीशान होटल भी बनाया जाएगा। इसमें 10 कमरे स्विट रूम होंगे और 70 डीलक्स रूम तैयार करने का प्लान है। इसके अलावा रेस्तरां, स्वीमिंग पूल सहित तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। स्टाफ के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्था होगी, जिसमें आठ कंपार्टमेंट टू बीएचके के बनाए जाएंगे। यहां 600 लोगों की क्षमता वाला एमफी थियेटर भी बनाया जाएगा। यहां पर कन्वेंशन सेंटर बनने से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस कन्वेंशन सेंटर को अत्याधिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर के बनने के बाद यहां जी-20 सरीखी बड़ी एवं महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बैठकें आसानी से हो पाएंगी। जिससे हिमाचल के पर्यटन को बढ़ाया मिलेगा और यहां के लोगों की आर्थिकी में भी बदलाव आएगा। धर्मशाला पहले भी जी-20 और आल इंडिया सेक्रेटरी मीटिंग सहित देश भर के पर्यटन मंत्रियों की बड़ी व महत्पूर्ण बैठकें हो चुकी हैं। ऐसे में इस सेंटर के निर्माण से हिमाचल को बड़ा लाभ होगा। 


Leave Comments

Top