बड़ी खबर

देश-विदेश

15-Feb-2025 4:39:56 pm

हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर पुलिस नंबर वन, सीसीटीएनएस रैंकिंग में पाया पहला स्थान

हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर पुलिस नंबर वन, सीसीटीएनएस रैंकिंग में पाया पहला स्थान

मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपायों, असामाजिक तत्त्वों, एफ आईआर और अन्य मानकों को आधार बनाकर प्रदेश के सभी थानों की रैंकिंग जारी की है। केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना सदर मंडी ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे नंबर पर शिमला का ढली थाना और सिरमौर का पांवटा साहिब थाना तीसरे नंबर पर रहा है। सदर थाना मंडी ने 33.99 नंबर हासिल  किए है। सर्वेेक्षण में थाने की स्थिति, भवन, पुलिस जवानों की तैनाती, कार्य प्रणाली, आम जनता से बर्ताव और मामलों को सुलझाने और निपटाने समेत अन्य कई स्तरों पर पड़ताल होती है। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही थानों को रैंकिंग मिलती है। सदर पुलिस थाना मंडी ने हिमाचल प्रदेश के सभी पुलिस थानों को पछाड़ते हुए प्रदेश स्तर पर नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) प्रगति रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग फ ोर्थ क्वार्टर 2024 के लिए जारी की गई है। सदर थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर कार्य किए जा रहे हैं। सदर थाना की पुलिस टीम का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। विशेष कर महिला आरक्षी इंदिरा और महिला आरक्षी शांति बधाई के पात्र हैं। 


Leave Comments

Top