कानफोड़ू डीजे बजने पर होगी कार्यवाही
कोरिया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आवारा मवेशियों/पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतो व पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर बैठने, विचरण करने वाले ऐसे सभी पशुओं को तत्काल सघन मुहिम चलकर हटाने के निर्देश दिए हैं।
आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने उपरोक्त विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा व घूमन्तू मवेशियों को हटाने के लिए सघन मुहिम चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़को पर बैठने वाले मवेशियों के पशुपालकों का चिन्हाकन कर आर्थिक दण्ड वसूली करें और उन्हें सख्त हिदायत दें कि भविष्य में अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें।
श्री लंगेह ने कहा कि पशुपालकों व आम लोगों से अपील की है कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े, इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि मवेशियों के सींग पर रेडियम व गले मे कॉलर भी लगाएं ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज बैकुंठपुर व सोनहत एसडीएम, पुलिस अधिकारियों को जुलूस, रैली व उत्सव के दौरान कानफोड़ू आवाज पर प्रतिबंध, डीजे पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने समय-सीमा की बैठक में शोरगुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने शोरगुल पर कड़ी निगरानी रखते हुए उल्लंघन किये जाने पर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के राजसात किये जाने पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि थानेवार डीजे वालों की संपूर्ण जानकारी रखा जाए। साइलेंस जोन का चिन्हांकन कर इन स्थानों पर किसी भी तरह से डीजे या तेज आवाज वाले ध्वनि यंत्र का संचालन की अनुमति नहीं दी जाए नियमो का उलंघन करने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री लंगेह ने जुलूस, रैली, उत्सव, वैवाहिक एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल अथवा पीस टाइम में मजबूती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Adv