बड़ी खबर

Durg

  • कांग्रेस पार्षद को नोटिस, बिना अनुमति के ये काम करने का आरोप

    18-Mar-2025

    दुर्ग। भिलाई नगर निगम में MIC मेंबर और वार्ड 18 से कांग्रेस पार्षद लालचंद वर्मा को बिना सूचना दिए निगम आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देना महंगा पड़ गया। निगम आयुक्त राजीव ने उन्हें नोटिस थमा दिया और चेतावनी दी कि यदि वे धरना खत्म नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वर्मा धरना बीच में ही खत्म करके उठ गए। बता दें कि लालचंद वर्मा राज्य सरकार और निगम आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के कहने पर चल रहे हैं। वे ना तो उनके वार्ड में बोर खनन करने दे रहे हैं और ना ही मूलभूत की राशि से कोई विकास होने दे रहे हैं। लालचंद ने दावा किया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है वे निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर धरना देते रहेंगे। निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने दिन में तो सभी कमिश्नरों की बैठक ली। शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायत सुनी और जब शाम को भी लालचंद वर्मा धरने पर बैठे रहे तो उन्होंने उनके खिलाफ एक नोटिस जारी कर दिया। उस नोटिस के बाद लालचंद वर्मा धरना से उठ गए। 

Leave Comments

Top