बड़ी खबर

Durg

  • 46 चालकों पर 10-10 हजार का चालान, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

    18-Mar-2025

    भिलाई। ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत दूसरे दिन भी 16 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की। दो दिनों में 46 चालकों पर कार्रवाई कर वाहन को जब्त किया और न्यायालय पेश किया गया है। प्रत्येक वाहन चालक को 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत दूसरे दिन भी दुर्ग जिले के ऐसे स्थान जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में शाम 6 बजे से 12 बजे तक वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाइजर मशीन से चेक किया, जिसमें 16 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए उक्त वाहन चालकों का वाहन जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें कि पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाई है। 

Leave Comments

Top