दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित छावनी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके में शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत फैल गई। अज्ञात दो बदमाशों ने पहले एक घर में जादू-टोना से जुड़ी वस्तुएं फेंकीं और फिर पास ही स्थित एक अन्य मकान में पेट्रोल छिड़ककर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना एस नरेश के घर की है, जहां बदमाशों ने नींबू, सुई, सिंदूर, चूड़ी और मरे हुए मुर्गे जैसी टोना-टोटका से जुड़ी वस्तुएं घर के बाहर फेंकीं। यह देख नरेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और डर के कारण अपनी पत्नी को भी बाहर नहीं निकलने दिया। जानकारी मिलते ही उनका बेटा एस बाला राजू मौके पर पहुंचा। छावनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी घटना में नन्दकुमार यादव के घर के दरवाजे पर बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से पलंग, साड़ी और प्लास्टिक के सामान जलकर खाक हो गए। घरवालों की नींद टूटी और उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई। छावनी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टोना-टोटका का सामान हटाया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एक फुटेज में दोनों आरोपी स्कूटी पर नजर आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके थे। वीडियो में वे मुर्गा काटते और टोना-टोटका का सामान फेंकते नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
Adv