बड़ी खबर

Mungeli

  • 8 साल की बच्ची बेड में सो रही अचानक गायब, परिवार में अपहरण

    13-Apr-2025

    मुंगेली। मुंगेली जिले में शनिवार रात को 8 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया. परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी शिकायत मिलते ही मुंगेली पुलिस ने जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लोरमी के कोसाबाड़ी गांव का है. बच्ची की मां ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे उनकी निंद खुली तो तब देखा कि उनकी बच्ची बिस्तर में मौजूद नहीं थी. उन्होंने बच्ची को इधर उधर ढूंढी लेकिन बच्ची का कोई पता नही चला. जिसके बादपरिजनों ने लोरमी थाने में इसकी सूचना दी. वहीं बच्ची के चाचा खिलावन गिरी का कहना है कि कल घटना के समय घर के आंगन में अपहृत बच्ची अपने मां और विकलांग पति के सांथ सो रही थे. जहां पांच बच्चों में दो बच्चे पुराने घर में सो रहे थे और दो बच्चे जिस घर के आंगन से बच्ची का अपहरण हुआ, वहां सो रहे थे.

Leave Comments

Top