जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के दलपत सागर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में पलट गई. इसके बाद कार में सवार तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. कार सेंटर लॉक हो जाने की वजह से तीनों युवक गाड़ी के साथ डूब गए और बाहर नहीं निकल पाने से मौत हो गई.
जानकारी मिलने के बाद देर रात घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से कार को दलपत सागर से बाहर निकाला गया. पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ स्थानीय लोगों ने कार को दलपत सागर में गिरते हुए देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने कार से लोगों को निकालने की कोशिश भी की.
डूबने से तीनों युवकों की मौत
इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन के जरिए कार को पानी से बाहर निकाला गया और कार का दरवाजा खोलकर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और डिमरापाल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकरी के अनुसार कार का नंबर छत्तीसगढ़ के भिलाई पासिंग का है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भिलाई के हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी. वहीं बलरामपुर जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वाहन बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में CAF के जवान भी सवार थे. इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है. हादसे में पिकअप चालक भी जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्रेकफेल होने की वजह से हादसा हुआ है.
Adv