बड़ी खबर

Narayanpur

  • नारायणपुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जवानों ने आईईडी विस्फोट करने वाले 3 नक्सलियों को पकड़ा

    19-Apr-2025

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस दौरान सरेंडर करने वाले जोनल डॉक्टर डिप्टी कमाण्डर और  एलओएस सदस्य सहित 5 माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की शपथ ली है। सभी नक्सली कुतुल और इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे। वर्ष 2025 में नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 97 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाई जाएगी। नारायणपुर पुलिस समेत आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल माओवादियों के विरुद्ध लगातार नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर, ईनामी 2 लाख, छन्नू गोटा, नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके, जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख, सीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे,  इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख शामिल है।

    आईईडी ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार :

    एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 3 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ग्राम मरकुड़-जड्डा के जंगल में कएऊ विस्फोट की चपेट में आने से ग्रामीण राजेश उसेण्डी की मौत और रामलाल कोर्राम घायल हुए थे। पकड़े गए नक्सली कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। मामला थाना कोहकामेटा का है।

Leave Comments

Top