रायसेन। रायसेन जिले भर में मंगलवार दोपहर 3 बजे से तेज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हुई। कही कही ओले भी गिरे जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को अपनी फसल में नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग द्वारा आज रायसेन जिले में ओले और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था अगले 2 दिन भी ऐसा ही मौसम रहेगा। सुबह से ही मौसम बदला हुआ था आसमान में काले बादल छाए हुए थे। जिसके साथ ही शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया था और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई जिससे सड़के तरवातर हो गई। रायसेन जिले के बेगमगंज गैरतगंज सुल्तानपुर दीवानगंज सलामतपुर बाड़ी सांची में तेज बारिश हुई है। आंधी चलने से कई जगह फेसले भी आदि हो गई।
Adv