बड़ी खबर

देश-विदेश

06-Jul-2024 3:35:25 pm

28 साल की युवती बनी युवक, गाजियाबाद में ट्रांसजेंडर का पहला मामला, जिला कल्याण विभाग से प्रमाण पत्र जारी

28 साल की युवती बनी युवक, गाजियाबाद में ट्रांसजेंडर का पहला मामला, जिला कल्याण विभाग से प्रमाण पत्र जारी

गाजियाबाद जिले में  28 साल की युवती, जो अब ट्रांसजेंडर (पुरुष) बन चुकी है, ने मई 2024 में जिला एमएमजी अस्पताल के चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ कार्यालय में ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र के लिए अर्जी दी थी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर यह अर्जी दी गई थी. अब जिला कल्याण विभाग ने महिला से पुरुष बने एक व्यक्ति को ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र जारी किया है. यह जिले में इस प्रकार का पहला प्रमाण पत्र है.

 
गाजियाबाद में युवती से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बने व्यक्ति का प्रमाण पत्र जारी किया गया. तीन साल तक चली प्रक्रिया के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र जारी करने की सिफारिश कर दी. यह प्रमाण पत्र प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. गाजियाबाद में महिला से पुरुष बने व्यक्ति को ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र जारी करना एक महत्वपूर्ण मामला है. यह न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की स्वीकृति को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में समान दृष्टि से देखे जाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
 
गाजियाबाद में पहला ऐसा मामला
 
युवती से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बनने का जिले में यह पहला प्रमाण पत्र है. इस युवती की उम्र 28 वर्ष है. युवती ने खुद से इस उम्र में ट्रांसजेंडर बनने की पहल की है. इसलिए यह पहला प्रमाण पत्र है और पोर्टल पर आवेदन किए बिना चिकित्सकों के बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर बनाया जा रहा है.
 

Leave Comments

Top