15-Nov-2023
7:37:23 pm
कब्र में मिला देशी शराब का जखीरा, बच्चों ने खोली पोल
बेगूसराय। बेगूसराय में खेत, खलिहान और घर के बाद अब कब्रिस्तान का कब्र बन गया है शराब छुपाने का ठिकाना. इसका पता पुलिस ने नहीं, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों ने लगाया। जिस कब्रिस्तान की बात हो रही है वह सिंघौल थाना क्षेत्र में है. वहां छह गैलन देशी स्पिरिट और मादक पेय पदार्थों के उत्पादन के लिए कच्चा माल पाया गया।
बताया जाता है कि कब्रिस्तान में खेलने आये बच्चों ने उसे शराब छुपाते हुए देखा तो हंगामा कर दिया. इसके बाद ताड़ीखाना की आड़ में शराब का कारोबार चलाने वाले सूरज चौधरी ने बच्चों को दस-दस रुपये और मिठाई देने का लालच दिया. लेकिन बच्चों को इसकी जानकारी गांव वालों को दी जाती है. फिर कब्रिस्तान से शराब एकत्र की गई और आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि सिंघौल के ताड़ीखाना समेत कई जगहों पर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बेची जाती है. हमने कई बार स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाने ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आज उन्होंने बच्चों की मदद से शराब जब्त कर 112 नंबर पर कॉल किया, तब पुलिस पहुंची और शराब जब्त कर ली.
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 112 पर मिली सूचना के आधार पर सिंघौल थाना के सअनि 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे और नौ पेटी में 90 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त कर लिया. कब्रिस्तान में ग्रामीण शराब बनाने का कच्चा माल रखने वाले शराब तस्कर सोनू की पहचान हो गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Adv