नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले अमर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 40 वर्ष अपना ट्रक लेकर आज यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे। उनका ट्रक थाना दनकौर क्षेत्र में खराब हो गया। वह ट्रक का टायर बदल रहा था । इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Adv