16-Jul-2024
7:53:08 pm
शादी से जुड़ा एक अनोखा मामला, दरवाजे पर नाच रही थी बारात, स्टेज पर बैठा था दूल्हा…
मुजफ्फरपुर :- बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात गायघाट से दूल्हे राजा अपने बरातियों के संग गाजे बाजे के साथ शादी के लिए बरूराज के धूम नगर पहुंचे थे. दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का स्वागत हुआ. दूल्हा और बरातियों के साथ समधी को नाश्ता कराकर खूब खातिरदारी भी की गई. मगर ऐन मौके पर जयमाला के समय स्टेज पर पहुंची दुल्हन को देख कर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. जयमाला से पहले दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की के परिवार वाले शांत खड़े थे और लड़का दुल्हन बदल देने का आरोप लगा रहा था. जयमाला स्टेज पर दुल्हन बनकर लड़की की छोटी बहन पहुंची हुई थी. ऐसे में वहां मौजूद बारातियों और अन्य मेहमानों को भी माजरा समझ नहीं आ रहा था. आखिर, ऐन वक्त पर दुल्हन कैसे बदल सकती है.
विवाद के बीच स्थानीय पुलिस को भी लड़के वालों ने बुलाया लिया. तब जाकर मामला खुला. दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी के सपना कुमारी से तय हुई. जब बारात आई तो दुल्हन सपना को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. सपना के माता पिता ने उसे काफी समझाया फिर भी वो शादी किए तैयार नहीं हुई.
जब सपना ने पूरी तरह से शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेज दिया गया. स्टेज पर पहुंची दुल्हन को जब टुनटुन ने देखा तो वह बदली हुई नजर आई.फिर दूल्हे ने जयमाला से इंकार कर पुलिस को फोन कर दिया. फिर स्थानीय बरूराज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझाया. इसके बावजूद हंगामा शांत नहीं हुआ, तब सभी को थाने पर लाया गया.
इसके बाद थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे की पहल पर थाना परिसर स्थित संतोषी माता मंदिर के ही दूल्हा टुनटुन और दुल्हन सपना की शादी हुई. थानाअध्यक्ष के घंटों समझाने के बाद आखिरकार लड़के के पसंद की दुल्हन से संतोषी माता मंदिर में शादी कराई गई. पुलिस की मौजूदगी में कन्यादान से लेकर विदाई तक कि रस्में अदा की गई. खुद बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने विदाई के वक्त शगुन के साथ दूल्हा और दुल्हन को नए जीवन का आशीर्वाद देकर विदा किया.
Adv