गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट पर आज दोपहर अकासा एयरलाइंस की बेंगलुरु से दिल्ली वाया गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट में अचानक बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दोपहर 12:36 बजे ट्विटर और ऑफिस पर मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद BTAC टीम ने तुरंत सक्रिय होते हुए इसे 12:38 बजे “नो स्पेसिफिक कैटेगरी” घोषित किया, लेकिन सुरक्षा कारणों से तुरंत जांच शुरू कर दी गई। धमकी के चलते बेंगलुरु से गोरखपुर होकर दिल्ली जा रही फ्लाइट संख्या QP 1880 को अलर्ट मोड पर 13:33 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। जैसे ही विमान उतरा, यात्रियों को सुरक्षित रूप से 13:50 बजे से बाहर निकाला गया। कुल 174 यात्रियों और 3 बच्चों को 13:52 बजे तक टर्मिनल में ले जाया गया। जांच के दौरान फ्लाइट और एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद फ्लाइट को 14:45 बजे उड़ान के लिए क्लियरेंस दे दिया गया, और 15:43 बजे यह दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस पूरे घटनाक्रम के चलते उड़ान में लगभग 40 मिनट की देरी हुई। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, पुलिस, इंडियन एयरफोर्स, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात हो गए। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट की गहन जांच की गई। इस घटना के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी गुरुवार को इसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। अकासा एयरलाइंस के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फ्लाइट संख्या QP1880 को लेकर बम की धमकी दी गई थी। गोरखपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम, बम और डॉग स्क्वायड ने फ्लाइट की पूरी तरह जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Adv